कोरोना: अमेरिका ने भारत से यात्रा पर रोक लगाने का फ़ैसला किया

देश-दुनिया की ख़बरों और उनके सटीक विश्लेषण के लिए बीबीसी हिंदी के लाइव पेज पर बने रहें.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना को लेकर पैदा हो रहे डर का आपके दिमाग़ पर असर

  2. COVER STORY: दिल्ली की सड़कों पर मदद के लिए तरसते लोग

  3. महाराष्ट्र में पिछले साल की तरह कड़ी पाबंदियां लगाने की ज़रूरत नहीं- उद्धव ठाकरे

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में लोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन का अच्छे से पालन कर रहे हैं, इस कारण यहां और कड़े प्रतिबंध लगाए जाने की ज़रूरत नहीं है.

    शुक्रवार को उन्होंने कहा कि अप्रैल 14 तारीख के बाद से प्रदेश सरकार ने जो प्रतिबंध लगाए थे उसके कारण रोज़ाना आने वाले संक्रमण के मामलों पर नियंत्रण पाने में थोड़ी मदद मिली है.

    उन्होंने कहा कि हमारे आकलन के अनुसार अगर पाबंदियां न लगाई गई होतीं तो प्रदेश में अब तक नौ से दस लाख एक्टिव मामले होते, लेकिन अब ये क़रीब सात लाख के क़रीब हैं, जो राहत की बात है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने स्पष्ट किया है कि राज्य में पिछले साल की तरह सख्त लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा.

    उन्होंने कहा,“बॉम्बे हाई कोर्ट ने कल पूछा था कि क्या सख्त लॉकडाउन लगाने की जरूरत है.मेरा मानना है कि अब इसकी जरूरत नहीं है. मौजूदा पाबंदियों का लोग पालन कर रहे हैं और इनकी वजह से रोज़ाना आने वाले मामलों में कमी आ रही है.”

    उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार अब कोरोना की तीसरी लहर का मुक़ाबला करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि राज्य में टेस्टिंग लैब्स की संख्या को दो से बढ़ाकर 609 किया गया है और प्रतिदिन 3 लाख सैंपल की जांच हो सकती है.

    उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संकट से निपटने के लिए कलेक्टर्स को ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने का आदेश दिए गए हैं, अगर तीसरी लहर आती है तो राज्य में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  4. भारत से यात्रा पर अमेरिका ने लगाई रोक, 4 मई से लागू होगी पाबंदी

    कोरोना वायरस का प्रकोप

    इमेज स्रोत, REUTERS\Gonzalo FuentesFile Photo

    भारत में कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका ने भारत के साथ यात्रा पर रोक लगाने का फ़ैसला किया है.

    व्हाइट हाऊस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि ये रोक मंगलवार, चार मई से लागू होगी.

    उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना काफी बड़ा संख्या में वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं और वहां पाए जा रहे नए वायरस के वेरिएंट को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.

    उन्होंने कहा ये पाबंदी अमेरिकी नागरिकों और क़ानूनी तौर पर स्थायी निवासियों और जिन्हें छूट दी गई है उन पर लागू नहीं होगी.

    उन्होंने कहा, “सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन की सलाह पर अमेरिका ने भारत के साथ यात्रा पर तुरंत पाबंदी लगाने का फ़ैसला किया. भारत में कई कोरोना वायरस वेरिएंट बड़ी तादाद में लोगों को संक्रमित कर रहे हैं. ये पाबंदी चार मई को लागू होगी.”

    उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के मामले प्रदेश सरकार के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं.

    इससे पहले गुरुवार को अमेरिका ने कहा था कि वो भारत की मदद के लिए दस लाख डॉलर की कीमत तक की मेडिकल सप्लाई भेजेगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत फिलहाल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी घातक लहर का सामना कर रहा है. शुक्रवार को देश में कोरोना संक्रमण के कुल 3.86 लाख मामले सामने आए थे जबकि 3,498 लोगों की मौत हो गई थी.

    भारत में अप्रैल में कोरोना संक्रमण के मामलों में आए उछाल के बाद अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए लेवल फ़ोर चेतावनी जारी की और कहा कि बेहद ज़रूरी न हो तो वो भारत यात्रा न करें.

    भारत में महामारी के कारण पैदा हुए हालात को देखते हुए कई देशों ने भारत के साथ यात्रा पर पाबंदी लगाई है.

    कनाडा और संयुक्त अरब अमीरात ने भारत के साथ यात्री उड़ानों पर अस्थायी पाबंदी लगाई है. ब्रिटेन ने भारत को रेड लिस्ट में शामिल किया है और कहा है कि भारत से आने वालों को बाध्यकारी क्वारंटीन में रहना होगा.

  5. छत्तीसगढ़: केवल 1.03 लाख टीकों से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

    आलोक प्रकाश पुतुल

    रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोरोना वैक्सीनेशन

    इमेज स्रोत, EPA/FAROOQ KHAN

    छत्तीसगढ़ में 1 मई से 18-44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण की औपचारिक शुरुआत 1.03 लाख टीकों के साथ होगी.

    राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि देश में 'एक वैक्सीन एक दाम' की नीति लाई जाए.

    मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि चूंकि कोविड वैक्सीन आज एक प्राणरक्षक के रूप में सामने आई है, इस पर लगने वाले सारे टैक्स हटा लिये जाने चाहिये ताकि ये कम से कम दामों पर उपलब्ध हो सके.

    छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने अपने खर्च पर 18-44 वर्ष आयु समूह के लोगों के टीकाकरण की घोषणा की है.

    इस बीच शुक्रवार की रात पिछले 24 घंटों के आंकड़ों में कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर 200 के आंकड़ों को पार कर चुकी है. राज्य में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े कम नहीं हो रहे हैं.

    पिछले 24 घंटे में कोरोना से राज्य में 216 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 8581 पर जा पहुंची है.

    इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 14,994 नये मरीजों की पहचान की गई है और राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों का आंकड़ा 1,18,958 पर पहुंच गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राज्य के साल भर के आंकड़े देखें तो पिछले महीने भर में मौत के आंकड़े दोगुने से भी अधिक हो गये हैं. इसी तरह राजधानी रायपुर में पिछले 19 दिनों में ही मौत के आंकड़े दोगुने हो गये हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत 29 मई 2020 को हुई थी.

    उसके बाद से 30 मार्च तक राज्य में मौत के आंकड़े 4131 थे. लेकिन आज महीने भर बाद यह आंकड़ा 8581 हो गया है. इसी तरह रायपुर में इस साल 10 अप्रैल तक केवल 1155 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी. आज यह आंकड़ा 2406 पर पहुंच चुका है.

    हालांकि राज्य में मौत के आंकड़ों को लेकर भी सवाल हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह कई अवसरों पर कह चुके हैं कि राज्य सरकार मौत के आंकड़े छुपा रही है.

    इस मामले में राज्य सरकार के अधिकारी भी स्वीकार कर चुके हैं कि मौत के आंकड़ों को अपडेट करने में ज़िलों के अधिकारी मदद नहीं कर रहे हैं, इसलिए आंकड़ों में थोड़ी-बहुत गड़बड़ी हो रही है.

  6. फ़्रंटलाइन वर्कर्स की इंश्योरेंस योजना 6 महीने के लिए बढ़ाई गई

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को विभिन्न एम्पावर्ड ग्रुप के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की जिसमें उन्होंने कई फ़ैसले लिए.

    आर्थिक और कल्याणकारी उपायों के एम्पावर्ड ग्रुप ने प्रधानमंत्री के सामने पीएम ग़रीब कल्याण अन्न योजना के दौरान उठाए गए क़दमों के बारे में बताया.

    इसके साथ ही फ़्रंटलाइन वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस योजना को 6 महीने बढ़ाए जाने की भी जानकारी दी गई.

    पीएम मोदी ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए कि वह राज्यों के साथ मिलकर ग़रीबों को बिना किसी समस्या के मुफ़्त अनाज मुहैया कराए.

  7. कोरोना से जूझते भारत के लिए दुआ करते भारतीय मूल के ब्रितानी

  8. कोरोना महामारी: भारत की मदद में कैसे जुटी है दुनिया

  9. चीन का दावा, वहां भी मिला कोरोना वायरस का B1617 वैरिएंट

    बीबीसी मॉनिटरिंग

    चीनी अधिकारियों का कहना है कि चीन में बाहर से आने वाले कुछ लोगों में B1617 वैरिएंट पाए जाने की ख़बर के बाद देश में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है.

    कोरोना वायरस का यह वैरिएंट सबसे पहले भारत में मिला था.

    हालांकि वैज्ञानिकों में अभी भी इस बात को लेकर बहस हो रही है कि क्या कोरोना वायरस के इसी वैरिएंट के कारण भारत में दूसरी लहर इतनी ज़्यादा ख़तरनाक हो गई है.

    चीनी सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के प्रमुख वू ज़ुनयू ने प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कोरोना वायरस का यह वैरिएंट कितने लोगों में पाया गया है.

    वू ज़ुनयू ने कहा कि चीन के कुछ शहरों में भारत के म्यूटेंट स्ट्रेन का पाया जाना चीन के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने यह नहीं बताया कि चीन के किस शहर में यह वैरिएंट पाया गया है.

    उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर से पैदा हुआ संकट और दूसरी जगहों पर भी कोरोना के मामले एक बार फिर हमें चेतावनी देते हैं कि इस महामारी पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है.

    हॉन्ग कॉन्ग से छपने वाले अंग्रेज़ी अख़बार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने 30 अप्रैल के अपने एडिशन में लिखा है कि 28 अप्रैल को चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था कि भारत से आने वाले चार और नेपाल से आने वाले एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन उन्होंने उस वक़्त यह स्पष्ट नहीं किया था कि नए मामले B1617 वैरिएंट के थे या नहीं.

  10. कोरोनाः बड़े शहरों से लेकर गांवों तक फैल रही है दूसरी लहर

  11. कार्टून: वैक्सीन वर्सेस सिस्टम

  12. कोरोना के क़हर में जीवन और मौत के बीच का पुल बना सोशल मीडिया

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन के राष्ट्रपति का भारत के नाम संदेश और मदद का प्रस्ताव

    मोदी और जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत में चीन के राजदूत सुन वेइडॉन्ग ने ट्वीट करके बताया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सहानुभूति संदेश भेजा है.

    उन्होंने ट्वीट में लिखा, “राष्ट्रपति शी ने कहा है ‘मैं भारत में कोविड-19 महामारी की हालिया स्थिति को लेकर चिंतित हूं. चीनी जनता और सरकार की ओर से और साथ ही साथ मेरी ओर से मैं भारत सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    “साझा भविष्य के साथ मानवता एक समुदाय है. एकजुटता और सहयोग से ही दुनिया भर के देश आख़िरकार महामारी को हरा सकते हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    “चीनी पक्ष भारतीय पक्ष के साथ महामारी से लड़ने की दिशा में और मदद करने के लिए उसके साथ मज़बूती से खड़ा है. मुझे विश्वास है कि भारत सरकार के नेतृत्व में भारतीय जनता निश्चित रूप से महामारी पर विजय प्राप्त करेगी.”

  14. कोरोना: "मैंने उनसे बेड मांगा, उन्होंने मुझे लाशें दिखा दीं"

  15. दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना पर कहा- यह लड़ाई नहीं, जंग है

    मरीज़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कोविड-19 की स्थिति पर सुनवाई करते हुए बेड और ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि यह ‘राज्य की पूरी तरह से नाकामी’ है.

    किसी ख़ास सरकार का नाम लिए बग़ैर दिल्ली हाईकोर्ट ने हालिया स्थिति को एक ‘युद्ध’ बताया.

    हाईकोर्ट ने कहा कि ‘यह युद्ध है, कोई लड़ाई नहीं है.’

    जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की डिविज़न बेंच ने माना कि लगातार बढ़ते संक्रमण के कारण पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. बेंच ने कहा, “किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह हम पर इस तरह से हमला कर सकता है.”

    साथ ही कहा कि मूलभूत ढांचों का सही जगह पर न होना भी समस्या है.

    हाईकोर्ट ने कहा, “अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड का अकाल पड़ा हुआ है, मरीज़ों को दाख़िला देने से रोका जा रहा है क्योंकि वे उनकी सेवा नहीं कर सकते हैं, डॉक्टर रो रहे हैं, उनका मनोबल गिर रहा है.”

  16. रेमडेसिवीर को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

    इंजेक्शन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान शुक्रवार को कहा कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन केवल अस्पताल में और डॉक्टर की निगरानी में ही दिया जा सकता है.

    उन्होंने बताया कि घर पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन लेने की कोशिश न करें.

    स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, डॉक्टर से उस स्थिति में सलाह लेने की ज़रूरत है जब दिन में चार बार 650 एमजी पैरासिटामॉल दवा लेने के बाद भी बुख़ार कम न हो.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इसके साथ ही ऑक्सीजन का स्तर गिरने या सांस लेने में तकलीफ़ होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.

    स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बताया गया कि दिन में दो बार गर्म पानी से गरारा करना चाहिए और भाप लेनी चाहिए.

  17. साइकिल पर पत्नी का शव ले जा रहे व्यक्ति की तस्वीर का पूरा सच

  18. कोरोना संकट के सामने भारत का स्वास्थ्य ढांचा चरमराया, मीडिया उठा रहा सवाल

  19. पीएम मोदी की मंत्रियों को नसीहत, अपने क्षेत्र के लोगों के संपर्क में रहें

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्रीय मंत्रिमंडल की शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में लोगों के संपर्क में रहें, उनकी मदद करें और उनकी प्रतिक्रियाओं को सुनें.

    प्रधानमंत्री मोदी ने मंत्रियों से स्थानीय स्तर के मुद्दों को देखने और उन्हें सुलझाने पर बल देने को कहा है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 पर कहा कि सरकार के सभी अंग मिलकर काम कर रहे हैं और स्थिति से तेज़ी से निपट रहे हैं.

  20. दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल कोरोना से हुए संक्रमित

    दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने बताया है कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि उन्हें अभी कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने आज कोविड टेस्ट कराया जिसमें पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त