चीन की वैक्सीन के इस्तेमाल को WHO ने दी मंज़ूरी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन की कंपनी सिनोफ़ार्म की बनाई गई कोविड वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है.

लाइव कवरेज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, यरुशलम में अल-अक़्सा मस्जिद के पास झड़प, 200 फ़लस्तीनी घायल

    मस्जिद

    इमेज स्रोत, Reuters

    पूर्वी यरुशलम की एक जगह से फ़लस्तीनी परिवारों को संभावित रूप से बेदख़ल करने के मुद्दे पर यरुशलम में हुई झड़प में तक़रीबन 200 फ़लस्तीनी घायल हुए हैं.

    इनमें से अधिकतर लोग अल-अक़्सा मस्जिद के कंपाउंड में घायल हुए हैं जब वे पत्थर और बोतलें फेंक रहे थे तब इसराइली पुलिस ने उन पर रबर बुलेट और स्टन ग्रेनेड दागे.

    कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी ख़बर है.

    इसके अलावा इसराइल के क़ब्ज़े वाले पूर्वी यरुशलम के शेख़ जर्राह में भी हिंसा हुई है. इसी जगह पर इसराइली अपना दावा कर रहे हैं.

    स्थानीय अस्पतालों के भर जाने के बाद रेड क्रिसेंट ने एक फ़ील्ड अस्पताल स्थापित किया है.

    इससे पहले हज़ारों लोग इस्लामी महीने रमज़ान के आख़िरी शुक्रवार को जुमे की नमाज़ पढ़ने के लिए अल-अक़्सा मस्जिद में इकट्ठा हुए थे.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, WHO ने चीनी कंपनी सिनोफ़ार्म की वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंज़ूरी दी

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन की कंपनी सिनोफ़ार्म की बनाई गई कोविड वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है.

    ग़ैर-पश्चिमी देश की यह कोई पहली कोविड वैक्सीन है जिसे WHO ने अपना समर्थन दिया है.

    इस वैक्सीन को चीन और दुनियाभर में करोड़ों लोगों को पहले ही दिया जा चुका है.

    इससे पहले WHO ने फ़ाइज़र, एस्ट्राज़ेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन और मोडेर्ना की वैक्सीन को अनुमति दी थी.

    हालांकि, अफ़्रीका, लैटिन अमेरिका और एशिया के कई देश अपने यहां चीनी वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की पहले ही अनुमति दे चुके थे.

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन की कई वैक्सीन के असरदार होने को लेकर कम ही डाटा उपलब्ध है, जिसके कारण इसको लेकर अनिश्चितता बनी रही है. लेकिन WHO ने शुक्रवार को कहा कि उसने सिनोफ़ार्म की वैक्सीन की ‘सुरक्षा, प्रभावकारिता और गुणवत्ता’ को मान्यता दी है.

    साथ ही उसने कहा है कि इसकी दो ख़ुराक को 18 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को दिया जाना चाहिए.

    WHO आने वाले दिनों में एक और चीनी दवा कंपनी सिनोवैक की वैक्सीन पर फ़ैसला ले सकता है जबकि रूसी वैक्सीन स्पुतनिक V का मूल्यांकन जारी है.

  3. पीएम मोदी के फोन कॉल को लेकर ट्विटर पर भिड़ गए दो मुख्यमंत्री

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, PTI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत को लेकर दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच बहस छिड़ गई.

    ये मुख्यमंत्री हैं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी.

    पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर बात की और कोरोना संकट पर चर्चा की.

    इसी चर्चा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया. उन्होंने सिर्फ़ अपने मन की बात की. बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    हेमंत सोरेन के इस ट्वीट के जवाब में सीएम जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें सलाह दे डाली.

    उन्होंने लिखा, “मेरे मन में आपके लिए बहुत सम्मान है लेकिन एक भाई के तौर पर मैं आपसे आग्रह करूंगा कि चाहे हमारे जो भी मतभेद हों, इस स्तर की राजनीति में पड़ना सिर्फ़ हमारे देश को कमज़ोर करेगा.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    जगन मोहन रेड्डी ने एक और ट्वीट किया, “कोविड-19 के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में एक-दूसरे पर उंगलियां उठाने का नहीं बल्कि महामारी से प्रभावी तौर पर लड़ने के लिए एकसाथ आने और अपने प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने का समय है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    वहीं, असम सरकार में मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने भी हेमंत सोरेन का जवाब देत हुए ट्वीट किया.

    उन्होंने लिखा,“आपका यह ट्वीट न सिर्फ़ न्यूनतम मर्यादा के ख़िलाफ़ है बल्कि उस राज्य की जनता की पीड़ा का भी मजाक़ उड़ाना है जिनका हाल जानने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी ने फ़ोन किया था. बहुत ओछी हरकत कर दी आपने. मुख्यमंत्री पद की गरिमा भी गिरा दी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    हेमंत सोरेन के पक्ष में कांग्रेस नेता

    हालांकि, ओडीशा से कांग्रेस सासंद सप्तगिरी उल्का ने जगनमोहन रेड्डी को जवाब देते हुए उन्हें सीबीआई और ईडी का डर होने की बात कह डाली.

    सप्तगिरी उल्का ने लिखा, “ये जानकार हैरानी होती है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय वाई.एस. राजशेखर रेड्जी जी के बेटे सीबी, ईडी के छापे से डरते हुए तुच्छ राजनीति के लिए पीएम मोदी के साथ डूडल-डूडल खेल रहे हैं.बड़े हो जाओ जगमोहन रेड्डी, अब आप सीएम हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 5
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 5

    एक अन्य कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी हेमंत सोरेन के समर्थन में ट्वीट किया.

    उन्होंने हेमंत सोरेन के ट्वीट के लिए लिखा, “ये ट्वीट हमें भारत में कोरोना संकट के बारे में सब बताता है. हमारे प्रधानमंत्री सिर्फ़ बात करते हैं. वो किसी की नहीं सुनते- मुख्यमंत्रियों की भी नहीं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 6
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 6

    भारत में देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी मामलों में तेज़ी देखी गई है. यहां गुरुवार को पांच हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए थे.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, कर्नाटक में 10 मई से 24 मई तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने घोशणा की है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण 10 मई की सुबह छह बजे से 24 मई की सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना कर्फ़्यू सफल नहीं रहा.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अस्थायी व्यवस्था है. उन्होंने प्रवासी मज़दूरों से अपील की कि वे राज्य छोड़कर न जाएँ. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को 10 बजे के बाद लॉकडाउन में बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 07 मई 2021

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 07 मई 2021, सुनिए मोहनलाल शर्मा के साथ.

  6. दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए: केजरीवाल

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे ये सुनिश्चित करें कि बेड्स की कमी न हो. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति नियंत्रण में आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    केजरीवाल ने आज कोरोना की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को ये भी निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन 2-3 वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करें. साथ ही राहत कैंप्स और ओल्ड एज होम्स का भी औचक निरीक्षण करें

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. केरल में संपूर्ण लॉकडाउन का कड़ाई से पालन: विजयन

    केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा है कि कल यानी शनिवार से केरल में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पाबंदियों की निगरानी के लिए 25 हज़ार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया पर कोविड से जुड़े फ़ेक मैसेज भेजने वालों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रवासी मज़दूरों के लिए मुफ़्ट राशन किट देने का काम जारी रहेगा।

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केरल में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में तेज़ी आई है. गुरुवार को यहाँ कोरोना संक्रमण के क़रीब 42 हज़ार मामले दर्ज हुए. राज्य सरकार लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंतित है.

  8. धीमी पड़ सकती है भारतीय अर्थव्यवस्था की रिकवरी: स्टैंडर्ड एंड पूअर्स

    क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स

    इमेज स्रोत, AFP

    क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने कहा है कि अगले दो सालों के लिए भारत की क्रेडिट रेटिंग मौजूदा स्तर पर ही बनी रहेगी.

    साथ ही अगले कुछ सालों में भारत में विकास की गति थोड़ी तेज़ होगी जिससे इसकी सॉवरेन रेटिंग्स को समर्थन मिलेगा.

    स्टैंडर्ड एंड पूअर्स (एसएंडपी) ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर भारतीय अर्थव्यवस्था की मजबूत रिकवरी को धीमा कर सकती है लेकिन इसका आर्थिक प्रभाव पिछले साल की तुलना में कम होगा.

    पिछले साल एसएंडपी ने स्टेबल आउटलुक के साथभारत की सॉवरेन रेटिंग को लगातार 13वें साल बीबीबी-पर बरकरार रखा था, जो निवेश के लिहाज से सबसे खराब रेटिंग है.

    एसएंडपी ने मार्च में कहा था कि देश की अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष (मार्च 2022 तक) में 11% की दर से बढ़ेगी, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के बाद एजेंसी ने वृद्धि दर 9.8% रहने का अनुमान लगाया है.

    इस सप्ताह की शुरुआत में आई अपनी रिपोर्ट मेंएसएंडपी ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति ‘मध्यम’ बनी रहती है, जिसका पीक मई में आएगा, तो जीडीपी वृद्धि दर 9.8 प्रतिशत तक कम होगी.

    लेकिन, अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति ‘गंभीर’ हो जाती है, जिसका पीक जून अंत में आएगा, तो वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत तक गिर सकती है.

    भारत में कोरोना वायरस की पहली लहर और लॉकडाउन के बाद जैसे ही हालत बेहतर होने लगे थे वैसे ही देश में कोरोना की दूसरी लहर की मार पड़ गई है.

    इसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन में लगाया गया है और कारोबार प्रभावित हुआ है.

  9. सेंट्रल विस्टा आपराधिक फ़िजूलख़र्ची: राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने कहा है कि सेंट्रल विस्टा आपराधिक फिजूलखर्ची है. प्रधानमंत्री अपने लिए नए महल के अहंकार को संतुष्ट करने के बजाय इस समय लोगों की जिंदगी पर ध्यान दें.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ग़ौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी इस परियोजना पर सवाल उठाए थे. सीताराम येचुरी ने तो इस निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग भी की थी. जबकि ममता बनर्जी का कहना था कि निर्माण कार्य में हज़ारों करोड़ ख़र्च किए जा रहे हैं, जबकि वैक्सीन मुफ़्त नहीं दी रही है. उन्होंने भी मांग की थी कि सभी राज्यों को वैक्सीन मुफ़्त में मिलनी चाहिए.

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति के बीच नई दिल्ली का चेहरा बदलने वाली महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना का काम जारी है. दिल्ली के दिल में 20 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक की लागत से पूरी होने वाली इस सरकारी परियोजना को 'आवश्यक सेवा' घोषित किया गया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि दिल्ली में लॉकडाउन होने के बावजूद इस परियोजना पर मज़दूर काम करते रहें. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत एक नए संसद भवन और नए केंद्रीय सचिवालय के साथ राजपथ के पूरे इलाके का री-डेवलपमेंट होना है.

    सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रायसीना हिल पर पुरानी इमारतों को सुधारने, आम सचिवालय भवनों को बेहतर बनाने, पुराने संसद भवन का नवीनीकरण करने और सांसदों की आवश्यकता अनुसार नई जगह बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा परियोजना शुरू की है. इस परियोजना पर लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपये के ख़र्च होने का अनुमान है. सेंट्रल विस्टा का काम नवंबर 2021 तक, नए संसद भवन का काम मार्च 2022 तक और कॉमन केंद्रीय सचिवालय का काम मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल के लिए भारतीय टीम का ऐलान, कोहली कप्तान, रहाणे उपकप्तान, शिखर को जगह नहीं

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाँच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    भारतीय टीम की कमान विराट कोहली को दी गई है, जबकि अजिंक्य रहाणे को उप कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा को टीम में जगह मिली है, लेकिन शिखर धवन टीम में नहीं हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  11. भारत में कड़े उपायों से रुक सकती है कोरोना की तीसरी लहर: प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार

    केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कहा है कि अगर हम कड़े उपाय अपनाते हैं तो तीसरी लहर को कहीं भी आने से रोका जा सकता है.

    ये इस पर निर्भरता है कि स्थानीय स्तर पर राज्यों, ज़िलों और शहरों में हर जगह दिशानिर्देशों का कितने प्रभावी तरीक़े से पालन होता है.

    इससे पहले पांच मई को विजयराघवन ने ही चेतावनी दी थी कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को रोका नहीं जा सकता.

    उन्होंने कहा था कि जिस तरह तेज़ी से वायरस का प्रसार हो रहा है कोरोना महामारी की तीसरी लहर आनी तय है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि तीसरी लहर कब और किस स्तर की होगी. हमें बीमारी की नई लहरों के लिए तैयारी करनी चाहिए.

    के विजयराघवन ने कहा था कि वर्तमान वैरिएंट्स के ख़िलाफ़ वैक्सीन प्रभावी हैं. नए वैरिएंट भारत के साथ पूरी दुनिया में सामने आएंगे लेकिन अधिक संक्रामकवैरिएंट्स में स्थिरता की संभावना होगी.

    उन्होंने कहा कि भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वेरिएंट्स का पूर्वानुमान लगाने और उनके ख़िलाफ़ काम करने के लिए चेतावनी और संशोधित टूल विकसित करके तेज़ी से काम कर रहे हैं.

  12. चीन के रॉकेट का बड़ा टुकड़ा गिरने वाला है पृथ्वी पर

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, छोटा राजन की मौत की ख़बर ग़लत: एम्स ने कहा

    छोटा राजन

    इमेज स्रोत, AFP

    एम्स के जनसंपर्क अधिकारी बीएन आचार्य ने छोटा राजन की मौत की ख़बर से इनकार किया है.

    उन्होंने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा है कि छोटा राजन का एम्स में इलाज चल रहा है और उनकी मौत नहीं हुई है. कुछ देर पहले सरकारी रेडियो ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) ने ये ट्वीट किया था कि छोटा राजन की मौत हो गई है.

    राजेंद्र निकलजे यानी छोटा राजन को कोरोना संक्रमण के कारण 26 अप्रैल को एम्स में भर्ती कराया गया था. वर्ष 2015 में इंडोनेशिया में गिरफ़्तारी के बाद से उन्हें दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया है.

    छोटा राजन के ख़िलाफ़ दर्ज सभी आपराधिक मामले सीबीआई को दे दिए गए थे और ये सारे मुक़दमे विशेष अदालत में चलाए जा रहे हैं. छोटा राजन के ख़िलाफ़ 70 से अधिक मामले दर्ज हैं, इनमें हत्या और फिरौती के कई मामले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. योगी सरकार पंचायत चुनाव के बाद की राजनीतिक हिंसा रोके: मायावती

    मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने राज्य में पंचायत चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा है कि यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस तरह से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी और अन्य आपराधिक घटनाएँ हो रही हैं, वो काफ़ी चिंताजनक हैं. उन्होंने योगी सरकार से मांग की है कि वो इस मामले में गंभीरता से तत्काल क़दम उठाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उत्तर प्रदेश में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी समर्थित 747 उम्मीदवारों को जीत मिली है, जबकि बीजेपी समर्थित 690 प्रत्याशी ही जीत पाए हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी 381, कांग्रेस पार्टी ने 76, राष्ट्रीय लोकदल ने 60 सीटें जीतने का दावा किया है.

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पंचायत चुनाव में पहली बार क़िस्मत आज़मा रही आम आदमी पार्टी ने भी क़रीब दो दर्जन सीटें जीतने का दावा किया है. जबकि बाक़ी यानी ज़्यादातर सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीती हैं. भारतीय जनता पार्टी ने हालांकि 981 सीटें जीतने का दावा किया है और उसका कहना है कि जीते हुए तमाम निर्दलीय उम्मीदवार भी बीजेपी के ही हैं.

  15. कोरोना: भारत के बिगड़े हालात से दुनिया को कितना ख़तरा?

  16. सुप्रीम कोर्ट की मोदी सरकार को चेतावनी, कड़ा रास्ता अपनाने पर मजबूर ना करें

    सुप्रीम कोर्ट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में ऑक्सीजन की आपूर्ति पर केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमें कड़ा रास्ता अपनाने के लिए मजबूर ना करें.

    शुक्रवार को सुनावई के दौरान न्यायाधीश चंद्रचूड़ और एमआर शाह ने कहा कि राजधानी में एक दिन 700एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं, बल्कि हर दिन इतनी आपूर्ति करनी है और इसे लेकर हम बेहद गंभीर हैं.

    राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन के आबंटन, आपूर्ति और वितरण के लिए केंद्र की "व्यापक योजना" का विवरण दिए जाने के बाद कोर्ट ने ये टिप्पणियाँ की.

    ऑक्सीजन सिलेंडर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा, “आप 700एमटी से शुरुआत करते हैं और फिर जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं तो कंटेनर आने की बात करते हैं. हम कंटेनर ड्राइवर नहीं है. हम रोज 700एमटी चाहते हैं और इसे लेकर हम बेहद गंभीर हैं.”

    न्यायाधीश ने कहा, “हमारा ये मतलब नहीं है कि एक दिन 700एमटी की आपूर्ति करें. हमारा मतलब है कि हर दिन ऐसा करें जब तक कि स्थितियों की समीक्षा नहीं की जाती. कृप्या वो हालात ना बनाएँ कि हमें कोई कड़ा रास्ता अपनाना पड़े.”

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बढ़ते संक्रमण के कारण राजधानी दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी का संकट खड़ा हो गया है.

    पांच मई को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से दिल्ली को 700एमटी ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की व्यापक योजना तैयार करने को कहा था.

    कोर्ट का कहना था कि ऑक्सीजन की कमी से राजधानी में बेहद चिंताजनक स्थिति बन गई है.

  17. ममता ने मोदी को लिखा पत्र और कहा- पश्चिम बंगाल का ऑक्सीजन कहीं और जा रहा है

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने का अनुरोध किया है. ममता बनर्जी ने कहा है कि अपने एक अन्य पत्र में वो इस बात का ज़िक्र कर चुकी हैं कि पश्चिम बंगाल में कोविड के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनज़र मेडिकल ऑक्सीजन की भी मांग बढ़ रही है. उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने ये मांग केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारों से भी उठाई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ममता बनर्जी ने प्रतिदिन 550 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग की है. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि पश्चिम बंगाल को ऑक्सीजन देने की बजाय अन्य राज्यों की ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ा दी गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का कहना है कि उनके राज्य में ऑक्सीजन का जितना प्रोडक्शन हो रहा है, उससे अन्य राज्यों की सप्लाई बढ़ाई जा रही है, जबकि उनके राज्य में इसकी मांग बढ़ती जा रही है. उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में इस समय प्रतिदिन 560 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का प्रोडक्शन होता है, लेकिन पश्चिम बंगाल को सिर्फ़ 308 मीट्रिक टन ऑक्सीजन ही दिया जा रहा है.

  18. पुतिन ने कहा- स्पुतनिक वैक्सीन कलाशनिकोव राइफ़ल की तरह भरोसेमंद

    राष्ट्रपति पुतिन

    इमेज स्रोत, Reuters

    रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि रूस की वैक्सीन कलाशनिकोव असाल्ट राइफ़ल की तरह भरोसेमंद है. उप प्रधानमंत्री तात्याना गोलिकोवा के साथ गुरुवार को एक वीडियो कॉन्फ़्रेंस के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने ये बातें कहीं. पुतिन का ये बयान ऐसे समय आया है जब स्पुतनिक वी वैक्सीन की सिंगल डो़ज़ के इस्तेमाल को मंज़ूरी दी है. जिसे स्पुतनिक लाइट का नाम दिया गया है.

    स्पुतनिक वैक्सीन

    इमेज स्रोत, RDIF HANDOUT VIA REUTERS

    पुतिन ने स्पुतनिक वैक्सीन की तुलना कलाशनिकोव राइफ़ल से करके सोवियत संघ युग के उस हथियार का ज़िक्र किया है, जो आज भी लोकप्रिय है और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसका ज़िक्र ऑस्ट्रिया के एक डॉक्टर की टिप्पणी के संदर्भ में किया, जो उन्होंने इस साल के शुरू में स्पुतनिक वैक्सीन के प्रभाव के बारे में कहा था. हाल ही में भारत ने भी रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल करने के लिए आपातकालीन मंज़ूरी दी है. रूस का दावा है कि स्पुतनिक वी वैक्सीन दुनिया की अन्य वैक्सीन की तरह प्रभावी है और उसी तरह काम करती है.

  19. एक हफ़्ते में 15 लाख कोरोना के नए मामले, राहुल का पीएम पर हमला

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से पूरे देश में प्रभावी टीकाकरण और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीक़ा अपनाने की मांग की. भारत में कोरोना संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है और एक हफ़्ते में 15 लाख संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी को लिखी गई एक चिट्ठी में उन्होंने कहा है, ‘’सरकार के पास कोविड से निपटने और टीकाकारण की नीति का अभाव है. जब वायरस देश में पाँव पसार रहा था तब वायरस पर जीत पा लेने के ऐलान की जल्दबाज़ी ने आज भारत को इस हालात में लाकर खड़ा कर दिया है.‘’

    कुंभ के आयोजन और पश्चिम बंगाल में बड़ी रैलियों को देश में कोरोना की दूसरी लहर का ‘सुपर स्प्रेडर’ माना जा रहा है. मोदी सरकार पर वक़्त रहते कोरोना को रोकने के लिए ज़रूरी क़दम ना उठाने का आरोप लग रहा है.

    दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता होने के बावजूद भारत में वैक्सीन की कमी है.

    मोदी सरकार ने राज्यों से टीकारण की दर बढ़ाने को कहा है. देश में अब तक 15.7 वैक्सीन की खुराक़ लोगों को दी जा चुकी है, हालिया दिनों में वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण की दर में काफ़ी गिरावट हुई है.

    मिंट अख़बार से बात करते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ़ ब्रिटिश कोलंबिया के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर ने कहा, ‘’एक दिन में 40 लाख वैक्सीनेशन करने के बाद अब हम 25 लाख प्रतिदिन के वैक्सीनेशन पर आ चुके हैं. ‘’

    ‘’50 लाख वैक्सीन एक दिन में लगाए जाने का लक्ष्य कम से कम होना चाहिए, इसके बाद भी पूरी जनसंख्या को वैक्सीन मिलने में एक साल लग जाएंगे. ‘’

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, सोनिया गांधी सीपीपी बैठक में पीएम मोदी पर बरसीं, चुनाव में हार पर जतायी निराशा

    सोनिया गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने शुक्रवार को ऑनलाइन आयोजित कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) की बैठक में हाल में हुए पाँच राज्यों के चुनाव में मिली हार को लेकर गहरी निराशा ज़ाहिर की है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोनिया गांधी ने कहा कि एक पार्टी के रूप में सामूहिक रूप से विनम्रता और ईमानदारी से सबक़ लेना चाहिए.

    सोनिया गांधी ने कांग्रेस सासंदों से कहा कि कांग्रेस कार्यकारी समिति जल्द ही हार की समीक्षा के लिए बैठक बुलाएगी.

    सोनिया गांधी ने ये भी कहा कि कोविड महामारी की लड़ाई एक राष्ट्र के रूप में मिलकर लड़ने की ज़रूरत है. कांग्रेस प्रमुख ने मोदी सरकार से कोविड संकट पर तत्काल सर्वदलीय बैठक की भी मांग की.

    सोनिया गांधी ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व ने भारत को असहाय बना दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों के प्रति इस सरकार की कोई सहानुभूति नहीं है.

    कांग्रेस प्रमुख ने कहा कि मोदी सरकार लोगों की उम्मीदों पर बिल्कुल खरी नहीं उतरी.

    सोनिया गांधी ने कहा कि कोविड संकट से निटपने के लिए सक्षम और दूरदर्शी नेतृत्व की ज़रूरत है लेकिन मोदी सरकार की उपेक्षा के कारण देश पिछड़ता जा रहा है.