गोवा के अस्पताल में 26 मरीज़ों की मौत, ऑक्सीजन की हुई थी कमी

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने पत्रकारों से बात करते हुए ये माना कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी हुई थी.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना से त्रस्त भारत के हालात देख पाकिस्तान में क्यों है ख़ौफ़?

  2. गोवा के एक अस्पताल में 26 मरीज़ों की मौत, ऑक्सीजन सप्लाई की थी कमी

    Goa

    इमेज स्रोत, pramod sawant Twitter

    गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे के मुताबिक, गोवा के सरकारी अस्पताल गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में मंगलवार सुबह 26 कोरोना मरीज़ों की मौत हो गई.

    उनके मुताबिक ये मौतें सुबह 2 बजे से 6 बजे के बीच में हुईं, लेकिन उन्होंने मौत का कारण नहीं बताया.

    हालांकि पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने ये माना कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई की कमी हुई थी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कुछ देर दे लिए कोविड-19 वॉर्ड में ऑक्सीजन की कमी हुई थी जिसके कारण “मुमकिन है मरीज़ों को कुछ परेशानी हुई हो."

    राणे ने कहा, “हाइकोर्ट को इस मामले की जांच करनी चाहिए. हाईकोर्ट को दखल देना चाहिए और ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़ा एक श्वेत पत्र बनाना चाहिए ताकि सही बात सामने आ सके.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. कोरोना: कांग्रेस ने राहत कार्यों के लिए ग़ुलाम नबी आज़ाद की अगुआई में बनाई टास्क फ़ोर्स

    गुलाम नबी आज़ाद

    इमेज स्रोत, Indraneel Chowdhury/NurPhoto via Getty Images

    कांग्रेस ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों तक राहत कार्य पहुंचाने के लिए 13 लोगों की टास्क फ़ोर्स का गठन किया है. इसका नेतृत्व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद करेंगे.

    इस टास्क फोर्स में प्रियंका गांधी, अंबिका सोनी, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला, पवन खेरा और बीवी श्रीनिवास शामिल हैं.

    सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर गंभीर सवाल उठाए थे. सीडब्लूसी ने कहा था कि पीएम मोदी को अपनी ग़लतियों के लिए प्रायश्चित करना चाहिए, उन्हें चारों ओर के कष्ट से बेख़बर होकर व्यक्तिगत एजेंडे पर चलने के बजाय लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. कोरोना को दे दी मात, लेकिन ध्यान रहे ये बात

  5. एंटीलिया मामले में अभियुक्त सचिन वाझे मुंबई पुलिस से बर्ख़ास्त

    सचिन वाजे

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एंटीलिया मामले में अभियुक्त निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाझे को मुंबई पुलिस ने बर्ख़ास्त कर दिया है.

    मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुंबई पुलिस ने ट्वीट में लिखा, “एपीआई सचिन वाझे को पुलिस सेवा से तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त किया जा रहा है. इसका आदेश संविधान की धारा 311(2)(B) के तहत दिया गया है.”

    सचिन वाझे को एनआईए ने गिरफ़्तार किया था. उन पर मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन की भरी गाड़ी के मिलने और फिर उसके मालिक मनसुख हिरेन की हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे

    मोदी

    इमेज स्रोत, NICHOLAS KAMM/AFP via Getty Images

    ब्रिटेन के कॉर्नवॉल में होने वाले जी-7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी हिस्सा नहीं लेंगे.

    विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, “जी-7 शिखर सम्मेलन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन द्वारा दिए गए विशेष अतिथि के अमंत्रण का हम स्वागत करते हैं. लेकिन कोविड की स्थिति को देखते हुए ये फैसला किया गया है कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे.”

    जी-7 दुनिया की सात सबसे बड़ी कथित विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्था वाले देशों का समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को ब्रिटेन में आयोजित होने वाले जी-7 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बुलाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. कोरोना के भारत में फैल रहे नए वैरिएंट पर कारगर है वैक्सीन: WHO

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Pradeep Gaur/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि दुनियाभर के जानकार लोगों से सलाह करने के बाद उन्हें लगता है कि कोरोना वायरस के B.1.617 वैरिएंट पर कोरोना की वैक्सीन, इलाज, और जांच के तरीके कारगर हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई द्वार जारी एक वीडियो में WHO के भारत में प्रतिनिधि डॉ. रोड्रिक एच ऑफ्रिन ने ये जानकारी दी.

    इस नए वैरिएंट को भारतीय वैरिएंट भी कहा जा रहा है और WHO ने हाल में इसे “वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न” बताया है.

    डॉ. ऑफ्रिन ने कहा, “कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के साथ इस वैरिएंट में भी बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन देश में बढ़ते संक्रमण के लिए ये वैरिएंट कितना ज़िम्मेदार है, ये अभी साफ़ नहीं है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. बीबीसी हिन्दी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, सुनिए संदीप सोनी के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. कोरोना पर कांग्रेस का दुष्प्रचार उनकी कुटिल मनोवृत्ति: योगी आदित्यनाथ

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस को निशाना बनाया है. योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में कांग्रेस के शीर्ष नेता दुष्प्रचार कर रहे हैं और इस लड़ाई को कमज़ोर कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का पत्र भी ट्वीट किया है. उन्होंने आगे लिखा है- कोरोना महामारी के विरुद्ध संघर्ष को शिथिल करने की कॉंग्रेस की कूट रचना उसकी जनविरोधी प्रवृत्ति को प्रकट करती है. आज जबकि पूरा देश आदरणीय प्रधानमंत्री जी के साथ है और उनके नेतृत्व में कोरोना से लड़ रहा है उस समय कांग्रेस के नेताओं का दुष्प्रचार उनकी कुटिल मनोवृत्ति का परिचायक है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी निशाना बनाया है, जिन्होंने वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन कहा था. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री ने यह कहकर कि 'यह भाजपा की वैक्सीन है और वह वैक्सीन नहीं लगवाएंगे', जनता को गुमराह करने व कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई को कमज़ोर करने का कुप्रयास किया. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि कोविड के विरुद्ध इस युद्ध में हम सब मिलकर शीघ्र विजयी होंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी में कहा है कि महामारी के दौरान कांग्रेस के व्यवहार से वे हैरान नहीं, बल्कि आहत हैं. उन्होंने पत्र में लिखा है, "राहुल गांधी समेत कांग्रेस नेताओं का व्यवहार दोमुँहेपन और ओछेपन के लिए याद रखा जाएगा." चिट्ठी में वैक्सीन पर हो रही आलोचना को लेकर उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वैक्सीन को लेकर भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. राज्य विदेश से वैक्सीन ख़रीदेंगे, तो केंद्र सरकार क्या करेगी: मनीष सिसोदिया

    मनीष सिसोदिया

    इमेज स्रोत, Mohd Zakir/Hindustan Times via Getty Images

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी राज्य सरकारों से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से वैक्सीन ख़रीदने के लिए कह रही है, तो फिर केंद्र सरकार क्या करेगी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सिसोदिया ने कहा, “बीजेपी कहती है कि दिल्ली सरकार को वैक्सीन के लिए अंतरराष्ट्रीय टेंडर निकालना चाहिए. इसका मतलब क्या ये है कि राज्य सरकारों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार से वैक्सीन ख़रीदनी होगी? तो फिर केंद्र सरकार क्या करेगी?”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “बीजेपी का कहना है कि सारे राज्य अपना ग्लोबल टेंडर निकालें और अंतरराष्ट्रीय बाजार में वैक्सीन के लिए एक दूसरे से लड़ें. यदि सभी राज्य अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में एक दूसरे से वैक्सीन के लिए लड़ेंगे तो इससे हमारे देश की बदनामी नहीं होगी?”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    इससे पहले बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल की सरकार विज्ञापन देकर सभी को वैक्सीन देने की बात कह रही है, लेकिन उन्होंने कोई ग्लोबल टेंडर नहीं निकाला है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लेखी ने कहा, “उन्होंने कोई टेंडर नहीं निकाला है, ना ही टीकाकरण के लिए कोई और इंतज़ाम किए हैं. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो टेंडर की कॉपी दिखाएं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने पिछले एक साल में एक भी आईसीयू बेड नहीं लगाया.

    उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री राहत कोष से दिए गए वेंटिलेटर का ही इस्तेमाल हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने 1-1.5 करोड़ रुपये ऑक्सीजन पर ख़र्च किए वो भी शायद उनके विधायक के घर से मिले.”

    केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का ये सिलसिला पिछले कई दिनों से लगातार चल रहा है.

  11. कोरोना संक्रमण के मामले कम होने का शुरुआती ट्रेंड: सरकार

    भारत कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना के मामलों और मौतों के कम होने का शुरुआती ट्रेंड नज़र आ रहा है.

    कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मंगलवार को सरकार द्वारा की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से अधिक है.

    6 राज्यों में सक्रिय मामलों की संख्या 50 हज़ार से 1 लाख के बीच है.17 राज्य ऐसे हैं जहां सक्रिय मामले 50 हज़ार से कम हैं. 26 राज्यों में पॉज़िटिविटी रेट 15 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है.

    सरकार के मुताबिक देश में अभी भी 16 राज्यों में कोविड के नए मामलों में बढ़ता हुआ ट्रेंड दिख रहा है. इनमें पश्चिम बंगाल, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और पंजाब शामिल हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ समेत 18 राज्यों में मामले पीक पर पहुंचते दिख रहे हैं या हर दिन आने वाले नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को रैपिड एंटिजन टेस्ट की अनुमति दी गई

    आईसीएमआर के प्रमुख डॉक्टर बलराम भार्गव ने बताया है कि कोरोना की जांच के लिए होने वाले रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए अब सभी सरकरी और निजी अस्पतालों को अनुमति दे दी गई है और इसके लिए किसी मान्यता की आवश्यक्ता नहीं होगी.

    इसके साथ ही उन्होंने बताया कि घर पर ही टेस्टिंग किए जाने के तरीक़ों को खोजा जा रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    स्वास्थ्य मंत्रालय की कोरोना पर मंगलवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भार्गव ने बताया कि देश में पॉज़िटिविटी रेट इस समय 21% है.

    साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश में 30 अप्रैल को एक दिन में सबसे अधिक19,45,299 टेस्ट किए गए थे.

  13. केजरीवाल की मोदी सरकार से गुज़ारिश, वैक्सीन का फ़ॉर्मूला शेयर करें

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया है कि वैक्सीन की कमी दूर करने के लिए इसका फ़ॉर्मूला अन्य कंपनियों के साथ साझा करें.

    उन्होंने कहा कि सिर्फ़ दो कंपनियों से पूरे देश को वैक्सीन की सप्लाई करना संभव नहीं है.

    इस समय भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन दी जा रही है. भारत बॉयोटेक कोवैस्कीन बना रहा है. जबकि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट बना रहा है.

    रूस की स्पुतनिक-वी के आपातकालीन इस्तेमाल को भी भारत में मंज़ूरी मिल गई है, लेकिन अभी वैक्सीन लगनी शुरू नहीं हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. कोरोना से राजस्थान के गाँवों का हाल बेहाल, जाएँ तो जाएँ कहाँ?

  15. तेलंगाना में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा

    तेलंगाना सरकार ने राज्य में 10 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में ये फ़ैसला किया गया. लॉकडाउन बुधवार सुबह 10 बजे से लागू होगा.

    सुबह छह बजे से 10 बजे तक इसमें छूट दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट की बैठक में कोविड वैक्सीन ख़रीदने के लिए ग्लोबल टेंडर आमंत्रित करने का भी निर्णय किया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. कोरोना के बीच उत्तर प्रदेश में क्यों जुटी इतनी भीड़?

  17. WHO ने कोरोना मरीज़ों को आइवरमेक्टिन न देने की सलाह दी

    दवा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामिनाथन ने आइवरमेक्टिन दवा को लेकर कहा है कि किसी भी दवा के इस्तेमाल से पहले उसकी सुरक्षा और प्रभावकारिता बेहद आवश्यक होती है.

    उन्होंने ट्वीट किया है कि WHO ने कोविड-19 मरीज़ों में आइवरमेक्टिन दवा के न इस्तेमाल की सलाह दी है केवल इसका क्लीनिकल ट्रायल में इस्तेमाल होगा.

    सौम्या स्वामिनाथन ने जर्मन दवा कंपनी मर्क की एक ख़बर को ट्वीट करते हुए यह बात कही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दरअसल, मर्क कोविड-19 मरीज़ों में आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल से होने वाले असर के ऊपर शोध कर रहा है.

    मर्क कंपनी का कहना है कि उसे प्री-क्लीनिकल शोध में अब तक कोविड-19 के ख़िलाफ़ इस दवा के एक संभावित चिकित्सीय प्रभाव का पता नहीं चला है.

    भारत के कई राज्यों में इस समय कोविड-19 के इलाज में आइवरमेक्टिन की दवा भी दी जा रही है. हालाँकि, इस पर अभी तक कोई बड़ा शोध नहीं हुआ है.

  18. वैक्सीन नीति पर मनीष सिसोदिया और किरेन रिजिजू की कहासुनी

    किरेन रिजिजू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल उठाते दूसरे देशों को वैक्सीन देने की निंदा की. इसके जवाब में किरेन रिजिजू ने लिखा कि ये भारत द्वारा की गई मदद का नतीजा ही है कि आज ज़रूरत के वक्त दूसरे देश साथ खड़े हैं.

    सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, “देश के युवाओं की जान दांव पर लगाकर, उन्हें कोरोना से मरने के लिए मजबूर छोड़कर, 6.6 करोड़ वैक्सीन विदेशों में बेच आए.”

    “अपने ही देश के नौजवानों के हिस्से की वैक्सीन पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान... 93 देशों को दे दी...क्यों? क्या मजबूरी है?”

    रिजिजू ने सिसोदिया के ट्विट को रिट्विट करते हुए जवाब दिया, “आज पूरी दुनिया भारत की मदद के लिए आगे आ रही है क्योंकि भारत ने स्थिति के अनुसार अन्य देशों की मदद की.”

    “हर राष्ट्र अलग-अलग समय पर आपदा और संकट का सामना करता है. आप एक महत्वपूर्ण पद पर बैठे हैं, जिसे इस तरह के अरुचिकर तरीके से बोलने से बचना चाहिए.”

    दिल्ली सरकार केंद्र सरकार पर लगातार उचित मात्रा में वैक्सीन नहीं देने का आरोप लगा रही है. सोमवार को मुख़्यमंत्री अरविंद केजरवाल ने कहा था दिल्ली के पास सिर्फ तीन से चार दिनों की वैक्सीन बची है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नदी में बहते शवों पर किया ट्वीट, कहा- 'प्रधानमंत्री गुलाबी चश्मे उतारकर देखें'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने नदी में बहते मिले शवों, अस्पताल के बाहर इलाज के लिए कतारों में खड़े लोगों और हर रोज़ कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों पर ट्वीट किया है.

    उन्होंने लिखा, “नदियों में बहते अनगिनत शव, अस्पतालों में लाइनें मीलों तक, जीवन सुरक्षा का छीना हक़! पीएम, वो गुलाबी चश्में उतारो जिससे सेंट्रल विस्टा के सिवा कुछ दिखता ही नहीं.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दरअसल एक दिन पहले ही बिहार के बक्सर ज़िले के चौसा प्रखंड के चौसा श्मशान घाट पर गंगा में कम से कम 40 लाशें तैरती हुई मिली थीं.

    चौसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि "30 से 40 की संख्या में लाशें गंगा में मिली हैं. इस बात की संभावना है कि ये लाशें उत्तर प्रदेश से बहकर आई हैं. मैंने घाट पर मौजूद रहने वाले लोगों से बात की है, जिन्होंने बताया कि लाशें यहाँ की नहीं है."

    एक आशंका यह भी है कि जो शव गंगा में तैर रहे हैं, ये संक्रमित लोगों के शव हैं.

    वहीं राहुल गांधी ने जिस सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर तंज किया है वह 20 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरी होने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस सरकारी परियोजना को 'आवश्यक सेवा' घोषित किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि दिल्ली में लॉकडाउन होने के बावजूद इस परियोजना पर मज़दूर काम करते रहें.

    रायसीना हिल पर पुरानी इमारतों को सुधारने, आम सचिवालय भवनों को बेहतर बनाने, पुराने संसद भवन का नवीनीकरण करने और सांसदों की आवश्यकता अनुसार नई जगह बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा परियोजना शुरू की है.

    सेंट्रल विस्टा का काम नवंबर 2021 तक, नए संसद भवन का काम मार्च 2022 तक और कॉमन केंद्रीय सचिवालय का काम मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है.

    केंद्र सरकार का ये भी कहना है कि बहुत सारे विदेशी लोग इस इलाके में आते हैं और इसे विश्वस्तरीय पर्यटक आकर्षण बिंदु बनाने के लिए इसकी सुंदरता बढ़ाना ज़रूरी है.

    इससे पहले गांधी ने लिखा था कि विदेशी सहारा पाने पर केंद्र सरकार का बार-बार छाती ठोकना निराशाजनक है. अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती.

  20. फ़िलीपींस पहुँचा कोरोना का भारतीय वैरिएंट, दो मामले सामने आये

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    फ़िलीपींस में दो लोग कोरोना के उस वेरिएंट से संक्रमित पाये गए हैं जिसकी सबसे पहले भारत में पहचान की गई थी. फ़िलीपींस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह सूचना दी है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के इस भारतीय वैरिएंट (बी.1.617) को ‘वैश्विक चिंता’ का विषय माना है जिसके बारे में कुछ अध्ययनों के बाद कहा गया है कि यह बहुत तेज़ी से फैलता है.

    अधिकारियों ने प्रेस को बताया कि दोनों संक्रमित व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. एक व्यक्ति संयुक्त अरब अमीरात से तो दूसरे ओमान से फ़िलीपींस लौटे थे.

    अधिकारियों ने कहा, “प्रशासन इस बात को लेकर चिंतित है, इसकी जाँच की जा रही है कि स्थानीय स्तर पर तो इस वैरिएंट का फैलाव नहीं हो रहा है, क्योंकि दो मामले हमारे संज्ञान में आये हैं. दोनों लोगों को अलग जगह पर आइसोलेशन में रखा गया है.”

    इस वैरिएंट को फ़िलीपींस में फैलने से रोकने के लिए सरकार ने भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और बांग्लादेश के लोगों की एंट्री अस्थायी तौर पर बंद कर दी है.

    इंडोनेशिया और मलेशिया में भी इसी महीने बी.1.617 नामक भारतीय वैरिएंट के पहले केस दर्ज किये गए हैं.

    फ़िलीपींस भी कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहा है. वहाँ कोविड-19 से 18,500 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    दक्षिण एशियाई देशों में इंडोनेशिया के बाद फ़िलीपींस दूसरा देश है जहाँ कोरोना संक्रमण सबसे ज़्यादा फैला है.