भारत को बदनाम कर रहा पाकिस्तान, बोकारो में नहीं मिला यूरेनियम: विदेश मंत्रालय

भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर बिना सबूतों के भारत को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान ने तथ्यों की जांच किए बिना ही आरोप लगा दिया कि बोकारो में यूरेनियम मिला है.

लाइव कवरेज

  1. चीन ने शिनजियांग में नारकीय हालात पैदा कर दिए हैं: एमनेस्टी

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि शिनजियांग प्रांत में चीन मानवता विरोधी अपराध कर रहा है.

    एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीनी प्रशासन पर बेहद ‘अमानवीय और नारकीय’ हालात पैदा करने का आरोप लगाया है.

    चीन के इस उत्तर-पश्चिमी प्रांत में वीगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यक रहते हैं.

    गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में एमनेस्टी ने संयुक्त राष्ट्र से जांच की अपील करते हुए कहा कि चीन में वीगर, कज़ाख़ और अन्य मुसलमानों को बड़े पैमाने पर हिरासत, निगरानी और यातना का सामना करना पड़ रहा है.

    संगठन के महासचिव ने कहा, “कैंपों में इतने बड़े पैमाने पर लोगों को यातनाएं देना इंसानियत के लिए बड़ा झटका है. यहां लाखों लोग डर के माहौल में रहते हैं.”

    एमनेस्टी ने चीनी प्रशासन की हिरासत में रह चुके 55 लोगों से बात करके यह 160 पन्नों की रिपोर्ट बनाई है.

    संगठन का कहना है कि इस बात के काफ़ी सबूत हैं कि चीन ने इंसानियत के ख़िलाफ़ ये अपराध किए हैं- क़ैद करना, अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के बुनियादी नियमों का उल्लंघन करके लोगों की आज़ादी को छीनना, यातनाएं देना और अत्याचार करना.

    चीन पर लंबे समय से शिनजियांग प्रांत में वीगर और अन्य मुसलमानों पर अत्याचार के आरोप लगते रहे हैं मगर वह इन्हें ग़लत बताता है.

  2. भारत को बदनाम कर रहा पाकिस्तान, बोकारो में नहीं मिला यूरेनियम: विदेश मंत्रालय

    बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान पर बिना सबूतों के भारत को बदनाम करने की कोशिश का आरोप लगाया है.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान ने तथ्यों की जांच किए बिना ही आरोप लगा दिया कि बोकारो में यूरेनियम मिला है.

    पिछले दिनों बोकारो पुलिस ने सात लोगों को अज्ञात पदार्थ के साथ गिरफ़्तार किया था. इन लोगों ने कथित तौर पर पुलिस को बताया कि यह पदार्थ यूरेनियम है.

    पाकिस्तान ने इस घटना पर चिंता जताई थी. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़, वहां के विदेश मंत्रालय ने इस घटना की व्यापक जांच की मांग की थी.

    गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी ने जांच की है और पाया है बोकारो में मिला पदार्थ न तो यूरेनियम है और न ही रेडियोएक्टिव है.”

    उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत को लेकर जो आरोप लगाए, वे बताते हैं कि तथ्यों की पड़ताल किए बगैर वे भारत को बदनाम करने के लिए कितने बेताब हैं."

  3. जानकारी छिपाने की जगह वैक्सीन मुहैया कराने पर ध्यान दे केंद्र: सिसोदिया

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 'राज्यों को वैक्सीन के स्टॉक की जानकारी साझा करने से रोकने की बजाय केंद्र को चाहिए कि पर्याप्त वैक्सीन मुहैया करवाने पर ध्यान दे.'

    दिल्ली सरकार हर दिन वैक्सीनेशन बुलेटिन के ज़रिये जानकारी देती है कि उसके पास वैक्सीन का कितना स्टॉक है और कितने लोगों को टीका लगाया गया.

    केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क ( eVIN) पर मौजूद वैक्सीन के स्टॉक और वैक्सीन स्टोरेज के तापमान की जानकारियां सार्वजनिक न करे.

    केंद्र का कहना है कि ‘यह संवेदनशील जानकारी है और इसे सिर्फ़ टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर करने में इस्तेमाल करना चाहिए.’

    इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिसोदिया ने ट्वीट किया, “वैक्सीन स्टॉक की जानकारी साझा करने से राज्यों को रोकने वाले केंद्र सरकार के आदेश को लेकर हैरान हूं."

    वह लिखते हैं, "केंद्र सरकार को चाहिए कि वह सभी को पर्याप्त वैक्सीन मुहैया करवाने पर ध्यान दे, न कि जनता से ये छिपाए कि असल में कितनी वैक्सीन उपलब्ध है.”

  4. आज का कार्टून: लड़कियों के मोबाइल के लिए ख़ास नेटवर्क

    कार्टून

    यूपी महिला आयोग की सदस्य का लड़कियों को मोबाइल न देने के बयान पर आज का कार्टून

  5. माफ़िया सरग़ना जिसकी एक ग़लती से पकड़े गए सैकड़ों अपराधी

    हकन अयिक

    इमेज स्रोत, Facebook

    इमेज कैप्शन, हकन अयिक

    इस हफ़्ते बुधवार को एक ख़बर आई कि दुनिया भर में 800 से ज़्यादा संदिग्ध अपराधी अमेरिकी जाँच संस्था एफ़बीआई के बुने एक जाल में फँस गए और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.

    ये एक अंतरराष्ट्रीय अभियान था जिसकी योजना ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के अधिकारियों ने बनाई थी.

    इसके लिए उन्होंने एक मेसेजिंग ऐप विकसित किया और धोखे से अपराधियों तक पहुँचाया और वो इसका इस्तेमाल करने लगे.

    अपराधी इस बात से अनजान थे कि वो जो भी चैट कर रहे हैं, उस पर पुलिस की नज़र है और ऐसे में पुलिस को उनकी ड्रग स्मगलिंग, मनी लॉन्डरिंग और मर्डर तक की योजनाओं का पता चल गया.

    ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने बताया है कि एफ़बीआई के बनाए इस मेसेजिंग ऐप को बहुत सारे अपराधियों तक पहुंचाया हकन अयिक ने, जो एक मोस्ट वांटेड माफ़िया सरगना है.

  6. जितिन प्रसाद पर बोले कपिल सिब्बल- यह 'प्रसाद' की राजनीति है

    कपिल सिब्बल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पिछले साल कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन में बदलाव की मांग करने वाले 23 कांग्रेसी नेताओं में शामिल कपिल सिब्बल ने बीजेपी में शामिल होने वाले जितिन प्रसाद पर निशाना साधा है.

    चिट्ठी लिखने वाले लोगों के समूह में जितिन प्रसाद भी शामिल थे. कपिल सिब्बल ने कहा कि जितिन प्रसाद का बीजेपी में जाना ‘प्रसाद (निजी लाभ पाने) की राजनीति है.’

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर कांग्रेस उन्हें ‘बेकार’ या ‘अनुपयोगी’ समझने लगती है और अगर वह इस कारण पार्टी छोड़ने की सोचते भी हैं तो कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने कहा, "मेरे जीते जी ऐसा कभी नहीं हो सकता."

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में सिब्बल ने कहा, “अगर जितिन प्रसाद ने चिट्ठी लिखने के बाद पार्टी नेतृत्व के रुख़ से नाराज़ होकर पार्टी छोड़ी होती तो यह उनका अपना फ़ैसला होता. लेकिन हैरानी इस बात की है कि उन्होंने बीजेपी में जाने का फ़ैसला क्यों किया.”

    सिब्बल ने कहा, "'प्रसाद’ पाने की राजनीति के अलावा इस फ़ैसले का और कोई आधार नहीं हो सकता. पूरे देश में हमें यही देखने को मिल रहा है.”

  7. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए संदीप सोनी के साथ

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 10 जून 2021, सुनिए संदीप सोनी के साथ

  9. COVER STORY: क्या दूरी कम करना चाहते हैं भारत-पाक?

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: क्या दूरी कम करना चाहते हैं भारत-पाक?

    कोरोना महामारी से जूझते भारत और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के हालिया बयानों से मिले संकेत कि बातचीत के रास्ते अपनाना चाहते हैं दोनों मुल्क, ये कितना मुमकिन है और दोनों देशों के बीच क्या शांति का रास्ता निकालने की हो रही है कोशिश

    भारत और पाकिस्तान दोनों ही मुल्क इस वक्त कोरोना की महामारी की चपेट में हैं. महामारी का दोनों ही देशों की आर्थिक तरक्की पर असर हुआ है.

    ऐसे में भारत और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के कुछ ऐसे बयान सामने आए जिससे ये संकेत मिल रहे हैं कि दोनों ही देश बीते दो साल से जारी तनाव और गतिरोध को थोड़ा पीछे छोड़ बातचीत के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं.

  10. सूर्य ग्रहण: भारत में कहाँ दिखा और कहां नज़र आई 'रिंग ऑफ़ फ़ायर'

    सूर्य ग्रहण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ज्येष्ठ अमावस्या यानी गुरुवार 10 जून को इस साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा. भारतीय समयानुसार सूर्य ग्रहण की अवधि दोपहर एक बजकर 42 मिनट से शाम छह बजकर 41 मिनट तक रही. यह सूर्यग्रहण भारत के अधिकांश हिस्सों में नज़र नहीं आया.

    नासा की ओर से जारी इंटरएक्टिव मैप के मुताबिक भारत में यह सूर्य ग्रहण केवल लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में आंशिक तौर पर दिखा. इन जगहों पर भी कुछ ही मिनटों के लिए सूर्यास्त के समय दिखा.

    वैसे इस सूर्यग्रहण को उत्तर पूर्व अमेरिका, यूरोप, उत्तर एशिया और उत्तरी अटलांटिक महासागर में देखा गया. नासा ने सूर्य ग्रहण की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जिससे दुनिया भर के लोग सूर्यग्रहण देख सके.

  11. बाबा का ढाबाः लौटकर बाबा ढाबे पर आए, लेकिन क्यों?

    वीडियो कैप्शन, बाबा का ढाबाः लौटकर बाबा ढाबे पर आए, लेकिन क्यों?

    'बाबा का ढ़ाबा' के मालिक बुजुर्ग कांता प्रसाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पिछले साल जब लॉकडाउन लगा था तब वो पहली बार सोशल मीडिया पर छाए थे.

    उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. जिसके बाद कांता प्रसाद को खूब मदद मिली. बाबा ने इसके बाद एक रेस्टोरेंट भी खोला.

    लेकिन अब वो एक बार फिर उसी पुराने ढाबे पर लौट आए हैं. आखिर, ये सब क्यों हुआ. सुनिए उन्हीं की ज़ुबानी.

  12. अमेरिका में क्यों घट रही है विदेशी छात्रों की दिलचस्पी?

    वीडियो कैप्शन, अमेरिका में क्यों घट रही है विदेशी छात्रों की दिलचस्पी?

    अमेरिका की अर्थव्यवस्था में बाहर से पढ़ने आए छात्र अहम योगदान देते हैं. पिछले साल उनकी वजह से अमेरिकी इकॉनमी को 45 अरब डॉलर मिले थे.

    वो भी तब जब वहां पढ़ने गए छात्रों की संख्या बीते सालों के मुक़ाबले कम हुई थी. लेकिन अब छात्रों की दिलचस्पी अमेरिका जाने में और भी कम हो रही है.

    और इसकी वजह सिर्फ़ कोरोना का ख़ौफ़ नहीं है बल्कि यहां एशियाई मूल के लोगों पर बढ़ते हमले भी हैं. देखिए बीबीसी संवाददाता सारा टॉम्स की रिपोर्ट.

  13. जेएनयू प्रशासन का आरोप- छात्रों ने लाइब्रेरी में घुसकर की तोड़फोड़

    जेएनयू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, (फ़ाइल फ़ोटो)

    दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आरोप लगाया है कि छात्रों के एक समूह ने सेंट्रल लाइब्रेरी में घुसकर तोड़फोड़ और स्टाफ़ के साथ हाथापाई की है.

    विश्वविद्यालय प्रशासन का आरोप है कि इस घटना के बाद से ये छात्र पिछले दो दिनों से लाइब्रेरी में जमे हुए हैं.

    डीसीपी दक्षिण-पूर्व इंगित प्रताप सिंह ने कहा कि आठ जून की इस घटना को लेकर शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

    पुलिस के मुताबिक़, अभी तक किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. इस संबंध में छात्रों और चीफ़ लाइब्रेरियन के बीच बैठक भी हुई है.

    विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, “छात्रों के एक समूह ने आठ जून को सुरक्षा कर्मियों से हाथापाई की, बी.आर. आंबेडकर लाइब्रेरी का शीशे का दरवाज़ा तोड़ा और मुख्य रीडिंग रूम में दाख़िल हो गए. वे तबसे वहीं पर हैं.”

    यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्रों ने रात को भी लाइब्रेरी ख़ाली नहीं की और वे मास्क लगाने जैसे नियमों का पालन भी नहीं कर रहे.

    बयान के मुताबिक़, “इस घटना से लाइब्रेरी के स्टाफ़ और छात्रावासों मे रह रहे छात्रों को भी ख़तरा है क्योंकि ये उपद्रवी छात्र खाना खाने या दूसरे कामों क लिए अपने हॉस्टल जाते हैं.”

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक छात्र ने पहचान ज़ाहिर न करने की गुज़ारिश करते हुए कहा, “लाइब्रेरी काफ़ी समय से नहीं खुली थी जिससे पीएचडी के छात्र परेशान थे. उन्हें अपने दस्तावेज़ जमा करने हैं मगर वे लाइब्रेरी नहीं जा पा रहे. छात्र लाइब्रेरी में गए तो हैं मगर कोई हिंसा नहीं हुई.”

  14. छत्तीसगढ़: महिला ने पांच बेटियों के साथ आत्महत्या की, आलोक प्रकाश पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    छत्तीसगढ़ के महासमुंद में एक महिला और उसकी पांच बेटियों का शव रेलव पटरी पर मिला है. पुलिस ने पारिवारिक विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका जताई है.

    इलाके के पुलिस उपाधीक्षक नारद सूर्यवंशी का कहना है कि पुलिस को बुधवार देर रात एक व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत होने की ख़बर मिली थी. लेकिन बारिश के कारण बुधवार रात रेलवे ट्रैक पर शव की तलाश नहीं हो पाई थी.

    नारद सूर्यवंशी ने कहा, "आज सुबह रेलवे पटरी पर छह लोगों के शव मिले हैं. आरंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार पारिवारिक विवाद के कारण महिला अपने बच्चों के साथ घर से निकल गई थी."

    पुलिस

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    मृतकों की पहचान उमा साहू (45 वर्ष) और उनकी बेटियों अन्नपूर्णा (18), यशोदा (16), भूमिका (14), कुमकुम (12) और तुलसी (10) के तौर पर की गई है.पुलिस के अनुसार बेमचा इलाक़े की रहने वाली महिला उमा साहू का पति शराब पीने का आदी था और अक्सर शराब के नशे में पत्नी और बेटियों को प्रताड़ित करता था.बुधवार को भी पति शराब पी कर आया और दोनों के बीच झगड़ा हुआ.उमा साहू के पति और पांचों लड़कियों के पिता केजराम साहू ने पत्रकारों से बातचीत में स्वीकार किया कि पत्नी से उसका झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शाम सात बजे के आसपास वह घर से चली गई थी.

    केजराम साहू

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    इमेज कैप्शन, केजराम साहू

    केजराम साहू ने कहा-"मैं लगभग हर दिन एक पाव शराब पीता हूं. बुधवार भी मैंने शराब पी रखी थी. पत्नी से बुधवार पैसों को लेकर जब विवाद हुआ तो मुझे लगा कि वह आसपास में ही कहीं गई होगी, आ जाएगी. इसके बाद मैं सो गया था."पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और इसके बाद ही आत्महत्या के लिए प्रेरित करने या दूसरी धाराओं में मामला दर्ज़ कर कार्रवाई की जाएगी.

  15. चीन ने किया अमेरिका में टिक-टॉक और वीचैट से बैन हटने का स्वागत

    टिकटॉक

    इमेज स्रोत, REUTERS

    अमेरिका में टिक-टॉक और वीचैट से प्रतिबंध हटने का स्वागत करते हुए चीन ने कहा है कि यह ‘सही दिशा में उठाया गया अच्छा क़दम है.’

    बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने उस आदेश को वापस ले लिया था, जिसके तहत डोनाल्ड ट्रंप ने ये चीनी मोबाइल ऐप ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा’बताते हुए बैन कर दिए थे.

    बाइडन प्रशासन ने वीचैट और टिक-टॉक से बैन हटाते हुए कहा कि चीनी सॉफ्टवेयर एप्लिकेशंस से देश की सुरक्षा को क्या ख़तरा हो सकता है, इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी.

    चीन के सरकारी मीडिया सीजीटीएन के मुताबिक़, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गाओ फ़ेंग ने अमेरिका के इस क़दम का स्वागत किया. मगर साथ ही कहा, "अमेरिका को चीनी कंपनियों के साथ सही व्यवहार करना चाहिए और कारोबार से जुड़े मसलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए."

    चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने भी अमेरिका को ऐसी ही नसीहत दी. गुरुवार को उन्होंने कहा कि 'चीनी कंपनियों को दबाने के लिए सरकार की शक्तियों का इस्तेमाल अमेरिका को तुरंत बंद कर देना चाहिए.'

  16. पीएम से उद्धव की मुलाकात के बाद संजय राउत बोले, नरेंद्र मोदी देश के शीर्ष नेता हैं

    संजय राउत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी देश और बीजेपी के शीर्ष नेता हैं.

    राउत का यह बयान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात के कुछ ही दिन बाद आया है.

    इसके जवाब में संजय राउत ने कहा, “मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता और मीडिया की ख़बरें मैं देखता नहीं हूं. मगर पिछले सात सालों में बीजेपी को नरेंद्र मोदी के कारण ही सफलता मिली है और वह देश के साथ-साथ अपनी पार्टी के भी शीर्ष नेता हैं.”

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, शिवसेना सांसद राउत ने महाराष्ट्र के जलगांव में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही.

    शिवसेना नेता से उन मीडिया रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, जिनमें दावा किया जा रहा है कि 'मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है और इसी कारण आरएसएस चाहता है कि विधानसभा चुनावों में राज्यों के नेताओं को चेहरा बनाया जाए.'

    राउत ने कहा, “शिवसेना का हमेशा से यह रुख़ है कि प्रधानमंत्री पूरे देश का होता है, किसी पार्टी का नहीं. इसलिए पीएम को चुनाव प्रचार वगैरह में भी शामिल नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे अधिकारियों पर दबाव बनता है.”

    महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने बयान दिया है कि अगर मोदी चाहेंगे तो उनकी पार्टी बाघ (शिवसेना के प्रतीक) के साथ दोस्ती कर लेगी. इसे लेकर राउत ने कहा, “कोई बाघ से दोस्ती नहीं कर सकता. बाघ ख़ुद तय करता है कि वह किससे दोस्ती करना चाहता है.”

    संजय राउत मोदी-शाह की राजनीति के बारे में आक्रामक तौर से बोलते रहे हैं और शिवसेना के मुखपत्र सामना में उसी तीखे अंदाज़ में लिखते भी रहे हैं. लेकिन, उद्धव ठाकरे ने इससे परहेज़ किया है.

    उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी ने कभी सीधे तौर पर एक-दूसरे की आलोचना नहीं की है.

    उद्धव ठाकरे ने अमित शाह, देवेंद्र फडणवीस और अन्य भाजपा नेताओं पर पलटवार किया है, केंद्र सरकार की भी आलोचना की है, लेकिन कभी मोदी को कुछ नहीं कहा है.

  17. पीएम मोदी का विकसित देशों से तेज़ टीकाकरण करने का दावा कितना सही?-फै़क्ट चेक

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के दौरान सोमवार को 9वीं बार देश को संबोधित किया. इस संबोधन में उन्होंने दो बड़े एलान किए.

    पहला - 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को मुफ़्त टीका लगाया जाएगा और केंद्र सरकार इसका ख़र्च उठाएगी.

    दूसरा - गरीब कल्याण योजना के तहत नवंबर तक 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ़्त राशन दिया जाएगा.

    लेकिन इन दो एलान के अलावा प्रधानमंत्री ने 33 मिनट के भाषण में कुछ बड़े दावे भी किए. इनमें से सबसे अहम दावा था भारत में टीकाकरण की रफ्तार को लेकर.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,''हमें याद रखना है कि दुनिया में भारत की वैक्सीनेशन की रफ़्तार काफ़ी तेज़ है और भारत वैक्सीनेशन के मामले में अनेक विकसित देशों से भी तेज़ है.''

  18. कांग्रेस को 'मेजर सर्जरी' की ज़रूरत है: वीरप्पा मोइली

    वीरप्पा मोइली

    इमेज स्रोत, Reuters

    जितिन प्रसाद के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता एम. वीरप्पा मोइली ने कहा है कि पार्टी को ‘मेजर सर्जरी’ की ज़रूरत है.

    उन्होंने कहा कि विरासत के भरोसे बैठे रहने से काम नहीं चलेगा, नेताओं को ज़िम्मेदारी देते समय पार्टी को उनकी प्रतिबद्धता देखनी चाहिए.

    जितिन प्रसाद पर ‘निजी महत्वाकांक्षा’ को तरजीह देने का आरोप लगाते हुए मोइली ने कहा कि ‘विचारधारा को लेकर प्रसाद की प्रतिबद्धता पहले ही संदिग्ध थी.’ उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल चुनाव में उनके प्रभारी रहते हुए कांग्रेस का शून्य सीटें जीतना उनकी अयोग्यता को दिखाता है."

    समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मोइली ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व को पार्टी के नेताओं का आकलन करना चाहिए. उन्होंने कहा, “ऐसे लोगों को नेता नहीं बनाना चाहिए जो इसके लायक न हों.”

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी ही कुछ बातों पर विचार करना होगा और नए सिरे से नीति बनानी होगी, तभी वह फिर उभर सकती है.

    पार्टी हाईकमान को सुझाव देते हुए मोइली ने कहा, “सही लोगों को सही जगह पर बिठाकर पार्टी को नए सिरे से संगठित किया जाए और अयोग्य लोगों को ज़िम्मेदारी न दी जाए.”

    वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा, “यह एक सबक है जिसके बाद कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए.”

  19. कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत पर बनी फ़िल्म पर रोक से हाई कोर्ट का इनकार

    सुशांत राजपूत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली हाई कोर्ट ने कथित तौर पर सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर बनी एक फ़िल्म पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

    'न्याय: द जस्टिस' नाम की यह फ़िल्म शुक्रवार को रिलीज़ होनी है.

    सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह को फ़िल्म में बेटे का नाम इस्तेमाल किए जाने को लेकर आपत्ति थी. उन्होंने मांग की थी कि किसी को भी उनके बेटे का नाम इस्तेमाल करने से रोका जाए.

    जस्टिस संजीव नरूला ने इस याचिका को ख़ारिज कर दिया.

    सुशांत के पिता की याचिका में कहा गया था कि 'न्याय: द जस्टिस, सुसाइड ऑर मर्डर: अ स्टार वॉज़ लॉस्ट, शशांक और एक क्राउंड-फंडेड फ़िल्म सुशांत के जीवन पर आधारित हैं.'

    उनके वकीलों का कहना था कि फ़िल्म निर्माता आर्थिक लाभ के लिए हालात का फ़ायदा उठाना चाहते हैं और इस मामले में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता वाली बात लागू नहीं होगी.

    इसके साथ ही फ़िल्म निर्मताओं से दो करोड़ रुपये के मुआवज़े की भी मांग की गई थी.

    हालांकि, फ़िल्म निर्माताओं की ओर से पेश वकील ने कहा कि राजपूत की दिखावट, नाम या मेल जैसा कुछ भी फ़िल्म में इस्तेमाल नहीं किया गया है.

  20. योगी आदित्यनाथ अचानक पहुँचे दिल्ली, कल प्रधानमंत्री मोदी से हो सकती है मुलाक़ात

    योगी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पार्टी दिल्ली पहुँच गए हैं जहाँ बताया जा रहा है कि दो दिन के दिल्ली दौरे में वो प्रधानमंत्रीे नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात कर सकते हैं.

    गुरुवार को दिल्ली पहुँचने के बाद वो सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह से मिल रहे हैं.

    योगी का यह दौरा ऐसे समय है जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को एक साल से भी कम समय बचा है और उससे पहले राज्य में काफ़ी हलचल देखने को मिल रही है.

    पिछले कुछ हफ़्तों से लगातार ऐसी अटकलें लग रही हैं कि क्या प्रदेश के बीजेपी खेमे में मुख्यमंत्री को लेकर कोई असंतोष है. हालाँकि, पार्टी ने इससे इनकार किया है.

    मई के आख़िर और जून की शुरुआत में आरएसएस और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी चला था. इस दौरान सरकार और संगठन में बदलाव की संभावनाओं के बीच दोनों स्तरों पर नेतृत्व परिवर्तन तक की चर्चा ज़ोर-शोर से रही.

    इस पूरे घटनाक्रम बाद दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ योगी की यह पहली मुलाक़ात होगी. ऐसे में सबकी नज़र उनके इस संभावित दौरे पर लगी रहेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त