नरेंद्र मोदी अमेरिका, पाकिस्तान चीन गए, लेकिन शहर के बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए - प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यूपी के सहारनपुर में किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित किया.
अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी अमेरिका, पाकिस्तान और चीन हो आए लेकिन जिस शहर में रहते हैं, उसके बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए.”
पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर प्रियंका ने कहा, “जो किसान के दिल को नहीं समझ सकता है, वो देशभक्त नहीं है.”
प्रियंका ने कहा कि कई मंत्री किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं, “56 इंच के सीने में छोटा सा दिल है जो अरबपतियों के लिए धड़कता है,उन्होंने किसान के दिल को नहीं समझा, जो धरती से जुड़ा है, उसी दिल से किसान ने देश को आत्मनिर्भर बनाया, उसी किसान का बेटा देश की सुरक्षा करता है, उसी किसान का बेटा प्रधानमंत्री की रक्षा करता है.”
प्रियंका ने कहा कि नए कानून से किसानों की नहीं, उद्योगपतियों की आवाज़ बुलंद होंगी. गन्ना किसानों की बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया.
उन्होंने कहा, “पीएम ने कहा था कि 15 हज़ार करोड़ का गन्ने का बकाया देंगे, 15 हज़ार करोड़ का बकाया नहीं दिया, मोदी ने दो हवाई जहाज़ 16 हज़ार करोड़ में खरीदे, जिसमें दुनिया घूम सकते हैं. 20 हज़ार करोड़ संसद के सुंदरीकरण के लिए खर्च कर दिए.”
उन्होंने कहा कि 1955 में जवाहरलाल नेहरू ने जमाखोरी पर रोक लगाई थी, जो कि नए कानूनों के अमल में आने से हट जाएगी. उन्होंने कहना कि नए कानून के आने से मंडियां ख़त्म होंगी, एमएसपी और उपज की उचित कीमत किसानों को नहीं मिलेगी.