You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

सिराजुद्दीन हक़्क़ानी की 'मध्यस्थता' में पाकिस्तान और टीटीपी के बीच शांति वार्ता: रिपोर्ट

टीटीपी के साथ पहले दौर की शांति वार्ता की घोषणा करते हुए पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) के नेताओं के साथ बातचीत के लिए अफ़ग़ानिस्तान गया था.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी के इस लाइव पेज से जुड़ने के लिए आपका शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं बंद हो रहा है. रविवार, सात नवंबर के अपडेट्स के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  2. सिराजुद्दीन हक़्क़ानी की 'मध्यस्थता' में पाकिस्तान और टीटीपी के बीच शांति वार्ता: रिपोर्ट

    खबरों के मुताबिक तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी की 'मध्यस्थता' के तहत अफ़ग़ानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के बीच दो हफ़्ते से बातचीत चल रही है.

    टीटीपी के साथ पहले दौर की शांति वार्ता की घोषणा करते हुए पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तानी तालिबान नेताओं के साथ बातचीत के लिए अफ़ग़ानिस्तान गया था.

    अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से टीटीपी का भविष्य इस्लामाबाद में एक बड़ा मुद्दा बन गया है. सिराजुद्दीन हक़्क़ानी तालिबान के गृह मंत्री और हक़्क़ानी नेटवर्क के कमांडर हैं.

    हक़्क़ानी नेटवर्क का मुख्यालय पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के कबायली इलाकों में है. सिराजुद्दीन हक़्क़ानी का नाम अमेरिका की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में भी है. पाकिस्तानी सरकार और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने अभी तक औपचारिक रूप से वार्ता पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि दोनों पक्षों के बीच दो हफ़्ते पहले संपर्क स्थापित हुआ था.

    एक पाकिस्तानी अख़बार ने शुक्रवार को बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने पिछले दो हफ़्तों में तालिबान के गृह मंत्री सिराजुद्दीन हक़्क़ानी की मध्यस्थता से टीटीपी के साथ बातचीत की थी.

    रिपोर्ट में कहा गया है, "पाकिस्तानी तालिबान ने अपने कैदियों की रिहाई की मांग की है, जो विश्वास बहाली और संघर्ष विराम की दिशा में एक कदम हो सकता है."

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स को भी विभिन्न स्रोतों से इस शांति वार्ता की रिपोर्ट मिली है. लेकिन अफ़ग़ान तालिबान के प्रवक्ता ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

    तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने भी अभी तक इस बातचीत पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन एक टीटीपी कमांडर ने नाम न छापने की शर्त पर बीबीसी को बताया कि मार्च में पाकिस्तानी सरकार और उनके बीच संपर्क हुआ था.

    इससे पहले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक इंटरव्यू में तुर्की की समाचार एजेंसी को बताया था कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के कुछ समूहों के साथ बातचीत चल रही है और अगर उन्होंने आत्मसमर्पण किया तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा.

    इमरान खान ने कहा था कि इस बातचीत को अफगान तालिबान का समर्थन हासिल है. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि टीटीपी मुख्य रूप से पाकिस्तान के कबायली इलाकों में सक्रिय है.

    पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर पीस स्टडीज के अनुसार, टीटीपी ने पिछले साल देश में 95 हमले किए, जिसमें कम से कम 140 लोग मारे गए और इस साल के पहले छह महीनों में टीटीपी के हमलों में 44 और लोग मारे गए हैं.

  3. पंजाब: प्रदर्शनकारी किसानों ने होशियारपुर में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की स्क्रीनिंग रोकी

    केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों का विरोध कर रहे कुछ किसानों ने पंजाब के होशियारपुर शहर में पांच सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' को दिखाए जाने से रोक दिया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघर के बाहर लगे 'सूर्यवंशी' के पोस्टर फाड़ डाले.

    इन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने उनके विरोध का समर्थन नहीं किया था.

    भारतीय किसान यूनियन (कादियान) के कार्यकर्ता संगठन की ज़िला इकाई के अध्यक्ष स्वर्ण धुग्गा की अगुवाई में ये प्रदर्शन कर रहे थे. संगठन के लोगों ने शहर के शहीद उधम सिंह पार्क से स्वर्ण सिनेमा तक फ़िल्म 'सूर्यवंशी' के विरोध में मार्च भी किया.

    उन लोगों ने सिनेमाघर मालिकों को फ़िल्म दिखाने से रोक दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे फ़िल्म दिखाने की इजाजत तब तक नहीं देंगे जब तक कि कृषि क़ानूनों को वापस नहीं ले लिया जाता है.

    पिछले साल नवंबर से सैकड़ों किसान दिल्ली बोर्डर पर इन कृषि क़ानूनों को वापस लिए जाने की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं. उनका दावा है कि ये कृषि क़ानूनों उन्हें कॉरपोरेट की दया पर छोड़ देंगे.

    वे कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की क़ानूनी गारंटी की भी मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ़ किसान संगठनों के साथ इस गतिरोध को तोड़ने के लिए 11 दौर की बातचीत कर चुकी केंद्र सरकार इस बात पर कायम है कि नए कृषि क़ानून किसान समर्थक हैं.

  4. उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में पशु कारोबारी की गोली मारकर हत्या

    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ ज़िले एक पशु कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

    अलीगढ़ पुलिस ने शनिवार को बताया कि शहर के मारिस रोड पर पशु कारोबारी कमाल ख़ान को उस वक़्त गोली मारी गई जब उनका तीन साल का बेटा भी उनके साथ था.

    पुलिस ने बताया कि कमाल ख़ान शुक्रवार की रात एक शादी की दावत में शरीक होकर अपने बच्चे के साथ घर लौट रहे थे तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला किया. कमाल ख़ान को प्वॉयंट ब्लैंक रेंज से गोली मारी गई.

    ये घटना जिस जगह पर हुई वो शहर की सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ता है.

    हालांकि कमाल ख़ान को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी.

    अलीगढ़ के एसपी कलानिधि नैथानी ने संवाददाताओं को शनिवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अभियुक्त को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ़्तार कर लिया गया है.

    हालांकि उन्होंने गिरफ़्तार व्यक्ति की पहचान नहीं बताई और न ही क़त्ल के मक़सद के बारे में कोई जानकारी दी. अलीगढ़ के एसपी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.

    इस घटना के बाद शहर के ख्वाजा चौक इलाके में शनिवार को लोगों ने इस हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि घटना में शामिल लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

  5. जलवायु परिवर्तन के कारण आपका खर्च बढ़ेगा, जानिए कैसे

    जलवायु परिवर्तन का सीधा असर आपके बैंक खाते पर यानी आपकी जेब पर हो सकता है.

    ऐसा नहीं है कि केवल चीज़ों की क़ीमतें बढ़ेंगी और हर महीने आपका बिल बढ़ेगा. अगर आप ऐसे इलाक़ों में रहते हैं, जहां बाढ़ या तूफ़ान आने की संभावना अधिक हो तो आपका घर तबाह हो सकता है या आपकी नौकरी भी जा सकती है.

    बीबीसी की एक स्टडी के अनुसार, साल 1980 के बाद से साल में ऐसे दिनों की संख्या क़रीब दोगुनी हो गई है जब पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार रहता है.

    जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र की इंटरगवर्नमेन्टल पैनल (आईपीसीसी) की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार ग्रीन हाऊस गैसों का उत्सर्जन कम कम किए जाने के बाद भी संभव है कि साल 2040 तक धरती का तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाए. 60 देशों के 234 वैज्ञानिकों ने इस रिपोर्ट पर अपने हस्ताक्षर दिए हैं.

  6. पेट्रोल-डीज़ल के दाम घटे, क्या सरकार ने देरी कर दी?, बीबीसी इंडिया बोल, 06 नवंबर 2021

    केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले पेट्रोल और डीज़ल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क कम करके लोगों को महंगाई से कुछ राहत दी थी.

    पेट्रोल पर 5 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये शुल्क घटाया गया है. इसके बाद तेल के दामों में कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

    लेकिन क्या यह फ़ैसला लेने में सरकार ने देर कर दी? इंडिया बोल में आज चर्चा इसी पर.

  7. त्रिपुरा में गाय चुराने के आरोप में संदिग्ध बांग्लादेशी की भीड़ के हाथों मौत,

    सुदूर पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा में गाय चुराने के आरोप में एक व्यक्ति की जान भीड़ ने ली. ये घटना सेपाहिजाला ज़िले के सोनामुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पड़ने वाले कमलनगर गांव में शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई. कमलनगर बांग्लादेश की सीमा से लगने वाला गांव है.

    पुलिस का कहना है कि घटना उस वक़्त हुई जब बांग्लादेश की सीमा की तरफ़ से गाय चुराने वाले तीन लोग कमलनगर के लिटन पॉल के घर में दाखिल हुए. वे गाय लेकर जा ही रहे थे कि घर के मालिक जाग गए और उन्होंने चोरों को रोकने की कोशिश की.

    "चोरों ने धारदार हथियारों से लिटन पॉल पर हमला किया लेकिन इस बीच वहां पड़ोसी इकट्ठा हो गए और उन्होंने एक चोर को पकड़ लिया. अंधेरे का फायदा उठाकर बाक़ी दो लोग भाग गए. लिटन पॉल को घायल देखकर उत्तेजित गांववालों ने चोर की पिटाई की जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई."

    सुबह में पुलिस घटना स्थल पर पुहंची तो वहां एक शव रखा हुआ था और उसकी बगल में एक धारदार हथियार था. लिटन पॉल को अगरतला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अनिल चंद्र दास ने स्थानीय लोगों से बात करने के बाद बताया, "मृतक ने ये स्वीकार किया था कि वो बांग्लादेश के कोमिल्ला के जामबारी क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी जेब में कुछ बांग्लादेशी करेंसी नोट और एक चाकू बरामद हुआ था."

    स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत-बांग्लादेश की सीमा पर फेंसिंग होने के बावजूद गाय चुराने वाले और सेंधमारी करने वाले संदिग्ध लोग भारतीय क्षेत्र में फेंसिंग को तोड़कर इस तरफ़ दाखिल हो जाते हैं.

    इसी साल जून के महीने में त्रिपुरा के खोवाई ज़िले में नाराज़ भीड़ ने कथित तौर पर गाय चुराने वाले चार संदिग्ध लोगों को मार डाला था. उस घटना में मरने वाले सभी लोग भारतीय थे.

  8. बिहार में ज़हरीली शराब पीने से चार और लोगों की मौत, अब तक 40 मरे,

    बिहार में ज़हरीली शराब से मरने वालों को सिलसिला थम नहीं रहा है. शराबबंदी को लागू करने का दावा करने वाले बिहार के अलग-अलग ज़िलों में दिवाली के बाद ज़हरीली शराब के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.

    बीते 15 दिन के अंदर ही सिवान, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण के बाद अब समस्तीपुर में 4 लोगों की शराब से मौत का मामला सामने आया है.

    इससे पहले गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण ज़िले में ज़हरीली शराब के कारण कम से कम 33 लोगों की मौत हुई थी.

    समस्तीपुर के पटोरी थाना अंतर्गत रुपौली पंचायत में बीएसएफ के जवान विनय कुमार, आर्मी के जवान मोहन कुमार, संग्रामपुर गांव के श्यामनंदन चौधरी, चकसिया गांव के वीरचंद्र राय की मौत हुई है.

    घटना स्थल पर पहुंचे समस्तीपुर के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया, "इस मामले में दो व्यक्तियों का सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है. आर्मी जवान का पोस्टमॉर्टम मिलट्री अस्पताल में किया जा रहा है. एक व्यक्ति का दाह संस्कार बीते कल ही कर दिया गया था. इस मामले में दो लोग यदुवंश राय और राजकुमार इलाजरत है और उनकी हालत खतरे से बाहर है."

    मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मरने वाले सभी लोग शाहपुर पटोली इलाके के रुपौली पंचायत के रहने वाले थे. इनमें एक सेना का और एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान था.

    उन्होंने बताया, "दो लोग बीमार हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमें पता चला है कि ये सभी लोग एक अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे और जिसके बाद उन्होंने शराब पी थी. छुट्टियों में गांव आए सेना के एक जवान ने ये शराब खरीदी थी."

    इलाजरत यदुवंश राय और राजकुमार से पूछताछ के मुताबिक 3 नवंबर को आर्मी जवान मोहन कुमार के घर पर उनकी चाची का श्राद्ध था. जिसमें सभी लोग इकट्ठा हुए थे. पुलिस ने इस घर से मैकडॉवल ब्रांड की शराब की एक बोतल भी बरामद की है.

    एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो बताते है, "हमारी एफएसएल की टीम इसका केमिकल एक्जामिनेशन करेगी. बाकी हम लोगों से अपील करते है कि आपके घर में अगर कोई बीमार है तो इसको छिपाए मत. उनका इलाज कराना हमारी प्राथमिकता है. अभी जो लग रहा है वो यहीं है कि आर्मी का जवान ही शराब की बोतल कहीं से लाए थे, जिसकी हम लोग जांच कर रहे है."

    वहीं जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा, "इसमें अंतिम पुष्टि विसरा रिपोर्ट आने के बाद होगी. तीन लोगों के घरवालों का कहना है कि शराब के चलते नहीं बल्कि अन्य कारणों से मौत हुई है. लेकिन हम लोग जो लिंक कर पा रहे है वो यहीं लगता है कि शराब से इस घटना का कुछ संबंध है. हम लोग अभियान चलाकर ये मालूम कर रहे है कि शराब कहां से आई. अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है."

    वहीं इस मामले में एक मृतक वीरचंद्र राय के पिता महेश्वर राय ने बीबीसी से कहा, "दिवाली की रात को मेरा बेटा कहीं से दारू पीकर आया था. उसको उल्टी होने लगी तो हम लोग प्राइवेट अस्पताल उसे ले गए लेकिन उसकी मृत्यु हो गई. वो शराब कहां से पीकर आया था इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है."

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने अप्रैल, 2016 में राज्य में शराब की बिक्री और इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन शराबबंदी कानून को धता बताते हुए शराब की धड़ल्ले से सप्लाई और जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करके मद्द निषेध विभाग और पुलिस मुख्यालय को हर दूसरे दिन समीक्षा करने का आदेश दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस बीच यूथ कांग्रेस के कुछ नेताओं ने राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ये बताया है कि ज़हरीली शराब की वजह से मरने वालों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा देने की मांग को लेकर उन्होंने गवर्नर को चिट्ठी लिखी है.

    उनका कहना है कि इन मौतों ने राज्य में शराबबंदी लागू करने में सरकार की नाकामी का पर्दाफाश कर दिया है.

  9. अमेरिका: रैपर ट्रैविस स्कॉट के कार्यक्रम में भगदड़, 8 की मौत

    अमेरिका के ह्यूस्टन में आयोजित ट्रैविस स्कॉट के एस्ट्रोवर्ल्ड संगीत कार्यक्रम में मची भगदड़ में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं.

    इमर्जेंसी अधिकारियों का कहना है कि भीड़ स्टेज की तरफ बढ़ने लगी थी जिस कारण लोगों के बीच भगदड़ मच गई. इस कार्यक्रम में लगभग पचास हज़ार लोग शामिल हुए थे.

    हादसे के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनमें से आठ की मौत हो गई है.

    कार्यक्रम में शामिल कम से कम तीन सौ लोगों को कटने और छिलने जैसी मामूली चोटें आई हैं.

    स्थानीय नेता और हैरिस काउंटी की जज लीना हिडाल्गो ने इस एक "बहुत दुखद घटना" बताया है. उन्होंने कहा, "इस घटना का हमें दुख हुआ. लोग ऐसे इवेंट में अच्छा वक्त बिताने, खुलकर जीने और यादें बनाने जाते हैं. ऐसे समारोह में आप उम्मीद नहीं करते कि किसी की जान चली जाएगी."

    ह्यूस्टन के फ़ायर चीफ़ सैमूएल पेना ने बताया कि भगदड़ स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 9 बजकर 15 मिनट पर शुरू हुई.

  10. देसी शराब बनाने में आख़िर गलती कहाँ हो जाती है और कैसे बन जाती है ये जानलेवा?

    शराबबंदी को लागू करने का दावा करने वाले बिहार के अलग-अलग ज़िलों में दिवाली के बाद ज़हरीली शराब के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है.

    ज़हरीली शराब से हुई मौतों ने एक बार फिर इस सवाल को हमारे सामने रख दिया है कि आख़िर 'कच्ची शराब' बनाने में वो क्या ग़लती है जिससे ये ज़हर बन जाती है.

    ऐसा भी नहीं है कि देसी शराब बनाने, बेचने और पिलाने का धंधा नया है और देसी शराब के कारोबार में ज़हर का क़हर कोई पहली बार टूटा है. जब से ये कारोबार है तब से इस तरह की मिलावट का सिलसिला जारी है. कई बार देश के कई हिस्सों से ज़हरीली शराब के कारण मौत की ख़बरें आ चुकी हैं.

    देसी शराब जिसे आम बोलचाल की भाषा में 'कच्ची दारू' भी कहते हैं, उसका रासायनिक सच बहुत ही साधारण सा है.

  11. चीन ने दी सज़ा की धमकी, ताइवान ने दिया जवाब -आज़ादी और लोकतंत्र के लिए लड़ते रहेंगे

    चीन ने शुक्रवार को 'ताइवान की आज़ादी' का समर्थन करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वो ऐसे लोगों पर आपराधिक कार्रवाई करेगा. चीन की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है जब लोकतांत्रिक ताइवान के साथ उसका विवाद अपने चरम पर है.

    ताइवान में चीन की इस चेतावनी को लेकर नाराज़गी है और वहां लोग इसका मज़ाक भी उड़ा रहे हैं. चीन ने पहली बार 'ताइवान की आज़ादी' के समर्थकों को सज़ा देने की बात कही है.

    चीन ताइवान को अपने प्रांत के रूप में देखता है और उसने इस द्वीप को अपने नियंत्रण में लेने के लिए बल प्रयोग की संभावना से इनकार नहीं किया है.

    दूसरी तरफ़ ताइवान खुद को एक स्वतंत्र देश के तौर पर पेश करता है और उसका कहना है कि वो अपनी आज़ादी और लोकतंत्र की रक्षा करेगा.

    चीन के ताइवान मामलों के कार्यालय ने ताइवान के प्रीमियर सुत्सेंग चांग, संसद के स्पीकर यू सि-कुन और विदेश मंत्री जोसेफ़ वु का नाम लेते हुए उन्हें 'ताइवान की आज़ादी के समर्थन की जिद पर अड़े लोगों' में रखा है.

    चीन का कहना है कि ये लोग चीन की मुख्यभूमि में रहने वालों को उकसा रहे हैं. चीन ने पहली बार इस तरह की किसी कैटगिरी और उसमें रखे गए लोगों के नाम लिए हैं.

    चीन के ताइवान अफ़ेयर्स ऑफ़िस की प्रवक्ता झु फेंगलियान ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस लिस्ट में जिन लोगों के नाम है, चीन उन्हें सज़ा देगा और उन्हें चीन की मुख्यभूमि और विशेष प्रशासनिक क्षेत्र जैसे हांगकांग और मकाउ में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा. ऐसे ब्लैकलिस्ट लोग चीन की कंपनियों और न ही लोगों से किसी तरह का कोई सरोकार रख सकेंगे.

    चीन की इस धमकी की ताइवान के मेनलैंड अफेयर्स काउंसिल ने कड़ी भर्त्सना करते हुए कहा है कि ताइवान एक लोकतांत्रिक समाज है जहां बीजिंग का नहीं बल्कि क़ानून का शासन चलता है. हम इस तरह की धमकियों और उकसावों को स्वीकार नहीं करते हैं. हम अपने लोगों की सुरक्षा के लिए ज़रूरी कदम उठाएंगे.

    उधर, झु फेंगलियान ने कहा कि चीन 'ताइवान की आज़ादी' का समर्थन करने वालों को ये संदेश देना चाहता है कि जो लोग अपने पूर्वजों को भूल गए हैं, जिन्होंने अपनी मातृभूमि को धोखा दिया है और जो देश को बांटना चाहते हैं, उन्हें लोग खारिज कर देंगे और इतिहास उनका मूल्यांकन करेगा.

    शनिवार को ताइवान के विदेश मंत्री जोसेफ़ वु ने ट्विटर पर कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से मुझ पर आजीवन पाबंदी लगाने के फ़ैसले को लेकर मुझे बहुत से लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं. कुछ लोग ईर्ष्या कर रहे हैं. कुछ पूछ रहे हैं कि वे इसके लिए कहां आवेदन कर सकते हैं. मैं ताइवान की आज़ादी और लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा.

  12. महाराष्ट्र: कैसे लगी अहमदनगर ज़िला अस्पताल में आग, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

    मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अहमदनगर ज़िला अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में लगी आग पर शोक व्यक्त किया है और मामले की गहन जांच करने और लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

    आग लगने की जानकारी होने पर मुख्यमंत्री ने अहमदनगर ज़िले के अभिभावक मंत्री हसन मुशरिफ़ और मुख्य सचिव से बात कर ये जानकारी ली कि क्या वर्तमान में इलाज करा रहे मरीजों को इलाज कराने में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है.

    अहमदनगर ज़िला अस्पताल के आईसीयू विभाग में शनिवार सुबह आग लग गई. जिला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने जानकारी दी है कि इस आग में 10 लोगों की मौत हो गई है.

    ज़िला कलेक्टर राजेंद्र भोसले ने आग लगने की जानकारी देते हुए बताया, ''इस अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में कोविड के 17 मरीज थे. इस वॉर्ड में सुबह अचानक आग लग गई. इसमें 10 मरीजों की मौत हो गई. 1 मरीज की हालत गंभीर है.''

    ज़िला कलेक्टर भोसले ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. परिजनों का आरोप है कि सफाई के लिए तीन घंटे तक आईसीयू बंद रहने से आग फैल गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

    अग्निशमन अधिकारी शंकर मिसाल ने कहा कि आईसीयू की बाहर की ग्रिल पूरी तरह से बंद थी, जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. ग्रिल बंद होने के कारण लोगों को मुख्य द्वार से होकर बाहर निकलना पड़ा.

    आग के समय हिवरे बाजार के उप पंच पोपटराव पवार भी अस्पताल में थे. पोपटराव पवार ने बीबीसी मराठी से बात करते हुए कहा, "मैं 8 तारीख को पद्म श्री पुरस्कार वितरण के लिए दिल्ली जा रहा हूं. उस कार्यक्रम में जाने से पहले कोरोना की जांच करानी थी. उसके लिए मैं सुबह साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल गया. मैं सिविल सर्जन के साथ था जब आईसीयू में आग लगने की जानकारी मिली. हमने तुरंत कलेक्टर कार्यालय, अभिभावक मंत्री और अन्य एजेंसियों को सूचित किया. जल्द ही सभी लोग मौके पर पहुंच गए."

  13. 1971 की जंग में जब भारतीय पायलट का विमान 'नो मैन्स लैंड' में गिरा

    4 दिसंबर, 1971 को आदमपुर हवाई ठिकाने पर 101 स्क्वार्डन के फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट गुरदीप सिंह सामरा मेट ब्रीफ़िंग लेने के लिए सुबह चार बजे ही उठ गए थे.

    ऐसा नहीं था कि वो रात भर सो पाए थे क्योंकि एक दिन पहले ही पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय ठिकानों पर हमला कर युद्ध की शुरुआत कर दी थी.

    करीब सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर गुरदीप सिंह सामरा ने आदमपुर एयरबेस से अपने सुखोई 7 विमान में टेक ऑफ़ किया. उनको छंब सेक्टर में बढ़ रहे पाकिस्तानी टैंकों को बरबाद करने का काम सौंपा गया था.

    दो महीने पहले ही उनकी मनिंदर कौर से शादी हुई थी. जैसे ही उन्होंने नीचे पाकिस्तानी टैंकों पर अपने 57 एमएम के रॉकेट दागे, उन्हें अपने विमान से किसी चीज़ के टकराने की आवाज़ सुनाई दी. ये नीचे से विमानभेदी तोपों द्वारा दागे गए गोले थे.

    अचानक कॉकपिट में कई लाल बत्तियाँ जलने लगीं और सीट के सामने लगे मीटर बताने लगे कि उनके इंजन ने काम करना बंद कर दिया है और विमान में आग लग गई है.

    उस समय वो जिस तरह उड़ रहे थे, उनका विमान उन्हें पाकिस्तान के क्षेत्र में ले जा रहा था, लेकिन उनके सहज बोध ने उन्हें अपना विमान भारत की सीमा की ओर मोड़ने के लिए प्रेरित किया.

    वो अपने विमान को बहुत ऊपर ले गए ताकि वो जितना संभव हो उतना भारत की सीमा की तरफ़ ग्लाइड कर सकें. यदि वो तुरंत इजेक्ट कर (विमान से बाहर निकल) जाते तो वो पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरते और उनका युद्धबंदी बनना तय हो जाता.

  14. गुड़गांव में नमाज़ के लिए दी गई जगह पर हुई गोवर्धन पूजा -प्रेस रिव्यू

    गुड़गांव के सेक्टर 12 में हिंदूवादी संगठनों ने नमाज़ के लिए पहले मंज़ूर की गई जगह पर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा की.

    अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसारइस पूजा का आयोजन संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने किया था. भाजपा नेताओं ने भी इस पूजा में हिस्सा लिया.

    संगठन के सदस्यों ने कहा कि ये पूजा खुले में होने वाली नमाज़ के ख़िलाफ़ उनका विरोध दिखाने का तरीक़ा है.

    इससे पहले गुड़गांव में खुले में नमाज़ को लेकर कई बार विवाद हो चुका है. जिन जगहों को खुले में नमाज़ के लिए मंज़ूरी दी गई थी वहां आसपास रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया था.

    साथ में ख़बरें और भी हैं.

  15. अमेरिका में ख़ुफ़िया जानकारी चुराने के आरोप में चीनी अफ़सर को 60 साल की सज़ा

    अमेरिका की एक जूरी एक चीनी अफ़सर को विमानन कंपनियों के राज़ चुराने की साजिश का दोषी पाया है.

    अमेरिका के न्याय विभाग के मुताबिक़ शु यैंजुन को आर्थिक मामलों में जासूसी और व्यापार की ख़ुफिया जानकारियां चुराने के पाँच मामलों में दोषी पाया गया है. उन्हें 60 साल की जेल और 50 लाख डॉलर का जुर्माने की सज़ा सुनाई गई है.

    शु को पहली बार साल 2018 में बेल्जियम में गिरफ़्तार किया गया था और मुमकिन है कि इस मामले में क़ानूनी कार्रवाई के लिए अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने वाले वो पहले चीनी व्यक्ति हों.

    चीनी अधिकारियों ने शुक्रवार को दिए गए इस फ़ैसले पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की. हालांकि पहले चीन ने सभी आरोपों को ग़लत बताया था और कहा था कि इनका कोई आधार नहीं है.

  16. चीन ने कोयले का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ाया

    पिछले महीने कोयले की किल्लत के कारण ऊर्जा संयंत्रों का काम प्रभावित होने के अनुभव को देखते हुए चीन ने कोयले के दैनिक उत्पादन में रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि की है.

    देश के शीर्ष आर्थिक योजनाकारों ने बताया है कि कोयले के दैनिक उत्पादन में 12 मिलियन टन से ज़्यादा की वृद्धि की गई है ताकि चीनी लोगों को सर्दियों में बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

    चीन दुनिया में सबसे ज़्यादा कार्बन उत्सर्जन करने वाला देश है.

    हालांकि चीन ने चार साल में कोयले के इस्तेमाल में कटौती की शुरुआत का वायदा किया है ताकि वो साल 2060 तक कार्बन उत्सर्जन से पूरी तरह से मुक्त हो सके.

    चीन के इस एलान पर कई जलवायु विशेषज्ञों ने कहा है कि बीजिंग इस दिशा में कदम आगे बढ़ाने में देरी कर रहा है.

  17. सिएरा लियोन की राजधानी में भीषण विस्फोट, 90 लोगों की मौत

    पश्चिमी अफ़्रीका के देश सिएरा लियोन की राजधानी फ्रीटाउन में एक भीषण विस्फोट में 90 से अधिक लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट है.

    इस घटना में दर्जनों लोगों के घायल होने की ख़बरें मिल रही हैं. शहर के एक व्यस्त चौराहे पर एक तेल टैंकर की एक गाड़ी से टक्कर के कारण ये धमाका हुआ.

    स्थानीय मीडिया की ओर से जारी की गई तस्वीरों और वीडियो फुटेज में टैंकर के इर्द-गिर्द सड़कों पर बुरी तरह से क्षत-विक्षत शव देखे जा सकते हैं.

    शहर की मेयर यवोन अकी-सावयेर ने इन फुटेज को 'खौफ़नाक' करार दिया है लेकिन उन्होंने ये भी कहा है कि धमाके से हुए नुक़सान को लेकर स्थिति अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है.

    उन्होंने अपने फ़ेसबुक पोस्ट में कहा है कि 100 से अधिक लोगों के जान गंवाने की अफवाहें हैं लेकिन आधिकारिक रूप से मरने वालों की संख्या पर कोई बयान नहीं दिया गया है.

    सरकारी मुर्दाघर के मैनेजर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि वहां अभी तक 91 लोगों के शव पहुंचे हैं.

    ऐसी रिपोर्टें हैं कि शुक्रवार को ग्रीनविच मीन टाइम के अनुसार रात के दस बजे शहर के वेलिंगटन इलाके के एक व्यस्त सुपरमार्केट के बाहर एक चौराहे पर ये धमाका हुआ.

    सिएरा लियोन के नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के प्रमुख ब्रीमा बुरेह सेसेय ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ये घटना बेहद हृदय विदारक है.

    फ्रीटाउन की आबादी दस लाख से ज़्यादा की है. हाल के सालों में इस शहर ने कई गंभीर आपदाओं का सामना किया है.

    इसी साल मार्च के महीने में शहर की एक झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में आग लगने से 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उस घटना में पांच हज़ार से अधिक विस्थापित हुए थे.

    साल 2017 में भारी बारिश के कारण एक हज़ार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. उस वक़्त पूरे शहर में कीचड़ फैल गया था और लगभग 3000 लोग बेघर हो गए थे.

  18. दिल्ली में ग़रीब लोगों को मिलता रहेगा फ़्री राशन, केजरीवाल सरकार का एलान

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि मुफ़्त में राशन दिए जाने की सरकारी योजना की अवधि छह महीने बढ़ाकर मई, 2022 तक कर दी है.

    उन्होंने इस घोषणा की जानकारी ट्वीटर पर देते हुए बताया, "महंगाई बहुत ज़्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोज़गार हो गए. प्रधानमंत्री जी, ग़रीबों को मुफ़्त राशन देने की इस योजना को कृपया छः महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी फ़्री राशन योजना छः महीने के लिए बढ़ा रही है."

    अरविंद केजरीवाल का ये बयान भारत सरकार के खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिए जा रहे मुफ़्त राशन कार्यक्रम को 30 नवंबर के बाद बढ़ाए जाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, दिल्ली सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून, 2013 और प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभार्थियों को निशुल्क राशन का वितरण करती है.

    दिल्ली शहर में दो हज़ार से ज़्यादा सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें हैं जिनसे 17.77 लाख राशन कार्ड धारी लाभ प्राप्त करते हैं. दिल्ली में 72.78 लाख लोगों को उचित मूल्य की दुकानों की सुविधा मिलती है.

    राशन की इन्हीं दुकानों के जरिए निशुल्क राशन और सब्सिडी योजना के तहत दिए जाने वाले खाद्यान्न का वितरण किया जाता है.

    कोरोना महामारी के कारण ग़रीब लोगों को हुई दिक्कतों के कारण केंद्र सरकार ने पिछले साल मार्च के महीने में प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत की थी. शुरू में ये योजना अप्रैल से जून तक की अवधि के लिए लेकिन बाद इसे बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया गया था.

  19. महाराष्ट्र: अहमदनगर में आईसीयू वॉर्ड में आग लगने से 10 लोगों की मौत

    महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले में स्थित सिविल अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में आग लगने से कम से कम 10 लोगों की मौत होने की ख़बर आ रही है.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए स्थानीय जिलाधिकारी राजेंद्र भोसले ने इस ख़बर की पुष्टि की है.

    हालांकि, ऑल इंडिया रेडियो ने बताया है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है लेकिन अब तक इस अग्निकांड की वजह स्पष्ट नहीं हुई है.

    इसके साथ ही अस्पताल सूत्रों ने बताया है कि आईसीयू वॉर्ड में 25 लोग भर्ती थे.

  20. एलपीजी सिलेंडर के दामों पर राहुल गांधी का तंज़- मोदी जी की विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि एलपीजी सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का विकास का पहिया उल्टी दिशा में है.

    राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने को मजबूर. मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं.”

    पेट्रोलियम कंपनियों ने छह अक्टूबर को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 15 रुपये की बढ़ोतरी की थी.

    दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये और पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 502 रुपये है. वहीं, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दो हज़ार रुपये है.

    ‘सरकार ने जजिया कर लगाया’

    इससे पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने तेल के दामों को लेकर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर ‘जजिया कर’ लगाकर जनता का बजट बिगाड़ दिया है.

    उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार का पूरा ध्यान पैकेजिंग और जुमलेबाज़ी पर है और जनता को कच्चे तेल की कीमतों का फायदा नहीं देना चाहती.

    सुरजेवाला ने कहा, ‘‘मोदी-खट्टर सरकारों ने पेट्रोल-डीज़ल पर कमरतोड़ कर लगा कर जनता की जेब काटी है और ‘जजिया कर’ लगाकर बजट बिगाड़ दिया है.’’

    उन्होंने पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 5 रुपये और 10 रुपये की कमी को धोखा बताया.

    उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ़ साल 2021 के नौ महीनों में बीजेपी सरकार ने पेट्रोल की कीमत 28 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 26 प्रति रुपये लीटर बढ़ा दी है. अब पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 5 और 10 रुपये प्रति लीटर कम करके इसे झूठा दिवाली गिफ्ट बनाकर बेचा जा रहा है. यह अपने आप में धोखा है.’’