केवल दो स्टूडेंट्स के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने वाला आदेश सुप्रीम कोर्ट में ख़ारिज

इन दोनों स्टूडेंट के साथ दिक्कत ये हुई कि महाराष्ट्र के एक सेंटर पर इन दोनों के टेस्ट बुकलेट (प्रश्नपत्र) और उत्तर अंकित करने वाली ओआमआर शीट बदल गई.

लाइव कवरेज

पवन सिंह अतुल and मानसी दाश

  1. तुर्की ने फिर कहा - स्वीडन के नेटो में शामिल किए जाने का समर्थन नहीं करेंगे

    तुर्की के विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    तुर्की के विदेश मंत्री ने दोहराया है कि वो अब भी वे स्वीडन के नेटो में शामिल होने का समर्थन नहीं करते हैं.

    मेवलुत चोवुशुग्लू ने कहा है कि स्वीडन ने अब तक अपने देश में मौजूद कुर्द अलगाववादियों के ख़िलाफ़ पर्याप्त क़दम नहीं उठाए हैं.

    चोवुशुग्लू तुर्की की राजधानी अंकारा में नेटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग के साथ एक प्रेसवार्ता में हिस्सा ले रहे थे.

    इसी प्रेसवार्ता के दौरान स्टॉल्टनबर्ग ने कहा कि अब स्वीडन और फ़िनलैंड के नेटो में शामिल किए जाने को कुबूल करने का वक़्त आ गया है.

    लेकिन तुर्की विदेश मंत्री ने कहा कि स्वीडन अपने देश में कुर्दों के प्रौपेगेंडा की फंडिंग को रोकने में असफल रहा है इसलिए वो इसका समर्थन नहीं कर सकते.

    स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट ने बीबीसी को बताया है कि तुर्की का उनके देश के प्रति रवैया उसकी घरेलू राजनीति से प्रेरित है.

    कार्ल बिल्ड्ट ने बीबीसी को बताया, "इस ड्रामें का फ़िलहाल अंत नहीं होने वाला. तुर्की में चुनाव प्रचार चल रहा है."

  2. आज का कार्टून: अच्छा ! रेस?

  3. गुजरात में देसी शराब पीने से 24 की मौत, सरपंच का आरोप 'सिस्टम ने कोई कार्रवाई नहीं की'

    गुजरात

    इमेज स्रोत, Sachin Pithwa

    गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर देसी शराब पीने के कारण 40 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सचिन पिथवा के मुताबिक, इस घटना में मंगलवार सुबह तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है.

    शराब पीने से 40 से अधिक बीमार लोगों को इलाज के लिए भावनगर, बोटाद और अहमदाबाद भेजा गया है.

    गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया है कि पुलिस अब तक शराब बनाने वाले और बेचने वाले समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. हादसे की जांच में मदद के लिए गुजरात एटीएस मंगलवार सुबह बोटाद पहुंच गई है.

    भावनगर रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने बताया है कि एसआईटी को एक डीएसपी रैंक के अधिकारी हैड करेंगे. इसके अलावा गुजरात एटीएस और अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी इस घटना की जांच में जुट गई है.

    जहां ये हादसा हुआ है उस गांव के सरपंच जिगर डूंगरानी ने इस घटना के लिए सिस्टम की कथित लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने पत्रकारों को बताया, '' तीन-चार महीने पहले मैंने एसपी और पीएसआई को लिखित में तहरीर दी थी लेकिन समस्या का कोई हल नहीं निकला.''

  4. केवल दो स्टूडेंट्स के लिए नीट की परीक्षा आयोजित करने वाला आदेश सुप्रीम कोर्ट में ख़ारिज

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Reuters

    सुप्रीम कोर्ट ने केवल दो छात्रों के लिए नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित करने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फ़ैसले को शुक्रवार को रद्द कर दिया है.

    नीट की परीक्षा का आयोजन मेडिकल कॉलेजों में दाख़िले के लिए होता है. इस बार ये परीक्षा 12 सितंबर को हुई थी.

    इन दोनों छात्रों के साथ दिक्कत ये हुई कि महाराष्ट्र के एक सेंटर पर इन दोनों के टेस्ट बुकलेट (प्रश्नपत्र) और उत्तर अंकित करने वाली ओआमआर शीट बदल गई.

    जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने कहा कि अदालत उनके हितों के प्रति सहानुभूति रखती है, पर अकेले उनके लिए फिर से परीक्षा का निर्देश देना मुश्किल होगा. इसलिए, अदालत ने कहा, "सॉरी! पर परीक्षा नहीं होगी."

    पीठ ने कहा कि फिर से परीक्षा लेने के हाईकोर्ट के निर्देश को हम दरकिनार करते हुए ये रिट याचिका ख़ारिज करते हैं. इससे पहले अदालत में केंद्र सरकार ने कहा कि यदि स्नातक स्तर की नीट परीक्षा दोबारा परीक्षा कराने का निर्देश दिया गया, तो ये एक पैटर्न बन जाएगा.

    अदालत ने कहा, "हमने दोनों छात्रों के नतीजे और उन्हें मिले अंकों को ​देखा. उन्होंने अधिकांश सवालों को हल करने का प्रयास किया. ... क़ीमती समय बर्बाद होने के चलते वे सभी सवालों के जवाब नहीं दे सके. ऐसे हालात में परीक्षा लिखने के लिए हम इन छात्रों की मानसिक दशा की सराहना करते हैं.''

    इससे पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस तथ्य का संज्ञान लिया था कि दो मेडिकल उम्मीदवारों- वैष्णवी भोपाल और अभिषेक शिवाजी की टेस्ट बुकलेट और ओएमआर शीट परीक्षा शुरू होने से पहले परीक्षा केंद्र में मिश्रित हो गई थी.

  5. कोरोना अपडेट: दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़ी, तीन हफ़्तों बाद दो लोगों की मौत

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक़, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस की वजह से 501 लोगों की मौत हुई है.

    इस आंकड़े की पिछले कुछ हफ़्तों से तुलना की जाए तो कोरोना से होने वाली मौतों में स्पष्ट बढ़त नज़र आती है.

    बीते 9 नवंबर को भारत में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 332 थी जो कि तीन दिन बाद 501 पहुंच गयी.

    यही नहीं, दिल्ली में 22 अक्टूबर के बाद पहली बार किसी की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है.

    इसके साथ ही, कोरोना वायरस के संक्रमण की पॉज़िटविटी रेट भी 0.12 फीसदी की दर से बढ़त देखने को मिल रही है, जिसने नयी चिंताओं को जन्म दिया है.

    शुक्रवार शाम आई जानकारी के मुताबिक़, दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं. और कुल संक्रमित लोगों की संख्या 371 बताई जा रही है.

    इसी तरह, केरल में 6,674 नए मामले सामने आए हैं और 59 लोगों की मौत हुई है.

    शुक्रवार सुबह आई जानकारी के हिसाब से भारत में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 12,516 नए मामले सामने आए हैं.

    इसके साथ ही, 110 करोड़ 79 लाख से ज़्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. कुल मरने वालों की संख्या 4 लाख 52 हज़ार है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. एप्पल ने किया आइफोन 13 की स्क्रीन की गड़बड़ी ठीक करने का वादा

    आईफोन 13

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एप्पल ने आईफोन 13 में आ रही समस्या ठीक करने का वादा किया है. शिकायत आ रही थी कि आईफोन 13 की स्क्रीन की मरम्मत किसी अधिकृत पक्ष से न कराने पर फोन में मौजूद चेहरा पहचानने की सुविधा काम नहीं करती.

    इस मॉडल में एक चिप होता है, जो फोन के साथ स्क्रीन को "जोड़ता है" और नए स्क्रीन से फोन को "मिलाने" के लिए ख़ास सॉफ़्टवेयर टूल की ज़रूरत होती है.

    फोन की मरम्मत करने वाली संस्थाओं ने पाया कि बिना उस टूल के मरम्मत के बाद चेहरे की पहचान करने वाली सुरक्षा सुविधा काम नहीं करती.

    एप्पल ने कहा है कि वह सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी करेगी. इसका इस्तेमाल उनके फोन बनाने वाले कर सकेंगे.

    फोन की मरम्मत कराने के अधिकार की वकालत करने वालों ने इस फ़ीचर की काफी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे लोगों का मानना है कि आईफोन में ये फ़ीचर इसलिए डाला गया ताकि लोग आईफोन की मरम्मत न करा सकें.

    इस समस्या के बारे में सबसे पहले आईफिक्सइट नामक कंपनी ने बताया था. इस कंपनी को टूल, पार्ट्स और टेक रिपेयर करने में महारत हासिल है.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 12 नवंबर 2021, सुनिए वात्सल्य राय से

  8. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को रेप के मामले में उम्र क़ैद,

    गायत्री प्रजापति

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/GAYATRI PRAJAPATI

    समाजवादी पार्टी की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति और उनके दो सहयोगियों को बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई है. शुक्रवार को लखनऊ की 'एमपी-एमएलए अदालत' के विशेष जज पवन कुमार राय ने ये फ़ैसला सुनाया.

    दोषी करार दिए गए सभी लोगों पर दो-दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. जुर्माने की राशि का इस्तेमाल पीड़ित महिला के पुनर्वास में किया जाएगा.

    खनन मंत्री रहते हुए गायत्री प्रजापति और उनके अन्य सहयोगियों पर चित्रकूट की एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में गैंगरेप और पोक्सो क़ानून के तहत दोषी करार दिया गया.

    कोर्ट ने बुधवार को ये फ़ैसला सुनाते वक़्त गायत्री प्रजापति के दो अन्य सहयोगियों आशीष शुक्ल और अशोक तिवारी को भी दोषी करार दिया. आशीष और अशोक दोनो को भी आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी.

    हालांकि अदालत ने तीन लोगों को दोषी पाने के अलावा प्रजापति के अन्य सहयोगियों अमरेंद्र सिंह उर्फ़ पिंटू, चंद्रपाल और रूपेश्वर उर्फ़ रूपेश को बरी कर दिया. चंद्रपाल गायत्री प्रजापति के गनर थे और बाकी सभी अभियुक्त उनके करीबी सहयोगी हैं, जिन पर महिला ने सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था.

    महिला अपराध

    इमेज स्रोत, THINKSTOCK

    2017 की लखनऊ की है ये घटना

    लखनऊ के गौतमपल्ली में मंत्री के सरकारी निवास पर घटी थी. बाद में, सुप्रीम कोर्ट के दख़ल के बाद एफआईआर दर्ज किया गया और अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की गयी थी.

    2017 में अखिलेश यादव की सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद काफी दबाव में एफआईआर दर्ज की गयी थी. उस समय उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहे थे.

    गायत्री प्रजापति और अखिलेश यादव सरकार में खनन में धांधली करने के भी संगीन आरोप हैं. अप्रैल 2021 में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने उनकी करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली.

  9. SC की सख़्ती के बाद केंद्र महिलाओं को सेना में स्थाई कमीशन का विकल्प देने को तैयार

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Reuters

    केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को भरोसा दिया है कि वो सभी योग्य महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों (डब्ल्यूएसएससीओ) को सेना में स्थाई कमीशन देने का विकल्प शुरू करेगा.

    सरकार का ये जवाब तब आया, जब शीर्ष अदालत ने सेना को आगाह किया कि यदि उसके पहले दिए फ़ैसले नहीं माने गए तो उसके ख़िलाफ़ अवमानना के मामले चलाए जा सकते हैं.

    केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ को ये भी बताया कि स्थाई कमीशन (पीसी) की मांग को लेकर शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाने वाली 11 महिला सैन्य अधिकारियों के बारे में 10 दिनों के भीतर एक त्वरित निर्णय लिया जाएगा.

    पीठ ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) संजय जैन ने बताया है कि जिन अधिकारियों के मामले अवमानना ​​की कार्यवाही में अदालत में नहीं है और कोर्ट के पिछले फ़ैसले में तय मानदंडों को पूरा करते हैं, उन्हें स्थायी कमीशन मिलेगा.

    कोर्ट ने आगे बताया कि इस बारे में ज़रूरी आदेश तीन हफ़्ते के भीतर पारित किए जाएंगे.

    सेना की महिला अधिकारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इससे पहले सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने एएसजी जैन से कहा कि ऐसा लगता है कि अदालत के निर्देश नहीं माने जाते.

    उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनके फ़ैसले नहीं माने गए तो सेना और रक्षा मंत्रालय पर अवमानना की कार्यवाही शुरू की जाएगी.

    उन्होंने कहा, "सेना अपने कार्यक्षेत्र में सर्वोच्च हो सकती है, पर देश की संवैधानिक अदालत अपने अधिकार क्षेत्र में सर्वोच्च है."

    इससे पहले, स्थाई कमीशन से वंचित कर दी गईं 72 महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों ने अगस्त 2021 में इसकी मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख़ किया था.

    इन अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के पहले के एक फ़ैसले का पालन न करने के लिए रक्षा मंत्रालय के ख़िलाफ़ अवमानना ​​​की ​कार्यवाही शुरू करने की मांग की थी.

    इससे पहले मार्च 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसला दिया था, "निर्धारित मानदंड पूरा करने वाले सभी महिला शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारियों (डब्लूएसएससीओ) को स्थाई कमीशन दें."

  10. उत्तर प्रदेश के कासगंज में कस्टडी में मौत पर अल्पसंख्यक आयोग ने मांगी सरकार से रिपोर्ट

    अल्ताफ़

    इमेज स्रोत, FAISAL AKHTAR

    राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से कासगंज में पुलिस कस्टडी में हुई अल्ताफ़ की मौत पर रिपोर्ट देने कहा है.

    उत्तर प्रदेश के कासगंज ज़िले के एक पुलिस थाने में 22 वर्षीय मुसलमान युवक अल्ताफ़ की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी.

    पुलिस का कहना था कि एक नाबालिग़ लड़की के लापता होने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए इस युवक ने थाना परिसर में बने शौचालय में आत्महत्या की है.

    लेकिन युवक के परिजनों ने पुलिस पर पीट-पीट कर हत्या करने के आरोप लगाए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से कस्टडी में हुए मौत की रिपोर्ट मांगी है.

    आयोग के अध्यक्ष सरदार इक़बाल सिंह लालपुरा ने ANI को बताया, "हमें यूपी के डीजीपी और चीफ़ सैक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है. एक बार रिपोर्ट मिल जाए फिर हम घटनास्थल का दौरा करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि किसी के ख़िलाफ़ भी जाति या धर्म के आधार पर भेदभाव न हो. "

  11. हसन अली से कैच छूटना पाकिस्तान की हार का टर्निंग पॉइन्ट क्यों नहीं था?

    पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, Alex Davidson/gettyimages

    बड़े इवेंट के हाई प्रेशर मैचों में एक-एक गेंद क़ीमती होती है. हर शॉट अहम होता है. हर फ़ील्ड मूवमेंट मायने रखता है. लेकिन पूरे मैच के नतीजे की ज़िम्मेदारी एक कैच पर रख देना समझदारी नहीं है.

  12. राहुल गांधी ने कहा हिंदू और हिंदुत्व में फ़र्क है, संबित पात्रा ने दिया ये जवाब

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व दोनों एक चीज नहीं हैं. राहुल गांधी के इस बयान को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर प्रहार बताया है.

    राहुल गांधी ने ये बातें शुक्रवार को वीडियो लिंक के ज़रिए पार्टी के प्रस्तावित 'जन जागरण अभियान' के लिए आयोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ये बात कहीं.

    राहुल गांधी ने कहा, ''बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है. हम कहते हैं कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फ़र्क है. क्योंकि यदि फ़र्क नहीं होता तो नाम एक ही होता. 'हिंदुत्व' को 'हिंदू' की ज़रूरत नहीं होती या 'हिंदू' को 'हिंदुत्व' की ज़रूरत नहीं होती.''

    राहुल ने आगे कहा, ''सिंपल लॉजिक है कि यदि आप हिंदू हैं तो फिर हिंदुत्व की क्या ज़रूरत है? ये नए नाम की क्या ज़रूरत?''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    'कांग्रेस और राहुल हिंदुत्व पर प्रहार करते रहते हैं: बीजेपी

    राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ काम करने वाली प्रयोगशाला के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी हैं.

    संबित पात्रा ने कहा कि बड़ी दुख की बात है कि 24 घंटे के भीतर कांग्रेस ने हिंदू धर्म के ऊपर तीन बार प्रहार किए. उनके अनुसार, सबसे पहले सलमान ख़ुर्शीद, उसके बाद राशिद अल्वी और अब पार्टी के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी ने हिंदू धर्म पर प्रहार किया है.

    उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी जी ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व के ऊपर प्रहार किया है. ये कांग्रेस और गांधी परिवार का चरित्र रहा है कि जब भी उनको मौका मिलता है, वे हिंदू धर्म पर प्रहार करते हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  13. 'अगर हसन अली वो कैच लपक लेते'...पाकिस्तान की हार पर क्या कहा इस्लामाबाद के लोगों ने

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. अफ़ग़ानिस्तान: नंगरहार में जुमे की नमाज़ के दौरान विस्फोट, तीन के मरने की ख़बर

    अफ़ग़ानिस्तान की सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत के अचिन ज़िले में जुमे की नमाज़ से पहले एक धमाका हुआ है. इस धमाके के बारे में फ़िलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि इसकी ज़द में कोई लोग आए हैं.

    अफ़ग़ानिस्तान के इस इलाके में इस्लामिक स्टेट इन खुरासान का मुख्यालय हुआ करता था.

    एक अस्पताल में मौजूद व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताय है कि हमले कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है और 15 अन्य घायल हुए हैं.

    एक तालिबान अधिकारी ने एएफ़पी को बताया, "मैं इस बात की पुष्टि करता हूँ कि स्पिन घर इलाक़े में जुमे की नमाज़ के दौरान विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं."

    अस्पताल के डॉक्टर ने तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. इस्लामिलक स्टेट अफ़ग़ानिस्तान शाख़ा ने हाल में हुए कई घातक हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.

    कुंदुज़ की मस्जिद पर हमला

    इमेज स्रोत, EPA

    इस्लामिक स्टेट का आक्रामक रुख़

    इससे पहले हाल ही में काबुल के मिलिट्री अस्पताल पर हुआ था जिसमें 50 से अधिक लोग मारे गए थे.

    इसके अलावा हाल के हफ्तों में अफ़ग़ानिस्तान में जुमे के नमाज़ के लिए मस्जिदों में जुटे लोगों को कंधार और कुंदुज़ में भी निशाना बनाया गया है.

    कुंदूज़ शहर की एक मस्जिद में आठ अक्तूबर को एक आत्मघाती बम धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हुई. अमेरिकी सेना के देश छोड़ने के बाद यह सबसे बड़ा हमला था.

    इसके बाद कंधार प्रांत की एक मस्जिद में हुए बड़े बम धमाके में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. ये धमाका शहर की बीबी फ़ातिमा मस्जिद में हुआ. चश्मदीदों के मुताबिक़ यहां तीन सीरियल ब्लास्ट हुए.

  15. नरोत्तम मिश्रा सलमान ख़ुर्शीद की किताब पर बैन के लिए लेंगे कानूनी सलाह

    नरोत्तम मिश्रा

    इमेज स्रोत, Twitter @drnarottammisra

    मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को कहा है कि वो क़ानून के जानकारों से सलाह लेंगे और अयोध्या फ़ैसले पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब 'सनराइज़ ओवर अयोध्या' को प्रदेश में बैन कराने की कोशिश करेंगे.

    उन्होंने अपना एक वीडिया ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुत्व को खंडित करने का आरोप लगाया है.

    वीडियो में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री कह रहे हैं, "बहुत निंदनीय पुस्तक उन्होंने छापी है. दरअसल हिंदुत्व को खंडित करने का, हिंदू को जाति में बांटने का कोई अवसर ये लोग छोड़ते नहीं हैं. भारत देश को खंडित करने का...वही विचार है जिसको सलमान खुर्शीद आगे बढ़ा रहे हैं."

    वीडियो में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कमलनाथ पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस हमारी आस्था पर प्रहार करने का अवसर नहीं छोड़ती है.

    उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिंदुत्व जीवन पद्धति है लेकिन उस पर भी कांग्रेस सवाल उठाती है.

    इस मामले में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से स्पष्टीकरण देने को कहा.

    • अयोध्या पर सलमान ख़ुर्शीद की नई किताब को लेकर क्यों मचा है बवाल?
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    वहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने कहा है कि विवेक गर्ग नाम के एक व्यक्ति सलमान खुर्शीद के ख़िलाफ़ शिकायत की है.

    उनका आरोप है कि ये किताब हिंदू धर्मावलंबियों की भावनाओं को भड़का सकती है. इसमें हिंदुत्व की तुलना चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्सेट और बोको हराम से की है.

    वहीं सलमान ख़ुर्शीद का दावा है कि उन्होंने किताब में 'हिंदू धर्म' को नहीं 'हिंदुत्व' को आतंकवादी संगठनों से जोड़ा. किताब में हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ अच्छा लिखा है. लोगों को चाहिए कि वो उनकी पूरी किताब पढ़ें.

  16. अदालत ने अनिल देशमुख की कस्टडी मंगलवार तक बढ़ाई

    अनिल देशमुख

    इमेज स्रोत, ANI

    मनी लॉड्रिंग मामले में मुंबई की स्पेशल पीएमएलए अदालत ने एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की कस्टडी नवंबर 15 तक के लिए बढ़ा दी है.

    इससे पहले मुंबई की अदालत ने अनिल देशमुख की कस्टडी फिर से प्रवर्तन निदेशालय को देने से इनकार कर दिया था और उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

    उन्हें मुंबई की आर्थर रोड जेल में रखा गया था. उनकी हिरासत का अवधि शुक्रवार को खत्म हो रही थी.

    अनिल देशमुख को प्रीवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 19 के तहत दो नवंबर को गिरफ़्तार किया गया था.

    मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक सामग्री बरामद होने और इस मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की भूमिका और उनके आरोपों के बाद महाराष्ट्र के गृह मंत्री रहे अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

    • अनिल देशमुख से जुड़े मामले में कब क्या हुआ
  17. राहुल गांधी: राष्ट्रीय सुरक्षा पर आपराधिक खिलवाड़, Mr 56 इंच डर गए हैं

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सख़्त टिप्पणी की है.

    राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, “हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से आपराधिक खिलवाड़ की जा रही है क्योंकि मोदी सरकार के पास कोई स्ट्रैटेजी नहीं है और Mr 56 इंच डर गए हैं.”

    उन्होंने आगे लिखा कि उनकी संवेदनाएँ उन जवानों के साथ हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमारे बॉर्डर की रक्षा कर रहे हैं जबकि केंद्र सरकार झूठ पे झूठ बोल रही है.

    उनका ये बयान मीडिया में अरुणाचल प्रदेश में चीन द्वारा एक गांव बसाने की ख़बरों के बीच आया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत ने रखा है अपना पक्ष

    गुरुवार को भारत ने कहा थी कि वह किसी भी क़ीमत पर ना तो चीन के "अवैध" कब्ज़े और ना ही सीमा को लेकर उसके "अनुचित" दावों को स्वीकार करेगा.

    भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सीमावर्ती क्षेत्रों में, विशेष रूप से अरुणाचल प्रदेश में, चीन के निर्माण (विवादित इलाक़े में बना 100 घरों वाले गांव ) से जुड़ी रिपोर्ट्स पर सवालों के जवाब में यह बात कही थी.

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    बागची ने कहा कि भारत ने राजनयिक स्तर पर पूरी मज़बूती के साथ इस तरह की गतिविधियों के प्रति अपना विरोध दर्ज किया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने पिछले कई सालों में सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ उन क्षेत्रों में भी निर्माण किया जहां उसने दशकों से कब्ज़ा कर रखा है. भारत ना तो इस तरह के किसी कब्ज़े को स्वीकार करता है और ना ही चीन के अनुचित दावों को.

    चीन ने अपने नए सीमा क़ानून के तहत पूर्वी इलाक़े में सीमावर्ती क्षेत्रों में 'दोहरे इस्तेमाल के लिए' गांवों का निर्माण किया है. इन गांवों को ख़तरे के तौर पर देखा जा रहा है क्योंकि इन्हें लेकर दावा है कि ये गांव स्थायी सैन्य शिविर में तब्दील हो चुके हैं.

  18. अफ़ग़ानिस्तान के हालात से अमेरिका चिंतित, कहा- गहरा सकता है मानवीय संकट

    आमिर ख़ान मुत्तकी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर पाकिस्तान में चार देशों की हुई मुलाक़ात के बाद अमेरिका ने बयान जारी अफ़ग़ानिस्तान के गंभीर मानवीय स्थिति और आर्थिक संकट पर चिंता जताई है और अफ़ग़ान नागरिकों के लिए समर्थन की अपनी बात दोहराई है.

    गुरुवार को इस्लामाबाद में अफ़ग़ानिस्तान को लेकर हुई चर्चा के बाद अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर देश से बाहर जाना चाह रहे लोगों को सुरक्षित रास्ता देने की तालिबान की प्रतिबद्धता का स्वागत किया.

    अमेरिका ने सभी अफ़ग़ान नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए समावेशी सरकार बनाने के लिए तालिबान से अपील की. अमेरिका ने ये भी कहा कि अफ़ग़ान समाज में महिलाओं और लड़कियों की भी समान रूप से हिस्सेदारी होनी चाहिए.

    अमेरिका ने अपने बयान में कहा कि वो जल्द से जल्द स्थिर और समृद्ध अफ़ग़ानिस्तान बनाने की दिशा में उदारवादी और विवेकपूर्ण नीतियां लाने के लिए तालिबान से चर्चा जारी रखेंगे.

    गुरुवार को इस्लामाबाद में पाकिस्तान, चीन, रूस और अमेरिका के प्रतिनिधियों ने अफ़ग़ानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा के लिए बैठक की. इसे 'ट्रॉएका प्लस' कहा जा रहा है. इस बैठक के बाद इन प्रतिनिधियों ने तालिबान के वरिष्ठ प्रतिनिधि से मुलाक़ात की.

    तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर ख़ान मोत्तक़ी भी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में हिस्सा लेने आए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमेरिका ने क्या-क्या कहा?

    अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान की आपात मदद के अंतरराष्ट्रीय समुदाय के फ़ैसले की प्रशांसा की, लेकिन चिंता जताई कि आर्थिक संकट की स्थिति में वहां मानवीय संकट पैदा हो सकता है और शरणार्थियों की नई समस्या खड़ी हो सकती है.

    अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की कि वो और उससे जुड़े संगठन अफ़ग़ान लोगों तक मदद पहुंचाने की अंतराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों के कार्यान्वयन के लिए विशेष कार्यक्रम बनाएं.

    अमेरिका ने कहा कि मानवीय राहत अबाध्य तरीके से पहुंच सके इसके लिए सर्दियों के शुरू होने से पहले अफ़ग़ानिस्तान में अलग-अलग हिस्सों में ऐसे एयरपोर्ट बनाए जाने चाहिए जहां कमर्शियल उड़ानें उतर सकें.

    अमेरिका ने हाल में अफ़ग़ानिस्तान में हुए चरमपंथी हमले की कड़ी आलोचना की और तालिबान से अपील की कि वो सभी अंतरराष्ट्रीय चरमपंथी संगठनों से अपने संबंध ख़त्म करे, ऐसे समूहों के निर्णायक तरीके से खत्म करे और देश के भीतर किसी भी चरमपंथी संगठन को जगह न दे.

  19. Live: गुरुग्राम में नमाज पढ़ने में मुसलमानों को क्या दिक्कतें आ रही हैं. इसी मुद्दे पर लोगों से बात कर रहे हैं बीबीसी संवाददाता विनीत खरे.

  20. पहलवान निशा और उसके भाई की हत्या के अभियुक्त दिल्ली से गिरफ़्तार

    निशा और सूरज

    इमेज स्रोत, SAT SINGH/BBC

    पुलिस अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि सोनीपत में पहलवान निशा और उसके भाई सूरज की हत्या के प्रमुख अभियुक्त पवन और उसके सहयोगी सचिन को दिल्ली के द्वारका इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    इन दोनों को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने पकड़ा है.

    इससे पहले हरियाणा पुलिस ने पवन की गिरफ़्तारी में मदद करने वालो को एक लाख के इनाम की घोषणा भी की थी.

    सोनिपत के एएसपी मयंक गुप्ता ने कहा था कि कुछ लोगों की गिरफ़्तारी हो गई है पर अब भी निशा और उसके भाई की हत्या के कारणों का पता नहीं चला है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है घटना?

    बुधवार को हरियाणा के सोनिपत के गांव खरखौंदा में एक महिला पहलवान निशा और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    इस गोलीबारी में निशा की मां गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

    पुलिस इन हत्याओं के लिए निशा के रेस्लिंग कोच पवन और उनके सहयोगी की तलाश कर रही थी. अब इन दोनों को दिल्ली से गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    सोनिपत के एसपी राहुल शर्मा ने कहा था, “मरने वाले दोनों हलालपुर गांव के भाई-बहन थे. प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि लड़की रेस्लिंग अकादमी में कोचिंग के लिए आती थी. वहीं पर उसे और उसके भाई को, उसी के कोच और उनके दोस्तों ने गोली मार दी है. माँ का रोहतक के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है.”

    हरियाणा में बीबीसी के सहयोगी पत्रकार सत सिंह के मुताबिक निशा लगभग तीन साल से पवन कुमार की कुश्ती अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी. बुधवार को जब निशा की मां और भाई सूरज उसे अकादमी से घर वापस लेने आए तो उन्हें भी गोली मार दी गई.