बीजेपी, टीएमसी ने चुनाव आयोग से की एक दूसरे की शिकायत

दिनभर की ज़रूरी ख़बरों को पढ़ने के लिए बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पन्ने से जुड़े रहिए.

लाइव कवरेज

  1. बीजेपी, टीएमसी ने चुनाव आयोग से की एक दूसरे की शिकायत

    महुआ

    इमेज स्रोत, Sonu Mehta/Hindustan Times via Getty Images

    बंगाल बीजेपी के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और ममता बनर्जी और टीएमसी पर गृह मंत्री समेत बीजेपी के दूसरे नेताओं के खिलाफ़ झूठी बयानबाज़ी का आरोप लगाया.

    बीजेपी के महासचिव भूपेंद्र यादव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “हमने चुनाव आयोग से गुज़ारिश की है कि वो एक नोटिस जारी करें और उनके झूठ को लेकर स्पष्टीकरण मांगे.

    चुनाव आयोग के समक्ष उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ हिंसा का मुद्दा भी उठाया जिसमें बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हमला भी शामिल है. इसके अलावा उन्होंने चुनाव के दौरान केंद्रीय पुलिस बलों की मौजूदगी की मांग की है.

    यादव ने कहा, “उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर वोटर आईडी चेक करनी चाहिए.”

    इससे पहले दोपहर में टीएमसी के यशवंत सिन्हा, सौगत रॉय और महुआ मित्रा ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की.

    एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम चुनाव आयोग से मिले और तीन मुद्दों पर उनसे बात की- वो नियम जिसके तहत उन्होंने 100 मीटर के दायरे में सिर्फ़ केंद्रीय बलों को रखने का प्रस्ताव दिया है, सिर्फ पांच प्रतिशत वीवीपैट मशीनों का इस्तेमाल जबकि 100 फीसद होना चाहिए और मुख्यमंत्री पर 10 मार्च को हुए हमले का मुद्दा.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. हमारी सरकार आयी तो असम में सीएए लागू नहीं होने देंगे- राहुल गांधी

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को असम में डिब्रूगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम गारंटी देते हैं कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लागू नहीं होने देंगे और इसके ख़िलाफ़ लड़ेंगे.

    उन्होंने कहा, ‘’आपको लगता है कि लोकतंत्र में गिरावट आ रही है. युवा बेरोजगार है, किसान विरोध कर रहे हैं, सीएए लाया गया है. नागपुर का एक फ़ोर्स पूरे देश को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है.‘’

    ‘’लोकतंत्र का अर्थ है कि असम की आवाज़ असम को नियंत्रित करे. यदि हम छात्रों को शामिल नहीं करते हैं तो कोई लोकतंत्र नहीं हो सकता है. नौजवानों को सक्रिय रूप से राजनीति में भाग लेना चाहिए और जब भी आपको लगता है कि राज्य को लूटा जा रहा है असम के लिए लड़ना चाहिए. आपको पत्थरों, लाठियों से नहीं प्यार से लड़ना होगा.’’

    ‘’पीएम 'मेक इन इंडिया' की बात करते हैं, लेकिन अगर आप मोबाइल फोन, शर्ट देखेंगे, तो पाएंगे कि इसपर ‘मेड इन असम और भारत’ के बजाय 'मेड इन चाइना' लिखा होगा. लेकिन हम ‘मेड इन असम और भारत’ देखना चाहते हैं. ये बीजेपी कर ही नहीं सकती है क्योंकि वे केवल उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं. ‘’

    ‘’बीजेपी ने चाय श्रमिकों को 351 रुपये का वादा किया, लेकिन 167 रुपये दिए. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलता. आज, हम आपको 5 गारंटी देते हैं-चाय श्रमिकों के लिए 365 रुपये, हम सीएए के खिलाफ़ खड़े होंगे,5 लाख नौकरियां देंगे, 200 यूनिट मुफ्त बिजली और गृहिणियों को 2000 रुपये दिए जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. तमिलनाडु चुनावः कमल हासन ने किया पार्टी का घोषणापत्र जारी

    कमल हासन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कमल हासन ने अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) की ओर से घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

    108 पन्नों के घोषणापत्र में पार्टी ने 50 लाख लोगों को रोज़गार देने, युवा आंन्त्रोपेन्योर (व्यवसाय) को बढ़ावा देने और सरकारी स्कूलों का स्तर बढ़ाकर उसे वैश्विक स्तर के स्कूलों के मुकाबले बनाने का वादा किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. ममता बनर्जी ने कहा, गद्दार और मीर जाफ़र अब बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पश्चिम बंगाल के पूर्व-मेदिनीपुर विधानसभा क्षेत्र की एक चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ‘गद्दार और मीर जाफ़र अब बीजेपी के उम्मीदवार बने हैं.’

    माना जा रहा है कि ममता बनर्जी का निशाना यहाँ शुभेंदु अधिकारी पर था.

    उन्होंने अपने भाषण में कहा, “बीजेपी को चलता करिये, हमें बीजेपी नहीं चाहिए. हम मोदी का चेहरा भी नहीं देखना चाहते. हमें दंगे, लूट, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफ़र नहीं चाहिए.”

    ममता बनर्जी ने इस सभा में घोषणा की कि दोबारा सत्ता में आने पर प्रदेश में शिक्षकों की तादाद दोगुनी की जायेगी.

    इससे पहले, मिदनापुर की ही एक रैली में बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीदी (ममता बनर्जी) में ‘डी’ का मतलब ‘डिक्टेटर’ यानी तानाशाह बताया था. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी लोगों में डर बैठा रही हैं और अंग्रेज़ों की तरह पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच बँटवारा कर रही हैं.

    उन्होंने कहा, “टीएमसी का मतलब है - टेरर, मर्डर और करप्शन. पर मैं टीएमसी के गुंडों को यह बता देना चाहता हूँ कि 2 मई को दीदी जा रही हैं. उसके बाद उन्हें सबक सिखाया जायेगा. किसी को छोड़ा नहीं जायेगा. बीजेपी इस जंगल राज को चलने नहीं देगी.”

  5. टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाक़ात

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    टीएमसी नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल ने शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से कुछ बिन्दुओं पर बात की.

    दिल्ली में निवार्चन आयोग के अधिकारियों के साथ हुई इस बैठक में चुनाव की तैयारियों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले के बारे में बात हुई.

    पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने इस बैठक के बाद, प्रेस से बातचीत में कहा, “निर्वाचन आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है कि चुनाव में धांधली की कोई गुँजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि मशीनों को हैक किये जाने की कोई संभावना नहीं है. इसके अलावा हमने उनसे पूछा था कि मीडिया में कुछ जगहों पर रिपोर्ट है कि चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी पर हुए हमले को एक्सीडेंट घोषित किया है, लेकिन इस पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा, ऐसी कोई रिपोर्ट चुनाव आयोग ने जारी नहीं की, और इस मामले में जाँच अभी जारी है. चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि जाँच पूरी होने के बाद ही इस बारे में वो कुछ कहेंगे.”

    टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग से प्रदेश में ‘फ़्री और फ़ेयर’ चुनाव कराने की अपील की है.

    इस प्रतिनिधिमण्डल ने चुनाव आयोग से पूछा कि ‘आयोग ने किस नियम के तहत पोलिंग बूथ के 100 मीटर दूर तक सिर्फ़ केंद्रीय बलों को तैनात करने का निर्णय लिया, क्यों सिर्फ़ 5 प्रतिशत वीवीपैट ही चेक किये जायेंगे और ममता बनर्जी पर कथित हमले के मामले में जाँच कहाँ तक पहुँची है.’

  6. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा, बिना पूछे उम्मीदवार बना दिया, मैंने पार्टी भी जॉइन नहीं की

    शिखा मित्रा

    इमेज स्रोत, SM VIRAL IMAGE

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और शिखा मित्रा की मुलाक़ात का यह फ़ोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था

    भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें एक ऐसे उम्मीदवार का नाम है जिनका कहना है कि ‘पार्टी ने उनसे पूछे बिना ही उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया.’

    कांग्रेस पार्टी के पूर्व नेता, दिवंगत सोमन मित्रा की पत्नी शिखा मित्रा ने कहा है कि ‘वे आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.’ जबकि बीजेपी ने उन्हें कोलकाता की चौरिंगी सीट से अपना उम्मीदवार बताया है.

    प्रेस से बात करते हुए शिखा मित्रा ने शुक्रवार को कहा, “मुझे मीडिया से पता चल रहा है कि बीजेपी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है. वो ही बता रहे हैं कि हमने बीजेपी जॉइन कर ली है. कोई बताये कि पूरा प्लेटफ़ॉर्म अलग है, सब कुछ अलग है, तो हम कैसे बीजेपी जॉइन करेंगे.”

    जब उनसे पूछा गया कि पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है, तो उन्होंने कहा, “बीजेपी का माथा (दिमाग़) ख़राब हो गया है. कोई बताये कि तबीयत ठीक है बीजेपी वालो की? ये सुनकर मेरा मूड ही ख़राब हो गया. बहुत हैरानी होती है. पहली बार शुभेंदु जी आये, तभी मैंने उन्हें ना कर दिया था. फिर आज ये बात सुनने को क्यों मिल रही है, मुझे समझ नहीं आ रहा. मुझे लगता है कि बीजेपी के पास उम्मीदवार नहीं हैं.”

    बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बृहस्पतिवार को अपने 148 उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें शिखा मित्रा, पार्टी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, पार्टी की राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा का नाम शामिल है.

    तृणमूल कांग्रेस के नेता बीजेपी की इस ग़लती पर पार्टी का मज़ाक बना रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया है कि ‘बीजेपी ने अंतत: दो सप्ताह बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की और उस सूची में जिनका नाम है, वो कह रहे हैं कि वो पार्टी में नहीं हैं, वो चुनाव नहीं लड़ेंगे. अमित शाह को थोड़ा होमवर्क करने की ज़रूरत है.’

    वहीं, टीएमसी नेता डैरेक ओ ब्राएन ने लिखा, “हर बार, जब बीजेपी अपने उम्मीदवारों की घोषणा करती है, तो ऑमलेट बनाया जा सकता है क्योंकि उन पर इतने अंडे फेंके जाते हैं.”

    पिछले सप्ताह, एक 31 वर्षीय नेता ने केरल में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था और उन्होंने कहा था कि वे राजनीति छोड़ रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  7. ‘जय श्री राम’ से ममता बनर्जी की एलर्जी देख भाजपा में शामिल हुआ: अरुण गोविल

    अरुण गोविल बीजेपी

    इमेज स्रोत, Twitter/BJP

    लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं.

    पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद, गोविल ने ‘जय श्रीराम’ के नारे का ज़िक्र करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की.

    उन्होंने कहा, “ममता जी को ‘जय श्रीराम’ के नाम से एलर्जी हो गई. जय श्रीराम कोई नारा नहीं है, ये राजनीतिक नारा भी नहीं है, ये उद्घोष है, ये हमारा जीवन है, ये हमारे आदर्श हैं, हमारे संस्कार हैं, हमारी संस्कृति है और आज उसी से इस देश में किसी को एलर्जी हो जाये... तो यह धर्म-युद्ध की तरह है और मैं आदर्श, संस्कार और कर्तव्यों को धर्म मानता हूँ. लिहाज़ा, किसी अधर्मी का अत्याचार इतना दुख नहीं पहुँचाता, जितना उसके सामने मौन बैठे रहने वालों से नुकसान होता है. तो मेरे मन ने वो नहीं माना कि मुझे और मौन रहना चाहिए. वो मेरा ‘ट्रिगर पॉइंट’ था, जिसकी वजह से मैं आज यहाँ हूँ.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने कहा, “मैं भारतीय जनता पार्टी में राजनीति के लिए शामिल नहीं हुआ हूँ, मैं कर्तव्य-नीति के लिहाज़ से यहाँ आया हूँ. अब जब राष्ट्र-सेवा और राष्ट्र-निर्माण की बात है, तो मैं अपना योगदान देना चाहता हूँ. उसके लिए हमें प्लेटफ़ॉर्म की ज़रूरत है, जिसपर खड़े होकर हम कुछ बात कहें तो उसे सुना जाये और मैं मानता हूँ कि इसके लिए सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म फ़िलहाल यही है, जहाँ मैं बैठा हूँ.”

    63 वर्षीय गोविल को लेकर बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.

    राजधानी स्थित भाजपा मुख्यालय में बृहस्पतिवार को गोविल ने संवाददाता सममेलन में केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी और पार्टी महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली.

    अरुण सिंह ने कहा कि ‘गोविल ने प्रधानमंत्री की नीतियों से प्रभावित होकर और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनने के मद्देनज़र भाजपा में शामिल होने का फ़ैसला किया.’

  8. पश्चिम बंगाल चुनाव: तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए 23 मार्च को चुनाव आयोग का दौरा

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ 23 मार्च को राज्य का दौरा कर सकती है. चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी है.

    पश्चिम बंगाल विधानसभा की 294 सीटों के लिए आठ चरणों में होने वाला चुनाव 27 मार्च को शुरू होगा और दो मई को नतीजे आएंगे.

    अधिकारी ने एजेंसी ने कहा, “पीठ, राज्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगी जिनमें विशेष रूप से उन क्षेत्रों के अधिकारी होंगे जहाँ पहले चरण का मतदान होना है.”

    उन्होंने कहा कि 'पहले चरण के लिए कम से कम 191 उम्मीदवार योग्य पाए गए हैं.'

  9. नमस्कार!

    यह बीबीसी हिन्दी का लाइव पन्ना है, जहाँ हम आपको दिनभर की बड़ी ख़बरें और ज़रूरी लाइव अपडेट्स देंगे. बीते 24 घंटे के अपडेट्स पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.