You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

‘लद्दाख में पैंगोंग झील के दो किनारों से भारत-चीन सेनाओं का पीछे हटना शुरू’

चीन के रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारत और चीन के बीच हुए नौवें दौर की सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई है.

लाइव कवरेज

  1. नरेंद्र मोदी अमेरिका, पाकिस्तान चीन गए, लेकिन शहर के बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए - प्रियंका गांधी

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को यूपी के सहारनपुर में किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित किया.

    अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “मोदी जी अमेरिका, पाकिस्तान और चीन हो आए लेकिन जिस शहर में रहते हैं, उसके बॉर्डर तक नहीं पहुंच पाए.”

    पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर प्रियंका ने कहा, “जो किसान के दिल को नहीं समझ सकता है, वो देशभक्त नहीं है.”

    प्रियंका ने कहा कि कई मंत्री किसानों को आतंकवादी कह रहे हैं, “56 इंच के सीने में छोटा सा दिल है जो अरबपतियों के लिए धड़कता है,उन्होंने किसान के दिल को नहीं समझा, जो धरती से जुड़ा है, उसी दिल से किसान ने देश को आत्मनिर्भर बनाया, उसी किसान का बेटा देश की सुरक्षा करता है, उसी किसान का बेटा प्रधानमंत्री की रक्षा करता है.”

    प्रियंका ने कहा कि नए कानून से किसानों की नहीं, उद्योगपतियों की आवाज़ बुलंद होंगी. गन्ना किसानों की बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गन्ना किसानों से किए वादों को पूरा नहीं किया.

    उन्होंने कहा, “पीएम ने कहा था कि 15 हज़ार करोड़ का गन्ने का बकाया देंगे, 15 हज़ार करोड़ का बकाया नहीं दिया, मोदी ने दो हवाई जहाज़ 16 हज़ार करोड़ में खरीदे, जिसमें दुनिया घूम सकते हैं. 20 हज़ार करोड़ संसद के सुंदरीकरण के लिए खर्च कर दिए.”

    उन्होंने कहा कि 1955 में जवाहरलाल नेहरू ने जमाखोरी पर रोक लगाई थी, जो कि नए कानूनों के अमल में आने से हट जाएगी. उन्होंने कहना कि नए कानून के आने से मंडियां ख़त्म होंगी, एमएसपी और उपज की उचित कीमत किसानों को नहीं मिलेगी.

  2. बीजेपी को सत्ता सौंपने का मतलब दंगों को बढ़ावा देना है: ममता

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले लगातार गरमाती राजनीति के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बीजेपी पर जमकर हमले करते हुए उसे दंगों को बढ़ावा देने वाली पार्टी क़रार दिया.

    मालदा में एक रैली में ममता ने कहा, “बीजेपी को सत्ता में लाने का मतबल दंगों को बढ़ावा देना है. अगर आप दंगे चाहते हैं तो बीजेपी को ज़रूर वोट दीजिए. लेकिन आप (बीजेपी नेता) ममता बनर्जी को हरा नहीं सकते क्योंकि वह अकेली नहीं है. उसके पास लोगों का समर्थन है. जब तक मैं ज़िंदा हूं, बीजेपी को यहां आने नहीं दूंगी.”

    ममता बनर्जी ने बीजेपी नेताओं की रथयात्रा का मखौल उड़ाते हुए कहा कि वे भगवान की तरह व्यवहार कर रहे हैं. टीएमसी प्रमुख ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेताओं का राजनीतिक एजेंडा समाज में धर्म के आधार पर विभाजन पैदा करना है और भगवा पार्टी हिंदू धर्म के बारे में झूठ फैला रही है.

    तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने बाद में रायगंज में एक रैली में कहा कि ‘रथयात्रा एक धार्मिक उत्सव है. हम सब इसमें हिस्सा लेते हैं. हम जानते हैं कि भगवान जगन्नाथ, बलराम और भगवती सुभद्रा उन रथों की सवारी करते हैं.’

    ग़ौरतलब कि बीजेपी की ओर से बीते कुछ दिनों से परिवर्तन यात्राएं आयोजित की जा रही हैं. इसके लिए एक गाड़ी को रथ की शक्ल दी गई है. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा समेत कई नेता हिस्सा ले रहे हैं.

    ममता का कहना था, “दूसरे राज्यों से लोग बंगाल आकर समस्याएं खड़ी करते हैं. उनको बंगाल की संस्कृति तक की जानकारी नहीं है. वह खून से खेलना जानते हैं और यहां गंदी राजनीति करने आए हैं. आजकल तो वे देवी-देवताओं की तरह पंचतारा रथ पर घूम रहे हैं.”

  3. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली के साथ.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन ने कहा, पैंगोंग त्सो झील पर भारत-चीन के सैनिकों का पीछे हटना शुरू हुआ

    चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि भारत और चीन के बीच हुए नौवें दौर की सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के मुताबिक, बुधवार को पैंगोंग त्सो झील के दक्षिणी और उत्तरी तट पर चीनी और भारतीय सैनिकों ने डिसइगेंजमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “दोनों देशों के बीच मॉस्को में विदेश मंत्रियों और दोनों देशों के बीच नौवें दौर की सैन्य कमांडर-स्तरीय वार्ता में बनी सहमति के अनुसार सीमा पर तैनात चीनी और भारतीय सैनिकों ने 10 फरवरी को प्लान के मुताबिक डिसइंगेजमेंट शुरू किया. हमें उम्मीद है कि भारत दोनों देशों के बीच हुई सहमति के मुताबिक इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करेगा."

    इस मुद्दे पर भारत की तरफ़ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने कहा- हम देश के एजेंडा को लेकर चलते रहेंगे.

    लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो देश के एजेंडा को लेकर चलते रहेंगे.

    उन्होंने कहा, “कृषि के अंदर जितना निवेश बढ़ेगा रोज़गार के अवसर उतने बढ़ने वाले हैं. केवल गेहूं और चावल पैदा करने से आगे बढ़ना होगा. हमारा किसान दुनिया के हिसाब से खेती करे. हमारे किसान ने विपरीत परिस्थितियों में रिकॉर्ड उत्पादन किया है. हमारी ज़िम्मेदारी है कि किसान की परेशानियां कम हों. इन कृषि सुधारों से हम उस दिशा में प्रयास कर रहे हैं.”

    “पुरानी सोच, पुराने मानदंड किसानों की बेहतरी कर पाते तो काफ़ी पहले कर चुके होते. 21वीं सदी में 18वीं सदी के हिसाब से उन चुनौतियों का सामना नहीं कर सकते हैं. कोई नहीं चाहता है कि हमारा किसान ग़रीबी में फंसा रहे. हमारी सरकार ने छोटे किसानों के लिए बीज से लेकर बाज़ार तक पिछले 6 वर्षों में अनेक ऐसी कोशिशें की हैं जो छोटे किसानों का लाभ कर सकते हैं.”

    पीएम मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शक होता है कि आपने किसानों को भ्रमित करने के लिए यह रास्ता क्यों चुना है, कांग्रेस के साथियों को याद दिलाना चाहता हूं कि पब्लिक सेक्टर ज़रूरी है तो प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी उतनी ही ज़रूरी है.

    उन्होंने कहा, “जिनका राजनीतिक एजेंडा वो उनको मुबारक, हम देश के एजेंडा को लेकर चलते रहेंगे.”

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस ने किया वॉकआउट

    लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस ने वॉकआउट किया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नए कृषि क़ानून किसी के लिए भी बंधन नहीं हैं, यह विकल्प हैं और इसका विरोध का कोई कारण नहीं बनता है.

    पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार तर्क आया कि हमने मांगा नहीं तो दिया क्यों.

    उन्होंने कहा, “यह ऑप्शनल है और कंपल्सरी नहीं है. इस देश में दहेज के ख़िलाफ़ क़ानून बना इसकी किसी ने मांग नहीं की थी लेकिन इसका क़ानून बना. ट्रिपल तलाक़ पर किसी ने मांग नहीं की थी लेकिन प्रगतिशील समाज के लिए क़ानून बना. बाल विवाह के ख़िलाफ़, बेटियों का संपत्ति के अधिकार का क़ानून प्रगतिशील समाज के लिए बने.”

    पीएम मोदी के भाषण के दौरान कांग्रेस ने हंगामा किया जिसके बाद उन्होंने सदन से वॉकआउट किया.

    पीएम मोदी ने कहा कि मांगा जाए और सरकार काम करे यह कोई सामंतशाही नहीं है और नागरिकों को याचक नहीं बना सकते हैं उनको अधिकार देना चाहिए.

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, अफ़वाहों का शिकार हैं प्रदर्शनकारी किसान: पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे किसान अफ़वाहों का शिकार हैं.

    उन्होंने कहा, “कृषि सुधार का सिलसिला बहुत आवश्यक है. बरसों से जो कृषि क्षेत्र चुनौती का सामना कर रहा है, उसको लेकर ईमानदारी से काम करने की ज़रूरत है. कांग्रेस के साथियों ने इस क़ानून के कलर पर भी ख़ूब चर्चा की. अच्छा होता उसके कंटेंट, उसके इंटेंट पर चर्चा करते. देश के किसानों पर भी सही चीज़ पहुंच सकती थी. दादा (अधीर रंजन चौधरी) ने भी भाषण दिया लेकिन वो ज़्यादातर इसी पर बोलते रहे कि प्रधानमंत्री बंगाल की यात्रा कर रहे हैं. ख़ैर चुनाव के बाद आपके पास मौक़ा होगा.”

    “दिल्ली के बाहर जो किसान बैठे हैं, वो अफ़वाहों और धारणाओं के शिकार हुए हैं. आंदोलन कर रहे सभी किसान साथियों की भावनाओं का यह सदन भी और यह सरकार आदर करती है और आदर करती रहेगी. सरकार के वरिष्ठ मंत्री लगातार उनसे वार्ता कर रहे हैं. किसानों की शंकाओं को ढूंढने का प्रयास किया गया. हम मानते हैं कि इसमें कोई कमी हो और सरकार का कोई नुक़सान हो तो उसे बदलने में क्या जाता है.”

    लोकसभा में हंगामा होने पर पीएम मोदी ने कहा, ''ये हो हल्ला, ये रुकावटें सोची समझी रणनीति के तहत हैं. ये रणनीति है कि जो झूठ फैलाया गया है उसका पर्दाफ़ाश हो जाएगा.''

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, पीएम मोदी ने कहा, देश के हर कोने में ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का नारा सुनाई दे रहा

    लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों समेत संसद की कार्यवाही में ख़ास योगदान के लिए महिला सांसदों को धन्यवाद कहा है.

    उन्होंने कहा, “भारत को सशक्त और समृद्ध भारत बनने के लिए आत्मनिर्भर बनना होगा, यह मानव कल्याण में एक भूमिका अदा कर सकेगा. यह किसी शासन व्यवस्था या राजनेता का विचार नहीं है. आज हिंदुस्तान के हर कोने में ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ का नारा सुनाई दे रहा है.”

    पीएम मोदी ने कहा, “मनीष तिवारी जी ने कहा कि भगवान की कृपा से हम कोरोना में बच गए. मैं इस पर कहना चाहूंगा कि यह भगवान की ही कृपा है कि दुनिया हिल गई और हम बच गए. डॉक्टर और नर्स भगवान का रूप बनकर आए थे. वो डॉक्टर और नर्स अपने छोटे-छोटे बच्चों को कहकर आते थे कि जल्द लौटूंगा."

    "हम कोरोना से जीत पाए क्योंकि हमारे सफ़ाई कर्मचारी मौत और ज़िंदगी से जूझते हुए बीमार मरीज़ के पास जाते थे. कोई एंबुलेंस चलाने वाला ड्राइवर कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ को ले जाता था, वो भी भगवान का रूप था. भगवान अलग-अलग रूप में आया था और जितना देश की सफलता का गौरवगान करेंगे, उससे हमारे भीतर भी एक नई ताक़त पैदा होगी. जिन लोगों में निराशा फैल चुकी है वो भी इस पर सोचें उनमें भी ऊर्जा आ जाएगी.”

  9. PM Narendra Modi लोकसभा से LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (BBC Hindi)

  10. लोकसभा से PM मोदी LIVE, लोकसभा से PM मोदी LIVE: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं प्रधानमंत्री (सोर्स: LSTV)

  11. लोकसभा में ‘धन्यवाद प्रस्ताव’ पर बोल रहे हैं पीएम मोदी

    लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण शुरू हो चुका है.

  12. भारतीय नौसेना के पुराने विमान वाहक पोत 'विराट' को तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

    सुप्रीम कोर्ट ने भारत के ऐतिहासिक विमान वाहक पोत 'विराट' की यथास्थिति बनाये रखने का आदेश दिया है.

    एक निजी कंपनी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह आदेश दिया.

    याचिकाकर्ता ने दलील पेश की है कि इस ऐतिहासिक विमान पोत को तोड़ने से अच्छा है कि इसे एक म्यूज़ियम में तब्दील कर दिया जाये.

    इस विमान वाहक पोत ने भारतीय नौसेना में क़रीब तीन दशक तक सेवा दी और अब इसे सेवा से बाहर कर दिया गया है.

    एनवीटेक मरीन कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी आईएनएस विराट को संग्रहालय बनाना चाहती है. इस कंपनी ने आईएनएस विराट को ख़रीदने और इसे संग्रहालय में तब्दील करने की पेशकश की थी, लेकिन कंपनी केंद्र सरकार से अनापत्ति प्रमाण-पत्र (एनओसी) हासिल नहीं कर पायी.

    आईएनएस विराट फ़िलहाल जहाज़ तोड़ने वाली एक कंपनी के पास है और इस विमान वाहक पोत को अब तोड़ा जाना था, जिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी.

    उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस.ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने कंपनी की याचिका पर केंद्र सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर इस बारे में उनका जवाब माँगा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार ने जुलाई 2019 में संसद को यह सूचित किया था कि भारतीय नौसेना के साथ सलाह मशविरा करने के बाद 'विराट' को कबाड़ में देने का फ़ैसला किया गया था.

    शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस बाबत रक्षा मंत्रालय को कुछ वक़्त पहले एक पत्र भी लिखा था.

    चतुर्वेदी ने कहा था कि महाराष्ट्र को इस ऐतिहासिक युद्धपोत के पुनरुद्धार और संरक्षण का काम करने में ख़ुशी होगी.

    उन्होंने कहा कि ‘यह बेहद दुख और चिंता की बात है कि गुजरात के अलंग में आईएनएस विराट को कबाड़ में तब्दील करने का कार्य शुरू किया जा चुका है.’

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, एमजे अकबर-प्रिया रमानी मानहानि केस में फ़ैसला 17 फ़रवरी तक स्थगित

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर द्वारा पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ़ दायर मानहानि के मुकदमे में फ़ैसला 17 फ़रवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

    17 फरवरी को दिल्ली की ट्रायल कोर्ट इस मामले में फ़ैसला सुना सकती है.

    कोर्ट ने कहा कि 'रिटन सबमिशन' में देरी के कारण सुनवाई स्थगित की गई. कोर्ट इस मामले में यह फैसला करेगी कि प्रिया रमानी के ट्वीट से अकबर की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची या नहीं.

    #MeToo अभियान के तहत 20 महिला पत्रकारों ने अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. इन महिलाओं का आरोप था कि 'द एशियन एज' और अन्य अखबारों के संपादक रहते हुए अकबर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था.

    सबसे पहले एमजे अकबर का नाम प्रिया रमानी ने ही लिया था. उन्होंने वोग इंडिया के लिए 'टू द हार्वी वाइन्सटीन ऑफ़ द वर्ल्ड' नाम से लिखे अपने लेख को री-ट्वीट करते हुए ऑफिस में हुए उत्पीड़न के पहले अनुभव को साझा किया था.

    उन्होंने आरोप लगाया था कि अकबर ने न्यूज़रूम के अंदर और बाहर उनके साथ अश्लील हरकतें की थीं.

    आरोपों के बाद एमजे अकबर को विदेश राज्य मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

  14. 14 फ़रवरी को स्वदेश लौटेंगे चीन में फंसे भारतीय जवान

    चीन में फंसे 18 भारतीय जवान 14 फ़रवरी को भारत वापस आएंगे. केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

    ये दल जापान से बुधवार को निकलेगा और 14 फ़रवरी तक भारत में अपने परिवार से मिलेगा.

    मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर पर लिखा, ‘’ दिन की शानदार शुरुआत! भारतीय जवान वापस आ रहे हैं.चालक दल आज जापान से निकलेगा और 14 फरवरी को भारत पहुंचेगा.ये लोग जल्द ही अपने परिवारों के साथ फिर से जुड़ेंगे.’’

    ‘’हम भारतीय दूतावास, चीन और टीम एमएससी में के प्रयासों की सराहना करते हैं.‘’

    दो भारतीय जहाज एमवी जग आनंद और एमवी अनास्तासिया कोरोना वायरस के कारण चीन के जिंगतांग बंदरगाह पर फंस गए थे.

    14 जनवरी को एमवी जग आनंद से 23 लोगों को भारत वापस लाया गया था.

  15. अफ़ग़ानिस्तान ने पीएम मोदी के साथ बैठक में पाक पर साधा निशाना

    अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी ने मंगलवार को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वर्चुअल मीटिंग में पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा है.

    राष्ट्रपति ग़नी ने कहा कि अगर वर्तमान शांति प्रक्रिया नाकाम रही तो अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर से अनिश्चितता की ओर बढ़ा जाएगा.

    राष्ट्रपति ग़नी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो यह श्रेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए ख़तरनाक होगा. अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ने इस दौरान पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा.

    टोलो न्यूज़ ने लिखा है, ''राष्ट्रपति ग़नी ने पाकिस्तान पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय उन देशों से कहे कि जो शांति प्रक्रिया में शामिल हैं, वे अफ़ग़ानिस्तान की राष्ट्रीय संप्रभुता का सम्मान करें और आतंकवाद को पनाह ना दें. ग़नी ने ये भी कहा उन देशों को अफ़ग़ानिस्तान के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए.''

    ग़नी ने पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान कहा, ''दुनिया उन देशों से कहे कि शांति प्रक्रिया में शामिल होने का मतलब ये नहीं है कि आप हमारे आंतरिक मामलों में दख़ल देंगे और हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करेंगे. ख़ुदा ना करे कि अफ़ग़ानिस्तान एक बार फिर से अनिश्चितता की ओर बढ़े.''

    अफ़ग़ानिस्तान शांति प्रक्रिया में अमेरिका के अलावा पाकिस्तान भी शामिल है. पाकिस्तान पर लंबे समय से तालिबान को समर्थन देने के आरोप लगते रहे हैं. पिछले साल नवंबर महीने में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अफ़ग़ानिस्तान का दौरा किया था. दोनों देशों के बीच सरहद पर अक्सर तनाव रहता है.

  16. बाइडन सरकार ने बताया कि उसके लिए भारत क्यों है ख़ास

  17. पाकिस्तान और तुर्की के बीच शुरू हुआ सैन्य अभ्यास

    पाकिस्तान और तुर्की के विशेष बलों के बीच साझा सैन्य अभ्यास मंगलवार को स्पेशल सर्विस ग्रुप के तरबेला स्थित मुख्यालय में शुरू हो गया.

    तुर्की के विशेष बल और पाकिस्तानी सेना के स्पेशल सर्विस ग्रुप के जवान इस तीन सप्ताह लंबे सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे. इसमें आतंकवाद-रोधी गतिविधियों, क्वाटर कॉम्बैट, आग और युद्धाभ्यास तकनीक, हेलिकॉप्टर से रस्सियों के ज़रिए उतरने, राहत-बचाव अभियान की तकनीकों पर दोनों देशों के जवान सैन्याभ्यास करेंगे.

    इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) के मुताबिक़ इस साझा अभ्यास से दोनों देशों के रिश्तों को मज़बूती मिलेगी साथ ही नए उभरते सैन्य आधुनिकीकरण की जानकारी और परस्पर सहयोग भी बढ़ेगा.

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इससे पहले तुर्की को अपना भाई बताया था और ही ये भी कहा था कि हर मुश्किल वक़्त में दोनों देश एक दूसरे के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं.

    पाकिस्तान और तुर्की हमेशा से एक-दूसरे के क़रीबी रहे हैं.

    दोनों देशों ने अपने रक्षा सहयोग को मज़बूत करने पर भी सहमति व्यक्त की है और ‘पाकिस्तान-तुर्की सामरिक आर्थिक ढांचे’के जल्द से जल्द लागू करने पर ज़ोर दिया है. पाकिस्तान और तुर्की रक्षा के क्षेत्र में भी काफ़ी करीबी सहयोगी हैं, दोनों ही देशों के विशेष दल नियमित रूप से संयुक्त अभ्यास करते रहते हैं.

    इससे पहले जनवरी में, तुर्की ने इस्तांबुल में आयोजित एक समारोह में पाकिस्तानी नौसेना के लिए तीसरे जंगी जहाज़ मिलीजेम-Ada का निर्माण करने की बात कही थी.

    इस समारोह के दौरान राष्ट्रपति अर्दोआन ने कहा था कि पाकिस्तान तुर्की के लिए भाई जैसा है और दोनों देश एक दूसरे के बेहद क़रीबी हैं.

  18. प्रचंड ने ओली को लेकर भारत और चीन से माँगी मदद

    नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से जारी टकराव में भारत, चीन और अमेरिका से मदद माँगी है. प्रचंड ने कहा कि ओली ने संसद भंग कर लोकतंत्र और संविधान के ख़िलाफ़ काम किया है.

    नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी दो खेमों में बँट गई है और ओली, प्रचंड दोनों पार्टी की कमान अपने पास होने का दावा कर रहे हैं. नेपाल पिछले साल के 20 दिसंबर से राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहा है. 20 दिसंबर को प्रधानमंत्री ओली ने संसद को भंग कर दिया था. ओली ने अप्रैल और मई महीने में चुनाव की भी घोषणा कर दी है.

    ऐसा ओली बनाम प्रचंड के टकराव के बीच हुआ था. 275 सासंदों वाली नेपाल की प्रतिनिधिसभा में प्रचंड खेमा ओली के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाह रहा था तभी प्रधानमंत्री ने संसद भंग करने का फ़ैसला कर दिया था.

    काठमांडू में विदेशी पत्रकारों से बात करते हुए प्रचंड ने कहा, ''प्रतिनिधिसभा को बहाल करने की ज़रूरत है. यह नेपाल के लोकतंत्र के लिए बहुत ज़रूरी है. मेरा मानना है कि सुप्रीम कोर्ट ओली के इस अलोकतांत्रिक क़दम को सही नहीं ठहाराएगा. अगर संसद को बहाल नहीं किया गया तो नेपाल फिर से राजनीतिक अस्थिरता में समा जाएगा. मैंने इस संदर्भ में भारत, चीन और अमेरिका से मदद करने की अपील की है. ओली के इस क़दम से नेपाल का लोकतंत्र बुरी तरह से प्रभावित होगा.''

  19. प्रियंका गाँधी जाएंगी सहारनपुर

    कांग्रेस प्रमुख सोनिया गाँधी की बेटी और पार्टी महासचिव प्रियंका गाँधी आज सहारनपुर जाएंगी. प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है, ''किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएँ बाँटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूँगी. भाजपा सरकार को काले कृषि क़ानून वापस लेने होंगे.''