You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

जम्मू और कश्मीर में ग़ैर क़ानूनी ढंग से रह रहे 155 रोहिंग्या जेल भेजे गए -आज की बड़ी ख़बरें

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने लंबे समय से रह रहे म्यांमार के अवैध प्रवासियों के बायोमीट्रिक और अन्य ज़रूरी विवरणों को इकट्ठा करने के लिए जम्मू में शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया.

लाइव कवरेज

  1. म्यांमार ने भारत से सीमा पार करके शरण लेने वाले पुलिसकर्मियों को सौंपने के लिए कहा

    म्यांमार ने पड़ोसी देश भारत से उन पुलिस अधिकारियों को सौंपने के लिए कहा है जिन्होंने आदेश मानने से इनक़ार करने के बाद सीमा पार करके भारत में शरण मांगी है.

    भारतीय अधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों और उनके परिवार ने हाल के दिनों में सीमा पार की थी.

    एक पत्र में म्यांमार के अधिकारियों ने ‘मैत्रीपूर्ण संबंध’ बनाए रखने के लिए इन पुलिस अधिकारियों को वापस करने की बात कही है.

    भारतीय राज्य मिज़ोरम के चम्पई ज़िले के एक वरिष्ठ अधिकारी डिप्टी कमिश्नर मारिया सीटी जुआली ने रॉयटर्स से कहा कि उन्हें म्यांमार के फ़ालाम ज़िले के अपने समकक्ष का एक पत्र मिला था जिसमें पुलिस अधिकारियों की वापसी के लिए अनुरोध किया गया था.

  2. ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी के पहले ट्वीट के लिए करोड़ों की बोली

    ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी अपना सबसे पहला ट्वीट को बेच रहे हैं. ये ट्वीट डॉर्सी ने अपने ट्विटर अकाउंट से साल 2006 मार्च मे किया था.

    यह ट्वीट था- ‘जस्ट सेटिंग अप माय ट्विटर’

    डॉर्सी ने अपने इस पहले ट्वीट को यूनिक डिजिटल सिग्नेचर के रूप में valuables by cent नाम की वेबसाइट पर लिस्ट किया है. ये साइट ट्वीट्स को NFTs यानी नॉन फंजिबल टोकन की तरह बेचती है. इसकी वैल्यू बदलती रहती है.

    NFT एक अनूठा डिजिटल सर्टिफ़िकेट है जो लोगों को यूनिक डिजिटल वस्तुओं के स्वामित्व ख़रीदने और बेचने की अनुमति देता है.

    हालांकि डॉर्सी के ट्वीट के नीलाम हो जाने के बाद भी यह पोस्ट सार्वजनिक रूप से ट्विटर पर मौजूद रहेगी. अभी तक डॉर्सी के ट्वीट के लिए 2.5 मिलियन डॉलर यानी क़रीब 18 करोड़ 29 लाख रुपये तक की बोली लग चुकी है.

  3. अमेरिका: कोविड राहत पैकेज को सीनेट ने दी मंज़ूरी

    अमेरिकी सीनेट ने कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निपटने के लिए लिए अमेरिका के तीसरे महत्वपूर्ण राहत पैकेज की मंज़ूरी के लिए आज मतदान किया.

    क़रीब 1.9 ट्रिलियन डॉलर के इस पैकेज को शनिवार को सीनेट से मंज़ूरी मिल गई. और अब यह प्रतिनिधि सभा के समक्ष रखा जाएगा, जहां से इसके पास होने की पूरी उम्मीद है.

    इस राहत योजना को राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक ऐसे प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है जिससे कोरोना महामारी के कारण संघर्ष कर रहे नागरिकों को काफी राहत मिलेगी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है-

    वो लिखते हैं- जब मैंने राष्ट्रपति पद संभाला था, मैंने लोगों से मदद का वादा किया था. उस वादे को पूरा करने की दिशा में हमने एक बड़ा क़दम उठाया है.

    पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इस क़दम के लिए जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी हैं.

    उन्होंने ट्वीट किया है- चुनाव मायने रखते हैं और हम देख भी रहे हैं क्यों. बाइडेन प्रशासन को शुभकामनाएं और अमेरिका के नागरिकों को कोविड रिलीफ़ बिल के लिए, जिससे पूरे देश में रहने वालों का जीवन बेहतर होगा.

  4. वामपंथी कवि और लेखक वरवर राव देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल से बाहर आए

    वामपंथी कवि और लेखक वरवर राव देर रात मुंबई के नानावती अस्पताल से बाहर आ गए. बीते महीने की 22 तारीख़ को बॉम्बे हाईकोर्ट ने क़रीब तीन साल बाद वामपंथी कवि और लेखक वरवर राव को छह महीने की ज़मानत दे दी थी.

    सुप्रीम कोर्ट की जानी-मानी वक़ील और कार्यकर्ता इंदिरा जयसिंह ने ट्वीट करके वरवर राव के अस्पताल से बाहर आने की ख़बर दी है.

    उन्होंने ट्वीट किया- अंतत: आज़ाद! वरवर राव नानावती अस्पताल से छह मार्च 2021 को रात 11 बजकर 45 मिनट पर बाहर आए.

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें मेडिकल ग्राउंड पर सशर्त ज़मानत दी है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा था कि वरवर राव मुंबई में ही रहेंगे और जब भी ज़रूरत पड़ेगी, उन्हें जाँच के लिए उपस्थित होना पड़ेगा.

    भीमा कोरेगाँव मामले में अभियुक्त 81 वर्षीय वरवर राव अगस्त 2018 से हिरासत में हैं. वरवर राव अभी तक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती थे, जहाँ हाई कोर्ट की पहल के बाद उन्हें महाराष्ट्र सरकार ने भर्ती कराया था.

    भीमा कोरेगाँव हिंसा की जाँच राष्ट्रीय जाँच एजेंसी यानी एनआईए कर रही है.

    वरवर राव पर आरोप है कि 31 दिसंबर 2017 को पुणे में हुई एलगार परिषद के दौरान उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए, जिस कारण दूसरे दिन भीमा-कोरेगाँव में हिंसा हुई.

    वरवर राव इन आरोपों से इनकार करते हैं.

  5. पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 13 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है.

    इसके साथ ही पार्टी ने असम विधानसभा चुनाव के लिए भी 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

  6. जम्मू और कश्मीर में ग़ैर क़ानूनी ढंग से रह रहे 155 रोहिंग्या जेल भेजे गए

    मोहित कंधारी

    बीबीसी हिंदी के लिए

    जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यहाँ लंबे समय से रह रहे म्यांमार के अवैध प्रवासियों के बायोमीट्रिक और अन्य ज़रूरी विवरणों को इकट्ठा करने के लिए शनिवार को एक विशेष अभियान चलाया.

    एमए स्टेडियम में उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच म्यांमार के इन प्रवासियों की जाँच की प्रक्रिया की गई. इस दौरान स्थानीय मीडियाकर्मियों को स्टेडियम परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई.

    जम्मू रेंज के पुलिस आईजी मुकेश सिंह ने इस एकदिवसीय प्रक्रिया के बाद कहा, "गृह विभाग की 5 मार्च 2021 की अधिसूचना के अनुसार, शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में रह रहे 155 अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को होल्डिंग सेंटर भेजा गया."

    पुलिस के मुताबिक, "इन अवैध प्रवासियों को रखने के लिए कठुआ ज़िले की उप जेल हीरानगर को एक होल्डिंग सेंटर में बदल दिया गया है."

    आईजी जम्मू ने कहा, "यह फॉरनर्स एक्ट की धारा 3(2)ई के तहत किया गया. इसमें क़ानून की प्रक्रियाओं का पालन किया गया. इन अप्रवासियों के पास पासपोर्ट अधिनियम की धारा (3) के मुताबिक वैध यात्रा दस्तावेज नहीं थे."

    मुकेश सिंह ने बताया कि ऐसे प्रवासियों की पहचान की कार्रवाई अभी जारी रहेगी.

    आईजी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि होल्डिंग सेंटर में इन प्रवासियों को भेजने के बाद यह पता लगाया जाएगा कि वो किस देश के हैं.

    उन्होंने बताया कि राष्ट्रीयता की जाँच पूरी होने के बाद इन अवैध अप्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

  7. विधानसभा चुनावः नंदीग्राम में CM ममता बनर्जी vs बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी का मुक़ाबला

    पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. पार्टी ने अभी पहले दो चरणों के ही उम्मीदवारों की घोषणा की है. पहले दो चरणों में कुल 57 सीटों पर मतदान होने हैं.

    बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ नंदीग्राम की सीट पर टीएमसी छोड़कर बीजेपी में आए शुभेंदु अधिकारी को उतारा है. शुभेंदु ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे और कुछ महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. नंदीग्राम में दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे.

    इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा को मोयना सीट से मैदान में उतारा गया है. सीपीएम से बीजेपी में शामिल हुईं तापसी मंडल को हल्दिया से मैदान में उतारा गया है. वहीं बीते वर्ष बीजेपी में शामिल हुईं पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को डेबरा से टिकट दिया गया है.

    2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केवल तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी ने 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया है.

    294 सीटों वाले विधानसभा के लिए आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे. कब कब हैं मतदान- 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल.

  8. पश्चिम बंगाल चुनावः रविवार को ब्रिगेड ग्राउंड में पीएम देंगे भाषण, मिथुन चक्रवर्ती को लेकर सस्पेंस

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी के कैंपेन को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के परेड ग्राउंड में रैली करेंगे.

    रविवार को होने वाली रैली फरवरी में बीजेपी की शुरू की गई परिवर्तन यात्रा की समाप्ति का पड़ाव होगी.

    बीजेपी के एक नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री की रविवार की रैली से चुनावी कैंपेन की भूमिका तय हो जाएगी."

    ब्रिगेड ग्राउंड पर होने वाली रैली पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में होने वाले चुनावों के ऐलान के बाद से बीजेपी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है. बीजेपी इस रैली में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को इकट्ठा करना चाहती है.

    पहले दो चरणों के चुनावों के लिए बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट शुक्रवार को आने वाली थी, लेकिन बाद में इसे ब्रिगेड रैली तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया.

    बीजेपी के नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "हमने ब्रिगेड रैली होने तक उम्मीदवारों की सूची जारी करने को टाल दिया है."

    नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के कई अन्य बड़े नेता भी इस रैली में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस रैली में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर दिखाई दे सकते हैं. बीजेपी के एक नेता ने कहा, "वे रैली में शामिल हो सकते हैं. देखिए क्या होता है."

  9. वो विकर जो ऑनलाइन गेम स्ट्रीमिंग करते हैं

    जब लॉकडाउन की घोषणा हुई तो दुनिया भर में चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा बंद कर दिए गए.

    लोगों को एक दूसरे के साथ मिलने जुलने में काफ़ी दिक्कतें हुईं.

    लेकिन साइमन आर्चर नाम के शख़्स ने ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की दुनिया में गेम खेलते हुए लोगों से आस्था से जुड़े विषयों पर बात की. आर्चर दावा करते हैं कि इस दौरान उन्होंने कई लोगों को गेमिंग की मदद से चर्च से वापस जोड़ा.

  10. मुकेश अंबानी के घर के पास मिला कार के मालिक का शव

    मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास बीते दिनों जिलेटिन से भरी जो स्कॉर्पियो बरामद हुई थी उसके मालिक मनसुख हिरेन का शव मिला है.

    मनसुख हिरेन का ठाणे में कार डेकोर का बिज़नेस है.

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपने की मांग की है.

    ठाणे में घटनास्थल से ज़्यादा जानकारी दे रहे हैं बीबीसी संवाददाता मयंक भागवत.

  11. गाय के पेट से डॉक्टरों ने निकाला 70 किलो से अधिक कचरा

    हरियाणा के फरीदाबाद में पशुओं के डॉक्टरों ने एक गाय के पेट से 70 किलो से अधिक कचरा निकाला है.

    हालाँकि इस ऑपरेशन में गर्भवती गाय और उसके बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

    गाय के पेट से प्लास्टिक, लोहे की चीज़ें और दूसरा कचरा निकला. गाय को एक हादसे के बाद अस्पताल लाया गया था.

  12. समंदर में छोड़े गए कछुए के बच्चे

    तमिलनाडु के रामेश्वरम में पाँच मार्च को बड़ी संख्या में कछुए के बच्चे समंदर में छोड़े गए.

    इन्हें वन विभाग और एंटी-पोचिंग गार्ड्स ने समंदर में छोड़ा.

    छोटे-छोटे कछुओं के समंदर में जाने का नज़ारा काफ़ी अच्छा था.

  13. जोसेफ़ स्टालिन: एक क्रूर तानाशाह का अंत कैसे हुआ?

    जोसेफ़ स्टालिन की गिनती दुनिया के सबसे कुख्यात तानाशाहों में होती है.

    उन्होंने 31 वर्षों तक सोवियत संघ पर शासन किया.

    विवेचना के इस अंक में रेहान फ़ज़ल रोशनी डाल रहे हैं स्टालिन के अंतिम दिनों पर.

  14. किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे जाम किया

    देश में हो रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन के सौ दिन पूरे हो गए हैं. शनिवार को इस मौक़े पर नई दिल्ली को अन्य राज्यों से जोड़ने वाली छह लेन की एक्सप्रेस-वे को बंद करने के लिए किसान एकजुट हुए.

    किसानों का कहना है कि इसके ज़रिए वो सरकार पर दवाब डालना चाहते हैं.

    वे चाहते हैं कि सरकार विवादित कृषि क़ानून वापस ले. सितंबर 2020 में लागू किए गए कृषि क़ानूनों के विरोध में बड़ी संख्या में किसान कारों और ट्रैक्टरों पर सवार होकर एक्सप्रेस-वे पर पहुँचे.

    पंजाब के 68 साल के अमरजीत सिंह ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि "मोदी सरकार ने लोगों के इस विरोध प्रदर्शन को 'ईगो' यानी अपने 'अहम् का मुद्दा' बना लिया है. वो किसानों का दुख नहीं देख पा रहे. उन्होंने हमारे सामने विरोध के अलावा कोई और रास्ता छोड़ा ही नहीं."

  15. हांगकांग में केवल 'देशभक्तों' को सत्ता देने की क्या है चीनी योजना?

    चीन की नीतियां तय करने वाली मुख्य संस्था ने ऐसे उपाय पारित करने की योजना बनाई है जिनसे यह सुनिश्चित किया जा सके कि हांगकांग पर केवल "देशभक्तों" की ही सत्ता रहे.

    इस तरह से चुनावी तंत्र में बदलाव के जरिए हांगकांग पर चीन के नियंत्रण को पुख्ता करने की कोशिश की जा रही है.

    प्रधानमंत्री ली कचियांग ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ऑफ चाइना को संबोधित करते हुए दुनिया को भी चेतावनी दी कि वह उसके मामलों में दखल न दे.

    यह एलान ऐसे वक्त में आया है जबकि चीन ने हाल में ही हांगकांग में कड़े सुरक्षा कानून लागू किए हैं.

  16. पेट्रोल और डीज़ल के दाम क्या कम होने वाले हैं?

  17. 'संयुक्त राष्ट्र पर कमज़ोर पड़ रहा म्यांमार के लोगों का भरोसा'

    मार्क लोबेल

    बीबीसी संवाददाता

    म्यांमार में सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे आम नागरिकों का दमन जारी है. विरोध-प्रदर्शनों को कुचलने की कोशिश और नागरिकों की मौतों के लिहाज़ से यह सबसे बुरा हफ़्ता रहा है.

    हालांकि, इसके बावजूद नागरिक पीछे हटने के लिए राज़ी नहीं हैं.

    म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से देश में लोकतंत्र को बहाल कराने की अपील की है.

    शुक्रवार को न्यूयॉर्क में बंद दरवाज़े के भीतर हुई एक बैठक में सदस्य देशों को बताया गया कि किस तरह से विरोध-प्रदर्शन कर रहे नागरिकों का भरोसा संयुक्त राष्ट्र से उठने लगा है.

    एक महीने पहले सुरक्षा परिषद ने म्यांमार के सैन्य शासन से कहा था कि देश में तत्काल लोकतंत्र बहाल किया जाये और आंग सान सू ची समेत सभी गिरफ़्तार लोगों को रिहा किया जाए.

    इसके बाद 5 मार्च को यूएन सुरक्षा परिषद की इसी मसले पर एक बार फिर से बैठक हुई.

    बंद दरवाज़े के भीतर हुई इस बैठक में म्यांमार के लिए संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रेनर बर्गनर ने 15 सदस्यीय परिषद में कहा, “एक सामूहिक फ़ैसला लेने की तत्काल ज़रूरत है. हम म्यांमार की सेना को आख़िर कितनी छूट दे सकते हैं?”

    इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में यूके की स्थायी प्रतिनिधि बारबरा वुडवर्ड ने कहा कि “म्यांमार में बिगड़ते हालात को देखते हुए हमने इस मीटिंग का अनुरोध किया था. सैन्य तख्तापलट होने के दिन से अब तक 50 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं और कई अन्य घायल हैं. एक हजार से ज़्यादा लोग ग़ायब हैं या उनका पता नहीं है. अर्थव्यवस्था गिर रही है और करीब 10 लाख लोग एक मानवीय संकट का सामना कर रहे हैं.”

    "हालांकि, कूटनीति में वक़्त लगता है और यह अहम है कि सुरक्षा परिषद के सदस्य और म्यांमार के पड़ोसी मुल्क़ और व्यापर में उनके सहयोगी चीन, रूस, भारत और वियतनाम इस बैठक के लिए सहमत हुए थे."

    "लेकिन जब तक एक संयुक्त वक्तव्य जारी नहीं होता, तब तक हम नहीं कह सकते कि ये देश किस हद तक जाने के लिए तैयार होंगे."

    बारबरा वुडवर्ड ने कहा, “अगर हालात और बिगड़ते हैं तो हम और प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं और यूएन चार्टर के तहत अन्य उपायों के लिए तैयार हैं.”

    इसका मतलब है कि सैन्य शासन को काबू करने के लिए संपत्तियों को फ्रीज़ करने, ट्रैवल बैन और यहाँ तक कि हथियारों की आपूर्ति पर भी प्रतिबंध लगाये जा सकते हैं.

    लेकिन, मीटिंग में म्यांमार के लिए यूएन की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रेनर बर्गनर ने चेतावनी दी कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो इसके दुष्परिणाम हो सकते हैं.

    उन्होंने कहा, “सरकारी कर्मचारियों समेत म्यांमार की जनता ही असली हीरो है और ये ही देश की लोकतांत्रिक प्रगति को बचा रहे हैं. लेकिन, उन्होंने चेतावनी दी कि इन लोगों का यूएन में मौजूद भरोसा घट रहा है.”

    हालांकि, इस बात की उम्मीद कम ही है कि चीन और रूस प्रतिबंधों को लागू होने देंगे.

    दूसरे आसियान देश, जिनमें वियतनाम और म्यांमार दोनों ही सदस्य हैं, वो भी अपने तरीके से उपायों पर विचार कर रहे हैं.

    इस सब के बावजूद इस बात में कोई शक़ नहीं है कि म्यांमार की सेना द्वारा अपनाये जा रहे हिंसक तौर-तरीकों के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया में एक माहौल तैयार हो रहा है.

  18. पॉडकास्ट कहानी ज़िंदगी की: चीफ़ की दावत

    ये है बीबीसी हिंदी का ताज़ातरीन पॉडकास्ट 'कहानी ज़िंदगी की'

    'कहानी ज़िंदगी की' के हर एपीसोड मेंरूपा झाआपको सुना रही हैं भारतीय भाषाओं में लिखी ऐसी चुनिंदा कहानियां जो अपने आप में बेमिसाल हैं, जो हमारी और आपकी ज़िंदगी में झांकती हैं और सोचने को मजबूर भी करती हैं.

    इस बार की कहानी है चीफ़ की दावत.

    ये कहानी भीष्म साहनी ने लिखी है. उन्हें प्रेमचंद के बाद के सबसे महत्वपूर्ण कथाकारों में से एक माना जाता है. उन्होंने 'तमस' जैसा कालजयी उपन्यास और 'कबीरा खड़ा बाज़ार में' जैसा चर्चित नाटक लिखा.

    भीष्म साहनी की भाषा पंजाबी थी. वो अंग्रेजी पढ़ाते थे लेकिन उन्होंने हिंदी साहित्य में नए प्रतिमान रचे.

  19. अहमदाबाद टेस्टः इंग्लैंड को हरा कर भारत टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँचा

    भारत ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को एक पारी और 25 रन से हरा कर सिरीज़ 3-1 से अपने नाम किया. इसके साथ ही भारतीय टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 टीम बन गई है.

    साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुँच गया जहाँ उसका मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होगा.

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिक में भारत में 520 अंकों के साथ शीर्ष पर रहा. इस दौरान खेले गए 6 सिरीज़ के 12 टेस्ट मैचों में उसे जीत हासिल हुई जबकि 4 में हार का सामना करना पड़ा वहीं एक मैच ड्रॉ रहा.

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल 18 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

  20. आयकर विभाग के छापे: तापसी पन्नू ने उठाये सरकार की मंशा पर सवाल

    फ़िल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप के अलावा अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर और दफ़्तरों पर पिछले तीन दिन से जारी आयकर विभाग के छापों और छानबीन के बाद शनिवार को इस मामले में तापसी पन्नू ने अपना पक्ष रखा.

    तापसी पन्नू ने तीन ट्वीट्स के ज़रिए इस मसले पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी.

    इन ट्वीट्स में उन्होंने आयकर विभाग के मक़सद और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर भी कटाक्ष किया.

    अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "तीन दिन की गहन तलाशी में 3 चीजें मुख्य रहीं. 1. पेरिस में मेरे कथित बंगले की चाबियाँ, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियाँ आने वाली हैं."