दिनभर की ज़रूरी ख़बरों पर बीबीसी हिंदी का लाइव पन्ना.
लाइव कवरेज
एलेक्सी नवेलनी: पुतिन के विरोधी नेता को 'मॉस्को की जेल से अज्ञात जगह' ले जाया गया
इमेज स्रोत, Getty Images
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी और भ्रष्टाचार विरोधी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी को मॉस्को की जेल से निकालकर एक अज्ञात जगह ले जाया गया है.
नवेलनी के सहयोगियों का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि उन्हें कहां ले जाया गया है और उनके अनुसार उन्हें शायद किसी जेल कैम्प में ले जाया गया है.
इस महीने के शुरू में अदालत ने नवेलनी को भ्रष्टाचार के मामले में जेल भेज दिया था, हालांकि 2014 में उनकी सज़ा पर स्थगन आदेश दे दिया गया था.
जब उन्हें दोषी क़रार दिया गया था तब इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित कहा जा रहा था.
नवेलनी राष्ट्रपति पुतिन के कड़े आलोचक हैं. पिछले साल उन्हें साइबेरिया में ज़हर दिया गया था और एक स्वतंत्र जाँच ने पाया था कि रूस के सुरक्षा एजेंटों की एक टीम ने नवेलनी की हत्या की कोशिश की थी.
कोमा की हालत में उन्हें जर्मनी एयरलिफ़्ट किया गया था जहां उनकी जान बचा ली गई थी.
इसी साल जनवरी में वो रूस लौटे और उन्हें आते ही गिरफ़्तार कर लिया गया था.
रूस की एक अदालत ने उन्हें तीन साल क़ैद की सज़ा सुना दी क्योंकि अदालत के अनुसार नवेलनी ने अपनी सज़ा के स्थगन की शर्तों का उल्लंघन किया था.
यूरोपीय यूनियन के नेताओं ने नवेलनी के साथ रूसी सरकार के व्यवहार की निंदा की है और उनकी फ़ौरन रिहाई की मांग की है.
नवेलनी के वकील वाडिम कोबज़ेव ने कहा है कि जब वो अपने मोवक्किल से मिलने जेल पहुँचे तो उन्हें पता चला कि वो तो वहां हैं ही नहीं.
जमाल ख़ाशोज्जी: सऊदी पत्रकार की हत्या की रिपोर्ट सार्वजनिक करेगा अमेरिका
इमेज स्रोत, AFP
अमेरिका ने फ़ैसला किया है कि वो सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या की जाँच रिपोर्ट को सार्वजनिक करेगा.
ऐसा कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट में ख़ाशोज्जी की निर्मम हत्या के लिए सऊदी अरब के शक्तिशाली युवराज मोहम्मद बिन सलमान को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस रिपोर्ट को पढ़ लिया है और वो इस मामले में सऊदी अरब के बादशाह शाह सलमान से बातचीत करने वाले हैं.
बाइडन सऊदी अरब से अमेरिकी संबंधों को नए सिरे से देखना चाहते हैं. राष्ट्रपति ट्रंप के समय अमेरिका और सऊदी अरब के संबंध काफ़ी क़रीबी थे.
पत्रकार ख़ाशोज्जी की हत्या दो अक्टूबर 2018 को तुर्की में सऊदी वाणिज्य दूतावास के अंदर कर दी गई थी और उनके मृत शरीर को भी क्षत-विक्षत कर दिया गया था.
लेकिन सऊदी क्राउन प्रिंस इस मामले में किसी भी तरह से शामिल होने के आरोप को ख़ारिज करते हैं.
ख़ाशोज्जी को सऊदी शासकों को आलोचक माना जाता था और उनकी हत्या उस समय कर दी गई थी जब वो अक्टूबर 2018 में इस्तांबूल स्थित सऊदी वाणिज्य दूतावास में अपने काग़ज़ात लेने गए थे जिनके आधार पर वो अपनी तुर्क मंगेतर से शादी कर सकते थे.
सऊदी अधिकारियों का कहना है कि उनकी हत्या सऊदी अरब के ख़ुफ़िया अधिकारियों की एक टीम ने कर दी थी जिन्हें सिर्फ़ इस बात की ज़िम्मेदारी दी गई थी कि वो सऊदी पत्रकार को वापस सऊदी अरब लाएं.
इस मामले में सऊदी की एक अदालत ने पाँच लोगों को मौत की सज़ा सुनाई थी लेकिन पिछले साल सितंबर में उनकी मौत की सज़ा को 20 साल क़ैद में बदल दी गई थी.
अमेरिका ख़ाशोज्जी की मौत से जुड़ी रिपोर्ट गुरुवार को सार्वजनिक कर सकता है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार चार अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इस रिपोर्ट में कहा जा सकता है कि सऊदी क्राउन प्रिंस ने ख़ाशोज्जी की हत्या की मंज़ूरी या संभवत: उनकी हत्या के आदेश दिए थे.
उनके अनुसार इस रिपोर्ट को तैयार करने में अमेरिकी ख़ुफ़िया विभाग सीआईए ने अहम भूमिका निभाई है.
मोहम्मद बिन सलमान कहते रहें हैं कि उन्हें ख़ाशोज्जी की हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं थी लेकिन 2019 में उन्होंने कहा कि वो सऊदी अरब के नेता होने के कारण इस हत्याकांड की पूरी ज़िम्मेदारी लेते हैं और ख़ासकर जब ख़ाशोज्जी की हत्या में वो लोग शामिल हैं जो सऊदी अरब सरकार के लिए काम करते थे.
2019 में यूएन के एक विशेष अधिकारी ने सऊदी सरकार को जानबूझकर पूर्व निर्धारित योजनाबद्ध तरीक़े से ख़ाशोज्जी की हत्या का ज़िम्मेदार ठहराया था और सऊदी सरकार के मुक़दमे को इंसाफ़ के ठीक विपरीत क़रार दिया था.
यह रिपोर्ट अभी क्यों सार्वजनिक की जा रही है?
राष्ट्रपति बाइडन अमेरिका के पुराने साथी सऊदी अरब से अपने संबंधों को नए सिरे से निर्धारित करना चाहते हैं और कुछ मामलों में सऊदी अरब के साथ ट्रंप की तुलना में सख़्त रवैया अपनाना चाहते हैं.
ख़ाशोज्जी की हत्या से जुड़ी रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का फ़ैसला बाइडन की इस नई नीति का हिस्सा है.
इससे पहले ट्रंप ने अगोपनीय रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की माँग को ख़ारिज कर दिया था और इसके पीछे यह दलील दी थी कि सऊदी अरब के साथ बढ़ते सहयोग पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने बुधवार को कहा कि बाइडन सऊदी बादशाह से जल्द ही बात करेंगे.
एक समय में ख़ाशोज्जी सऊदी शाही परिवार के बहुत क़रीबी थे और उनके सलाहकार भी थे लेकिन फिर उनके संबंध ख़राब हो गए और वो साल 2017 में अमेरिका चले गए और वहां निर्वासन में रहने लगे.
अमेरिका से ही वो वाशिंगटन पोस्ट में एक मासिक कॉलम लिखते थे जिनमें वो अक्सर सऊदी क्राउन प्रिंस की नीतियों की आलोचना करते थे.
अपने पहले ही कॉलम में ख़ाशोज्जी ने लिखा था कि उन्हें इस बात का डर था कि असहमति को दबाने की कोशिश में उन्हें भी गिरफ़्तार किया जा सकता था जिसकी देखरेख उनके अनुसार ख़ुद क्राउन प्रिंस कर रहे थे.
अपने आख़िरी कॉलम में उन्होंने यमन में सऊदी अरब के हस्तक्षेप की आलोचना की थी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वैक्सीन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूएन के कोवैक्स योजना के तहत कोरोना की वैक्सीन देने के लिए भारत की तारीफ़ की है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडहानॉम गेब्रियेसस ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया और कहा, "वैक्सीनइक्यूटि का समर्थन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपका शुक्रिया. कोवैक्स योजना के प्रति आपकी प्रतिबद्धता और कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक देने से 60 से ज़्यादा देशों को अपने यहां स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे समूहों को टीका लगाने में मदद मिल रही है. मुझे आशा है कि दूसरे देश भी आपके इस उदाहरण का पालन करेंगे."
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार भारत ने विभिन्न देशों को अब तक कोरोना वैक्सीन की 361.94 लाख ख़ुराक दी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
FATF: पाकिस्तान जून तक ग्रे लिस्ट में ही रहेगा
इमेज स्रोत, FATF
मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फ़ंडिंग की रोकथाम के लिए बने अंतरराष्ट्रीय संगठन एफ़एटीएफ़ ने पाकिस्तान की मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फ़ंडिंग के मामले में अब तक होने वाली प्रगति का जायज़ा लेने के बाद पाकिस्तान को इस साल जून तक ग्रे लिस्ट में रखने का फ़ैसला किया है.
एफ़एटीएफ़ की बैठक में कहा गया कि पाकिस्तान को कुल 27 मामलों में काम करना था और उन्होंने 24 सिफ़ारिशों पर काम किया भी है लेकिन उन्हें तीन सिफ़ारिशों पर अभी और काम करने की ज़रूरत है.
जून 2021 में एक बार इस बात का जायज़ा लिया जाएगा कि पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में रखा जाए या उससे बाहर निकाल लिया जाए या फिर उसे ब्लैक लिस्ट ना कर दिया जाए.
अक्टूबर 2020 में एफ़एटीएफ़ की बैठक में कहा गया था कि छह मामलों में पाकिस्तान ने संतोषजनक काम नहीं किया है और चार ऐसे मामले चयनित किए गए थे जिन पर पाकिस्तान को और काम करने की ज़रूरत थी और उसके लिए पाकिस्तान को फ़रवरी 2021 तक का समय दिया गया था.
दुनिया भर में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फ़ंडिंग की रोकथाम के लिए एफ़एटीएफ़ ने 40 सिफ़ारिश निर्धारित किए हैं और उन सिफ़ारिशों पर अमल करने के आधार पर ही सदस्य देशों को ग्रे या ब्लैक लिस्ट में रखा जाता है.
बीजेपी नेता के बयान पर नेपाल और श्रीलंका क्यों हुए नाराज़?
नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को लेकर पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तानी सेना के संचार और जनसंपर्क महानिदेशालय डीजीआईएसपीआर
ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान ने लाइन ऑफ़ कंट्रोल (नियंत्रण रेखा) की स्थिति पर बात की जो सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई.
डीजीआईएसपीआर ने कहा कि शांति की कोशिश दोनों के लिए बेहतर
हो इसके लिए दोनों पक्ष के सैन्य अभियान के महानिदेशक इस बात पर राज़ी हुए हैं कि दोनों
एक दूसरे से जुड़े उन गंभीर मुद्दों पर बातचीत करेंगे, जिससे इलाक़े में शांति भंग होने
या हिंसा बढ़ने का ख़तरा हो.
दोनों पक्षों में इस बात को लेकर भी सहमति बनी कि सभी
समझौतों और सहमतियों का सम्मान किया जाएगा, 24-25 फरवरी की दरम्यानी रात से सीमा
पर सभी सेक्टर में गोलीबारी बंद कर दी जाएगी.
साथ ही दोनों पक्ष आने वाले वक्त में
असहमतियों पर बात करने के लिए और परिस्थिति पर चर्चा करने के लिए दोनों देशों के
बीच हॉटलाइन, और बॉर्डर फ्लैग मीटिंग्स का इस्तेमाल किया जाएगा.
वहीं भारत ने कहा है कि वो पाकिस्तान के साथ पड़ोसी जैसे
अच्छे संबंध रखना चाहता है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने आज
एक प्रेस वार्ता में कहा हम शांतिपूर्ण तरीके से द्विपक्षीय बातचीत के ज़रिए
मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं.
इमेज स्रोत, bbc
आर्मीनिया के प्रधानमंत्री ने सेना पर तख़्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया
आर्मीनिया के प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान ने सेना पर तख्तापलट करने की कोशिश का आरोप लगाने के बाद अपने समर्थकों के साथ राजधानी येरेवन की सड़कों पर मार्च किया है. उन्होंने जिसे तख्तापलट की कोशिश बताया है, उसके मुकाबले में यह कदम उठाया है. उन्होंने इससे पहले सैन्य बलों के प्रमुख ओनिक गैसपैरियन को एक ऑनलाइन प्रासरण के दौरान निकालने की घोषणा की थी.
ओनिक पर सरकार को बर्खास्त करने वाले एक बयान पर हस्ताक्षर करने का आरोप था. सेना के अधिकारियों का कहना है कि प्रधानमंत्री ने आर्मीनिया को पिछले साल अज़रबैजान के साथ हुई लड़ाई में कमजोर किया था. रूस ने इस पर चिंता व्यक्त की है और अज़रबजैन के सहयोगी तुर्की ने तख्तापलट की कोशिश के आरोपों की यह कहते हुए आलोचना की है कि सड़कों पर तो कोई सैन्य गतिविधि नहीं दिखाई पड़ रही है.
प्रधानमंत्री निकोल पाशिन्यान को अज़ेरी क्षेत्रों में पकड़ खोने के लिए व्यापक पैमाने पर दोषी ठहराया जाता है जिस पर विवादित नागोर्नो-कारबाख के आस-पास करीब तीस सालों से अर्मीनियाई लोगों का कब्जा था.
इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, मुकेश अंबानी के घर के पास कार में मिली विस्फोटक सामग्री - अनिल देशमुख
मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक कार में कई जेलाटिन
स्टिक (एक तरह की विस्फोटक सामग्री) मिले हैं जिसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच हरकत में आ गई
है.
महाराष्ट्र राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है “मुकेश अंबानी के घर से कुछ दूरी पर एक स्कॉर्पियो वैन में कुछ जेलाटिन
पाया गया है. इसकी पूरी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. जो भी असलियत है वो
जल्द सामने आएगी.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से...
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, इंग्लैंड की पारी 81 रनों पर सिमटी, जीत के लिए भारत को चाहिए 49 रन
अहमदाबाद को मोटेरा में खेले जा रहे भारत इंग्लैंड टेस्ट
मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी गुरुवार को 81 रनों पर सिमट गई है.
खेल के दूसरे दिन दूसरी पारी में इंग्लैंड ने कुल 81 रन
बनाए और भारत को जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक
बेन स्टोक्स और जो रूट ने बनाए. बेन स्टोक्स ने 25 रन और जो रूट ने 19 रन बनाए.
इधर भारत की दूसरी पारी का खेल शुरू हो चुका है और रोहित
शर्मा और शुभमन गिल क्रीज़ पर उतर चुके हैं.
भारत की तरफ से सधी हुई गेंदबाज़ी करते हुए अक्षर पटेल ने
पांच विकेट चटके जबकि आर अश्विन ने चार विकेट लिए. वहां वाशिंगटन सुंदर ने एक
विकेट अपने नाम किया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
चीनी राष्ट्रपति ने कहा- देश में भीषण गरीबी ख़त्म हुई
इमेज स्रोत, Reuters
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन ने भीषण गरीबी को ख़त्म कर दिया है. उन्होंने इसे एक 'चमत्कार' बताया है.
उन्होंने दावा किया है कि चीन में 1980 के दशक में आर्थिक सुधार लागू होने के बाद लाखों लोगों को भीषण गरीबी से छुटकारा मिला है.
चीन सरकार ने इस बात का दावा किया है कि शी जिनपिंग के आने के बाद आठ सालों में दस करोड़ लोगों की आर्थिक स्थिति बेहतर हुई है.
लेकिन विशेषज्ञों ने इस ओर ध्यान दिलाया है कि चीन की भीषण गरीबी की परिभाषा को बहुत नीचे रखा गया है और आय में व्यापक तौर पर असमानता मौजूद है.
पिछले साल चीन के प्रीमियर ली केचियांग ने कहा था कि साठ करोड़ लोग किसी बड़े शहर में किराए का घर का भी खर्च उठा नहीं कर सकते हैं.
इमेज स्रोत, Wang Zhao/Pool via REUTERS
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा है कि चीन ने ग़रीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई में ‘पूरी जीत’ हासिल कर ली है.
राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बीजिंग में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "आज कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ चीन (सीपीसी) की सौवीं वर्षगांठ के अहम मौक़े पर इसकी घोषणा करने के लिए हमने इस भव्य समारोह का आयोजन किया है कि चीन ने गरीबी के ख़िलाफ़ लड़ाई में पूरी तरह से जीत हासिल कर ली है."
"यह जीत पूरी पार्टी और सभी नस्लों के चीनी लोगों के पुख्ता प्रयासों से हासिल हुई है."
"वर्तमान तय मापंदड के अनुसार सभी 9.89 करोड़ गरीब ग्रामीण आबादी को ग़रीबी से बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही ग़रीबी से ग्रस्त 832 काउंटी और 128 हज़ार गांवों को भी ग़रीबी सूची से बाहर निकाल लिया गया है. क्षेत्रवार ग़रीबी से निपटा गया है और भीषण ग़रीबी को खत्म करने के इस मुश्किल कार्य को अंजाम दिया गया है. हमने एक और चमत्कार कर दिखाया है जो इतिहास में दर्ज होगा."
कार्टून: मुआवजा तो बनता है
ऑस्ट्रेलिया
में गूगल फेसबुक पर ख़बरों को लेकर मचे बवाल पर आज का कार्टून.
अहमदाबाद टेस्ट: दूसरी पारी में इंग्लैंड के खोए दो विकट
इमेज स्रोत, Getty Images
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे डे-नाइट टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत ख़राब रही. इग्लैंड के दो बल्लेबाज़ ज़ैक क्रॉले और ज़ॉनी बेयरस्ट्रो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
डॉम सिब्ले सात रन पर और बेन स्टोइक्स 25 रन बना कर पवेलियन लौट चुके हैं.
दोनों विकेट अक्षर पटेल ने लिए. इससे पहले भारत की पहली पारी 145 रन पर सिमट गई.
जो रूट ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए महज 6.2 ओवरों में आठ रन देकर पांच विकेट झटक लिए. नतीजा ये हुआ कि एक समय तीन विकेट पर 113 रन बना चुकी भारतीय टीम की पहली पारी में महज 145 रन ही बना सकी.
कम स्कोर वाले इस मैच में भारत को पहली पारी के आधार पर 33 रनों की बढ़त मिल गई.
रूट के अलावा इंग्लैंड के दूसरे स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट झटके. भारत की ओर महज पांच बल्लेबाज़ दहाई के अंकों में पहुंच पाए.
रोहित शर्मा ने सबसे ज़्यादा 66 रन बनाए. शुभमन गिल ने 11, विराट कोहली ने 27, आर अश्विन ने 17 और ईशांत शर्मा ने नाबाद 10 रनों का योगदान दिया.
जो रूट ने ऋषभ पंत, आर. अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को अपना शिकार बनाया. चेतेश्वर पुजारा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी महज 112 रनों पर सिमट गई थी.
चीन की सस्ती इलेक्ट्रिक कार जो दे रही है टेस्ला को टक्कर
इमेज स्रोत, Getty Images
चीन में 4,500 डॉलर (3,200 पाउंड, या 3 लाख तीस हज़ार रुपये) में बिकने वाली एक बजट इलेक्ट्रिक कार टेस्ला कंपनी के अपेक्षाकृत ज्यादा महंगे कार को कड़ी टक्कर दे रही है.
इस कार को चीन की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी एसएआईसी ने तैयार किया
है. यह चीन की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी है.
इस कार को अमेरिका की बड़ी कार कंपनी जनरल मोटर्स के
साथ मिलकर तैयार किया गया है. इस कॉम्पैक्ट कार का नाम है- हॉन्ग गुआंग मिनी ईवी.
पिछले महीने इस कार की बिक्री चीन में टेस्ला की कार की
बिक्री के मुक़ाबले क़रीब दोगुनी थी. 4,500 डॉलर में मिलने वाली हॉन्ग गुआंग मिनी कंपनी की सबसे
लोकप्रिय मॉडल है. जबकि एयर कंडीशन के साथ मिलने वाली अपग्रेड मॉडल की क़ीमत 5,000
डॉलर से थोड़ी सी ज्यादा है.
इस कार की मार्केटिंग ‘लोगों के अपने यातायात साधन’ के तौर पर की जा रही
है.
कार
विशेषज्ञों का कहना है कि यह भले ही बैटरी, रेंज और परफॉर्मेंस के मामले में
टेस्ला से काफी पीछे हो लेकिन इसकी कम क़ीमत और सुविधा इसे इस ‘सतत ऊर्जा’ वाले सेगमेंट में चीन
की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना रही है.
यह कार चीन में पिछले साल लांच हुई थी. इसके बेस मॉडल
की अधिकतम रफ्तार सौ किलोमीटर प्रति घंटा है और इसमें चार लोग एक साथ बैठ सकते
हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम को लेकर भारत-पाकिस्तान की सेना में सहमति
भारत और पाकिस्तान की सेनाओं में बातचीत के बाद दोनो ही पक्ष नियंत्रण रेखा और अन्य इलाक़ों में 24-25 फरवरी की मध्यरात्रि से गोलीबारी रोकने पर सहमत हो गए हैं.
दोनों ही देशों की सेनाओं के डीजीएमओ (सैन्य अभियानों के महानिदेशक) के बीच यह
बातचीत उस वक्त हुई है जब दोनों ही तरफ से नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष
विराम का उल्लंघन हो रहा था.
इससे दोनों ही तरफ नियंत्रण रेखा के पास
स्थित गांव बुरी तरह से प्रभावित हो रहे थे.
दोनों ही देशों की सेना के एक संयुक्त
बयान में कहा गया है, “दोनों ही पक्ष नियंत्रण रेखा और दूसरे
सेक्टर्स में सभी समझौतों, आपसी समझ और संघर्ष विराम का 24-25 फरवरी के मध्यरात्रि
से सख्ती से पालन करेंगे.”
दोनों ही देशों की सेना ने बातचीत के
दौरान नियंत्रण रेखा और दूसरे सभी सेक्टर्स में परिस्थितियों की समीक्षा की. दोनों
ही सेनाओं ने हॉटलाइन के माध्यम से यह बातचीत की.
बयान के मुताबिक दोनों ही सेनाओं के
सैन्य कार्रवाई के डायरेक्टर जनरल एक-दूसरे के उन आंतरिक मुद्दे और चिंताओं को
समझते हुए बातचीत पर सहमति व्यक्त की जिससे नियंत्रण रेखा पर दोनों ही देशों के
लिए हितकारी शांति के भंग होने का खतरा है.
हालांकि भारतीय सेना ने यह स्पष्ट किया
कि नियंत्रण रेखा और जम्मू-कश्मीर के आंतरिक हिस्से में किसी भी तरह की चरमपंथ
विरोधी कार्रवाई और पाकिस्तानी सेना समर्थित चरमपंथी घुसपैठ की कोशिशों के प्रति ढिलाई
नहीं बरती जाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
महाराष्ट्र के एक हॉस्टल में 229 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए
महाराष्ट्र के वाशिम में एक हॉस्टल में 229 स्कूली छात्र और तीन स्टाफ़ के
सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वाशिम ज़िला प्रशासन ने ये जानकारी दी
है.
संक्रमित छात्रों में से 151
छात्र अमरावती के रहने वाले हैं.
इस हॉस्टल में 327 छात्र
हैं जो अमरावती, हिंगोली, नंदेद, वाशिम बुल्ढाना और अकोला ज़िले के रहने वाले हैं.
बीते सप्ताह 26 बच्चे कोरोना पॉज़िटिव पाए गए जिसके बाद सभी बच्चों का कोविड
टेस्ट कराया गया. इस टेस्ट में 229 छात्र
संक्रमित पाए गए.
बातया जा रहा है कि इस स्कूल के
प्रांगण को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.
महाराष्ट्र में बीते 24
घंटों में 8,807 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 80 लोगों की मौत हो गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
इमेज स्रोत, Getty Images
फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम ने म्यांमार की सेना पर प्रतिबंध लगाया
इमेज स्रोत, Getty Images
फेसबुक ने म्यांमार की सेना और उनके सहयोगियों के अपने प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
फेसबुक ने अपने इस फैसले की वजह बताते हुए कहा है कि फेसबुक और इंस्टाग्राम पर म्यांमार की सेना को इजाज़त देना एक काफी जोखिम भरा है.
एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद फेसबुक ने सेना के मुख्य पेज को गाइडलाइन्स के उल्लंघन की वजह से पहले ही प्रतिबंधित किया हुआ है.
म्यांमार की सेना ने 2020 के चुनाव में मतदाता धोखाधड़ी के अपने दावे को प्रचारित-प्रसारित करने के लिए फेसबुक का उपयोग किया है.
फेसबुक ने बुधवार देर रात दिए अपने एक बयान में कहा है कि उसने "1 फरवरी को सैन्य तख्तापलट के बाद से हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए इस प्रतिबंध की ज़रूरत" महसूस की है.
इमेज स्रोत, Getty Images
तख्तापलट
के ख़िलाफ़ होने वाली रैलियों में हुई हिंसा में अब तक कम से कम तीन प्रदर्शनकारियों
और एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है.
फेसबुक ने बताया है कि यह प्रतिबंध अनिश्चितकालीन वक्त तक के लिए
है और तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.
आलोचकों का कहना है कि सेना ने ऑनलाइन असंतोष को दबाने के लिए
समय-समय पर इंटरनेट को बंद करने और फेसबुक को ब्लॉक करने जैसे कदम उठाए हैं.
म्यांमार के दूरसंचार कानून के
अनुच्छेद 77 के
मुताबिक राष्ट्रीय आपातकाल के वक्त सरकार दूरसंचार के सभी साधन बंद कर सकती है.
म्यांमार में फेसबुक इंटरनेट पर संचार का एक प्राथमिक साधन है.
'वीगर मुसलमानों के साथ उचित बर्ताव तुर्की की प्राथमिकता'
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, तुर्री के राष्ट्रपति अर्दोआन
तुर्की ने कहा है कि वह चीन
में वीगर मुसलमानों की स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और तुर्की सरकार की प्राथमिकता
है कि चीन ‘वीगरों के साथ उचित तरीके से पेश आए’.
तुर्की की सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) के प्रवक्ता ओमर सेलिक ने कहा है कि ‘’हम शिनजियांग इलाके से
आने वाली फुटेज देखते हैं.इस इलाके से आने वाली बुरी ख़बरों को दूर करने का
बस एक ही तरीका है कि चीन अपनी उन गतिविधियों को रोक देजो वीगर मुसलमानों के ख़िलाफ़ हैं.‘’
बीते साल भी सेलिक ने कहा था कि चीन को अपनी नीतियों में सुधार करना होगा और ‘’आतंकवादियों और निर्दोष नागरिकों के बीच एक स्पष्ट अंतर होना चाहिए.’’
इससे पहले तुर्की के विदेश मंत्रालय ने
भी कहा था कि ‘’तुर्की चीन के शिनजियांग में वीगरों
के मानवाधिकारों की स्थिति देखकर चिंतित है, तुर्की को उम्मीद है कि वीगरों को चीन
के समान नागरिकों की तरह माना जाए.’’
मंत्रालय के अनुसार, 75 वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में तुर्की की एक समिति वीगरों
को लेकर आवाज़ उठाएगी.
इस समिति ने कहा है कि, ‘’ चीन की क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करते हुए, हमारे देश और चीनी
अधिकारियों से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की अपेक्षा यह है कि शिनजियांग के वीगर
मुसलमान चीन के समान नागरिक के रूप में शांति से रहें और उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक
पहचान का सम्मान किया जाए, साथ ही साथ इसकी गारंटी भी दी जाए.‘’
तेल कीमतों के विरोध में स्कूटर से दफ़्तर पहुँचीं ममता बनर्जी
इमेज स्रोत, @AITCofficial
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्कूटर पर यात्रा कर पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों को लेकर विरोध जताया है.
गुरूवार को वो बैट्री से चलने वाली स्कूटर से अपने सचिवालय नबान्नो पहुँचीं.
स्कूटर उनकी सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फ़रहाद हकीम चला रहे थे.
भारत में तेल की क़ीमत लगातार दो हफ्तों से बढ़ रही है.
देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की क़ीमत 100 के पार तक पहुँच चुकी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 1
समाचार एजेंसी एएनआई ने ममता बनर्जी की स्कूटर सवारी का वीडियो जारी किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
बंगालः जेपी नड्डा के तय कार्यक्रम के बीच पुलिस ने रद्द की रैली की मंजूरी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अर्जुन सिंह
ने दावा किया है कि बैरकपुर पुलिस ने बीजेपी की परिवर्तन रैली की मंजूरी रद्द कर
दी है.
गुरुवार को बीजेपी की यात्रा कंचरापारा से बैरकपुर तक जानी थी. लेकिन अब इस
यात्रा के लिए पुलिस की ओर से इजाज़त नहीं दी गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अर्जुन सिंह ने कहा है वह बंगाल पुलिस के फ़ैसले के
खिलाफ़ कोर्ट में जाएंगे.
इस बीच पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुँचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी लक्खो (लक्ष्य) सोनार बांग्ला मिशन की शुरुआत की है जिसके तहत बंगाल के
लोगों से सुझाव लिया जाएगा और इनकी मदद से पार्टी चुनाव के लिए
घोषणापत्र तैयार करेगी.
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया है आज होने वाला जेपी
नड्डा का कार्यक्रम नहीं टलेगा.
इमेज स्रोत, BJP
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बुधवार के दिन उत्तर 24 परगना
में बीजेपी कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे. पुलिस ने इसके लिए कुछ बैरिकेडिंग लगाई
थी लेकिन इसके बावजूद भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दी. इसके बाद
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई.