वैश्विक चिप संकट के चलते सैमसंग के मुनाफ़े में हो सकती है 52 फीसदी की बढ़त

तकनीक क्षेत्र की दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बताया है कि वैश्विक चिप संकट की वजह से साल 2021 के अंतिम तीन महीनों में उसके मुनाफ़े में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

लाइव कवरेज

पंकज प्रियदर्शी, कमलेश मठेनी and अनंत प्रकाश

  1. वैश्विक चिप संकट के चलते सैमसंग के मुनाफ़े में हो सकती है 52 फीसदी की बढ़त

    सैमसंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तकनीक क्षेत्र की दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने बताया है कि वैश्विक चिप संकट की वजह से साल 2021 के अंतिम तीन महीनों में उसके मुनाफ़े में 52 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है.

    दुनिया की सबसे बड़ी चिप निर्माता कंपनी सैमसंग ने अनुमान लगाया है कि इन तीन महीनों में उसने लगभग 11.5 अरब अमेरिकी डॉलर अर्जित किए हैं. पिछले चार सालों में यह सैमसंग द्वारा चौथी तिमाही में अर्जित सबसे ज़्यादा मुनाफ़ा होगा.

    बता दें कि सैमसंग की आय में बढ़ोतरी सर्वर मेमोरी चिप्स की भारी माँग और उसके चिप कॉन्ट्रेक्ट मैन्युफ़ैक्चरिंग व्यापार में प्रॉफ़िट मार्जिन ज़्यादा होने की वजह से हो रही है.

    टेक्नोलॉजी की दुनिया से जुड़े ट्रेंड्स पर नज़र रखने वाले एनालिस्ट सैम रिनॉल्ड्स ने भी बीबीसी को बताया है कि “कंप्यूटरों और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भारी मांग की वजह से सैमसंग भारी मुनाफ़ा कमाने की स्थिति में है.”

  2. दिल्ली और मुंबई पुलिस ने सुल्ली डील्स और बुल्ली बाई मामलों में कैसे पड़ताल की

    सांकेतिक तस्वीर

    मुंबई पुलिस ने इस हफ़्ते विवादित बुल्ली बाई ऐप मामले में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है. पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करने के 24 घंटों के भीतर अभियुक्तों की पहचान कर ली. कई राजनेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस पर त्वरित कार्रवाई करने का दबाव भी बनाया था.

    मुंबई पुलिस ने विशाल कुमार को बेंगलुरु, श्वेता सिंह और मयंक रावल को उत्तराखंड से गिरफ़्तार किया है.

    मुंबई पुलिस ने 2 जनवरी को मुक़दमा दर्ज किया था और इस मामले में 23 जनवरी को पहले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया.

    अभियुक्तों की पहचान के बाद गिरफ़्तारी करने के लिए पुलिस की एक टीम को बेंगलुरु और दूसरी को उत्तराखंड भेजा गया.

  3. पुतिन यूरोपीय संघ को दरकिनार कर अमेरिका से सीधे बात करना चाहते हैं: फ्रांस

    पुतिन

    इमेज स्रोत, EPA

    फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां य्वेस ले ड्रायन ने शुक्रवार को कहा है कि यूक्रेन के मुद्दे पर रूस ने यूरोपीय संघ को दरकिनार कर अमेरिका के साथ सीधे वार्ता करने की कोशिश की है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, यूक्रेन और रूस की सीमा पर रूसी सैनिकों की तैनाती के मुद्दे पर हफ़्तों तक तनातनी रहने के बाद अमेरिकी और रूसी अधिकारियों के बीच आगामी सोमवार 10 जनवरी से जिनेवा में द्विपक्षीय बातचीत शुरू होगी.

    इसी बीच ड्रायन ने कहा है कि “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूरोपीय संघ को दरकिनार करना चाहते हैं. वह यूरोपीय संघ की एकजुटता में दरार पैदा करना चाहते हैं जोकि मजबूत हो रही है.”

    इसके साथ ही ड्रायन ने ये भी कहा कि यूरोप के बिना यूरोपीय संघ की सुरक्षा के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता.

    ड्रायन ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद साल 1945 की फरवरी में मित्र राष्ट्रों के बीच हुई उस ऐतिहासिक बैठक की ओर इशारा किया जिसमें सोवियत संघ को उसके पूर्वी यूरोपीय पड़ोसियों पर नियंत्रण मिल गया था.

    उन्होंने कहा, ‘पुतिन ने नेटो के साथ प्रभाव वाले क्षेत्रों से वापसी करने जैसे विषय पर विचार-विमर्श करने का प्रस्ताव दिया है. इसका मतलब ये होगा कि रूस याल्टा संधि को एक प्रकार से पुन: लागू कर देगा.

  4. पीएम की सुरक्षा चूक पर राकेश टिकैत बोले, ये सहानुभूति जुटाने की सस्ती कोशिश

    वीडियो कैप्शन, पीएम की सुरक्षा चूक पर राकेश टिकैत बोले, ये सहानुभूति जुटाने की सस्ती कोशिश

    पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला बीते दो दिनों से गरमाया है.

    इस मामले में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह लोगों की सहानुभूति जुटाने का एक सस्ता तरीका खोजने की कोशिश है.

    इस घटना के बाद से बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रही हैं.

  5. पाकिस्तान की ये महिलाएं फ्रीलांस कर पैसा और शोहरत कमा रहीं

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की ये महिलाएं फ्रीलांस कर पैसा और शोहरत कमा रहीं

    गिलगित बाल्तिस्तान की ये औरतें ‘फ्रीलांस’ काम करके पैसे कमाती हैं. एक स्थानीय कंपनी उनके इसकी ट्रेनिंग दे रही है.

    ये महिलाएं दूर-दराज़ के इलाकों से आती हैं. वे तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना काम जारी रखना चाहती हैं.

  6. श्रीलंका ने चीनी कंपनी को 498 करोड़ देकर सुलझाया 'ज़हरीली खाद' वाला विवाद

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    इमेज स्रोत, iStock

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    श्रीलंका के एक सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ने शुक्रवार को चीनी कंपनी के साथ जारी एक लंबे विवाद को सुलझाने के लिए 498 करोड़ रुपये से ज़्यादा राशि का भुगतान किया है.

    बता दें कि चीनी कंपनी क़िंगदाओ सीविन बायोटेक ने श्रीलंका को जैविक खाद का एक शिपमेंट भेजा था जिसे ख़राब पाए जाने पर श्रीलंका ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, कोलंबो के कमर्शियल हाई कोर्ट द्वारा किंगदाओ सीविन बायोटेक को भुगतान करने पर लगाई गई रोक हटाए जाने के बाद ये जानकारी सामने आई है.

    चीनी कंपनी और श्रीलंकन सरकार के बीच समझौता होने के बाद कोर्ट ने अपने फैसले को भंग कर दिया है.

    इससे पहले श्रीलंकन सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी सीलोन फर्टिलाइज़र ने इस भुगतान को रोकने के लिए हाई कोर्ट की मदद ली थी.

    इस आदेश के चलते पीपुल्स बैंक ऑफ़ श्रीलंका ने चीनी कंपनी के पक्ष में जारी लेटर ऑफ़ क्रेडिट के तहत भुगतान करने में असमर्थता जताई थी.

    श्रीलंकन अधिकारियों ने बताया है कि चीन की ओर से भारी दबाव के बाद श्रीलंकन सरकार भुगतान करने के लिए राज़ी हो गयी है लेकिन उसने ज़हरीली ख़ाद का शिपमेंट स्वीकार करने से इनकार कर दिया है.

    बता दें कि बीते साल नवंबर में भुगतान नहीं होने के बाद चीनी दूतावास ने पीपुल्स बैंक ऑफ़ श्रीलंका को काली सूची में डाल दिया था.

  7. जावेद हबीब ने महिला के बालों में थूका, विवाद पर मांगी माफ़ी

    वीडियो कैप्शन, जावेद हबीब ने महिला के बालों में थूका, विवाद पर मांगी माफ़ी

    मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें वो एक महिला के बालों में थूककर बाल काटते हुए दिख रहे हैं.

    ये सब मुज़फ़्फ़रनगर में जावेद हबीब के एक सेमिनार में हुआ.

    यूपी के बड़ौत की रहने वाली पूजा गुप्ता ने एक वीडियो जारी करके पूरा वाकया बताया.

    मामले ने तूल पकड़ा तो जावेद हबीब ने माफ़ी मांगी.

  8. धर्म संसद के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराने वाले युवक को किस बात का है डर?

    गुलबहार क़ुरैशी

    इमेज स्रोत, Shahbaz Anwar/BBC

    इमेज कैप्शन, गुलबहार क़ुरैशी

    दिसंबर के तीसरे हफ्ते में हरिद्वार में हुए कथित हेट स्पीच का वायरल वीडियो लाखों लोगों की तरह गुलबहार कुरैशी ने भी देखा था.

    लेकिन सोशल मीडिया पर टिपण्णियां करने, या उसपर बहस तक ही सीमित रहने की बजाए 25-वर्षीय क़ानून के इस छात्र ने 'संविधान का रास्ता' अपनाया.

    गुलबहार कुरैशी की ही तहरीर पर बीते 23 दिसंबर को पुलिस ने हरिद्वार कोतवाली में एफआईआर दर्ज की है.

    इस मामले में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी, जिनका नया नाम जितेंद्र नारायण त्यागी है, के ख़िलाफ़ भी मामला बना है.

    उत्तराखंड पुलिस ने इस बारे में 23 दिसंबर को ट्वीट में कहा था, "सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के ख़िलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफ़रत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए वसीम रिज़वी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी एवं अन्य के विरुद्ध कोतवाली हरिद्वार में धारा 153 ए आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है."

  9. साल 2021-22 में 9.2 फीसदी की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

    बाज़ार, महिला

    इमेज स्रोत, EPA

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने शुक्रवार को कहा है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय अर्थव्यवस्था 9.2 फीसद की दर से बढ़ने का अनुमान है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई के मुताबिक़, पिछले वित्तीय वर्ष में आए 7.3 फीसद के संकुचन के मुक़ाबले इस साल 9.2 की बढ़त होने का अनुमान है,

    और इसकी वजह कृषि और मैन्यूफ़ैक्चरिंग से जुड़े क्षेत्रों में हुआ बेहतर प्रदर्शन बताया जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. मुसलमानों के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण देने वाले यति नरसिंहानंद अब तक जेल में क्यों नहीं?

    महंत यति नरसिंहानंद

    इमेज स्रोत, SAMEERATMAJ MISHRA/BBC

    इमेज कैप्शन, यति नरसिंहानंद

    "इस्लाम को धरती से मिटा देना चाहिए... सभीमुसलमानोंको ख़त्म कर देना चाहिए."

    "आज हम जिन्हें मुसलमान बुलाते हैं, उन्हें पूर्व मेंराक्षसबुलाया जाता था."

    "Islamis an organised gang of criminals. और जिसका आधार औरतों का व्यापार है. जिसका आधार औरतों को बर्बाद करना है. काफ़िर की औरतों को छीनना ये सबसे बड़ा आधार है."

    ये भड़काऊ बयान यति नरसिंहानंद सरस्वती के हैं. ग़ाज़ियाबाद ज़िले के डासना क़स्बे में देवी मंदिर के 'पीठाधीश' यति नरसिंहानंद सरस्वती अब जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर भी हैं

    ये वही देवी मंदिर है, जिसके गेट के बाहर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- यहाँ मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में जहाँट्वीटकरने पर,रिपोर्टिंगकरने पर या फिर सीएए के ख़िलाफ़पोस्टरलगाने पर भी ग़िरफ़्तारी हुई है.सवालउठ रहे हैं कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ लगातार नफ़रत फैलाने वाले भाषण देने वाले यति नरसिंहानंद सरस्वती अभी भी जेल में क्यों नहीं हैं?

    हिंदुत्ववादी नेताओं की लंबी होती कतार में यति नरसिंहानंद सरस्वती सबसे चर्चित पोस्टरब्वॉय हैं.

  11. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

    कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

    इमेज स्रोत, rvimages

    कोरोना वायरस के तीन मुख्य लक्षण हैं. अगर इनमें से एक भी लक्षण आपमें दिखता है तो आपको टेस्ट करा लेना चाहिए.

    क्या हैं ये तीन लक्षण

    लगातार खांसी आना-इस कारण लगातार खांसी हो सकती है यानी आपको एक घंटे या फिर उससे अधिक वक्त तक लगातार खांसी हो सकती है और 24 घंटों के भीतर कम से कम तीन बार इस तरह के दौरे पड़ सकते हैं.

    बुख़ार-इस वायरस के कारण शरीर का तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है जिस कारण व्यक्ति का शरीर गर्म हो सकता है और उसे ठंडी महसूस हो सकती है.

    गंध और स्वाद का पता नहीं चलना-विशेषज्ञों का कहना है कि बुख़ार और खांसी के अलावा यह भी वायरस संक्रमण का वहसंभावित महत्वपूर्ण लक्षणहैं जिन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए. आपको किसी चीज़ का स्वाद या गंध नहीं आएगी, या फिर आपको ये नॉर्मल से अलग लगेंगे.

  12. बूस्टर डोज़: कोरोना वैक्सीन का प्रिकॉशन डोज़ कैसे, कब और कहां मिलेगा?

    बूस्टर डोज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़, जिसे प्रिकॉशन डोज़ कहा जा रहा है, 10 जनवरी से लगनी शुरू हो जाएगी.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर, 2021 को हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल की ऊपर की उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज़ का एलान किया था.

    देश के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख और नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बताया कि बूस्टर डोज़ या एहतियाती तीसरी डोज़ उसी वैक्सीन की लगेगी, जिसकी पहली दो डोज़ लगी है.

    ब्रिटेन कीनेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएसकी ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कोरोना वायरस (कोविड-19) वैक्सीन की बूस्टर डोज़, पहले की दो डोज़ से मिली सुरक्षा को मज़बूत करने में मदद करती है. ये आपको कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमार होने से लंबे समय तक बचाती है.

  13. पंजाब: चुनाव आयोग ने सोनू सूद को स्टेट आइकन पद से हटाया

    सोनू सूद

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को पंजाब के स्टेट आइकन पद से हटा दिया है.

    पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस फ़ैसले की जानकारी दी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बता दें कि पंजाब में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.

    और अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं.

    हालांकि, उन्होंने अब तक ये स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.

    लेकिन सोनू सूद पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ एक मंच पर नज़र आए थे. इसके बाद से सोनू सूद के राजनीति में जाने और आम आदमी पार्टी के क़रीब जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

    हालांकि, सोनू सूद और अरविंद केजरीवाल ने बीती अगस्त में हुए इस कार्यक्रम को ग़ैर-राजनीतिक बताया था.

    दिल्ली सरकार ने इसी कार्यक्रम में सोनू सूद को अपने एक कार्यक्रम 'देश के मेंटोर' का ब्रांड एंबेसडर बनाया था.

    अरविंद केजरीवाल से लेकर शरद पवार तक सोनू सूद पिछले कुछ दिनों में कई राजनीतिक हस्तियों से मिल चुके हैं.

  14. ओमिक्रॉन के लक्षण: बहती नाक का मतलब सर्दी-ज़ुकाम या कोविड?

    ओमिक्रॉन के लक्षण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वेरिएंट तेज़ी से फैल रहा है.

    लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि आपको कोविड हो गया है या ये महज़ आम सर्दी-ज़ुकाम है?

    ओमिक्रॉन वेरिएंट के लक्षण क्या हैं?

    इंग्लैंड की नेशनल हेल्थ सर्विस यानी एनएचएस का कहना है कि अभी भी आम तौर पर होने वाले कोरोना लक्षणों को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है, जिनमें:

    • लगातार हो रही खांसी
    • तेज़ बुखार
    • गंध और स्वाद का चला जाना या बदल जाना

    लेकिनकुछ लोगों के लिए कोविड किसी ख़राब "सर्दी-ज़ुकाम जैसा लग सकता है"जिसमें सिरदर्द, गले में खराश और बहती नाक जैसे लक्षण हों.

  15. आज का कार्टून: उफ्फ़ ये गठबंधन!

    कार्टून

    कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों पर आज का कार्टून.

  16. अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर तंज़- पंजाब के किसानों को उन्हें मंच तक जाने देना चाहिए था

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Samajwadi Party

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पंजाब के किसानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कम से कम मंच तक जाने देना चाहिए था.

    पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा चूक मामले पर अखिलेश यादव ने कहा- पंजाब के किसान कम से कम प्रधानमंत्री जी को मंच पर तो जाने देते, मंच पर जाते और ख़ाली कुर्सियाँ देखते तो उन्हें अच्छा लगता और ख़ाली कुर्सियों पर भी भाषण देना चाहिए था, क्योंकि यूपी में भी उनके लिए सिर्फ़ ख़ाली कुर्सियाँ हैं

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    अखिलेश यादव ने कहा कि रैली में पीएम मोदी जाते तो कम से कम ये तो बताते कि वे कृषि क़ानून क्यों लेकर आए थे और क्यों इन क़ानूनों को वापस ले लिया. हालाँकि उन्होंने ये भी कहा कि सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बुधवार को पंजाब के फ़िरोज़पुर में रैली करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफ़िले को एक फ़्लाईओवर पर 10-15 मिनट तक रुकना पड़ा था.

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बताया था. जबकि पंजाब के सीएम चरनजीत सिंह चन्नी का कहना था कि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.

    हालाँकि पंजाब सरकार ने इसकी जाँच के लिए समिति बनाई है, जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जाँच के लिए समिति गठित है. इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में भी चल रही है.

  17. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 07 जनवरी 2022, सुनिए मोहन लाल शर्मा से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  18. जावेद हबीब: महिला के बालों पर थूकने के बाद लोगों के निशाने पर हेयर स्टाइलिस्ट

    जावेद हबीब

    इमेज स्रोत, Facebook/Jawed Habib

    इमेज कैप्शन, जावेद हबीब

    हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक महिला के बालों पर कथित तौर पर थूकने के मामले में केस दर्ज़ किया गया है.

    मुज़फ़्फ़रनगर में खतौली सीओ राकेश कुमार ने बताया कि जावेद हबीब के ख़िलाफ़ धारा 355(अनादर), 504 (अपमान) और महामारी क़ानून, 1897 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज़ किया गया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले के मंसूरपुर पुलिस थाने में बाग़पत ज़िले की बड़ौत निवासी पूजा गुप्ता की शिक़ायत पर एक मामला दर्ज़ किया गया है. बताया गया है कि जावेद हबीब ने इसी महिला के बालों पर थूका था.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, पीड़ित महिला पूजा गुप्ता ने कहा, "मैं अपनी पार्लर चलाती हूं और उस दिन वहां उनसे बाल काटने के गुर और तकनीक सीखने गई थी. मुझे ये नहीं पता था कि वे मेरे बालों पर थूकेंगे. यह अपमान है. मेरे स्टूडेंट्स और दर्शक मुझ पर हंस रहे थे."

  19. NEET आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्या हैं मायने?

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शुक्रवार को दिए एक अंतरिम आदेश में सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2021 के लिए एनईईटी स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग को आगे बढ़ाने के लिए अनुमति दे दी.

    इसके साथ ही डॉक्टरों की भर्तियों में हो रही देरी की समस्या सुलझने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

    मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एएस बोपन्ना की बेंच ने कहा है कि ओबीसी का 27 फ़ीसदी कोटा और आर्थिक रूप से कमज़ोर (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण बरकरार रहेगा.

    ईडब्ल्यूएस कोटा निर्धारित करने के लिए जो मानदंड इस्तेमाल किए गए हैं उनकी वैधता पर सुप्रीम कोर्ट मार्च ने विस्तृत सुनवाई करेगी.

    इस अंतरिम फैसले का सीधा मतलब ये है कि 2021-22 के लिए एनईईटी पीजी काउंसलिंग ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षण निर्धारित करने के मौजूदा मानदंडों के अनुसार आयोजित की जा सकेगी.

  20. छत्तीसगढ़ में मुसलमानों के ख़िलाफ़ शपथ दिलाने के मामले की जाँच शुरू,

    मुसलमानों के ख़िलाफ़ शपथ दिलाने वाली घटना की एक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Sanjeev Pandey

    इमेज कैप्शन, मुसलमानों के ख़िलाफ़ शपथ दिलवाए जाने वाली घटना की एक तस्वीर

    छत्तीसगढ़ के सरगुजा में मुसलमानों से सामाजिक और आर्थिक संबंध नहीं रखने की प्रतिज्ञा दिलवाने के मामले में जाँच शुरू कर दी गई है. इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

    ज़िले के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बीबीसी से कहा, "पूरे मामले की गंभीरता से जाँच की जा रही है. दो गाँव के लोगों के आपसी झगड़े को कुछ लोगों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है. इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

    संजीव कुमार झा ने कहा कि इस मामले में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

    पुलिस के अनुसार शनिवार को बलरामपुर ज़िले की सीमा पर बसे आरा गाँव के कुछ लोगों ने सरगुजा ज़िले के कुंदीकला में एक व्यक्ति के घर में घुस कर मारपीट की थी.

    पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन अभियुक्तों को स्थानीय अदालत से ज़मानत पर रिहा कर दिया गया.

    अभियोग है कि रिहाई से नाराज़ कुछ लोगों ने बुधवार को आसपास के गाँव के लोगों की बैठक बुलाई.

    लोगों का कहना था कि पुलिस ने अभियुक्तों के ख़िलाफ़ कमज़ोर धाराएँ लगाई, जिसके कारण अभियुक्तों को ज़मानत मिल गई.

    इसके बाद बैठक में लाउडस्पीकर लगा कर सैकड़ों लोगों को सार्वजनिक तौर पर मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार की शपथ दिलाई गई.

    बैठक में शामिल लोगों ने लुंड्रा थाने का घेराव भी किया था, लेकिन पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दे कर घेराव ख़त्म कराया.

    इसके अगले दिन, मुसलमानों के ख़िलाफ़ शपथ का वीडियो क्लिप सार्वजनिक हुआ, जिसके बाद मामले की जाँच शुरू की गई.