कोविड-19: फ्रांस, जर्मनी और इटली ने एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन पर रोक लगाई

यूरोप में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन लगाने के बाद ख़ून के थक्के से संबंधित दिक्कतों के कई मामले सामने आए हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोविड-19: फ्रांस, जर्मनी और इटली ने एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन पर रोक लगाई

    कोरोना की वैक्सीन

    इमेज स्रोत, EPA

    ख़ून के थक्के से जुड़ी दिक्कतें सामने आने के बाद फ्रांस, जर्मनी और इटली ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन पर फ़िलहाल ऐहतियातन रोक लगा दी है.

    हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित हो कि ख़ून के थक्के से जुड़ी दिक्कतों का संबंध ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन से है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन का ये भी कहना है कि उसे ख़ून के थक्के से जुड़ी दिक्कतों के संबंध में रिपोर्ट्स मिल रही हैं, लेकिन वैक्सीनेशन को जारी रखना ज़रूरी है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ इस सिलसिले में मंगलवार को एक बैठक करने वाले हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि वैक्सीन के संभावित बुरे असर के बारे में पड़ताल करना चाहिए.

    यूरोप में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन लगाने के बाद ख़ून के थक्के से संबंधित दिक्कतों के कई मामले सामने आए हैं.

    इस बारे में एस्ट्राज़ेनेका का कहना है कि उसकी वैक्सीन से ख़ून के थक्के की समस्या बढ़ने का कोई प्रमाण नहीं मिला है.

    बीबीसी की हेल्थ एडिटर मिशेल रॉबर्ट्स का कहना है कि दुनियाभर में वैक्सीनेशन जारी है और कुछ मामलों में ऐसा होगा कि वैक्सीन लगने के बाद तबीयत ख़राब महसूस होगी.

    मिशेल रॉबर्ट्स के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका पर फ़िलहाल लगाई गई रोक का ये मतलब नहीं है कि वैक्सीन सुरक्षित नहीं है, इसका मतलब ये है कि जानकारों को ये पता लगाने के लिए समय मिल सकेगा कि क्यों कुछ लोगों को वैक्सीन लगाने के बाद ख़ून के थक्के संबंधी दिक्कत हो रही है.

  2. पाकिस्तान में 12 साल की लड़की को जबरन मुस्लिम बनाकर शादी की गई

    वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में 12 साल की लड़की को जबरन मुस्लिम बनाकर शादी की गई

    पाकिस्तान की 12 साल की ईसाई लड़की फ़राह का कहना है कि पिछले साल गर्मियों में उन्हें घर से अगवा कर बंधक बनाया गया और जबरन मुसलमान बनाकर अपहरणकर्ता से शादी करने के लिए मजबूर किया गया.

    पाकिस्तान में रहने वाली हज़ारों ईसाई, हिंदू और सिख महिलाओं को हर साल इसी तरह के हालात का सामना करना पड़ता है. 25 जून को फ़राह फ़ैसलाबाद के अपने घर में अपने दादा के साथ थीं. घर में उनके तीन भाई और दो बहनें भी थीं.

    तब दरवाज़े पर किसी ने दस्तक दी. फ़राह को याद है कि उनके दादा दरवाज़ा खोलने गए थे उसी वक़्त तीन लोग उन्हें ज़बरदस्ती उठाकर एक वैन में डालकर ले गए.

  3. अमेरिका बेचता है दुनिया में सबसे ज़्यादा हथियार, चीन-रूस पिछड़े

    फ्रांस का लड़ाकू विमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    स्वीडन स्थित एक रिसर्च इंस्टीट्यूट का कहना है कि हथियारों के निर्यात के मामले में बीते पांच सालों में अमेरिका की वैश्विक भागीदारी 37 फ़ीसदी हो गई है.

    अमेरिका, फ़्रांस और जर्मनी के वैश्विक निर्यात में बढ़ोतरी हुई है जबकि रूस और चीन के निर्यात में गिरावट आई है.

    शीत युद्ध के बाद आयात और निर्यात अपने उच्चतम स्तर के क़रीब हैं. हालांकि, महामारी के प्रभाव के बाद इसमें बदलाव देखा जा सकता है.

    हथियारों के आयात के मामले में मध्य पूर्व में सबसे अधिक बढ़त देखने को मिली है.

  4. तमिलनाडु चुनाव: सीएए पर अन्नाद्रमुक का यूटर्न, मोदी सरकार पर दबाव बनाएगी पार्टी

    तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम (बाएं) और मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी

    इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP via Getty Images

    इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम (बाएं) और मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी

    तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक ने विवादास्पद नागरिकता संशोधन क़ानून पर अपना स्टैंड बदल लिया है.

    दो साल पहले अन्नाद्रमुक ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन क़ानून का समर्थन किया था.

    अपने घोषणापत्र में अन्नाद्रमुक ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि वो नागरिकता संशोधन क़ानून पर पीछे हटने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाती रहेगी.

    इससे राज्य में उसके जूनियर पार्टनर बीजेपी में नाराज़गी का माहौल तो है, लेकिन उसके निशाने पर गठबंधन साझीदार अन्नाद्रमुक के बजाय द्रमुक ज़्यादा दिख रही है.

  5. अमित शाह की झाड़ग्राम रैली क्या कम लोगों के कारण रद्द हुई?

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, Anuwar Ali Hazarika/Barcroft Media/Getty Images

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी का चुनाव प्रचार अपनी पूरी तेज़ी से चल रहा है. सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह की राज्य में दो चुनावी रैलियां थीं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सबसे पहले झाड़ग्राम में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करना था.

    लेकिन हेलीकॉप्टर में कथित तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्होंने वहां जाने की बजाय वर्चुअल तरीके़ से ही रैली को संबोधित किया.

    उन्होंने भाषण के दौरान कहा कि वो आज झाड़ग्राम में प्रचार के लिए आने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्य से उनका हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और वो लोगों के बीच उपस्थित नहीं हो पाए.

  6. सचिन वाझे की गिरफ़्तारी: कांग्रेस-एनसीपी की चुप्पी का क्या मतलब है?

    शरद पवार और राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास एक गाड़ी से विस्फोटकों की बरामदगी के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे की राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हाथों गिरफ़्तारी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हड़कंप मच गया है.

    विधानसभा के सत्र के बाद से ही शिवसेना को राजनीतिक आरोपों का सामना करना पड़ रहा है और इसकी वजह सचिन वाझे से उसकी नज़दीकी है.

    राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन महाविकास अघाड़ी की सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना के लिए ये एक अजीबोगरीब स्थिति है.

    लेकिन महाविकास अघाड़ी की सरकार में बराबर की साझीदार कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का इस मुद्दे पर, ख़ासकर सचिन वाझे की गिरफ़्तारी के बाद क्या रुख है, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है.

  7. आज का कार्टून: कौन कहता है 'नाम में क्या रखा है?'

    आज का कार्टून.

    मंदिर से पानी पीने पर मुस्लिम लड़के की पिटाई पर आज का कार्टून.

  8. तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की

    वीडियो कैप्शन, तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की

    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम और कृष्ण से की है.

    तीरथ सिंह रावत हरिद्वार में नेत्र कुंभ नामक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग मोदी को भगवान की तरह देखेंगे.

    तीरथ सिंह रावत कुछ दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए. उन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया.

  9. जसप्रीत बुमराह से शादी करने वाली संजना गणेशन कौन हैं?

    वीडियो कैप्शन, जसप्रीत बुमराह से शादी करने वाली संजना गणेशन कौन हैं?

    भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह शादी के बंधन में बंध गए हैं. बुमराह ने टीवी प्रेसेंटर संजना गणेशन के साथ शादी की है. बीते कई दिनों से बुमराह की शादी की अटकलें मीडिया में चल रही थीं.

    इसके साथ ही वो किसके साथ शादी करने वाले हैं इसे लेकर भी कई तरह ख़बरें सामने आ रही थीं. अब जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी हैं.

    दोनों ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर एक जैसा संदेश लिखा है, जिसमें कहा गया है- ‘अगर आप प्यार के काबिल हैं तो वो आपको खुद राह दिखा देता है’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- हमने अपनी ज़िंदगी के नए सफर की शुरुआत की है.

    आज हमारी ज़िंदगी का सबसे खुशनुमा दिन है और हम अपनी शादी की ख़बर आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं. जानिए कौन हैं संजना गणेशन?

  10. पश्चिम बंगाल में बीजेपी अपने सांसदों को विधायक बनाने पर क्यों आमादा है?

    हुगली की एक रैली में बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी

    इमेज स्रोत, Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images

    इमेज कैप्शन, हुगली की एक रैली में बाबुल सुप्रियो और लॉकेट चटर्जी

    पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के तीसरे और चौथे चरण के लिए बीजेपी ने रविवार रात को जब अपने उम्मीदवारों की सूची जारी तो राजनीतिक हलकों में काफी हैरत हुई.

    इसकी वजह यह थी कि इस सूची में चार सांसदों- लॉकेट चटर्जी, बाबुल सुप्रियो, स्वपन दासगुप्ता और निशीथ प्रामाणिक के नाम भी शामिल थे.

    उसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में सवाल उठ रहा है कि इन सांसदों को विधानसभा चुनावों में उतारना बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक है या मजबूरी?

    बीजेपी के प्रदेश नेता जहां इसे पार्टी की रणनीति बता रहे हैं, वहीं टीएमसी इसे उसकी मजबूरी बता रही है.

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से. 15 मार्च 2021

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, बटला हाउस एनकाउंटर: मोहनचंद शर्मा की मौत के लिए आरिज़ ख़ान को मौत की सज़ा

    पोस्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    साल 2008 के बटला हाउस एनकाउंटर मामले में इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की मौत के लिए आरिज़ ख़ान को मौत की सज़ा सुनाई गई है.

    इसके साथ ही कोर्ट ने उन पर 11 लाख का जुर्माना लगाया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पिछले सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर मोहनचंद शर्मा की हत्या के मामले में आरिज़ ख़ान और उसके साथियों को दोषी ठहराया था.

    सितंबर 2008 को राजधानी दिल्ली के बटला हाउस इलाक़े में दिल्ली पुलिस और चरमपंथी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े लोगों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

    यह एनकाउंटर दिल्ली में हुए सीरियल ब्लास्ट के छह दिन बाद हुआ था. इन धमाकों में 26 लोगों की मौत हुई थी.

    एनकाउंटर की घटना में इंस्पेक्टर शर्मा की मौत हो गई थी जबकि उनके दो साथी घायल हुए थे. इस दौरान आरिज़ ख़ान फ़रार हो गया था और 10 साल बाद फ़रवरी 2018 में नेपाल से उसे गिरफ़्तार किया गया था.

    सुनवाई के दौरान एडिशनल सेशन जज संदीप यादव ने कहा, “यह साबित हो चुका है कि ख़ान और उनके साथियों ने हथियारों से गोली चलाई जिसके कारण इंस्पेक्टर शर्मा की जान गई.”

    2013 में आरिज़ के साथी शहज़ाद अहमद को बटला हाउस एनकाउंटर में दोषी पाया गया था और उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई थी. उनके दो अन्य साथी आतिफ़ अमीन और मोहम्मद साजिद एनकाउंटर के दौरान मारे गए थे.

    वहीं, एक अन्य साथी मोहम्मद सैफ़ को घटनास्थल से गिरफ़्तार किया गया था.

  13. राजनाथ सिंह ने कहा- किसानों और सरकार के बीच बातचीत हो

    राजनाथ सिंह

    इमेज स्रोत, AFP

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को लखनऊ में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्र के बीच बातचीत होनी चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस दौरान रक्षा मंत्री ने चीन के साथ सीमा पर झड़प और राम मंदिर निर्माण पर भी अपनी बात रखी.

    उन्होंने नए कृषि क़ानूनों पर नाराज़ किसानों को लेकर अपील करते हुए कहा कि कोई भी परेशानी बातचीत से सुलझाई जा सकती है.

    राजनाथ सिंह ने कहा कि ‘हम सब किसान परिवारों से हैं’ और कृषि के हित में बदलाव करने और समाधान निकालने के लिए तैयार हैं.

  14. बीते दो साल में नहीं छापे गए 2,000 रुपये के नोट

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया है कि बीते दो साल में 2,000 रुपये के नोट नहीं छापे गए हैं.

  15. झाड़ग्राम नहीं गए अमित शाह, टीएमसी का आरोप- भीड़ नहीं जुटी थी

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सोमवार को झाड़ग्राम में पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करना था. लेकिन हेलीकॉप्टर में कथित तकनीकी गड़बड़ी की वजह से उन्होंने वहां जाने की बजाय वर्चुअल तरीके से ही रैली को संबोधित किया.

    दूसरी ओर, टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने आरोप लगाया, "रैली में भीड़ नहीं जुटने की वजह से ही शाह को मजबूरन वहां जाने का फैसला बदलना पड़ा."

    शाह रविवार को ही खड़गपुर पहुंचे थे और वहां रोड शो करने के बाद एक होटल में रात गुजारी थी. सोमवार सुबह उनको झाड़ग्राम के जामदा और उसके बाद पुरुलिया के रानीबांध में दो रैलियों को संबोधित करना था.

    जामदा की रैली को लेकर सुबह से ही गड़बड़ी चल रही थी. जामदा के बीजेपी उम्मीदवार सुखमय सत्पथी ने आरोप लगाया, "बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को रैली में नहीं जाने दिया जा रहा है. पुलिस के साथ इस मुद्दे पर उनकी कहासुनी भी हो गई. उसके बाद ही पता चला कि शाह का आना अनिश्चित है."

    स्थानीय लोगों का कहना है कि रैली का समय 11 बजे था. लेकिन तब तक मैदान में भीड़ नहीं जुटी तो बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर समर्थकों को रोकने का आरोप लगाया.

    बीजेपी नेताओं का आरोप था कि समर्थकों का लेना वेले वाहनों को पांच किमी दूर ही रोक दिया गया है. इससे लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

    बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने सुबह बताया था, "हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी दिक्कत पैदा हो गई है. शाह को सड़क मार्ग से रैली स्थल पर ले जाने पर विचार किया जा रहा है. इसी वजह से रैली में देरी हो रही है. लेकिन उसके कुछ देर बाद ही स्थानीय नेताओं ने घोषणा कर दी कि शाह रैली में सशरीर पहुंचने की बजाय वर्चुअल तरीके से ही भाषण देंगे."

    शाह ने बाद में रानीबांध की रैली को संबोधित किया. वहां उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर में तकनीकी गड़बड़ी से उनको वहां पहुंचने में देरी हुई.

  16. ममता की व्हीलचेयर पर चुनावी रैली, कहा- बीजेपी नहीं चाहिए

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को व्हीलचेयर पर बैठकर पुरुलिया में चुनावी रैली को संबोधित किया.

    उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे ‘बीजेपी नहीं चाहिए’ का नारा लगाएं.

    ममता ने कहा, “बीजेपी नहीं चाहिए, कांग्रेस नहीं चाहिए, सीपीएम नहीं चाहिए. बीजेपी को विदाई दो, खेलेंगे, देखेंगे और जीतेंगे.”

    वहीं, रानीबांध में गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर टिप्पणी की.

    उन्होंने कहा, “ममता जी को पैर में चोट लगी है, यह नहीं पता कि उन्हें यह कैसे लगी. टीएमसी ने इसे साज़िश बताया है लेकिन चुनाव आयोग इसे दुर्घटना कह रहा है. दीदी, आप व्हीलचेयर पर घूम रही हैं, आपकी टांग की चिंता है लेकिन मेरे उन 130 कार्यकर्ताओं की मां के दुख की चिंता नहीं है जो मारे गए.”

  17. मंदिर से पानी पीने पर मुस्लिम लड़के की पिटाई, विदेशी मीडिया ने क्या कहा?

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, विदेश मंत्री जयशंकर से ऑक्सफ़ोर्ड की रश्मि सामंत को लेकर सवाल

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, RSTV

    राज्यसभा में बीजेपी के ओडिशा से सांसद अश्विनी वैष्णव ने नस्लवाद को लेकर मुद्दा उठाया. इसके तहत उन्होंने ब्रिटेन में भारतीय स्टूडेंट के साथ हुए एक वाक़ये का ज़िक्र किया.

    उन्होंने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में कर्नाटक की स्टूडेंट रश्मि सामंत का मामला उठाते हुए कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है.

    वैष्णव ने कहा, ‘’उन्हें ऑक्सफर्ड स्टूडेंट यूनियन से इस्तीफ़ा देना पड़ा. हिन्दू धर्म को लेकर भी उन पर हमला किया गया और ऐसा करने वालों के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर ऐसा वाक़या ऑक्सफर्ड में होगा तो पूरी दुनिया में इसका क्या संदेश जाएगा?’’

    वैष्णव ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है. उन्होंने कहा,‘’मेगन मर्केल के इंटरव्यू से भी समझा जा सकता है कि वहां नस्लवाद किस हद तक है. एशियाई समुदाय के साथ भेदभाव की

    बात बहुत ही आम है. उपनिवेशवाद का युग ख़त्म हो गया है लेकिन वो मानसिकता अब भी बची है. वैष्णव ने कहा कि भारतवंशियों की बड़ी तादाद विदेशों में है इसलिए यह एक गंभीर चिंता का विषय है. मैं विदेश मंत्री से आग्रह करता हूँ कि वे इस मुद्दे को गंभीरता से लें.’’

    इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब में कहा, ''मैं सदन की भावना को समझता हूँ और इसे गंभीरता से लिया जाएगा. यह महात्मा गांधी की धरती है और हम नस्लवाद से अपनी आँखे नहीं चुरा सकते. ब्रिटेन से हमारा गहरा संबंध है और वहां बड़ी संख्या में भारत के लोग रहते भी हैं. हम इस मुद्दे को उठाएंगे. पूरे मामले को हम क़रीब से देख रहे हैं. हम ऐसे नस्लवाद और असहिष्णुता के ख़िलाफ़ ज़रूरत पड़ने पर आवाज़ उठाएंगे. हम नस्लवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में हमेशा से आगे रहे हैं.''

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  19. किसानों को दिल्ली से ख़ाली हाथ नहीं लौटना चाहिए: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक

    सत्यपाल मलिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आंदोलनकारी किसानों को मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का समर्थन मिला है. सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा कि किसानों को दिल्ली की सीमाओं से ख़ाली हाथ नहीं वापस आना चाहिए. मलिक ने ये भी कहा कि किसानों के ख़िलाफ़ कोई अत्याचार भी नहीं होना चाहिए.

    सत्यपाल मलिक ने रविवार को कहा, ''पिछले दौरे में मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की थी और उनसे अनुरोध किया था कि किसानों के ख़िलाफ़ किसी भी तरह के बल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. जहाँ तक संभव होगा मैं किसानों को मदद करूंगा. मैं किसानों का दर्द समझ सकता हूँ.''

    सत्यपाल मलिक ने ये बात उत्तर प्रदेश के बागपत में एक कार्यक्रम में कही है. मलिक ने कहा कि किसानों को ख़ाली हाथ भेजना कोई अच्छा क़दम नहीं होगा.

    सत्यपाल मलिक ने कहा, ''मैंने प्रधानमंत्री के एक क़रीबी पत्रकार से कहा कि मैंने तो कोशिश कर ली अब तुम उनको समझाओ कि ये ग़लत रास्ता है. किसानों को अपमानित करके दिल्ली से भेजना ठीक नहीं है. पहले तो ये जाएंगे नहीं और अगर चले गए तो 300 साल तक भूलेंगे नहीं.’’

    ‘’एमएसपी को क़ानूनी मान्यता दे दो और आंदोलन ख़त्म हो जाएगा. अगर ये ज़्यादा दिन तक चलेगा ठीक नहीं होगा. मैं सिखों को जानता हूँ. इनके ख़िलाफ़ आप बल का इस्तेमाल मत कीजिए. श्रीमती गाँधी ने ब्लू स्टार ऑपरेशन के बाद एक महीने तक महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन किया था.''

    सत्यपाल मलिक बागपत से हिसवाड़ा गाँ के रहने वाले हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. तीरथ सिंह रावत बोले- भविष्य में नरेंद्र मोदी की पूजा होगी