अभिनेता संदीप नाहर की मौत, फ़ेसबुक पर छोड़ा सुसाइड नोट

अब से कुछ घंटे पहले संदीप ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था और लिखा था “अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है.”

लाइव कवरेज

  1. ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन के दो वर्ज़न के आपात इस्तेमाल को WHO ने दी अनुमति

    कोरोना की वैक्सीन

    इमेज स्रोत, EPA/KATIA CHRISTODOULOU

    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ऑक्सफ़र्ड युनिवर्सिटी की बनाई कोरोना वायरस वैक्सीन के दो वर्जन के आपात इस्तेमाल को अनुमति दे दी है.

    एस्ट्राज़ेनेका कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर बनाई जा रही इस वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ के कोवैक्स कार्यक्रम के तहत मुल्कों को दिया जाएगा.

    इस वैक्सीन का उत्पादन कोरिया की एस्ट्राज़ेनेका-एसके बायो और भारत के पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट कर रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कोवैक्स कार्यक्रम के तहत डब्ल्यूएचओ सभी मुल्कों तक कोरोना वैक्सीन की बराबर पहुंच के लिए कोशिश कर रहा है. संगठन से जुड़ी डॉक्टर मारियांगेला साइमन ने कहा है, "जिन देशों को अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं मिली है वो भी अब अपने स्वास्थ्यकर्मियों और हाई रिस्क नागरिकों का टीकाकरण शुरू कर सकते हैं."

    इससे पहले 31 दिसंबर 2020 को डब्ल्यूएचओ ने फ़ाइज़र-बायोएनटेक की बनाई कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को इज़ाज़त दी थी.

    किसे दी जा सकती है ये वैक्सीन?

    डब्ल्यूएचओ का कहना है कि स्ट्रैटेजिक एडवायज़री ग्रूप ऑफ़ एक्सपर्ट ने 8 फरवरी को इन दोनों वैक्सीन की गुणवत्ता, सुरक्षा और इससे जुड़े डेटा का अध्ययन करना शुरू किया था. ये काम चार सप्ताह तक चला जिसके बाद ही इसके आपात इस्तेमाल की इजाज़त दी गई है.

    जानकारों का ये ग्रूप टीकाकरण से जुड़े सवालों के संबंध में सलाह देता है. ग्रूप बताता है कि कोई टीका किस उम्र के लोगों को दिया जाना चाहिए, दो टीकों के बीच की समयसीमा कितनी होनी चाहिए और गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिला को टीका दिया जाना चाहिए या नहीं.

    इस ग्रूप की राय है कि 18 साल से अधिक की उम्र के लोगों ऑक्सफ़र्ड-एस्ट्राज़ेनेका की दोनों वैक्सीन दी जा सकती है.

    एस्ट्राज़ेनेका की ये वैक्सीन 63.09 फीसदी कारगर पाई गई है और इसे स्टोर करना आसान है. इस कारण कम आय वाले देशों के लिए ये वैक्सीन बेहतर मानी जा रही है.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, अभिनेता संदीप नाहर की मौत, फ़ेसबुक पर छोड़ा सुसाइड नोट

    संदीप नाहर

    इमेज स्रोत, Sandeep Nahar /Facebook

    बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर की मुंबई में मौत हो गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार उन्होंने मुंबई के गोरेगांव में अपने घर पर कथित तौर पर फांसी लगा कर आत्महत्या की है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

    क्रिकेटर महेन्द्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी फ़िल्म ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी‘ में संदीप सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त की भूमिका में नज़र आए थे. इसके अलावा फ़िल्म ‘केसरी‘ में वो अक्षय कुमार के साथ बुट्टा सिंह की नज़र आए थे. इसके अलावा को एक वेबसिरीज़ ‘कहने को हमसफर हैं’ में भी दिखे थे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अब से कुछ घंटे पहले उन्होंने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर एक सुसाइड नोट पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था “अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है.”

    इसके साथ उन्होंने फ़ेसबुक पर दस मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने अपनी पारिवारिक मुश्किलों और वैवाहिक जीवन से जुड़ी दिक्कतों के बारे में बताया है. वीडियो में उन्होंने कहा है, कि “चीज़ें अब इतनी ख़राब हो चुकी हैं कि मैं अब सह नहीं पा रहा हूं.“

  3. अनिल विज के विवादित ट्वीट को ट्टविटर ने नहीं हटाया

    हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विवादित ट्वीट पर ट्विटर ने अपने नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि 'इसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसे हटा दिया जाए.'

    अनिल विज ने सोमवार को एक ट्वीट करके कहा था कि ''देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो, उसका समूल नाश कर देना चाहिए फिर चाहे वह #दिशा_रवि हो या कोई और.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इस ट्वीट के बाद अनिल विज की काफी आलोचना हुई है.

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने टूलकिट मामले का हवाला देते हुए ट्वीट करके कहा कि ''इस तरह के ट्वीट हमारे लोकतंत्र के लिए कहीं अधिक घातक हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    अनिल विज ने अपने विवादित ट्वीट पर ट्विटर के नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ट्विटर ने अपना पक्ष रखा है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    दिशा रवि की गिरफ्तारी और दिल्ली पुलिस का दावा

    दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि निकिता, शांतनु और दिशा ने टूलकिट डॉक्यूमेंट बनाया जिसका मकसद भारत की छवि ख़राब करना था.

    निशा रवि को बेंगलु्रु से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने टूल किट मामले में निकिता और शांतनु के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किया है.

    पुलिस का दावा है कि 11 फरवरी को निकिता के घर पर छापा मारा गया लेकिन वो फ़रार हो गईं. पुलिस का ये भी दावा है कि निकिता और शांतनु ने 11 जनवरी को एक ज़ूम मीटिंग में हिस्सा लिया था, जिसे पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने आयोजित किया था.

    उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने वाली पुनीत नामक एक महिला उनके संपर्क में थी और पुनीत का संबंध खालिस्तान समर्थकों से है.

    उन्होंने कहा, ''जांच के दौरान टूलकिट के ऑनलाइन मौजूद स्क्रीन शॉट्स की पड़ताल की गई है और जांच में प्राप्त जानकारी मिलते ही इस टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट की संपादक निकिता जैकब के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर एक टीम को मुंबई भेजा गया. उनके पास से 2 लैपटॉप और 1 आईफोन मिला.''

    उन्होंने कहा कि इन तमाम लोगों का मकसद गणतंत्र दिवस से पहले और बाद में ट्विटर स्टॉर्म और डिजिटल स्टाइक करना था.

    दिशा रवि की गिरफ़्तारी पर बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग तेज़

    पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए टूलकिट को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग तेज़ हो गई है.

    विपक्ष ने सरकार पर 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार करके लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने कहा है कि देश की आवाज़ को शांत नहीं कराया जा सकता. दूसरी ओर बीजेपी ने इस कार्रवाई के बचाव में कहा है कि अपराध, अपराध होता है और ये कोई मायने नहीं रखता कि किस उम्र में किया गया है.

    केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया है, “अगर उम्र ही तकाज़ा है तो फिर मैं परम वीर चक्र सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की शहादत पर गर्व करता हूँ जो 21 साल की उम्र में शहीद हो गए. ना कि कुछ टूलकिट प्रौपेगेंड फैलाने वालों पर.”

    इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, "बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं! भारत को चुप नहीं कराया जा सकता."

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  4. दिशा रवि कौन हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस बेंगलुरु से गिरफ़्तार करके लाई?

  5. क्या आने वाले दिनों में आपकी 'टेक होम' सैलरी कम होने वाली है?

  6. किसान का पक्ष रखने वाला दुश्मन: अधीर रंजन चौधरी

    अधीर रंजन चौधरी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि ''किसान आंदोलन के ख़िलाफ़ आप कुछ नहीं कर पाते हैं. कभी बलपूर्वक, छलपूर्वक, दरार पैदा करके आपने किसान आंदोलन को ख़त्म करने की हज़ार कोशिशें की हैं, लेकिन कामयाब नहीं हुए. किसान का पक्ष कोई भी रखे सब आपके लिए दुश्मन है.''

    पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए टूलकिट को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग तेज़ हो गई है.

    विपक्ष ने सरकार पर 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार करके लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने कहा है कि देश की आवाज़ को शांत नहीं कराया जा सकता. दूसरी ओर बीजेपी ने इस कार्रवाई के बचाव में कहा है कि अपराध, अपराध होता है और ये कोई मायने नहीं रखता कि किस उम्र में किया गया है.

    दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि निकिता, शांतनु और दिशा ने टूलकिट डॉक्यूमेंट बनाया जिसका मकसद भारत की छवि ख़राब करना था.

    निशा रवि को बेंगलु्रु से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने टूल किट मामले में निकिता और शांतनु के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किया है.

  7. असम चुनावः इतने आक्रामक क्यों नजर आ रहे हैं हिमंत बिस्व सरमा?

  8. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  9. बिजनौर में प्रियंका के साथ बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भी किया किसान आंदोलन का समर्थन

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/CONGRESS

    शहबाज़ अनवर, बिजनौर से बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को कांग्रेस की ओर से किसान महासभा में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के साथ बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी अपनी पूरी लय में दिखाई दिए.

    प्रियंका ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा तो बॉक्सर विजेंद्र भी बोले कि किसानों की लड़ाई चाहे साल लगे या दो साल, लेकिन हम दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहेंगे.

    किसान आंदोलन के बाद से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तमाम राजनीतिक दल किसान वोट को लेकर एक्टिव मोड में दिख रहे हैं.

    पहले राष्ट्रीय लोकदल ने अपने बूते किसान महासभाओं के आयोजन किये तो अब कांग्रेस ने भी पश्चिम यूपी में ये महासभाएं शुरू कर दी हैं.

    सहारनपुर के बाद कांग्रेस की इस किसान महासभा का आयोजन उत्तर प्रदेश के बिजनौर की तहसील चांदपुर में किया गया. यहां मंच पर जाने-माने बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी मंच पर मौजूद थे.

    विजेंद्र सिंह ने युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने मंच से किसान आंदोलन का समर्थन किया. कहा कि "ये लड़ाई बॉक्सिंग का मैच नहीं है. ये लड़ाई गांधी जी के रास्तों पर चलते हुए शांति से लड़ीं जायेगी. इस लड़ाई को जीतने में चाहे साल लगे या दो साल, लेकिन हम दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहेंगे."

    विजेंद्र सिंह की शैली भले ही किसी राजनेता की तरह न रही हो, लेकिन उनके सादे अंदाज़ ने युवाओं का ध्यान अपनी ओर खींचा.

    प्रियंका गांधी मंच पर पहुंची तो युवा अपने स्थानों पर खड़े हो गए और नारेबाज़ी करने लगे. प्रियंका ने अपने अभिभाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, "यह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में घूमने के लिये 16 हज़ार करोड़ रुपये के दो हवाई जहाज़ ख़रीदे, गन्ना किसानों के 15 हज़ार करोड़ नहीं दिये बल्कि अपने लिये 16 हज़ार करोड़ के जहाज़ खरीद लिए."

    उन्होंने कहा, "कृषि कानून के ज़रिए पूँजीपति जमाख़ोरी करेंगे. कृषि कानून किसानों के लिए नहीं बनाये गए हैं, कृषि कानून पुंजीपतियों के लिए हैं. संसद में खड़े होकर प्रधानमंत्री ने किसानों का मज़ाक उड़ाया, किसानों का मज़ाक बनाकर किसानों को परजीवी कहा. किसानों को मोदी ने देशद्रोही कहा."

    प्रियंका गांधी ने कहा, "मोदी जी आपको किसानों का अपमान करने का कोई हक़ नहीं है. मोदी को अहंकार हो गया है. अहंकारी सरकार अपनी माया से निकले. सरकार ने ग़रीब की कमर तोड़ दी है. हम जनता के साथ हैं. मेरे भाई राहुल गांधी ने किसानों का साथ दिया है."

  10. दिशा रवि की गिरफ़्तारी पर बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग तेज़

    पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए टूलकिट को लेकर दर्ज मामलों के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष में जुबानी जंग तेज़ हो गई है.

    विपक्ष ने सरकार पर 21 साल की दिशा रवि को गिरफ्तार करके लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है. विपक्ष ने कहा है कि देश की आवाज़ को शांत नहीं कराया जा सकता. दूसरी ओर बीजेपी ने इस कार्रवाई के बचाव में कहा है कि अपराध, अपराध होता है और ये कोई मायने नहीं रखता कि किस उम्र में किया गया है.

    केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया है, “अगर उम्र ही तकाज़ा है तो फिर मैं परम वीर चक्र सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की शहादत पर गर्व करता हूँ जो 21 साल की उम्र में शहीद हो गए. ना कि कुछ टूलकिट प्रौपेगेंड फैलाने वालों पर.”

    इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, "बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं! भारत को चुप नहीं कराया जा सकता."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “22 साल की दिशा रवि की गिरफ़्तारी लोकतंत्र पर हमला है. किसानों का साथ देना कोई अपराध नहीं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    राजद नेता मनोज झा ने कहा है, "मैं लोकतंत्र को लेकर चिंतित हूँ. यह अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है."

    बीजेपी के महासचिव बीएल संतोष ने ट्वीट किया कि, "21 साल...पर्यावरण कार्यकर्ता...स्टूडेंट...क्या ये भारत को तोड़ने वाली ताकत का हिस्सा बनने की पात्रता है? कैसे टूलकिट को एडिट करने तक उनकी पहुँच हुई...?वो एंटी नेशनल व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा क्यों हैं...? कई सवाल हैं लेकिन जवाब एक है...21 साल की हैं."

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  11. निकिता, शांतनु, दिशा ने टूलकिट डॉक्यूमेंट बनाया, मकसद था भारत की छवि ख़राब करना: दिल्ली पुलिस

    दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ

    दिल्ली पुलिस की साइबर सेल में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर प्रेमनाथ ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि निकिता, शांतनु और दिशा ने टूलकिट डॉक्यूमेंट बनाया जिसका मकसद भारत की छवि ख़राब करना था.

    निशा रवि को बेंगलु्रु से गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने टूल किट मामले में निकिता और शांतनु के ख़िलाफ़ ग़ैर-ज़मानती वॉरंट जारी किया है.

    पुलिस का दावा है कि 11 फरवरी को निकिता के घर पर छापा मारा गया लेकिन वो फ़रार हो गईं. पुलिस का ये भी दावा है कि निकिता और शांतनु ने 11 जनवरी को एक ज़ूम मीटिंग में हिस्सा लिया था, जिसे पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन ने आयोजित किया था.

    उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने वाली पुनीत नामक एक महिला उनके संपर्क में थी और पुनीत का संबंध खालिस्तान समर्थकों से है.

    उन्होंने कहा, ''जांच के दौरान टूलकिट के ऑनलाइन मौजूद स्क्रीन शॉट्स की पड़ताल की गई है और जांच में प्राप्त जानकारी मिलते ही इस टूलकिट गूगल डॉक्यूमेंट की संपादक निकिता जैकब के खिलाफ सर्च वारंट जारी कर एक टीम को मुंबई भेजा गया. उनके पास से 2 लैपटॉप और 1 आईफोन मिला.''

    उन्होंने कहा कि इन तमाम लोगों का मकसद गणतंत्र दिवस से पहले और बाद में ट्विटर स्टॉर्म और डिजिटल स्टाइक करना था.

  12. महेंद्र सिंह धोनी: कड़कनाथ मुर्गे से लेकर स्ट्रॉबैरी उगाने तक

  13. दिशा रवि कौन हैं, जिनकी गिरफ़्तारी से डरे हुए हैं पर्यावरण कार्यकर्ता

  14. प्रियंका गांधी बोलीं ज़बरन किसानों की भलाई क्यों कर रहे हैं ?

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, Facebook/Congress

    उत्तर प्रदेश के बिजनौर में सोमवार को हुई किसान महापंचायत में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि सेंट्रल विस्टा बनाने के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपये हैं लेकिन किसानों के लिए पैसा नहीं है.

    उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये तीनों कृषि क़ानून किसानों की भलाई के लिए बनाए गए हैं, लेकिन किसान जब मना कर रहे हैं, तब ये क़ानून वापस क्यों नहीं ले लेते. क्या आप ज़बरदस्ती भलाई करना चाहते हैं. क्या आपकी समझ करोड़ों किसानों की समझ से अधिक है.''

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था लेकिन सिर्फ़ वादे किए गए उन्हें पूरा नहीं किया गया.

    उन्होंने कहा कि इन क़ानूनों की वजह से सरकारी मंडियाँ खत्म हो जाएंगी.

    प्रियंका गांधी ने कहा कि ''कभी-कभी मैं सोचती हूँ कि लोगों ने मोदी जी को दो-दो बार क्यों चुना. उन्होंने ऐसा इसलिए किया होगा कि क्योंकि उन्हें आशा और विश्वास होगा कि वो उनके लिए काम करेंगे. पहले चुनाव के दौरान बहुत कुछ कहा गया था. उन्होंने दूसरे चुनाव में किसानों और बेरोजगारों को लेकर बहुत कुछ कहा. लेकिन क्या हुआ. कुछ भी नहीं.''

  15. अभिनेता संदीप नाहर की मौत, फ़ेसबुक पर छोड़ा सुसाइड नोट

  16. उत्तराखंड: अब तक 54 शव निकाले गए

    उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा में अब तक 54 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं.

    उत्तराखंड आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया है कि इन 54 लोगों में से 29 की पहचान हो चुकी है और 25 लोगों की और पहचान की जा रही है. 150 और लोगों की तलाश जारी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन को सुप्रीम कोर्ट से मिली पाँच दिन की अंतरिम ज़मानत

    GETTY IMAGES

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पत्रकार सिद्दीक़ कप्पन को पाँच दिन की अंतरिम ज़मानत दी है.

    माँ के मौत की कगार पर होने के दावे को आधार मानते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कप्पन को केरल जाने की अनुमति दी है.

    5 अक्तूबर, 2020 को सिद्दीक़ कप्पन को मथुरा से गिरफ़्तार किया गया था. उन पर हाथरस केस के समय हिंसा भड़काने की साज़िश रचने का आरोप है.

    अंतरिम ज़मानत देते समय कोर्ट ने कहा कि ‘इन पाँच दिनों में कप्पन सोशल मीडिया पर कुछ लिख नहीं सकते और ना ही किसी मीडिया संस्थान को इंटरव्यू दे सकते हैं.’

    कोर्ट ने कहा कि ‘वे रिश्तेदारों और डॉक्टरों के अलावा किसी से ना मिलें.’

    कोर्ट ने निर्देश दिया है कि यूपी पुलिस उन्हें केरल लेकर जाये और वापस लाये. साथ ही केरल पुलिस को इसमें सहयोग करने के निर्देश दिये गए हैं.

    सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि ‘केरल पुलिस कप्पन के घर को सुरक्षा दे, लेकिन जब वे अपनी माँ से मिलें, तो वहाँ उपस्थित ना रहे.’

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोरोना संक्रमित

    गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी कोविड टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    एक दिन पहले वो वडोदरा में आगामी स्थानीय चुनावों से जुड़ी एक रैली को संबोधित करते समय लड़खड़ाकर गिरने लगे थे.

    वहाँ से उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल ले जाया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. दिशा रवि की गिरफ़्तारी पर इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक़े इंसाफ़ पार्टी ने क्या कहा?

    DISHA RAVI / FACEBOOK

    इमेज स्रोत, DISHA RAVI / FACEBOOK

    पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को देश ही नहीं, विदेश के भी कई नामी लोगों से समर्थन मिल रहा है.

    लोग उन्हें रिहा करने की अपील कर रहे हैं और दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं.

    फ़िलहाल, दिशा दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं. उन्हें दिल्ली की एक अदालत ने रविवार को पाँच दिन की हिरासत में भेज दिया था.

    दिशा को लेकर कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिखा है, “डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    दिशा की गिरफ़्तारी की ख़बरें शेयर करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, “बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे, बोल कि सच ज़िंदा है अब तक! वो डरे हैं, देश नहीं. भारत को चुप नहीं कराया जा सकता.”

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने लिखा, “यदि माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीय छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि देश के लिए ख़तरा बन गई हैं, तो भारत बहुत ही कमज़ोर बुनियाद पर खड़ा है. चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की तुलना में किसानों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए लाया गया एक टूलकिट अधिक खतरनाक है! भारत बेतुका रंग-मंच बन रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़न करने वालों का औजार बन गई है. मैं दिशा रवि की गिरफ़्तारी की कड़ी निंदा करता हूँ और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूँ कि वे निरंकुश शासन के ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें.”

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लिखा, “22 साल की दिशा रवि की गिरफ़्तारी लोकतंत्र पर हमला है. किसानों का साथ देना कोई अपराध नहीं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने ट्वीट किया, “भारतीय अधिकारियों ने एक और युवा महिला कार्यकर्ता को गिरफ़्तार कर लिया है. 22 साल की दिशा रवि को इसलिए गिरफ़्तार कर लिया गया क्योंकि उन्होंने सोशल मीडिया पर किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाली एक टूलकिट शेयर की थी. भारत की सरकार से यह सवाल किया जाना चाहिए कि वो क्यों कार्यकर्ताओं को चुप कराने की कोशिश कर रही है.”

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

    ब्रिटेन की सांसद क्लॉडिया वेब्बे ने ट्वीट किया, “दिशा रवि एक पर्यावरण कार्यकर्ता हैं. वे भारत में साफ़ हवा, स्वच्छ पानी और रहने लायक वातावरण बनाने के लिए लड़ती हैं. किसानों का समर्थन करने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है. चुप रहना कोई विकल्प नहीं है. हम सभी को इस कार्रवाई के ख़िलाफ़ बोलना चाहिए.”

    Twitter/@PTIofficial

    इमेज स्रोत, Twitter/@PTIofficial

    प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पाकिस्तान तहरीक़े इंसाफ़ पार्टी ने भी इस मामले पर ट्वीट किया है. पार्टी ने लिखा है, “मोदी और आरएसएस का राज इस बात में विश्वास रखता है कि उनके ख़िलाफ़ उठने वाली सभी आवाज़ों को दबा दिया जाये, जैसा उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर में किया. अपनी बात कहने के लिए भारतीय क्रिकेटरों और बॉलीवुड के कलाकारों का इस्तेमाल करना वैसे भी बेशर्मी की बात थी, लेकिन अब उन्होंने टूलकिट दस्तावेज़ को आधार बनाकर दिशा रवि को भी गिरफ़्तार कर लिया.”

  20. म्यांमार: 'आंग सान सू ची को 17 फ़रवरी तक हिरासत में रहना होगा'

    Reuters

    इमेज स्रोत, Reuters

    आंग सान सू ची के वकील खिन माउंग ज़ाओ ने मीडिया से कहा है कि ‘म्यांमार की अपदस्थ नेता सू ची बुधवार, 17 फ़रवरी तक पुलिस की हिरासत में रहेंगी.’

    पहले समझा जा रहा था कि सू ची की पुलिस हिरासत सोमवार तक है जिसे देखते हुए म्यांमार के अधिकांश बड़े शहरों में प्रदर्शनकारियों की भीड़ जमा होने लगी थी.

    ये लोग सू ची को रिहा करने की माँग कर रहे हैं. साथ ही, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ‘म्यांमार में लोकतंत्र को बहाल किया जाये.’

    सोमवार को उनके वकील खिन ने कहा, “अदालत में हमें जज ने बताया कि सू ची को 17 फ़रवरी तक नज़रबंद रखा जायेगा. वे फ़िलहाल पुलिस की निगरानी में ही रहेंगी. अब ये सही है या ग़लत, आप ख़ुद तय कर सकते हैं.”

    खिन की टीम के एक वकील ने मीडिया को बताया कि ‘जज ने सोमवार सुबह वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिये सू ची से बात की और उनसे पूछा कि क्या वे अपने पक्ष में वकील हायर कर सकती हैं?’

    इस बीच सैन्य शासकों ने म्यांमार के सभी बड़े शहरों में बख़्तरबंद गाड़ियाँ तैनात कर दी हैं और पूरे देश में इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

    सैन्य शासन के ख़िलाफ़ म्यांमार में बीते 10 दिन से लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.