छत्तीसगढ़: नाबालिग बेटे की सुन्नत कराने पर महिला गिरफ़्तार, क्या है मामला

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक महिला की शिकायत उनके पति ने ही की है. उनका आरोप है कि बच्चे का धर्म बदलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई.

लाइव कवरेज

पंकज प्रियदर्शी and मानसी दाश

  1. एस सोमनाथ होंगे इसरो और अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख

    एस सोमनाथ

    इमेज स्रोत, twitter

    विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक एस सोमनाथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख होंगे.

    वे शुक्रवार को इसरो के 10वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा.

    एस सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी दी गई है.

    सोमनाथ ने चार साल पहले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का कार्यभार संभाला था.

    सोमनाथ की नियुक्ति की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के हवाले से दी है. आम तौर पर ये तीनों ज़िम्मेदारियां किसी एक ही व्यक्ति को दी जाती रही है.

    सोमनाथ पिछले चार साल से इन ज़िम्मेदारियों को संभाल रहे के सिवन की जगह लेंगे. इससे पहले सिवन को एक साल का सेवा विस्तार भी मिला था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    सोमनाथ की नियुक्ति पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कई जाने माने लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने भी बधाई दी है.

    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि उन्हें गर्व है कि केरल ने देश के अं​तरिक्ष कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाला एक और इंसान दिया.

    मालूम हो कि एस सोमनाथ केरल के मूल निवासी हैं.

  2. तालिबान का अफ़ग़ान कैलेंडर के नए साल से मार्च में वित्त वर्ष शुरू करने का फ़ैसला

    तालिबान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तालिबान ने अफ़ग़ान कैलेंडर के नए साल 'हमाल' (21 या 22 मार्च से) से वित्त वर्ष शुरू करने का फ़ैसला किया है.

    अफ़ग़ानिस्तान की पिछली सरकार के समय क़रीब एक दशक पहले से, देश का वित्त वर्ष वहां के कैलेंडर के 10वें महीने 'जद्दी' (21 या 22 दिसंबर से) की शुरुआत से हो रहा था. ऐसा अंग्रेज़ी कैलेंडर से तालमेल रखने के लिए किया गया था.

    लेकिन अब अफ़ग़ानिस्तान की नई तालिबान सरकार ने पिछली सरकार के फ़ैसले को बदलने का निर्णय लिया है. वैसे पश्चिम के ज़्यादातर देशों में भी वित्त वर्ष लगभग इसी समय यानी अप्रैल में शुरू होकर मार्च में ख़त्म होता है.

    अफ़ग़ानिस्तान की सरकारी 'बख़्तार न्यूज़ एजेंसी' (BNA) की एक रिपोर्ट में कहा गया, ''तालिबान कैबिनेट की हाल की बैठक में शेष तीन महीने जनवरी, फ़रवरी और मार्च के पूरक बजट को बिना किसी बदलाव के अपनी मंजूरी दे दी.

    तालिबान ने दिसंबर में बताया था कि उसने अगले वित्त वर्ष के लिए बजट को अंतिम रूप दे दिया है और वो इसे मंजूरी के लिए मंत्रिपरिषद को भेजने वाला है.

    इस बीच तालिबान ने कहा है कि उन्होंने देश के घरेलू संसाधनों से बजट जुटाया है.

    तालिबान के वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता अहमद वली हक़मल ने दिसंबर में कहा था कि वित्त वर्ष के ख़त्म होने से पहले सभी सरकारी कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा और आगे हर महीने उन्हें वेतन का भुगतान होता रहेगा.

    उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के आने के बाद से सरकारी कर्मचारियों को केवल एक महीने का ही वेतन मिला और हज़ारों सरकारी कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं.

  3. INAvSA: भारत की केपटाउन टेस्ट में कुल बढ़त 70 रन

    जसप्रीत बुमराह

    इमेज स्रोत, ANI

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारत ने केप टाउन टेस्ट की दूसरी पारी में दो विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत की कुल बढ़त 70 रन हो गई है.

    कप्तान विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा नौ रन बनाकर नाबाद हैं.

    इसके पहले तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने केप टाउन टेस्ट में पांच विकेट लेकर भारतीय टीम की ज़ोरदार वापसी कराई. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को पहली पारी में 210 रन पर ऑल आउट कर दिया.

    कप्तान विराट कोहली की हाफ सेंचुरी के दम पर भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे.

    भारत को पहली पारी के आधार पर 13 रन की बढ़त मिली. ये बढ़त रनों के लिहाज से भले ही बड़ी न हो लेकिन क्रिकेट जानकार इसके जरिए भारत को मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होने का दावा कर रहे हैं.

    बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाज़ों ने मेजबान टीम के किसी बल्लेबाज़ को विकेट पर देर तक टिकने नहीं दिया.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कीगन पीटरसन (72 रन) के अलावा अफ़्रीकी टीम का कोई बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

    बुमराह ने 42 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए.

    तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ अभी 1-1 से बराबर है. भारत ने पहले तो दक्षिण अफ़्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी.

    सिरीज़ का फ़ैसला इसी मैच से होना है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  4. कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार करने पर देना होगा टैक्स

    फ्रांस्वा लेगॉल्ट

    इमेज स्रोत, Minas Panagiotakis/Getty Image

    कनाडा के क्यूबेक प्रांत ने करोना की वैक्सीन लगवाने से इनकार करने वालों के लिए नया नियम लागू किया गया है, ऐसे लोगों को अब टैक्स देना पड़ेगा.

    प्रांत के प्रीमियर फ्रांस्वा लेगॉल्ट ने कहा है कि क़रीब 10 फीसदी नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं लगवाई है, ये स्वास्थ्य नेटवर्क पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहे हैं और अन्य नागरिकों के लिए ख़तरा बढ़ा सकते हैं.

    इसके साथ ही क्यूबेक पहली ऐसी जगह बन गया है जहां कोरोना वैक्सीन न लगवाने वालों पर टैक्स लगाया जाएगा.

    फ्रांस्वा लेगॉल्ट ने कहा, "वायरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में वैक्सीन मुख्य है. इसलिए हम ऐसे वयस्कों पर टैक्स लगाना चाहते हैं जो नॉन-मेडिकल कारणों से वैक्सीन लेने से इनकार कर रहे हैं. ये समानता का सवाल है, ऐसे लोग हमारी स्वास्थ्य सेवा पर भारी दवाब डाल रहे हैं."

    "लोग अब ये सवाल भी पूछने लगे हैं कि क्या इसका असर उन पर पड़ सकता है. मुझे लगता है जिन 90 फीसदी लोगों ने वैक्सीन ली है, हमें उन्हें आशंकामुक्त होने देना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोविड-19 के कारण क्यूबेक के आईसीयू में भर्ती लोगों में से 50 फ़ीसदी ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ नहीं ली है.

    फ्रांस्वा लेगॉल्ट ने अब तक इसकी जानकारी नहीं दी है कि किस तारीख से नया टैक्स लागू किया जाएगा, और ये कितना होगा. हालांकि उन्होंने कहा है कि टैक्स इतना होना चाहिए कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर सके.

    अगले सप्ताह से यूनान में 60 से अधिक उम्र के ऐसे लोग जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है, उन्हें मासिक फीस देनी होगी, जो सौ डॉलर से अधिक होगी.

  5. छत्तीसगढ़: नाबालिग बेटे की सुन्नत कराने पर महिला गिरफ़्तार लेकिन क्यों?,

    अपराध

    इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िले के सन्ना इलाके में एक महिला अपने नाबालिग बेटे की सुन्नत कराने और उसके धर्मांतरण के लिए आवेदन देने के मामले में गिरफ़्तार किया गया है.

    पुलिस ने मंगलवार देर रात इस मामले में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज की है. अभियुक्त महिला की मां को भी गिरफ़्तार किया है.

    सन्ना के थाना प्रभारी ने बीबीसी को बताया, "बच्चे के पिता चितरंजन सोनवानी की रिपोर्ट पर इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि कुछ लोग फरार हैं. उनकी गिरफ़्तारी की भी कोशिश की जा रही है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या हैं आरोप?

    पुलिस के अनुसार सन्ना इलाके के रहने वाले 32 साल के चितरंजन सोनवानी की लगभग दस साल पहले मेंहदी अंसारी की बेटी रेशमा के साथ हिंदू रीति रिवाज़ से शादी हुई थी.

    इनके दो बच्चे हैं. चितरंजन का दावा है कि घर में हिंदू रीति रिवाज़ का ही पालन होता रहा है.

    पुलिस से की गई शिकायत के अनुसार रेशमा ने पति को बिना बताये, अपनी मां के साथ मिल कर पिछले साल 19 नवंबर को पड़ोसी ज़िले सरगुजा में जा कर अपने आठ साल के बेटे सौरभ की सुन्नत करवा दी.

    इसके साथ ही बच्चे के धर्मांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरु की गई और बच्चे का नाम शमशाद रख दिया गया.

    चितरंजन सोनवानी का आरोप है कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने कई बार उन पर 'धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.'

    हालांकि चितरंजन सोनवानी के ससुराल पक्ष के एक परिजन ने बीबीसी से कहा कि बच्चे की सुन्नत की प्रक्रिया चितरंजन से पूछ कर की गई थी.

    परिजन का कहना है कि चितरंजन ससुराल पक्ष पर पैसे के लिए दबाव बना रहा था. जब उसकी बात नहीं मानी गई तो उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

    इधर, पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि चितंरजन बुरी आदतों का शिकार है. इसी महीने की 6 तारीख़ को चितरंजन सोनवानी के ख़िलाफ़ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया था.

  6. कार्टून: बस 25-30 प्रतिशत

  7. किसी देश के साथ लड़ाई आख़िरी विकल्प होता है: जनरल एमएम नरवणे

    थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

    इमेज स्रोत, ANI

    थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने देश की उत्तरी सीमा पर चीन के साथ टकराव की आशंका को लेकर एक अहम बयान दिया है.

    उन्होंने कहा है कि किसी देश के साथ लड़ाई या संघर्ष आख़िरी उपाय होता है, लेकिन हमें यदि लड़ने को बाध्य किया गया तो हम जंग जीतेंगे.

    वहीं जनरल नरवणे ने पाकिस्तान से लगती देश की पश्चिमी सीमा के ताज़ा हालात के बारे में आरोप लगाया है कि वहाँ विभिन्न लॉन्च पैड पर चरमपंथियों का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है और नियंत्रण रेखा के इस ओर घुसपैठ की लगातार कोशिशें हो रही हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जनरल एमएम नरवणे बुधवार को आर्मी डे से पहले अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कहीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने यह भी बताया कि देश की उत्तरी सीमा के इलाक़ों में अपने 'कुटिल' पड़ोसियों से मुक़ाबला करने के लिए भारतीय सेना उन इलाक़ों में अपने इन्फ़्रास्ट्रक्चर के विकास और अपग्रेड करने में जुटी है.

    जनरल नरवणे ने कहा कि इन्फ़्रास्ट्रक्चर विकास के काम ''समग्र और व्यापक'' तौर पर किए जा रहे हैं. इनमें रोड, सुरंग, रेलवे लाइन, अतिरिक्त पुल, पुलों की मरम्मती, सप्लाई, ईंधन और हथियारों के भंडारण के काम किए जा रहे हैं.

    उन्होंने दावा किया कि देश की उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर पिछले साल की जनवरी से अब तक काफ़ी सकारात्मक बदलाव हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    नगालैंड पर क्या बोले जनरल

    थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने पिछले महीने नगालैंड में घटी घटना पर कहा कि आम लोगों को मारने के आरोपों का सामना कर रहे सैनिकों पर जाँच के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी.

    एएनआई के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने नगालैंड के मोन ज़िले के ओटिंग में चार दिसंबर को हुई उस घटना को ''दुखद'' क़रार दिया, जिसमें सैनिकों की गोली से 14 मज़दूरों की मौत हो गई थी.

    उन्होंने आगे कहा, ''हम ऑपरेशन के दौरान भी अपने देशवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. उस मामले की विस्तार से जाँच की जा रही है. उसके नतीज़ों के आधार पर हम उचित और सुधार करने वाले क़दम उठाएँगे.''

    सेना के मेजर जनरल स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में उस घटना की 'अंदरूनी जाँच' की जा रही है. जाँच करने वाली इस टीम ने घटनास्थल देखने और गोलीबारी के हालात समझने के लिए 29 दिसंबर को ओटिंग गाँव का दौरा किया था.

    भारतीय सेना लोगों से उस घटना के बारे में किसी भी तरह की सूचना को साझा करने का अनुरोध पहले ही कर चुकी है.

  8. कोरोना: दिल्ली में रिकॉर्ड 27,561 नए केस, पॉज़िटिविटी रेट 26 फ़ीसदी के पार

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    दिल्ली में कोराना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं. राजधानी में 24 घंटे में 27,561 केस सामने आए हैं. ये एक नया रिकॉर्ड है.

    दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट रिकॉर्ड स्तर यानी 26.22 फ़ीसदी पर पहुंच गई है.

    स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक प्रतिदिन की मौतों की संख्या 50 से कम हैं और वो इसे एक राहत के तौर पर देख रहे हैं. अधिकारियों के मुताबिक बीते 24 घंटों में दिल्ली में इस बीमारी से 40 लोगों की मौत हुई है.

    दिल्ली में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों की संख्या 2,363 है, जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या 87,445 तक पहुंच गई है. इस तरह अस्पताल में केवल 2.7 फ़ीसदी लोग भर्ती हुए हैं.

    भर्ती होने वालों में से केवल 739 लोगों को आक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं 91 मरीज़ों को वेंटिलेटर और 618 को आईसीयू में रखा गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ये सभी जानकारियां हर दिन जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन के जरिए दी गईं हैं. ये जानकारी मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्ट की गई है.

    राजधानी में पिछले 24 घंटों में 1.05 लाख सैंपल टेस्ट किए गए. इनमें 85 हज़ार से अधिक यानी क़रीब 81 फ़ीसदी आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं.

    दिल्ली में पिछले 24 घंटों में क़रीब 1.88 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इनमें से 1.04 लाख पहली डोज़ और क़रीब 61 हज़ार दूसरी डोज़ दी गई.

  9. कोरोना महामारी: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने क्यों मांगी माफ़ी

    बोरिस जॉनसन

    इमेज स्रोत, EPA

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने सरकारी आवास '10, डाउनिंग स्ट्रीट' पर हुई एक शराब पार्टी को लेकर माफी मांगी है.

    ये पार्टी मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान हुई थी. उस दौरान महामारी से जुड़ी पाबंदियां जारी थीं.

    ब्रिटेन में बीते दो दिन से यह मुद्दा गरम था. हालांकि, पीएम आवास के कार्यालय ने अभी तक इस बारे में पूछे गए सवालों को ये कहकर टाल दिया था कि इस बारे में जांच अभी चल रही है.

    'प्रधानमंत्री से सवाल' कार्यक्रम की शुरुआत होते ही बोरिस जॉनसन ने कहा कि वे माफ़ी मांगना चाहते हैं.

    उन्होंने कहा कि वे जानते हैं कि इस महामारी में करोड़ों लोगों ने मुसीबतें उठाईं हैं.

    प्रधानमंत्री जॉनसन ने स्वीकार किया है कि जिन लोगों ने महामारी से निपटने के नियम बनाए, उन्हीं लोगों ने नियमों का उचित ढंग से पालन नहीं किया.

    उन्होंने कहा कि वे इस बारे में हो रही जांच के निष्कर्षों का अंदाज़ा नहीं लगा सकते लेकिन वे जानते हैं कि ऐसी कई चीज़ें हुईं, जो ठीक नहीं थीं और वे उसकी ज़िम्मेदारी लेते हैं.

  10. स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ 2014 के मामले में फिर से गैर ज़मानती वारंट जारी,

    स्वामी प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार से इस्तीफ़ा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी का वारंट जारी हुआ है.

    मामला वर्ष 2014 के एक हेट स्पीच का है. उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने ये वारंट जारी किया था. उन पर आरोप है कि उन्होंने 2014 में देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की थी.

    2014 में स्वामी प्रसाद मौर्य बहुजन समाज पार्टी में थे. वर्ष 2016 में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे. एक दिन पहले ही उन्होंने योगी सरकार से इस्तीफ़ा दिया है.

    यह मुक़दमा सुल्तानपुर के वकील अनिल तिवारी ने किया था.

    इसके बारे में और जानकारी देते हुए अनिल तिवारी ने बताया, "यह मामला मैंने सुल्तानपुर की सिविल कोर्ट में दायर किया था. इसमें मजिस्ट्रेट ने उन्हें, 295 A आईपीसी में तलब किया था. इसके तहत आरोपी पर देवी देवताओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला बनता है और इसमें दोषी पाए जाने पर तीन वर्ष तक की सजा हो सकती है. स्वामी प्रसाद मौर्य को इस मामले में तलब किया गया था."

    इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य कोर्ट में हाज़िर नहीं हो रहे थे तो उनके ख़िलाफ़ ग़ैरज़मानती वारंट जारी हो गया था.

    2016 में तलबी के आदेश के ख़िलाफ़ स्वामी प्रसाद मौर्य हाई कोर्ट से स्टे ले आये थे. छह जनवरी 2022 को अदालत ने फिर इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य 12 जनवरी को फिर न्यायालय में उपस्थित होने को कहा.

    आज 12 जनवरी थी और क्योंकि वो आज उपस्थित नहीं हुए तो आज फिर गैर ज़मानती वारंट जारी हो गया.

    इस मामले की सुनवाई की अगली तारिख 24 जनवरी रखी गयी है. वकील अनिल तिवारी के मुताबिक़ इस मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य को सरेंडर कर फिर बेल लेना पड़ेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बुधवार को उन्होंने घोषणा की कि वे 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएँगे. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके साथ एक तस्वीर ट्वीट करते हुए सपा में उनका स्वागत किया था.

    योगी सरकार से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफ़े के बाद बीजेपी के तीन विधायक पार्टी छोड़ चुके हैं.

    इसके अलावा एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी राज्य सरकार से त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने योगी सरकार पर दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया है. ऐसा ही आरोप स्वामी प्रसाद मौर्य और बीजेपी छोड़ने वाले अन्य विधायकों ने भी लगाए हैं.

  11. इमरान ख़ान पर केंद्रीय मंत्री की चुटकी- 'क्योंकि आपके पास सिद्धू हैं'

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के उस बयान पर चुटकी ली है, जिसमें उन्होंने ये दावा किया था कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भारत से बेहतर है. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट कर लिखा है- हाँ, क्योंकि आपके पास सिद्धू हैं और हमारे पास सिर्फ़ तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था, सबसे ज़्यादा यूनिकॉर्न (प्राइवेट स्टार्टअप कंपनी) और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    मंगलवार को इंटरनेशनल चैम्बर्स समिट 2022 को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के पीएम इमरान ख़ान ने कहा था कि पाकिस्तान अब भी सबसे सस्ते देशों में से एक है. उन्होंने कहा, "भले ही आप हमें अक्षम कहो, लेकिन सच तो ये है कि हमारी सरकार ने देश को तमाम संकटों से बचा लिया है. पाकिस्तान में तेल की क़ीमत कई अन्य देशों से कम है. अगर आप हिन्दुस्तान से पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमत देखें तो पाकिस्तान में बहुत कम है. "

    इमरान ख़ान ने कहा था, "हिन्दुस्तान हमसे कितना आगे है, लेकिन उनका ग्रोथ रेट माइनस में चला गया. हिन्दुस्तान में कोविड से कोई कहता है कि 10 लाख मरे, कोई कहता है कि 30 लाख मरे. हमारे ऊपर देखिए अल्लाह ने कितना करम किया."

  12. अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है, उन्हें फिर से सीएम बनाएँगे: शिवपाल यादव

    शिवपाल यादव और अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि उन्होंने अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है.

    अपने भतीजे अखिलेश यादव से मतभेद के कारण समाजवादी पार्टी से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाई थी.

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने गठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की.

    शिवपाल सिंह यादव ने कहा- हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाकर अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाएँगे.

    मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गठबंधन के नेताओं की तस्वीर ट्ववीट की और लिखा कि सपा के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेतृत्व के साथ, आज हुई उत्तर प्रदेश के विकास और भविष्य की बात. हालाँकि इस तस्वीर में जयंत चौधरी नहीं दिखे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बैठक के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "हमारे मोर्चे के सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिलकर तय किया है कि चरणबद्ध तरीक़े से सूची जारी होगी. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम लोग प्रण लेकर जा रहे हैं. पहले और दूसरे चरण में हम चुनाव नहीं लड़ेंगे."

  13. ताइवान का दावा, उसकी सीमा में एक बार फिर घुसे चीनी लड़ाकू विमान

    जे-16 लड़ाकू विमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के पांच सैनिक विमान बुधवार को ​एक बार फिर ताइवान की सीमा में घुस गए. ताइवान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, जनवरी महीने में ऐसा अब तक नौ बार हो चुका है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने ताइवान के नेशनल डिफ़ेंस मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है.

    एएनआई ने बताया कि इन पांच सैनिक विमानों में से चार पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फ़ोर्स के शेनयांग जे-16 लड़ाकू विमान थे, जबकि एक शांक्सी वाई-8 एंटी-सबमरीन लड़ाकू विमान था.

    ख़बरों के अनुसार, ये सभी पांचों विमान ताइवान के एयर डिफ़ेंस आइडेंटिफ़िकेशन ज़ोन (ADIZ) के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में घुस आए. उसके बाद, ताइवान ने इसका जवाब देते हुए अपने विमान भेजने के अलावा रेडियो संदेश भी जारी किए. साथ ही उन विमानों का पता लगाने के लिए एयर डिफ़ेंस मिसाइल सिस्टम को तैनात कर दिया.

    ताइवान ने बताया है कि इस महीने अब तक नौ बार चीन के 35 विमान ताइवान की सीमा पर घुस चुके हैं. इनमें से 23 लड़ाकू विमान थे, जबकि 12 दूसरे प्लेन थे.

    मालूम हो कि चीन का दावा रहा है कि 2,4 करोड़ की आबादी वाला ताइवान उसका अभिन्न हिस्सा है. उधर अमेरिका समेत कई पश्चिमी देश ताइवान पर क़ब्ज़ा करने की चीन के इरादों को लेकर चीन को बार बार चेतावनी देते रहे हैं.

  14. योगी सरकार छोड़ने वाले दारा सिंह के साथ नज़र आए अखिलेश यादव, कहा- सपा में स्वागत

    अखिलेश यादव और दारा सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, Akhilesh Yadav

    योगी सरकार से इस्तीफ़ा दे चुके दारा सिंह चौहान के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका सपा में स्वागत किया है. अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है- सामाजिक न्याय के संघर्ष के अनवरत सेनानी श्री दारा सिंह चौहान जी का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. सपा व उसके सहयोगी दल एकजुट होकर समता-समानता के आंदोलन को चरम पर ले जाएँगे, भेदभाव मिटाएँगे! ये हमारा समेकित संकल्प है! सबको सम्मान ~ सबको स्थान!

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हालाँकि अभी दारा सिंह चौहान ने औपचारिक रूप से समाजवादी पार्टी में शामिल होने की घोषणा नहीं की है. दारा सिंह चौहान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री थे. उन्होंने अपने इस्तीफ़े में योगी सरकार पर पिछड़े, दलितों, किसानों और बेरोज़गार नौजवानों की उपेक्षा का आरोप लगाया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एक दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य के योगी सरकार से इस्तीफ़े के बाद अखिलेश यादव ने उनके साथ तस्वीर ट्वीट करके उनका समाजवादी पार्टी में स्वागत किया था. हालाँकि बुधवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने स्पष्ट किया कि वे अभी समाजवादी पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वे 14 जनवरी को सपा में शामिल हो जाएँगे.

  15. योगी सरकार से इस्तीफ़ा देने वाले दारा सिंह चौहान से केशव प्रसाद मौर्य की अपील

    केशव प्रसाद मौर्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से इस्तीफ़ा देने वाले मंत्री दारा सिंह चौहान को मनाने के लिए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सामने आए हैं. यूपी सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने दलितों और पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट करके दारा सिंह चौहान से अपील की है कि वे अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करें. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- परिवार का कोई सदस्य भटक जाए,तो दुख होता है. जाने वाले आदरणीय महानुभावों को मैं बस यही आग्रह करूँगा कि डूबती हुई नाव पर सवार होने से नुक़सान उनका ही होगा. बड़े भाई श्री दारा सिंह जी आप अपने फैसले पर पुनर्विचार करिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    एक दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार से इस्तीफ़ा दे दिया था. उस समय भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ही सामने आए थे. उन्होंने मंगलवार को भी ट्वीट पर स्वामी प्रसाद मौर्य को मनाने की कोशिश की थी.

    उन्होंने लिखा था- आदरणीय स्वामी प्रसाद मौर्य जी ने किन कारणों से इस्तीफ़ा दिया है, मैं नहीं जानता हूँ. उनसे अपील है कि बैठकर बात करें जल्दबाज़ी में लिए हुए फ़ैसले अक्सर ग़लत साबित होते हैं.

  16. योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री का इस्तीफ़ा

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने इस्तीफ़ा दे दिया है. एक दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी योगी सरकार से त्यागपत्र दे दिया था. योगी सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि योगी सरकार में पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा हुई है.

    दारा सिंह चौहान का त्यागपत्र

    इमेज स्रोत, TWitter

    उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है- सरकार की पिछड़ों, वंचितों, दलितों, किसानों और बेरोज़गार नौजवानों की घोर उपेक्षात्मक रवैए के साथ-साथ पिछड़ों और दलितों के आरक्षण के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है, उससे आहत होकर मैं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार से त्यागपत्र दिया है और उन्होंने भी सरकार पर ऐसे ही आरोप लगाए थे.

    उन्होंने घोषणा की है कि वे 14 जनवरी को समाजवादी पार्टी में शामिल हो जाएँगे. बीजेपी के तीन विधायकों ने भी मंगलवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की थी.

  17. उत्तर प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं को लेकर क्षेत्रीय पार्टियों पर बरसे ओवैसी

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल ​ मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय दलों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने मुसलमानों को हमेशा हल्के में लिया है.

    हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने बुधवार को दो ट्वीट करके आरोप लगाया कि राज्य के क्षेत्रीय दल मुसलमानों के सरोकारों वाले मुद्दों पर अक्सर मौन रहते हैं और केवल उन्हें टिकट देकर चाहते हैं कि मुसलमान समुदाय उन्हें वोट डालता रहे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    ओवैसी ने अपने पहले ​ट्वीट में लिखा, ''आँकड़े साबित करते हैं कि उत्तर प्रदेश के मुसलमान आँख मूंदकर क्षेत्रीय दलों के लिए वोट नहीं डालते.

    "उनका चुनावी व्यवहार हर चुनाव में बदलता रहता है. दूसरों की तरह मुसलमान मतदाता भी चुनाव से पहले अपने विकल्पों का मूल्यांकन करते हैं और आँकते हैं कि कौन पार्टी या प्रत्याशी उन्हें क्या दे सकते हैं.''

    उन्होंने दूसरे ट्वीट में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए लिखा, ''कोई भी दल केवल मुसलमान समुदाय के लोगों को टिकट देकर और उनकी चिंता वाले मुद्दों पर मौन रहकर उनके वोट हासिल नहीं कर सकते. मुसलमानों को हल्के में लेने के बजाय राजनीतिक दलों को चाहिए कि भाजपा का विरोध करने के साथ उन्हें वोट डालने की वाजिब वजहें उपलब्ध कराई जाएँ.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    ओवैसी की पार्टी इस बार यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ रही है और ओवैसी वहाँ ज़ोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं.

  18. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कुछ ऐसे साधा मुख्यमंत्री चन्नी पर निशाना

    मनीष तिवारी, चरणजीत सिंह चन्नी

    इमेज स्रोत, Manish Tiwari @Facebook, ANI

    कांग्रेस नेता और प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि पंजाब को एक ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जिसके पास यहाँ की चुनौतियों का समाधान हो और जिसके पास मुश्किल फ़ैसले लेने की क्षमता हो.

    भारतीय अख़बार में छपी एक रिपोर्ट को रीट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, "पंजाब को ऐसे गंभीर नेता की ज़रूरत है जिनके लिए राजनीति न सोशल इंजीनियरिंग हो, न मनोरंजन, और मुफ़्त में चीज़ें बाँटने का ज़रिया हो. ये ऐसे लोग नहीं होने चाहिए, जो सत्ता के तो क़रीब हों लेकिन चुनावों में लोगों द्वारा रिजेक्ट कर दिए जाएँ."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मनीष तिवारी का ट्वीट ऐसे वक़्त आया है, जब पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस को मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए.

    मंगलवार को एक स्थानीय टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा था कि "जब भी पार्टी ने मुख्यमंत्री के चेहरे की ऐलान किए बग़ैर चुनाव लड़ा है, वो हार गई है."

    साथ ही उन्होंने कहा कि वो लोकप्रिय नेता हैं और लोग बड़ी संख्या में उनसे मिलने आते हैं. माना जा रहा है कि इस बात का इशारा था कि कांग्रेस की तरफ़ से इस पद के लिए वो बेहतर चेहरा हो सकते हैं.

    हालाँकि पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस से अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच का विवाद किसी से छिपा नहीं है.

    कुछ दिन पहले तक सिद्धू ने कहा था कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर देनी चाहिए.

    उन्होंने इशारा किया था कि इस पद के लिए वो उम्मीदवार हो सकते हैं, उनके पास पंजाब के विकास के लिए एजेंडा भी है और रोडमैप भी.

  19. स्मृति इरानी ने कहा- जान-बूझ कर पीएम मोदी को असुरक्षित माहौल में रखा गया

    स्मृति इरानी

    इमेज स्रोत, ANI

    पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि इसके बारे में जानकारी मिलने के बादजूद कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया और पीएम को असुरक्षित माहौल में रखा.

    बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में स्मृति इरानी ने सवाल किया कि "डीजीपी ने क्यों पूरी व्यवस्था और रूट सुरक्षित है, ऐसा संदेश प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा टीम को दिया? पंजाब के वो कौन कांग्रेस सरकार में आला अधिकारी हैं, जो इस अलर्ट के बाद भी प्रधानमंत्री जी को सुरक्षा देन के लिए कोई भी क़दम नहीं उठा रहे थे?"

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    स्मृति इरानी ने कहा कि इस मामले में मैंने कांग्रेस नेतृत्व के सामने कुछ प्रश्न रखे थे, बाद में एक टेलीविज़न नेटवर्क ने उन प्रश्नों के कुछ चिंताजनक परिणाम राष्ट्र के सामने रखे हैं.

    उन्होंने कहा, "एक चैनल पर दिखाए कार्यक्रम में पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वो पीएम की सुरक्षा भंग होने की ख़बर पुलिस के आला अधिकारियों, पंजाब प्रशासन और कांग्रेस नेताओं को देते रहे लेकिन सरकार की ओर से पीएम को सुरक्षित करने के लिए कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया."

    उन्होंने कहा बार-बार जानकारी दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने जान-बूझ कर पीएम को एक असुरक्षित माहौल में रखा, जो निंदनीय भी और दंडनीय भी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पांच जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पंजाब के फ़िरोजपुर जा रहे थे लेकिन उनके काफ़िले को लुधियाना-फ़िरोजपुर नेशनल हाईवे के पास से वापस लौटना पड़ा था.

    रास्ते में किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण उनके काफ़िले को एक ब्रिज पर रोकना पड़ा.

    रिपोर्टों के मुताबिक़ उनकी कार ब्रिज पर 15-20 मिनट तक फंसी रही थी.

  20. हरिद्वार धर्म संसद मामले में उत्तराखंड सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

    यति नरसिंहानंद सरस्वती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अखिल भारतीय संत परिषद के संयोजक यति नरसिंहानंद सरस्वती प्रेस को संबोधित करते हुए (फ़ाइल फोटो)

    हरिद्वार धर्म संसद में मुसलमानों के ख़िलाफ़ कथित भड़काऊ भाषण देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है.

    बुधवार को इस मामले से जुड़ी एक याचिका की सुनवाई कर रही सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से कहा कि वो इस तरह की और आयोजनों के बारे में स्थानीय प्रशासन के पास शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

    याचिकाकर्ताओं की दलील थी कि धर्म संसद में किसी समुदाय के ख़िलाफ़ भड़काऊ बातें करना क़ानून और पूर्व में दिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के विरुद्ध है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में हिंदुत्व को लेकर साधु-संतों के विवादित भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.

    धर्म संसद से जुड़े वीडियो में साधु-संत धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने, मुसलमान को देश का प्रधानमंत्री न बनने देने, मुसलमान आबादी न बढ़ने देने समेत धर्म की रक्षा के नाम पर विवादित भाषण देते हुए दिखाई दिए थे. धर्म संसद में महिला संत भी कॉपी-किताब रखने और हाथ में शस्त्र उठाने जैसी बात कहती हुई नज़र आई थीं.

    इस आयोजन से संबंधित वीडियो के वायरल होने के कई घंटे बाद तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते ज़िला प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे.

    बाद में उत्तराखंड पुलिस ने कुछ लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है.