24 अगस्त को अफ़ग़ानिस्तान में क्या-क्या हुआ

इमेज स्रोत, EPA/AKHTER GULFAM
उथल-पुथल से गुजर रहे अफ़ग़ानिस्तान के लिए मंगलवार एक और गतिविधियों भरा दिन रहा. अफ़ग़ानिस्तान से लोगों को निकाले जाने का अभियान जारी है जबकि बड़ी संख्या में अफ़ग़ान लोग अभी भी देश छोड़ने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे हैं.
अफ़ग़ानिस्तान का अब तक का हाल
- बाइडन प्रशासन ने कहा है कि अमेरिका अपने पहले की योजना के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की 31 अगस्त की डेडलाइन पर कायम है.
- नॉर्वे की सेना ने कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर उसका फील्ड हॉस्पिटल 31 अगस्त तक बंद कर दिया जाएगा. नॉर्वे ने ये फ़ैसला अफ़ग़ानिस्तान की बिगड़ती सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लिया है.
- यूरोपीय संघ ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के एक दस्तावेज़ पर उसने दस्तखत किए हैं. लेकिन वो तालिबान द्वारा दी गई कथित यातनाओं पर और कड़ी कार्रवाई चाहता है.
- अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने बताया है कि जुलाई से 63,900 अमेरिकी नागरिक, नेटो के स्टाफ़ और अफ़ग़ान नागरिकों को वहां से हटाया जा चुका है.
- अफ़ग़ानिस्तान में ब्रिटेन के राजदूत रहे स्टीफन इवांस ने कहा है कि तालिबान का आकलन उसकी बातों से नहीं बल्कि उसके कामों से किया जाना चाहिए.
- तालिबान ने कहा है कि सभी विदेशी नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के लिए दी गई 31 अगस्त तक की मोहलत बढ़ाई नहीं जाएगी. साथ ही उसने ये भी कहा है कि वो नहीं चाहता, अफ़ग़ान लोग मुल्क छोड़कर जाएं.
- किसी के ख़िलाफ़ बदले की कार्रवाई नहीं करने के तालिबान के दावे के बाद संयुक्त राष्ट्र की मानवाधिकार कमिश्नर ने उन रिपोर्टों को 'विश्वसनीय' बताया है जिनमें कहा गया था कि वो अपने विरोधियों को 'मौत की सज़ा' दे रहा है.
- भारत ने अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के काबिज़ होने के बाद वहाँ से लोगों को बाहर निकालने के अभियान को ऑपरेशन देवी शक्ति नाम दिया है.
- काबुल पर तालिबान का नियंत्रण स्थापित होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान के ताज़ा हालात और वहां बिगड़ती सुरक्षा परिस्थितियों को लेकर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मंगलवार को बातचीत हुई.
- रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के प्रभावशाली होने के बाद ये ज़रूरी है कि इस्लामी अतिवादियों को दूर रखा जाए.
- अमेरिकी अख़बार वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए के डायरेक्टर ने काबुल में तालिबान नेता अब्दुल ग़नी बरादर के साथ सोमवार को आमने-सामने की मुलाकात की.
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल से आए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के स्वरूप को ग्रहण किया है.


















