टी-20 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने रचा इतिहास, आयरलैंड को हरा सुपर-12 में बनाई जगह

ये पहली बार है जब विश्व रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर मौजूद नामीबिया मेन ड्रा में पहुंची है.

लाइव कवरेज

सिंधुवासिनी, पवन सिंह अतुल and भूमिका राय

  1. उत्तराखंड में ट्रेकिंग पर गए सात लोगों के शव मिले, दो अब भी लापता,

    सात ट्रेकर मरे

    इमेज स्रोत, SDRF Uttrakhand

    उत्तराखंड में आयी आपदा के दौरान उच्च हिमालयी इलाक़ों में हुई बर्फ़बारी की वजह से अलग-अलग ट्रैक्स पर फंस गए ट्रैकर्स में से कम से कम 7 ट्रैकर्स के मारे जाने की ख़बर है.

    कई ट्रैकर्स अब भी लापता हैं और कई फंसे हुए ट्रेकर्स को चॉपर्स की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है.

    18-19 अक्टूबर को हुई बर्फ़बारी के बाद से उत्तरकाशी ज़िले के हर्षिल इलाके़ से हिमाचल के चितकुल के लिए ट्रैक पर निकले 11 लोगों का एक ग्रुप लापता हो गया था.

    उत्तरकाशी पुलिस ने इस ग्रुप के सात लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है और दो लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है पर दो अब भी लोग लापता हैं.

    ट्रेकर्स की मौत

    इमेज स्रोत, SDRF

    उत्तरकाशी के एसपी मणिकांत मिश्रा ने बीबीसी को बताया, ‘‘पांच ट्रैकर्स की लाशें रेस्क्यू कर उत्तरकाशी लाई गई हैं जबकि 2 ट्रैकर्स की लाशों को हिमाचल में आईटीबीपी के कैम्प में ले जाया गया है. दो लोग सुरक्षित रेस्क्यू किए गए हैं जिनमें से एक व्यक्ति को उत्तरकाशी ले आया गया है. अन्य दो की तलाश जारी है.’’

    वहीं बागेश्वर ज़िले के सुंदरढूंगा ग्लेशियर के ट्रैक पर 6 और ट्रेकर्स लापता हैं. प्रशासन ने कहा है कि स्थानीय पोटर्स और गाइड ने इन ट्रैकर्स के हिमस्खलन की चपेट में आने की आशंका जताते हुए प्रशासन को सूचित किया है.

    ज़िला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बीबीसी को बताया, ‘‘ट्रैक से वापस लौटे पोटर्स और गाइड्स ने सूचित किया है कि 6 ट्रैकर्स का एक दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. चॉपर्स की मदद से खोज अभियान जारी है.’’

    शिखा सुयाल ने बताया कि पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक में द्वाली के पास पुल बह जाने से फंस गए 42 ट्रेकर्स को प्रशासन और एसडीआरएफ़ की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. साथ ही सरमूल ग्लेशियर ट्रेक से 7 और सुंदरढूंगा से 4 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है.

    इधर पिथौरागढ़ ज़िले की दार्मा और ब्यास घाटी में भी कई ट्रैकर्स फ़ंसे हुए हैं और प्रशासन का कहना है कि कइयों को सुरक्षित रेस्क्यू भी किया गया है.

    पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया, ‘‘दार्मा घाटी से पिछले दो दिनों में चॉपर्स की मदद से 51 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. लोग अलग-अलग जगहों में फंसे हुए हैं. आर्मी और एयर फ़ोर्स की मदद से इन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है. ब्यास घाटी से भी 31 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.’’

    लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस इलाक़े में भूस्खलन या एवलांच की चपेट में आकर किसी ट्रेकर की मौत नहीं हुई है जबकि ओम पर्वत के पास ज्योलिंगकॉंग में एक 70 वर्षीय श्रद्धालु की हाइपोथर्मिया से मौत हुई है.

  2. टी-20 वर्ल्ड कप : नामीबिया ने रचा इतिहास, आयरलैंड को हरा सुपर-12 में बनाई जगह

    नामीबिया

    इमेज स्रोत, KARIM SAHIB/AFP via Getty Images

    टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मुकाबले में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर तब हुआ जब शारजाह में खेले गए मैच में नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर सुपर-12 में जगह बना ली.

    आयरलैंड अब वर्ल्ड कप मुकाबले से बाहर हो गया है.

    आईसीसी रैंकिंग में नामीबिया 19वें और आयरलैंड 12वें स्थान पर मौजूद है.

    62-0 के स्कोर पर खेल रही आयरलैंड की टीम पॉल स्टरलिंग के 38 रन पर आउट होने के बाद पारी ख़त्म होने पर आठ विकेट के नुकसान पर 125 रन बना सकी.

    नामीबिया के कप्तान जेरहार्ड इरैसमस के 53 रन और डेवि वाइसी के 28 रन की पारी की बदौलत नामीबिया ने 14 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.

    ये पहली बार है जब विश्व रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर मौजूद नामीबिया मेन ड्रा में पहुंची है.

    मैच के बाद आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- वो लम्हा जब इतिहास बना.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्षमण ने ट्विटर पर लिखा, “नामीबिया को बधाई. ये एक गर्व का क्षण है. नीदरलैंड और आयरलैंड को हराना और सुपर -12 में पहली बार जगह बनाने की तारीफ़ होनी चाहिए.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  3. संयुक्‍त किसान मोर्चा की सज़ा पर क्या बोले योगेंद्र यादव

    स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने एक बयान जारी कर कहा है कि वह संयुक्‍त किसान मोर्चा की ओर से एक महीने के लिए निलंबित किए जाने के फ़ैसले का सम्‍मान करते हैं.

    योगेंद्र यादव

    इमेज स्रोत, twitter

    अपने ट्विटर हैंडल से बयान जारी करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा कि मैं संयुक्त किसान मोर्चा की सामूहिक निर्णय प्रक्रिया का सम्मान करता हूं और इस प्रक्रिया के तहत दी गई सज़ा को सहर्ष स्वीकार करता हूं.किसान आंदोलन देश के लिए आशा की एक किरण बनकर आया है. इसकी एकता और सामूहिक निर्णय प्रक्रिया को बनाए रखना आज के वक़्त की सबसे बड़ी ज़रूरत है.

    ग़ौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा ने योगेंद्र यादव को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है. लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर संवेदना प्रकट करने के लिए जाने के कारण उन पर यह कार्रवाई की गई है.

    निलंबन अवधि में योगेंद्र यादव संयुक्त किसान मोर्चा की किसी भी गतिविधि का हिस्सा नहीं होंगे.

  4. LIVE: रेडियो कार्यक्रम दिनभर

    आज दिनभर में सुनिए...

    पीएम मोदी ने कहा वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ लगना देशवासियों की कर्तव्यशक्ति.

    कांग्रेस ने किया हमला NEET दाखिले में EWS आरक्षण को लेकर पूरा विवाद क्या है?

    तालिबान शासित अफ़ग़ानिस्तान को लेकर भारत के रुख़ में बदलाव क्यों?

    विवेचना में सुनिए जनरल इंदर गिल के बारे में जिन्होंने ली थी मानेक शॉ से टक्कर.

  5. लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्र फिर से 48 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजे गए,

    आशीष मिश्रा

    इमेज स्रोत, ANI

    लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को किसानों को एक वाहन से कुचलने के आरोप में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत चार अभियुक्तों की पुलिस रिमांड सीजीएम कोर्ट ने शुक्रवार को दोबारा मंजूर कर ली है.

    लोक अभियोजक एसपी यादव ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट में तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी पर बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने 48 घंटे की पुलिस रिमांड मंजूर की.

    सीजेएम चिंताराम की अदालत में बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष के बीच हुई बहस के बाद अदालत ने फ़ैसला सुरक्षित कर लिया और थोड़ी देर बाद 22 अक्टूबर शाम पाँच से 24 अक्टूबर शाम पाँच बजे तक मुख्य आरोपी आशीष मिश्र,अंकित दास,लतीफ़ और शेखर भारती को पुलिस रिमांड में भेजने का फ़ैसला सुनाया.

    इससे पहले गुरुवार को मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की ज़मानत अर्जी ज़िला जज की अदालत में पेश की गई है.

    इस याचिका पर ज़िला जज मुकेश मिश्रा की अदालत 28 अक्टूबर को सुनवाई करेगी. इसके पहले सीजेएम कोर्ट से आरोपी आशीष मिश्र की ज़मानत अर्जी ख़ारिज की जा चुकी है.

    इस मामले में गुरुवार को सुमित जायसवाल, शिशुपाल, सत्यप्रकाश उर्फ सत्यम और नन्दन सिंह बिष्ट को सीजेएम कोर्ट ने 22 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 25 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था.

  6. अनन्या पांडे क़रीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी दफ़्तर से बाहर निकलीं

    अनन्या पांडे

    इमेज स्रोत, एएनआई

    बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे क़रीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद मुंबई में एनसीबी के दफ़्तर से बाहर निकल आई हैं.

    बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे आज दोपहर क़रीब तीन बजे मुंबई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ़्तर पहुंची थीं. जहां उनसे सवाल-जवाब किये गए.

    गुरुवार को पहले एनसीबी की टीम उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंची थी. अनन्या पांडे फ़िल्म स्टार चंकी पांडे की बेटी हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एनसीबी क्रूज़ शिप पर कथित ड्रग पार्टी की तफ़्तीश कर रही है. कल एजेंसी के कुछ अधिकारी फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान और अनन्या पांडे के घर पहुंचे थे.

    शाहरुख़ ख़ान के पुत्र आर्यन ख़ान और आठ अन्य लोगों को एनसीबी ने तीन अक्तूबर को हिरासत में लिया था. आर्यन इस वक़्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं, जहां गुरुवार को उनके पिता शाहरुख़ ख़ान ने उनसे मुलाक़ात की थी.

    आर्यन ख़ान की ज़मानत एनसीबी की अदालत ने रद्द कर दी थी जिसके बाद अब हाई कोर्ट उनकी अर्ज़ी पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.

  7. भारत बनाम इंग्लैंड - स्थगित टेस्ट मैच अब अगले साल जुलाई में होगा

    टॉम हैरिसन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इंग्लैंड और भारत के बीच हाल में खेली गई अधूरी टेस्ट सीरिज़ का पांचवा मैच अगले साल एक से पांच जुलाई के बीच एजबेस्टन में खेला जाएगा.

    सितंबर में ये निर्णायक टेस्ट मैच भारतीय टीम की कोविड19 से जुड़ी चिंताओं के कारण स्थगित कर दिया गया था.

    इस सीरिज़ में भारत फ़िलहाल दो-एक से आगे है. इंग्लैंड को सीरिज़ बराबर करने के लिए ये मैच जीतना होगा जबकि ड्रॉ या इंग्लैंड की हार की स्थिति में सीरिज़ भारत के नाम हो जाएगी.

    इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, "हमें बहुत खुशी है कि हम बीसीसीआई के साथ मिलकर ये आख़िरी टेस्ट मैच करवा रहे हैं. ये एक शानदार श्रृंखला का सही अंत होगा."

    उन्होंने आगे कहा, "हमारे सितंबर में मैच स्थगित करने से फ़ैन्स को हुई निराशा के लिए माफ़ी मांगना चाहते हैं,"

  8. ताइवान पर बाइडन के बयान पर चीन का जवाब- चीन की क्षमता को कोई कम न आंके

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किसी को भी चीन की राष्ट्रीय संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए चीन के नागरिकों के दृढ़ संकल्प और क्षमता को कम करके नहीं आंकना चाहिए. चीन इस संबंध में किसी भी तरह का समझौता नहीं करेगा.

    इससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक बयान में कहा था कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिका उसकी रक्षा करेगा.

    उनका ये बयान चीन-ताइवान संबंधों पर अरसे से चली आ रही अमेरिकी नीति से विपरीत है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमेरिकी में एक इवेंट के दौरान जब राष्ट्रपति बाइडन से ये पूछा गया कि क्या वे ताइवान पर चीनी हमले की स्थिति मे, ताइवान की रक्षा करेंगे, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल, हम ये करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

    लेकिन व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बाद में कुछ अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स को बताया कि उनकी टिप्पणी नीति में बदलाव का संकेत नहीं है.

    उधर, ताइवान ने बाइडन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे उनके चीन के साथ रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    बाइडन ने और क्या कहा?

    राष्ट्रपति बाइडन कि उन्हें चीन के साथ संघर्ष की चिंता नहीं है और लोगों को ये भी सोचने की ज़रूरत नहीं कि चीन अधिक ताक़तवर होता जा रहा है.

    उन्होंने कहा,"चीन, रूस और बाक़ी दुनिया जानती है कि हमारे पास दुनिया के इतिहास की सबसे ताक़तवर सेना है."

    जब भी ताइवान की रक्षा के पेचीदा मुद्दे की बात आती है तो अमेरिका ने अरसे से "रणनीतिक अस्पष्टता" की स्थिति रखी है.

    इसका मतलब यह है कि अमेरिका जानबूझकर इस विषय पर अस्पष्ट रहा है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो वह क्या करेगा.

  9. आज का कार्टून

    कार्टून

    इमेज स्रोत, BBC hindi

  10. सौरव गांगुली - विराट मशीन नहीं, इन्सान है और वो हर समय रन नहीं बना सकता

    सौरव गांगुली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ हो चुका है. हालांकि भारतीय टीम ने अभी तक कोई मैच नहीं खेला है लेकिन पहला ही मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने की वजह से हर तरफ़ इसकी चर्चा है.

    कुछ लोगों का मानना है कि भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान कोई बड़ी चुनौती नहीं है तो कुछ का मानना है कि पाकिस्तान की टीम को हल्के में लेना भारतीय टीम को भारी पड़ सकता है.

    इंडिया टुडे के एक विशेष कार्यक्रम सलाम क्रिकेट21 में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि भारत एक मज़बूत टीम है. भारत में टैलेंट है और अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं, इस लिहाज़ से भारतीय टीम बेशक मज़बूत तो है लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हर वर्ल्ड कप भारतीय टीम ही जीते.

    सौरव गांगुली ने कहा कि भारत टीम का पूरा चांस है कि वो वर्ल्ड कप जीते.

    भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में सौरव गांगुली ने कहा कि विश्व कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत का रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा है और 15-20 सालों से भारत ने पाकिस्तान को डॉमिनेट किया है.

    सौरव गांगुली और विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    विराट की कप्तानी

    विराट की टी-20 की कप्तानी छोड़ने के सवाल पर सौरव गांगुली ने कहा कि यह पूरी तरह से विराट का फ़ैसला है. उन पर किसी ने किसी तरह का दबाव नहीं डाला. हालांकि गांगुली ने भी माना की इतने लंबे समय तक तीनों फॉर्मेट का कप्तान बने रहना और ज़िम्मेदारी संभालना आसान नहीं है.

    उन्होंने कहा कि दूर से देखकर अच्छा लगता है कि कप्तान है और यह अच्छा भी लेकिन इसके साथ ही कप्तान बर्न-आउट होता है.

    विराट कोहली की परफॉर्मेंस पर उन्होंने कहा कि विराट मशीन नहीं हैं, वो इन्सान हैं और हर समय वो रन नहीं बना सकते.

    सौरव गांगुली ने कहा कि जब कोई खिलाड़ी लंबे समय तक खेलता है तो उसका ग्राफ़ ऊपर-नीचे होता ही है और विराट का ग्राफ़ भी बेशक ऊपर आएगा.

    महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर बनाया जाना

    सौरव गांगुली ने इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं और जय शाह लंबे समय से इस बारे में चर्चा कर रहे थे कि एमएस को कैसे शामिल किया जाए.

    सौरव गांगुली ने कहा कि एमएस के आने से किसी तरह के गतिरोध का सवाल ही नहीं. क्योंकि सभी मैच्योर खिलाड़ी हैं.

    सौरव गांगुली ने कहा कि वो भी राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम का कोच बनने की ख़बरें अख़बारों में पढ़ते और न्यूज़ में सुनते आ रहे हैं.

    लेकिन अभी तक कुछ भी कंफ़र्म नहीं हुआ है.

  11. पीएम मोदी के भाषण पर कांग्रेस का हमला, कहा - नीम हकीम ख़तरा-ए-जान

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, twitter

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह दस बजे देश के नाम संदेश दिया. उन्होंने कोविड वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ लगने पर सभी देशवासियों को बधाई दी.

    इसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने एक प्रेस ब्रीफ़िंग में कहा कि प्रधानमंत्री ने जब कहा कि वो आज सुबह दस बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे तो हमने अनुमान लगाया कि वे देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करेंगे. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे तथ्यों पर बात की जो आधे-अधूरे थे, ग़लत थे और जिससे देश व वैज्ञानिक समुदाय में भ्रम का वातावरण फैल सकता है.

    गौरव वल्लभ ने पीएम के भाषण के संदर्भ में एक मशहूर कहावत- नीम हकीम ख़तरा-ए-जान का इस्तेमाल करते हुए कहा, "पीएम मोदी कहते हैं कि देश में पहली बार वैक्सीन बने हैं. मैं कहना चाहता हूं कि भारतीय समाज और वैज्ञानिक समुदाय, शोधकर्ता और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम लोगों का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता है.”

    उन्होंने कहा कि पीएम को पता होना चाहिए कि भारत दुनिया में सबसे बड़ा वैक्सीन उत्पादक देश है.

    पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने भी बिना प्रधानमंत्री का नाम लिए कहा - झूठ के जगदगुरू ने आज भी तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर, वास्तविकता को झुठला कर, बेतुकी तुलनाएं कर और अपनी छाती पीटकर दोबारा इतिहास को लिखा है. संक्षेप में, उन्होंने वही किया जो वे करते हैं. वे उन लोगों को भूल गए जिनकी कोविड के कारण जानें गईं और सरकार की नाकामियों के कारण जिनकी नौकरियां गईं."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारत दुनिया का पहला देश बना जहां टीकों की 100 करोड़ टीके दिए गए हैं. जबकि 16 सितंबर, 2021 तक चीन में 216 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी थीं.’’

    गौरव वल्लभ ने कहा, ‘‘दुनिया के कितने देशें की आबादी 50 करोड़ से ज़्यादा है? ऐसे सिर्फ़ दो देश हैं- भारत और चीन हैं. ऐसे में टीकों की खुराक की संख्या की तुलना हम किसी तीन करोड़ की आबादी वाले देश से कैसे कर सकते हैं?’’

    कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘क्या यह महोत्सव का समय है जब 50 फ़ीसदी आबादी को एक भी टीका नहीं लगा है? हमारे यहां तो सिर्फ़ 21 फ़ीसदी आबादी को ही दोनों टीके लगे हैं. जबकि चीन में एक महीने पहले ही 80 फ़ीसदी आबादी को दोनों टीके लग चुके थे.’’

    उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि क्या उन लाखों परिवारों के लिए जश्न का समय है जिन्होंने सरकार की कमियों और लापरवाही के कारण अपने परिजनों को खो दिया?

    उन्होंने कहा प्रधानमंत्री को जश्न के बजाय उन पीड़ित परिवारों से माफ़ी मांगनी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. मुंबई की साठ मंज़िला इमारत में आग, एक शख़्स की गिरने से मौत

    मुंबई

    इमेज स्रोत, BBC Marathi

    सेंट्रल मुंबई की एक बहु-मंज़िला इमारत में आग लगने से एक शख़्स की मौत हो गई है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बिल्डिंग में आग लगने की पुष्टि की है.

    दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह आग शुक्रवार सुबह के समय लगी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने अधिकारी के हवाले से लिखा है कि यह आग करी रोड स्थित वन अविघ्न पार्क बिल्डिंग की 19वीं मंज़िल पर लगी थी.

    आग पर क़ाबू

    बीबीसी मराठी के अनुसार, फ़ायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया है. मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी.

    चहल ने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी. लेकिन आग किस वजह से लगी, अभी ये भी प्रमाणिक तौर पर पता नहीं चल सका है.

    बीबीसी मराठी के अनुसार, इस सोसायटी में रहने वालों का कहना है कि सोसायटी का फ़ायर सिस्टम काम नहीं कर रहा था. और यह प्रबंधन की ग़लती है. वे दोषी हैं. उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जानी चाहिए.

    ख़बरों के मुताबिक सबसे पहले आग इमारत की 19वीं मंजिल पर लगी. इसके बाद आग कुछ हद तक ऊपर की बीसवीं मंजिल तक भी पहुंच चुकी थी.

    यह इलाका संकरी गलियों से होकर आता है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को सुबह करीब 11:50 बजे दी गई थी. लेकिन संकरा रास्ता होने के कारण और भीड़ जमा हो जाने की वजह से दमकल विभाग को पहुंचने में परेशानी हुई.

    एक व्यक्ति की मौत

    बीबीसी मराठी के मुताबिक़, इस हादसे में एक शख़्स की ऊपर से गिरने के कारण मौत भी हो गई है.

    सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति आग के कारण बाहर नहीं निकल पा रहा है और वह इमारत की 19वीं मंजिल पर गैलरी में लटका हुआ है. लेकिन बाद में वो नीचे गिरता दिख रहा है.

    प्रशासन के अनुसार, इस व्यक्ति का नाम अरुण तिवारी है और उनकी उम्र 30 साल थी.ऊपर से नीचे गिरने के कारण उनकी मौत हो गई.

    अविघ्न पार्क की इमारत को मुंबई की सबसे ऊंची इमारतों में से एक माना जाता है.

    सूत्रों ने कहा कि इमारत में घरों की कीमत 13 करोड़ रुपये है.

  13. अनन्या पांडे एनसीबी के दफ़्तर में, अधिकारी कर रहे हैं सवाल

    Ananya Pandey

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री अनन्या पांडे आज एक बार फिर मुंबई में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ़्तर पहुंची हैं.

    गुरुवार को पहले एनसीबी की टीम उनके मुंबई स्थित घर पर पहुंची थी. अनन्या पांडे फ़िल्म स्टार चंकी पांडे की बेटी हैं.

    एनसीबी क्रूज़ शिप पर कथित ड्रग पार्टी की तफ़्तीश कर रही है. कल एजेंसी के कुछ अधिकारी फ़िल्म स्टार शाहरुख़ ख़ान और अनन्या पांडे के घर पहुंचे थे.

    शाहरुख़ ख़ान के पुत्र आर्यन ख़ान और आठ अन्य लोगों को एनसीबी ने तीन अक्तूबर को हिरासत में लिया था. आर्यन इस वक़्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं, जहां गुरुवार को उनके पिता शाहरुख़ ख़ान ने उनसे मुलाक़ात की थी.

    आर्यन ख़ान की ज़मानत एनसीबी की अदालत ने रद्द कर दी थी जिसके बाद अब हाई कोर्ट उनकी अर्ज़ी पर मंगलवार को सुनवाई करेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    क्या है मामला

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान को एक रेव पार्टी से गिरफ़्तार किया था. आर्यन पर आरोप हैं कि उन्होंने ड्रग्स ख़रीदे और उनका सेवन किया था.

    कोर्डेलिया क्रूज़ पर हुई कथित रेव पार्टी में आर्यन ख़ान के अलावा आठ और लोगों को हिरासत में लिया गया था.

  14. यूपी के संभल ज़िले में डेंगू से हालात कितने बदतर?

    LIVE: यूपी के संभल ज़िले में डेंगू से हालात कितने बदतर? ज़्यादा जानकारी के साथ बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा

  15. SC ने केंद्र से कोरोना से जान गँवाने वाले स्वास्थकर्मियों की बीमा योजना पर मांगी विस्तृत जानकारी

    कोरोना वरियर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि क्या ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का कवर उपलब्ध है जिनकी मौत कोविड-19 से हुई लेकिन वो महामारी के दौरान सेवाएं नहीं दे रहे थें.

    जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली एक बेंच ने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से इस बारे में विस्तार से समझाने के लिए कहा है.

    अदालत ने कहा कि यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है.

    इस सम्बन्ध में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भी जारी किया है. अदालत की यह कार्रवाई महामारी के दौरान जान गँवाने वाले डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के परिजनों की दायर याचिकाओं के बाद की है.

    यह मसला सबसे पहले डॉक्टर भास्कर सुरगडे की पत्नी किरन भास्कर सुरगडे ने उठाया था. डॉक्टर भास्कर की 10 जून, 2020 को कोविड-19 महामारी के दौरान मौत हो गई थी लेकिन उनकी पत्नी को इंश्योरेंस के पैसे नहीं मिले.

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि हालाँकि डॉक्टर भास्कर ने महाराष्ट्र सरकार के निर्देशानुसार महामारी के दौरान अपनी निजी क्लिनिक खुली रखी थी लेकिन कोविड-19 के उपचार में उनकी सेवाओं की ज़रूरत नहीं थी.

    अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है, “पहली नज़र में ऐसा लगता है कि यह स्कीम उन स्वास्थ्यकर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा के एक कवच की तरह है जिन्हें सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में महामारी के दौरान अपनी सेवाएं देते हुए वायरस की चपेट में आना पड़ा.”

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Reuters

    बीबीसी ने भी की थी इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग

    सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई में अन्य कई याचिचाकर्ताओं को भी शामिल होने की इजाज़त दी और कहा है कि यह मुद्दा राष्ट्रीय चिंता का विषय है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 28 मार्च, 2020 को इस स्कीम का एलान किया था.

    प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत आने वाली इस स्कीम को न्यू इंडिया अश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से कोविड-19 से लड़ने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया गया था.

    हालाँकि, स्कीम में कहा गया था कि इसके तहत उन्हीं स्वास्थ्यकर्मियों को इंश्योरेंस के पैसे मिलेंगे जिन्होंने कोविड-19 से जुड़ी सेवाएं दी थीं.

    बीबीसी संवाददाता जुगल पुरोहित ने इस मुद्दे पर एक आरटीआई दायर की थी और ग्राउंड रिपोर्ट भी की थी. रिपोर्ट पढ़ने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं.

  16. अमेरिका में फ़िल्म सेट पर गोली चली, कैमरापर्सन की मौत और निर्देशक घायल

    एलेक बाल्डविन

    इमेज स्रोत, Get

    इमेज कैप्शन, एलेक बाल्डविन न्यू मैक्सिकों में फ़िल्माई जा रही मूवी 'रस्ट' के प्रोड्यूसर हैं.

    अमेरिका के न्यू मेक्सिको में एक फ़िल्म के सेट पर अभिनेता एलेक बाल्डविन की प्रॉप गन से चली गोली से फ़िल्म की कैमरापर्सन की मौत हो गई है और निर्देशक घायल हैं.

    मरने वाली महिला का नाम हेलेना हचिन्स है और वे इस फ़िल्म की डायरेक्टर ऑफ़ फ़ोटोग्राफ़ी (कैेमरापर्सन) थीं.

    पुलिस का कहना है कि कहा कि एलेक बाल्डविन से ‘रस्ट’ नाम की फ़िल्म की शूटिंग के दौरान गोली चल गई.

    हेलेना को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी. फ़िल्म के 48 वर्षीय निर्देशक जोएल सूज़ा का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

    बाल्डविन के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एसोसिएटड प्रेस को बताया कि ये घटना शूटिंग के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गन के मिसफ़ायर करने की वजह से हुई है.

    स्थानीय पुलिस बोनान्ज़ा क्रीक रेंच नाम के इस मशहूर फ़िल्म लोकेशन पर जाँच कर रही है और फ़िलहाल कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    फ़िल्मों के सेट पर ऐसी घटनाएं बहुत ही दुर्लभ हैं. हॉलीवुड फ़िल्मों में अक्सर असली हथियार इस्तेमाल होते हैं पर इनमें खोखले कारतूस भरे जाते हैं.

    इस कारतूसों से गोली निकलने का आभास तो होता है लेकिन ये गोलियां बिना खाली होती हैं.

    साल 1993 में मार्शल आर्ट्स के सुपरस्टार ब्रूस ली के पुत्र ब्रैंडन ली भी ऐसे ही एक फ़िल्म सेट पर प्रॉप गन से गोली लगने के कारण मर गए थे.

  17. रूस की मदद से हाइपरसोनिक मिसाइल बना रहा है भारत: अमेरिकी रिपोर्ट

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    एक अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत उन देशों में शामिल है जो हाइपरसोनिक हथियारों की तकनीक विकसित कर रहे हैं.

    अमेरिका की स्वतंत्र कांग्रेसियल रिसर्च सर्विस (सीआरएस) की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही अमेरिका, रूस और चीन के पास सबसे आधुनिक हाइपरसोनिक हथियार हों लेकिन भारत, ऑस्ट्रेलिया, फ़्रांस, जर्मनी और जापान जैसे देश भी हाइपरसोनिक हथियारों की तकनीक विकसित कर रहे हैं.

    सीएसआर के मुताबिक़ ऑस्ट्रेलिया ने हाइपरसोनिक हथियारों के लिए अमेरिका के साथ पार्टनरशिप की है और भारत को इसमें रूस से सहयोग मिल रहा है.

    रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने सात हाइपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलें विकसित करने के लिए रूस के साथ साझेदारी की है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अपने ‘हाइपरसोनिक टेक्नॉलजी डेमॉन्स्ट्रेटर वेहिकल’ कार्यक्रम के तहत स्वदेशी और दोहरी क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल भी बना रहा है.

    शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    'भारत में करीब 12 हाइपरसोनिक विंड टनल’

    भारत ने मार्च 2019 और सितंबर 2020 में मैक स्क्रैमजेट-6 का सफल परीक्षण भी किया था.

    इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में करीब 12 हाइपरसोनिक ‘विंड टनल’ हैं जहां 'माक-13' ( क़रीब 16052 किलोमीटर प्रति घंटा) की गति से हाइपरसोनिक मिसाइलों के परीक्षण किए जा सकते हैं.

    रिपोर्ट अमेरिकी कांग्रेस के विशेषज्ञों ने तैयार की है.

    हाल ही में एक ब्रितानी अख़बार ने दावा किया गया था कि चीन ने इस साल अगस्त में हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया था.

    चीन ने आधिकारिक तौर पर इस ख़बर का खंडन किया था. चीन ने कहा था कि यह (परीक्षण) एक मिसाइल नहीं बल्कि स्पेस क्राफ़्ट का था.

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, 3DSCULPTOR

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    क्या होती है हापरसोनिक मिसाइल?

    हाइपरसोनिक मिसाइल से आशय उन मिसाइलों से है जो आवाज़ की गति से पाँच गुना तेज़ रफ़्तार से उड़ते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती हैं.

    मगर हाइपरसोनिक हथियारों को उनका विशेष दर्जा उनकी स्पीड से नहीं मिलता है.

    सेंटर फॉर एयरपॉवर स्टडीज़ से जुड़ीं परमाणु हथियारों की विशेषज्ञ मनप्रीत सेठी बताती हैं कि हाइपरसोनिक एक काफ़ी पुरानी तकनीक है. बैलिस्टिक मिसाइलें भी ध्वनि की गति से तेज चलती हैं.

    रक्षा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ राहुल बेदी इस मिसाइल की मारक क्षमता को समझाते हुए कहते हैं कि हाइपरसोनिक मिसाइल पिछले 30-35 सालों की सबसे आधुनिक मिसाइल तकनीक है.

    वो बताते हैं, ''इसके तहत पहले एक व्हीकल मिसाइल को अंतरिक्ष में लेकर जाता है. इसके बाद मिसाइल इतनी तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ती हैं कि एंटी मिसाइल सिस्टम इन्हें ट्रैक करके नष्ट नहीं कर पाते."

  18. बाइडन ने बताया- चीन ने ताइवान पर हमला किया तो क्या करेगा अमेरिका

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिका उसकी रक्षा करेगा.

    उनका यब बयान चीन-ताइवान संबंधों पर अरसे से चली आ रही अमेरिकी नीति से विपरीत है.

    अमेरिकी में एक इवेंट के दौरान जब राष्ट्रपति बाइडन से ये पूछा गया कि क्या वे ताइवान पर चीनी हमले की स्थिति मे, ताइवान की रक्षा करेंगे, तो उन्होंने कहा, “बिल्कुल, हम ये करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”

    लेकिन व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने बाद में कुछ अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स को बताया कि उनकी टिप्पणी नीति में बदलाव का संकेत नहीं है.

    उधर, ताइवान ने बाइडन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे उनके चीन के साथ रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    बाइडन ने और क्या कहा?

    राष्ट्रपति बाइडन कि उन्हें चीन के साथ संघर्ष की चिंता नहीं है और लोगों को ये भी सोचने की ज़रूरत नहीं कि चीन अधिक ताक़तवर होता जा रहा है.

    उन्होंने कहा,"चीन, रूस और बाक़ी दुनिया जानती है कि हमारे पास दुनिया के इतिहास की सबसे ताक़तवर सेना है."

    जब भी ताइवान की रक्षा के पेचीदा मुद्दे की बात आती है तो अमेरिका ने अरसे से "रणनीतिक अस्पष्टता" की स्थिति रखी है.

    इसका मतलब यह है कि अमेरिका जानबूझकर इस विषय पर अस्पष्ट रहा है कि अगर चीन ताइवान पर हमला करता है तो वह क्या करेगा.

    ताइवान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन और ताइवान

    चीन ताइवान को अपने ही एक प्रांत के रूप में देखता है. एक ऐसा प्रांत जिसे वो ज़रूरत पड़ने पर, बलपूर्वक चीन में मिला सकता है.

    वहीं, ताइवान एक आज़ाद देश होने का दावा करता है.

    अमेरिका के ताइवान के साथ कोई आधिकारिक राजनयिक संबंध नहीं है लेकिन वो ताइवान को एक समझौते के तहत अपने हथियार बेचता है.

    ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय ने बाइडन के बयान पर कहा, "ताइवान खुद की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्प है."

    ताइवान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि वो अमेरिका के 'रॉक-सॉलिड' समर्थन स्वीकार करते हैं.

    इस समय ताइवान और चीन के बीच तनाव से भरे हैं. हाल की हफ़्तों में चीन ने ताइवान के हवाई क्षेत्र का उल्लघंन करते हुए दर्जनों फ़ाइटर जेट उड़ाए हैं.

  19. वीडियो: कश्मीर में दुबई के साथ यह समझौता क्या पाकिस्तान के लिए झटका है?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    दुबई की सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने इंफ़्रास्ट्रक्चर को लेकर एक समझौते पर (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं.

    इस समझौते को काफ़ी अहम इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि जम्मू-कश्मीर हमेशा से एक विवादित क्षेत्र रहा है.

    पाकिस्तान के राजनयिकों का कहना है कि यह पाकिस्तान के लिए झटका है. दुबई यूएई का है और यूएई एक इस्लामिक देश है.

    पाकिस्तान की कोशिश रही है कि वो कश्मीर के मामले में इस्लामिक कनेक्शन जोड़ते हुए भारत के ख़िलाफ़ समर्थन जुटाए.

    हालाँकि पाकिस्तान को इसमें अब तक वैसी कामयाबी नहीं मिली है. पाकिस्तान के साथ कश्मीर मामले में तुर्की ही खुलकर आया लेकिन बाक़ियों से निराशा ही हाथ लगी है.

    यूएई ने अनुच्छेद 370 ख़त्म करने के बाद भी पाकिस्तान की लाइन का समर्थन नहीं किया था.

    अब कहा जा रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद दुबई का कश्मीर में समझौता करना केंद्रशासित प्रदेश के तौर पर मान्यता देने की तरह है.

    इसे पाकिस्तान के लिए रणनीतिक झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

  20. पीएम मोदी ने कहा- देश के हर तबके में सकारात्मकता ही सकारात्मकता है

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, BJP LIVE/TWITTER

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम सम्बोधन में यह भरोसा दिलाया कि कोरोना महामारी के बाद देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर पटरी पर आ गई है.

    उन्होंने कहा कि रोज़गार, निवेश और नौकरियों जैसे हर क्षेत्र में अब अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं.

    पीए मोदी ने कहा, “देश के हर तबके में सकारात्मकता का महौल है.”

    उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि महामारी अभी ख़त्म नहीं हुई है और त्योहारों के मौसम में हमें बचाव का ख़ास ख़याल रखना होगा.

    प्रधानमंत्री ने कहा, “जब तक युद्ध ख़त्म नहीं होता, हथियार नहीं डाले जाते. ठीक उसी तरह, हमें अब भी सारी सावधानियाँ बरतनी हैं.”

    उन्होंने कहा, “जैसे हमें जूते पहनकर बाहर जाने की आदत पड़ चुकी है, उसी तरह हमेशा मास्क पहनकर बाहर जाने की आदत डालें.”

    प्रधानमंत्री ने देशवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए अपने सम्बोधन का अंत किया.