श्रीलंका में सार्वजनिक जगहों पर बुर्के पर रोक मामले में सरकार ने दी सफ़ाई -आज की अहम ख़बरें

श्रीलंका में सार्वजनिक तौर पर बुर्का पहनने से रोक लगाने से जुड़ी ख़बरों पर सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि इस बारे में फिलहाल कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.

लाइव कवरेज

  1. आरबीआई ने एसबीआई पर दो करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया

    एसबीआई

    इमेज स्रोत, Indranil Aditya/NurPhoto via Getty Images

    भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) पर दो करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है.

    आरबीआई का कहना है कि विनियामक अनुपालन में कमियों की वजह से एसबीआई पर ये जुर्माना लगाया गया है.

    आरबीआई ने प्रेस रिलीज में कहा है कि कमीशन के रूप में कर्मचारियों को पारिश्रमिक के भुगतान पर रिज़र्व बैंक के विशिष्ट निर्देशों के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए एसबीआई पर दो करोड़ रुपये का मौद्रिक दंड लगाया गया है.

    आरबीआई ने कहा है कि ''यह कार्रवाई विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य एसबीआई द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या करार की वैधता पर प्रश्न उठाना नहीं है.''

  2. 26-27 मार्च को बांग्लादेश जाएँगे प्रधानमंत्री मोदी

    भारत के विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26-27 मार्च को बांग्लादेश के दौरे पर जाएँगे.

    मंत्रालय के अनुसार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश दौरे के लिए निमंत्रण भेजा था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. पश्चिम बंगालः टिकट बँटवारे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराज़गी, प्रदर्शन, धमकी

    प्रभाकर मणि तिवारी कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    टिकट बँटवारे से नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ता

    इमेज स्रोत, SANJAY DAS

    पश्चिम बंगाल में अबकी बार दो सौ के पार का नारा देने वाली बीजेपी में टिकटों के बंटवारे के मुद्दे पर पनपा असंतोष और नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है.

    पार्टी की दूसरी सूची जारी होने के बाद रविवार रात से ही हुगली ज़िले में सिंगुर समेत विभिन्न इलाकों के अलावा कोलकाता स्थित पार्टी के दफ्तरों के सामने भी नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया और नारेबाजी की.

    हुगली में सांसद लॉकेट चटर्जी की उम्मीदवारी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के दफ्तर में तोड-फोड़ की गई. हावड़ा ज़िले की पांचला सीट पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उम्मीदवार के खिलाफ नाराजगी जताई और पार्टी के दफ्तर में तोड़-फोड़ की.

    इन लोगों की नाराजगी इस बात से है कि कहीं लॉकेट चटर्जी जैसे सांसद को टिकट दे दिया गया है तो कही हाल में टीएमसी से आने वाले 89 साल के रबींद्रनाथ भट्टाचार्य समेत कई नेताओं को.

    दूसरी सूची जारी होने के बाद टीएमसी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी को ढंग के उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे हैं.

    बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां सोमवार देर रात से प्रदेश नेताओं के साथ आपात बैठक की है. लेकिन बावजूद इसके असंतोष पर काबू नहीं पाया जा सका है.

    हुगली के सिंगुर में रबींद्रनाथ भट्टाचार्य को टिकट देने के विरोध में बीजपी के स्थानीय नेता संतोष पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के पर्यवेक्षक और मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बिसवाल सारंग का घेराव किया और उनको खरी-खोटी सुनाई. असंतुष्ट गुट भट्टाचार्य की उम्मीदवारी वापस लेने की मँग कर रहा है.

    हुगली के सप्तग्राम में तो एक बीजेपी कार्यकर्ता ने रेलवे की पटरी पर सिर रख कर जान देने की भी कोशिश की.

    कोन्ननगर में बीजेपी के संभावित उम्मीदवार रहे बीजेपी नेता कृणा भट्टाचार्य ने तो निर्दलीय के तौर पर मैदान में उतरने का फैसला किया है. उस सीट पर टीएमसी से आए प्रबीर घोषाल को टिकट दिया गया है.

    हुगली ज़िले के चंदन नगर में नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ नारे भी लगाए.

    बीजेपी की एक पुरानी नेता तंद्रा भट्टाचार्य कहती हैं, “उम्मीदवारों के चयन के पीछे की दलील गले से नीचे नहीं उतर रही है.”

    दक्षिण 24-परगना जिले में भी उम्मीदवारों के चयन पर असंतोष पनप रहा है.

  4. श्रीलंका में सार्वजनिक जगहों पर बुर्के पर रोक मामले में सरकार ने दी सफ़ाई

    सांकेतिक फ़ैसला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    श्रीलंका में सार्वजनिक तौर पर बुर्का पहनने से रोक लगाने से जुड़ी ख़बरों पर सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि इस बारे में फिलहाल कोई फ़ैसला नहीं लिया गया है.

    विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने से रोक लगाने की बात अभी महज प्रस्ताव के स्तर पर है जिस पर विचार किया जा रहा है.

    विदेश सचिव एडमिरल प्रोफ़ेसर जयंत कोलबाग ने कहा है कि ईस्टर बम धमाकों की जांच के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा की ज़रूरतों के मद्देनज़र एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. इस प्रस्ताव की बुनियाद यही है.

    श्रीलंका की सरकार ने कहा है कि सभी संबद्ध पक्षों से इस बारे में विस्तार से बात की जाएगी. ज़रूरी बातचीत और आम सहमति बनाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा.

    इससे पहले ये ख़बरें आई थीं कि श्रीलंका ने राष्ट्रीय सुरक्षा के नाम पर सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर पाबंदी लगा दी है. पाबंदी के दायरे में चेहरा ढंकने के अन्य तरीके भी शामिल हैं.

    देश के जन सुरक्षा मंत्री शरत वीरशेखर ने बीबीसी को बताया था कि उन्होंने इस सिलसिले में कैबिनेट के एक आदेश पर दस्तखत कर दिए हैं जिसे अब संसद की अनुमति की ज़रूरत होगी.

    साल 2019 में ईस्टर संडे के दिन चर्च और होटलों में सुनियोजित तरीके से हुए चरमपंथी हमलों के दो साल बाद बुर्के पर पाबंदी का प्रस्ताव सामने आया है.

  5. ज़ोमैटो डिलिवरी ब्वॉय-युवती के मारपीट' मामले में नया मोड़

    ज़ोमैटो

    इमेज स्रोत, Nasir Kachroo/NurPhoto via Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए ज़ोमैटो डिलेवरी ब्वॉय और एक मेकअप आर्टिस्ट के बीच हुई कथित मारपीट के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है.

    बेंगलुरु पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफ़आईआर के मुताबिक़ ज़ोमैटो के डिलेवरी एग़्जिक्यूटिव कामराज ने अपना जवाबी शिकायतनामा फाइल किया है जिसमें उन्होंने ये आरोप लगाया है कि मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्राणी ने उन्हें गालियां दी थीं और उन पर चप्पल फेंका था.

    इससे पहले हितेशा ने ये आरोप लगाया था कि कुछ दिनों पहले एक ऑर्डर की डिलिवरी में देरी होने के बाद ज़ोमैटो एग़्जेक्यूटिव कामराज ने उनके साथ मारपीट की थी.

    हितेशा का कहना था कि जब उन्होंने कामराज से ये पूछा कि क्या ज़ोमैटो कस्टमर केयर ने उन्हें ऑर्डर कैंसल होने की जानकारी दी थी तो वे बदतमीज़ी करने लगे.

  6. आज का कार्टून: बस दो दिन?

    कार्टून

    बैंकों की हड़ताल और किसान आंदोलन पर आज का कार्टून.

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से. 16 मार्च 2021

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  8. भारत-इंग्लैंड तीसरा टी-20ः इंग्लैंड ने भारत को थमाई बल्लेबाज़ी, रोहित शर्मा की वापसी

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Reuters

    अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी थमाई है.

    पांच मैचों की सिरीज़ अभी 1-1 से बराबर. पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था जबकि दूसरे मैच में भारत ने बाज़ी मार सिरीज़ बराबर कर दी.

    भारत ने टीम में एक परिवर्तन किया है. सूर्यकुमार यादव की जगह पर रोहित शर्मा अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल किए गए हैं.

    वहीं इंग्लैंड ने टॉम करन की जगह मार्क वुड को टीम में लिया है.

  9. सरकारी बैंकों के निजीकरण के ख़िलाफ़ लड़ाई लंबी खिंच सकती हैः कर्मचारी यूनियन

    बैंक हड़ताल

    इमेज स्रोत, EPA/JAGADEESH NV

    69 सरकारी बैंकों के 10 लाख कर्मचारी निजीकरण के सरकार के फ़ैसले के खिलाफ़ हड़ताल पर हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की थी कि दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण किया जाएगा.

    सरकार ने एक बीमा कंपनी में भी शेयर बेचने का फैसला किया है. पिछले चार सालों में दर्जन भर से अधिक सरकारी बैंकों का विलय किया गया है, जिसकी वजह से इन बैंकों में हज़ारों नौकरियां गई हैं.

    ऑल इंडिया बैंक्स इम्प्लॉयीज़ एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटाचलम ने बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली से कहा कि सरकार ज़िद पर अड़ी रही तो लड़ाई लंबी खिंच सकती है.

    सीएच वेंकटाचलम ने कहा, "उनका लक्ष्य होना चाहिए कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को कैसा बनाना है. उनको किस तरह से जीवंत बनाया जा सकता है. उसमें हम सहयोग कर सकते हैं. हम उनसे बात कर सकते हैं. लेकिन सरकार निजीकरण के रास्ते पर बढ़ेगी तो लड़ाई तेज़ होगी. हमारी लड़ाई लंबी भी हो सकती है. अभी हमने दो दिनों की हड़ताल बुलाई है. इसके बाद चार दिनों की करेंगे, दस दिनों की करेंगे, बीस दिनों की करेंगे, अनिश्चितकालीन करेंगे. ऐसा हो सकता है."

    सरकारी बैंक के कर्मचारियों की ये हड़ताल सरकार के उस निर्णय के विरूद्ध है जिसमें दो सरकारी बैंको की हिस्सेदारी बेचने की बात कही गई है. सरकार ने दो साल पहले इंडस्ट्रियल डेवेलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया में अपना बड़ा हिस्सा बेच दिया था.

    बैंक हड़ताल

    इमेज स्रोत, EPA/JAGADEESH NV

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पिछले चार सालों में 14 सरकारी बैंकों का विलय किया गया है. इसमें कई बैंकों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में मिलाया गया, उसी तरह से विजया बैंक और देना बैंक को बैंक ऑफ बड़ौदा में मिला दिया गया था.

    जनवरी 2019 में एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक की 51 फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी थी जिसको केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त 2018 को मंज़ूरी दी थी. एलआईसी अभी सरकारी हाथों में है इसलिए आईडीबीआई को पूरी तरह निजी बैंक नहीं माना जाता है.

    हालांकि, अनुमान लगाया गया है कि एलआईसी आईडीबीआई की अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे बेच सकती है. दो दिनों की हड़ताल का असर एटीएम सेवाओं, बैंक से चेक और कैश की निकासी और कर्ज़ देने जैसे कामों पर पड़ा है.

    बैंक कर्मचारी यूनियन के मुताबिक़ दो दिनों की हड़ताल के दौरान चार करोड़ चेक जिनकी वैल्यू 30 हज़ार करोड़ थी, वो क्लियर नहीं हो सकी. निजी बैंकों से उलट सरकारी बैंको की सेवा ग्रामीण इलाकों में भी है और पूरे मुल्क में उसके 80 से 85 करोड़ खातेदार हैं.

    ख़बरों के मुताबिक़ बैंक कर्मचारी यूनियन और अधिकारियों की मामले को सुलझाने की लिए मार्च के पहले और दूसरे हफ्ते में बैठकें भी हुईं लेकिन मामले का किसी तरह का हल नहीं निकल सका. सरकारी बैंकों के निजीकरण के पीछे एक तर्क है कि वो घाटे में जा रही हैं और उन्होंने बहुत सारे ऐसे कर्ज़ दे रखे हैं जो वापिस नहीं होंगे.

    बैंक हड़ताल

    इमेज स्रोत, EPA/STR

    लेकिन सीएच वेंकटाचलम कहते हैं कि सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है.

    उन्होंने बीबीसी से कहा, "मैं आपको 2009 से ऑपरेटिंग मुनाफ़े का आंकड़ा दे सकता हूं. 76 हज़ार करोड़, 99 हज़ार करोड़, एक लाख 16 हज़ार करोड़, 1 लाख 21 हज़ार करोड़, 1 लाख 27 हज़ार करोड़, एक लाख 38 हज़ार करोड़, एक लाख 59 हजार करोड़, एक लाख 49 हजार करोड़ और पिछले साल ये एक लाख 74 हज़ार करोड़ था, लेकिन मुश्किल ये है कि हमें वैसे कर्ज देने पड़ते हैं जिन्हें बैड लोंस कह जाता है. वो नफ़ा से ज़्यादा होता है इसलिए नेट लॉस या घाटा हो जाता है. लेकिन जो भी ख़राब कर्ज या बैड लोंस हैं, वो बैंकों विरासत में मिले हैं बैंकों. लेकिन अगर सरकार हमें इस कर्ज़ को वापिस हासिल करने में मदद करती है तो किसी तरह का नुकसान नहीं रह जाएगा. सरकार उन कॉरपोरेट्स के खिलाफ़ कदम उठाए, जिन्होंने ये कर्ज़ ले रखे हैं. वैसे भी अगर सरकारी बैंकों का निजीकरण होता है तो यही लोग होंगे जो इन बैंको को खरीदेंगे."

    वेंकटाचलम दावा करते हैं कि एक तरफ तो सरकारी बैंकों को ये कहकर बेचा जा रहा है कि वो घाटे में हैं, दूसरी तरफ सरकार निजी बैंकों को जनता के पैसे से फिर से खड़ा करने में मदद कर रही है.

    उन्होंने कहा, "जनता के पैसे से डूबे हुए निजी बैंकों को राहत दी जा रही है. उदाहरण के तौर पर येस बैंक, सब जानते हैं कि इसे कितनी खराब तरीके से चलाया गया था और बैंक डूब गया लेकिन कहा गया कि नहीं इसे बचाना है. स्टेट बैंक को उनकी मदद करनी पड़ी और वो इस हालात से उबर पाए. उसी तरह के एक दूसरा प्राइवेट बैंक लक्ष्मी विलास बैंक डूब गया लेकिन उसे एक दूसरे बैंक के हवाले कर दिया गया."

    हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि सरकार ने जिन दो बैंकों में हिस्सेदारी कम करने की बात कही हैं वो कौन से हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा है कि ये बैंक ऑफ महाराष्ट्र, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज़ बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में से कोई दो हो सकते हैं.

  10. पश्चिम बंगाल चुनाव: किसान नेताओं के प्रचार से बीजेपी पर कितना असर?

    किसान नेता

    इमेज स्रोत, Salman Ravi/BBC

    पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में या यूं कहें कि देश के किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव में ऐसा संभवत: पहली बार हुआ कि पगड़ी बांधे सिख और हरी टोपी पहने किसान नेता प्रचार के दौरान मंच से लोगों को ठोस निर्णय लेने के बारे में सलाह दे रहे हों.

    पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में ये पहली बार था जब सभाओं में 'जय जवान, जय किसान' और 'किसान एकता ज़िंदाबाद' के नारे गूँज रहे थे.

    ये आवाज़ें किसानों के मंचों से गूँज रही थीं जो दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से पश्चिम बंगाल में किसान आंदोलन का केंद्र रहे नंदीग्राम और सिंगुर पहुंचे थे.

  11. रोहित शर्मा का न खेलना क्यों बन गई है एक पहेली

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR

    भारत के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा इन दिनों एक ऐसी पहेली बने हुए हैं, जिसका हल और कारण किसी को समझ नहीं आ रहा है.

    ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेली गई चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ में उन्होंने बेहद शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत भारत पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद भी 3-1 से सिरीज़ जीतने में कामयाब रहा. उसके बाद किसी को भी इस बात को लेकर कोई रत्तीभर संदेह नही था कि वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पाँच मैचों की टी-20 सिरीज़ खेलेंगे या नहीं.

    क्रिकेट में वैसे भी उस खिलाड़ी के चयन पर कोई सवाल नहीं होता, जो ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हो, क्योंकि दुनिया की कोई भी टीम मैच विनर खिलाड़ी को टीम से बाहर रखने का ख़तरा मोल नहीं लेती. खेल समीक्षक भी कहते हैं कि अगर ऐसा खिलाड़ी 70-80 फ़ीसदी भी फ़िट हो तो उसे मौक़ा मिलना चाहिए.

  12. भारत-इंग्लैंड टी20 मैच पर कोरोना का साया पड़ा

    वीडियो कैप्शन, भारत-इंग्लैंड टी20 मैच पर कोरोना का साया पड़ा

    कोरोना वायरस की छाया भारत-इंग्लैंड टी20 सिरीज़ पर पड़ गई है. दोनों टीमों के बीच बाक़ी बचे टी20 मैच अब बिना दर्शकों के खेले जाएंगे.

    अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले टी20 मैच में 67,532 लोग. जबकि दूसरे टी20 मैच में 66,000 से ज़्यादा लोग क्रिकेट मुक़ाबला देखने पहुंचे थे.

    बीते कुछ दिनों में भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के अलावा गुजरात और कई दूसरे राज्यों में प्रशासन एक बार फिर सख़्त कदम उठाने की तरफ़ बढ़ रहा है.

  13. पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी-टीएमसी को टक्कर दे पाएगी लेफ्ट?

    वीडियो कैप्शन, बंगाल चुनाव में बीजेपी-टीएमसी को टक्कर दे पाएगी लेफ्ट?

    पश्चिम बंगाल का चुनावी दंगल पूरे जोर शोर से चल रहा है. चुनाव प्रचार में सभी राजनीतिक दल अपनी ताक़त झोंक रहे हैं.

    बंगाल में लगातार करीब तीन दशक से अधिक समय तक शासन करने वाली वामपंथी पार्टियां इस चुनाव में फिर कोई हुई सत्ता वापस पाने के लिए जी जान से जुटी हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है.

    भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता मोहम्मद सलीम बंगाल चुनावों में अपनी पार्टी को कहां देखते हैं और बीजेपी पर क्या आरोप लगा रहे हैं, देखिए बीबीसी संवाददाता सलमान रावी के साथ ख़ास बातचीत.

  14. मोदी सरकार के नए बिल से क्या केजरीवाल बस नाम के सीएम रह जाएंगे?

    वीडियो कैप्शन, मोदी सरकार के नए बिल से क्या केजरीवाल बस नाम के सीएम रह जाएंगे?

    केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति बनती दिख रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को लोकसभा में एक विधेयक पेश किया जो लेफ़्टिनेंट गवर्नर (एलजी) यानी उप-राज्यपाल को अधिक शक्तियां देता है.

    यह विधेयक उप-राज्यपाल को कई विवेकाधीन शक्तियां देता है, जो दिल्ली के विधानसभा से पारित क़ानूनों के मामले में भी लागू होती हैं.

    प्रस्तावित क़ानून यह सुनिश्चित करता है कि मंत्री परिषद (या दिल्ली कैबिनेट) के फ़ैसले लागू करने से पहले उप-राज्यपाल की राय के लिए उन्हें 'ज़रूरी मौक़ा दिया जाना चाहिए.'

  15. भारत में लोकतंत्र की हालत पर विदेशी चिंता कितनी सही है?

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    "दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र निर्वाचित निरंकुशता में बदल गया है."

    स्वीडन की वी-डेम इंस्टीट्यूट की ताज़ा रिपोर्ट में यह बात भारत के बारे में कही गई है. कुछ ऐसी ही बात अमेरिकी संस्था फ्रीडम हाउस ने भी पिछले दिनों कही थी, अमेरिकी रिपोर्ट में भारत को 'स्वतंत्र लोकतंत्र' की श्रेणी से हटाकर 'आंशिक तौर पर स्वतंत्र लोकतंत्र' की श्रेणी में डाल दिया गया है.

    इन दोनों रिपोर्टों के आने बाद भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया तो नहीं आई थी लेकिन अब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इन रिपोर्टों को 'पाखंड' कहा है.

    पिछले दिनों 'इंडिया टुडे कॉन्क्लेव' में एक बातचीत के दौरान जयशंकर ने कहा, "आप जिन रिपोर्टों की बात कर रहे हैं उनमें लोकतंत्र और निरंकुश शासन की बात नहीं है, वह पाखंड है. दरअसल, कुछ लोग हैं जिन्होंने ख़ुद को दुनिया का रक्षक घोषित कर दिया है, अगर चीज़़ें उनके हिसाब से नहीं होती तो उन्हें तकलीफ़ होती है. हमें किसी से सर्टिफ़िकेट लेने की ज़रूरत नहीं है."

  16. सुखबीर सिंह बादल हुए कोरोना संक्रमित

    शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने बताया है कि वो कोविड-19 पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि उनकी सेहत ठीक है और उन्होंने ख़ुद का क्वारंटीन कर लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. बैंकों के निजीकरण में कर्मचारियों के हितों का ख़्याल रखा जाएगा: निर्मला सीतारमण

    निर्मला सीतारमण

    इमेज स्रोत, ANI

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जिन बैंकों के निजीकरण की संभावना है, वैसी संस्थाएँ भी निजीकरण के बाद अपना काम जारी रखेंगी और कर्मचारियों के हितों की रक्षा की जाएगी.

    बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के ख़िलाफ़ नौ बैंक यूनियनों के समूह यूनाइटेड फ़ोरम ऑफ़ बैंक यूनियन ने 15 और 16 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल की घोषणा की थी.

    एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में वित्त मंत्री ने कहा कि जिन बैंकों का निजीकरण हो सकता है, उनके कर्मचारियों के हितों का ख़याल रखा जाएगा. वो चाहे उनका वेतन हो, उनका स्केल हो या फिर पेंशन- सबका ध्यान रखा जाएगा.

    उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी सरकारी बैंकों का निजीकरण नहीं किया जाएगा.

    निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमने एक सार्वजनिक उद्यम नीति की घोषणा की है. इसके तहत हमने चार क्षेत्रों की पहचान की है, जहाँ सार्वजनिक क्षेत्र की मौजूदगी रहेगी. इनमें वित्तीय सेक्टर भी शामिल हैं."

    हाल ही में वार्षिक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विनिवेश के ज़रिए 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की थी.

    उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार कई सरकारी कंपनियों के साथ-साथ कुछ बैंकों के निजीकरण के ज़रिए इतनी रक़म जुटाएगी.

    उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा था कि सरकार दो सरकारी बैंकों का निजीकरण करेगी. वहीं, आईडीबीआई बैंक के पूर्ण निजीकरण की प्रक्रिया प्रस्तावित है. किन दो बैंकों का निजीकरण होगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है.

  18. बीजेपी के कारण ममता चंडी पाठ करने पर हुईं मजबूरः योगी आदित्यनाथ

    पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुँचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद लोगों की सोच में आते बदलाव के कारण ममता बनर्जी ''चंडी पाठ'' करने और मंदिरों का दौरा करने पर मजबूर हुई हैं.

    पुरूलिया ज़िले के बलरामपुर में एक चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 से पहले एक पीढ़ी थी जिसे मंदिर जाते हुए डर लगता था कि कहीं इससे उनकी धर्मनिरपेक्षता ख़तरे में ना पड़ जाए मगर आज ममता दीदी मंदिर में चंडी पाठ कर रही हैं.

    उन्होंने कहा,"एक परिवर्तन हुआ है...यहाँ तक कि ममता दीदी ने भी मंदिर जाना और चंडी पाठ शुरू कर दिया है. ये परिवर्तन नहीं है? ये नया भारत है. जहाँ हर व्यक्ति भगवान के पास जाता है."

    उन्होंने आगे कहा, ."ममता दीदी की सरकार के दिन गिनती के रह गए हैं. राज्य के लोगों ने मन बना लिया है कि चुनाव में उन्हें बाहर कर देंगे. उनके पास केवल 45 दिन बचे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. बढ़ रहा है ‘मुकबंग’का चलन

    वीडियो कैप्शन, बढ़ रहा है ‘मुकबंग’का चलन

    कुछ लोग मुकबंग..यानी खाना खाने के वीडियो ऑनलाइन शेयर करके स्टार बन गए हैं. लेकिन भारत में इस ट्रेंड के ज़रिये कई महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं.

    साथ ही वो समाज की उन बंदिशों को भी तोड़ रही हैं जिनके तहत महिलाओं से एक खास तरह के व्यवहार की उम्मीद की जाती है. कैसे, देखिए रुप्शा मुखर्जी और सुनीति सिंह की रिपोर्ट.

  20. म्यांमार: प्रदर्शनकारियों का दमन

    वीडियो कैप्शन, म्यांमार: प्रदर्शनकारियों का दमन

    म्यांमार में सुरक्षाबलों और पुलिस की फ़ायरिंग में कम से कम 50 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई और आज 5 और प्रदर्शनकारी मारे गए.

    यंगून के कई हिस्सों में भी मार्शल लॉ लगा दिया गया है.

    सैन्य शासन का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि चीन, म्यांमार की सेना को सपोर्ट कर रहा है.

    अब तक ये साफ़ नहीं हो पाया है कि रविवार को हुए हमलों में किसका हाथ था.