बंगाल के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी, अमित शाह ने कहा- बनिया हूं, मुझ पर भरोसा रखना -चुनावी ख़बरें

गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र को शाह ने 'सोनार बांग्ला संकल्प पत्र' का नाम दिया और कहा कि सारे वादे बजट को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं.

लाइव कवरेज

  1. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: राजनीतिक दलों से क्यों नाउम्मीद हो रहे हैं बंगाली नौजवान?

    ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Subhendu Ghosh/Hindustan Times via Getty Images

    पश्चिम बंगाल में हो रहे विधान सभा के चुनाव कई मायनों में अलग हैं. इस बार हिंसा और प्रचार के गिरते स्तर की वजह से मुख्य मुद्दे नदारद होते नज़र आ रहे हैं. यही वजह है कि मौजूदा युवा पीढ़ी, जिनका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है, उन्हें इससे निराशा हो रही है.

    पिछले कुछ सालों से शैक्षणिक संस्थाएं भी राजनीतिक दलों के निशाने पर ही रहीं हैं - चाहे वो कोई भी दल हो. इस कारण युवा सार्वजनिक रूप से अपने मन की बात करने से भी कतराते हैं.

    कोलकाता में पढने वाले छात्रों को लगता है कि राज्य और केंद्र सरकारों ने शिक्षा और उच्च शिक्षा को लेकर अपनी अलग-अलग नीतियाँ बनाई हैं, लेकिन उनका लाभ छात्रों को ज़्यादा नहीं मिल पाता है.

    अरिथ्रो, इंजीनियरिंग के छात्र हैं और उन्हें लगता है कि लगातार शोध और उच्च शिक्षा के बजट में कटौती होती चली जा रही है. उन्हें लगता है कि युवाओं और छात्रों के मुद्दे राजनीतिक दलों के एजेंडे से बाहर ही रहते हैं.

  2. चीन में जासूसी के लिए टेस्ला कारों के इस्तेमाल के आरोप पर क्या बोले एलन मस्क

    एलन मस्क

    इमेज स्रोत, REUTERS/Mike Blake

    अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि 'अगर उनकी गाड़ियों का इस्तेमाल चीन में जासूसी करने के लिए किया जाता है, तो वे अपनी कंपनी बंद कर देंगे.'

    एलन मस्क ने ये बयान उन रिपोर्टों के जवाब में दिया है, जिनमें कहा गया था कि 'चीन की सेना ने अपने बेड़े में टेस्ला कारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.'

    चीन की सेना ने सुरक्षा को लेकर यह चिंता ज़ाहिर की थी कि 'टेस्ला कारों में लगे कैमरे कहीं चोरी से डेटा एकत्र तो नहीं करने लगेंगे.'

    इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के लिए अमेरिका के बाद चीन ही सबसे बड़ा बाज़ार है.

  3. फिलिपींस ने चीन को अपने क्षेत्र में घुसपैठ रोकने के लिए कहा -आज की बड़ी ख़बरें

    दक्षिणी चीन सागर

    इमेज स्रोत, An Rong Xu/Getty Images

    फिलिपींस ने मांग की है कि चीन उसके समुद्री क्षेत्र से दो सौ नौकाओं को हटाए.

    रक्षा मंत्री डेलफिन लौरेंज़ा ने कहा है कि चीन उसके अधिकारों में दखल दे रहा है.

    फिलिपींस का कहना है कि जो नौकाएं दक्षिणी चीन सागर में पहुंची हैं, वो मछली मारने वाली नौकाओं नहीं लगतीं.

    फिलिपींस का कहना है कि उन नौकाओं पर काम करनेवाले भी चीनी समुद्री मिलिशिया हैं.

  4. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर’, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से. 21 मार्च 2021.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  5. बीजेपी ने पश्चिम बंगाल का घोषणापत्र जारी किया

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, BJP/TWITTER

    गृहमंत्री अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र को शाह ने 'सोनार बांग्ला संकल्प पत्र' का नाम दिया और कहा कि सारे वादे बजट को ध्यान में रखकर किए जा रहे हैं.

    खुद को "बनिया" बताते हुए उन्होंने कहा, "मुझपर भरोसा रखना"

    इस संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए कई योजनाएं गिनाई गईं. शाह ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो सभी सरकारी नौकरियों में 33 फ़ीसद आरक्षण महिलाओं को दिया जाएगा.

    इसके अलावा शाह ने कहा कि ,"सभी बेटियों के लिए केजी से पीजी तक की पढ़ाई निशुल्क होगी."

    महिलाओं के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट निशुल्क करने का वादा भी उन्होंने किया.

    "हमने तय किया है कि बंगाल में सातवां वेतन आयोग सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा."

    किसानों को लेकर शाह ने कहा किसान निधि के पैसे जो ममता सरकार में नहीं दिए गए, बीजेपी की सरकार वो पूरे पैसे देगी.

    उन्होंने कहा, "पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा साथ ही 75 लाख किसानों को जो 18 हजार रुपये तीन साल से जो ममता दीदी ने नहीं पहुंचाया है वो सीधे किसानों को बैंक अकाउंट में देंगे."

    "हर वर्ष किसानों को भारत सरकार का जो 6 हजार रुपये आता है उसमें राज्य सरकार का 4 हजार रुपया जोड़कर दिया जाएगा."

    इसके अलावा उन्होंने मछली पालकों को हर साल 6 हजार रुपये देने का वादा किया.

    उन्होंने आरोप लगाया कि आयुष्मान भारत योजना के फायदे बंगाल के लोगों को नहीं मिल पाए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    शाह ने कहा, "पहले ही कैबिनेट में बंगाल के हर गरीब को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया जाएगा."

    "हमने तय किया है कि व्यक्ति क्या, सीमा पार से परिंदा भी पर न मार पाए इस तरह की सीमा सुरक्षा की व्यवस्था की गई है."

    "हमने तय किया है कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे - मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी से दस हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा."

    शाह ने ममता बनर्जी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे निबटने के लिए एंटी करप्शन हेल्पलाइन शुरू की जाएगी और लोग सीधे सीएम के ऑफ़िस में शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

    उन्होंने कहा कि नोबल पुरस्कार की तर्ज पर टेगौर प्राइज़ शुरू किया जाएगा और फिल्मों के लिए सत्यजीत रे पुरस्कार लाया जाएगा.

    उन्होंने कहा कि सीएएए को पहली ही कैबिनेट में लागू करेंगे.

    "मुख्यमंत्री शरणार्थी योजना के तहत प्रत्येक शरणार्थी परिवार को पांच साल तक डीबीटी से दस हजार रुपया प्रतिवर्ष दिया जाएगा."

  6. मैं 'अधिकारी परिवार' को नहीं पहचान पाई - ममता बनर्जी

    ममता

    इमेज स्रोत, Samir Jana/Hindustan Times via Getty Images

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को खुद को 'बड़ी गधी' बताते हुए कहा कि अधिकारी परिवार का 'असली चेहरा' नहीं पहचान पाईं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं कह रही हू, मैं बहुत बड़ी गधी हूं कि मैं उन्हे नहीं पहचान पाई. मुझे नहीं पता, लेकिन लोग कहते हैं कि उनका साम्राज्य 5000 करोड़ रुपये का है. वो अब इसका इस्तेमाल वोट खरीदने के लिए करेंगे. लेकिन उन्हें वोट नहीं दें."

    ममता ने कहा कि अगर वो सत्ता में आती हैं तो इस मामले की जांच करावाएंगी.

    शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. उनके परिवार के कई दूसरे सदस्य भी या तो बीजेपी में शामिल हो चुके हैं या बीजेपी को समर्थन देने की बात कह चुके हैं.

  7. उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में ज़हरीली शराब पीने से चार की मौत -आज की बड़ी ख़बरें

    चित्रकूट

    उत्तर प्रदेश के चित्रकूट ज़िले में ज़हरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बीमार हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है.

    चित्रकूटधाम के पुलिस महानिरीक्षक के सत्यनारायण ने बीबीसी के सहयोगी पत्रकार समीरात्मज मिश्र को बताया, "ज़िले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में ज़हरीली शराब पीने से लोगों की मौत की सूचना रविवार सुबह मिली. चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालत गंभीर होने के चलते दो लोगों को राजापुर से प्रयागराज रेफ़र किया गया है."

    सूचना के बाद ज़िले के अधिकारी खोपा गाँव पहुँचे और बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक़, महुआ की कच्ची शराब पीने से शनिवार देर रात छह लोगों की हालत बिगड़ गई. इलाज के लिए सीएचसी राजापुर ले जाते समय रास्ते में दो लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई.

    घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी अंकित मित्तल मौके पर पहुंच गए और अस्पताल में भर्ती लोगों से शराब के बारे में जानकारी ली. ग्रामीणों के मुताबिक़ महुआ की कच्ची शराब पीने से लोगों की हालत बिगड़ी.

  8. पाकिस्तान की फ़ौज क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहती है?

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान की फ़ौज क्या भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहती है?

    पाकिस्तान की फ़ौज ने भारत के साथ अपने पारंपरिक संबंधों में संभावित बड़े बदलाव का संकेत दिया है जिसकी झलक आर्मी चीफ़ के बयान में नज़र आई है.

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल क़मर जावेद बाजवा ने गुरुवार को कहा, "ये समझना महत्वपूर्ण है कि शांतिपूर्ण तरीकों से कश्मीर विवाद के समाधान के बिना मैत्रीपूर्ण संबंध हमेशा ख़तरे में रहेंगे. जो कि राजनीति से प्रेरित आक्रामकता की वजह से पटरी से उतर सकते हैं. बहरहाल हमारा मानना है कि यह समय अतीत को भुलाकर आगे बढ़ने का है."

    उन्होंने कहा कि, "शांति प्रक्रिया की बहाली या शांतिपूर्ण संवाद के लिए हमारे पड़ोसी को उसके लिए माहौल बनाना होगा, ख़ासतौर पर कश्मीर में वैसा माहौल होना चाहिए."

    पाकिस्तान के आर्मी चीफ़ जनरल क़मर जावेद बाजवा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के स्थिर संबंध, पूर्व और पश्चिम एशिया के बीच संपर्क सुनिश्चित करके दक्षिण और मध्य एशिया में संभावनाओं के द्वार खोलने की कुंजी हैं.

    पाकिस्तान के कराची शहर से वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान की टिप्पणी.

  9. महाराष्ट्र की सियासत में एक चिट्ठी से आया भूचाल

    वीडियो कैप्शन, महाराष्ट्र की सियासत में एक चिट्ठी से आया भूचाल

    महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख का राजनीतिक करियर ख़तरे में लगने लगा है.

    मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हर महीने सौ करोड़ रुपये की उगाही का टारगेट दिया था.

    पत्र सामने आने के बाद से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है.

  10. कहानी ज़िंदगी की - 11: सुखांत

    वीडियो कैप्शन, कहानी ज़िंदगी की - 11: सुखांत

    ये है बीबीसी हिंदी का ताज़ातरीन पॉडकास्ट 'कहानी ज़िंदगी की'

    'कहानी ज़िंदगी की' के हर एपीसोड में रूपा झा आपको सुना रही हैं भारतीय भाषाओं में लिखी ऐसी चुनिंदा कहानियां जो अपने आप में बेमिसाल हैं, जो हमारी और आपकी ज़िंदगी में झांकती हैं और सोचने को मजबूर भी करती हैं.

    इस बार की कहानी है सुखांत.

    ये मूल रूप से तेलुगू में लिखी गई कहानी 'सुखांतम्' का हिंदी अनुवाद है. ये कहानी तेलुगू भाषा की चर्चित लेखिका अबूरी छायादेवी ने लिखी है.

    अबूरी छायदेवी ने इस कहानी के ज़रिए महिलाओं की रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बयां किया है कि कैसे एक महिला को जीवन भर चैन की नींद नसीब नहीं होती. बच्चे से लेकर बड़े होने तक वो किस तरह से एक अच्छी नींद के लिए तरसती है.

  11. कोरोना वायरस: 24 घंटों में संक्रमण के 43 हज़ार से अधिक मामले

    वीडियो कैप्शन, कोरोना वायरस: 24 घंटों में संक्रमण के 43 हज़ार से अधिक मामले

    भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43846 मामले सामने आए हैं.

    ये साल 2021 में एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले हैं.

    इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 11599130 हो गए हैं. बीते 24 घंटों में कोरोना से 197 लोगों की मौत हुई है.

  12. बांग्लादेश में पीएम मोदी के ख़िलाफ़ बोलने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया

    मोदी और हसीना

    इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    बांग्लादेश में फ़ेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की आलोचना करने वाले युवक को आज पुलिस ने अदालत में पेश किया.

    इस युवक के ख़िलाफ़ 'डिजिटल सिक्योरिटी एक्ट' के तहत केस दर्ज किया गया है.

    उत्तर पश्चिमी बांग्लादेश के ठाकुरगांव ज़िले की पुलिस ने इस युवक को शनिवार दोपहर गिरफ़्तार किया था.

    इस गिरफ़्तारी के बारे में ज़्यादा जानकारी देते हुए ठाकुरगाँव सदर क्षेत्र के पुलिस अधिकारी तनवीरुल इस्लाम ने बीबीसी से कहा, "बलियाडांगी क्षेत्र के निवासी इस युवक ने फ़ेसबुक पर चार मिनट का एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वो ना केवल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बल्कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का भी मज़ाक बना रहा था."

  13. बंगाल को पांच साल के अंदर घुसपैठियों से मुक्त करा दिया जाएगा: अमित शाह

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल को पांच साल के अंदर घुसपैठियों से मुक्त करा दिया जाएगा. अमित शाह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर ज़िले के इगरा विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने मतदाताओं से कहा कि, "अगर हम सत्ता में आते हैं तो कोई भी आपको सरस्वती और दुर्गा पूजा करने से नहीं रोक सकता."

    उन्होंने कहा कि टीएमसी के 'गुंडों' का मुश्किल वक्त आ गया है और लोगों को इस बार वोट करने से कोई नहीं रोक सकता.

    ममता बनर्जी की सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "ये सरकार भ्रष्टचार की सीमा पार चुकी है. भतीजे के पैसे का कट दीदी के पास जाता है. क्या इसे नहीं रुकना चाहिए? ममता दीदी कहती हैं कि 500 रुपये देने में क्या दिक्कत है. अगर हम सत्ता में आएं तो आपका पैसा कट में नहीं जाएगा."

  14. बांग्लादेश में पीएम मोदी के दौरे का विरोध, विदेश मंत्री ने सुरक्षा को लेकर किया आश्वस्त

    प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश दौरे का विरोध, विदेश मंत्री मोमेन ने कहा - चिंता की बात नहीं

    इमेज स्रोत, Syed Mahamudur Rahman/NurPhoto via Getty Images

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश दौर पर जा रहे हैं, लेकिन उनके जाने से पहले ही वहाँ कुछ लोगों ने उनके दौरे का विरोध शुरू कर दिया है.

    लेकिन बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने शनिवार को कहा कि लोगों के एक समूह के इस विरोध से चिंतित होने की कोई वजह नहीं है.

    उन्होंने कहा, "कुछ लोग भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ढाका दौरे के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे हैं लेकिन कोई चिंता की बात नहीं है. बांग्लादेश एक लोकतांत्रिक देश है, जहाँ लोगों को अभिव्यक्ति की आज़ादी है."

    ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक़ विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने एक प्रेस वार्ता में कहा, "लोग हमारे साथ हैं. सिर्फ़ कुछ लोग इस दौरे का विरोध कर सकते हैं और उन्हें करने दीजिए. इस मसले से चिंतित होने का हमारे पास कोई कारण नहीं है."

  15. शरद पवार बोले- अनिल देशमुख पर अगले दो दिन में होगा फ़ैसला -आज की बड़ी ख़बरें

    शरद पवार

    इमेज स्रोत, Vipin Kumar/Hindustan Times via Getty Images

    महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने रविवार को प्रेस वार्ता कर ये बात कही कि "परमबीर सिंह को मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से हटाया गया, इसलिए वे ऐसे आरोप लगा रहे हैं."

    उन्होंने कहा कि देशमुख पर जो आरोप लगे हैं, वो वाक़ई गंभीर हैं, लेकिन परमबीर सिंह ने इस संबंध में कोई सबूत नहीं दिये हैं.

    प्रेस से बातचीत में पवार ने कहा, "परमबीर सिंह ने अपने पत्र में 100 करोड़ रुपये वसूलने की बात कही, लेकिन ये नहीं बताया कि पैसा कहाँ गया. सवाल ये है कि परमबीर सिंह ने पद पर रहते हुए ये आरोप क्यों नहीं लगाये. पिछले साल परमबीर सिंह ने सचिन वाझे को बहाल किया था. उन्होंने ही उन्हें संवेदनशील मामले दिये. ये निर्णय सीएम या गृहमंत्री ने तो नहीं लिये थे."

    जब उनसे पूछा गया कि क्या गृहमंत्री को सचिन वाझे के मामले (बहाली) की जानकारी नहीं थी? इस पर उन्होंने कहा कि "एक सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति या उसकी बहाली प्रदेश का गृहमंत्री नहीं करता."

    शरद पवार बोले, "सरकार के अस्तित्व पर इसका कोई असर नहीं होगा. सरकार की छवि पर भी इसका कोई असर नहीं होगा."

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, टीएमसी सांसद और शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हुए

    शिशिर अधिकारी

    इमेज स्रोत, एएनआई

    इमेज कैप्शन, शिशिर अधिकारी

    तृणमूल कांग्रेस से बीजेपी में गये शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी भी रविवार को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गये.

    उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के एगरा में हुई चुनावी रैली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

    शिशिर अधिकारी टीएमसी सांसद हैं और एक समय पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खासमखास समझे जाते थे.

    बीजेपी से जुड़ने के बाद, शिशिर अधिकारी ने चुनावी जनसभा के मंच से कहा, “बंगाल को इस हिंसा से बचाने की ज़रूरत है. हम आपके साथ हैं. हमारा परिवार आपके साथ है. जय सिया राम, जय भारत.”

    अमित शाह रविवार को पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा-पत्र भी जारी करेंगे.

  17. ख़ुद को सेक्युलर कहते हैं और धर्म के आधार पर बनी पार्टियों से गठबंधन करते हैं: मोदी

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम के बोकाखाट में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

    इस सभा में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, “वो ख़ुद को सेक्युलर बताते हैं, लेकिन असम, पश्चिम बंगाल और केरल में संप्रदाय के आधार पर बने दलों के साथ दोस्ती करते हैं. सत्ता के सामने इनको कुछ नहीं दिखता.”

    उन्होंने कहा, “इसी कारण अब कांग्रेस के लोगों की बातों पर देश के लोगों को कोई भरोसा नहीं रहा.”

    वे बोले, “अब देखिए, कांग्रेस का झारखण्ड में, बिहार में, महाराष्ट्र में, जिनके साथ गठबंधन है, वो पश्चिम बंगाल में इनके ख़िलाफ़ प्रचार कर रहे हैं.”

    “केरल में लेफ़्ट को गाली देते हैं, पश्चिम बंगाल में कुर्सी की आस में लेफ़्ट को गले लगाते हैं.”

    उन्होंने कहा, “भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है. लेकिन आज के कांग्रेस नेताओं को तो सिर्फ़ सत्ता से मतलब है, वो चाहे कैसे भी मिले.”

    उन्होंने कहा, “असल में कांग्रेस का खज़ाना अब खाली हो गया है, उसे भरने के लिए इन्हें किसी भी क़ीमत पर सत्ता चाहिए.”

  18. तेलंगाना: पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वाणी देवी एमएलसी चुनाव जीतीं

    एएनआई

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वाणी देवी

    तेलंगाना में राज्य विधान परिषद की जिन दो सीटों के लिए चुनाव हुए थे, उन दोनों को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने जीत लिया है.

    इन विधान परिषद क्षेत्रों में 14 मार्च को मतदान हुआ था. क़रीब तीन दिन तक मतों की गणना चलने के बाद, शनिवार देर रात अधिकारियों ने आधिकारिक तौर पर चुनाव के नतीजे घोषित किये.

    पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की बेटी सुरभि वाणी देवी भी इस चुनाव में विजयी हुई हैं.

    वे राज्य विधान परिषद के हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर क्षेत्र से चुनावी मैदान में थीं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एन रामचंद्र राव को पराजित किया.

    वहीं टीआरएस नेता और पूर्व एमएलसी पल्ला राजेश्वर रेड्डी ने भी नलगोंडा, खम्मम और वारंगल क्षेत्र से दोबारा चुनाव जीते हैं.

    चुनाव अधिकारियों ने बताया कि दोनों सीटों पर बड़ी संख्या में प्रत्याशी होने की वजह से चुनाव के नतीजे आने में देरी हुई क्योंकि मत-पत्रों का आकार बड़ा था. हैदराबाद-रंगारेड्डी-महबूबनगर क्षेत्र से 91 और नलगोंडा, खम्मम और वारंगल क्षेत्र से 69 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे.

  19. असम: कांग्रेस के घोषणा-पत्र में किसान कर्ज़ माफ़ी, अवैध प्रवासियों की पहचान की बात सबसे ऊपर

    असम: कांग्रेस घोषणापत्र में किसान कर्ज़ माफ़ी, अवैध प्रवासियों की पहचान की बातसबसे ऊपर

    इमेज स्रोत, @INCAssam

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को असम के गुवाहाटी में पार्टी का चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया. जिसमें किसानों की कर्ज़ माफ़ी और अवैध प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू करने की बात वादों की लिस्ट में सबसे ऊपर है.

    पार्टी ने उन महिलाओं को राहत देने का भी वादा किया है जिन्होंने माइक्रो फाइनेंस बैंकों से कर्ज़ लिया है. साथ हीमहिलाओं को मुफ़्त सूत, करघा और अन्य उपकरण देने और साथ ही साथ राज्य परिवहन की बसों में उनके लिए मुफ़्त यात्रा का वादा किया है.

    असम समझौता

    इस घोषणा-पत्र में कांग्रेस ने असम समझौते में बताए गए 25 मार्च 1971 के कट-ऑफ़ की तारीख़ के आधार पर अवैध प्रवासियों की समस्या के समाधान के लिए ज़रूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

    पार्टी ने कहा है कि अवैध प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के मुताबिक़ की जाएगी, जिसने 1951 के असम की एनआरसी को अपडेट करने की प्रक्रिया को मॉनिटर किया था.

    घोषणा-पत्र के मुताबिक़, एनआरसी दफ़्तरों और उनके लिए नियुक्तियों का काम शुरू होगा. इन दफ़्तरों का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा ताकि जो लोग एनआरसी से बाहर रह गए हैं उन्हें वहां जा सकें. ये आश्वासन भी दिया गया है कि कोई भी भारतीय नागरिक एनआरसी से बाहर नहीं रहेगा.

    राहुल गांधी ने कहा कि 'घोषणा-पत्र सभी वर्गों के लोगों के सुझावों के आधार पर बनाया गया है.'

    उन्होंने कहा, “ये लोगों की आकांक्षाओं का दस्तावेज़ है. बीजेपी और आरएसएस देश की विविध संस्कृति पर हमला कर रहे हैं. वो हमारी भाषा, इतिहास, सोच और जीने के तरीक़े पर हमला कर रहे हैं. इस घोषणा पत्र में असम, उसकी संस्कृति और पहचान की सुरक्षा करने की बात है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    5 गारंटी

    घोषणा-पत्र में उन ‘5 गारंटी’ की बात भी है, जो कांग्रेस के चुनाव अभियान का हिस्सा रहा है.

    घोषणा-पत्र में कहा गया है, “असम की भाषा, संस्कृति और इतिहास को ख़तरे में डालने वाले नागरिकता (संशोधन) क़ानून को लागू नहीं किया जाएगा और लोगों को बांटने की बात करने वाले इस क़ानून को रद्द करवाने के लिए कांग्रेस पुरज़ोर कोशिश करेगी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    कांग्रेस ने पांच लाख सरकारी नौकरियां और 25 लाख निजी क्षेत्र की नौकरियां देना का वादा किया है. साथ ही चाय मज़दूरों की दैनिक मज़दूरी को बढ़ाकर 365 रुपये करने, हर घर को 200 यूनिट तक मुफ़्त बिजली और गृहिणियों के लिए हर महीने 2,000 रुपये की आय का सहयोग देने की बात कही है.

    घोषणा-पत्र के मुताबिक़, “स्वतंत्रता सेनानियों और असम आंदोलन, भाषा आंदोलन और सीएए आंदोलन में जान गंवाने वालों के परिवारों को पेंशन दी जाएगी. सरकारी स्वामित्व वाली ज़मीन के भूमिहीनों को ‘ज़मीन का पट्टा’ दिया जाएगा. ताई-अहोम, मोरन, मोटोक, चुटिया, चाय-जनजातियों और कोच-राजबंशी समुदायों को एसटी (अनुसूचित जनजाति) का दर्जा दिया जाएगा.”

  20. केरल के लिए कांग्रेस के घोषणा-पत्र में ग़रीबों, महिलाओं और युवाओं को लेकर वादे

    केरल कांग्रेस

    इमेज स्रोत, @ShashiTharoor

    केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले मोर्चे, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ़) ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें उसने केरल के सबसे ग़रीब परिवारों के लिए हर महीने न्यूनतम छह हज़ार रुपये की आय की गारंटी दी है.

    इस घोषणापत्र में दावा किया गया है कि न्याय (न्यूनतम आय योजना) के तहत शर्त रहित नक़द ट्रांस्फर से आय में असमानता कम होगी, भुखमरी को कम किया जा सकेगा और ग़रीब परिवारों की ज़िंदगी में बेहतरी आएगी. घोषणापत्र में कहा गया है कि योजना से खर्च बढ़ेगा, मांग बढ़ेगी और अर्थव्यवस्था में मज़बूती लाई जा सकेगी.

    ऐसा लगता है कि घोषणापत्र में लोक-कल्याण को केंद्र में रखा गया है. जहां सत्तारूढ़ मोर्चे लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ़) ने हर महीने 2,500 रुपये पेंशन देने का वादा किया है, वहीं विपक्ष ने इससे आगे बढ़कर हर महीने 3,000 रुपये की पेंशन देने की बात कही है.

    2016 में यूडीएफ़ ने शराब पर पाबंदी लगाने का वादा किया था, लेकिन 2021 के घोषणापत्र में इसका ख़ास ज़िक्र नहीं है. यूडीएफ़ ने 40 साल से 60 साल की गृहिणियों को लुभाने की कोशिश की है और वादा किया है कि अगर वो न्यूनतम गारंटी स्कीम में कवर नहीं होती हैं तो उन्हें हर महीने 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    ज़मीन वापस दिलाने का वादा

    यूडीएफ़ ने न्यूनतम दैनिक मज़दूरी को 700 रुपये तय किया है. साथ ही उसने एक क़ानून बनाने की बात कही है जिसके तहत अवैध मालिकों से 5.5 लाख एकड़ की ज़मीन वापस दिलाई जाएगी और भूमिहीन आदिवासियों और दलितों को ज़मीन दी जाएगी. फ्रंट ने एक साल में एक लाख से ज़्यादा आय वाले लोगों को लुभाने की कोशिश की है और कहा है कि ग़ैर-प्राथमिकता वाले राशन कार्डधारकों को हर महीने 5 किलोग्राम मुफ़्त चावल दिया जाएगा. ऐसा करके यूडीएफ़ ने कोविड-19 महामारी के दौरान लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट सरकार की ओर से दिए गए मुफ़्त राशन और खाने के पैकेटों की काट ढूंढने की कोशिश की है.

    यूडीएफ़ ने कहा कि वो कैंसर, दिल, किडनी, अंग प्रत्यारोपण और हीमोफीलिया के रोगियों के इलाज के खर्चों को कम करेगा, साथ ही उसने सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में‘नो बिल हॉस्पिटल्स’ का वादा किया है.

    केरल कांग्रेस

    इमेज स्रोत, @ShashiTharoor

    साथ ही वादा किया गया है कि एक लाख बेरोज़गार युवाओं को बाज़ार भाव से आधी क़ीमत पर दो पहिया वाहन दिए जाएंगे. ऑटोरिक्शा और टैक्सी चालकों को एक बार 5,000 रुपये दिए जाएंगे. पांच लाख से कम आय वाले परिवारों के लिए मुफ़्त आवास, और अनुसूचित जाति/जनजाति की नई माओं के लिए मातृत्व भत्ता अन्य मुख्य बिंदु हैं. कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ़ मोर्चे ने 2 लाख तक का कृषि ऋण माफ़ करने की बात भी कही है.

    राजनीतिक मोर्चे पर, यूडीएफ़ ने सबरीमाला आस्था के बचाव के लिए एक क़ानून बनाने का वादा किया है. इसके अलावा कांग्रेस ने महिलाओं और किसानों का कर्ज़ माफ़ करने का वादा किया है, साथ हीकहा है कि अवैध प्रवासियों की पहचान की जाएगी.