You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
म्यांमार से भारत आए लोगों को खाना देने को तैयार: अमित शाह
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों और उनके सटीक विश्लेषण के लिए बीबीसी हिंदी के लाइव पन्ने से जुड़े रहें.
लाइव कवरेज
नंदीग्राम में ममता-शुभेंदु संग्राम, वोटिंग में हिंदू बनाम मुसलमान
म्यांमार तख़्तापलट: भारत आए लोगों को खाना और दवाएं देने को तैयार- अमित शाह
म्यांमार में सैन्य तख़्तापलट के बाद हुई हिंसा के बाद पूर्वोत्तर भारत आने वाले शरणार्थियों को लेकर भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि भारत उन्हें राशन और दवाइयां देने को तैयार है लेकिन अवैध तरीक़े से घुसपैठ को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता है.
गृह मंत्री अमित शाह ने यह बातें एक निजी समाचार चैनल इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहीं हैं.
उन्होंने कहा कि ‘हम हर किसी की मदद करना चाहते हैं. अगर वे (म्यांमार के लोग) राशन या मेडिकल सप्लाई चाहते हैं तो भारत सरकार कैंप लगा सकती है और उनकी मदद कर सकती है लेकिन हम भारत में म्यांमार से अवैध घुसपैठ को बढ़ावा नहीं दे सकते हैं.’
बीजेपी नेता हिमंत सरमा 48 घंटे तक नहीं कर पाएंगे प्रचार, कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने लिया फ़ैसला. असम में मंत्री हैं सरमा
चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के नेता हिमंत बिस्वा सरमा के 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है. आयोग का कहना है कि ये फ़ैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा.
सरमा असम सरकार में मंत्री भी हैं. चुनाव आयोग से उनकी शिकायत कांग्रेस ने की थी.
कांग्रेस का आरोप है कि सरमा ने एक रैली में 'बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के नेता हगरमा मोहिलरी को जेल भेजने की धमकी दी थी.'
महाराष्ट्र में लॉकडाउन से इनकार नहीं: उद्धव ठाकरे, मुख्यमंत्री ने महामारी बढ़ने के लिए लापरवाही को बताया जिम्मेदार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर राज्य में कोरोना संक्रमण की यही स्थिति बनी रही तो लॉकडाउन लगाने की संभावना को ख़ारिज नहीं किया जा सकता है.
महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के मामले में देश में पहले नंबर पर है. यहां एक्टिव केस और हर दिन सामने आ रहे नए मामलों की संख्या देश में सबसे ज़्यादा है.
कोरोना संक्रमण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे मुख्यमंत्री ठाकरे ने महामारी की मौजूदा स्थिति के लिए लापरवाही को भी जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, "लोग लापरवाह हो गए हैं."
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कुछ लोग टीकाकरण के बाद भी संक्रमित हो रहे हैं क्योंकि वो 'मास्क पहनना बंद कर देते हैं.' उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 65 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिन भर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.
किसान नेता टिकैत का आरोप- बीजेपी ने किया हमला, राजस्थान के अलवर में हुए कथित हमले का वीडियो पोस्ट किया
किसान नेता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि बीजेपी समर्थकों ने उन पर हमला किया है.
टिकैत के मुताबिक ये हमला राजस्थान के अलवर ज़िले में हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
टिकैत ने जानकारी दी है कि उन पर हमला ज़िले की बानसूर रोड पर हुआ.
राकेश टिकैत कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ जारी किसानों के आंदोलन का प्रमुख चेहरा बने हुए हैं.
वो देश के अलग-अलग हिस्सों में पंचायतें कर रहे हैं. कुछ दिन पहले टिकैत पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे और अब राजस्थान के दौरे पर हैं.
'लॉकडाउन लगाना होगा तो पहले दिल्ली के लोगों से पूछेंगे', दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा-कोरोना रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश
राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण की चौथी लहर का सामना कर रही है. उन्होंने कहा, "बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोविड19 के मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 3583 नए मामलों की जानकारी सामने आई है. केस बढ़ने के लिहाज से ये चौथी लहर है."
लॉकडाउन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "लॉकडाउन लगाने का कोई विचार नहीं है. अगर ऐसी जरूरत हुई तो पहले दिल्ली के लोगों की राय ली जाएगी."
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण पर एक्शन प्लान बनाने के लिए शुक्रवार को हुई बैठक के बाद कहा कि संक्रमण पर नियंत्रण के लिए वो हर संभव कदम उठा रहे हैं और लोगों को चिंता नहीं करनी चाहिए.
केजरीवाल ने बताया कि उनका ज़ोर टीकाकरण पर है और कल (गुरुवार को) 71 हज़ार लोगों को टीके लगाए गए.
म्यांमार में लोकतंत्र बहाली के पक्ष में भारत, भारत ने म्यांमार में हिंसा की निंदा की और राजनीतिक बंदियों की रिहाई की माँग उठाई
भारत ने म्यांमार में हिंसा की निंदा की है और लोकतंत्र बहाली की हिमायत की है. भारत ने कहा है कि वो मौजूदा स्थिति का समाधान निकालने के किसी भी क़दम का समर्थन करेगा.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है, "हम मानते हैं कि क़ानून का राज क़ायम रहना चाहिए. हम म्यांमार में लोकतंत्र बहाली के पक्ष में हैं."
उन्होंने म्यांमार में बंदी बनाए गए राजनीतिक क़ैदियों की रिहाई का समर्थन किया. बागची ने कहा, "हम राजनीतिक क़ैदियों की रिहाई के लिए अनुरोध करते हैं."
म्यांमार में फ़रवरी में सेना ने तख़्तापलट किया और सत्ता पर अधिकार कर लिया. सेना ने म्यांमार में हुए चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था. चुनाव में आंग सान सू ची की पार्टी ने एकतरफ़ा जीत हासिल की थी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने म्यांमार से आने वाले शरणार्थियों के मुद्दे पर कहा, "हम अपने क़ानून और मानवाधिकार के आधार पर इस मामले को देख रहे हैं."
म्यांमार में तख़्तापलट के बाद से ही लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. म्यांमार की सेना विरोध पर सख़्ती से कुचल रही है. बीते शनिवार को सेना की कार्रवाई में सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.
कोरोना: प्रियंका गांधी की रिपोर्ट नेगेटिव फिर भी असम दौरा किया रद्द
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन फिर भी उन्होंने असम का चुनावी दौरा रद्द कर दिया है.
उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि हाल ही में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति के संपर्क में आने के चलते उन्हें अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है.
दरअसल उनके पति रॉबर्ट वाडरा कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
प्रियंका ने अपना कोरोना टेस्ट कराया लेकिन वो नेगेटिव आया है लेकिन फिर भी डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है.
असम चुनाव में प्रचार के लिए नहीं आ सकने के कारण उन्होंने अपने समर्थकों से माफ़ी भी माँगी और कांग्रेस की जीत की प्रार्थना की.
कोरोना संक्रमण: पुणे में कल से 12 घंटे का नाइट कर्फ़्यू, मुंबई की मेयर ने भी दिए कड़े कदम उठाने के संकेत
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पुणे में 12 घंटे के नाइट कर्फ़्यू का एलान किया गया है.
कर्फ़्यू शनिवार 3 अप्रैल से लगाया जाएगा. समाचार एजेंसी एएनआई ने पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के हवाले से बताया है कि कर्फ़्यू को लेकर समीक्षा अगले शुक्रवार को की जाएगी.
उन्होंने बताया है कि अगले सात दिन तक पुणे में बार, होटल और रेस्त्रां बंद रहेंगे. अंतिम संस्कार और शादी के अलावा किसी सार्वजनिक कार्यक्रम की इजाज़त नहीं दी जाएगी.
अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 और शादी में 50 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति होगी. उन्होंने बताया कि अगले सात दिन धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.
वहीं, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने संकेत दिया है कि संक्रमण पर काबू पाने के लिए शहर में कड़े कदम लागू किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे रात आठ बजे प्रदेश के लोगों को संबोधित करेंगे.
मेयर ने ये भी कहा कि लॉकडाउन कोई भी नहीं चाहता है लेकिन जिस तरह से मामले बढ़ रहे हैं, उससे स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में कुछ कठोर उपाय लागू करने होंगे.
देश में संक्रमण के सबसे ज़्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं. बीते 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 43 हज़ार से ज़्यादा नए केस मिले हैं.
ताइवान: चार दशक के सबसे बुरे ट्रेन हादसे में 41 लोगों की मौत, 70 से ज़्यादा घायल
ताइवान में हुए एक ट्रेन हादसे में कम से कम 41 लोगों के मारे जाने की ख़बर है और क़रीब 72 लोग घायल बताये जा रहे हैं.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा पूर्वी ताइवान की एक सुरंग में हुआ, जहाँ ट्रेन एक ट्रक को टक्कर मारने के बाद पटरी से उतर गई.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, घटनास्थल पर बचाव कार्य फ़िलहाल जारी है.
ताइवान की केंद्रीय आपदा प्रबंधन टीम ने बताया है कि टनल के भीतर चार रेल कोच हैं जिनमें अभी भी क़रीब 200 लोग फंसे हुए हैं. ये चारों रेल कोच इस दुर्घटना में ‘बुरी तरह क्षतिग्रस्त’ हुए हैं.
बताया गया है कि यह ट्रेन ताइवान की राजधानी ताइपे से ताइतुंग शहर को जा रही थी. इस ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री ताइवान के लोकप्रिय ‘टॉम्ब स्वीपिंग फ़ेस्टिवल’का जश्न मनाने जा रहे थे.
चार दशक में सबसे बुरा रेल हादसा
अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा स्थानीय समय अनुसार सुबह क़रीब 9 बजे हुआ.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मेनटेनेंस के काम में लगे एक ट्रक के रेलवे ट्रैक पर आ जाने से यह दुर्घटना हुई.
ताइवान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जो लोग अब भी ट्रेन में फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने के कार्य पर सारा ध्यान दिया जा रहा है.
ताइवान के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, बीते चार दशक में यह देश का सबसे बुरा रेल हादसा है.
ताइवान के फ़ायर विभाग ने बताया है कि 60 लोगों को चोट लगने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, जिस वक़्त यह दुर्घटना हुई, उस समय ट्रेन में क़रीब 500 यात्री सवार थे.
100 लोग सुरक्षित निकाले गये
दुर्घटना की वजह से रेल के आठ में से पाँच कोच क्षतिग्रस्त हुए हैं. इनमें से क़रीब 100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार, जिस ट्रक से ट्रेन टकराई, वह सही ढंग से नहीं खड़ा था जिसकी वजह से ट्रक फिसलकर ट्रेन के रास्ते में आ गया.
ताइवान की जिस पहाड़ी पर यह ट्रेन हादसा हुआ है, वो ताइवान में एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
इससे पहले, साल 2018 में ताइवान में ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें 18 लोग मारे गये थे और 175 लोग घायल हुए थे.
परिवहन मंत्रालय के अनुसार, 1981 में इसी तरह का ट्रेन हादसा हुआ था जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी, लेकिन यह दुर्घटना उससे बड़ी दिखाई दे रही है.
असम में एक निजी कार से मिली ईवीएम, कांग्रेस नेताओं ने उठाये चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल
असम के करीमगंज क्षेत्र में एक निजी कार से ईवीएम बरामद होने के बाद से ना सिर्फ़ स्थानीय स्तर पर राजनीति तनाव पैदा हो गया, बल्कि सोशल मीडिया पर विपक्ष के कई बड़े नेताओं ने भी इस मामले को उठाया है.
कहा जा रहा है कि यह कार असम के पाथरकांडी निवार्चन क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णेंदु पाल की है.
लोगों की शिक़ायत पर ज़िले के निर्वाचन अधिकारियों ने इस कार को पकड़ा जिसमें से ईवीएम मशीनें बरामद की गईं.
निर्वाचन आयोग अब इस मामले की जाँच कर रहा है. शुरुआती जाँच में पता चला है कि जब ज़िले के निर्वाचन अधिकारी इस कार के पास पहुँचे, तो कार में कोई कर्मचारी नहीं था.
इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शुक्रवार सुबह से ही शेयर किया जा रहा है.
बताया गया है कि मुख्य निवार्चन आयोग ने ज़िला निर्वाचन अधिकारी से फ़ौरन इस घटना पर एक विस्तृत रिपोर्ट जमा कराने को कहा है.
इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद, कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “हर बार चुनाव के दौरान ईवीएम को निजी वाहनों में ले जाते हुए पकड़े जाने पर कई चीज़ें एक जैसी होती हैं, पहला गाड़ी आमतौर पर भाजपा उम्मीदवारों या उनके सहयोगियों की होती है.”
अपने अगले ट्वीट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'क्रोनोलॉजी' समझाते हुए लिखा, 'इस तरह के वीडियो को एक घटना के रूप में लिया जाता है और बाद में इसे ख़ारिज कर दिया जाता है. इसके साथ ही बीजेपी अपने मीडिया तंत्र का इस्तेमाल उन लोगों पर आरोप लगाने के लिए करती है, जिन्होंने ईवीएम को निजी गाड़ियों में ले जाने के वीडियो को उजागर किया होता है.'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा, 'तथ्य यह है कि इस तरह की कई घटनाओं की सूचना दी जा रही है और उनके बारे में कुछ भी नहीं किया जा रहा. चुनाव आयोग को इन शिक़ायतों पर निर्णायक रूप से कार्रवाई शुरू करने और सभी राष्ट्रीय दलों द्वारा ईवीएम पर पुनर्मूल्यांकन शुरू करने की आवश्यकता है.'
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लिखा, 'चुनाव आयोग की गाड़ी ख़राब, भाजपा की नीयत ख़राब, लोकतंत्र की हालत ख़राब!'
चीन में मीडिया का वो सच जिसकी वजह से मुझे बाहर जाना पड़ा: बीबीसी संवाददाता की ज़ुबानी
"चीन में रिपोर्टिंग की भयंकर वास्तविकता बिल्कुल अंत तक मेरा पीछा करती रही."
"मेरा परिवार जब बिना किसी तैयारी के जैसे तैसे पैकिंग कर झटपट वहाँ से जाने के लिए एयरपोर्ट निकला, तब सादे कपड़ों में पुलिस घर के बाहर से ही हमारी निगरानी कर रही थी और यह हमारे चेक-इन किए जाने तक जारी रहा."
"उम्मीद के अनुसार, चीन की प्रोपगैंडा मशीन अंत तक अपने पूरे ज़ोर पर रही, उसने इस बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया कि चीन में मुझे किसी भी तरह के ख़तरे का सामना करना पड़ा, जबकि मैं उन ख़तरों को साथ के साथ पर्याप्त तरीके से स्पष्ट कर रहा था."
चीन छोड़कर ताइवान जाने को मजबूर हुए बीबीसी संवाददाता जॉन सडवर्थ ने बताया कि किस तरह बेरहमी से वहाँ पत्रकारों को उनका काम करने से रोका जा रहा है.
म्यांमार: सेना ने बंद किया इंटरनेट, प्रदर्शनकारियों ने कहा- 'ज़्यादा से ज़्यादा गुरिल्ला स्ट्राइक करनी होंगी'
म्यांमार में इंटरनेट पर रोक की वजह से सैन्य शासकों के ख़िलाफ़ लोगों का विरोध प्रदर्शन और तेज़ हो गया है.
शुक्रवार को म्यांमार के कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ़ कैंडल मार्च निकाले, बल्कि उन विकल्पों की भी तलाश की जिन्हें इंटरनेट बैन के दौरान चुना जा सकता है.
म्यांमार में तख़्तापलट के बाद से ही स्थानीय नागरिक सैन्य शासकों ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सैन्य शासक इन प्रदर्शनों के ज़रिये प्रबल होती आम लोगों की आवाज़ को दबाना चाहते हैं.
कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कुछ रेडियो फ़्रीक्वेंसी शेयर कीं. साथ ही ऑफ़लाइन इंटरनेट के कुछ संसाधनों के बारे में भी लोगों को बताया, जो इंटरनेट बैन के दौरान उनके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
म्यांमार में फ़िलहाल इंटरनेट की सुविधा सिर्फ़ फ़िक्स-लाइन वाले ग्राहकों को मिल रही है. यानी मोबाइल इंटरनेट पूरी तरह बाधित है.
हालांकि, म्यांमार की सेना ने इस आदेश के पीछे की कोई वजह नहीं बताई है. मगर म्यांमार के सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि सैन्य शासक डरे हुए हैं क्योंकि मोबाइल इंटरनेट के ज़रिये ही देशभर में प्रदर्शन कर रहे लोग एक-दूसरे से जुड़े हुए थे.
इंटरनेट की सेवा बंद होने से पहले एक प्रदर्शनकारी नेता, खिन सादर ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया, “जहाँ हमारे साथी प्रदर्शनकारियों की मौतें हुईं, हम उन जगहों पर कल (शनिवार) फूल बरसायेंगे. हम उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.''
''आने वाले दिनों में हमें सड़कों पर और बड़े प्रदर्शन करने होंगे. जितनी गुरिल्ला स्ट्राइक हो सकें, उतनी स्ट्राइक करिये. प्लीज़ साथ आइये. फ़ोन कॉल करके एक दूसरे से जुड़िये. आइये, एक दूसरे के बारे में जानने के लिए एक बार फिर रेडियो सुनना शुरू करें.”
म्यांमार के एक प्रदर्शनकारी समूह एएपीपी के अनुसार, अब तक म्यांमार में सैन्य कार्रवाई के दौरान कम से कम 543 लोगों की मौत हो चुकी है.
'बिज़नेस बबल' से बिज़नेस को कितनी रफ़्तार मिल पाएगी?
कई देशों की सीमाएं कोरोना वायरस की वजह से अब भी बंद हैं. फ़्लाइट्स भी काफ़ी सीमित हैं.
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कारोबार में रफ़्तार कैसे लाई जाए, सिंगापुर इसका हल ढ़ूढ़ने की कोशिश कर रहा है.
सिंगापुर कारोबार के सिलसिले में यात्रा करने वालों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आया है, जिसमें उन्हें खु़द को क्वारंटीन करने की ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी और वो एक-दूसरे के साथ मीटिंग भी कर सकेंगे.
यह वर्चुअल मीटिंग से एक क़दम आगे की बात है. तो क्या भविष्य में ऐसी मीटिंग्स होंगी?
देखिए, बीबीसी संवाददाता सुरंजना तिवारी की यह रिपोर्ट.
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का उदाहरण है मदुरै: पीएम मोदी
मदुरै की अपनी चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु के लोग बहादुर और बड़े दिल वाले होते हैं. बरसों पहले मेरे गृह-राज्य गुजरात के सौराष्ट्र से बड़ी संख्या में लोग मदुरै में आकर बसे. मदुरै के लोगों ने उन्हें जैसे अपनाया, वो ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का उदाहरण है.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को मदुरै के मीनाक्षी अप्पन मंदिर में जाकर दर्शन किए थे.
मंदिर में वो तमिलनाडु की पारंपरिक वेशभूषा में नज़र आए थे.
तमिलनाडु के मदुरै में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
तमिलनाडु चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य के मदुरै शहर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री अंग्रेज़ी में भाषण दे रहे हैं.
राज्य में बीजेपी और कांग्रेस केवल 20 और 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं.
मुख्य मुक़ाबला क्षेत्रीय पार्टियों एआईएडीएमके और डीएमके के बीच है.
तमिलनाडु: डीएमके प्रमुख स्टालिन की बेटी के घर आयकर विभाग का छापा
आयकर विभाग ने चेन्नई (तमिलनाडु) में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन की बेटी और दामाद के घर पर छापा मारा है.
स्टालिन की बेटी से जुड़े दूसरे जगहों पर भी आयकर विभाग की छानबीन जारी है.
इस बारे में ज़्यादा जानकारी का इंतज़ार है.
एफ़बी लाइव: तमिलनाडु चुनावों पर क्या कहते हैं वहाँ के छात्र
तमिलनाडु में क्या हैं चुनावी मुद्दे? चेन्नई के न्यू कॉलेज में स्टूडेंट्स से बात कर रहे हैं बीबीसी के तेजस वैद्य.