किसानों को 1200 रुपये में ही मिलेगी फ़र्टिलाइज़र, 140% सब्सिडी बढ़ाई गई

इमेज स्रोत, Getty Images
केंद्र सरकार ने फ़र्टिलाइज़र पर 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त सब्सिडी देने का फ़ैसला किया है.
यह फ़ैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में फ़र्टिलाइज़र्स पर हुई बैठक में लिया गया है.
इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 की फ़र्टिलाइज़र पर सब्सिडी 94,305 करोड़ पहुंच चुकी है. हालांकि, बजट में इसके लिए सिर्फ़ 79,503 करोड़ का ही प्रबंध किया गया था.
फ़ैसला लेने के बाद जारी किए गए बयान में कहा गया है, “यह चर्चा की गई कि फ़ोस्फ़ोरिक एसिड, अमोनिया आदि के अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ते दामों के कारण फ़र्टिलाइज़र के भी दाम बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उछाल के बावजूद किसानों को पुराने दामों पर ही फ़र्टिलाइज़र मिले.”
इसमें यह फ़ैसला लिया गया कि डायमोनियम फ़ोस्फ़ोट (DAP) फ़र्टिलाइज़र की प्रति बोरी पर 500 रुपये से सब्सिडी बढ़ाकर 1200 कर दी जाए जो कि 140 फ़ीसदी का उछाल है.
बयान में कहा गया है कि किसानों को पुराने दाम 1200 रुपये में ही फ़र्टिलाइज़र मिलेगी.
















