You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

किसान आंदोलन का पश्चिम बंगाल चुनाव पर असर नहीं होगा: अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया कि इस बार बीजेपी दो सौ से अधिक सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी.

लाइव कवरेज

  1. पद्म भूषण से सम्मानित कलाकार लक्ष्मण पई का निधन

    पद्म भूषण से सम्मानित कलाकार लक्ष्मण पई का रविवार देर शाम निधन हो गया. वह 95 साल के थे.

    गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

    उन्होंने ट्वीट किया है- “गोवा ने आज अपना एक रत्न खो दिया. कला के क्षेत्र में उनके आपार योगदान को हम हमेशा याद रखेंगे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति!”

    केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

  2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, किसान आंदोलन का पश्चिम बंगाल चुनाव पर असर नहीं होगा

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल के दो दिनों के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तर्ज़ पर राज्य में 'आशोल परिवर्तन' की अपील की.

    पश्चिमी मेदिनीपुर के खड़गपुर में बीजेपी उम्मीदवार हिरणमय चटर्जी के समर्थन में एक रोड शो करने के बाद पत्रकारों के सवाल पर शाह ने कहा कि किसान आंदोलन का पश्चिम बंगाल चुनाव पर कोई असर नहीं होगा.

    उनसे पूछा गया था कि किसान नेता यहां बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं. इसका चुनाव पर कितना असर होगा.

    अमित शाह ने अपने जवाब में कहा कि इस बार बीजेपी दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर राज्य में सरकार बनाएगी.

    रोड शो के आख़िर में अपने संक्षिप्त भाषण में उन्होंने कहा, “राज्य में परिवर्तन का माहौल तैयार हो गया है. रोड शो में जुटी भीड़ ही इस बात का सबूत है.”

    ममता की चोट के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

    खड़गपुर सदर सीट बीजेपी के लिए अहम है.

    प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष पहली बार वर्ष 2016 में यहीं से जीते थे. उससे पहले यहां से कांग्रेस के ज्ञानसिंह सोहनपाल लगातार सात बार जीत चुके थे.

    वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में भी दिलीप घोष ने जिले की मेदिनीपुर सीट जीती थी. लेकिन उसी साल खड़गपुर सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी ने यह सीट जीत ली थी.

    रोड शो के बाद शाह ने बीजेपी के स्थानीय नेताओं के साथ बैठक भी की. सोमवार को वे हेलीकॉप्टर से झाड़ग्राम और बांकुड़ा जाकर वहां दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहां से कोलकाता लौटने के बाद वे असम जाएंगे.

  3. भारत-इंग्लैंड टी20- भारत को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य

    भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरिज का दूसरा टी-20 मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

    पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाए हैं. भारत को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य मिला है.

    इंग्लैंड की तरफ़ से जेसन रॉय ने सबसे ज़्यादा 46 रन बनाए. भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर और शार्दिल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.

    भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था.

    पांच मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे चल रहा है.

  4. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: बीजेपी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की

    भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों नई लिस्ट जारी की है.

    बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के लिए तीसरी लिस्ट जारी की. बीजेपी की ओर से सांसद बाबुल सुप्रियो भी मैदान में होंगे. उन्हें टॉलीगंज से टिकट दिया गया है. अभिनेत्री और सांसद लॉकेट चटर्ती भी मैदान में उतरेंगी.

    बीजेपी ने बंगाल के लिए 65 नामों की घोषणा की. रबींद्रनाथ भट्टाचार्य को सिंहपुर, स्वपन दास गुप्ता को तारकेश्वर , तनुश्री चक्रवर्ती को हावड़ा श्यामपुर से टिकट दिया गया है.

    बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि तमिलनाडु में पार्टी 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उम्मीदवारों की लिस्ट में प्रदेश अध्यक्ष मुरुगन धारापुरम नाम शामिल हैं. वहीं केरल में बीजेपी 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन पक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

    अरुण सिंह ने कहा कि बीजेपी असम में 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  5. अभिनेता प्रतीक बब्बर किस 'चक्रव्यूह' में फंसे हैं?

    अभिनेता प्रतीक बब्बर डार्क वेब पर आधारित सिरीज़ चक्रव्यूह में नज़र आ रहे हैं. यह सिरीज़ एमएक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई है.

    प्रतीक बब्बर इस सिरीज़ और अपने करियर के बारे में क्या कह रहे हैं, देखिए मधु पाल के साथ उनकी बातचीत.

  6. इमरान ख़ान और विपक्षी पार्टियों में तकरार से कैसे बिगड़ रहे हैं हालात?

    पाकिस्तान में बीते सप्ताह इमरान ख़ान सरकार ने विश्वास मत जीत लिया. इमरान ख़ान सरकार के सामने संकट गहराया था और संशय बना हुआ था कि क्या वो विश्वास मत हासिल कर पाएंगे.

    लेकिन बहुमत मिलने के बाद उन्होंने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए. कराची से वरिष्ठ पत्रकार वुसअतुल्लाह ख़ान पाकिस्तान में चुनावी खेल और हार-जीत को लेकर टिप्पणी.

  7. राकेश टिकैत ने बंगाल में मोदी सरकार को दी चुनौती

    बंगाल में चुनावों की सरगर्मी के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने कोलकाता में ‘महापंचायत’ की.

    13 मार्च को किसान नेता नंदीग्राम भी पहुंचे.

    भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि वो लोगों से अपील करेंगे कि बीजेपी को वोट न दें.

    नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने कहा कि अब किसान संसद का रूख करेंगे.

    उन्होंने कहा कि किसान फिर से दिल्ली में ट्रैक्टर लेकर घुस सकते हैं.

  8. मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक मामले में पुलिस अधिकारी की पेशी

    राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार शाम मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाझे से 12 घंटे तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया है. वाजे के ख़िलाफ़ आईपीसी की धाराओं 285, 465, 473, 506(2), 120 B के तहत केस दर्ज किया है.

    एनआईए के दक्षिण मुंबई स्थित दफ़्तर में जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके साथी पुलिस अधिकारी उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.

    संदेश के अंत में उन्होंने ये भी लिखा कि "दुनिया को अलविदा कहने का वक़्त नज़दीक आ रहा है."

    उद्धव ठाकरे सरकार ने पिछले शुक्रवार को सचिन वाजे को मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट से बाहर किया था.

    राज्य सरकार ने ये क़दम तब उठाया था जब थाणे निवासी मनसुख हिरेन की कथित हत्या में वाजे की कथित भूमिका होने की बात सामने आ रही थी. इस मामले में ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता मयंक भागवत.

  9. कोरोना वायरस: 24 घंटों में देशभर में 25000 से अधिक मामले

    कोरोना संक्रमण के मामले लगातार पांचवें दिन बढ़े हैं.

    बीते 24 घंटों में देशभर में संक्रमण के कुल 25320 नए मामले सामने आए हैं.

    देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 210544 हैं. कोरोना से अब तक 158607 लोगों की मौत हो चुकी है.

    अब तक देशभर में कोरोना वैक्सीन के 29738409 डोज़ लगाए जा चुके हैं.

    13 मार्च को भारत में 1519952 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है.

  10. ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर पदयात्रा में शामिल हुईं

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हील चेयर पर ही नंदीग्राम दिवस के मौके पर टीएमसी की पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल हुईं, घायल होने के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम है.

    खास किस्म के जूते पहनकर वो दोपहर पौने दो बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचीं. रैली अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में निकली गई है. इस मौके पर ममता ने नंदीग्राम के शहीदों को याद किया. यह रैली हाजरा पहुंचेगी.

    ममता पूरे रास्ते रैली के साथ हैं. रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि नंदीग्राम जैसी घटना दोबारा नहीं हो. रैली में टीएमसी के तमाम नेता और कोलकाता के सभी उम्मीदवार शामिल हैं, सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

  11. कहानी ज़िंदगी की- 10: ख़ूनी कीचड़

    ये है बीबीसी हिंदी का ताज़ातरीन पॉडकास्ट 'कहानी ज़िंदगी की' 'कहानी ज़िंदगी की' के हर एपीसोड में रूपा झा आपको सुना रही हैं भारतीय भाषाओं में लिखी ऐसी चुनिंदा कहानियां जो अपने आप में बेमिसाल हैं, जो हमारी और आपकी ज़िंदगी में झांकती हैं और सोचने को मजबूर भी करती हैं. इस बार की कहानी है ख़ूनी कीचड़.

    ये मूल रूप से मराठी में लिखी गई कहानी 'लाल चिखल' का हिंदी अनुवाद है. ये कहानी मराठी भाषा के चर्चित साहित्यकार भास्कर चंदनशिव ने लिखी है. उन्होंने इस कहानी के जरिए किसानों की दिक्कतों को सामने रखा है.

    ये कहानी बताती है कि एक किसान परिवार किन दिक्कतों से जूझते हुए फसल तैयार करता है लेकिन बाज़ार में उन्हें मेहनत की कीमत नहीं मिल पाती. भास्कर की कहानियों में ग्रामीण परिवेश की झलक और वहां रहने वाले आम लोगों के जीवन का चित्रण मिलता है. जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूकर गुजरती उनकी कहानियां पढ़ने और सुनने वालों को पात्रों के साथ जोड़ देती है.

  12. उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जेडीयू में विलय

    उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का जनता दल यूनाइटेड में विलय हो गया है.

    रविवार को उपेंद्र कुशवाहा ने इस विलय की पटना में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर घोषणा की.

    विलय की घोषणा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह देश और राज्य के हित में है.

    उपेंद्र कुशवाहा इससे पहले 2013 में जेडीयू से अलग हुए थे और अलग पार्टी बनाई थी. यानी उपेंद्र कुशवाहा की जेडीयू में वापसी हुई है.

  13. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 14 मार्च 2021, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली के साथ.

  14. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: ममता पर कथित हमला, सुरक्षा निदेशक और डीएम का तबादला, एसपी निलंबित

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के साथ पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में हुई घटना और इसमें उनको लगी चोटों के मामले में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय और जिलाधिकारी विभु गोयल को उनके पद से हटा दिया है जबकि पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकास को निलंबित कर दिया गया है.

    कोलकाता में मौजूद पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी ने बताया कि सुनील कुमार यादव को ज़िले का नया पुलिस अधीक्षक और स्मिता पांडे को जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है.

    जिलाधिकारी गोयल का तबदला ऐसी जगह करने को कहा गया है जिसका चुनावों से कोई संबंध नहीं हो.

    यहां चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. इससे पहले मुख्य सचिव और आयोग के पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ममता को हादसे की वजह से चोटें आई हैं. उन पर हमले का कोई सबूत नहीं मिला है.

    आयोग ने सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय के ख़िलाफ़ ज़ेड प्लस सुरक्षा पाने वाले व्यक्ति की सुरक्षा में नाकाम रहने के लिए एक सप्ताह के भीतर आरोप तय करने का निर्देश दिया है. यही कार्रवाई एसपी के खिलाफ भी की जाएगी.

  15. पाकिस्तान को संयुक्त अरब अमीरात से कर्ज़ चुकाने के लिए और वक़्त मिलने की उम्मीद

    पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ‘उसे विश्वास है कि संयुक्त अरब अमीरात शुक्रवार को मेच्योर हुए 1 अरब डॉलर के ऋण को लौटाने के लिए पाकिस्तान को थोड़ा और समय देगा.’

    पाकिस्तान की ओर से ये बयान ऐसे समय में आया है, जब कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ‘दुबई ने अपनी वित्तीय सहायता वापस ले ली है.’

    एक अरब डॉलर का यह ऋण, संयुक्त अरब अमीरात द्वारा साल 2018 के अंत में घोषित 6.2 अरब डॉलर के शुरुआती आर्थिक पैकेज का हिस्सा है जो यूएई ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार को मदद के तौर पर दिया था.

    पाकिस्तान के वित्त सचिव कामरान अली अफ़ज़ल ने कहा, “पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और हमें विश्वास है कि यूएई हमें ऋण चुकाने के लिए और समय देगा.”

    कामरान से पूछा गया था कि ‘क्या संयुक्त अरब अमीरात ऋण चुकाने के लिए पाकिस्तान को एक साल का समय और देगा?’ जिसके जवाब में उन्होंने दोनों देशों के संबंधों का हवाला दिया.

    द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अख़बार ने पाकिस्तानी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का हवाला देते हुए लिखा है कि ‘पैसा वापस नहीं जा रहा है और यूएई ने पाकिस्तान सरकार को सूचित किया है कि वो एक अरब डॉलर के लोन को रोल-ओवर करेगा.’

    यूएई ने 6.2 अरब डॉलर का लोन देने की बात कही थी. पर यूएई ने सिर्फ़ दो अरब डॉलर का ही वितरण किया.

    दो में से एक अरब डॉलर जो इसी साल जनवरी में पाकिस्तान को लौटाने थे, उनके लिए भी यूएई ने रोलओवर की घोषणा कर दी थी जिसने पाकिस्तान को राहत की साँस दी.

    सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा घोषित वित्तीय सहायता पैकेजों के दम पर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के साथ एक डील कर पाया, लेकिन इस डील का कार्यान्वयन भी पिछले 13महीनों से रुका हुआ है, जो अब इस महीने के चौथे सप्ताह में फिर से शुरू होने की उम्मीद है.

    ट्रिब्यून ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि पाकिस्तान ने चीन से मिले पैसे से सऊदी अरब का ऋण चुका दिया था. चीन से पाकिस्तान को एक अरब डॉलर सॉफ़्ट लोन के रूप में मिले थे. इसके अलावा, चीन के दो अन्य माध्यमों से भी पाकिस्तान को क़रीब दो अरब डॉलर का लोन मिला था.

    चीनी सहायता ने पाकिस्तान के स्टेट बैंक को लगभग 13 अरब डॉलर के सकल विदेशी मुद्रा भंडार को बनाये रखने में मदद की.

    पाकिस्तान सरकार फ़िलहाल रुके हुए आईएमएफ़ कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए विभिन्न शर्तों को लागू कर रही है. इन सभी शर्तों को पूरा करने के अधीन, आईएमएफ़ कार्यकारी बोर्ड 24मार्च को अगली किस्त मंज़ूर कर सकता है.

    आईएमएफ़ की शर्तों के हिस्से के रूप में पाकिस्तान सरकार स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान एक्ट, 1956 में संशोधन भी कर रही है.

  16. दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम ने भारत को चौंकाया, सात विकेट से चौथा वनडे जीतकर सिरीज़ अपने नाम किया

    दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने रविवार को लखनऊ में खेला गया चौथा एक दिवसीय मैच सात विकेट से जीत लिया है.

    इसके साथ ही पांच मैचों की ये सिरीज़ भी दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम कर लिया है.

    भारतीय टीम की ओर से रखे गए 267 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम ने 49वें ओवर में ही बाज़ी जीत ली.

    दक्षिण अफ्रीका की तरफ़ से लिज़ेल ली ने 69, लॉरा वोल्वार्ड्ट ने 53, मिगनॉन डु प्रीज़ ने 61 और लारा गुडाल ने नॉट आउट 59 रनों का योगदान दिया.

    इस सिरीज़ में भारत अब तक केवल एक ही मैच जीत पाया है.

  17. मोदी सरकार सरकारी बैंकों का निजीकरण क्यों कर रही है?

    सोमवार और मंगलवार को देश के सभी सरकारी बैंकों में हड़ताल रहेगी.

    देश के सबसे बड़े बैंक कर्मचारी संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने हड़ताल का आह्वान किया है. फोरम में भारत के बैंक कर्मचारियों और अफसरों के नौ संगठन शामिल हैं.

    हड़ताल की सबसे बड़ी वजह सरकार का एलान है कि वो आईडीबीआई बैंक के अलावा दो और सरकारी बैंकों का निजीकरण करने जा रही है. बैंक यूनियनें निजीकरण का विरोध कर रही हैं. उनका कहना है कि जब सरकारी बैंकों को मज़बूत करके अर्थव्यवस्था में तेज़ी लाने की ज़िम्मेदारी सौंपने की ज़रूरत है उस वक़्त सरकार एकदम उलटे रास्ते पर चल रही है.

  18. विदेश मंत्री जयशंकर बोले, लोकतंत्र पर हमें किसी का सर्टिफ़िकेट नहीं चाहिए

    भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने कहा है कि 'देश में लोकतंत्र की स्थिति पर हमें किसी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत नहीं है.'

    इंडिया टुडे से बातचीत में भारतीय विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंटफुट पर आकर नेतृत्व करते हैं. उन्होंने इसी क्रम में जर्मनी की एंगेला मर्केल का भी नाम लिया.

    उनसे पूछा गया था कि 'कई हालिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से भारत में लोकतंत्र कमज़ोर हुआ है. क्या यह भारत की छवि के लिए चुनौती है?'

    इसके जवाब में डॉ जयशंकर ने कहा, "आप जिन रिपोर्ट्स की बात कर रहे हैं, उनमें लोकतंत्र (डेमोक्रेसी) और निरंकुश शासन (ऑटोक्रेसी) का ज़िक्र किया गया, पर ये डेमोक्रेसी या ऑटोक्रेसी की बात नहीं, बल्कि ये हिपोक्रेसी (पाखंड) है. ये वो लोग हैं जिनके हिसाब से चीज़ें नहीं होतीं, तो उनके पेट में दर्द होने लगता है."

  19. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर पदयात्रा में शामिल हुईं

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हील चेयर पर ही नंदीग्राम दिवस के मौके पर टीएमसी की पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल हुईं, घायल होने के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम है. खास किस्म के जूते पहनकर वो दोपहर पौने दो बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास पहुंचीं.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार प्रभाकर मणि तिवारी के मुताबिक रैली अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में निकली गई है. इस मौके पर ममता ने नंदीग्राम के शहीदों को याद किया. यह रैली हाजरा पहुंचेगी. ममता पूरे रास्ते रैली के साथ हैं. रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं ताकि नंदीग्राम जैसी घटना दोबारा नहीं हो. रैली में टीएमसी के तमाम नेता और कोलकाता के सभी उम्मीदवार शामिल हैं, सड़क पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है.

    अभिषेक ने अपने भाषण में फिर ममता पर हमले का आरोप दोहराया और कहा कि बंगाल में बाहरी लोगों के लिए कोई जगह नहीं है. रैली खत्म होने के बाद ममता जिलों के चुनावी दौरे पर दुर्गापुर रवाना हो जाएंगी. ममता ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो अपनी लड़ाई बिना डरे जारी रखेंगी.

    उन्होंने लिखा, "मैं अभी भी दर्द में हूं, लेकिन मैं अपने लोगों का दर्द ज़्यादा महसूस कर सकती हूं."

  20. वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं मिताली राज

    भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज एकदिवसीय क्रिकेट में सात हज़ार रन बनाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं.

    रविवार को लखनऊ में दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेले जा रहे चौथे वनडे मुक़ाबले में 38 वर्षीय मिताली राज ने यह कीर्तिमान स्थापित किया.

    अपने करियर के 213वें एकदिवसीय मुक़ाबले में मिताली राज इस मुकाम तक पहुँच पायीं.

    इससे पिछले मैच में, मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दस हज़ार रन पूरे किये थे. ऐसा कर पाने वाली वे दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं.