चीन ने शिनजियांग में नारकीय हालात पैदा कर दिए हैं: एमनेस्टी

इमेज स्रोत, Getty Images
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि शिनजियांग प्रांत में चीन मानवता विरोधी अपराध कर रहा है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीनी प्रशासन पर बेहद ‘अमानवीय और नारकीय’ हालात पैदा करने का आरोप लगाया है.
चीन के इस उत्तर-पश्चिमी प्रांत में वीगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक रहते हैं.
गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में एमनेस्टी ने संयुक्त राष्ट्र से जांच की अपील करते हुए कहा कि चीन में वीगर, कज़ाख़ और अन्य मुसलमानों को बड़े पैमाने पर हिरासत, निगरानी और यातना का सामना करना पड़ रहा है.
संगठन के महासचिव ने कहा, “कैंपों में इतने बड़े पैमाने पर लोगों को यातनाएं देना इंसानियत के लिए बड़ा झटका है. यहां लाखों लोग डर के माहौल में रहते हैं.”
एमनेस्टी ने चीनी प्रशासन की हिरासत में रह चुके 55 लोगों से बात करके यह 160 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है.
संगठन का कहना है कि इस बात के काफ़ी सबूत हैं कि चीन ने इंसानियत के ख़िलाफ़ ये अपराध किए हैं- क़ैद करना, अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के बुनियादी नियमों का उल्लंघन करके लोगों की आज़ादी को छीनना, यातनाएं देना और अत्याचार करना.
चीन पर लंबे समय से शिनजियांग प्रांत में वीगर और अन्य मुसलमानों पर अत्याचार के आरोप लगते रहे हैं मगर वह इन्हें ग़लत बताता है.


















