तुर्की ने फिर कहा - स्वीडन के नेटो में शामिल किए जाने का समर्थन नहीं करेंगे

इमेज स्रोत, Reuters
तुर्की के विदेश मंत्री ने दोहराया है कि वो अब भी वे स्वीडन के नेटो में शामिल होने का समर्थन नहीं करते हैं.
मेवलुत चोवुशुग्लू ने कहा है कि स्वीडन ने अब तक अपने देश में मौजूद कुर्द अलगाववादियों के ख़िलाफ़ पर्याप्त क़दम नहीं उठाए हैं.
चोवुशुग्लू तुर्की की राजधानी अंकारा में नेटो के महासचिव जेन्स स्टॉल्टनबर्ग के साथ एक प्रेसवार्ता में हिस्सा ले रहे थे.
इसी प्रेसवार्ता के दौरान स्टॉल्टनबर्ग ने कहा कि अब स्वीडन और फ़िनलैंड के नेटो में शामिल किए जाने को कुबूल करने का वक़्त आ गया है.
लेकिन तुर्की विदेश मंत्री ने कहा कि स्वीडन अपने देश में कुर्दों के प्रौपेगेंडा की फंडिंग को रोकने में असफल रहा है इसलिए वो इसका समर्थन नहीं कर सकते.
स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट ने बीबीसी को बताया है कि तुर्की का उनके देश के प्रति रवैया उसकी घरेलू राजनीति से प्रेरित है.
कार्ल बिल्ड्ट ने बीबीसी को बताया, "इस ड्रामें का फ़िलहाल अंत नहीं होने वाला. तुर्की में चुनाव प्रचार चल रहा है."



















