कोरोना वैक्सीन: 15 साल से 18 साल के बच्चों को मिलेगी सिर्फ़ कोवैक्सीन

नए दिशा निर्देश के मुताबिक़,तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के टीके का ही विकल्प होगा.

लाइव कवरेज

कीर्ति दुबे and कमलेश मठेनी

  1. महिलाओं पर तालिबान के नए फरमान के ख़िलाफ़ विरोध में उठती आवाज़ें

    वीडियो कैप्शन, तालिबान के सामने हिम्मत दिखाती अफ़ग़ान महिला

    महिलाओं को लेकर तालिबान के नए फरमान की कड़ी आलोचना हो रही है. मानवाधिकारों और महिला अधिकारों के लिए काम करने वाले कई संगठनों ने अफ़ग़ान तालिबान की ओर से महिलाओं की यात्रा पर लगाई गई पाबंदी को ग़लत बताया है और इसे महिलाओं की आज़ादी पर हमला बताया है.

    कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर तालिबान से बात कर रहे देशों पर भी सवाल खड़े किए हैं. पाकिस्तान ने भी तालिबान के आदेश पर सवाल उठाए हैं और इसे अपने देश के लिए ख़तरा बताया है.

    अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करने वाली वाज़्मा फ्रोग कहती हैं, "मैंने ऐसा कोई अंतरराष्ट्रीय या विदेशी राजनयिक नहीं देखा जो तालिबान से उनकी शर्तों को लेकर बात करता हो. आप जानते हैं कि काबुल आने वाले तमाम विदेश प्रतिनिधिमंडल हमारी महिलाओं से मिलते तक नहीं हैं, क्योंकि वो तालिबान से डरते हैं. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसिया भी अपने कम उम्र के कर्मचारियों से ऐसा बर्ताव करने को कहती हैं जिससे तालिबान नाराज़ न हों. हमने अब तक ब्रिटेन, यूरोप और अमेरिकी प्रशासन को जितना देखा है वो तालिबान के दावों और उनकी मांग को लेकर उदार नज़र आते हैं."

    वीडियो कैप्शन, अफ़ग़ान महिलाएं कभी अपने मुल्क में ऐसे खुलकर जीती थीं

    अफ़ग़ान तालिबान के नए आदेश को लेकर लेकर वाज़्मा कहती हैं कि इससे उन्हें कोई हैरत नहीं हुई है. हालांकि, ह्यूमन राइट्स वॉच समेत कई मानवाधिकार संगठनों और पाकिस्तान समेत कई देशों ने तालिबान के नए आदेश की आलोचना की है.

    अफ़ग़ानिस्तान में महिलाएं लंबी दूरी यानी 72 किलोमीटर से ज़्यादा दूरी की यात्राएं तभी कर पाएंगी जब उनके साथ कोई करीबी पुरुष रिश्तेदार हो. ऐसा नहीं होने पर उन्हें ट्रांसपोर्ट की सुविधा यानी यात्रियों को ले जाने वाले वाहन में जगह नहीं मिलेगी.

    तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्ज़ा किया. उसके बाद से अफ़ग़ानिस्तान में महिलाओं पर कई पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं. मानवाधिकार के लिए काम करने वाले संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच का कहना है कि नई पाबंदियों के जरिए तालिबान ने महिलाओं की क़ैद करने की दिशा में कुछ और कदम बढ़ा दिए हैं.

    ह्यूमन राइट्स वॉच की महिला अधिकार मामलों की एसोसिएट डायरेक्टर हैदर बार ने कहा है कि ये आदेश महिलाओं के आज़ादी के साथ घूमने फिरने पर रोक लगाता है. अगर घर पर उन पर कोई जुल्म या हिंसा होती है तो वो भाग नहीं पाएंगी.

    वीडियो कैप्शन, Cover Story: कहीं नर्म, कहीं सख़्त, कितना बदल रहा है तालिबान?

    काबुल की एक नर्स फातिमा ने तालिबान ने उनके देश की महिलाओं की ख़ुशियां और आज़ादी दोनों छीन ली हैं. ब्रिटेन में रहने वाली एक अफ़ग़ान छात्रा मारवा कोफी कहती हैं. "अफ़ग़ानिस्तान में लड़कियों के ज़्यादातर सेकेंड्री स्कूल बंद हैं. टीचर्स समेत अधिकतर महिलाओं काम करने पर रोक लगा दी गई है. मज़ार-ए- शरीफ समेत कुछ जगह छात्राएं स्कूल जा रही हैं लेकिन हालात वहां भी आसान नहीं."

    एक छात्रा ने बताया, "अपने नए आदेश में तालिबान ने वाहन चालकों को आदेश दिया है कि वो किसी ऐसी महिला को अपनी गाड़ी में न बिठाएं जिन्होंने हिजाब न पहना हो. अफ़ग़ानिस्तान में ज़्यादातर महिलाएं स्कार्फ से अपना सिर ढके रहती हैं."

    तालिबान ने लोगों से ये भी कहा है कि वो अपनी गाड़ियों में संगीत न बजाएं. इसके पहले टीवी चैनलों को निर्देश दिया गया था कि वो ऐसे ड्रामा और सीरियल ना दिखाएं जिनमें महिला कलाकारों ने भूमिका निभाई हों. तालिबान महिलाओं पर लगाई गई ऐसी पाबंदियों को अस्थाई बताते रहे हैं.

    उनका कहना है जब काम करने की तमाम जगह और शिक्षण संस्थान महिलाओं के लिए सुरक्षित हो जाएंगे तब पाबंदियां हटा ली जाएंगी.

    वीडियो कैप्शन, कट्टर समाज से लड़कर मुक़ाम हासिल करने वाली अफ़गान महिलाएं, क्यों खौफज़दा हैं...

    लेकिन यूएन वूमेन की राय कुछ और है. संगठन की डिप्टी एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर अनीता भाटिया कहती हैं, "अफ़ग़ानिस्तान गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है. संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों ने अफ़ग़ानिस्तान की बड़ी आबादी के भुखमरी के ख़तरे से घिरे होने की चेतावनी दी है. लेकिन वहां की महिलाओं के लिए अपने हक की लड़ाई भी अहम है."

    पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने तालिबान के नए फ़रमान की करते हुए इसे पाकिस्तान के लिए ख़तरा बताया है. चौधरी ने कहा है कि उनके देश की सबसे बड़ी और सबसे अहम जंग अतिवादी विचारों के ख़िलाफ़ है, साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान अफ़ग़ान लोगों की मदद करना चाहता है.

    लेकिन, अफ़ग़ानिस्तान की महिला कार्यकर्ता महबूबा सिराज कहती हैं कि महिला कार्यकर्ताओं को अपनी आवाज़ खुद बुलंद करनी होगी.

    महबूबा कह रही थीं कि अगर हम अपनी आवाज़ नहीं उठाते हैं या सही वक़्त पर सही सवाल नहीं पूछते हैं और अगर तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान के लोगों, अंतरराष्ट्रीय बिरादरी और पड़ोसियों समेत इस मामले से जुड़े तमाम लोगों का ध्यान अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं की तरफ नहीं खींचते हैं तो स्थिति और बदतर हो सकती हैं.

    और अफ़ग़ानिस्तान की महिलाएं लगातार ऐसी कोशिश करती नज़र आती हैं.

  2. कोरोना वैक्सीन: 15 साल से 18 साल के बच्चों को मिलेगी सिर्फ़ कोवैक्सीन

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किये.

    इस नए दिशा निर्देश के मुताबिक़,तीन जनवरी से 15 से 18 साल की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी. इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोवैक्सीन के टीके का ही विकल्प होगा.

    इसके अलावा प्रीकॉशन डोज़ या जिसे तीसरी डोज़ भी कहा जा रहा है वह प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को दी जाएगी लेकिन ये उन्हें लगी दूसरी डोज़ के नौ महीने पूरे होने के आधार पर मिलेगी. 9 महीने यानी 39 सप्ताह का समय. ती

    जिन लोगों को तीसरी ख़ुराक़ लेनी है वे अपने पुराने कोविन ऐप पर जाकर इसके लिए पंजीकरण कर सकते हैं.

    बच्चों के टीकाकरण की रूपरेखा और स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों को दी जाने वाली तीसरी ख़ुराक पर चर्चा के लिए 28 दिसंबर को केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक करेगी.

  3. ओवैसी ने 'धर्म संसद' को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल, कहा- हर कोई सबसे बड़ा हिंदू होने की रेस में

    एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी

    एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई 'धर्म संसद' को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    उन्होंने कांग्रेस पर धर्म संसद में कही गईं कई बातों पर आपत्ति न जताने और शिकायत ना दर्ज करने का आरोप लगाया है.

    उन्होंने धर्म संसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहे जाने पर सम्मेलन छोड़कर चले जाने वाले महंत राम सुंदर को लेकर भी टिप्पणी की है.

    असदउद्दीन ओवैसी ने लिखा है, "राम सुंदर छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष हैं और इनका कैबिनेट रैंक है. ये धर्मससंसद के मुख्य संरक्षक थे. सम्मेलन कांग्रेस के बिना मुमकिन ही नहीं था. राम सुंदर के संरक्षण में ना सिर्फ़ गांधी जी को गाली दी बल्कि ये भी कहा कि इस्लाम का मक़सद राष्ट्र पर क़ब्ज़ा करना है."

  4. पंजाब: बीजेपी, अमरिंदर सिंह की पार्टी और ढींढसा के अकाली दल का साझा घोषणापत्र जारी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी, कैंप्टन अमरिंदर सिंह की नवगठित पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के बीच गठबंधन का औपचारिक एलान सोमवार को कर दिया गया है.

    सोमवार को तीनों दलों का साझा घोषणापत्र जारी किया गया.

    केंद्रीय मंत्री और पंजाब के प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को बताया, "आज बैठक में गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कैप्टन अमरिंदर सिंह और ढींढसा साहब की उपस्थिति में सबने ये तय किया है कि हम आगामी चुनाव में एक ही मेनिफेस्टो के साथ एक गठबंधन के रूप में चुनाव में जाने वाले हैं."

  5. कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन गिरफ़्तारी के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

    कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन

    केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि कानपुर के इत्र व्यापारी पीयूष जैन को जीएसटी अधिकारियों ने गिरफ़्तार कर लिया है.

    उनके घर से बरामद 177 करोड़ रुपये से अधिक की रक़म ज़ब्त कर लिए गए हैं.

    मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर और फ़ैक्ट्रियों पर अभी भी तलाशी जारी है.

    अभी तक वहां से 17 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं. नोटों की गिनती अभी भी जारी है.

    इसके अतिरिक्त उनके पास से 23 किलो सोना भी बरामद किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जैन के कन्नौज स्थित परिसर में इत्र बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल जिसमें 600 किलो चंदन की लड़की का तेल और बेहिसाब मात्रा में दूसरे पदार्थ बरामद किये गए हैं.

    इस पूरे कच्चे माल की क़ीमत बाज़ार के रेट के आधार पर क़रीब छह करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है.

    पीयूष जैन को जीएसटी अधनियम की धारा 132 के तहत 26 दिसंबर को गिरफ़्तार किया गया और 27 दिसंबर को उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.

    न्यायालय ने पीयूष जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय के हवाले से लिखा है कि पीयूष जैन ने स्वीकार किया है कि रिहाइशी परिसर से बरामद नकदी बिना जीएसटी के माल की बिक्री से जुड़ी है.

    कानपुर

    इमेज स्रोत, ANI

  6. क्या कभी काली इडली और रंगबिरंगी इडली खाई हैं?

    वीडियो कैप्शन, क्या कभी काली इडली और रंगबिरंगी इडली खाई हैं?

    अगर आपसे पूछा जाए कि इडली खाई है, तो आप में से ज़्यादातर लोगों का जवाब होगा, हां.

    फिर आपसे पूछा जाए कि इडली कौन से रंग की खाई है, तो जवाब होगा सफ़ेद.

    लेकिन अगर हम आपको काली इडली या फिर दूसरे कई रंगों की इडली खिलाएं तो आप क्या कहेंगे?

  7. सलमान ख़ान ने बताया- सांप ने एक नहीं, तीन बार काटा

    वीडियो कैप्शन, सलमान ख़ान ने बताया- सांप ने एक नहीं, तीन बार काटा

    सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे सलमान ख़ान सांप के काटने के बाद अब ठीक हैं.

    उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये पूरा वाक़या बताया कि किस तरह सांप ने उन्हें एक बार नहीं, तीन बार काटा.

    सलमान ने बताया कि वो पूरी तरह ठीक हैं और सांप को भी सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.

  8. डैंड्रफ़ की समस्या: क्या बालों में रूसी का कोई इलाज है?

    डैंड्रफ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    डैंड्रफ़ या बालों में रूसी, एक ऐसी समस्या है जिससे बहुत से लोग परेशान रहते हैं. एक ऐसी समस्या जो बार-बार जाकर वापस आ जाती है.

    हो सकता है आपको ये जानकर आश्चर्य हो कि डैंड्रफ़ मुख्य रूप से एक फ़ंगस के कारण होता है.

    सामन्य तौर पर डैंड्रफ़ लगभग हम सभी की त्वचा पर प्राकृतिक रूप से होता ही है लेकिन इनमें से आधे लोगों में यह समस्या बन जाता है.

    उसमें भी एक-तिहाई लोग ऐसे होते हैं जिनमें यह समस्या इस कदर हो जाती है कि उनका बाहर आना-जाना मुश्किल हो जाता है.

    डैंड्रफ़ की समस्या यूं तो बेहद सामान्य समस्या है लेकिन कई बार समाजिक स्तर पर यह शर्मिदगी का कारण भी बन जाता है.

  9. ब्रिटेन: महारानी की 'हत्या' का प्रयास वाले वीडियो की हो रही है जांच

    विंडसर कैसल

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    इमेज कैप्शन, विंडसर कैसल

    क्रिसमस पर विंडसर कैसल में एक शख़्स के तीर धनुष जैसे हथियार क्रॉसबो के साथ पाए जाने वाले वीडियो की पुलिस जांच कर रही है.

    ये वीडियो द सन अख़बार को मिला थी जिसमें हुडी पहने हुए एक शख़्स ने मास्क लगाया हुआ था और उसके हाथ में क्रॉसबो था.

    वीडियो में वो कैमरे की ओर मुखातिब होकर ये कह रहा है कि उसका इरादा क्वीन की हत्या करके बदला लेने का है.

    पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि साउथैम्पटन से 19 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार करने के बाद “वीडियो की सामग्री की जांच” की जा रही है.

    हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने वीडियो में दिख रहे शख़्स की पहचान को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया है.

    बकिंघम पैलेस ने भी इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

    19 साल के संदिग्ध पर मेंटल हेल्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    महारानीएलिज़ाबेथ द्वितीय क्रिसमस पर विंडसर कैसल में थीं और उन्हें दोपहर के खाने पर शामिल होना था.

  10. जब गायों से डरकर भाग गया शेर...

    वीडियो कैप्शन, शेर ने गांव में घुसकर गायों पर किया हमला, सीसीटीवी में क़ैद हुई घटना

    गुजरात के एक गांव में शेर के आने से हड़कंप मच गया. यह घटना अमरेली ज़िले के एक गांव की है.

    शेर के हमले में एक गाय की मौत हो गई. गायों के झुंड ने पलटवार किया तो शेर भाग निकला.

    गायों का झुंड हटने के बाद शेर फिर से आया. यह पूरा वाकया सीसीटीवी में क़ैद हो गया.

  11. शराब पर हरियाणा सरकार के नए फ़ैसले से महिलाएं क्यों नाराज़?

    वीडियो कैप्शन, शराब पर हरियाणा सरकार के नए फ़ैसले से महिलाएं क्यों नाराज़?

    हरियाणा सरकार ने शराब का सेवन, खरीद और ब्रिकी की न्यूनतम उम्र को 25 साल से घटाकर 21 साल कर दिया है.

    विधानसभा के शीतकालीन सत्र में हरियाणा आबकारी संशोधन विधेयक 2021 पारित किया गया.

    सरकार के इस फ़ैसले पर राज्य की महिलाएं क्या सोचती हैं? वीडियोः बुशरा शेख़

  12. आज का कार्टून: सबको सन्मति दे भगवान

    कार्टून

    धर्म संसद में गांधी जी को अपशब्द कहे जाने पर आज का कार्टून.

  13. मदर टेरेसा की संस्था ने बैंक खाते फ्रीज़ होने से किया इनकार, बताया असल मामला

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक ट्वीट के बाद मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी ने साफ़ किया है कि उनका एफ़सीआरए पंजीकरण रद्द नहीं किया गया है.

    संस्था ने ये भी बताया कि गृह मंत्रालय ने उनके बैंक खातों को फ्रीज़ करने का आदेश नहीं दिया है.

    संस्था के मुताबिक उन्हें ये बताया गया है कि उनके विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम यानी एफ़सीआरए नवीनीकरण आवेदन को स्वीकृति नहीं मिली है.

    संस्था ने एक पत्र जारी कर कहा, "हम हमारे शुभचिंतकों की चिंताओं की सराहना करते हैं. हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी का एफ़सीआरए पंजीकरण निलंबित या रद्द नहीं हुआ है. गृह मंत्रालय ने संस्था के बैंक खातों को फ्रीज़ करने के आदेश भी नहीं दिए हैं."

    "हमें ये बताया गया है कि हमारा एफ़सीआरए नवीनीकरण आवेदन स्वीकार नहीं किया गया है. इसलिए, किसी तरह की चूक ना हो ये सुनिश्चित करने के लिए हमने अपने केंद्रों से मामला सुलझने तक विदेशी अंशदान (एफसी) खाते संचालित ना करने के लिए कहा है."

    संस्था का ये बयान ममता बनर्जी के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें उन्होंने संस्था के बैंक खाते फ्रीज़ होने को लेकर हैरानी जताई थी.

    ममता बनर्जी ने ट्वीट किया था, "ये जानकार हैरत में हूं कि केंद्र सरकार ने क्रिसमस के मौके पर मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज़ ऑफ़ चैरिटी के सभी बैंक खातों को फ्रीज़ कर दिया है."

    "उनके 22 हज़ार मरीज और कर्मचारियों को भोजन और दवाओं से मरहूम कर दिया गया है. क़ानून सबसे ऊपर है लेकिन मानवीय प्रयासों को भी नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  14. कोरोना महामारी ने सैंटा का हाल बेहाल कर दिया

    वीडियो कैप्शन, कोरोना महामारी ने सैंटा का हाल बेहाल कर दिया

    हर साल क्रिसमस के मौके पर लोग सैंटा क्लाज का इंतज़ार करते हैं. लाल रंग के कपड़े और लंबी सफेद दाढ़ी लगाए सैंटा क्रिसमस की शान होते हैं.

    लेकिन कोरोना महामारी ने उन पर भी बहुत बुरा असर डाला है. कई लोग जो सैंटा बनकर घर-घर जाते थे उन्होंने अब कोरोना के चलते सैंटा बनने से इनकार किया है.

    वहीं जो सैंटा काम पर जाने को तैयार हैं उनके ऊपर बहुत अधिक दबाव है. देखिए यह रिपोर्ट.

  15. तालिबान ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान, उठे सवाल

    वीडियो कैप्शन, तालिबान ने महिलाओं के लिए जारी किया फरमान, उठे सवाल

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान ने कहा है कि मध्यम और लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं को अब अकेले सफ़र करने की इजाज़त नहीं होगी.

    छोटी दूरी की यात्राओं को छोड़कर उनके साथ यात्रा के दौरान किसी क़रीबी पुरुष रिश्तेदार का होना अब अनिवार्य होगा.

    रविवार को तालिबान अधिकारियों ने कहा जो महिलाएं लंबी यात्रा करना चाहती हैं उनके साथ करीबी पुरुष रिश्तेदार न हों तो उन्हें यात्रा के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा नहीं मिलेगी.

    तालिबान के 'सदाचार फैलाने और बुराई रोकने वाले' मंत्रालय ने इस बारे में ज़रूरी निर्देश जारी किए हैं.

    मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक़ अकिफ़ मुहाजिर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि अब 72 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाली महिलाओं को उनके किसी पुरुष रिश्तेदार के बिना यात्रा करने की सुविधा नहीं मिलेगी.

  16. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 27 दिसंबर 2021, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  17. अफ़ग़ानिस्तान: 800 साल पुरानी जाम की मीनार ढहने की कगार पर

    जाम की मीनार
    इमेज कैप्शन, जाम की मीनार

    अफ़ग़ानिस्तान के वास्तुशिल्प खजाने में से एक, जाम की मीनार ढहने के कगार पर पहुंच गई है.

    संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूनेस्को की वैश्विक धरोहर सूची में शामिल 800 साल पुरानी ये इमारत ख़तरनाक स्थिति में बताई जा रही है.

    पुरातत्वविदों को डर है कि सर्दियों के दौरान 64 मीटर ऊंची मीनार अब ख़राब मौसम की मार झेलने की स्थिति में नहीं रह गई है. ठंड और नमी इसकी ईंटों की संरचना को और नुकसान पहुंचाएगी.

    ब्रिटिश सरकार में इंटरनेशनल रिलेशंस डेवलपमेंट के पूर्व सचिव रोरी स्टीवर्ट ने गार्डियन अख़बार को बताया कि पश्चिमी अफ़ग़ानिस्तान के घोर प्रांत में मौजूद इस मीनार की बर्बादी एक त्रासदी की तरह होगी.

    तालिबान के तख्तापलट करने के तुरंत बाद 2002 में मीनार का दौरा करने वाले रोरी स्टीवर्ट ने इसे 'मध्य एशिया में सबसे महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक' के रूप में बताया है.

    जाम की मीनार

    इमेज स्रोत, MUSTAFA MASTOOR

    तालिबान ने क्या कहा

    तालिबान का कहना है कि वे मीनार की स्थिति में सुधार करने की 'कोशिश' कर रहे हैं.

    तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बीबीसी को बताया, "हमने मीनार की हालत दुरुस्त करने के लिए दो संस्थानों से बात की है, जिनमें से एक यूनेस्को से संबद्ध संस्थान है."

    मुजाहिद ने जाम की मीनार पर कहा, "इसे खोना पिछले 50-60 वर्षों में होने वाली सबसे बड़ी सांस्कृतिक क्षति में से एक होगा."

    जाम की मीनार को साल 2002 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया था, लेकिन ऐसा माना जाता है कि पिछले 18 सालों में इमारत की स्थिति में सुधार करने के लिए ज़्यादा कुछ नहीं किया गया है.

    इतिहासकारों का कहना है कि जाम की मीनार का निर्माण सुल्तान ग्यासुद्दीन मोहम्मद के शासनकाल के दौरान हुआ था.

    पिछली अफ़ग़ान हुकूमत ने पुरातत्वविदों और यूनेस्को के एक प्रतिनिधिमंडल को घोर प्रांत में मीनार की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए भेजा था.

    जाम की मीनार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जाम की मीनार

    बाढ़ ने किया कमज़ोर

    पुरातत्वविद सालों से मीनार के बारे में चेतावनी दे रहे हैं और आग़ा खान डेवलपमेंट नेटवर्क के एक हालिया अध्ययन में पाया गया कि 2019 की बाढ़ ने इमारत की बुनियाद को और कमज़ोर कर दिया है.

    घोर प्रांत के अधिकारियों का कहना है कि मीनार की मरम्मत और सुरक्षा करना महंगा है और स्थानीय सरकार इसे उपलब्ध कराने में असमर्थ है.

    स्थानीय तालिबान गवर्नर ने इस महीने की शुरुआत में यह भी कहा था कि मीनार सिर्फ़ घोर के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए है और अगर तालिबान सरकार के सूचना और संस्कृति मंत्रालय या अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने ध्यान नहीं दिया तो मीनार ढह सकती है.

    ये स्पष्ट नहीं है कि यूनेस्को इस संबंध में तालिबान के साथ कैसे काम करेगा.

  18. अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए पांच अभियुक्त

    अजय मिश्रा टेनी

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को ब्लैकमेल करने के मामले में दिल्ली कोर्ट ने सोमवार को पांच अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा है. इन अभियुक्तों को नौ जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

    पांचों अभियुक्तों को ड्यूटी मेट्रोपोलिटिन मजिस्ट्रेट उदभव कुमार जैन की अदालत में पेश किया गया. सोमवार को उनकी तीन दिनों की पुलिस कस्टडी खत्म हो गई थी.

    अदालत ने पुलिस को दो अभियुक्तों अमित कुमार मांझी और निशांत सिंह राणा की आवाज़ के सैंपल लेने की अनुमति भी दे दी है.

    दिल्ली पुलिस ने पहले अदालत को बताया था कि ब्लैकमेल मामले में चार अभियुक्तों को नोएडा से और एक को दिल्ली से गिरफ़्तार किया गया है. इनमें सबसे ज़्यादा कॉल अमित ने की हैं.

    मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में प्रमुख अभियुक्त हैं. इस घटना में आठ लोगों की जान चली गई थी.

  19. पीयूष जैन मामले पर बिना नाम लिए योगी आदित्यनाथ का अखिलेश यादव पर हमला

    सीएम योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीयूष जैन मामले पर बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है.

    योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, “आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं.अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था!”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले दिनों केंद्रीय एजेंसियों ने कानपुर स्थित इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर और ठिकानों परछापे मार करोड़ों रुपये के नोट बरामद किए हैं.

    अब पीयूष जैन को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से बताया कि पीयूष जैन के ठिकानों पर लगातार जारी छापों में 275 करोड़ रुपये के नोट और सोना व चांदी बरामद हुए हैं. अधिकारी के मुताबिक़ इस रकम का संबंध कथित तौर पर एक ट्रांसपोर्टर के जीएसटी बचाने के लिए फ़र्ज़ी बिलों से जुड़ा है.

    वहीं, समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि इन छापों में 187 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं जिनका कोई हिसाब नहीं है.

    छापों में करोड़ों रुपये ज़ब्त किए गए

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, छापों में करोड़ों रुपये ज़ब्त किए गए

    पीयूष जैन मूल रूप से कन्नौज के रहने वाले हैं. उनके पास कन्नौज में एक घर, परफ़्यूम फ़ैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज और पेट्रोल पंप है.

    इसके अलावा मुंबई में भी उनका एक घर है और एक शोरूम भी है. उनकी कंपनियां मुंबई में रजिस्टर भी हैं.

    अधिकारियों के मुताबिक़, पीयूष जैन क़रीब 40 कंपनियों के मालिक हैं. जिनमें से दो मिडिल ईस्ट में भी हैं. हालांकि वह मुख्य रूप से इत्र व्यापारी के तौर पर ही जाने जाते हैं.

    कुछ ख़बरों में पीयूष जैन को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का क़रीबी भी बताया जा रहा है.

    हालांकि समाजवादी पार्टी ने इन आरोपों से इनक़ार किया है.

  20. उत्तराखंड की दलित भोजनमाता का एलान, ‘नौकरी पर तैनाती बिना मामले का हल नहीं’

    सुनीता देवी

    इमेज स्रोत, Rajesh Dobriyal

    उत्तराखंड की स्थानीय मीडिया में चंपावत के दलित भोजनमाता विवाद के पटापेक्ष का एलान भले हो गया हो, लेकिन विवादों के केंद्र में रही दलित भोजनमाता सुनीता देवी ने स्पष्टता से कहा है कि अभी मामला ख़त्म नहीं हुआ है क्योंकि उन्हें काम पर नहीं रखा गया है.

    उन्होंने बीबीसी हिंदी से कहा, "एसडीएम आए थे. इतना ही बोला कि यह मामला सॉल्व करो. कहा कि तुमको न्याय मिलेगा. कब मिलेगा मुझे न्याय? सौ साल में मिलेगा? मेरा कहना यह है कि मुझे तुरंत तैनात किया जाए. फिर मामला सॉल्व होगा."

    चंपावत के सूखीढांग में दलित भोजनमाता के हाथों का खाना नहीं खाने से उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार जल्द से जल्द इस मामले को निपटाना चाहती है.

    यही वजह है कि शनिवार को छुट्टी के दिन भी अधिकारी सूखीढांग पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.