कज़ाख़स्तान: खुफ़िया विभाग के प्रमुख रहे मासिमोव राजद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार

पूरे कज़ाख़स्तान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच खुफ़िया विभाग के पूर्व प्रमुख कासिम मासिमोव को राजद्रोह के संदेह में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

लाइव कवरेज

चंदन शर्मा, अनंत प्रकाश and मोहम्मद शाहिद

  1. कज़ाख़स्तान में हिंसा: खुफ़िया विभाग के प्रमुख रहे मासिमोव राजद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार

    कासिम मासिमोव

    इमेज स्रोत, Reuters

    पूरे कज़ाख़स्तान में हो रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच खुफ़िया विभाग के पूर्व प्रमुख कासिम मासिमोव को राजद्रोह के संदेह में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    कासिम मासिमोव की गिरफ़्तारी का एलान कज़ाख़स्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने किया है. पिछले हफ़्ते तक मासिमोव ही इस संस्था के प्रमुख हुआ करते थे. लेकिन लगता है देश में हिंसा और बेक़ाबू आंदोलन भड़कने की गाज़ मासिमोव पर भी गिरी है.

    वैसे देश के सबसे बड़े शहर अलमाटी पर अब प्रशासन का नियंत्रण लगता है हो गया है.

    हालांकि देश के राष्ट्रपति कासिम जोमार्त तोकायेव ने कहा है कि अभी भी कई जगहों पर चरमपंथी हमले हो रहे हैं.

    यह बयान उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत के दौरान दिया. मालूम हो कि रूस ने कज़ाख़स्तान में भड़के दंगों पर क़ाबू पाने के लिए इस हफ़्ते हज़ारों सैनिक वहां भेजे.

    अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कज़ाख़स्तान में रूसी सेना बुलाई जाने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि हाल के इतिहास का एक सबक़ है कि एक बार जब रूसी आपके घर में घुस गए तो वे आसानी से बाहर नहीं निकलते.

    राष्ट्रपति तोकायेव ने ​इस हिंसा के लिए विदेश से प्रशिक्षित होकर आने वाले 'चरमपंथियों' को इसके लिए ज़िम्मेदार बताया. हालांकि उन्होंने इस आरोप का कोई साक्ष्य पेश नहीं किया.

  2. पंजाब के फ़िरोजपुर में पीएम मोदी के काफ़िले के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या क्या देखा- ग्राउंड रिपोर्ट

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ियों का काफ़िला

    इमेज स्रोत, MHA

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गाड़ियों का काफ़िला

    पंजाब के फ़िरोजपुर ज़िले के प्यारेना गांव में सन्नाटा है. जब मैं गांव में पहुंचा तो लोग आपस में गुपचुप तरीके से बात करते तो दिखे लेकिन कोई भी खुल कर बोलने को तैयार नहीं था.

    गांव के ठीक बाहर मिले शख़्स ने प्रधानमंत्री के काफ़िले के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह जानता तो है लेकिन इस पर कुछ बोलेगा नहीं.

    पांच जनवरी के बाद लोगों को इस गांव के बारे में मालूम हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफ़िला इसी गांव से वापस लौटा था.

    पांच जनवरी को प्रधानमंत्री पीजीआई के सेटेलाइट सेंटर का शिलान्यास करने के लिए फ़िरोजपुर जा रहे थे लेकिन उनके काफ़िले को लुधियाना-फ़िरोजपुर नेशनल हाईवे पर प्यारेना गांव के पास से वापस लौटना पड़ा था.

    प्यारेना फ्लाईओवर शहर से 13 किलोमीटर दूर है जबकि बीजेपी की प्रस्तावित रैली से यह आठ किलोमीटर दूर है.

  3. बुल्ली बाई केस: अभियुक्त नीरज बिश्नोई से दिल्ली पुलिस को अब तक क्या पता चला?

    दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली पुलिस के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा

    कुछ दिनों पहले चर्चा में आए 'बुल्ली बाई' केस के मुख्य अभियुक्त नीरज बिश्नोई के बारे में दिल्ली पुलिस ने शनिवार को बताया कि वो हैकिंग और तस्वीरों से छेड़छाड़ करने का आदी है. पुलिस के अनुसार, वो यह काम 15 साल की उम्र से ही कर रहा है.

    दिल्ली पुलिस की 'इंटेलिजेंस फ़्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस' (IFSO) इकाई के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बीबीसी को यह जानकारी दी है.

    उनके अनुसार, बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि पहले वो भारत और पाकिस्तान के कई स्कूलों और विश्वविद्यालयों की वेबसाइट हैक कर चुका है. हालांकि उसके दावे की पड़ताल की जा रही है.

    दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि नीरज बिश्नोई को जापान के एनिमेटेड कैरेक्टर 'गियू तोमीओका' काफ़ी पसंद है. पुलिस के अनुसार, उसने GIYU शब्द का इस्तेमाल करते हुए ट्विटर पर कई हैंडल बनाए हैं, जिससे वो पुलिस को लगातार चुनौती देता रहा है.

    केपीए मल्होत्रा के अनुसार, नीरज बिश्नोई मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए अभियुक्तों से पहले इंटरनेट के सहारे संपर्क में था. वो उनसे बात करने के लिए ट्विटर ग्रुप चैट का सहारा लेता था.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    हालांकि पुलिस का दावा है कि बिश्नोई उन अभियुक्तों से कभी नहीं मिला और न ही उनके फ़ोन नंबर उसके पास है. उसने यह भी बताया है कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ़्तार की गई लड़की श्वेता का ट्विटर एकाउंट नीरज बिश्नोई ही चला रहा था.

    इतना ही नहीं, नीरज बिश्नोई ने पुलिस को यह भी बताया कि वो 'सुल्ली डील्स' ऐप के क्रिएटर के भी संपर्क में था. ये दोनों ऐप सॉफ़्टवेयरों और ऐप की होस्टिंग करने वाले प्लेटफ़ॉर्म GitHub पर बनाकर डाले गए थे.

    सुल्ली ​डील्स के क्रिएटर से जुड़ा था बिश्नोई

    दिल्ली पुलिस के अनुसार, बिश्नोई ने 'सुल्ली ​डील्स' के क्रिएटर के जैसे ही 'बुल्ली बाई' को भी GitHub पर डाला. अधिकारी ने बताया कि उसके इन दोनों दावों को जांच के बाद सही पाया गया है.

    पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के पास से बरामद किए गए उपकरणों की फ़ोरेंसिक जांच की जा रही है.

    मालूम हो कि अभी जनवरी में सामने आए 'बुल्ली बाई' ऐप और पिछले साल जुलाई में चर्चा में आए 'सुल्ली डील्स' ऐप पर सैकड़ों मुसलमान औरतों की सहमति के बिना उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर उन्हें वहां नीलाम किया गया.

    पिछले कुछ दिनों में मीडिया में काफ़ी चर्चा होने के बाद पुलिस भी अब इस केस की पड़ताल करने में जुटी है.

  4. दिल्ली में कोरोना के 20 हज़ार से ज़्यादा नए मामले, पॉज़िटिविटी रेट क़रीब 20 फ़ीसदी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, EPA

    दिल्ली में कोरोना संक्रमण बेलगाम सा हो गया है. हालत यह हो गई है कि राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान, 20 हज़ार से अधिक (20,181) नए मामले सामने आए हैं.

    हालांकि राहत की बात ये है कि राज्य में 24 घंटों के दौरान मरने वालों की संख्या अभी भी दहाई में बनी हुई है. इससे पहले के तीन दिनों में भी केवल 9, 6 और 8 लोगों की जानें गई थीं.

    ये जानकारी दिल्ली सरकार की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में सामने आई है. इस तरह, पिछले तीन दिनों के भीतर दिल्ली में मामले दोगुना हो चुके हैं, जबकि चार दिनों में चार गुना.

    वैसे इस बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में क़रीब 80 हज़ार टेस्ट किए गए हैं. इनमें से क़रीब 23 हज़ार लोगों ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पॉज़िटिविटी रेट ख़तरनाक स्तर तक पहुंचा

    दिल्ली में संक्रमण की दर अब ख़तरनाक रूप से 20 फ़ीसदी के क़रीब जा पहुंची है और अभी भी यह बढ़ रहा है.

    इसका मतलब यह हुआ कि टेस्ट कराने वाले हर पांच में से एक शख़्स का रिज़ल्ट पॉज़िटिव आ रहा है.

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक यह चिंता की बहुत बड़ी बात है.

    मालूम हो कि 5 फ़ीसदी से ज़्यादा की पॉज़िटिविटी दर को ख़तरनाक माना जाता है. एक हफ़्ता पहले यह दर 5 फ़ीसदी के ही आसपास थी.

    इससे पहले शुक्रवार को यह दर क़रीब 18 फ़ीसदी थी. गुरुवार को यह आंकड़ा 15 के आसपास था, जबकि बुधवार को 11.88 फ़ीसदी.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, ANI

    सक्रिय मरीज़ों की संख्या 31 हज़ार से ज़्यादा

    हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में सक्रिय मरीज़ों की संख्या अब बढ़कर 31,498 हो गई है.

    हालांकि राहत की बात है कि इनमें से केवल 1,091 लोगों को ही अस्पताल में दाख़िल होने की ज़रूरत पड़ी है.

    इस तरह, मौजूदा लहर के दौरान केवल 3.5 फ़ीसदी रोगियों को ही अस्पताल जाने की ज़रूरत पड़ रही है.

    अच्छी बात ये भी है कि इस बार बहुत कम मरीज़ों को ही आक्सीजन की ज़रूरत पड़ रही है. अभी तक अस्पताल में भर्ती होने वालों में से केवल 211 मरीज़ों को ही आक्सीजन सपोर्ट पर रखना पड़ा है.

    24 घंटों में 1.80 लाख लोगों को वैक्सीन

    पिछले 24 घंटों में 1.80 लाख लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली है. इनमें से 1.20 लाख को पहली तो क़रीब 60 हज़ार को दूसरी ख़ुराक लगी.

  5. पंजाब विधानसभा चुनाव को नए राजनीतिक समीकरण बना सकते हैं कांटे की टक्कर

    पंजाब

    इमेज स्रोत, ANI

    जहां एक तरफ सत्तारूढ़ कांग्रेस चुनावों से कुछ ही महीने पहले एक नया मुख्यमंत्री बना कर सत्ता में लौटने की फ़िराक़ में है.

    वहीं दूसरी तरफ अकाली दल को उम्मीद है कि बहुजन समाज पार्टी के साथ हाल ही में हुआ गठबंधन उसके लिए सत्ता हासिल करने का एक नया रास्ता बना देगा.

    पिछले विधान सभा चुनावों में मुख्य विपक्षीय पार्टी के तौर पर उभरी आम आदमी पार्टी इस बार विपक्ष से सत्ता का सफर तय करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है.

    इसी सब के बीच निगाहें कैप्टन अमरिंदर सिंह की नई राजनीतिक पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पर भी है जो भारतीय जनता पार्टी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ मिल कर चुनावी मैदान में उतर रही है.

    साथ ही ध्यान खींच रही एक नई पार्टी जिसे किसान आंदोलन में शामिल 22 किसान संगठनों ने मिलकर बनाया है और जो वरिष्ठ किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल की अगुवाई में चुनावी मैदान में कूद गई है.

  6. 30 हफ़्ते के गर्भ को गिराने की इजाजत दिल्ली हाई कोर्ट ने किस आधार पर दी

    गर्भ

    इमेज स्रोत, Thinkstock

    दिल्ली हाई कोर्ट ने गर्भ में पल रहे बच्चे की क्रोमोसोम (गुणसूत्र) संबंधी विकार को विशेष दशा मानते हुए एक महिला के 30 हफ़्ते के गर्भ को गिराने की अनुमति दे दी है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, दिल्ली हाई कोर्ट की जस्टिस रेखा पल्ली ने कहा कि बच्चा यदि पैदा हो गया तो वो इतना असामान्य होगा कि वो कभी आम जीवन नहीं जी सकता.

    हाईकोर्ट के अनुसार, यदि महिला को गर्भ रखने को बाध्य किया जाता है, तो उसे होने वाले बच्चे को लेकर लगातार भय बना रहेगा. यदि नवजात ज़िंदा पैदा भी हुआ, तो उसकी मां को यह जानकर भारी दुख बना रहेगा कि उनका बच्चा अगले कुछ महीनों में मर जाएगा.

    जस्टिस पल्ली ने माना कि 30 हफ़्तों में गर्भ​ गिराने पर याचिकाकर्ता यानी मां को कई चीज़ों के ख़तरे की आशंका है. लेकिन जब डॉक्टरों की राय ली गई तो उनका साफ़ मानना है कि इस भ्रूण को क्रोमोसोम संबंधी दुर्लभ क़िस्म की विकृति है.

    अदालत ने कहा, ''इसलिए मुझे यह फ़ैसला देने में कोई हिचक नहीं है कि यह उपयुक्त केस है, जिसमें याचिकाकर्ता को डॉक्टरों की देखरेख में गर्भपात कराने की इजाज़त दी जानी चाहिए. हालांकि, गर्भपात के अपने ख़तरे और नतीज़े होंगे.''

    सुनवाई के दौरान अदालत में मौजूद उस महिला ने बताया कि उसे गर्भपात कराने पर होने वाले ख़तरों के बारे में बताया गया है.

  7. बीबीसी इंडिया बोल, 08 जनवरी 2021, कोरोना वायरस की आंधी कैसे थमेगी?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. केंद्र सरकार ने बताया, केवल पांच दिनों में 18 साल से छोटे दो करोड़ किशोरों ने लगवाई वैक्सीन

    मनसुख मांडविया

    इमेज स्रोत, Mansukh Mandaviya/Facebook

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया कि केवल कुछ ही दिनों में 15 से 18 साल तक के दो करोड़ बच्चों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं.

    इस प्रयास की सराहना करते हुए मांडविया ने कहा, ''शानदार, मेरे युवा दोस्तो. बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू होने के एक हफ़्ते से भी कम वक़्त में दो करोड़ से ज़्यादा बच्चों को टीके लगाए जा चुके हैं.''

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मांडविया के अनुसार, टीकाकरण की यह मुहिम काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

    इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना वैक्सीन की ख़ुराकों का आंकड़ा 150 करोड़ पार कर गया.

    मालूम हो कि देश में 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण की शुरुआत इस साल 3 जनवरी से हुई है.

    भारत में इस उम्र वर्ग के बच्चों की संख्या देश की कुल आबादी का क़रीब 5.4 फ़ीसदी यानी 7.5 करोड़ के आसपास है.

  9. FB LIVE: उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद लखनऊ में लोगों से बातचीत, बीबीसी हिंदी के लिए अनंत झणाणे

  10. सऊदी अरब ने कहा, डकार रैली में चरमपंथी हमला होने के कोई सबूत नहीं

    डकार कार रैली

    इमेज स्रोत, EPA/YOAN VALAT

    इमेज कैप्शन, डकार कार रैली की फ़ाइल फ़ोटो

    सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि डकार कार रैली के दौरान एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के मामले की शुरुआती जांच में चरमपंथी हमला होने का कोई सबूत नहीं मिला है.

    न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने बताया है कि सऊदी अरब का कहना है कि इस घटना में किसी आपराधिक गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला. सऊदी अधिकारी इसे लेकर फ्रांस की सरकार के साथ संपर्क में हैं.

    मालूम हो कि पिछले हफ़्ते हुए इस धमाके में फ्रांस के एक प्रतिभागी घायल हो गए थे.

    लेकिन शुक्रवार को फ्रांस के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया कि इस कार रैली में शामिल फ्रांस की एक कार के भीतर जो धमाका हुआ था, वो एक चरमपंथी हमला हो सकता है.

    विदेश मंत्री जीन येव्स ली ड्रियन ने शुक्रवार को एक मीडिया संस्थान को बताया, ''हमने रैली के आयोजकों और सऊदी अधिकारियों को साफ़ तौर पर बता दिया कि वहां क्या हुआ था. माना जा रहा है कि वहां चरमपंथी हमला हुआ था.

    डकार रैली पहले फ्रांस की राजधानी पेरिस से सेनेगल की राजधानी डकार तक होती थी, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते 2020 से इसे सऊदी अरब में आयोजित किया जा रहा है.

    इस साल यह रैली 1 जनवरी से शुरू हुई है, जो 14 जनवरी को ख़त्म हो जाएगी.

  11. उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में कब होंगे इलेक्शन, चुनाव आयोग ने किया एलान

    मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र

    चुनाव आयोग पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है.

    चुनाव वाले पांच राज्य हैं- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर.

    मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि पांच राज्यों की 690 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे.

    18 करोड़ 34 लाख मतदाता इन चुनाव में हिस्सा लेंगे.

    आयोग ने कहा कि सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे.

  12. चुनाव आयोग का एलान, 15 जनवरी तक जारी रहेगा कैंपेन कर्फ़्यू

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा

    भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि आगामी 15 जनवरी तक सभी पार्टियों की चुनावी सभाओं, पद यात्राओं, रोड शो, साइकिल रैलियों, और बाइक रैलियों पर प्रतिबंध रहेगा.

    इसके बाद कोरोना से जुड़ी स्थितियों को देखते हुए चुनाव आयोग फ़ैसला करेगा.

    चंद्रा ने ये भी बताया है कि अगर इन पाबंदियों का उल्लंघन किया जाता है तो इसके लिए संबंधित ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से ज़िम्मेदार ठहराया जाएगा. इन राज्यों में मतदान दस फरवरी से शुरू हो कर 7 मार्च तक संपन्न होंगे.

    चुनाव

    इसके साथ ही मणिपुर में 27 और 3 मार्च को मतदान कराया जाएगा.

    चुनाव
  13. उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा समेत कुल पांच राज्यों में कब होंगे चुनाव

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  14. प्राकृतिक कारणों के बिना लगने वाली आग को 'दैवीय कृत्य' नहीं माना जा सकता: सुप्रीम कोर्ट

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Reuters

    सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की एक पीठ ने आग लगने की घटना को 'दैवीय कृत्य' (एक्ट ऑफ़ गॉड) मानने से इनकार कर दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अदालत ने कहा कि ऐसे हादसों को तब तक 'दैवीय कृत्य' नहीं मान सकते, जब तक बाहरी प्राकृतिक ताक़तों जैसे तूफ़ान, बाढ़, बिजली या भूकंप के चलते आग न लगी हो.

    सुप्रीम कोर्ट ने यह फ़ैसला देते हुए इस मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा दिए गए एक पूर्व आदेश को रद्द कर दिया है.

    इस आदेश में हाई कोर्ट ने एक कंपनी के गोदाम में लगी आग को 'दैवीय कृत्य' क़रार दे दिया था.और शराब बनाने से जुड़ी कंपनी को बकाया उत्पाद करों से राहत दे दी थी.

    जस्टिस एएम खानविलकर के नेतृत्व वाली इस खंडपीठ में जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस कृष्ण मुरारी सदस्य थे.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा, ''मौजूदा मामले में प्रकृति की किसी शक्तियों जैसे तूफ़ान, बाढ़, बिजली या भूकंप के चलते आग नहीं लगी. जब किसी भी बाहरी प्राकृतिक ताक़त की आग लगाने में भूमिका नहीं थी, तो यह कुछ भी हो, 'दैवीय कृत्य' तो नहीं हो सकता.''

    अदालत ने यह भी कहा कि इस मामले में आग लगने के पीछे कोई शख़्स भी ज़िम्मेदार नहीं है.

  15. पाकिस्तान में 15-20 सालों बाद भारी बर्फ़बारी, कम से कम 21 की मौत,

    मरी में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, Punjab police, Pakistan

    पाकिस्तान के राहत और बचाव अधिकारियों ने कहा है कि मरी और पंजाब प्रांत के आसपास हुई भारी बर्फ़बारी के कारण कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है.

    मरी हिल स्टेशन को 'पहाड़ों की रानी' कहा जाता है और सर्दियों के दौरान बड़ी संख्या में यहां सैलानी आते हैं.

    यहां हुई बर्फ़बारी के कारण सड़कों पर गाड़ियों का जाम लग गया और हज़ारों लोगों को ठंडी में सड़क पर ही रात गुज़ारने के लिए बाध्य होना पड़ा.

    मरी में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, Punjab police, Pakistan

    अब इस इलाक़े में सैलानियों के जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. सरकार ने इस्लामाबाद-मरी राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया है और मरी और आसपास के ज़िलों में आपातकाल लागू कर दिया है.

    राहत और बचाव कार्य में प्रशासन की मदद के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों की मदद ली जा रही है.

    मरी में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, Punjab police, Pakistan

    पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख़ राशिद ने कहा है, "15-20 सालों बाद पाकिस्तान में इतनी बड़ी तादाद में सैलानी मरी की तरफ़ गए जिस कारण मुश्किल स्थिति पैदा हो गई है. इस कारण हमें वहां जाने पर हर रास्ते पर पाबंदी लगानी पड़ी है. अभी भी वहां क़रीब हज़ारों गाड़ियां सड़कों पर फंसी हैं, हम उन्हें निकालने की कोशिश कर रहे हैं."

    "अभी केवल राशन और राहत कार्य के लिए ज़रूरी सामान ले जाने वाली गाड़ियों को ही वहीं जाने की इजाज़त दी जा रही है."

    उन्होंने कहा कि "कल शाम तक रास्ते बंद रहेंगे, हम पैदल जाने वालों के लिए रास्तों को बंद कर रहे हैं."

    मरी में बर्फबारी

    इमेज स्रोत, Punjab police, Pakistan

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, चंडीगढ़ मेयर पद के कांटे के चुनाव में बीजेपी को एक वोट से कैसे मिल गई जीत?

    मतदान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, चंडीगढ़ नगर निगम के असेंबली हॉल में आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने नारेबाज़ी की है.

    चंडीगढ़ मेयर पद के लिए हुए मतदान में बीजेपी को एक वोट से विजयी घोषित किया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने इस परिणाम पर आपत्ति जताई है.

    दरअसल 35 पार्षद वाले नगर निगम में आम आदमी पार्टी के पास 14 पार्षद, बीजेपी के पास 13 पार्षद, कांग्रेस के पास 7 और अकाली दल का एक पार्षद है. मतदान के दौरान कुल 28 वोट ही पड़े.

    शनिवार को हुए मतदान के दौरान बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पक्ष में 14-14 वोट आए लेकिन आम आदमी पार्टी के एक वोट को अयोग्य घोषित कर दिया गया और बीजेपी की उम्मीदवार सरबजीत कौर ने चुनाव जीत लिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पहले एक साल के लिए मेयर पद महिला के लिए रिज़र्व है. आम आदमी पार्टी ने अंजू कत्याल को उम्मीदवार बनाया था.

    बीजेपी के पक्ष में 13 पार्षदों के अलावा चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का भी एक वोट गया जिसके कारण बीजेपी और आम आदमी पार्टी के पक्ष में 14-14 वोट आए लेकिन एक वोट के अयोग्य घोषित करने के कारण आम आदमी पार्टी के पक्ष में 13 ही वोट पड़े.

    आम आदमी पार्टी ने इस फ़ैसले का विरोध करना शुरू कर दिया है. उन्होंने सदन में जमकर नारेबाज़ी की है और हंगामा किया है.

  17. सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने वालीं बिंदु अम्मिनी पर हुआ हमला,

    बिंदु अम्मिनी

    इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI/BBC

    दो साल पहले सबरीमला मंदिर में परंपरा के ख़िलाफ़ जाकर पूजा-अर्चना करने वाली दो महिलाओं में से एक बिंदु अम्मिनी के ऊपर केरल के कोझिकोड शहर में एक पुरुष ने हमला किया है.

    गुरुवार की शाम को मोहनदास नामक कथित हमलावर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बुधवार को समुद्र तट के नज़दीक वेल्लयिल में उन पर हमला हुआ जब वो वकील के दफ़्तर से निकल रही थीं.

    बिंदु पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मोहनदास बिंदु पर हमला करते दिख रहे हैं जबकि बिंदु भी वापस उन पर हमला कर रही हैं.

    कनकदुर्गा (बाईं तरफ) और बिंदु अम्मिनि ने सबरीमला मंदिर में प्रवेश किया था

    इमेज स्रोत, IMRAN QURESHI/BBC

    इमेज कैप्शन, कनकदुर्गा (बाईं तरफ) और बिंदु अम्मिनी ने सबरीमला मंदिर में प्रवेश किया था

    बिंदु ने बीबीसी हिंदी से कहा, “यह सब सबरीमला के नाम पर हुआ है. उन्होंने मेरी पहचान की और मेरा नाम पूछा और मेरा अपमान किया. तो मैंने कहा कि हां मेरा यही नाम है. जब मैं वकील के दफ़्तर से निकली तो एक शख़्स ने मुझे मारना शुरू किया जिसके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी.”

    बिंदु अम्मिनी और कनकदुर्गा ऐसी महिलाएं थीं जिन्होंने इतिहास रच दिया था. 50 साल से कम आयु की ये महिलाएं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सबरीमला मंदिर में दाख़िल हो पाई थीं.

    सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में जाने की अनुमति दी थी जबकि परंपराओं के मुताबिक इस मंदिर में इन आयु की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.

  18. कश्मीर में आपराधिक साज़िश के आरोप में पत्रकार की गिरफ़्तारी,

    सजाद गुल

    इमेज स्रोत, Family of Sajad Gul

    भारत प्रशासित कश्मीर में आपराधिक साज़िश के आरोप में एक पत्रकार सजाद गुल को गिरफ़्तार किया गया है.

    सजाद गुल को एक वीडियो पोस्ट करने के चलते मामला दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया है. सजाद ने कुछ दिन पहले एक वीडियो को पोस्ट किया था.

    वीडियो में श्रीनगर में हुए एक पुलिस एनकाउंटर में मारे गए लश्कर ए तैय्यबा के एक कथित चरमपंथी सालेम परे की मौत के बाद बांदीपोरा के हाजिन इलाके में परे के घरवाले और रिश्तेदार विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी करते दिख रहे थे.

    सजाद गुल सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ कश्मीर से पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं और साथ ही ‘द कश्मीर वाला’ मीडिया हाउस के साथ ट्रेनी रिपोर्टर के रूप से काम कर रहे हैं.

    ‘द कश्मीर वाला’ के संपादक फ़हाद शाह ने बताया कि सजाद गुल इस मुद्दे पर पहले से एक स्टोरी कर रहे थे और उसी दौरान उन्होंने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

    फ़हाद शाह का ये भी कहना था कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि सजाद के ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई की गई हो बल्कि इससे पहले भी उनके ख़िलाफ़ उनकी रिपोर्टिंग को लेकर उन पर मामले दर्ज किए जा चुके हैं और उन्हें डराया गया है.

    फ़हाद ने सजाद की गिरफ़्तारी की निंदा करते हुए उन्हें रिहा करने की मांग की है.

    उन्होंने कहा, "किसी कहानी को रिपोर्ट करना अपराध नहीं है. लेकिन यहां इसका उल्टा हो रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुलिस ने गुल के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साज़िश के पक्ष में), 153बी (राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले दावे) और 505 (जनता के लिए चेतावनी) के तहत मामले दर्ज किए हैं.

    बांदीपोरा के एसपी मोहम्मद ज़ैद ने बीबीसी को बताया कि सजाद गुल ने महिलाओं को प्रदर्शन करने के लिए उकसाया था और बाद में उसी प्रदर्शन का क्लिप बनाकर उसको अपलोड करके वायरल किया था.

    उनका ये भी कहना था कि सजाद गुल पर पहले भी एक झूठी ख़बर को लेकर मामला दर्ज किया जा चुका है और आज भी उन्होंने झूठी ख़बर फैलाई है.

    हालाँकि, सजाद गुल के भाई जावेद अहमद ने बताया कि पुलिस जो आरोप लगा रही है वह सब ग़लत हैं. उनका कहना था कि ये कैसे संभव है कि वह किसी को प्रदर्शन के लिए उकसाते?

    सजाद के भाई जावेद ने बताया, "पांच जनवरी को रात के क़रीब दस बजे सेना की एक टुकड़ी उन्हें घर से अपने साथ ले गई. कुछ घंटों के बाद हमें पता चला कि उनको पुलिस के हवाले किया गया है. छान-बीन के बाद मालूम हुआ कि वह हाजिन पुलिस स्टेशन में बंद हैं."

  19. कोविड के इलाज के लिए मेक्सिको ने मर्क कंपनी की गोली को दी अनुमति

    दवा

    इमेज स्रोत, Reuters

    मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लॉप्रेस ऑब्रादोर ने बताया है कि देश के स्वास्थ्य नियामक ने मर्क दवा कंपनी की कोविड-19 की दवा मोल्नुपीराविर के आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी है.

    देश के स्वास्थ्य विनियामक COFEPRIS ने बाद में बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है.

    देश के राष्ट्रपति ने बताया कि ऐसी उम्मीद है कि मेक्सिको का स्वास्थ्य नियामक फ़ाइज़र कंपनी की दवा पैक्सलोविड को भी जल्द इसतेमाल की अनुमति देगा.

    दोनों दवाओं को बीते महीने अमेरिका में आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी.

    दवा

    इमेज स्रोत, Reuters

    मोल्नुपीराविर को रिजबैक बायोथेराप्यूटिक्स ने विकसित किया है और क्लीनिकल ट्रायल के दौरान इसके इस्तेमाल से अस्पताल में भर्ती होने और मौत की दरों में तक़रीबन 30% तक की कमी पाई गई है.

    राष्ट्रपति ऑब्रादोर ने कहा है कि उनकी योजना दोनों दवाओं को जल्द से जल्द सरकारी अस्पतालों में मुहैया कराने की है.

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में जेनेटिक्स इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रोफ़ेसर फ्रांस्वा बालू के अनुसार, "मोल्नुपीराविर नाम की दवा, रेप्लीकेट करते वक्त वायरस में म्यूटेशन्स बढ़ा देता है और उनमें इतने अधिक म्यूटेशन्स पैदा कर सकता है कि वायरस असरदार नहीं रह जाता. फ़ाइज़र की जो वायरस की रेप्लीकेट करने की क्षमता को ही रोक देता है. हमें उम्मीद है कि ये दोनों ओमिक्रॉन का मुक़ाबला कर सकेंगे."

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, यूपी समेत पांच राज्यों के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा आज

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय चुनाव आयोग शनिवार को इस साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करेगा.

    चुनाव आयोग ने बताया है कि वो शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन मे दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा.

    उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में इस साल एक साथ विधानसभा चुनाव होने हैं.

    केंद्रीय चुनाव आयोग के आगे इन चुनावों को आयोजित करने की चुनौती इसलिए भी बहुत बड़ी है क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.