लेबनान से रॉकेट हमलों के बीच बाइडन और नेतन्याहू के बीच बातचीत

एक तरफ़ जब इसराइल लेबनान से रॉकेट हमले पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है.

लाइव कवरेज

  1. किसानों को 1200 रुपये में ही मिलेगी फ़र्टिलाइज़र, 140% सब्सिडी बढ़ाई गई

    किसान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्र सरकार ने फ़र्टिलाइज़र पर 14,775 करोड़ रुपये अतिरिक्त सब्सिडी देने का फ़ैसला किया है.

    यह फ़ैसला बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में फ़र्टिलाइज़र्स पर हुई बैठक में लिया गया है.

    इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021-22 की फ़र्टिलाइज़र पर सब्सिडी 94,305 करोड़ पहुंच चुकी है. हालांकि, बजट में इसके लिए सिर्फ़ 79,503 करोड़ का ही प्रबंध किया गया था.

    फ़ैसला लेने के बाद जारी किए गए बयान में कहा गया है, “यह चर्चा की गई कि फ़ोस्फ़ोरिक एसिड, अमोनिया आदि के अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ते दामों के कारण फ़र्टिलाइज़र के भी दाम बढ़ रहे हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर ज़ोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में उछाल के बावजूद किसानों को पुराने दामों पर ही फ़र्टिलाइज़र मिले.”

    इसमें यह फ़ैसला लिया गया कि डायमोनियम फ़ोस्फ़ोट (DAP) फ़र्टिलाइज़र की प्रति बोरी पर 500 रुपये से सब्सिडी बढ़ाकर 1200 कर दी जाए जो कि 140 फ़ीसदी का उछाल है.

    बयान में कहा गया है कि किसानों को पुराने दाम 1200 रुपये में ही फ़र्टिलाइज़र मिलेगी.

  2. बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटर्स के लिए सालाना कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की, पुरुष खिलाड़ियों से काफ़ी कम है राशि

    हरमनप्रीत कौर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को महिला खिलाड़ियों के लिए भी सालाना प्लेयर कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की है. बोर्ड के मुताबिक़ सीनियर महिला क्रिकेटर्स के लिए ये अनुबंध अक्तूबर 2020 से सितंबर 2021 तक के लिए है. इस नए अनुबंध के तहत ग्रेड ए में महिला खिलाड़ियों को सालाना 50 लाख, ग्रेड बी में सालाना 30 लाख और ग्रेड सी में सालाना 10 लाख रुपए दिए जाएँगे.

    • ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव
    • ग्रेड बी: मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफ़ाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडेय, तानिया भाटिया, जेमिमा रोड्रिगेज़
    • ग्रेड सी: मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पूनिया, रिचा घोष

    वैसे भारतीय पुरुष क्रिकेटर्स के मुक़ाबले ये राशि काफ़ी कम है. भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेटर्स के लिए जो सालाना अनुबंध है, उसमें चार ग्रेड हैं- ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी. ग्रेड ए प्लस वाले पुरुष खिलाड़ियों को सालाना सात करोड़, ग्रेड ए वालों को पाँच करोड़, ग्रेड बी वालों को तीन करोड़ और ग्रेड सी वालों को एक करोड़ सालाना मिलते हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. लेबनान से रॉकेट हमलों के बीच बाइडन और नेतन्याहू के बीच बातचीत

    बिन्यामिन नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक तरफ़ जब इसराइल लेबनान में रॉकेट हमले पर जवाबी कार्रवाई कर रहा है, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से बात की है. इसराइल और हमास में लड़ाई छिड़ने के बाद दोनों नेताओं ने चौथी बार फ़ोन पर बात की है. अमेरिका और इसराइल की दोस्ती जगज़ाहिर है. हाल ही में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में संघर्ष पर संयुक्त प्रस्ताव का विरोध किया था. व्हाइट हाउस के मुताबिक़ दोनों नेताओं ने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और साथ ही संघर्ष विराम के लिए हो रही कूटनीतिक कोशिशों के बारे में भी बात की.

    जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बयान के मुताबिक़- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसराइली पीएम नेतन्याहू को ये संदेश दिया है कि उन्हें आज संघर्षविराम की राह में तनाव में कमी की उम्मीद है. हालाँकि इसराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि इसराइली सेना अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगी है और वे स्टॉपवॉच के साथ नहीं खड़े हैं. इस बीच इसराइली सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने बीबीसी को बताया है कि फ़िलहाल किसी भी संघर्षविराम की बात नहीं है. हमास के अधिकारियों ने कहा है कि संघर्षविराम के लिए गंभीर कोशिशें जारी हैं. उन्होंने इसराइल पर अड़ियल रुख़ अपनाने का आरोप लगाया.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, लेबनान से इसराइल पर हुआ हमला, इसराइल ने की जवाबी कार्रवाई

    रॉकेट हमला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    उत्तरी इसराइल पर लेबनान की तरफ़ से कई रॉकेट हमले किए गए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि चार रॉकेट दागे गए हैं. इसराइली सेना का कहना है कि एक रॉकेट को इंटरसेप्टर ने नष्ट कर दिया, दूसरा एक खुले खेत में जाकर गिरा और दो अन्य भूमध्यसागर में जाकर गिरे. इसराइल की सेना ने कहा है कि जवाब में उसने लेबनान की ज़मीन पर स्थित कई टारगेट पर हमले किए हैं. टाइम्स ऑफ़ इसराइल के मुताबिक़ हइफ़ा और आसपास के कई शहरों में लोगों को चेतावनी देने के लिए सायरन बजाए गए. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह लेबनान से ही काम करता है. वर्ष 2006 में हिज्बुल्लाह और इसराइल के बीच महीने भर लड़ाई चली थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए संदीप सोनी के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए संदीप सोनी के साथ.

  7. ग़ज़ा में इसराइल का संगठित आतंकवाद और युद्ध अपराध: महमूद अब्बास

    महमूद अब्बास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ़लस्तीनी प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अब्बास ने इसराइल पर ग़ज़ा में संगठित राज्य प्रायोजित आतंकवाद और युद्ध अपराध का आरोप लगाया है. टेलीविज़न पर दिए अपने बयान में महमूद अब्बास ने कहा कि फ़लस्तीनी ऐसे अपराध करने वाले लोगों को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले जाने में नहीं हिचकेंगे. इसराइल का दावा है कि वो सिर्फ़ हमास और अन्य फ़लस्तीनी चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है. इसराइल का कहना है कि उसने इसकी कोशिश की है कि आम नागरिकों की मौत न हो.

    नेतन्याहू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल ने ये भी कहा है कि वो हवाई हमलों से पहले आसपास रहने वाले आम नागरिकों को चेतावनी भी देता है. फ़लस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि ग़ज़ा पर इसराइली हमले में 200 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं, जिनमें महिलाएँ और बच्चे भी है. इस साल के शुरू में अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) ने वर्ष 2014 में इसराइल और फ़लस्तीनी संगठनों पर लगे संभावित युद्ध अपराधों की जाँच शुरू की थी. वर्ष 2014 में ग़ज़ा पर बड़ा हमला हुआ था. आईसीसी ने ग़ज़ा में चल रही ताज़ा हिंसा को लेकर चिंता जताई है.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, राजस्थान में ब्लैक फ़ंगस को महामारी घोषित किया गया

    ब्लैक फ़ंगस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मोहर सिंह मीणा,

    बीबीसी हिंदी के लिए जयपुर से

    राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. संक्रमण से हो रही मौतों की संख्या में भी सरकारी आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है.

    इन्हीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रण में बता रही है. लेकिन, अब राज्य में ब्लैक फ़ंगस यानी म्यूकरमायकोसिस के बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है.

    जयपुर, जोधपुर, पाली समेत कई ज़िलों से ब्लैक फ़ंगस के मामले सामने आए हैं और दो लोगों की जान भी जा चुकी है. ब्लैक फ़ंगस के बढ़ते मामलों ने डॉक्टर्स और सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

    राज्य में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए अशोक गहलोत सरकार ने ब्लैक फ़ंगस को महामारी घोषित किया है, इसे नोटिफाई डिज़ीज़ में शामिल किया गया है.

    चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए हैं.

    महामारी घोषित होने के बाद अब सरकारी व निजी अस्पतालों को ब्लैक फ़ंगस के मरीज़ों की रिपोर्ट देनी होगी. इससे पहले राज्य सरकार के पास ब्लैक फ़ंगस के सामने आए मामलों के सही आंकड़े नहीं थे.

    हालांकि, जानकारों का मानना है कि राज्यभर में 400 तक मामले हैं.

    ब्लैक फ़ंगस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुधीर भंडारी ने बीबीसी को बताया कि, "ब्लैक फ़ंगस को महामारी घोषित करने का अच्छा फ़ैसला लिया गया है. अब लोगों में जागरूकता बढ़ेगी. ब्लैक फ़ंगस के मामलों की मॉनिटरिंग अच्छी हो सकेगी जिससे मैनेजमेंट भी ठीक होगा."

    डॉक्टर भंडारी कहते हैं, "महामारी घोषित होने के बाद ब्लैक फ़ंगस के मामलों को कंट्रोल करना आसान होगा और इसके फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी."

    वह बताते हैं कि, "सवाई मानसिंह अस्पताल(एसएमएस) में ब्लैक फ़ंगस के अभी 40 मामले हैं."

    एसएमएस अस्पताल में ब्लैक फ़ंगस के मरीज़ों का इलाज करने के लिए बनाया गया क़रीब 35 बेड का वॉर्ड भी फुल हो चुका है, जिसके बाद एक अन्य वॉर्ड बनाया गया है.

    राज्य में ब्लैक फ़ंगस इंफ़ेक्शन को रोकने के लिए उपयोगी लाइपोसोमल एंफ़ोटोरेसिन-बी इंजेक्शन भी आसानी से नहीं मिल पा रहा है. राज्य सरकार ने केंद्र से इसकी मांग की है.

  9. कोरोना: जेल में बंद क़ैदियों की रिहाई की मांग क्यों उठ रही है?

  10. इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष के जख़्म झेलते बच्चे

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने गुजरात के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राहत राशि की घोषणा की

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चक्रवाती तूफ़ान तौक्ते से प्रभावित गुजरात राज्य के लिए 1,000 करोड़ रुपये की तुरंत सहायता देने की घोषणा की है.

    इसके साथ ही तौक्ते तूफ़ान में मरने वाले सभी राज्यों के लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा पीएम मोदी ने की है.

    प्रधानमंत्री ने बुधवार को गुजरात और दीव के तूफ़ान से प्रभावित ज़िलों का हवाई जायज़ा लिया था.

    इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद में इस पर बैठक की थी जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ तौक्ते के कारण गुजरात के 12 ज़िलों में तक़रीबन 45 लोगों की मौत हुई है.

    सोमवार की रात तूफ़ान गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में पहुंचा था, यही इलाक़ा इससे सबसे अधिक प्रभावित है. पीटीआई के मुताबिक़, सौराष्ट्र के अमरेली ज़िले में 15 मौतें हुई हैं.

  12. दिल्ली में चार हज़ार से भी कम कोरोना के नए मामले

    दिल्ली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. बुधवार को ये संख्या चार हज़ार के भी नीचे आ गई. बुधवार को दिल्ली में 3846 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी गिरावट आई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली के सीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना से 235 लोगों की मौत हुई है. एक समय दिल्ली में पॉज़िटिविटी रेट 25 प्रतिशत से भी ऊपर हो गई थी, लेकिन अब ये घटकर 5.78 फ़ीसदी रह गई है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद पहली बार दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या भी 50 हज़ार से नीचे आ गई है.

  13. इसराइल ने हमास के सैन्य प्रमुख को मारने के लिए कई बार लगाया निशाना

  14. जनरल नरवणे ने बताया- पैंगोंग त्सो में भारत-चीन डिसएंगेजमेंट का पालन कर रहे हैं

    जनरल नरवणे

    इमेज स्रोत, ANI

    थल सेना प्रमुख जनरल एमएन नरवणे ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि भारत और चीन ने पैंगोंग त्सो इलाक़े में डिसएंगेजमेंट का सम्मान किया है.

    उन्होंने बताया कि जिन इलाक़ों में दोनों पक्षों के बीच डिसएंगेजमेंट हुआ है वहां पर कोई मूवमेंट नहीं हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    जनरल नरवणे ने भारतीय सेना की कोरोना वायरस की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि सेना के अस्पतालों में अप्रैल मध्य तक 1800 ऑक्सीजन बेड थे जिनकी संख्या अब 4,000 हो चुकी है.

    इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेना के पास अब ऑक्सीजन प्लांट की संख्या दोगुनी होकर 42 हो चुकी है.

    जनरल नरवणे ने बताया कि सेना में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले काफ़ी आने शुरू हुए थे लेकिन अब उनमें गिरावट है.

  15. नितिन गडकरी ने वैक्सीन प्रोडक्शन पर एक दिन में क्यों बदले सुर

    नितिन गडकरी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक दिन पहले स्वदेशी जागरण मंच के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए ये कहा था कि सरकार को वैक्सीन प्रोडक्शन तेज़ करना चाहिए और इसमें अन्य कंपनियों को भी शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा था कि वैक्सीन बनाने के लिए 10 और कंपनियों को लाइसेंस भी मिले और रॉयल्टी भी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गडकरी की इस टिप्पणी को विपक्षी कांग्रेस ने ख़ूब प्रचारित किया. कोरोना को लेकर सरकार की नीतियों और ख़ासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर सवाल पर घेरने वाली कांग्रेस के नेता जयराम रमेश ने भी इस मामले पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरा. उन्होंने ट्विटर पर नितिन गडकरी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्या उनके बॉस भी ये सुन रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 18 अप्रैल को यही तो सलाह दी थी.

    लेकिन अब नितिन गडकरी ने ट्विटर पर आकर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने ट्वीट किया- स्वदेशी जागरण मंच के एक सम्मेलन में कल मैंने वैक्सीन प्रोडक्शन तेज़ करने की सलाह दी थी. लेकिन मैं इससे अनजान था कि मेरे भाषण से पहले ही रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने वैक्सीन प्रोडक्शन बढ़ाने की सरकार की कोशिशों का विवरण दे दिया था. नितिन गडकरी ने आगे लिखा है- कॉन्फ़्रेंस के बाद उन्होंने मुझे सूचना दी कि भारत सरकार पहले से ही 12 विभिन्य संयंत्रों/कंपनियों को वैक्सीन प्रोडक्शन की सुविधा दे रही है. इन कोशिशों की वजह से निकट भविष्य में वैक्सीन प्रोडक्शन में तेज़ी आने की उम्मीद है. यही नहीं, नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है- मैं इस बात से अनजान था कि मेरे कल के भाषण से पहले ही उनके मंत्रालय ने ये कोशिशें शुरू कर दी हैं. मैं ख़ुश हूँ और उन्हें और उनकी टीम को बधाई देता हूँ कि उन्होंने सही समय और सही दिशा में ये पहल की है. मुझे ये महत्वपूर्ण लगा कि मुझ ये बात रिकॉर्ड पर लानी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  16. पीएम मोदी ने तौक्ते से प्रभावित गुजरात और दीव का हवाई दौरा किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चक्रवाती तूफ़ान तौक्ते से प्रभावित गुजरात और दीव के इलाक़ों का हवाई जायज़ा लिया.

    उन्होंने उना, दीव, जाफ़राबाद और महुआ जैसे इलाक़ों का हवाई दौरा किया. इस पर वो अहमदाबाद में एक बैठक भी करेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  17. तेजस्वी यादव ने अपने सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में बदला, सरकार से टेकओवर करने की अपील

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उन्होंने अपने 1 पोलो रोड स्थित सरकारी आवास को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया है.

    उन्होंने इसके साथ ही अपना एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो सरकार से इस कोविड केयर सेंटर की देखरेख करने की मांग कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, “मुझे जो सरकारी आवास दिया गया है उसे आइसोलेशन वॉर्ड बनाया जाए क्योंकि बिहार के मरीज़ों को अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाएं और बेड नहीं मिल रहे हैं. हमने 1 पोलो रोड आवास में इसका पूरा इंतज़ाम किया है. यहां पर दवाएं, ऑक्सीजन, बेड, खाने-पीने समेत सभी आवश्यकताएं मौजूद हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    “ज़िम्मेदारी को समझते हुए हमने यह व्यवस्था की है लेकिन इसे हम चला नहीं सकते क्योंकि यह सरकारी बंगला है. इसलिए सरकार से आग्रह है कि वो इसे नियंत्रण में लेकर इसे चलाए और जो भी संभव होगा वो हम करने के लिए तैयार हैं.”

  18. बीजेपी को सिंगापुर की चिंता केजरीवाल को बच्चों की चिंता: सिसोदिया

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विदेश मंत्री एस जयशंकर की झिड़की पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि केंद्र की सरकार को सिंगापुर की चिंता है जबकि अरविंद केजरीवाल को बच्चों की चिंता है.

    सिसदिया ने कहा, ''इससे पहले लंदन में कोरोना का नया स्ट्रेन आया था और भारत सरकार ने उस वक़्त कोई क़दम नहीं उठाया, जिसका खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है.

    सिसोदिया ने कहा कि बच्चों पर बढ़ते ख़तरों को लेकर सिंगापुर में भी बात कही गई थी और ये बात वहां के शिक्षा मंत्री ने कही थी. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी सिंगापुर की चिंता कर रही है और हम बच्चों को बचाने की बात कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. इसराइल ख़िलाफ़ रणनीति बनाने तुर्की पहुँचे पाकिस्तानी विदेश मंत्री

    तुर्की

    इमेज स्रोत, @trpresidency

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद शाह क़ुरैशी की अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाक़ात

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री महमूद शाह क़ुरैशी की अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से मुलाक़ात हुई है. मंगलवार को अंकारा पहुँचने पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री क़ुरैशी ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने तुर्की के विदेश मंत्री से मुलाक़ात की और फ़लस्तीनियों के अधिकार के लिए कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया.

    क़ुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान 1967 की सीमा के तहत फ़लस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने का समर्थन करता है, जिसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम होगी.

    यही बात ज़ोर देकर सऊदी और तुर्की भी कह रहे हैं. फ़लस्तीनी प्रशासन के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार इसराइली हमले में अब तक 200 फ़लस्तीनियों की मौत हुई है और सैकड़ों लोग ज़ख़्मी हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    तुर्की और पाकिस्तान फ़लस्तीनियों को लेकर कई देशों के नेताओं से बात कर रहे हैं. तुर्की के राष्ट्रपति ने तो दुनिया के लगभग इस्लामिक देशों के प्रमुखों सेफ़ोन पर बात की और कहा कि इसराइल के ख़िलाफ़ मुस्लिम देशों को एकजुट होना चाहिए.

    पाकिस्तान की ओर से भी इसी तरह की अपील की जा रही है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी को भी फ़ोन किया था और फ़लस्तीनियों पर समर्थन मांगा था. चीन ने कहा था कि वो फ़लस्तीनियों के वाजिब हक़ों के साथ खड़ा है.

    पाकिस्तान इस्लामिक दुनिया में एकमात्र देश है जो परमाणु शक्ति संपन्न है और तुर्की भी ख़ुद को इस्लामिक देशों के नेतृत्व का दावा करता रहा है. दूसरी तरफ़ सऊदी अरब है जिसका दबदबा इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी में है. तुर्की और पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से इसराइली कार्रवाई तत्काल रोकने की मांग कर रहे हैं.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  20. राजस्थान में कोरोना संक्रमित बीजेपी विधायक की मौत

    राजस्थान में धरियावद सीट से बीजेपी के विधायक गौतम लाल मीणा की कोरोना संक्रमित होने के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार मोहर लाल मीणा ने जानकारी दी है कि तीन दिन पहले तबीयत ज़्यादा गंभीर होने के बाद उन्हें उदयपुर के ज़िला अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त