जानेमाने साहित्यकार नरेंद्र कोहली का निधन, मोदी बोले-'हमेशा याद किए जाएंगे' -आज की बड़ी ख़बरें

बीते दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद नरेंद्र कोहली को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लाइव कवरेज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, साहित्यकार नरेंद्र कोहली का निधन, मोदी ने कहा- हमेशा याद किए जाएंगे

    नरेंद्र कोहली

    इमेज स्रोत, PIB

    हिंदी भाषा के जाने माने साहित्यकार और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर नरेंद्र कोहली का शनिवार शाम निधन हो गया है. वो 81 साल के थे.

    बीते दिनों कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    उनकी मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और सोशल मीडिया पर लिखा है कि, "साहित्य में पौराणिक और ऐतिहासिक चरित्रों के जीवंत चित्रण के लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी नरेंद्र कोहली मौत पर दुख प्रकट किया है और कहा है कि हिंदी साहित्य जगत में उनका विशेष योगदान रहा है. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि "उन्होंने हमारे पौराणिक आख्यानों को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में विश्व के समक्ष प्रस्तुत किया."

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत कई नेता सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

    अमित शाह ने लिखा कि "उनके निधन से साहित्य के एक युग का अंत हो गया." वहीं राजनाथ सिंह ने लिखा कि, "उनके निधन से हिंदी साहित्य में बहुत बड़ा शून्य निर्मित हुआ है."

    नरेंद्र कोहली

    इमेज स्रोत, PIB

    इमेज कैप्शन, साल 2017 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से पद्म क्षी पुरस्कार लेते हुए.

    नरेंद्र कोहली को जन्म 6 जनवरी, 1940 को पंजाब के सियालकोट में हुआ था (जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है). उनकी प्रारंभिक पढ़ाई लाहौर में हुई. विभाजन के बाद वो जमशेदपुर आ गए और वहीं उनकी आगे की पढ़ाई शुरू हुई.

    इसके बाद उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की. 1963 में उन्होंने दिल्ली युनिवर्सिटी पर अध्यापन का काम शुरू किया. 1995 में लेखन के काम पर ध्यान देने के लिए उन्होंने वॉलंटरी रिटायरमेन्ट ले लिया था.

    उनकी लिखी जानीमानी कृतियों में न भूतो न भविष्यति, अभ्युदय, संघर्ष की ओर, युद्ध, बन्धन, अधिकार और कर्म शामिल हैं.

    अपने लेखन के लिए उन्हें हिन्दी अकादमी, साहित्य सम्मान, साहित्य भूषण और डॉ. कामिल बुल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साल 2017 में उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से नवाज़ा गया था.

  2. कश्मीरः बीजेपी नेता ने पूछा, काउंसलरों की हत्या क्या राजनीतिक चरमपंथ का मामला है?

    कश्मीर

    इमेज स्रोत, Nasir Kachroo/NurPhoto via Getty Images

    माजिद जहांगीर

    श्रीनगर से, बीबीसी हिंदी के लिए

    भाजपा की कश्मीर इकाई ने क़रीब 20 दिन पहले अपने दो काउंसलरों की हत्या के बाद पूछा है कि क्या यह राजनीतिक चरमपंथ का मामला है?

    भाजपा ने अपने दो ट्वीट में पूछा है कि आख़िर हत्या वाले दिन किसी ख़ास पार्टी के सात काउंसलर हेलमेट पहनकर दफ़्तर क्यों गए? क्या उन्हें पहले से हमले के बारे में पता था?

    कश्मीर में भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ़ ठाकुर ने इस ट्वीट में कहा, ''किसी ख़ास राजनीतिक पार्टी के सात सदस्य तब क्रिकेट हेलमेट पहने हुए थे जब हाल में उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में हमारे दो म्यूनिसिपल काउंसलर मार दिए गए थे. एक पुलिसकर्मी की भी जान गई थी.''

    अपने ट्वीट में उन्होंने पूछा, ''क्या यह राजनीतिक चरमपंथ है? क्या इन सातों लोगों को पहले से मालूम था कि वहां चरमपंथी हमला होने वाला है? पुलिस को मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए, क्योंकि भाजपा के कार्यकताओं, नेताओं और काउंसलरों की जान दांव पर लगी है.''

    क़रीब 20 दिन पहले हुए इस हमले के बाद कश्मीर पुलिस ने कहा था कि चरमपंथियों ने उत्तर कश्मीर के सोपोर के म्यूनिसिपल काउंसिल के दफ़्तर पर हमला करके भाजपा के एक काउंसलर और एक पुलिस वाले की हत्या कर दी.

    बाद में एक घायल काउंसलर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

  3. रेलवे परिसर में मास्क नहीं पहनने पर लग सकता है 500 रुपये तक का ज़ुर्माना

    रेलवे

    इमेज स्रोत, Ashish Vaishnav/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

    रेलवे ने शनिवार को जारी एक आदेश में कहा है कि रेलवे परिसरों और ट्रेन में मास्क न पहनने पर 500 रुपये तक का ज़ुर्माना लगाया जाएगा.

    इस आदेश के अनुसार, अब से मास्क न पहनना रेलवे कानून के लिहाज़ से अपराध माना जाएगा. रेलवे अभी तक मास्क पहनने को ज़रूरी बनाने की बजाय लोगों को केवल ऐसा करने की सलाह देती थी.

    यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए लागू हो जाएगा. बाद में इस बारे में और दिशानिर्देश दिए जाएंगे.

    कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार केंद्रीय रेल मंत्रालय भी कई कदम उठाए हैं.

    रेलवे की ओर से आए इस आदेश के अनुसार, ''कोरोना वायरस के फ़ैलाव को रोकने के लिए मास्क पहनने का आदेश कई दिशानिर्देशों में से एक है. 11 मई, 2020 को रेलवे के संचालन के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया यानी एसओपी लाई गई थी. इसमें प्रवेश करते वक़्त और यात्रा के दौरान मास्क पहनने या अपना चेहरा ढंके रखने की सलाह दी गई थी.''

    रेलवे के मुता​बिक़, मास्क के ज़रूरी इस्तेमाल और ज़ुर्माने के प्रावधान को अब से भारतीय रेलवे (रेलवे परिसरों में सफ़ाई प्रभावित करने वाली गतिविधियों के लिए दंड) नियम, 2012 के तहत लिस्टेड कर दिया जाएगा.

    इसमें रेलवे परिसरों में थूकने पर ज़ुर्माना लिए जाने का भी प्रावधान है.

    आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 को देखते हुए रेलवे परिसरों में थूकने और मास्क न पहनने जैसी गतिवि​धियों पर लगाम लगाना ज़रूरी है. ताकि गंदगी और बीमार बनाने वाले हालातों से लड़ा जा सके

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, खेल मंत्री किरेन रीजीजू हुए कोरोना संक्रमित

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रीजीजू ने बताया है कि वे कोरोना संक्रमित हैं.

    शनिवार को ट्विटर पर उन्होंने इसकी जानकारी दी.

    उन्होंने लिखा, "बार-बार कोरोना टेस्ट कराने के बाद आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. मैं डॉक्टरों की सलाह ले रहा हैं. जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, मेरी उनसे गुजारिश है कि वे खुद पर नज़र रखें, खुद को क्वारंटीन कर लें और अपना टेस्ट कराएं. मैं पूरी तरह से फिट और ठीक हूं."

  5. बीबीसी इंडिया बोल, 17 अप्रैल 2021, भारत में कोरोना से बिगड़े हालात के लिए कौन ज़िम्मेदार?

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    भारत में कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए बदतर हालात के लिए आखिर कौन ज़िम्मेदार है, सरकारें या लापरवाह जनता?

    आज इंडिया बोल कार्यक्रम में इसी मुद्दे पर चर्चा सुनिए संदीप सोनी के साथ.

  6. बिहार: बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक, फैसला कल

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Santosh Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    नीरज सहाय

    पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए

    बिहार में शनिवार को राज्यपाल फागु चौहान की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई गई. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज समेत कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एमएल) आदि के वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अपने-अपने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए.

    वर्चुअल बैठक में भाग लेने के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "आज सर्वदलीय बैठक हुई और सारे लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं. कल एक और बैठक होनी है. उसके बाद क्राइसिस मैनेजमेंट के तहत कुछ निर्णय रविवार को लिए जाएंगे और उससे जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी, लेकिन वह निर्णय आखिरी नहीं होगा, परिस्थिति के आधार पर कल निर्णय लिया जाएगा. संक्रमितों की संख्या शुक्रवार की तुलना में आज फिर बढ़ी है जो चिंताजनक है."

    बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी अपने विचार रखे और 30 महत्वपूर्ण सुझाव दिए. साथ ही मुख्यमंत्री से मजबूती से इनको लागू करने का आग्रह किया.

    तेजस्वी यादव

    इमेज स्रोत, Niraj Sahai/BBC

    नेता विरोधी दल के मुख्य सुझावों में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन जिसमे विशेषज्ञों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को शामिल करना, ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की अवरोध मुक्त सप्लाई चेन बनाना, मोबाइल टीकाकरण की व्यवस्था करना, जांच व्यवस्था को सुगम और सुलभ बनाना, स्वास्थ्य विभाग आंकड़े जारी करने में पारदर्शिता बढ़ाना आदि मुख्य सुझाव रहे.

    वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बैठक में पांच दिन रोजगार- दो दिन कोरोना पर प्रहार का मंत्र दिया. उन्होंने शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह आठ बजे तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आग्रह किया और कहा कि प्रत्येक सप्ताह 62 घंटे की बंदी से कोरोना का चेन ब्रेक होगा और संक्रमण का दर घटेगा. साथ ही 18 अप्रैल से एक जून तक स्कूलों में गरमी की छुट्टी घोषित करने का सुझाव दिया और उत्तर बिहार के लिए कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल अविलंब विकसित करने का सुझाव भी दिया.

    बिहार

    इमेज स्रोत, Niraj Sahai/BBC

    माले के राज्य राज्य सचिव कुणाल ने मुख्यमंत्री से इस बात की गारंटी की अपेक्षा की समय-समय पर इस प्रकार के सर्वदलीय बैठक राज्य से लेकर जिला स्तर तक की जाए. उनके द्वारा सुझाए गए 18 उपायों में सबके लिए वैक्सीन का प्रावधान करना और उम्र सीमा ख़त्म करना, जिला अस्पतालों में आईसीयू और बिस्तरों की संख्या तत्काल बढ़ाना, एम्बुलेंस सेवाओं की संख्या बढ़ाना, 24 घंटों में आरटीपीसीआर रिपोर्ट देने की व्यवस्था करना, निजी अस्पतालों में कोविड के इलाज की व्यवस्था, रोजगार सृजन की गारंटी आदि मुख्य सुझाव रहे.

    इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आदि ने भी अपने-अपने सुझाव राज्यपाल के समक्ष रखे.

    बिहार में शुक्रवार शाम तक 6253 नए कोरोना मरीज मिले. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 33,465 हो गई है. शुक्रवार को राज्य स्तर पर कोरोना संक्रमण से 37 लोगों की मौत हुई और पहली बार राज्य के 21 जिलों में सौ से अधिक नए मामले मिले हैं.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 24 हज़ार नए मामले- अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, Sanchit Khanna/Hindustan Times via Getty Images

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के तकरीबन 24 हज़ार नए मामले रिपोर्ट हुए हैं.

    साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि दिल्ली में ऑक्सीजन और कोरोना के इलाज में काम आने वाली रेमडेसिविर दवा की कमी है. दिल्ली में रोज़ दर्ज किए जाने वाले कोरोना संक्रमण के मामलों की ये रिकॉर्ड संख्या है.

    शुक्रवार को दिल्ली में 19,486 मामले रिपोर्ट हुए थे जबकि 141 लोगों की मौत हुई थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आईसीयू बेड्स की संख्या सीमित है. ऑक्सीजन की आपूर्ति और आईसीयू बेड्स में लगातार कमी आ रही है.

    हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और सरकार महामारी को रोकने के लिए ज़रूरी कदम उठा रही है.

    दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि बेड्स और ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने के सिलसिले में उनकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से बात हुई है.

    उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में हम छह हज़ार बेड जोड़ पाएंगे. किसी को नहीं मालूम है कि महामारी की सबसे ख़राब स्थिति कब आने वाली है. नवंबर में केंद्र सरकार ने 4100 बेड्स का इंतजाम किया था लेकिन इस बार उनकी तरफ़ से 1800 बिस्तरों का इंतजाम किया गया है. मैंने डॉक्टर हर्षवर्धन जी से आग्रह किया है कि इसमें 50 फीसदी बेड्स कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित रखा जाए."

  8. कहानी सिलिकन वैली के एक सीईओ की, जो तमिलनाडु के एक गांव में रहते हैं

    श्रीधर

    इमेज स्रोत, Zoho Corp

    इमेज कैप्शन, श्रीधर जहां रहते हैं उनके आस-पास ना तो कोई एग्ज़ीक्यूटिव रहता है और ना ही कोई सलाहकार. लेकिन फिर भी वो एक बड़ी कंपनी का नेतृत्व कर पाते हैं

    'मैं एक रिमोट सीईओ हूं' धान के हरे लहलहाते खेतों को देखकर श्रीधर वेम्बू ये बात कहते हैं.

    श्रीधर और उनके भाई ने मिलकर 1996 में सिलिकन वैली में ज़ोहो कंपनी स्थापित की जो तकनीक की दुनिया में जाना माना नाम है. 25 साल से क्लाउड-आधारित इस सॉफ्टवेयर कंपनी में 9500 कर्मचारी काम करते हैं और फ़ोर्ब्स मैग़ज़ीन के मुताबिक़ इन भाइयों की संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर है.

    लेकिन लगभग तीन दशक तक कैलिफ़ोर्निया में बिताने और अपनी कंपनी को आगे बढ़ाने के बाद श्रीधर ने तय किया कि वह किसी शांत, बहुत जगह पर बस जाना चाहते हैं और ऐसी जगह की खोज उन्हें दक्षिण भारत के एक दूर-दराज़ के गांव तक लाई.

    ना सड़क, ना घरों तक आता पानी और ना नालियों की व्यवस्था

    श्रीधर बताते हैं कि यहां कई-कई बिगहों में धान की खेती होती है. ये हरियाली से भरा गांव चेन्नई से लगभग 600 किलोमीटर दक्षिण में स्थित तेनकाशी ज़िले में है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, भाजपा मेरे फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग करवा रही है: ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह इस मामले की सीआईडी से जांच करवाएंगी

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Twitter@MamataOfficial

    ममता बनर्जी की कथित आवाज़ वाली एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने भाजपा पर अपनी फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग कराने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह इस मामले की जांच सीआईडी से करवाएंगी.

    वर्धमान के गलसी में एक चुनावी रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा पर साज़िश रचने का आरोप भी लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को यह बात मालूम है कि वह तृणमूल कांग्रेस और उसकी विकास योजनाओं का मुक़ाबला नहीं कर सकती इसलिए वह ऐसा कर रही है.

    बनर्जी ने कहा, ''भाजपा के नेता लोग रोज़मर्रा की बातों की भी जासूसी कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे खाने-पीने की बातों से लेकर हर घरेलू बातों के लिए की जाने वाली फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग करवा रहे हैं. मैं इस मामले की सीआईडी जांच का आदेश दूंगी. ऐसी हरक़तों में शामिल किसी को भी मैं नहीं छोड़ूंगी.''

    अपनी कथित जासूसी का जिम्मेदार भाजपा और केंद्र सरकार को बताते हुए उन्होंने कहा कि वे पहले से जानती हैं कि इस पूरे मामले के पीछे कौन है. ममता बनर्जी ने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली है कि केंद्रीय ताक़तें कुछ एजेंटों के ज़रिए ऐसी गतिविधियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसके पीछे भाजपा है पर उसका कहना है कि इसमें उसकी कोई भूमिका नहीं है.

    इससे पहले शुक्रवार को भाजपा ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया था और दावा किया था कि उस क्लिप में महिला की जो आवाज़ है, वह ममता बनर्जी की है. उसमें दूसरी आवाज़ कूच बिहार जिले के टीएमसी प्रमुख पार्था प्रतिम दास की होने का दावा किया गया है. बातचीत में शीतलगुची गोलीकांड का जिक्र हो रहा था जिसमें सुरक्षाकर्मियों के हाथों पांच लोग मारे गए थे.

  10. ममता के कथित ऑडियो क्लिप पर भाजपा का टीएमसी पर निशाना

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    आसनसोल की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कथित ऑडियो क्लिप को लेकर ममता बनर्जी पर प्रहार किया है. वहीं, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कथित आवाज़ वाली एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद भाजपा ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और उनकी नेता पर जमकर निशाना साधा है.

    एक ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर लाशों की राजनीति करने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव अधिकारी से मिलकर कहा है कि ऑडियो क्लिप में कही गई बातों से आगे के चुनाव में हालात बिगड़ सकते हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आसनसोल की एक चुनावी रैली में आरोप लगाया कि लाशों पर राजनीति करना टीएमसी सुप्रीमो की पुरानी आदत रही है.

    उन्होंने कहा कि कूच बिहार के शीतलकुची में 10 अप्रैल को सुरक्षा बलों की फायरिंग में पांच लोगों के मारे जाने पर राजनीति करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

    नरेंद्र मोदी ने कहा कि सच तो यही है कि लोगों के मरने के बाद भी दीदी केवल अपने फ़ायदे के बारे में सोचती रहीं जो उनकी पुरानी आदत है.

    उन्होंने दावा किया कि कोरोना के समय भी इसे लेकर मुख्यमंत्रियों और प्रधानमंत्री के बीच हुई बैठकों में ममता बनर्जी शामिल नहीं हुईं. उन्होंने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ राज्य की जनता तक न पहुंचने देने का आरोप भी मुख्यमंत्री पर लगाया है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि पिछले चार चरणों के चुनाव में टीएमसी कई टुकड़ों में बंट गई है जबकि आठ चरण बीतने पर ममता और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पूरी तरह साफ़ हो जाएंगे.

    प्रधानमंत्री ने आसनसोल के आसपास कोयले की अवैध खुदाई जमकर हुई है और सब जानते हैं कि इसका पैसा कहां गया है.

    भाजपा नेताओं की चुनाव अधिकारी से मुलाक़ात

    कथित ऑडियो क्लिप के मसले पर ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) आरिज़ आफ़ताब से मिला और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत की.

    प्रतिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पार्टी नेता स्वपन दासगुप्ता ने कहा कि ऑडियो क्लिप में कही गई बातों से चुनाव के बाकी तीन चरणों में अप्रिय घटनाएं होने का अंदेशा है.

    दासगुप्ता के अनुसार, वायरल ऑडियो में एक आवाज़ ममता बनर्जी की थी और उनकी बातों से तनाव के और बढ़ने की आशंका है. उन्होंने कहा कि हमने राज्य के सीईओ से मामले को चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारियों के सामने उठाने का अनुरोध किया है.

    टीएमसी ने भाजपा के आरोपों को गलत बताया हालांकि टीएमसी ने भाजपा के आरोपों को गलत बताते हुए ऑडियो क्लिप को फर्जी करार दिया है.

    पार्टी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कूच बिहार में पार्टी के जिला प्रमुख पार्था प्रतिम रॉय के बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई थी.

  11. कोरोना की इस लहर में बच्चे भी क्यों बन रहे हैं शिकार?

    वीडियो कैप्शन, कोरोना की इस लहर में बच्चे भी क्यों बन रहे हैं शिकार?

    एक साल पहले जब दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली थी तो हर उम्र के लोग इससे प्रभावित हुए थे, लेकिन पहली लहर में बच्चों पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा था.

    विशेषज्ञों की राय थी कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज़्यादा होने की वजह से वायरस उन्हें उतना प्रभावित नहीं कर पाया था. लेकिन दूसरी लहर में नवजात शिशुओं से लेकर पांच साल और बड़ी उम्र के बच्चे भी वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.

    कवर स्टोरी में देखिए कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐसा क्या बदला है कि बच्चे भी हो रहे हैं बीमार. साथ ही जानिए, उन्हें इस जानलेवा वायरस से बचाया कैसे जा सकता है.

  12. कोरोना: लखनऊ में हालात कैसे हो गए बेक़ाबू, कहाँ हुई चूक

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Amal KS/Hindustan Times via Getty Images

    लखनऊ के गोमती नगर में रहने वाले रिटायर्ड ज़िला जज रमेश चंद्रा और उनकी पत्नी मधु चंद्रा चार दिन पहले कोरोना संक्रमित हुए थे. गुरुवार को पत्नी की हालत बिगड़ने लगी तो रमेश चंद्रा सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए नंबरों पर फ़ोन करने लगे ताकि एंबुलेंस मिल जाए और पत्नी मधु चंद्रा को अस्पताल में भर्ती करा सकें. नंबरों पर बात ज़रूर हुई लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला.

    क़रीब तीन-चार घंटे की क़वायद के बाद पत्नी मधु चंद्रा दम तोड़ चुकी थीं.

    इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के लिए तो एंबुलेंस नहीं मिली इसलिए आगे वो उम्मीद भी छोड़ चुके थे. अब पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए उन्होंने व्यवस्था की हकीकत को बताते हुए एक भावुक पत्र अपने हाथ से लिखकर सोशल मीडिया के ज़रिए आम लोगों तक पहुंचाया. देखते ही देखते यह पत्र वायरल हो गया लेकिन लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन की नज़रों तक नहीं पहुंच सका. तमाम अन्य लोगों के प्रयासों और घंटों इंतज़ार के बाद एंबुलेंस मिली और रमेश चंद्रा अपनी पत्नी मधु चंद्रा का अंतिम संस्कार करा सके.

    गुरुवार को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के बाहर भानु प्रताप कोरोना संक्रमित अपने छोटे भाई को भर्ती कराने के लिए संघर्ष कर रहे थे. रोते हुए भानु प्रताप बताने लगे, "परसों अपने बड़े भाई को खो चुका हूं. छोटे भाई की हालत बहुत ख़राब है. दो दिन से परेशान हूं कि अस्पताल में एक बेड मिल जाए लेकिन वेटिंग रूम से आगे तक नहीं बढ़ पाया हूं. कुछ समझ में नहीं आ रहा है क्या करूं?"

  13. कोरोना महामारी के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में ज़बरदस्त उछाल

    वीडियो कैप्शन, कोरोना महामारी के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में ज़बरदस्त उछाल

    साल 2021 की पहली तिमाही में चीन की अर्थव्यवस्था पिछले साल की तुलना में 18.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

    चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1992 के बाद से यह सबसे बड़ा उछाल है.

    चीन ने 1992 से अपने तिमाही के रिकॉर्ड जारी करने शुरू किए हैं.

    हालांकि, शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़े उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं क्योंकि अर्थशास्त्रियों के रॉयटर्स पोल के अनुसार इसमें 19% की बढ़ोतरी होनी चाहिए थी.

  14. कोरोना वायरस इस देश में सबसे ज़्यादा किसे प्रभावित कर रहा है?

    वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस इस देश में सबसे ज़्यादा किसे प्रभावित कर रहा है?

    कोरोना वायरस महामारी को शुरू हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है और इस समय ब्राज़ील में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

    ऐसे साक्ष्य हैं जो बताते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण से किशोरों और युवाओं की मौत कम ही होती है लेकिन ब्राज़ील में अब तक इस वायरस के कारण 1,300 बच्चों की मौत हो चुकी है. आखिर इसकी क्या वजह है?

  15. कोरोना: गुजरात के इस शहर में इतने शव जले कि चिमनी पिघल गई

    वीडियो कैप्शन, कोरोना: गुजरात के इस शहर में इतने शव जले कि चिमनी पिघल गई

    सूरत में कोरोना के बढ़ते मामलों और मौतों की वजह से श्मशानों में भी जगह नहीं है.

    श्मशान प्रबंधन के मुताबिक, यहां 24 घंटे काम चल रहा है.

    कोरोना के मरीज़ों के शव अंतिम संस्कार के लिए कतार में रहते हैं.

    आलम यह है कि गैस भट्ठी 24 घंटे जलाए रखनी पड़ती है. श्मशान पर बढ़े भार की वजह से यहां चिमनी भी पिघल गई है.

  16. कोरोना पर चिंता के बीच पश्चिम बंगाल में गृह मंत्री अमित शाह का रोड शो, तस्वीरें देखिये

    ट्विटर/बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    कोरोना महामारी को लेकर तमाम तरह की चिंताओं के बीच भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के अमडांगा में एक विशाल रोड शो किया.

    भारतीय जनता पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस रोड शो का लाइव प्रसारण भी किया जिसमें काफ़ी भीड़ दिखाई देती है.

    गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण का प्रचार करने के लिए शनिवार को अमडांगा में थे.

    आज पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल में हैं. वे भी शनिवार को दो चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं.

    वहीं उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी ममता बनर्जी भी आज चुनावी रैली कर रही हैं. पूर्व बर्धमान की उनकी रैली में काफ़ी भीड़ दिखी थी.

    हालांकि, दोनों ही दलों की राजनीतिक रैलियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नहीं दिखा.

    ट्विटर/बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    इमेज कैप्शन, अमडांगा में अमित शाह का रोड शो
    ट्विटर/बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    ट्विटर/बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    ट्विटर/बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    फ़ेसबुक/टीएमसी

    इमेज स्रोत, Facebook/TMC

    फ़ेसबुक/टीएमसी

    इमेज स्रोत, Facebook/TMC

    इमेज कैप्शन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन होता नहीं दिखा
  17. राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज़: “शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों, जो कहा सो किया”

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/INC

    कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और उनकी सरकार पर कोरोना महामारी के ख़राब प्रबंधन को लेकर तंज़ कस रहे हैं.

    शनिवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, “शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों... जो कहा सो किया.” अपने इस ट्वीट में गांधी ने हैशटैग #ModiMadeDisaster का इस्तेमाल किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले, शुक्रवार को राहुल गांधी ने लिखा था, “केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- स्टेज 1: तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ, स्टेज 2: घंटी बजाओ, स्टेज 3:प्रभु के गुण गाओ.”

    गुरुवार को उन्होंने सवाल किया था कि ‘ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड, ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन, वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है. PMCares?’

    इसी सप्ताह राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी को कहा कि “वो प्रधानमंत्री कम, ख़ुद के प्रचारमंत्री ज़्यादा हैं.”

    पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी मोदी सरकार के ख़िलाफ़ काफ़ी आक्रामक रहे हैं.

    पिछले सप्ताह उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था कि “ना कोरोना पर क़ाबू,ना पर्याप्त वैक्सीन, ना रोज़गार, ना किसान-मज़दूर की सुनवाई,ना एमएसएमई सुरक्षित, ना मध्यम-वर्ग संतुष्ट. आम खाना ठीक था, आम जन को तो छोड़ देते!”

    हालांकि, भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं ने राहुल गांधी की इन टिप्पणियों की यह कहते हुए आलोचना की है कि “ऐसे (संकट) समय में और मौजूदा परिस्थितियों पर उनका राजनीति करना शोभा नहीं देता.”

  18. अभिनेता सोनू सूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    लॉकडाउन के दौरान मज़दूरों और ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने से लोकप्रिय हुए अभिनेता सोनू सूद कोरोना से संक्रमित पाये गए हैं.

    ट्विटर पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि आज सुबह ही मेरी रिपोर्ट आयी, जिसमें मुझे कोविड पॉज़िटिव पाया गया.

    उन्होंने बताया कि सावधानी के तौर पर उन्होंने ख़ुद को क्वारंटीन कर लिया है.

    उन्होंने लिखा, “मैंने ख़ुद को क्वारंटीन कर लिया है, पर चिंता की बात नहीं है क्योंकि अब मेरे पास आपकी मुश्किलों को हल करने का पहले से ज़्यादा समय रहेगा. याद रहे, कोई भी तकलीफ़ हो... मैं हमेशा आपके साथ हूँ.”

  19. लालू यादव को मिली ज़मानत, जेल से बाहर आ सकेंगे

    रवि प्रकाश

    राँची से, बीबीसी हिन्दी के लिए

    लालू प्रसाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    बहुचर्चित पशुपालन घोटाला के दुमका कोषागार मामले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव को ज़मानत मिल गई है.

    झारखण्ड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने उन्हें ज़मानत दी है.

    अब लालू यादव के जेल से बाहर आने की क़ानूनी अड़चनें दूर हो गई हैं. वे इस घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं.

    तीन मामलों में उन्हें पहले ही ज़मानत मिल चुकी है.

    लालू यादव इन दिनों दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अपना इलाज करा रहे हैं.

    जनवरी के दूसरे सप्ताह में फेफड़ों में अचानक हुए संक्रमण के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. तब वे राँची स्थित रिम्स में इलाजरत थे.

    तबीयत बिगड़ने के बाद जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज हेतु एम्स भेजने का निर्णय लिया था. तब से वे एम्स के डॉक्टरों की देखरेख में हैं.

  20. कोरोना की इस लहर में बच्चे क्यों बन रहे हैं शिकार?

    एक साल पहले जब दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली थी तो हर उम्र के लोग इससे प्रभावित हुए थे, लेकिन पहली लहर में बच्चों पर ज़्यादा असर नहीं पड़ा था.

    विशेषज्ञों की राय थी कि बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता ज़्यादा होने की वजह से वायरस उन्हें उतना प्रभावित नहीं कर पाया था.

    लेकिन दूसरी लहर में नवजात शिशुओं से लेकर पांच साल और बड़ी उम्र के बच्चे भी वायरस से संक्रमित हो रहे हैं.

    कवर स्टोरी में देखिए कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ऐसा क्या बदला है कि बच्चे भी हो रहे हैं बीमार. साथ ही जानिए, उन्हें इस जानलेवा वायरस से बचाया कैसे जा सकता है.