You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की एकतरफ़ा जीत तो असम में बीजेपी गठबंधन ने सबको किया साफ़

पश्चिम बंगाल में टीएमसी और असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा उप-चुनावों में एकतरफ़ा जीत दर्ज की है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है जिसमें से उसने दो सीटों को बीजेपी से छीन भी लिया है.

लाइव कवरेज

पवन सिंह अतुल, अभिजीत श्रीवास्तव and अनंत प्रकाश

  1. बंगाल में TMC की एकतरफ़ा जीत तो असम में BJP गठबंधन ने सबको किया साफ़

    पश्चिम बंगाल में टीएमसी और असम में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा उप-चुनावों में एकतरफ़ा जीत दर्ज की है.

    ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने चारों सीटों पर जीत दर्ज की है जिसमें से उसने दो सीटों को बीजेपी से छीन भी लिया है.

    टीएमसी के उम्मीदवारों को दिनहाटा, गोसाबा, खरदाहा और शांतिपुर सीटों पर एक लाख से अधिक वोट मिले हैं. इसके साथ ही टीएमसी का वोट शेयर बढ़कर 75.02 फ़ीसदी हो गया है जबकि बीजेपी का वोट शेयर 14.48 फ़ीसदी है.

    शांतिपुर को छोड़कर बाक़ी तीन सीटों पर टीएमसी उम्मीदवार ने बीजेपी उम्मीदवार को एक लाख से अधिक वोटों से हराया है.

    इस जीत के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है, “सभी चारों विजयी उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. यह जीत जनता की जीत है जो दिखाती है कि बंगाल नफ़रत और प्रोपेगैंडा की राजनीति की तुलना में हमेशा विकास और एकता को चुनेगा. जनता के आशीर्वाद से हम वादा करते हैं कि बंगाल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम जारी रखेंगे.”

    बीजेपी की हार पर तंज़ कसते हुए ममता के भतीजे और टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट किया है, “सही मायनों में पटाख़ा मुक्त दिवाली. बीजेपी के मित्रों को दिवाली की शुभकामनाएं.”

    वहीं पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस हार के लिए ‘आतंक के शासनकाल’ को ज़िम्मेदार ठहराया है.

    उन्होंने कहा, “उप-चुनाव में एक लाख से अधिक वोटों का अंतर अकल्पनीय है. हम समझ सकते हैं कि सत्ताधारी दल ने जिस तरह से आतंक फैलाया है उसके ज़रिए लोगों को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से मतदान करने से रोका गया है.”

    असम में चला हिमंत बिस्वा सरमा का जादू

    पश्चिम बंगाल में जहां टीएमसी की जीत के लिए ममता बनर्जी को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है वहीं असम में बीजेपी गठबंधन की एकतरफ़ा जीत के लिए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को श्रेय दिया जा रहा है.

    असम में बीजेपी और उसके गठबंधन सहयोगी UPPL ने सभी पांचों सीटों पर हुए उप-चुनाव में जीत दर्ज की है.

    बीजेपी ने भवानीपुर, मरियानी और थौरी सीटों पर तो वहीं UPPL ने गोसाईगांव और तामुलपुर सीटों पर जीत दर्ज की है.

    सभी एनडीए गठबंधन के उम्मीदवारों ने काफ़ी अंतर से चुनाव जीता है.बीजेपी और UPPL ने 54फ़ीसदी वोट हासिल किए हैं.

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करके कहा है कि ‘यह जीत सुखद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुसारहम विकास के रास्ते पर चलना जारी रखेंगे.’

    बीजेपी को पश्चिम बंगाल में सिर्फ़ निराशा हाथ लगी है जबकि पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में 30 अक्तूबर को हुए उप-चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत हुई है.

    बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनावों में नीतीश कुमार की जेडीयू ने जीत दर्ज की है. हालांकि इसके लिए उसे आरजेडी से कड़ी टक्कर भी मिली है. कुशेश्वर स्थान सीट को जेडीयू ने 12,000 वोटों के अंतर से और तारापुर सीट को 3,000 वोटों के अंतर से जीता है.

    नेशनल पीपल्स पार्टी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस ने सभी तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है. NPP बीजेपी के साथ गठबंधन में है.

    वहीं मेघालय में एनडीए की सहयोगी मिज़ो नेशनल फ़्रंट ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.

  2. नीरज चोपड़ा समेत 12 खिलाड़ियों को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार शाम साल 2021 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की.

    इस बार ऑलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा (एथलेटिक्स) को अवॉर्ड मिला है.

    इसके साथ ही रवि कुमार (कुश्ती), लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और श्रीजेश पी.आर. (हॉकी) सहित 12 खिलाड़ियों को दिया जाएगा.

  3. याहू ने की घोषणा, चीन से समेटेगी अपना कारोबार

    इंटरनेट की दुनिया में कुछ सबसे बड़ी और पुरानी कंपनियों में शुमार याहू ने चीन में अपना कारोबार समेटने की घोषणा की है.

    कंपनी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि 1 नवंबर से चीन में याहू की सेवाएं इस्तेमाल नहीं की जा सकेंगी.

    याहू ने बताया है कि “लगातार बढ़ती व्यापारिक और कानूनी चुनौतियों” की वजह से उसने ये कदम उठाया है.

    बयान में ये भी बताया गया है कि “याहू अपने उपयोगकर्ताओं, एवं मुक्त तथा खुले इंटरनेट के प्रति समर्पित है. हम अपने उपयोगकर्ताओं का उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.”

    पिछले कुछ हफ़्तों में याहू ऐसी दूसरी अमेरिकी टेक कंपनी है जिसने चीन में अपनी गतिविधियां कम की हैं.

    इससे पहले माइक्रोसॉफ़्ट की प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट लिंक्ड-इन ने कहा था कि वह चीन में अपनी साइट का संचालन बंद करके उसे एक जॉब बोर्ड की शक्ल देगी.

    याहू ने इससे पहले भी चीन में अपनी गतिविधियों में कमी की थी. साल 2015 में याहू ने अपने बीजिंग कार्यालय को बंद कर दिया था.

    फिलहाल, याहू का चीन से बाहर जाना प्रतीकात्मक है क्योंकि इसकी कुछ सेवाएं जैसे कि याहू वेब पोर्टल चीन में प्रतिबंधित है.

  4. उपचुनाव 2021: राहुल गांधी ने कांग्रेस की जीत को बताया कार्यकर्ताओं की जीत

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार शाम आए उप-चुनाव के नतीजों में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत करार दिया है.

    राहुल गांधी ने ट्वीट करके लिखा है, “कांग्रेस की हर जीत हमारी पार्टी के कार्यकर्ता की जीत है. नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ते रहो. डरो मत!”

    कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

    हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों के लिए हुए उप-चुनावों में जीत दर्ज करने के साथ – साथ मंडी लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल की है.

    इसके साथ ही राजस्थान में कांग्रेस ने दो विधानसभा सीटें, और मध्य प्रदेश एवं कर्नाटक में एक – एक सीट हासिल की है.

  5. खाद्य तेल कंपनियों ने थोक कीमतों में 4-7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की

    त्योहार के सीज़न में उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए अडानी विलमर और रुचि सोया इंडस्ट्रीज़ जैसी प्रमुख खाद्य तेल कंपनियों ने थोक क़ीमतों में 4-7 रुपये प्रति लीटर की कमी करने की घोषणा की है.

    इंडस्ट्री बॉडी सॉल्वेंट एक्स्ट्रेक्टर एसोसिएशन (SEA) ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि बाक़ी कंपनियां भी ऐसा ही क़दम उठा सकती हैं.

    एसोसिएशन ने बताया है कि खाद्य तेलों के खुदरा मूल्यों को जेमिनी इडिबल्स एंड फ़ैट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेडट (हैदराबाद), मोदीनैचुरल्स (दिल्ली), गोकुल रिफ़ॉइल्स एंड सॉल्वेंट लिमिटेड (सिद्धपुर), विजय सॉल्वेक्स लिमिटेड (अलवर), गोकुल एग्रो रिसोर्सेज़ लिमिटेड एंड एनके प्रोटींस प्राइवेट लिमिटेड (अहमदाबाद) ने भी घटाया है.

    इन कंपनियों नेSEA की अपील के बाद खुदरा दामों में कमी की है.

    SEA के अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी ने बयान में कहा है, “उद्योग की ओर से यह प्रतिक्रिया काफ़ी उत्साहजनक है.”

  6. इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट बोले, 'नरेंद्र, आपका शुक्रिया...'

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के शहर ग्लासगो में जारी सीओपी26 सम्मेलन में इसराइली पीएम नेफ़्टाली बेनेट से मुलाक़ात की.

    इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं बेहद गर्मजोशी के साथ ठहाके लगाते हुए नज़र आए.

    बेनेट के कार्यालय ने उनके हवाले से ट्वीट करते हुए लिखा है, "सीओपी26 के दौरान नरेंद्र मोदी के साथ बेहतरीन मुलाक़ात हुई. नरेंद्र, हमारे देशों के बीच रिश्तों को शक्ल देने में आपकी ऐतिहासिक भूमिका के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं."

    "हम दोनों मिलकर भारत और इसराइली रिश्तों को एक नये स्तर पर ले जा सकते हैं. और अपने देशों के लिए बेहतर और चमकदार भविष्य बना सकते हैं."

  7. पाकिस्तान के NSA मोईद यूसुफ़ ने कहा, अफ़ग़ानिस्तान पर भारत की बैठक में नहीं जाऊंगा

    अफ़ग़ानिस्तान पर भारत द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तर की बातचीत आयोजित करने के सवाल पर पाकिस्तान के NSA मोईद यूसुफ़ ने कहा है कि वो इस बातचीत में नहीं शामिल होंगे.

    उन्होंने एक पत्रकार द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा, “मैं नहीं जाऊंगा. एक स्पॉयलर (काम बिगाड़नेवाला) पीस मेकर (शांति स्थापित करने वाला) बनने की कोशिश नहीं कर सकता है.”

    मोईद यूसुफ़ के इस वीडियो को पाकिस्तान सरकार के डिजिटल मीडिया विंग के जनरल मैनेजर इमरान ग़ज़ाली ने ट्वीट किया है.

    ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भारत के NSA अजित डोवाल के नेतृत्व में 10-13 नवंबर के बीच अफ़ग़ानिस्तान को लेकर बातचीत होने जा रही है जिसमें पाकिस्तान और चीन ने आने से इनकार कर दिया है.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने इस बातचीत में रूस, ईरान, उज़्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान को भी न्योता दिया है.

  8. अर्दोआन दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रम में क्यों नहीं पहुंचे?

    संयुक्त राष्ट्र के जलवायु सम्मेलन COP26 में एक ओर जहां पूरी दुनिया के देशों के नेता जमा हैं और वो जलवायु परिवर्तन से निपटने में अपने देश का खाका पेश कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है.

    तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने इसकी वजह 'सुरक्षा कारणों' को बताया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तुर्की के मीडिया के हवाले से जानकारी दी है कि सोमवार को ग्लासगो में जारी सम्मेलन में भाग लेने से इनकार करते हुए तुर्की ने कहा है कि ब्रिटेन उनकी सुरक्षा मांगों को पूरा करने में असफल रहा है.

    इससे भी दिलचस्प बात ये है कि बीते सप्ताह शनिवार और रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन G20 सम्मेलन में रोम में ही थे.

    इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाक़ात की और फिर उनका वहां से स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जारी COP26 सम्मेलन में पहुंचने का कार्यक्रम था.

  9. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए सुशीला सिंह से

  10. बिहार की दोनों सीटों पर उप-चुनाव में जदयू की जीत पर क्या बोले तेजस्वी यादव,

    बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उप-चुनाव के लिए बीती 30 सितंबर को हुए मतदान के नतीजों ने जदयू कार्यकर्ताओं को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

    राज्य के दो प्रमुख दलों नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड और लालू यादव के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बने इस उपचुनाव की दोनों सीटें तमाम अटकलों और जोर आजमाइश के बाद आख़िरकार सत्तारूढ़ जदयू के खाते में गयी है.

    चुनावी नतीजे के बाद 243 सदस्सीय बिहार विधानसभा में जदयू सदस्यों की संख्या 43 से बढ़कर 45 हो गयी है.

    जमुई संसदीय क्षेत्र के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह को कुल 78, 966 मत मिले और वो 3821 वोट से चुनाव जीते.

    वहीं, इनके मुख्य प्रतिद्वंदी राजद के अरुण कुमार साह कुल 75145 वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे.

    तीसरे स्थान पर चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चंदन कुमार रहे. इन्हें कुल 5350 मत मिले.

    वहीं चौथे स्थान पर 3570 मत प्राप्त करने वाले कांग्रेस पार्टी के राजेश मिश्रा रहे.

    समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र के कुशेश्वर स्थान विधानसभा क्षेत्र से जदयू के अमन भूषण हजारी ने 59, 882 वोट पाकर अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के गणेश भारती को 12, 698 मतों से पराजित किया.

    गणेश भारती को कुल 47, 184 मत प्राप्त हुए.

    तीसरे और चौथे स्थान पर लोजपा (रामविलास) की अंजू देवी और कांग्रेस पार्टी के अतिरेक कुमार का रहा.

    लोजपा को यहाँ कुल 5623 मत प्राप्त हुए तो कांग्रेस की झोली में 5602 मत गए.

    चुनावी नतीज़ों पर तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने मजबूती के साथ दो सीटों पर चुनाव लड़ा. 5 सत्ताधारी पार्टियों के गठबंधन के विरुद्ध राजद ने पहले से अधिक मत प्राप्त किए. मतदाता मालिकों का हार्दिक धन्यवाद. सत्ता में बैठ गांव के हालात को भूल गए लोगों को कथित विकास का दर्शन कराया. बिहार की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होकर रहेगा."

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, बीजेपी गठबंधन ने असम की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत की दर्ज

    असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने तीन सीटों पर और उसके सहयोगी दल यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल (UPPL) ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है.

    बीजेपी के फणी तालुकदार ने भबानीपुर सीट, रूपज्योती कुर्मी ने मरियानी सीट और सुशांत बोरगोहेन ने थौरा सीटों पर जीत दर्ज की है.

    इन्हीं उम्मीदवारों ने दूसरी पार्टियों से इस सीट पर जीत दर्ज की थी लेकिन विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के बाद ये बीजेपी में शामिल हो गए थे जिसके बाद इन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया था.

    बीजेपी की सहयोगी पार्टी UPPL ने गोसाइगांव और तामुलपुर सीटों पर जीत दर्ज की है.

  12. वो मां जिसने अपने ऑटिस्टिक बेटे पर कॉमिक बुक बनाई

    ये सब तब शुरू हुआ जब मुग्धा कालरा को एहसास हुआ कि वो 'एक ऑटिज़्म के गांव' में नहीं रहना चाहतीं, जहां वो सिर्फ खास ज़रूरतों वाले बच्चों, उनके मां-बाप, डॉक्टर और थेरेपिस्ट्स से मिलें.

    जब से उन्हें पता चला था कि उनका बेटा माधव ऑटिस्टिक है, तबसे यही उनकी ज़िंदगी बन गई थी. ऑटिज़्म एक 'डेवलेपमेंटल डिसएबिलिटी' है जिसमें और लोगों से मिलने-जुलने और अपनी बात कहने में दिक्कत आती है.

    माधव तीन साल का था जब उसकी दादी ने देखा कि वो किसी से भी बात करते वक्त नज़र से नज़र नहीं मिलाता.

    धीरे-धीरे उसने बात करना लगभग बंद ही कर दिया और हाव-भाव से ही अपनी बात ज़ाहिर करता.

    मुग्धा के मुताबिक वो शुरुआती साल बहुत मुश्किल थे. माधव कई बार बिगड़ जाता, हाथ-पैर पटकने लगता. मुग्धा ने एक डायरी में लिखना शुरू किया ताकि उसे परेशान करने वाली बातों की सूची बना सके.

  13. शिवसेना की कलाबेन डेलकर ने दादरा नागर हवेली की लोकसभा सीट जीती

    शिवसेना की उम्मीदवार कलाबेन डेलकर ने मंगलवार को दादरा एवं नगर हवेली लोकसभा सीट पर 51269 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, डेलकर को 1,18,035 वोट मिले वहीं, उनके क़रीबी प्रतिद्वंदी बीजेपी के महेश गवित को 66766 वोट मिले.

    कांग्रेस उम्मीदवार महेश धोडी तीसरे स्थान पर रहे और उन्हें 6150 वोट मिले.

    लोकसभा सदस्य मोहन डेलकर की मृत्यु की वजह से खाली हुई इस सीट से उनकी पत्नी कलाबेन डेलकर ने चुनाव लड़ा था.

    मोहन डेलकर अपने राजनीतिक जीवन में अलग - अलग समय पर कांग्रेस और बीजेपी के साथ जुड़े रहे. साल 2019 में उन्होंने ने तत्कालीन बीेजेपी सांसद को मात्र 9001 सीटों से हराया था.

    मोहन डेलकर ने बीती 22 फरवरी, 2021 को मुंबई के एक होटल में कथित रूप से आत्महत्या कर ली थी.

  14. जलवायु परिवर्तन का भारत पर असर

    2015 में क्लामेट चेंज को लेकर पेरिस समझौता हुआ था.

    मक़सद कार्बन गैसों का उत्सर्जन कम कर दुनियाभर में बढ़ रहे तापमान को रोकना ताकि ये 1.5 से 2 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा न बढ़ने पाए.

    इसके बाद दुनिया के देशों ने स्वेच्छा से अपने लिए लक्ष्य तय किए थे.

  15. जयंत चौधरी: ‘बाप-दादा की ढहती विरासत’ को यूपी चुनाव में कितना बचा पाएंगे

    चार अक्तूबर 2020 को हाथरस में कथित गैंगरेप और हत्या मामले की पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए आरएलडी (राष्ट्रीय लोक दल) का एक दल पीड़िता के घर के क़रीब जमा हुआ था. इसमें आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी भी थे.

    मीडिया से बात कर रहे जयंत चौधरी और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने एकाएक लाठीचार्ज शुरू कर दिया. लाठियां खाने और फिर पुलिस से धक्का-मुक्की के बाद आख़िरकार जयंत चौधरी पीड़िता के घर पहुँचने में कामयाब रहे.

    इसे मात्र एक संयोग ही कहा जाएगा कि चार अक्तूबर 2020 की इस घटना के ठीक एक साल बाद चार अक्तूबर 2021 को जयंत चौधरी पुलिसवालों को चकमा देकर लखीमपुर खीरी पहुँच गए. वो भी तब जब अधिकतर विपक्षी नेताओं को या तो घर में नज़रबंद कर दिया गया था या उन्हें हिरासत में लिया जा चुका था.

    लेकिन इस एक साल के दौरान जिस तरह यमुना में काफ़ी पानी बह चुका है उसी तरह आरएलडी की राजनीति भी काफ़ी करवट ले चुकी है. कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का प्रदर्शन जारी है और मई 2021 में आरएलडी के तत्कालीन अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह की मौत के बाद अब आरएलडी की राजनीति का पूरा दारोमदार इसके नए अध्यक्ष जयंत चौधरी पर आ गया है.

  16. पीएम मोदी ने जलवायु परिवर्तन पर दुनिया से किया बड़ा वादा

    भारत ने कहा है कि वो वर्ष 2070 तक कार्बन उत्सर्जन को नेट ज़ीरो करने के लक्ष्य को हासिल कर लेगा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प को बड़ी बात माना जा रहा है.

    क्योंकि भारत ने पहली बार नेट ज़ीरो के लक्ष्य को लेकर कोई निश्चित बात की है.

    नेट ज़ीरो का मतलब होता है कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन को पूरी तरह से ख़त्म कर देना.

  17. अखिलेश ने की जिन्ना की तारीफ़, योगी ने उठाया सवाल

    उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मी तेज़ हो रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक बयान पर विपक्षी दल उन्हें घेर रहे हैं.

    दरअसल, अखिलेश यादव ने हरदोई में एक सभा के दौरान सरदार पटेल के साथ मुहम्मद अली जिन्ना का नाम लिया था.

    इस बयान पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सवाल उठाए हैं. सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव को माफ़ी मांगनी चाहिए.

  18. महाराष्ट्र सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार में शह-मात का खेल आख़िर क्यों?

    तारीख़ 23 नवंबर, 2019.

    सुबह का वक़्त था. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच एक तस्वीर टीवी और मोबाइल फ़ोन पर फ़्लैश होना शुरू हुई.

    देवेंद्र फडणवीस ने दोबारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी नेता अजित पवार बने उप-मुख्यमंत्री.

    इससे पहले महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा हुआ था.

    एक दिन पहले ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने को लेकर सहमति बनी थी.

    लेकिन रातों-रात सब कुछ बदल गया.

    तब शिवसेना नेता संजय राउत ने एनसीपी नेता अजित पवार पर हमला करते हुए कहा था, "उन्हें ईडी की जाँच का डर था, इसलिए उन्होंने शरद पवार को धोखा दे दिया है क्योंकि फडणवीस हमेशा कहते थे कि अजित पवार को जेल भेजेंगे."

  19. लोकसभा उपचुनाव: हिमाचल में कांग्रेस और मध्य प्रदेश में बीजेपी जीत के क़रीब

    बीती 30 सितंबर को तीन राज्यों हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और दादरा नागर हवेली में कुल तीन सीटों पर हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आना शुरू हो गए हैं.

    हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर होती दिख रही है.

    कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह 365650वोटों के साथ अपने निकटतम उम्मीदवार बीजेपी ब्रिगेडियर खुशाल चंद ठाकुर (356884 वोट) से 8766 वोटों से आगे चल रही हैं.

    खंडवा

    मध्य प्रदेश की खंडवा सीट पर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं.

    ज्ञानेश्वर पाटिल को अब तक 606042 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार राजनारायण को 528378 वोट मिले हैं.

    दादरा नगर हवेली

    दादरा नगर हवेली सीट से शिवसेना प्रत्याशी कलाबेन देलकर मोहनभाई को अब तक 116834वोट मिले हैं. उनके बाद सबसे ज़्यादा 66157 वोट बीजेपी उम्मीदवार गवित महेशभाई को मिले हैं.

    इस सीट के उपचुनाव में शिवसेना की ओर से यहां से सात बार सांसद रहे मोहन देलकर की पत्नी कलावती देलकर जबकि बीजेपी की तरफ़ से आदिवासी युवा चेहरा महेश गावित खड़े हुए थे.

    वहीं यहां के उपचुनाव में महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में शिवसेना की साथी कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी खड़ा किया था. कांग्रेस की तरफ़ से महेश ढोड़ी मैदान में हैं. अब तक ढोड़ी को 6060 वोट प्राप्त हुए हैं.

  20. अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से दिया इस्तीफ़ा, बताया नई पार्टी का नाम

    पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    हाल ही में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने के बाद से ही वे अपने सियासी भविष्य के बारे में खुलकर बोलते रहे थे.

    उन्होंने पहले ही साफ़ कर दिया था कि वे अपनी नई पार्टी बनाएंगे और पंजाब के कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को हर हाल में जीतने से रोकेंगे.

    कैसे बने इस्तीफ़े के हालात

    पंजाब कांग्रेस में एक लंबे समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सत्ता संघर्ष जारी था.

    इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी ने आख़िरकार नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया.

    कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया.

    लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्षों में तीखी बयानबाजी का दौर जारी रहा.

    बीती 27 सितंबर तक नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को बीजेपी के प्रति समर्पित और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नियंत्रित मुख्यमंत्री कहा है.

    कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने इस्तीफे को जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफ़े की वजहों को बयां किया है.

    इसके साथ ही उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम भी ज़ाहिर किया है. नई पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' होगा.