केरल में बाढ़ से हालात गंभीर, कम से कम छह लोगों की मौत
इमरान क़ुरैशी
बेंगलुरू से, बीबीसी के लिए
केरल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण गंभीर हालात पैदा हो गए हैं. शनिवार को राहत और बचाव कार्य के लिए वहां सेना को तैनात किया गया है.
बाढ़ के कारण अब तक कम से कम छह लोगों के मारे जाने की ख़बर है. कई जगहों पर भूस्खलन होने की भी ख़बर है. स्थिति से निपटने के लिए कम से कम दो जिलों में एनडीआरएफ़ की 11 टीमों को तैनात किया गया है और सेना की मदद ली जा रही है
राज्य के राजस्व मंत्री राजन के ने बीबीसी से कहा, "सेना और एनडीआरएफ़ की सभी टुकड़ियों को तिरुवनंतपुरम और कोट्टयम ज़िले में तैनात किया गया है."
दक्षिणी एयर कमांड के तहत सभी बेस को अलर्ट पर रखा गया है और बचाव और राहत कार्यों को संचालित करने के लिए मौसम के स्थिर होने का इंतज़ार किया जा रहा है, ताकि राहत और बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टरों को भेजा जा सके.
रक्षा जनसंपर्क कार्यालय ने कहा कि एक अधिकारी, दो जूनियर कमीशंड अधिकारी और सेना के 30 अन्य रैंक के सैनिकों को पहले ही पैंगोड सैन्य स्टेशन से सभी ज़रुरी उपकरणों के साथ कोट्टयम जिले के कंजीरापल्ली भेज दिया गया है.
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने लिखा है कि इडूकी, पथनमथिट्टा, त्रिसूर और कोट्टयम बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरण ने भी कहा है कि हालात को देखते हुए एनडीआरएफ़ और सेना की मदद ली जा रही है.
मुरलीधरण ने शनिवार को एक ट्वीट में लिखा, “तेज़ बारिश के कारण आई बाढ़ और तबाही से केरल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. दुख की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़ा हूं. एनडीआरएफ़ और सेना केरल सरकार की हरसंभव मदद करेगी."
"ज़िला प्रशासन को लोगों को नीचे के इलाकों में ले जाना चाहिए. लोगों से गुज़ारिश है कि वो अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें. हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.”
मौसम विभाग का कहना है कि केरल के नज़दीक दक्षिण पूर्वी अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है जिससे कारण शनिवार को राज्य में भारी बारिश हुई.
मौसम विभाग ने बयान जारी कर कहा है कि केरल, कर्नाटक, तमिलनाडू, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ इलाक़ों में 17 अक्तूबर को भी भारी बारिश हो सकती है. विभाग ने मछुआरों को समंदर में न जाने की चेतावनी दी है.
अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने के बाद पांच जिलों में रेड अलर्ट और सात जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.