पीएम मोदी बोले, अफ़ग़ानिस्तान को आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकना होगा
अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने वर्चुअली हिस्सा लिया. उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को 'आतंकवाद' का स्रोत बनने से रोकने की बात कही.
लाइव कवरेज
सिंधुवासिनी, पवन सिंह अतुल and शुभम किशोर
नेपाल में बस दुर्घटना, 28 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
उत्तर-पश्चिम नेपाल में एक बस दुर्घटना में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मुगु ज़िले से गुज़र रही बस एक पहाड़ी से नीचे गिर गई. दुर्घटना का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ रिपोर्टों में बस के ब्रेक फेल होने की बात कही गई है.
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित तस्वीरों में बचावकर्मी लोगों को बाहर निकालते दिख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
कुछ घायलों को हवाई रास्ते से अस्पताल पहुंचाया गया. बस में कितने लोग सवार थे, ये अभी साफ़ नहीं है.
पीएम मोदी बोले, अफ़ग़ानिस्तान को आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकना होगा

इमेज स्रोत, ANI
अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर जी-20 सम्मेलन में पीएम मोदी ने मंगलवार को वर्चुअली हिस्सा लिया.
उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान को 'आतंकवाद' का स्रोत बनने से रोकने की बात कही.
पीएम ने एक ट्वीट कर लिखा, "अफ़ग़ानिस्तान पर जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लिया. अफ़ग़ान क्षेत्र को कट्टरपंथ और आतंकवाद का स्रोत बनने से रोकने पर जोर दिया."
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, "पीएम ने अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति पर जी-20 की बैठक बुलाए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने भारत और अफ़ग़ानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्ते पर ज़ोर दिया."
प्रधानमंत्री ने पिछले दो दशकों में अफ़ग़ानिस्तान के आर्थिक सामाजिक विकास में भारत के योगदान का ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा कि भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में 500 विकास परियोजनाओं में मदद की है.
उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में मानवीय मदद के लिए दुनिया के देशों के साथ आने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
भारतीय अर्थव्यवस्था के इस साल 9.5 फ़ीसद, 2022 में 8.5 फ़ीसद के दर से बढ़ने का अनुमान- IMF

इमेज स्रोत, Getty Images
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के मंगलवार को जारी नवीनतम अनुमानों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था 2021 में 9.5 प्रतिशत और 2022 में 8.5 प्रतिशत के दर से बढ़ेगी.
आईएमएफ़ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पहले जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट के अनुसार, 2021 में दुनिया की अर्थव्यवस्था 5.9 प्रतिशत और 2022 में 4.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
भारत के विकास का अनुमान जुलाई के अपने वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक अपडेट जितना ही है.
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के इस साल छह फ़ीसद और अगले साल 5.2 फ़ीसद की दर से बढ़ने का अनुमान है. वहीं चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8 प्रतिशत और 2022 में 5.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
गुरमीत राम रहीम: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 18 अक्टूबर को सज़ा सुनाई जाएगी

इमेज स्रोत, SUNIL SAXENA/ HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को डेरा अनुयायी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत 18 अक्टूबर को सजा सुनाएगी.
बीते आठ अक्टूबर को उन्हें हत्या के इस मामले में दोषी क़रार दिया गया था. मंगलवार को सजा पर बहस हुई और अब उन्हें 18 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी. पंचकुला की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम को इस मामले में हत्या का दोषी ठहराया था.
रंजीत सिंह डेरा प्रबंध समिति के सदस्य थे, जिनकी हत्या 2002 में कर दी गई थी, हत्या का आरोप डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर लगा था.
इस मामले में आरोप पत्र 2007 में दाख़िल हुआ था. सीबीआई के वकील एचपीएस वर्मा ने बताया, "सीबीआई की ओर दलील पूरी हो चुकी है, हम लोगों ने अदालत से इस मामले में अधिकतम सजा देने की मांग की है. धारा 302 के तहत न्यूनतम सजा उम्र क़ैद है जबकि अधिकतम सजा सजा-ए-मौत है."
उन्होंने बताया, "बचाव पक्ष के वकील ने तैयारियों के लिए ज़्यादा समय मांगा. हालांकि उन लोगों ने गुरमीत राम रहीम के लोगों की सेवा और कल्याण से जुड़े योगदान के साथ साथ उनके स्वास्थ्यगत समस्याओं का भी हवाला दिया है."
रंजीत सिंह की हत्या 10 जुलाई, 2002 को की गई थी.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 12 अक्टूबर 2021,सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से.
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
यूरोपीय संघ अफ़ग़ानिस्तान को एक बिलियन यूरो की मदद देगा

इमेज स्रोत, Getty Images
यूरोपीय संघ ने मंगलवार को एलान किया है कि वो अफ़ग़ानिस्तान को एक बिलियन यूरो यानी क़रीब साढ़े आठ हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की मदद देगा. ये राशि तालिबान की अंतरिम सरकार की बजाय वहां काम कर रही अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसियों के माध्यम से अफ़ग़ान लोगों को दिए जाएंगे.
संघ की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि ये मदद “बड़े मानवीय और सामाजिक आर्थिक ढांचे को बर्बाद होने से रोकने के लिए” है.
उन्होंने कहा, " मानवाधिकारों की सुरक्षा समेत, अफ़ग़ानिस्तान की मदद करने के लिए हमारी शर्तें साफ़ हैं. लेकिन तालिबान की कारगुजारियों की क़ीमत अफग़ान नागरिकों को नहीं चुकानी चाहिए. ये मदद अफ़ग़ान लोगों के लिए है."
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से मुताबिक बयान में कहा गया कि अफ़ग़ानिस्तान के लिए पहले से मानवीय ज़रूरतों के लिए घोषित 30 करोड़ यूरो में से 25 करोड़ यूरो और जुड़ जाएंगे.
बचे हुए पैसे अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देशों को जाएंगे जहां तालिबान के सत्ता में आने के बाद कई अफ़ग़ान नागरिकों ने शरण ली थी.
वॉन डेर लेयन ने इटली में हो रहे जी-20 के शिखर सम्मेलन के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के पैसे अफ़ग़ानिस्तान में ‘सीधे मदद’ के तौर पर, वहां काम कर रही अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के माध्यम से दिए जाएंगे, ये धन तालिबान की अंतरिम सरकार को नहीं दिया जाएगा.
उन्होंने ट्वीट कर इस सहायता राशि की ज़रूरत के बारे में बताया, "अफ़ग़ानिस्तान में बड़े मानवीय संकट और सामाजिक-आर्थिक पतन को रोकने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करना चाहिए."
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
लखीमपुर हिंसा मामले में चौथी गिरफ़्तारी, आशीष मिश्रा से कस्टडी में पूछताछ जारी,

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने मंगलवार सुबह 10 बजे मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है.
आज लखीमपुर के तिकुनियां में वाहनों से किसानों को रौंदने के एक अन्य आरोपी शेखर भारती को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जिन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
इससे पहले सुबह दस बजे से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की लखीमपुर खीरी के क्राइम ब्रांच में फिर से पूछताछ शुरू हुई है.
पूछताछ में आशीष मिश्र के वकील उनके साथ मौजूद हैं लेकिन उन्हें दख़ल देने की इजाज़त नहीं है. 15 अक्टूबर की सुबह 10 बजे तक पुलिस को आशीष मिश्र की रिमांड मिली है.
आशीष मिश्र के वकीलों के मुताबिक़ गिरफ़्तारी के दिन ही वे (आशीष मिश्रा) लिखित में पुलिस के 40 सवालों का जवाब दे चुके हैं.
शेखर भारती न्यायिक हिरासत में
शेखर भारती मामले के एक अन्य आरोपी और आशीष मिश्रा के साथी अंकित दास के सहयोगी हैं.
एसपीओ एसपी यादव ने बताया कि अभियोजन शेखर भारती की पुलिस रिमांड के लिए आवेदन दाखिल करेगा.
इस मामले में आरोपी अंकित दास और लतीफ़ ने कोर्ट में सरेंडर एप्लिकेशन दी है जिसपर एसपीओ ने तिकुनियां थाने से रिपोर्ट मंगाई है.
एसआईटी के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल की टीम ने मंगलवार को हादसे की जगह का मुआयना भी किया है.
बीजेपी का राहुल-प्रियंका से सवाल - कांग्रेस शासित राज्यों में हिंसा पर क्यों हैं ख़ामोशी?

इमेज स्रोत, Twitter\@BJP4India
बीजेपी ने कांग्रेस पर लखीमपुुर खीरी हिंसा को लेकर राजनीति करने और कांग्रेस शासित राज्यों में दलितों और पिछड़ों पर हो रही हिंसा को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया है.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “आप देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में किस प्रकार की राजनीति करने की कोशिश हो रही है.भाजपा ने बार-बार कहा है और आज फिर मैं कह रहा हूं कि लखीमपुर खीरी में जो हुआ है वो पूर्णतः दुःखद है और उस पूरे विषय की निष्पक्ष जांच चल रही है."
"दुःखद है कि जिस प्रकार की राजनीति कुछ राजनीतिक दल कर रहे हैं और वोट की खेती करने की कोशिश कर रहे हैं, खासतौर से गांधी परिवार, प्रियंका जी और राहुल गांधी अपने आप को 'चैंपियन्स ऑफ़ दलित राइट्स' के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं."
मंगलवार सुबह पीएम मोदी के दिए गए भाषण का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि मानवाधिकार का बहुत ज़्यादा हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है, राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफ़ा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है.इस तरह का सलेक्टिव व्यवहार, लोकतंत्र के लिए भी उतना ही नुकसानदायक होता है."

इमेज स्रोत, Twitter\@INCIndia
'राजस्थान में हिंसा पर चुप्पी क्यों?'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन राज्यों में हो रही हिंसा पर चुप है जहां उनकी सरकार है.
पात्रा ने कहा, "राजस्थान के प्रेमपुरा गांव में कुछ दिन पहले एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उसके बाद उसके मृत शरीर को उसके घर के सामने फेंक दिया गया.लेकिन राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा, अखिलेश यादव या बंगाल का कोई नेता वहां नहीं गए."
"राजस्थान का प्रशासन वहां दलितों के साथ हो रही घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं करता, क्या राजस्थान के दलित का कोई मानवाधिकार नहीं है?"
'राजस्थान के हनुमानगढ़ के किसानों पर वहां के प्रशासन ने लाठी-डंडे बरसाए.राजस्थान में किसान, महिलाएं, दलित प्रदर्शन नहीं कर सकते, और आप पूरे देश में जा-जाकर दलितों, किसानों, महिलाओं के ह्यूमन राइट्स के चैंपियन बनते हैं."
संबित पात्रा ने राजस्थान और झारखंड में दलितों के ख़िलाफ़ हिंसा के कई और उदाहरण देते हुए सवाल उठाए कि राहुल गांधी और कांग्रेस इसपर चुप क्यों हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
दिल्ली पुलिस का दावा, '10 साल से भारत में रहा पाकिस्तानी आतंकी गिरफ़्तार'

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP via Getty Images
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने पाकिस्तान के एक “आतंकवादी” को गिरफ़्तार किया है जो राजधानी पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे. पुलिस के मुताबिक उसे दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके से गिरफ़्तार किया गया."
पुलिस का दावा है कि वो पहचान छिपा कर रह रहा था और उसके पास से एके-47 राइफ़ल, हैंड ग्रेनेड और विस्फोटक बरामद हुए हैं. पुलिस का कहना है कि उसने एक बड़ी घटना को होने से रोका है.
उस व्यक्ति की शिनाख़्त मोहम्मद अशरफ़ अली के रूप में की गई है, जो कि पाकिस्तान के पंजाब का रहने वाला है और पिछले 10 सालों से भारत में रह रहै है.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “वो पिछले दस साल के भारत के पहचान पत्र पर रह रहा था. वो स्लीपर सेल से जुड़ा रहा है और हिंसा से जुड़ी गतिविधियों में शमिल रहा है.”
एएनआई के मुुताबिक दिल्ली की एक अदालत ने मोहम्मद अशरफ़ अली को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
लखीमपुर में मृतक किसानों के लिए अंतिम अरदास, टिकैत ने कहा - केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा हों बर्खास्त,

इमेज स्रोत, ANANT ZANANE
लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए चार किसानों और एक पत्रकार के लिए आज अंतिम अरदास की गई. इस अरदास का आयोजन संयुक्त किसान मोर्चा ने किया. कई बड़े किसानों नेताओं समेत कुछ सियासतदान भी इस समारोह में शामिल हुए.
तीन अक्तूबर को यहां केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के एक कार्यक्रम के दौरान गाड़ी से कुचले जाने के कारण इन लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा इस समय पुलिस कस्टडी में हैं.

इमेज स्रोत, ANANT ZANANE/BBC
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी “रेड कार्पेट गिरफ़्तारी थी”. उनसे होने वाली पूछताछ को उन्होंने “गुलदस्ते वाली पूछताछ” बताया.
केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के गाँव बनवीरपुर से महज़ 4 किलोमीटर की दूरी पर इस शांतिपूर्वक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
इस मंच से राकेश टिकैत ने कहा कि, “जब तक मंत्री अजय मिश्र की बर्ख़ास्तगी और साज़िश के मामले में गिरफ़्तारी नहीं होगी, तब तक किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा”.
चारों किसानों और पत्रकार के परिवारवालों का मंच पर सम्मान किया गया. यह भी कहा गया कि उनकी अस्थियों को कई कलशों में रख कर उत्तर प्रदेश के हर ज़िले में ले ज़ाया जाएगा.

इमेज स्रोत, ANANT ZANANE/BBC
अंतिम अरदास में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी पहुँची. उन्होंने गुरु ग्रंथ साहब के सामने मत्था टेका और मंच के नीचे बैठी रहीं.
उन्होंने कोई भी बयान नहीं दिया और मृतकों के परिवार वालों को सम्मान देकर चली गईं.
तिकुनियाँ में किसानों के अंतिम अरदास में संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से मंच का संचालन कर रहे प्रोफेसर दर्शनपाल ने एलान किया कि सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दिल्ली की ओर से यहां मरे किसानों के लिए एक 'शहीद स्मारक बनाया जाएगा

इमेज स्रोत, ANANT ZANANE/BBC
जम्मू-कश्मीर: उप-राज्यपाल के पूर्व सलाहकार के घर सीबीआई का छापा,

इमेज स्रोत, Faisal Khan/Anadolu Agency/Getty Images
सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार पद से हटाए गए बसीर अहमद ख़ान के घर पर छापा डाला है.
बसीर अहमद ख़ान को पाँच अक्टूबर को मनोज सिन्हा के सलाहकार पद से हटाया गया था.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की एक टीम ने दिल्ली से आकर बसीर अहमद ख़ान के घर छापा डाला.
ख़ान एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हैं जो श्रीनगर के बुलबुल बाग़ में रहते हैं.
सूत्रों ने बताया कि ये छापे फर्जी बंदूक लाइसेंस रैकेट और गुलमर्ग के एक टूरिस्ट रिज़ॉर्ट से जुड़े ज़मीन घोटाले के सिलसिले में डाले गए हैं.
बसीर ख़ान जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार थे. इससे पहले वो पूर्व उप राज्यपाल गिरिश चंद्र मुर्मू के सलाहकार भी थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सीबीआई अधिकारियों ने जैसे ही गृह मंत्रालय को फ़र्जी बंदूक लाइसेंस रैकेट के बारे में बताया, बसीर अहमद को पद से हटा दिया गया था.
NCB अधिकारी का पीछा किए जाने के दावों पर महाराष्ट्र सरकार ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि उसने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के एक वरिष्ठ अधिकारी का पीछा करने का कोई आदेश नहीं दिया है.
मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक क्रूज़ शिप पर ड्रग्स पार्टी मामले की जांच कर रहे एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने, उनका पीछा किए जाने की शिकायत महाराष्ट्र के डीजीपी से की है. कई समाचार चैनलों पर पीछा किए जाने के कथित वीडियो भी चलाए जा रहे हैं.
लेकिन आज महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार ने ऐसे किसी काम का आदेश नहीं दिया है.
क्रूज़ शिप पर फ़िल्म स्टार शाहरुख़ के बेटे आर्यन ख़ान समेत आठ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
महाराष्ट्र सरकार के एक मंत्री नवाब मलिक इन गिरफ़्तारियों को धोखाधड़ी बताया था.इसके बाद एनसीबी ने प्रेसवार्ता कर, उनके आरोपों का खंडन किया था.
मंगलवार को राज्य के गृहमंत्री दिलीप वाल्से पाटिल ने मुंबई में पत्रकारों को बताया, "मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है. मुझे लगता है कि पुलिस डिपार्टमेंट ने किसी भी स्तर पर, ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया है. मैंने सुना है कि उन्होंने डीजीपी के पास शिकायत की है. मेरे पास जब ये विषय आएगा तो मैं देखूंगा."
लखीमपुर खीरी: मृत किसानों के अंतिम अरदास में पहुँचीं प्रियंका गांधी, दी श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, Anant Zanane

इमेज स्रोत, Anant Zanane/BBC

इमेज स्रोत, Anant Zanane/BBC
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी नेउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के अंतिम अरदास में पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
इस आयोजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में किसान और अन्य लोग भी पहुँचे हैं.
यहाँ तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए किसानों और किसान पत्रकार रमन कश्यम को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
पत्रकार रमन कश्यप के परिजनों ने भी इस मौके पर पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आयोजन को देखते हुए प्रशासन ने यहाँ बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया है.
मृतक किसानों का अंतिम अरदास किसान संगठनों के पाँच सूत्रीय कार्यक्रम के तहत हो रही है.ॉ
किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को ही यहाँ आ गए थे.

इमेज स्रोत, Anant Zanane/BBC
इमेज कैप्शन, हिंसा में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप का परिवार 
इमेज स्रोत, Anant Zanane/BBC
बीबीसी संवाददाता दिलनवाज़ पाशा से मिली जानकारी के मुताबिक़ अंतिम अरदास में शामिल होने लखीमपुर जाते समय जयंत चौधरी को प्रशासन ने बरेली में रोक लिया गया था.
जयंत चौधरी के सलाहकार बीरपाल मलिक ने बताया कि उन्हें बरेली में दो घंटे रोक कर रखा गया.
कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद उन्हें लखीमपुर खीरी के लिए जाने दिया जा रहा है. जयंत अब बरेली से लखीमपुर के रास्ते पर हैं.
उधर, इस पूरे मामले में अभियुक्त बेटे आशीष मिश्रा को रिर्जव पुलिस लाइन (लखीमपुर) खीरी लाया गया.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की तीन दिन की पुलिस रिमांड आज से शुरू हो रही है.
हीरे-पन्ने से बने मुगलकालीन बेशक़ीमती चश्मे लंदन में होंगे नीलाम
मानवाधिकारों को राजनीतिक चश्मे से देखना भी उनका हनन है - पीएम मोदी

इमेज स्रोत, ANI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के 28वें स्थापना दिवस पर कहा है कि मानवाधिकारों के साथ-साथ, कर्त्तव्यों का भी ज़िक्र होना चाहिए.
साथ ही उन्होनें कहा कि मानवाधिकारों को सियासी चश्मे से देखने से भी उनका हनन होता है.
पीएम मोदी ने कहा, “मानवाधिकार का बहुत ज्यादा हनन तब होता है जब उसे राजनीतिक रंग से देखा जाता है, राजनीतिक चश्मे से देखा जाता है, राजनीतिक नफा-नुकसान के तराजू से तौला जाता है.''
उन्होंने कहा कि इस तरह का सलेक्टिव व्यवहार भी लोकतंत्र के लिए उतना ही नुकसानदायक होता है
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
12 अक्तूबर 1993 को गठित NHRC का ये 28वां स्थापना दिवस है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएचआरसी के चेयरपर्सन जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि हाल के वर्षों में मानवाधिकार की व्याख्या कुछ लोग अपने-अपने तरीके से, अपने-अपने हितों को देखकर करने लगे हैं.
उन्होंने कहा, ''एक ही प्रकार की किसी घटना में कुछ लोगों को मानवाधिकार का हनन दिखता है और वैसी ही किसी दूसरी घटना में उन्हीं लोगों को मानवाधिकार का हनन नहीं दिखता.''
पीएम मोदी ने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता भी मानवाधिकार को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाती है.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
तीन तलाक़ पर पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से मुसलमान महिलाएं तीन तलाक़ के ख़िलाफ़ कानून की मांग कर रही थी और अब उनकी सरकार ने कानून बनाकर इस महिलाओं को नया अधिकार दिया है.
छोड़िए X पोस्ट, 3X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
चीन में बिजली संकट के बीच आफ़त की बाढ़, आसमान छू रहे कोयले के दाम

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के बड़े कोयला ख़दानों के इलाकों में बाढ़ के कारण देश के पावर प्लांट में इस्तेमाल होने वाले कोयले के दाम आसमान छू रहे हैं.
जुलाई के महीने में हेनान खनन क्षेत्र में बाढ़ आने के बाद अब देश के सबसे बड़े कोयला उत्पादक प्रांत शांक्सी में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है.
इससे मंगलवार को जेंजो कमोडिटी एक्सचेंज पर थर्मल कोयले की क़ीमत आठ फ़ीसदी तक बढ़ गई.
ऊर्जा आपूर्ति के संकट को कम करने की चीन की कोशिशों को बाढ़ ने और भी जटिल बना दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दर्जनों खदानों अस्थायी रूप से बंद
चीन के कोयले की आपूर्ति का लगभग एक तिहाई उत्पादन करने वाले शांक्सी प्रांत की दर्जनों खदानों को इस साल बाढ़ के कारण अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा.
हालांकि कुछ खदानें अब धीरे-धीरे परिचालन दोबारा शुरू कर रही हैं.
स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि प्रांत में आई भीषण बाढ़ में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 17 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
पिछले हफ़्ते मूसलाधार बारिश के कारण उत्तरी प्रांत के 70 से अधिक ज़िलों और शहरों में मकान ढह गए और भूस्खलन की घटनाएं सामने आईं.

इमेज स्रोत, Getty Images
LIVE: लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों का अंतिम अरदास
दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका ख़ारिज

इमेज स्रोत, ANI
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को गुजरात काडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना की दिल्ली के पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ति को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया.
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की बैंच ने वकील सदरे आलम की याचिका पर सुनाया.
याचिका में अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त करने के 27 जुलाई के आदेश और अंतर-काडर प्रतिनियुक्ति और उन्हें सेवा विस्तार देने के आदेश को रद्द करने की अर्जी दी गई थी.
केंद्र ने अपने हलफनामे में कहा है कि दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में अस्थाना की नियुक्ति और उनके कार्यकाल में एक्सटेंशन, जनहित में किया गया है. जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के सामने आने वाली कानून और व्यवस्था की चुनौतियों का भी ध्यान रखा गया है.
बाइडन की जान बचाने वाले दुभाषिए ने परिवार समेत छोड़ा अफ़गानिस्तान

इमेज स्रोत, SAFI RAUF/HUMAN FIRST COALITION
इमेज कैप्शन, अपने परिवार के साथ अमन ख़लीली एक वक़्त में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की जान बचाने वाले अफ़गान दुभाषिए अमन ख़लीली ने अपने परिवार के साथ अफ़गानिस्तान छोड़ दिया है.
साल 2008 की बात है जब एक बर्फीले तूफ़ान ने अमेरिकी सेना के हेलिकॉप्टर को बर्फीली घाटी में उतरने पर मजबूर कर दिया था.
इस हेलिकॉप्टर में जो बाइडन थे. उस समय वो सांसद थे.
जिस बर्फीली घाटी में अमेरिकी सेना का हेलिकॉप्टर उतरा था, वो सुरक्षा की लिहाज़ से काफ़ी संवेदनशील थी और वहाँ किसी भी वक़्त हमला हो सकता था.
तब अमेरिकी सरकार के कुछ अफ़गान स्टाफ़ ने जो बाइडन समेत कुछ अन्य सांसदों को सुरक्षित वापस पहुँचाने में मदद की थी. इनमें अमन ख़लीली भी शामिल थे.

इमेज स्रोत, Reuters
हज़ारों लोग छोड़ चुके हैं अफ़गानिस्तान
अगस्त में अफ़गानिस्तान पर तालिबान के क़ब्ज़े के बाद से ही अमन ख़लीली अपील कर रहे थे कि उनकी वीज़ा से जुड़ी समस्याएं सुलझाईं जाएं और अफ़गानिस्तान से बाहर निकलने में उनकी मदद की जाए.
तकरीबन दो महीने बाद अब जाकर वो अपने परिवार समेत अफ़गानिस्तान से निकलने में सफल हो पाए हैं.
इसी के साथ ख़लीली उन हज़ारों अफ़गान लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने तालिबान शासक में रहने के बजाय अफ़गानिस्तान छोड़ना उचित समझा.

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिका की मदद करने वाले निशाने पर
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस बारे में बीबीसी को बताया कि अमन ख़लीली और उनका परिवार अफ़गानिस्तान से सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा है और अब वो पाकिस्तान से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं.
तालिबान के क़ब्ज़े के बाद अफ़गानिस्तान से ऐसी ख़बरें आई थीं कि लड़ाके अब उन लोगों को ढूँढ रहे हैं जिन्होंने उनके ख़िलाफ़ जाकर अमेरिका की मदद की थी.
हालाँकि तालिबान ने शुरुआत में भरोसा दिलाया था कि वो बदले की भावना से काम नही करेंगे लेकिन बाद में यह सच साबित होता नज़र नहीं आया.
