You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

योगी आदित्यनाथ ने बंगाल पहुँचकर ममता सरकार पर किया हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

लाइव कवरेज

  1. हरियाणा: प्राइवेट सेक्टर में 75 फ़ीसद नौकरियां स्थानीय लोगों के लिए आरक्षित होंगी

    हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने मंगलवार को 75 फ़ीसद रोज़गार बिल को मंज़ूरी दे दी.

    यह विधेयक हरियाणा विधानसभा में पिछले साल नवंबर महीने में पारित हुआ था.

    मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार जल्द ही अधिसूचना जारी करेगी.

    इस क़ानून के बाद हर कंपनी, सोसाइटी और ट्रस्ट में हरियाणा के युवाओं को 75 फ़ीसद नौकरी मिलेगी.

    उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश के नौजवानों के लिए आज ख़ुशी का दिन है.

    इस क़ानून के तहत ऐसी नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 फ़ीसद आरक्षण होगा जिनमें तन्ख़्वाह 50 हज़ार रुपए प्रति महीने से कम होगी.

  2. योगी आदित्यनाथ ने बंगाल पहुँचकर ममता सरकार पर किया हमला

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर राज्य में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.

    मंगलवार को मालदा में आयोजित बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने उन सब मुद्दों को उठाया जो आम तौर पर उनके भाषणों में होता है.

    मालदा में उन्होंने 'गो तस्करी', 'लव जिहाद' (हालांकि ऐसा कोई शब्द सरकार आधिकारिक तौर पर नहीं मानती है) 'राम मंदिर', 'जय श्रीराम' का हवाला देते हुए ममता सरकार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा कि तृणमूल के गुंडे बंगाल में अराजकता फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार आते ही टीएमसी के गुंडे गले में तख़्ती टांगकर जान की भीख मांगते नज़र आएंगे.

    हालांकि योगी के बंगाल पहुँचने से पहले ही तृणमूल के नेताओं ने योगी पर हमला किया.

    तृणमूल सांसद नुसरता जहां ने हाथरस मामले की कहानी को रीट्वीट करते हुए लिखा, ''बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश कितना ख़ौफ़नाक हो गया है, इसको बयान करन के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. योगी जी इस परिवार की सुरक्षा क्यों नहीं सुनिश्चित कराते हैं. क्या बीजेपी के लिए बंगाल चुनाव ज़्यादा महत्वपूर्ण है?''

    ममता के एक और मंत्री फ़रहाद हाकिम ने भी योगी को निशाना बनाते हुए कहा, "मुझे यह समझ में नहीं आता कि इस महिला (हाथरस मामला) के परिवार की सुरक्षा एक मुख्यमंत्री के लिए प्राथमिकता नहीं है, लेकिन बंगाल का चुनाव है. मैं बहुत उत्सुक हूं यह जानने के लिए कि क्या बीजेपी नेताओं को लगता है कि योगी बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के रक्षक हो सकते हैं!"

    हाथरस की घटना

    उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में अपनी बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पीड़िता के पिता की गोली मार हत्या कर दी गई है.

    पुलिस ने इस मामले में एक नामज़द अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया है और सरकार ने सभी छह अभियुक्तों के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अभियुक्तों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सभी अभियुक्तों के ख़िलाफ़ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम यानी एनएसए के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं.

  3. भारत में हॉरर फ़िल्में डराती हैं, मगर कमाती नहीं!

  4. यूपी में छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पीड़िता के पिता की हत्या

  5. प्रियंका गांधी ने असम के चाय बागान में तोड़ी चायपत्ती

  6. गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव में कौन जीता कौन हारा?

  7. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनें फ़ैसल मोहम्मद अली से.

  8. मुंबई का पावर ब्लैकआउट मानवीय चूक के कारण हुआ था, चीन की भूमिका का कोई सबूत नहीं: आरके सिंह

    भारत के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर चीनी हैकरों के कथित हमले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि साइबर हमले केवल मुंबई तक सीमित नहीं हैं बल्कि इसका दायरा देश भर में फैला हो सकता है.

    उन्होंने कहा, "हमें इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैंने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह से बात की है. उन्होंने इस बारे में जानकारी माँगी है और कहा है कि हमें अलर्ट रहना चाहिए."

    इससे पहले अनिल देशमुख ने अक्तूबर, 2020 में मुंबई में हुए ब्लैकआउट पर कहा था कि महाराष्ट्र के साइबर सेल ने इस मामले में अपनी शुरुआती जाँच रिपोर्ट सौंपी है.

    रिपोर्ट में कहा गया है कि इस घटना के पीछे साइबर हमले की वजह हो सकती है.

    आरके सिंह का बयान

    हालांकि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का कहना है कि सरकार के पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे ये साबित होता हो कि अक्तूबर, 2020 को मुंबई में पावर ब्लैकआउट की घटना चीन या पाकिस्तान के किसी साइबर हमले के कारण हुई हो.

    समाचार एजेंसी एएनआई से आरके सिंह ने कहा, "साइबर हमले चीन या पाकिस्तान ने किए, ये कहने के लिए हमारे पास कोई सबूत नहीं है. कुछ लोग ये कह रहे हैं कि इन हमलों के लिए ज़िम्मेदार समूह चीनी है लेकिन हमारे पास इसका कोई सबूत नहीं है. चीन भी निश्चित रूप से इसे नहीं मानेगा."

    उन्होंने ये भी कहा कि दो टीमों ने इसकी जाँच की थी और ये पाया ता कि मानवीय चूक से ये पावल ब्लैकआउट हुआ था. आरके सिंह ने कहा, "मुंबई के पावर ब्लैकआउट की दो टीमों ने जाँच की थी और अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ये ब्लैकआउट किसी साइबर हमले की वजह से नहीं बल्कि मानवीय चूक के कारण हुआ था.

    एक टीम ने अपनी रिपोर्ट में साइबर हमले की बात कही थी लेकिन उसका संबंध मुंबई के ग्रिड के नाकाम होने से नहीं था." हालांकि आरके सिंह ने ये बात मानी कि देश के दक्षिणी और उत्तरी क्षेत्र के लोड डिस्पैच सेंटर को साइबर हमलों का निशाना बनाया गया था.

    12 अक्तूबर को मुंबई में क्या हुआ था?

    12 अक्तूबर 2020 को मुंबई के एक बड़े हिस्से में ग्रिड फ़ेल होने के कारण बिजली चली गई थी. इससे मुंबई और आस-पास के महानगर क्षेत्र में जनजीवन पर गंभीर असर पड़ा था.

    इसकी वजह से लोकल ट्रेनें अपने सफ़र के बीच में ही रुक गई थीं और कोरोना महामारी के बीच हो रही छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएँ भी बाधित हुई थीं.

    बिजली गुल होने से उस दौरान मुंबई सेंट्रल, थाणे, जोगेश्वरी, वडाला, चेंबूर, बोरीवली, दादर, कांदीवली और मीरा रोड जैसे इलाक़े बुरी तरह प्रभावित हुए थे.

    2020 की शुरुआत से ही रिकॉर्डेड फ्यूचर्स इनसिक्ट ग्रुप को चीन के इस प्रोयोजित समूह की ओर से भारतीय प्रतिष्ठानों पर बड़े पैमाने पर लक्षित घुसपैठ की गतिविधि देखने को मिली है.

    न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में छपी इस ख़बर के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुंबई में 12 अक्तूबर को हुआ पावर कट चीन की तरफ से भारत को एक सख़्त चेतावनी तो नहीं थी.

    दूसरी तरफ़ चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिंग ने सोमवार को इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए इसे बिना सबूत 'ग़ैर-ज़िम्मेदाराना और ग़लत इरादों' से लगाया गया आरोप बताया है.

  9. सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर: फडणवीस के आरोप पर महाराष्ट्र सरकार ने दिया जवाब

    बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को महाराष्ट्र विधानसभा में राज्य सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसी हस्तियों की उनके भारत समर्थक ट्वीट्स के लिए जाँच करने की कोशिश की जा रही है.

    दिल्ली के बॉर्डर में चल रहे किसान आंदोलन के बारे में विदेश के कुछ मशहूर लोगों के ट्वीट्स करने के बाद ये ट्वीट्स किए गए थे.

    महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने राज्य विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस के आरोप का फ़ौरन जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बीजेपी की आईटी सेल के कुछ ट्वीट्स को लेकर जाँच का आदेश दिया है न कि क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और गायिक लता मंगेशकर के ट्वीट्स का.

    आठ फ़रवरी के अनिल देशमुख ने कहा था कि राज्य का ख़ुफ़िया विभाग उन आरोपों की जाँच करेगा जिनमें ये कहा गया था कि कुछ मशहूर लोगों पर किसान आंदोलन के संबंध ट्वीट्स करने के लिए दबाव डाला गया था.

    इससे पहले महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन की साझीदार पार्टी कांग्रेस ने इस बात की जाँच की माँग की थी कि कुछ मशहूर लोगों के ट्वीट्स और भाजपा से उनके कथित कनेक्शन की जाँच की जाए और ये पता लगाया जाए कि कहीं इसके लिए उन पर दबाव तो नहीं डाला गया है.

    हैशटैग #IndiaTogether और #IndiaAgainstPropaganda के साथ केंद्र सरकार के पक्ष में सोशल मीडिया पर कई नामचीन हस्तियों ने ट्वीट किए थे जिनमें सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर भी शामिल थे. ये ट्वीट्स पॉप स्टार रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के किसानों के समर्थन में किए गए ट्वीट्स के बाद किए गए थे.

  10. नाइजीरिया: अग़वा की गईं सैकड़ों स्कूल छात्राएं रिहा

    नाइजीरिया में एक स्थानीय अधिकारी का कहना है कि पिछले हफ़्ते उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में स्थित एक स्कूल की जिन क़रीब 300 लड़कियों का अग़वा किया गया था, उन्हें रिहा कर दिया गया है.

    पुलिस के अनुसार शुक्रवार को ज़म्फ़्रा राज्य के एक स्कूल से उन छात्राओं को अज्ञात बंदूक़धारियों ने अग़वा किया था और उन्हें पास के जंगल में लेकर चले गए थे.

    राज्य के गवर्नर बेले मटावाले ने एक ट्वीट कर कहा, ''मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है कि अग़वा की गईं छात्राओं को रिहा कर दिया गया है.''

    अधिकारियों ने कहा कि कुल 279 स्कूली छात्राओं को रिहा किया गया है और पहले पुलिस ने स्कूली छात्राओं के अग़वा किए जाने के बारे में जो 317 की संख्या दी थी वह सही नहीं है.

    एक अधिकारी ने बताया कि संख्या में गड़बड़ी की एक वजह यह थी कि कुछ लड़कियां अग़वा किए जाने के फ़ौरन बाद ही वहां से भागने में सफल हो गईं थीं.

    अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि सरकार और अपहरणकर्ताओं के बीच बातचीत के बाद ही इन लड़कियां की रिहाई संभव हो सकी है.

    गवर्नर मटावाले ने इस बात से इनकार किया है कि लड़कियों को रिहा कराने के लिए किसी तरह की कोई रक़म दी गई है लेकिन पिछले सप्ताह राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी ने स्वीकार किया था कि पहले कई बार राज्य सरकार ने अपहरणकर्ताओं को रिहाई के लिए पैसे और गाड़ी दिए थे. राष्ट्रपति ने गुहार लगाई थी कि इस नीति पर पुनर्विचार होना चाहिए.

    नाइजीरिया में पहले बोको हराम नाम का एक चरमपंथी संगठन कई बार स्कूली छात्राओं को अग़वा करता था लेकिन हाल के दिनों में एक अपराधी गुट को अपहरण की इन घटनाओं से जोड़ कर देखा जा रहा है.

  11. वोल्वो का वादा, 2030 तक कार में डीज़ल-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी बंद

    स्वीडन की कार निर्माता वोल्वो ने कहा है कि साल 2030 तक कंपनी अपनी कारों में डीज़ल-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल बंद करेगी और केवल इलेक्ट्रिक कारें ही बाज़ार में उतारेगी.

    कंपनी का कहना है कि ये जलवायु परिवर्तन के लिए लिया गया उसका कदम है और कंपनी कार्बन फुटप्रिंट कम करना चाहती.

    बीते साल कंपनी ने अपनी पहली पूरी तरह के इलेक्ट्रिक कार मॉडल लॉन्च की थी, जिसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक कार का अपना दूसरा मॉडल आज लॉन्च कर रही है.

    ये उन बड़ी कार कंपनियों में शामिल है जिसने कहा है कि वो इन्टर्ल कंबश्न इंजन (डीज़ल या पेट्रोल आधारित इंजन) का इस्तेमाल बंद करने की योजना कर रही है.

    वोल्वो से पहले फोर्ड ने भी कहा था कि कि साल 2030 तक वो यूरोप में केवल इलेक्ट्रिक कारें ही बेचेगी. जनरल मोटर्स ने भी कहा है कि वो अपनी गाड़ियों में साल 2025 तक डीज़ल या पेट्रोल आधारित इंजन का इस्तेमाल बंद करेगी.

  12. कमल हासन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

    बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के जानेमाने अभिनेता कमल हासन ने आज चेन्नई के एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया.

  13. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021: इंडियन सेकुलर फ्रंट के मुद्दे पर कांग्रेस में आनंद शर्मा और अधीर रंजन चौधरी के बीच तकरार

    कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने सहयोगी नेता आनंद शर्मा की आलोचना करते हुए कहा है कि वे बीजेपी के एजेंडा से ताल मिलाकर पार्टी हितों को नुक़सान पहुँचा रहे हैं.

    दोनों नेताओं के बीच विवाद की वजह कांग्रेस का इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों के लिए बना राजनीतिक गठबंधन है.

    इससे पहले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सोमवार को मौलवी अब्बास सिद्दिक़ी के नेतृत्व वाली पार्टी इंडियन सेकुलर फ्रंट के साथ कांग्रेस के गठजोड़ की आलोचना की थी.

    उन्होंने कहा कि ये गठबंधन गांधी और नेहरू की धर्म निरपेक्षता के सिद्धांतों के ख़िलाफ़ है और सांप्रदायिक ताक़तों से लड़ने के मामले में पार्टी दोहरे मापदंड नहीं अपना सकती है.

    अधीर रंजन चौधरी ने आनंद शर्मा की आलोचना करते हुए सोमवार की रात कई ट्वीट्स किए जिनमें आनंद शर्मा के बयान की कड़े शब्दों में आलोचना की गई थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा कांग्रेस के उन 23 नेताओं के समूह का हिस्सा हैं जिन्होंने कुछ महीने पहले पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सांगठनिक सुधारों की माँग करते हुए चिट्ठी लिखी थी.

    एक ट्वीट में अधीर रंजन चौधरी ने लिखा, "आनंद शर्मा जी, तथ्य पता कर लें. पश्चिम बंगाल में धर्म निरपेक्ष गठबंधन की अगुवाई सीपीएम कर रही है और कांग्रेस इसका एक अहम हिस्सा है. हम एक तानाशाह सरकार और बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति को हराने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

    "कांग्रेस को अपने हिस्से की पूरी सीटें मिली हैं. वाम मोर्चा अपने हिस्से से नए बने इंडियन सेकुलर फ्रंट को सीटें दे रहा है. सीपीएम के नेतृत्व वाले मोर्चे को सांप्रदायिक कहने का आपका फ़ैसला केवल बीजेपी की ध्रुवीकरण की राजनीति को साध रहा है."

    कोलकाता की रैली में आईएसएफ़ नेताओं के साथ मंच साझा करने पर आनंद शर्मा ने अधीर रंजन चौधरी से सफ़ाई माँगी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी मौजूदगी और समर्थन तकलीफ़देह और शर्मिंदगी का सबब है.

    इसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "जो लोग बीजेपी की ज़हरीली सांप्रदायिकता से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्हें बीजेपी से ताल मिलाकर पार्टी को कमज़ोर करने के बजाय कांग्रेस और पाँच राज्यों में पार्टी के कैम्पेन का समर्थन करना चाहिए."

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, गुजरात: स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने जीती 672 सीटें

    गुजरात में 27 जिलों के स्थानीय निकाय चुनावों में वोटों की गिनती आज हो रही है. इसमें जहां बीजेपी ने बड़ी बढ़त दर्ज की है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी क़रीब 40 सीटों को अपने खाते में डाल लिया है.

    अब तक नगरपालिका की 2720 सीटों में से 904 के नतीजों की घोषणा हो गई है.

    इसमें बीजेपी ने 672, कांग्रेस ने 203 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है.

    जिला पंचायतों की 980 सीटों में से 265 सीटों के नतीजे आ चुके हैं.

    बीजेपी को अब तक 187 सीटों पर, कांग्रेस को 65 पर और आम आदमी पार्टी को 2 सीटों पर जीत मिली है.

    वहीं तालुका पंचायत की 4774 सीटों में से 919 के नतीजों की घोषणा हो चुकी है.

    बीजेपी को 718 सीटों पर, कांग्रेस के 177 सीटों पर और आम आदमी पार्टी को 18 सीटों पर जीत मिली है.

    रविवार 27 फरवरी को गुजरात की 81 नगरपालिकाओं की 680 वार्ड की 2720 सीटों, 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों और 231 तालुका पंचायत की कुल 4774 सीटों के लिए चुनाव करवाए गए थे.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, कराची एयरपोर्ट में इंडिगो के विमान ने की इमर्जेंसी लैंडिंग

    शारजाह से लखनऊ जा रही इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को पाकिस्तान में कराची हवाईअड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

    विमान में सवार एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के कारण विमान को बीच रास्ते कराची में उतारा गया था.

    इंडिगो के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई ने ख़बर दी है कि कराची में मेडिकल टीम ने यात्री को मृत घोषित कर दिया है.

    कंपनी ने मृतक यात्री के परिजन के लिए संवेदना जताई है और एक बयान जारी बयान कर कहा है, “मेडिकल इमर्जेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6E 1412 को कराची हवाईअड्डे पर उतारना पड़ा है. दुर्भाग्यवश यात्री को बचाया नहीं जा सका, उन्हें एयरपोर्ट की मेडिकल टीम में मृत घोषित कर दिया है.”

    इससे पहले इसी साल एक भारती एयर एंबुलेंस ने तेल भरवाने के लिए इस्लामाबाद हवाईअड्डे पर इमर्जेंसी लैंडिंग की थी.

  16. गुजरात: स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी को मिली बढ़त

    गुजरात में 27 जिलों के स्थानीय निकाय चुनावों में वोटों की गिनती आज हो रही है.

    सवेरे 11.35 बजे तक मिले रुझानों के अनुसार यहां नगरपालिका में बीजेपी 305 सीटों पर, कांग्रेस 79 सीटों पर और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे चल रहे हैं.

    जिला पंचायत में भाजपा ने 100 सीटों का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 102 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस अब तक 23 सीटें और बसपा 1 सीट पर आगे है.

    तालुका पंचायत में बीजेपी 530 सीटों पर, कांग्रेस 182 सीटों पर, आम आदमी पार्टी 7 सीटों पर और बसपा 3 सीटों पर आगे है.

    आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ी जीत हासिल हुई है. यहां ग्रामीण इलाक़ों में 24 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है.

    रविवार 27 फरवरी को यहां 81 नगरपालिकाओँ की 680 वार्ड की 2720 सीटों, 31 जिला पंचायतों की 980 सीटों और 231 तालुका पंचायत की कुल 4774 सीटों के लिए चुनाव करवाए गए थे.

  17. , टीआरपी मामले में पार्थो दासगुप्ता को ज़मानत मिली

    बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीवी दर्शकों की रेटिंग से जुड़े टीआरपी स्कैम मामले में अभियुक्त रेटिंग कंपनी बार्क के सीईओ पार्थो दासगुप्ता को ज़मानत दे दी है.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, नाइजीरिया: अग़वा की गई 279 छात्राओं को बंदूकधारियों के चुंगल से छुड़ाया गया

    ईशाक़ ख़ालिद

    बीबीसी संवाददाता, अबूजा

    बीते सप्ताह नाइजीरिया के ज़ाम्फ्रा में अग़वा स्कूली छात्राओं को रिहा करा लिया गया है.

    सुरक्षा और आंतरिक मामलों के स्टेट कमिशनर अबुबकर मोहम्मद दुरान ने बीबीसी को बताया है कि कुल 279 बच्चों को रिहा कर दिया गया है जो फिलहाल राज्य की राजधानी गौसू में हैं.

    शुक्रवार को नाइजीरिया के उत्तर पश्चिम के शहर ज़ाम्फ्रा के जेंगेबे में बंदूकधारियों ने एक बोर्डिंग स्कूल पर हमला कर 300 से अधिक छात्राओं को बंदूक का नोक पर अगवा कर लिया था.

    इससे पहले अबुबकर मोहम्मद दुरान ने कहा था कि अगवा की गई 317 छात्रों के बारे में पता लगा लिया गया है. लेकिन अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार कोई और छात्रा अब हमलावरों के कब्ज़े में नहीं है.

    हालांकि अब तक ये पता नहीं चला है कि लड़कियों को छुड़ाने के लिए कोई फिरौती दी गई है या नहीं.

  19. कोरोना टीकाकरण के लिए स्टेट बैंक ने सरकार को दिए 11 करोड़

    भारतीय स्टेट बैंक ने कोविड-19 टीकाकरण के सरकार के अगले चरण के लिए वो 11 करोड़ रुपये पीएमकेयर फंड में दिए हैं.

    सोमवार को बैंक के चेयरमैन दिनेश खारा ने एक बयान जारी कर कहा, “कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ जंग अभी तक ख़त्म नहीं हुई है. एक ज़िम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते हम मानते हैं कि कोरोना टीकाकरण की सरकार की मुहिम को सफल बनाने के लिए हमें मदद करनी चाहिए.”

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, लोकसभा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

    मध्य प्रदेश के खांडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है

    वो कोरोना संक्रमित थे और दिल्ली एनसीआर के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत से दुख जताया है और उनके परिवार को संवेदनाएं दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “संसद की कार्यवाही में, लोगों को एकजुट करने में और मध्य प्रदेश में बीजेपी को मज़बूत करने के लिए उनके योगदान को याद रखा जाएगा.”

    उनकी मौत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि “बीजेपी ने आदर्श कार्यकर्ता खो दिया है जिन्हें लोगों को एकजुट करने में महारत हासिल थी. मेरे लिए ये निजी तौर पर बड़ा नुक़सान है.”