लखीमपुर खीरी हिंसा केस: थार में सवार रहे अभियुक्त समेत चार गिरफ़्तार

मामले की जांच कर रही एसआईटी गिरफ़्तार लोगों से कर रही है पूछताछ. इस मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र मुख्य अभियुक्त हैं.

लाइव कवरेज

पवन सिंह अतुल, सिंधुवासिनी and भूमिका राय

  1. हाइपरसोनिक मिसाइल क्या हैं, जिन्हें लेकर चीन-अमेरिका कर रहे हैं दावे

  2. कश्मीर 'टार्गेट किलिंग': क्यों हो रही है पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान और चीन की चर्चा

  3. रश्मि रॉकेट: फ़िल्म जो खेल में महिलाओं के जेंडर टेस्ट के मुद्दे पर बात करती है

  4. लखीमपुर खीरी हिंसा केस: थार में सवार रहे अभियुक्त समेत चार गिरफ़्तार

    लखीमपुर खीरी

    इमेज स्रोत, एएनआई

    अनंत झणाणे, लखनऊ से

    लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम ने सोमवार को इस घटना के चश्मदीद और अभियुक्त सुमित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सुमित जायसवाल वही शख्स हैं जो घटना के बाद वायरल हुए वीडियो में थार गाड़ी से बाहर निकल कर भागते दिख रहे थे.

    हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्र इस गाड़ी के मालिक हैं.

    वीडियो वायरल होने के बाद सुमित ने कई मीडिया चैनलों से बात की थी और दावा किया था कि वो बेक़सूर हैं. सोमवार को सुमित के साथ तीन अन्य अभियुक्तों शिशुपाल, नंदन सिंह बिष्ट और सत्य प्रकाश त्रिपाठी को भी गिरफ़्तार किया गया है.

    पुलिस के मुताबिक़ सत्यपाल त्रिपाठी के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर और तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने सीज़ कर लिया है.

    पुलिस ने गिरफ़्तारी के बाद इन सभी से पूछताछ शुरू कर दी है.

    तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का विरोध करने के लिए किसान इकट्ठा हुए थे. आशीष मिश्र पर इन किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप है. आशीष मंत्री अजय मिश्र के बेटे हैं और वो आरोपों को ग़लत बताते रहे हैं.

    तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. मरने वालों में आशीष के ड्राइवर और बीजेपी के दो कार्यकर्ता शामिल हैं.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    इस घटना में इस्तेमाल हुई थार के पीछे एक फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो गाड़ी भी थी.

    एसआईटी टीम घटना में किसानों की एफ़आईआर दर्ज होने के बाद से ही सुमित जायसवाल की तलाश कर रही थी. दरअसल सुमित ही वह शख्स हैं जो थार गाड़ी में सवार थे और जीवित बचे हैं.

    लखीमपुर खीरी

    इमेज स्रोत, एएनआई

    तीन अक्टूबर को थार से किसानों को रौंदने, इसके बाद भड़की हिंसा और आगजनी के मामले में सुमित की गवाही अहम साबित हो सकती है.

    एसआईटी जिन सवालों के जवाब ढूंढ़ रही है, उन कई सवालों के जवाब उन्हें सुमित से मिल सकते हैं.

    इनमें सबसे अहम सवाल यह है कि क्या तीन अक्टूबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र थार गाड़ी में मौजूद थे या नहीं?

  5. भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच रद्द करने की क्यों उठ रही हैं मांग

    क्रिकेट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ट्वेंटी-20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का मेजबान बीसीसीआई है लेकिन मैच यूएई और ओमान में खेले जा रहे हैं.

    इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जाएगा. लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा जिस मुक़ाबले की है वो 24 अक्टूबर को होगा. ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

    भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर यूं भी दर्शकों में उत्साह रहता है.

    लेकिन भारत में मैच के पहले ही इसके आयोजन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और सुब्रमण्यम स्वामी समेत बीजेपी के कई नेता भारत के पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर सवाल कर रहे हैं. जम्मू कश्मीर में हाल में संदिग्ध चरमपंथियों की ओर से की गई हत्याओं को लेकर ये सवाल उठाए जा रहे हैं.

    न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के हवाले से लिखा है, "जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई हत्याओं को देखते हुए ऐसी चीज़ों(आईसीसी के टी20 विश्वकप में भारत-पाकिस्तान मैच) को रोक दिया जाना चाहिए. ताकि पाकिस्तान को संदेश मिले कि अगर वे आतंकवाद का समर्थन करेंगे तो भारत किसी भी मामले में उनके साथ खड़ा नहीं होगा."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दोनों देशों की टीमों के बीच आख़िरी बार 2019 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के एक मैच में मुक़ाबला हुआ था. मैनचेस्टर में हुए वन डे मैच में भारत ने 89 रन से जीत हासिल की थी.

    स्वामी का जय शाह से सवाल

    बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर सवाल किया है कि 'टेरर सेल्समैन पाकिस्तान' के साथ मैच खेलने की जल्दी क्या है.

    उन्होंने आगे लिखा है, " क्या बीसीसीआई के जय शाह जानते हैं कि गृह मंत्री के तौर पर उनके पिता क्या कह रहे हैं? "

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जय शाह गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं. वो बीसीसीआई के सचिव हैं. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली हैं.

    वहीं, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि आईसीसी के साथ किए गए 'वादे के मुताबिक किसी भी टीम के साथ मैच खेलने से मना नहीं किया जा सकता है.'

    सुपर 12 स्टेज़ में भिड़ेंगी दोनों टीमें

    टी-20 विश्व कप में अभी क्वालिफाइंग मुक़ाबले खेले जा रहे हैं.

    यहां ग्रुप ए में श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड और नामिबिया है. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी एवं ओमान है.

    इन दोनों समूहों से दो-दो टॉप टीमें सुपर 12 स्टेज़ के लिए क्वालिफाई करेंगी. सुपर 12 स्टेज़ के मैच अबुधाबी, दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे.

    सुपर 12 टीमें भी दो ग्रुपों में बांटी गयी हैं. भारत और पाकिस्तान को न्यूज़ीलैंड एवं अफ़ग़ानिस्तान के साथ ग्रुप 2 में रखा गया है. इसके इस ग्रुप में बी1 और ए2 टीम भी शामिल होगी.

    इसी तरह ग्रुप 1 में पूर्व विजेता वेस्ट इंडीज़, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका समेत क्वालीफाइंग टीमें ए1 और बी2 भी होंगी.

    आईसीसी ने बताया है कि इन ग्रुपों को 20 मार्च की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के आधार पर चुना गया है.

  6. अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का निधन

    कॉलिन पॉवेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल का निधन हो गया है. वो 84 वर्ष के थे.

    पावेल के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. उनकी मौत की वजह कोरोना वायरस संक्रमण को बताया गया है.

    कॉलिन पॉवेल सेना प्रमुख रह चुके थे. बाद में साल 2001 में वो जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में अमेरिकी विदेश मंत्री बने. वो अमेरिकी विदेश मंत्री नियुक्त होने वाले पहले अफ्रीकी-अमेरिकी थे.

    कॉलिन पॉवेल के परिवार ने एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है," हमने एक बेहद प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और एक महान अमेरिकी को खो दिया है."

    पॉवेल के परिवार ने उनका इलाज करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को भी धन्यवाद कहा है. परिवार ने बताया है कि कॉलिन पॉवले कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए टीके की पूरी डोज़ ले चुके थे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बुश और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर समेत दुनिया के कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया.

  7. मंदिरों और पूजा पंडालों के बाद, बांग्लादेश में अब हिंदुओं के घर निशाने पर

  8. चीन ने परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण से किया इनकार

    चीन की मिसाइल

    इमेज स्रोत, GREG BAKER/AFP via Getty Images

    चीन ने उन ख़बरों का खंडन किया है कि जिनमें कहा जा रहा था कि उसने परमाणु क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया है.

    चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि एक परीक्षण तो किया गया था, लेकिन उसका हाइपरसोनिक मिसाइल से कोई संबंध नहीं था.

    प्रवक्ता ने कहा कि वो परीक्षण एक नियमित अंतरिक्ष यान की जांच भर था. चीन से ब्रितानी अख़बार फाइनेंशियल टाइम्स की मिसाइल परीक्षण की रिपोर्ट ग़लत बताया है.

    ज़ाओ लिजियान

    इमेज स्रोत, GREG BAKER/AFP via Getty Images

    अमेरिका की प्रतिक्रिया

    फ़ाइनेंशियल टाइम्स में शनिवार को हाइपरसोनिक मिसाइल के परीक्षण की ख़बर छपने के बाद अमेरिका के हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के सदस्य, अमेरिकी कांग्रेस की प्रतिनिधि माइक गैलाघेर ने गंभीर टिप्पणी की थी.

    उन्होंने चेतावनी दी थी कि इस परीक्षण के बाद अमेरिका को कुछ क़दम उठाने चाहिए. उन्होंने साफ़ कहा था कि अगर चीन इसी रफ़्तार से आगे बढ़ता रहा तो अमेरिका एक दशक के भीतर चीन के साथ शीत युद्ध हार सकता है.

    इन्हीं ख़बरों पर जॉर्जिया की यात्रा पर आए अमेरिकी रक्षा सचिव, लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका, सैन्य प्रौद्योगिकी में चीनी प्रगति की लगातार निगरानी कर रहा है.

    उन्होंने कहा कि वो किन्हीं ख़ास रिपोर्टों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे.

    लॉयड ऑस्टिन ने कहा, “हम चीन के हथियारों की क्षमता में बढ़ोतरी पर नज़दीकी नज़र रखते हैं. मुझे आपने कई बार ये कहते हुए सुना होगा कि चीन की रफ़्तार हमारे लिए फ़ोकस का कारण है.”

  9. कश्मीर में हत्याएं: शिव सेना का सरकार पर हमला, राऊत बोले- गृह और रक्षा मंत्री बताएं हालात

    संजय राऊत

    इमेज स्रोत, ANI

    शिवसेना के नेता संजय राऊत ने जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हालिया हत्याओं पर चिंता जताई है.

    उन्होंने कहा, “बिहार के प्रवासी मज़दूरों, कश्मीरी पंडितों और सिखों को निशाना बनाया जा रहा है. रक्षा मंत्री या गृह मंत्री को चाहिए कि वो देश को ख़ुद जम्मू-कश्मीर के हालात के बारे में बताएं.”

    राऊत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात चिंताजनक है.

    कश्मीर में जारी तनाव के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के मैच के बारे में पूछे जाने पर राऊत ने कहा, “अपनी राजनीतिक सुविधा के अनुसार सरकार फ़ैसला लेती है जबकि वहाँ आम आदमी मारा जाता है. हम पहले से ही कह रहे हैं कि पाकिस्तान से किसी भी तरह का रिश्ता मत रखिए.”

    उन्होंने कहा, “वहां जाकर केक काटते हो, उन्हें गले लगाते हो. वहाँ पर परिस्थियां कभी भी सामान्य नहीं थीं. सोशल मीडिया पर पाबंदी थी. स्थानीय नेता नज़रबंद थे. इसलिए ज्यादा चीजें निकलकर बाहर नहीं आईं. सरकार को इन मुद्दों पर सफाई देनी चाहिए.”

    कश्मीरी पंडित

    इमेज स्रोत, Waseem Andrabi/Hindustan Times via Getty Images

    एक महीने के भीतर कई हत्याएं

    रविवार रात को कश्मीर के कुलगाम में बिहार के दो और प्रवासी मज़दूरों की हत्या कर दी गई थी.

    इस महीने कश्मीर में चरमपंथियों के हाथों मारे जाने वाले आम नागरिकों की संख्या 11 हो गई है.

    इससे ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार को श्रीनगर और पुलवामा में बिहार और उत्तर प्रदेश के दो मज़दूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

    पिछले 15 दिनों में कश्मीर में कम से कम पाँच ग़ैर-कश्मीरियों की हत्या हुई है.

    इससे पहले चरमपंथियों ने पाँच अक्टूबर को श्रीनगर में कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

    बिंद्रू की हत्या के कुछ ही घंटों बाद बिहार के एक रेहड़ीवाले को भी गोली मार दी गई थी.

    इसके बाद सात अक्टूबर को श्रीनगर के एक स्कूल में सिख प्रिसिंपल और कश्मीरी पंडित शिक्षक की हत्या कर दी.

    भारतीय सेना

    इमेज स्रोत, Waseem Andrabi/Hindustan Times via Getty Images

    13 चरमपंथियों का मारने का दावा

    इन हत्याओं से जम्मू-कश्मीर में रहने वाले अल्पसंख्यकों और प्रवासियों में डर का माहौल है.

    वहीं, नेशनल कॉन्फ़्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूख़ अब्दुल्ला ने कहा है कि इन हत्याओं में कश्मीरियों का हाथ नहीं है.

    उन्होंने कहा, “ये हत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण है. ये इलाके की शांति भंग करने और कश्मीरियों को बदनाम करने की साज़िश हो सकती है.”

    इन घटनाओं के बाद पिछले सोमवार से सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ चल रहा है. इसमें सेना के दो अधिकारियों समेत नौ जवान मारे गए हैं.

    वहीं, हत्याओं के बाद पुलिस ने 13 चरमपंथियों को मारने का दावा किया है.

  10. गुरमीत राम रहीम को हत्या के एक मामले में उम्र क़ैद, 31 लाख जुर्माना,

    गुरमीत राम रहीम

    इमेज स्रोत, SUNIL SAXENA/ HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES

    रणजीत सिंह हत्याकांड में सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख, गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद और 31 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है.

    सिरसा के डेरा सच्चा सौदा के मुखी गुरमीत राम रहीम को डेरा प्रेमी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है.

    सीबीआई की विशेष अदालत ने राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई है और 31 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

    पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 12 अक्टूबर को गुरमीत राम रहीम को मामले में दोषी ठहराया था. हालांकि, राम रहीम पहले से ही एक पत्रकार के बलात्कार और हत्या के मामले में अपनी सजा काट रहे हैं.

    रणजीत सिंह डेरा की प्रबंध समिति के सदस्य थे. 2002 में उनकी हत्या कर दी गई थी, जिसके लिए डेरा प्रमुख को दोषी ठहराया गया था.

    कौन हैं गुरमीत राम रहीम सिंह?

    गुरमीत राम रहीम का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है.

    15 अगस्त 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे राम रहीम 1990 में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बने.डेरा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना ने की थी. आज पूरे देश में इनके 50 से अधिक आश्रम और लाखों की संख्या में अनुयायी हैं.

    डेरा का प्रमुख काम सामाजिक कार्य, रक्तदान और ग़रीबों के लिए मदद जुटाना आदि है. इतना ही नहीं, डेरा प्रमुख फ़िल्मों में भी आजमाइश कर चुके हैं.

    गुरमीत राम रहीम के बेटे की शादी कांग्रेस सदस्य हरमिंदर सिंह जस्सी की बेटी के साथ हुई है. हालांकि हरियाणा के पिछले चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ दिया था.

    सिरसा स्थित आश्रम में डेरा का अस्पताल भी है जहां लोगों का सस्ता इलाज़ किया जाता है.

    डेरा प्रमुख बनने के बाद से राम रहीम विवादों में कई बार घिरे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. मुज़फ़्फ़रनगर में किसान आंदोलन का कितना असर?

    मुज़फ़्फ़रनगर में किसान आंदोलन का कितना असर. पुर बालियान गांव से बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा.

  12. बीजेपी का आरोप - विकास कार्यों में बाधाएं डालने का प्रयास कर रहा है विपक्ष

    नड्डा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्र की बीजेपी सरकार ने विपक्षी दलों पर विकास के कार्यों में बाधा डालने की कोशिश का आरोप लगाया है.

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी के सदस्यों ने, ना केवल राजनीतिक आधार पर राष्ट्र हित के लिए काम किया है बल्कि उन्होंने सामाजिक आधार पर भी राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए काम किया है.

    नड्डा ने पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में केंद्र सरकार के उठाए क़दमों का ज़िक्र किया. उन्होंने मोदी सरकार के विकास के एजेंडे, मुफ़्त अनाज, ग़रीबों की बेहतरी के लिए उठाए गए क़दमों और कोरोना महामारी के दौरान लागू कल्याणकारी उपायों के बारे में बात की.

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पदाधिकारियों की बैठक में आने वाले कुछ महीनों में जो बैठकें होंगी उनमें पार्टी के एजेंडे को रखा जाएगा.

    रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने यह करके दिखाया है कि कैसे पार्टी के सदस्य संगठन के लिए काम करते हुए समाज के लिए भी मददगार हो सकते हैं.

    उन्होंने कहा, "बीजेपी सदस्यों ने न केवल राजनीतिक तौर पर बल्कि सामाजिक आधार को भी ध्यान में रखते हुए देश के लिए काम किया है."

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार कमज़ोर हो रही हैक्योंकि अब वह लोगों के ज़मीनी मुद्दों को लेकर सक्रिय नहीं है.

  13. पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों पर राहुल-प्रियंका का मोदी सरकार पर तंज़

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों और महँगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.

    राहुल गांधी ने 'मिंट' अख़बार की एक ख़बर ट्वीट करते हुए लिखा, “यह बेहद गंभीर मुद्दा है. चुनाव-वोट-राजनीति से पहले आती हैं जनता की साधारण ज़रूरतें जो आज पूरी नहीं हो पा रहीं हैं.”

    राहुल ने कटाक्ष के लहज़े में कहा, “मोदी मित्रों के फ़ायदे के लिए जिस जनता को धोखा दिया जा रहा है, मैं उस जनता के साथ हूँ और उनकी आवाज़ उठाता रहूँगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    लगातार बढ़े हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम

    प्रियंका गांधी ने भी इसी मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने भी पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों से जुड़ी एक ख़बर ट्वीट की.

    उन्होंने लिखा, “वादा किया था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से सफ]र करेंगे. लेकिन भाजपा सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम इतने बढ़ा दिए कि अब हवाई चप्पल वालों और मध्यम वर्ग का सड़क पर सफ़र करना भी मुश्किल हो गया है.”

    पिछले कुछ महीनों में भारत के कई राज्यों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 100 रुपये से भी ज़्यादा हो गए हैं और इसका असर खाने-पीने से लेकर रोज़मर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीज़ों की कीमत पर भी पड़ा है.

    सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी लगातार बढ़ोतरी हुई है साथ ही और घरेलू गैस भी महंगी हुई है.

  14. J&K के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर क्या कहा?

    सत्यपाल मलिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जम्मू-कश्मीर के पूर्व सत्यपाल मलिक ने कहा है कि कश्मीर में जो हालात अब हैं, वो उनके कार्यकाल दौरान नहीं थे. मलिक इस समय मेघालय के राज्यपाल हैं. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उनके कार्यकाल में न तो पत्थरबाज़ी हो रही थी और न कोई नई भर्ती.

    सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों को बताया, “मैं जब राज्यपाल था तब कुछ नहीं हो रहा था. आतंकवादी श्रीनगर के 50 किलोमीटर के दायरे में घुसने की हिम्मत नहीं करते थे. अब तो वो मार रहे हैं शहर में खुलेआम.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    MSP से कम नहीं करेंगे किसान समझौता

    पत्रकारों से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने किसानों के आंदोलन पर भी अपनी राय रखी.

    मलिक ने कहा कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गांरटी देने वाला क़ानून बन जाए तो किसानों का आंदोलन ख़त्म हो जाएगा.

    उन्होंने कहा, “किसान तीनों क़ानूनों वाला मामला छोड़ सकते हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने उन क़ानूनों को स्थगित कर दिया है. सिर्फ़ एक चीज़ है उसे भी आप नहीं कर रहे. क्यों नहीं कर रहे भई? एमएसपी की गांरटी होनी चाहिए उनको. वो नहीं है तो किसान बर्बाद हो जाएंगे. उससे कम पर वे समझौैता भी नहीं करेंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    सत्यपाल मलिक अगस्त 2018 से लेकर अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे थे. उन्हीं के कार्यकाल में केद्र सरकार ने राज्य को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटा दिया था.

    मलिक इस समय मेघालय के राज्यपाल हैं.

  15. 'बांग्लादेश में दुर्गा पूजा पंडालों पर हुए हमलों की तैयारी पहले से थी'

  16. पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता की गोली लगने से मौत, राजनीतिक विवाद तेज,

    मिथुन घोष

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS/BBC

    बीजेपी के उत्तर दिनाजपुर ज़िला युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष मिथुन घोष की गोली लगने से मौत हो गई है. यह घटना उनके घर के सामने ही हुई.

    पुलिस ने कहा है कि गोली लापररवाही के कारण लगी है लेकिन परिवार का आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण वाले असामाजिक तत्वों ने मिथुन की हत्या की है.

    इसके बाद इस मुद्दे पर राजनीतिक विवाद तेज हो गया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सोमवार को मौके का दौरा करेंगे.

    पुलिस क्या कह रही है?

    पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात करीब दस बजे ईटाहार थाना इलाके में राजग्राम स्थित घर के सामने ही मिथुन को गोली लगी है. परिजन और स्थानीय लोग ने उनको तुरंत रायगंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

    रायगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा कहते हैं, “सुकुमार घोष और संतोष महतो नामक दोनों अभियुक्त मिथुन के पूर्व परिचित थे. रविवार शाम से ही तीनों लोग एक साथ थे. रात को घर से बाहर हथियार देखने के दौरान असावधानी की वजह से सुकुमार की बंदूक से निकली गोली मिथुन को लग गई. इसके घटना के साथ राजनीति का कोई लेना-देना नहीं है.”

    संतोष फिलहाल पुलिस हिरासत में है.

    घरवालों का आरोप

    लेकिन मिथुन के घरवाले इसे हत्या बता रहे हैं.

    बीजेपी के ज़िला अध्यक्ष बासुदेव सरकार आरोप लगाते हैं, “मिथुन एक जुझारू नेता थे. उनकी आवाज को दबाने के लिए ही तृणमूल के संरक्षण वाले अपराधियों ने यह हत्या की है.”

    लेकिन दूसरी ओर, रायगंज नगरपालिका के उपाध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस नेता अरिंदम सरकार ने इस आरोपों को निराधार बताते हुए कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी.”

  17. केरल में बाढ़- लगातार बारिश की वजह से कई बांधों का जलस्तर बढ़ा, एलर्ट जारी

    केरल में बाढ़

    इमेज स्रोत, ANI

    भीषण बाढ़ से जूझ रहे केरल में कई बाँधों में में लगातार बारिश की वजह से जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है.

    पहले से ही राज्य में बाढ़ की वजह से भारी नुकसान हो चुका है और कई लोगों की जान भी गई है.

    अब लगातार हो रही बारिश ने केरल के कई बाँधों का जलस्तर लगातार ख़तरनाक होता जा रहा है.

    केरल में बाढ़

    इमेज स्रोत, ANI

    एशिया के सबसे ऊंचे इडुक्की डैम का जलस्तर इस वक्त 2,396.96 फ़ुट है.

    इडुक्की में ऑरेंज एलर्ट जारी कर दिया गया है. 2403 फ़ुट पर डैम पूरी तरह से भर जाएगा.

    केरल में बाढ़

    इमेज स्रोत, ANI

    आज केरल सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि राज्य में कई बाँधों के शटर खोले जाएंगे ताकि वहां जमा पानी बाँध के लिए ख़तरा न बने.

    इस वजह से कई इलाकों में पानी भरने की आशंका है और राज्य के दक्षिण हिस्से में नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है.

    शोलायरा पदमा, कक्की और इदामालयार जैसे कई डैमों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.

    केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की अध्यक्षता में सरकार हालात का जायज़ा लेने के लिए मीटिंग कर रही है.

    केरल में बाढ़

    इमेज स्रोत, ANI

  18. LIVE: उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर में किसानों को रेल रोको आंदोलन

  19. लखीमपुर खीरी पर किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन, कई जगह रोकी गई ट्रेनें

    रेल रोको आंदोलन

    इमेज स्रोत, Sat Singh/BBC

    लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा ने आज देश भर में रेल रोको आंदोलन का अह्वान किया है.

    किसान संगठन लखीमपुर खीरी की घटना में न्याय की माँग करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्ख़ास्त करने की माँग भी कर रहे हैं.

    रेल रोको आंदोलन सुबह 10 बजे से शुरू हो चुका है. यह शाम चार बजे तक जारी रहेगा और यह पूरी तरह शांतिपूर्ण होगा.

    संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि इस दौरान किसी तरह की आपात सेवाओं को बाधित नहीं किया जाएगा और प्रदर्शनकारी सिर्फ़ रेलवे ट्रैक पर बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं.

    पुलिस

    इमेज स्रोत, Kamal Saini/BBC

    लखनऊ पुलिस ने दी एनएसए लगाने की चेतावनी

    आंदोलन के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

    वहीं, लखनऊ पुलिस ने कहा है कि ज़िले में धारा-144 लागू कर दी गई है और जनजीवन बाधित करने वालों पर एनएसए (रासुका) लगाया जाएगा.

    भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने उसने रेल रोको आंदोलन के सम्बन्ध में कोई बात नहीं की है.

    इससे पहले किसान संगठनों ने लखीमपुर में मारे गए किसानों और पत्रकार रमन कश्यप की याद में अंतिम अरदास आयोजित किया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. कोरोना: 24 घंटों में 13,596 मामले, 230 दिनों में सबसे कम आँकड़ा

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Parveen Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 13,596 मामले दर्ज किए गए. 230 दिनों में यह पहली बार है जब 24 घंटे में इतने कम मामले आए हैं.

    इस दौरान कोविड-19 के कारण 166 लोगों की मौत हुई. देश में संक्रमण के 1,89,694 एक्टिव मामले हैं.

    इसी के साथ एक अच्छी ख़बर महाराष्ट्र से भी आई. महामारी की शुरुआत के बाद से रविवार को ऐसा पहली बार हुआ जब संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं दर्ज की गई.

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित रही थी.

    कोरोना संक्रमण

    पिछले 24 घंटे में देश में 12,05,162 लोगों को वैक्सीन लगाई गई और अब तक कुल 97,79,47,783 लगाई जा चुकी है.

    कोविड-19 की वजह से अब तक कुल 4,52,290 लोगों की मौत हुई है और 33,43,9331 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

    आईसीएमआर के आँकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 9,89, 493 सैंपल्स की कोरोना के लिए जाँच की गई.