स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पिटाई से मौत
बताया जा रहा है कि यह शख़्स बाड़ को पार करके रुमाला साहिब के पास पहुंचा और वहां पैर रखा, जिसके बाद उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. अब तक इस शख़्स की पहचान नहीं हो पाई है.
लाइव कवरेज
अनंत प्रकाश
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश करने वाले व्यक्ति की पिटाई से मौत,
इमेज स्रोत, BBC/RAVINDER SINGH ROBIN
इमेज कैप्शन, स्वर्ण मंदिर के बाहर लगी हुई भीड़
शनिवार की देर शाम स्वर्ण मंदिर में एक अज्ञात शख़्स ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का प्रयास किया जिसके बाद हुई पिटाई में शख़्स की मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि यह शख़्स बाड़ को पार करके रुमाला साहिब के पास पहुंचा और
वहां पैर रखा,
जिसके बाद उसे मौके पर ही
पकड़ लिया गया.
अब तक इस शख़्स की पहचान नहीं हो पाई है.
अमृतसर के डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल ने बताया है कि "आज एक 24 – 25 साल का
शख़्स स्वर्ण मंदिर में उस जगह घुस गया जहां गुरु ग्रंथ साहिब रखे हैं.
उसने एक तलवार
से गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी करने की कोशिश की. लेकिन संगत के लोग उसे बाहर ले गए
और इसके बाद हुई पिटाई में शख़्स की मौत हो गई. मृतक के पार्थिव शरीर को सिविल अस्पताल भेजा गया है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
सरकार का रिमोट कंट्रोल नहीं है संघ: मोहन भागवत
इमेज स्रोत, RSS
इमेज कैप्शन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को धर्मशाला में कहा है कि मीडिया संघ
को सरकार के रिमोट कंट्रोल के रूप में दिखाता है जबकि ये बात सच नहीं है.
पूर्व
सैनिकों को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा, “मीडिया हमें सरकार के रिमोट कंट्रोल
के रूप में दिखाता है. लेकिन ये बात सच नहीं है. हालांकि, हमारे कुछ कार्यकर्ता
सरकार का हिस्सा हैं. (मगर) सरकार हमारे स्वयंसेवकों को किसी तरह का आश्वासन नहीं देती
है."
इसके बाद भागवत ने सरकार की ओर से मिलने वाले लाभ को लेकर कहा, "लोग
पूछते हैं कि हमें सरकार से क्या मिलता है. उन लोगों को मेरा जवाब ये है कि हमें
शायद कुछ नुकसान ही होता हो.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत फिलहाल एक विश्व शक्ति नहीं हैं लेकिन महामारी के बाद भारत एक विश्व गुरु बन सकता है.
गंगा एक्सप्रेस वे के काम में सपा, बीजेपी और कांग्रेस ने लगाया अड़ंगा: मायावती
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती
बहुजन
समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के मौके पर बीजेपी, सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा है कि वह अपनी सरकार के दौरान इस परियोजना को पूरा कराना चाहती थीं लेकिन विपक्षी दलों ने इसमें अड़ंगा लगाया.
बता दें कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने शनिवार को शाहजहांपुर में 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस वे का
शिलान्यास किया है.
इससे पहले अखिलेश यादव भी इसे मायावती के दौर की परियोजना बता चुके हैं.
लेकिन मायावती
ने इस मौके पर ट्वीट करते हुए कहा है कि “बीएसपी सरकार
नोएडा से बलिया तक 8-लेन के गंगा एक्सप्रेस-वे के ज़रिए दिल्ली को
पूर्वांचल से सीधे जोड़कर बाढ़ के साथ-साथ क्षेत्र की ग़रीबी,
पलायन व बेरोजगारी आदि की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही थी,
लेकिन तब कांग्रेस, भाजपा व सपा इन सभी ने इसमें अड़ंगा लगाया व विरोध भी किया.
इसके बाद यूपी में सपा व अब भाजपा की डबल इंजन
की सरकार के भी 5 वर्ष अर्थात कुल 10 वर्ष बीतने के बाद अब विधानसभा आम चुनाव के नजदीक
गंगा एक्सप्रेस-वे को टुकड़ों में बांटकर इसका शिलान्यास हुआ है. ऐसी स्वार्थी राजनीति
से जनता को कब तक छला जाएगा? चुनाव में जन सावधानी
ज़रूरी.”
अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर योगी सरकार को घेरते हुए कहा था कि पहले योगी सरकार समाजवादी पार्टी की योजनाओं का श्रेय ले रही थी, अब उन्होंने मायावती जी के दौर की योजनाओं का श्रेय लेना शुरू कर दिया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
5जी के कथित 'दुष्प्रभावों' से 'बचाने वाला' नेकलेस निकला रेडियोक्टिव
इमेज स्रोत, RIVM
मोबाइल नेटवर्क तकनीक 5जी के कथित दुष्प्रभावों से बचाने का दावा करने वाले नेकलेस एवं अन्य उत्पाद रेडियोक्टिव पाए गए हैं.
नीदरलैंड की न्यूक्लियर सेफ़्टी एवं रेडिएशन प्रॉटेक्शन संस्था ने
दस उत्पादों को लेकर चेतावनी जारी की है. इनमें से हानिकारक आयोनाइज़िंग रेडिएशन होने की बात सामने आई है.
इस संस्था ने लोगों से इन उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करने का आग्रह
किया है क्योंकि लंबे समय तक इन्हें पहनने से नुकसान हो सकता है.
हालांकि, अब तक ऐसे सबूत सामने नहीं आए हैं जिनसे ये साबित होता हो कि 5 जी तकनीक सेहत के लिए हानिकारक है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक़, 5जी मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह
से सुरक्षित हैं और 3जी एवं 4जी सिग्नल से मूलत: अलग नहीं हैं.
मोबाइल नेटवर्क नॉन-आयोनाइज़िंग रेडियो वेब का इस्तेमाल करते हैं
जिससे डीएनए को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.
इसके बावजूद 5जी को नुकसानदायक मानने वालों की ओर से ट्रांसमीटर्स
पर हमले किए गए हैं.
इमेज स्रोत, RIVM
वह उत्पाद जिनकी पहचान गयी है उनमें एनर्जी आर्मर नामक स्लीपिंग मास्क, ब्रेसलेट और नेकलेस शामिल हैं.
इसके साथ ही बच्चों के लिए बनाए गए एक ब्रेसलेट से भी रेडिएशन होने की बात सामने आई है.
इस ब्रेसलेट की ब्रांडिंग मेग्नेटिक्स वेलनैस के रूप में की गयी है.
बीबीसी इंडिया बोल, 18 दिसंबर 2021, गठबंधन बनने और टूटने का मतदाताओं पर क्या असर?, सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
अखिलेश यादव ने सीएम योगी को बताया यूपी के लिए 'अनुपयोगी'
इमेज स्रोत, Twitter/yadavakhilesh
समाजवादी
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को योगी आदित्यनाथ को आड़े
हाथों लेते हुए उन्हें यूपी के लिए अनुपयोगी बताया है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है, “हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोज़गार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के
लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है. यूपीवाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है. यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले शाहजहांपुर में हुई एक जनसभा के दौरान प्रदेश में विकास की रफ़्तार बढ़ने और अपराध कम होने का दावा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ की.
उन्होंने एक नया नारा गढ़ते हुए कहा कि, “आज पूरे यूपी की जनता कह रही है - यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी. यूपी प्लस योगी, बहुत हैं उपयोगी.”
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि “आप पांच साल पहले का हाल याद करिए. राज्य के कुछ इलाकों को छोड़ दें तो दूसरे शहरों और गांव-देहात में बिजली ढूंढ़े नहीं मिलती थी. डबल इंजन की सरकार ने ना सिर्फ यूपी में क़रीब 80 लाख मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए, बल्कि हर ज़िले को पहले से कई गुना ज़्यादा बिजली दी जा रही है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
एयरलाइंस इंडस्ट्री पर साल 2022 में ओमिक्रॉन का क्या असर पड़ेगा
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, रेटिंग एजेंसी फ़िंच ने ओमिक्रॉन की ख़बर के बाद एयरलाइंस सेक्टर के लिए नज़रिए को संशोधित करते हुए पूर्वानुमानों को और नकारात्मक कर दिया है
"कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के फ़ैलने से एयरलाइंस इंडस्ट्री की रिकवरी धीमी हो जाएगी, लेकिन इससे ठंड के दौरान टिकटों की बढ़ती मांग में कमी नहीं देखी जा रही है."
ये कहना है अमीरात एयरलाइंस के अध्यक्ष टिम क्लार्क का, जिन्होंने बीबीसी से कहा कि, ओमिक्रॉन ने हमारी चाल को थोड़ा धीमा ज़रूर किया है लेकिन हम अब भी व्यापक रिकवरी में सकारात्मक सुधार देख रहे हैं.
जो लोग अंतरराष्ट्रीय यात्राएं कर रहे हैं उन्हें कोविड के नए नियमों, जांच, सीमाएं बंद होने और क्वारंटीन जैसे उपायों के लागू किए जाने से दो चार होना पड़ रहा है.
इस बदलाव ने कई एयरलाइनों के लिए क्रिसमस और नए साल के सीजन से पहले ही चिंताएं बढ़ा दी हैं क्योंकि ये वो समय है जब टिकटों की कहीं अधिक मांग होती है लिहाजा इनकी अच्छी कमाई का मौसम होता है.
छुट्टियों का ये समय एयरलाइंस इंडस्ट्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि दुनिया भर में लाखों की संख्या में लोग अपने परिवारों से मिलने और घूमने निकलते हैं.
कोविड के ओमिक्रॉन वैरिएंट आने के ठीक बाद क्लार्क ने न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा था कि दिसंबर में जब यह अपने चरम पर होगा तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एयरलाइंस के व्यवसाय के लिए यह बड़े नुकसान का कारण बन सकता है.
ओमिक्रॉन के कारण दुनिया भर के कई अन्य एयरलाइंस की तरह अमीरात ने दक्षिण अफ़्रीकी देशों के लिए अपनी उड़ानों को स्थगित कर दिया और सीमाएं बंद होने की वजह से मोरक्को की उड़ानें बंद कर दीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया नया नारा- UP प्लस YOGI बहुत है UPYOGI,
इमेज स्रोत, ANI
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किलोमीटर लम्बे और 36000 करोड़ की लागत से बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का एक नया नारा दिया है.
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भरपूर समर्थन करते हुए कहा, "आज पूरे यूपी की जनता कह रही है - UP प्लस YOGI, बहुत है UPYOGI (उपयोगी). U. P. Y. O. G. I."
यह नया नारा प्रधानमंत्री ने दो-तीन बार मंच से दोहराया और समर्थकों की आयी भीड़ से भी दोहराने को कहा. दिलचस्प यह है कि इससे ठीक पिछले कार्यक्रम यानी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के दौरान यह सवाल उठने लगा था कि 'मोदी कार्यक्रम छाए हुए हैं और योगी जी कहीं दिख नहीं रहे हैं.'
तब विपक्ष की ओर से भी कहा गया था कि मुख्यमंत्री को दरकिनार कर खुद प्रधानमंत्री हर अच्छे और बड़े काम का श्रेय ले रहे हैं. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कई बार इसका ज़िक्र कर चुके हैं कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री कम नज़र आते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
हालांकि प्रधानमंत्री मोदी अपने हर भाषण में मुख्यमंत्री को "कर्मयोगी" कहते रहे हैं लेकिन शायद पहली बार मंच से उन्होंने योगी के लिए नया नारा दिया और जनता से उनके लिए नारे लगवाए.
हालांकि पिछले कुछ समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह दर्शाने की कोशिश की है कि उनका पूरा भरोसा और समर्थन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हासिल है. 21 नवंबर को लखनऊ के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रख कर राजभवन में टहलते हुए तस्वीरें खिचवाई थी.
यह तस्वीरें मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, "हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है."
पाकिस्तान: कराची के शेरशाह इलाके में हुए धमाके में कम से कम 14 लोगों की मौत
इमेज स्रोत, EPA/REHAN KHAN
पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी कराची के शेरशाह इलाके में एक निजी बैंक की शाखा में हुए विस्फोट में 14 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.
कराची पुलिस के एडिश्नल आईजी गुलाम नबी मेमन ने संभावना जताई है कि विस्फोट बैंक के नीचे नाले में गैस रिसाव के कारण हो सकता है.
हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि केवल विशेषज्ञ ही वास्तविक कारण का पता लगा सकते हैं.
सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है.
उन्होंने कहा, "ये एक बड़ी त्रासदी है."
इमेज स्रोत, EDHI FOUNDATION
मृतकों और घायलों को कराची सिविल अस्पताल ट्रॉमा सेंटर और जिन्ना अस्पताल ले जाया जा रहा है.
सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने कराची के आयुक्त को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.
जबकि सिंध के स्वास्थ्य मंत्री डॉ अजरा पेचोहो के निर्देश पर ट्रॉमा सेंटर और जिन्ना अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री की ओर से जारी बयान के मुताबिक 12 लोगों के शव ट्रॉमा सेंटर पहुंच चुके हैं, दो शव रास्ते में हैं और 11 शवों की पहचान कर ली गई है.
इमेज स्रोत, EPA/REHAN KHAN
दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, एक वेंटिलेटर पर है और एक आईसीयू में है.
सत्तारूढ़ पीटीआई नेशनल असेंबली के सदस्य आलमगीर खान के पिता भी शेरशाह विस्फोट में मारे गए हैं.
घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए सिंध की स्थानीय सरकार के मंत्री नासिर हुसैन शाह ने कहा कि अधिकारी फिलहाल बचाव पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पंजाब में सीमा पर ड्रोन मिलने के बाद अमिरंदर सिंह ने सीएम चन्नी पर बोला हमला
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह
पंजाब
के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सीमा पर ड्रोन मिलने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत
सिंह चन्नी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा
पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को गिराया है.
इस मुद्दे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए अमरिंदर सिंह ने चन्नी
से कहा है कि वह अपने गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से सक्रिय होने के लिए कहें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, “पूरे दिन भांगड़ा करने की जगह सीएम साहब को अपने गृह मंत्री को सलाह देनी चाहिए कि वह सक्रिय हों
और अपने पार्टी अध्यक्ष से कहें (अगर वह आपकी सुनते हैं तो) कि वह अपने बड़े भाई इमरान ख़ान से कहें कि सीमावर्ती राज्य पंजाब में स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करना बंद करें.”
बीएसएफ़ ने अपने बयान में बताया है कि फिरोज़पुर सेक्टर में वेन बॉर्डर पोस्ट पर शुक्रवार शाम लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर चीन में बने ड्रोन को देखकर निष्क्रिय कर दिया गया है.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इस हफ़्ते की शुरुआत में एक कार्यक्रम में भांगड़ा करते देखे गए थे.
राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी को डर था कि तालिबान उनका क़त्ल कर देगा: पूर्व अफ़ग़ान एनएसए
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, हमदुल्लाह मोहिब
अफ़ग़ानिस्तान हुकूमत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के ओहदे पर रह चुके हमदुल्लाह मोहिब ने दावा किया है कि सत्ता से बेदखल हुए राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी को ये डर था कि तालिबान उनका क़त्ल कर देगा, इसलिए वे काबुल छोड़कर चले गए.
बीबीसी की फारसी सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, हमदुल्लाह मोहिब ने अफ़ग़ान मीडिया से कहा कि अमेरिका से ये भरोसेमंद खुफिया जानकारी मिली थी कि तालिबान की योजना राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी की हत्या करने की है.
एक दूसरे इंटरव्यू में हमदुल्लाह मोहिब ने अफ़ग़ान नेतृत्व की नाकामियों पर बात करते हुए सीबीएस न्यूज़ से कहा, "अफ़ग़ान नेतृत्व की सबसे बड़ी ग़लतियों में एक ग़लती ये थी कि वे अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के अमेरिका के फ़ैसले को वे वक़्त रहते भांप नहीं पाए."
उन्होंने कहा, "हमें ये समझ लेना चाहिए था कि अमेरिका अपना फ़ैसला कर चुका है और वो किसी भी सूरत में अफ़ग़ानिस्तान से निकल जाएंगे. और मुझे लगता है कि ये एक वजह थी कि हम आने वाली परिस्थितियों को संभाल नहीं पाए."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
फ्रांसीसी प्रधानमंत्री ने कहा, ओमिक्रॉन बिजली की रफ़्तार से फैल रहा है
इमेज स्रोत, EPA/THOMAS SAMSON / POOL MAXPPP OUT
इमेज कैप्शन, फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स
फ्रांसीसी
प्रधानमंत्री जीन कास्टेक्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन
वैरिएंट यूरोप में बिजली की रफ़्तार से फैल रहा है.
उन्होंने
कहा है कि अगले साल की शुरुआत तक यह यूरोप में प्रमुख वेरिएंट बन जाएगा.
कास्टेक्स
ने ये बात शुक्रवार को कही जिसके बाद फ्रांस ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर कड़े यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.
यूरोप में अब तक ओमिक्रॉन का सबसे ज़्यादा असर ब्रिटेन पर पड़ा है और शुक्रवार को
लगभग 15 हज़ार नए मामले सामने आए हैं.
इमेज स्रोत, Kirsty O"Connor/PA Wire
इमेज कैप्शन, वैक्सीन लगवाती हुई एक महिला
यूरोपीय देशों में स्वास्थ्य अधिकारी इस वैरिएंट की वजह से आने वाली लहर के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
फ्रांस के बाद जर्मनी, आयरलैंड और नीदरलैंड ने भी इस लहर को रोकने के लिए नए प्रतिबंध लगाए हैं.
यूरोप में अब तक कोविड – 19 संक्रमण के 8.9 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं. और 15 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
इमरान ख़ान, भारत से परमाणु युद्ध की आशंकाओं पर बोले
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करता है तो उसका जवाब उसी अक्रामकता से दिया जाएगा.
क़तर के न्यूज़ चैनलअल-जज़ीराको दिए एक इंटरव्यू में इमरान ख़ान ने कहा, ''अगर भारत की फासीवादी बीजेपी सरकार ऐसा करती है तो मुझे डर है कि दो परमाणु शक्तियां आमने-सामने होंगी.''
अल-जज़ीरा को दिए एक इंटरव्यू में, इमरान ख़ान ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की संभावनाओं पर कहा, ''अगर भारत एयर स्ट्राइक करता है तो इसका जवाब उसी अक्रमाक रवैये से दिया जाएगा, जैसा फ़रवरी 2019 में दिया गया था. बीजेपी की फासीवादी सरकार अगर इस तरह का हमला करती है, जैसा कि वह पहले भी कर चुकी हैं तो मुझे डर है की दो परमाणु शक्तियां आमने-सामने होंगी और इसके परिणाम भयावह होंगे, कोई कट्टर दिमाग़ ही ऐसा सोच सकता है.''
उन्होंने ये भी कहा कि भारत के लोग संवेदनशील और समझदार हैं लेकिन उन पर राज कट्टरपंथी लोग कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने मंच पर पहलवान को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल
इमेज स्रोत, RAVI PRAKASH/BBC
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राँची के खेलगाँव में आयोजित की गई अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान एक रेसलर को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया.
यह घटना बीते 15 दिसंबर की है. वे इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. यह घटना इसी सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान हुई. तब स्टेडियम में कई लोग और खिलाड़ी मौजूद थे.
तीन दिन पहले हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे कांग्रेस के कुछ नेताओं ने भी ट्वीट किया है.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भी इसका क्लिप ट्वीट करने वाले लोगों में शामिल हैं. उन्होंने लिखा है कि 'ये बीजेपी के सांसद हैं'. उनके इस ट्वीट को 2700 से भी अधिक बार रीट्वीट किया गया है.
कर्नाटक के बेलगावी में पत्थरबाज़ी के बाद हिंसा, धारा 144 लागू,
इमेज स्रोत, Pundalik Badiger/BBC
कर्नाटक
के बेलगावी में मराठी और कन्नड़ समुदाय के प्रतीकों पर हमलों और पत्थरबाज़ी की
घटनाओं में पुलिस की कई गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने के बाद पूरे शहर में धारा 144
लगा दी गयी है.
पुलिस
ने अब तक इस मामले में 27 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
कर्नाटक के
मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है कि ज़िम्मेदार लोगों को उकसाने वाला काम नहीं करना चाहिए.
उन्होंने
कहा, “ज़िम्मेदार
लोगों को किसी को उकसाना नहीं चाहिए. शिवाजी महाराज, संगोल रायन्ना और रानी चेन्नम्मा
ने देश को एक किया है. अगर हम उनके नाम पर लड़ने लगेंगे तो ये उनके संघर्ष के साथ
अन्याय होगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
बता दें कि बेंगलुरु के सदाशिवनगर में छत्रपति शिवाजी की एक प्रतिमा के साथ बेअदबी होने के बाद कुछ लोगों ने शुक्रवार शाम बेलगावी के संभाजी सर्किल पर विरोध प्रदर्शन किया था.
इस विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने रात लगभग ढाई बजे अंगोल में स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की प्रतिमा के साथ बेअदबी की.
बेलगावी के पुलिस कमिश्नर के थिआगराजन ने बीबीसी हिंदी को बताया है, “पूरे शहर में निषेधात्मक आदेश लागू किया गया है. और स्थिति नियंत्रण में है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
क्यों हुए विरोध प्रदर्शन?
संभाजी सर्किल में देर शाम हुए विरोध प्रदर्शन में लोगों ने शिवाजी महाराज के समर्थन में नारे लगाए.
पुलिस ने जब इस भीड़ को तितर-बितर करने की कोशिश की तो पुलिस पर कथित रूप से पत्थरबाज़ी की गई जिसमें पुलिस के कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.
इसके बाद स्वतंत्रता सेनानी संगोली रायन्ना की आठ फीट ऊंची मूर्ति पर हमला किया गया है.
ये मूर्ति संगोली रायन्ना सेने के स्थानीय अध्यक्ष के निवास में बरामदे में रखी हुई थी.
शुक्रवार देर शाम और शनिवार अल-सुबह जो कुछ हुआ है, वह 13 दिसंबर को हुई घटनाओं की अगली कड़ी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
आख़िर क्या है मामला?
इससे पहले 13 दिसंबर को कर्नाटक नवनिर्माण वेदिके के सदस्य महाराष्ट्र एकीकरण समिति के वार्षिक अधिवेशन ‘महा मेलावा’ के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
इस प्रक्रिया में महाराष्ट्र एकीकरण समिति के सदस्यों दीपक दालवी और मनोहर किनेकर के चेहरों पर स्याही फेंकी गयी.
‘महा मेलावा’ महाराष्ट्र एकीकरण समिति का वार्षिक अधिवेशन है जिसके तहत कर्नाटक के बेलगावी ज़िले के कुछ गांवों को महाराष्ट्र में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है.
ये वो इलाके हैं जो कि भाषा के आधार पर साल 1956 में राज्यों के बंटवारे के वक़्त कर्नाटक को दिए गए थे.
बीती 13 दिसंबर को ‘महा मेलावा’ कार्यक्रम के आयोजकों और पुलिस के बीच विवाद पैदा हुआ.
इस विवाद में पुलिस का पक्ष ये था कि रैली के आयोजन की इजाज़त नहीं दी गयी थी.
इसके बाद महाराष्ट्र के कोल्हापुर में कुछ शिव-सैनिकों द्वारा एक कन्नड़ झंडा जलाया गया. फिर कर्नाटक में एक भगवा झंडा जलाया गया.
बीते शुक्रवार को बेंगलुरु में शिवाजी की एक मूर्ति के साथ बेअदबी की गयी जिससे बेलगावी शहर में हिंसा फैल गयी.
इमेज स्रोत, Pundalik Badiger/BBC
इमेज कैप्शन, शिवाजी महाराज की प्रतिमा के सामने खड़ी कुछ महिलाएं
वकीलों के ख़िलाफ़ शिकायतों पर सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल से क्या कहा
इमेज स्रोत, REUTERS/ADNAN ABIDI
सुप्रीम कोर्ट ने बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया से कहा है कि वो वकीलों के ख़िलाफ़ एडवोकेट्स ऐक्ट की धारा 35 के तहत दर्ज कराई गई शिकायतों का निपटारा साल भर के भीतर करने के लिए राज्य के बार काउंसिलों को निर्देश जारी करे.
सर्वोच्च अदालत ने बार काउंसिल से ये भी निर्देश दिया है कि वो उसके पास भेजी गई शिकायतों का निपटारा शिकायत दर्ज कराए जाने की तारीख़ के साल भर के भीतर पूरा करे.
जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बीवी नागरत्न ने कहा कि राज्यों केवल अपवाद वाली स्थितियों में ही और वो भी वैध कारण के साथ ही राज्यों काउंसिलों से बार काउंसिलों को शिकायतें भेजी जानी चाहिए.
बेंच ने शुक्रवार को दिए अपने फ़ैसले में कहा कि एडवोकेट्स ऐक्ट के तहत ये बार काउंसिल ऑफ़ इंडिया और राज्य की बार काउंसिलों की जिम्मेदारी है कि वो लीगल प्रोफ़ेशन की मर्यादा की रक्षा हर कीमत पर करे.
चीन के साथ लद्दाख सीमा पर तनाव जारी, पर चुनौती के लिए तैयार: वायु सेना प्रमुख
इमेज स्रोत, ANI
इमेज कैप्शन, भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वीआर चौधरी
भारतीय
वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल वीआर चौधरी ने रविवार को हैदराबाद में कहा है कि
पूर्वी लद्दाख सीमा पर चीन के साथ तनाव जारी है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, उन्होंने
कहा, "तनाव
अभी भी जारी है. पूर्वी लद्दाख में कुछ जगहों पर सैन्य टुकड़ियां पीछे
हटीं हैं. लेकिन अभी तक पूरी तरह सैन्य टुकड़ियों का पीछे हटना शेष है."
"मैं इस बारे में
विस्तार से नहीं बताना चाहूंगा. लेकिन इतना कहना काफ़ी है कि हम इस क्षेत्र में तैनात
हैं. और इस क्षेत्र में पैदा होने वाली किसी भी चुनौती का जल्द से जल्द सामना करने
के लिए तैयार हैं."
समाचार
एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस क्षेत्र में सैन्य टुकड़ियों की तैनाती का स्तर पिछले
साल अप्रैल महीने जैसा ही है.
तमिलनाडु
में हुई हेलिकॉप्टर दुर्घटना पर बोलते हुए उन्होंने कहा, "कोर्ट
ऑफ इंक्वायरी की जा रही है, वरिष्ठ अधिकारी मामले की तफ़्तीश कर रहे हैं. इस प्रक्रिया
में हर पहलू को देखा जा रहा है. तकनीकी ख़राबी या जिस भी कारण से दुर्घटना हुई ये जांच
की प्रक्रिया के बाद सामने आयेगा."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
भारत में कोरोना के 14 लाख केस एक दिन में आ सकते हैं: डॉ. वीके पॉल
वीडियो कैप्शन, 'भारत में कोरोना के 14 लाख केस एक दिन में आ सकते हैं'- डॉ. वी के पॉल
ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामलों ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है.
यूके में बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए ममलों में काफ़ी ज़्यादा वृद्धि देखी गई है.
नीति आयोग के सदस्य ने चेताया कि अगर यूके की तरह भारत में केस बढ़े तो यहां एक दिन में 14 लाख तक मामले आ सकते हैं.
चीन और रूस में बढ़ती नजदीकियां, भारत के लिए क्या मायने?
वीडियो कैप्शन, चीन और रूस में बढ़ती नजदीकियां, भारत के लिए क्या मायने?
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के नेता शी जिनपिंग के बीच वीडियो कॉल के ज़रिए बातचीत हुई है. ये बातचीत दोनों देशों के बीच बढ़ते सहयोग का एक और उदाहरण है.
बैठक के बाद रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन ने एक बयान में कहा है कि रूस-चीन संबंध अप्रत्याशित रूप से सकारात्मक हो गए हैं. बयान में कहा है कि दोनों नेता एशिया-पैसेफ़िक में यथास्थिति को बदलने की अमेरिकी कोशिशों पर चिंता व्यक्त करते हैं.
हाल की दिनों में अमेरिका और पश्चिमी देश, चीन को ताइवान और रूस को यूक्रेन के मुद्दे पर घेरते रहे हैं. इस पृष्ठभूमि में रूस-चीन की बातचीत काफ़ी महत्व रखती है.
बातचीत के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों के बीजिंग विंटर ओलंपिक खेलों के राजनयिक बहिष्कार को ग़लत बताते हुए कहा कि वे ओलंपिक के दौरान स्वयं चीन जाएँगे.
बीजेपी सांसद ने मंच पर मारा पहलवान को थप्पड़
इमेज स्रोत, social media
झारखंड की राजधानी रांची में एक नेशनल चैंपियनशिप इवेंट के दौरान बीजेपी सांसद ने एक पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया.
सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह थप्पड़ मारते हुए कैमरे में कैद हो गए. इस घटना के सामने आए वीडियो में वो मंच से जाने से पहले युवा पहलवान को दो बार थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से लोकसभा सांसद बृजभूषण शरण सिंह रांची के शहीद गणपत राय इनडोर स्टेडियम में अंडर-15 राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
बताया जा रहा है कि पहलवान को तय सीमा से अधिक उम्र होने के कारण प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं थी. लिहाज़ा वह बृजभूषण शरण सिंह से प्रतियोगिता में शामिल होने की अनुमति देने के लिए विनती कर रहा था लेकिन सासंद ने अपना आपा खो दिया और पहलवान को मंच पर ही थप्पड़ मार दिया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.