एस सोमनाथ होंगे इसरो और अंतरिक्ष आयोग के प्रमुख

इमेज स्रोत, twitter
विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के निदेशक और इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक एस सोमनाथ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के प्रमुख होंगे.
वे शुक्रवार को इसरो के 10वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा.
एस सोमनाथ को अंतरिक्ष विभाग के सचिव और अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी भी दी गई है.
सोमनाथ ने चार साल पहले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का कार्यभार संभाला था.
सोमनाथ की नियुक्ति की जानकारी न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश के हवाले से दी है. आम तौर पर ये तीनों ज़िम्मेदारियां किसी एक ही व्यक्ति को दी जाती रही है.
सोमनाथ पिछले चार साल से इन ज़िम्मेदारियों को संभाल रहे के सिवन की जगह लेंगे. इससे पहले सिवन को एक साल का सेवा विस्तार भी मिला था.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
सोमनाथ की नियुक्ति पर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कई जाने माने लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. डीआरडीओ प्रमुख जी सतीश रेड्डी ने भी बधाई दी है.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि उन्हें गर्व है कि केरल ने देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम का नेतृत्व करने वाला एक और इंसान दिया.
मालूम हो कि एस सोमनाथ केरल के मूल निवासी हैं.



















