बीजेपी, टीएमसी ने चुनाव आयोग से की एक दूसरे की शिकायत

इमेज स्रोत, Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images
बंगाल बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और ममता बनर्जी और टीएमसी पर गृह मंत्री समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं के खिलाफ़ झूठी बयानबाज़ी का आरोप लगाया.
बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हमने चुनाव आयोग से गुज़ारिश की है कि वो एक नोटिस जारी करें और उनके झूठ को लेकर स्पष्टीकरण मांगे.
चुनाव आयोग के समक्ष उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ हिंसा का मुद्दा भी उठाया जिसमें बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हमला भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बलों की मौजूदगी की मांग की है.
यादव ने कहा, “उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर वोटर आईडी चेक करनी चाहिए.”
इससे पहले दोपहर में टीएमसी के यशवंत सिन्हा, सौगत रॉय और महुआ मित्रा ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की.
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम चुनाव आयोग से मिले और तीन मुद्दों पर उनसे बात की- वो नियम जिसके तहत उन्होंने 100 मीटर के दायरे में सिर्फ़ केंद्रीय बलों को रखने का प्रस्ताव दिया है, सिर्फ पांच प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल जबकि 100 फीसद होना चाहिए और मुख्यमंत्री पर 10 मार्च को हुए हमले का मुद्दा.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त




