पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री पर क्रूड बम से हमला, अस्पताल ले जाया गया

पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन एक बम हमले में घायल हुए हैं. वो निमटिटा स्टेशन से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जब उन पर किसी अज्ञात शख़्स ने क्रूड बम फेंका.

लाइव कवरेज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री पर क्रूड बम से हमला, अस्पताल ले जाया गया

    जाकिर हुसैन

    इमेज स्रोत, Social Media

    पश्चिम बंगाल के श्रम मंत्री जाकिर हुसैन एक हमले में घायल हुए हैं.

    वो मुर्शिदाबाद ज़िले के निमटीटा स्टेशन से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने जा रहे थे जब उन पर किसी अज्ञात शख़्स ने क्रूड बम फेंका था.

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे स्टेशन के 2 नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर यह हमला हुआ, जिसके बाद जाकिर और उनके समर्थकों को जांगिपुर सब-डिविज़नल अस्पताल में ले जाया गया. इसके बाद उन्हें मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया.

    केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल के मंत्री पर हमला निंदनीय है.

    उन्होंने बढ़ती हिंसा पर चिंता जताते हुए कहा है कि लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल पुलिस, गृह विभाग प्रशासन और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क़ानून के अनुसार तेज़ काम करें.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करके हमले की निंदा की है और उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, पूर्व केंद्रीय मंत्री कैप्टन सतीश शर्मा का निधन हुआ

    कैप्टन सतीश शर्मा (सबसे बाएं)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कैप्टन सतीश शर्मा (सबसे बाएं)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन सतीश शर्मा का बुधवार को गोवा में निधन हो गया. उनकी आयु तक़रीबन 73 वर्ष थी.

    एक आत्मघाती हमले में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मौत के बाद कैप्टन सतीश शर्मा ने अमेठी से चुनाव लड़ा था और वो जीते थे.

    1993 से लेकर 1996 तक उन्होंने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ज़िम्मेदारी संभाली थी.

  3. प्रिंस फिलिप अस्पताल में भर्ती

    प्रिंस फिलिप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा प्रिंस फिलिप को मंगलवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे महारानी एलिज़ाबेथ के पति हैं.

    बकिंघम पैलेस के मुताबिक, प्रिंस फिलिप असहज महसूस कर रहे थे. 99 साल के प्रिंस फिलिप को लंदन के किंग एडवर्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    राजमहल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि तबियत ख़राब होने के बाद डॉक्टर की सलाह पर उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती किया गया है. वो कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रह सकते हैं.

  4. दिनभर

  5. रफ़ाएल नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर हुए

    राफेल नडाल

    इमेज स्रोत, EPA

    स्पेन के टेनिस खिलाड़ी रफ़ाएल नडाल को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के क्वॉर्टरफाइनल मुक़ाबले में स्टेफानोस सिटसिपास के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

    इस पराजय के साथ ही नडाल का रिकॉर्ड 21वीं बार ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना अधूरा रह गया है.

    सिटसिपास

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सिटसिपास ने नडाल को पांच सेट तक चले मुक़ाबले में 3-6, 2-6, 7-6, 6-4 और 7-5 से हराया.

    कहा जा रहा था कि नडाल ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के प्रबल दावेदारों में शुमार हैं, लेकिन अब जोकोविच पर सबकी नज़रें होंगी.

  6. चीन के क्लाउड सीडिंग प्रोग्राम से क्यों चिंतित है भारत?

  7. किसान महापंचायत में बंगाल चुनाव की बात हुई

  8. पंजाब में नगरीय निकाय के चुनावों में कांग्रेस का बेहतरीन प्रदर्शन

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. छोटे और मझौले व्यवसायों पर हमला कर रही है सरकार: राहुल गाँधी

    राहुल गाँधी

    इमेज स्रोत, Twitter/Congress

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को छोटे एवं मझौले व्यापारियों के ख़िलाफ़ बताया है.

    बुधवार सुबह पुडुचेरी पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा, “वर्तमान सरकार छोटे एवं मंझले व्यवसायों के प्रति आक्रामक रुख दिखा रही है क्योंकि वे चाहते हैं कि सभी व्यवसाय बड़ी कंपनियों द्वारा चलाए जाएं. हमारी सोच अलग है. हम छोटे एवं मंझले व्यवसायों को मजबूती देना चाहते हैं क्योंकि हम मानते हैं कि यही भारत की ताकत हैं.”

    उन्होंने कहा, “सरकार ने देश की रीढ़ किसानों के ख़िलाफ़ तीन क़ानून पास किए. आप सोच रहे होंगे कि मैं मछुआरों के साथ मीटिंग में किसानों की बात क्यों कर रहा हूं. मैं आपको समुद्र के किसानों के रूप में देखता हूं. अगर ज़मीन के किसानों का दिल्ली में एक मंत्रालय हो सकता है तो समुद्री किसानों को भी यही क्यों नहीं मिल सकता.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    संकट में आई कांग्रेस सरकार

    पिछले कुछ दिनों में पुडुचेरी में जो कुछ हुआ है, उससे पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार पर संकट के बाद मंडरा रहे हैं. बीते कुछ दिनों में कांग्रेस पार्टी ने एक कांग्रेस नेता को पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, चार अन्य सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    इसके साथ ही राहुल गाँधी के पुडुचेरी पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही किरण बेदी को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद से हटाया दिया गया.

    ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार ने आगामी चुनावों को देखते हुए ये कदम उठाया है, क्योंकि राज्य सरकार एक लंबे समय से किरण बेदी को हटाए जाने की माँग कर रही थी.

    लेकिन किरण बेदी को हटाए जाने के बाद भी मुख्यमंत्री वी नारायनसामी ने बीजेपी के प्रति नाराज़गी जताई है.

    राहुल गाँधी

    इमेज स्रोत, Twitter/Congress

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के लिए पिछले चार साल काफ़ी परेशानियों भरे रहे हैं. किरण बेदी हमारी रोजमर्रा की चीजों में दखलअंदाज़ी करती रही हैं. हमारे ख़िलाफ़ उन्होंने जो प्रयास किए, वो सफल हुए हैं. पुडुचेरी में लोग धर्म-निरपेक्ष लोगों को पसंद करते हैं और यहां सांप्रदायिक तत्वों की कोई जगह नहीं है.”

    इसके साथ ही नारायणसामी ने कहा, “बीजेपी हमारी सरकार गिराने के लिए हमारे विधायकों को अपने वश में करने की कोशिश कर रही है. तीन विधायकों का इस्तीफ़ा स्वीकार किया जा चुका है. लोग बीजेपी का खेल जानते हैं और वे साल 2021 के चुनाव के दौरान उन्हें जोरदार जवाब देंगे.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  10. यूपी पुलिस ने पीएफ़आई के 123 सदस्यों को गिरफ़्तार किया

    उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को हुई गिरफ़्तारियों के बारे में जानकारी देते हुए समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि “पीएफ़आई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) ने हाथरस के मामले में भी समस्याएं पैदा करने की कोशिश की थी. और कुछ सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया था. अब तक 123 सदस्यों को गिरफ़्तार किया गया है, और कुछ अन्य लोगों पर नज़र रखी जा रही है. हमें कल उनकी गतिविधियों को लेकर खुफ़िया जानकारी मिली थी और जिन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है, वे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया में उच्च पदों पर हैं.”

    प्रशांत कुमार ने मंगलवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया था कि ये लोग राज्य में अहम स्थानों पर हमला करने और हिंदू संगठनों में अहम पदों पर बैठे लोगों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे.

    इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने ये भी दावा किया था कि ये दोनों शख़्स असद बदरुद्दीन और फ़िरोज़ ख़ान केरल के रहने वाले हैं और ये अपना नेटवर्क विस्तार करने की कोशिशों में लगे हुए थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. प्रिया रमानी को एमजे अकबर मानहानि मामले में कोर्ट ने किया बरी

    प्रिया रमानी

    इमेज स्रोत, Twitter/Priyaramani

    दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एम.जे. अकबर के महिला पत्रकार प्रिया रमानी के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि के मामले में फ़ैसला सुनाते हुए प्रिया रमानी को बरी कर दिया है.

    एडिशनल चीफ़ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार पांडे ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में एक ओपन कोर्ट में यह फ़ैसला सुनाया.

    अदालत ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि यौन शोषण आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को ख़त्म कर देता है.

    अदालत ने कहा, 'किसी व्यक्ति की प्रतिष्ठा की सुरक्षा किसी के सम्मान की क़ीमत पर नहीं की जा सकती है.'

    अदालत ने कहा है कि महिलाओं के पास दशकों बाद भी अपनी शिकायत रखने का अधिकार है.

    एमजे अकबर

    इमेज स्रोत, EPA

    अदालत ने अपने फ़ैसले में ये भी कहा है कि सामाजिक प्रतिष्ठा वाला व्यक्ति भी यौन शोषण कर सकता है.

    जज रविंद्र कुमार पांडे ने कहा, '...समाज को समझना ही होगा कि यौन शोषण और उत्पीड़न का पीड़ित पर क्या असर होता है.'

    10 फ़रवरी को दोनों पक्षों की जिरह सुनने के बाद कोर्ट ने फ़ैसला 17 फ़रवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था.

    अदालत ने प्रभावित पक्षों से कहा है कि इस मामले में अपील दायर की जा सकती है.

  12. चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ा, बना ईयू का सबसे बड़ा साझेदार

  13. नेपाल में बिप्लब देब के बयान से भड़के लोग, बताया हिंदूवादी एजेंडा

  14. तारीफ़ के क़ाबिल है भारत का आईटी सेक्टर – प्रधानमंत्री मोदी

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह नैसकॉम टेक्नोलॉजी एवं लीडरशिप फोरम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिरकत की.

    इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के सूचना-प्रोद्योगिकी क्षेत्र की तारीफ़ की.

    उन्होंने कहा, “एक ऐसे समय में जब हर क्षेत्र कोरोना की वजह से प्रभावित था, तब आपने दो फीसदी की वृद्धि दर्ज की. ये बेहद तारीफ़ के योग्य बात है कि भारत की आईटी इंडस्ट्री ने भारत के राजस्व में चार अरब डॉलर का इज़ाफा किया है और वो भी ऐसे समय में जब वृद्धि में कमी आने की आशंकाएं जताई जा रही थीं.”प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आप ने सुनिश्चित किया है कि हमारी टेक्नोलॉजी ज़्यादा से ज़्यादा मेड इन इंडिया हो. अगर हमें भारतीय टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ना है तो इसके लिए हमें अपनी प्रतिस्पर्धा के लिए नए मापदंड बनाने होंगे. हमें अपने आप से प्रतिस्पर्धा करनी होगी."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. सद्दाम हुसैन की बेटी ने बताई हमले के बाद की परेशानी

    सद्दाम हुसैन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सद्दाम हुसैन की बड़ी बेटी रग़द सद्दाम हुसैन ने अल-अरबिया को दिए इंटरव्यू में कहा है कि इराक़ पर हमले के 18 साल हो गए हैं और इस दौरान उनके परिवार ने काफ़ी मुश्किलें झेलीं. रग़द ने कहा कि हमले के बाद वे कुछ महीने तक सीरिया में रही और फिर जॉर्डन में शिफ़्ट हो गई. रग़द तब से जॉर्डन में ही रह रही हैं.

    रग़द ने कहा, ''शुरुआत में तीन सालों तक मैं अपने पिता का बचाव करती रही लेकिन ये आसान नहीं था. हमले के बाद हमलोगों ने कोशिश की कि सबकुछ पटरी पर आए. मैंने पिता के केस लड़ने की भी कोशिश की. राष्ट्रपति सद्दाम अपवाद किरदार थे. वे पहले और सबसे अच्छे राष्ट्र प्रमुख थे. लेकिन इसके साथ ही वो असाधारण आदमी भी थे. उनकी एक ख़ास प्रतिष्ठा थी.''

    रग़द ने कहा कि उनके लिए सबसे मुश्किल सद्दाम हुसैन के केस का ट्रायल था. रग़द ने कहा, ''जब मेरे पिता को क़ैदी बनाया गया तो मेरे लिए सबसे मुश्किल दौर था. इराक़ की स्थिति अभी जैसी है वो किसी से छुपी नहीं है. जमकर हिंसा हो रही है.''

    रग़द सद्दाम हुसैन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रग़द सद्दाम हुसैन
  16. राहुल गांधी बोले, कोरोना को लेकर लापरवाह है सरकार, ख़त्म नहीं हुई है महामारी

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कोरोना महमारी को लेकर लापरवाही बरतने और अति-आत्मविश्वासी होने का आरोप लगाया है.

    राहुल गांधी ने कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में एक ख़बर को साझा करते हुए ट्वीट किया है - "भारत सरकार कोविड-19 को लेकर भारी लापरवाह और ओवर कॉन्फ़िडेंट है. ये अभी ख़त्म नहीं हुई है."

    राहुल गांधी ने ये ट्वीट भारत में दक्षिण अफ़्रीका और ब्राज़ील के कोरोना वेरिएंट मिलने की पुष्टि होने के बाद किया है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि भारत में पहली बार चार लोग ऐसे मिले हैं जिनके शरीर में इस वायरस के दक्षिण अफ़्रीका मंे में मिले वेरिएंट पाए गए हैं. साथ ही एक व्यक्ति में ब्राज़ील का वेरिएंट मिला है.

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव के अनुसार जिन चार लोगों में दक्षिण अफ़्रीका का वेरिएंट मिला उनमें से एक अंगोला से, एक तंज़ानिया से और दो लोग दक्षिण अफ़्रीका से लौटे थे.

    भारत में बुधवार सुबह को जारी सूचना के अनुसार कोरोना संक्रमण के 11,610 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,09,37,320 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. उप-राज्यपाल पद से हटाए जाने पर क्या बोलीं किरण बेदी

    किरण बेदी

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES

    बीजेपी नेता और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने बुधवार सुबह पुडुचेरी के उप-राज्यपाल पद से हटाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    बीती रात राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के निर्देश के बाद किरण बेदी को पुडुचेरी के उप-राज्यपाल के पद से हटा दिया गया था. इसके साथ ही तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन को उप-राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.

    क्या बोलीं किरण बेदी

    किरण बेदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा है, “मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं जो कि पुडुचेरी की उप-राज्यपाल के रूप में मेरे इस सफर के साथी रहे. पुडुचेरी के लोगों और सभी सरकारी अधिकारियों का शुक्रिया."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    किरण बेदी ने अपने ट्वीट के साथ एक पत्र भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपने साथ काम करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया है.

    किरण बेदी ने एक अन्य ट्वीट में अपनी मेज पर रखी डायरी की तस्वीर भी साझा की जिसमें लिखा है - उदार हृदय, तीव्र दिमाग, साहसी जज़्बा.

  18. सीधी बस हादसे में मरने वालों की संख्या 51 हुई

    सीधी बस हादसा

    इमेज स्रोत, ANI

    मध्य प्रदेश के सीधी ज़िले में बीते मंगलवार हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 51 तक पहुंच गई है.

    ज़िला प्रशासन के मुताबिक़, ये बस जिस नहर में गिरी थी वहां से चार लोगों के शव और बरामद किए गए हैं.

    वहीं, सतना के एसपी धरमवीर सिंह यादव ने कहा है कि पुलिस ने बस ड्राइवर को सतना से गिरफ्तार किया है और गिरफ़्तारी के बाद उसे सीधी लाया गया है.

    ये दुर्घटना बीते मंगलवार रामपुर नैकिन थानाक्षेत्र में लगभग 7:35 बजे हुई जब सीधी से सतना की ओर जा रही बस एक 22 फीट गहरी नहर में गिर गई. माना जा रहा है कि इस दुर्घटना की वजह एक संकरे रास्ते पर बस का नियंत्रण से बाहर होना रहा.

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5 - 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने भी इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया

    चीन-भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर चीन को लेकर निशाना साधा है.

    स्वामी ने ट्वीट कर कहा, ''एक पहेली, जिसे सुलझना बाक़ी है. पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीनी सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर कभी भारतीय क्षेत्र में नहीं आए. अब विदेश मंत्रालय का कहना है कि सरकार को राजयनिक सैन्य कामयाबी मिली है और चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र से पीछे हटने लगे है. क्या दोनों बातें सही हो सकती हैं?''

    इससे पहले भी सुब्रमण्यम स्वामी ने चीन से मोदी सरकार के समझौते की आलोचना की थी. स्वामी ने रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्मा चेलानी का एक ट्वीट रीट्वीट किया है जिसमें चेलानी ने राजनाथ सिंह के बयान पर सवाल उठाए हैं.

    ट्वीट में कहा गया है, ''भारत कैलाश रेंज से पीछे हट रहा है. पैंगोंग उत्तरी क्षेत्र को बफ़र ज़ोन बना दिया गया है, जहाँ भारत के सैनिक पहले गश्ती किया करते थे. और दूसरी तरफ़ संसद में सरकार कह रही है कि भारत ने कुछ भी खोया नहीं है.''

    अपने 13 फ़रवरी के भी एक ट्वीट में स्वामी ने कहा था, ''2020 में पीएम ने कहा कि 'कोई आया नहीं कोई गया नहीं' तो चीन को यह बहुत पसंद आया. लेकिन यह सच नहीं था. बाद में भारत के सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने एलएसी पार होने के लिए अपने सैनिकों को कहा और पैंगोंग हिल को अपने नियंत्रण में लिया. अब हम वहाँ से पीछे हट रहे हैं. लेकिन डेपसांग से चीन के सैनिक क्यों नहीं पीछे हट रहे? चीन के लिए बढ़िया सौदा है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. अमेरिका का यह रुख़ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के लिए झटका

    क्राउन प्रिंस सलमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका में जो बाइडन के आने के बाद सऊदी अरब से रिश्ते करवट ले रहे हैं. अमेरिका अब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन-सलमान के बजाय किंग सलमान को ज़्यादा तवज्जो दे रहा है.

    ट्रंप प्रशासन में क्राउन प्रिंस अमेरिका और सऊदी के संबंध के केंद्र में थे. क्राउन प्रिंस और ट्रंप के दामाद जैरड कशनर की दोस्ती भी थी.

    मंगलवार को व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन पास्की ने कहा, ''हम सऊदी अरब से संबंध में बदलाव करने जा रहे हैं. हम अब राष्ट्रपति के समकक्ष से बात करेंगे और सऊदी के राष्ट्रपति यानी बाइडन के समकक्ष वहाँ के किंग हैं.''

    अब क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सीधे बाइडन से डील नहीं कर पाएंगे. क्राउन प्रिंस के समकक्ष अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन हैं. क्राउन प्रिंस सऊदी अरब में अपने पद के हिसाब से उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं. हालाँकि 2015 में क्राउन प्रिंस बनने के बाद से 85 साल के किंग सलमान के बदले उन्हें ही असली शासक माना जाता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमेरिका के इस बयान से पता चलता है कि कैसे ट्रंप प्रशासन से अलग बाइडन प्रशासन सऊदी अरब से डील करना चाहता है. ट्रंप प्रशासन ने मध्य-पूर्व की नीति में सऊदी अरब को केंद्र बिंदु बनाकर रखा था.

    यहाँ तक कि ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद परंपरा को तोड़ते पहले पहला विदेशी दौरा सऊदी अरब का किया था. इससे पहले के राष्ट्रपति कनाडा या मेक्सिको जाते थे. अब ये सारी चीज़ें इतिहास बनती दिख रही हैं. बाइडन के आने के बाद अमेरिका ने सऊदी अरब को कुछ हथियार देने पर रोक लगा दी और कहा कि यमन में सऊदी के नेतृत्व वाले युद्ध को जल्द ही ख़त्म करना होगा.

    बाइडन ने ये भी कहा है कि सऊदी अरब मानवाधिकार के रिकॉर्ड को सही करे. हालाँकि किंग सलमान की तबीयत बहुत ठीक नहीं रहती है लेकिन अमेरिका ने साफ़ कर दिया है कि अब संपर्क सीधे क्राउन प्रिंस से नहीं बल्कि किंग सलमान से होगा. हालांकि अमेरिका ईरानी आक्रामकता से सऊदी की सुरक्षा के लिए अब भी प्रतिबद्ध है लेकिन यमन में युद्ध को किसी भी सूरत में बंद करना चाहता है और इसके लिए सऊदी अरब को भी तैयार होना होगा.

    अमेरिका से बदलते रिश्तों के बीच सऊदी क्राउन प्रिंस ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने पर बात की है. इसके अलावा इलाक़े में बदलते समीकरण के बीच तेल की क़ीमतों में स्थिरता पर भी बात की है.

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images