You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने लगाया स्थायी प्रतिबंध
ट्विटर ने लिखा है कि हाल में किए गए उनके ट्वीट्स की करीबी समीक्षा और हाल की घटना के मद्देनज़र हिंसा को भड़काने और जोखिम के कारण हमने राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.
लाइव कवरेज
डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट पर ट्विटर ने लगाया स्थायी प्रतिबंध
ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया है.
ट्विटर ने लिखा है कि "हाल में किए गए उनके ट्वीट्स की करीबी समीक्षा और हाल की घटना के मद्देनज़र हिंसा को भड़काने और जोखिम के कारण हमने राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है."
इससे पहले भी ट्विटर ने 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर 12 घंटे के लिए प्रतिबंध लगाया था.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ़ौरन दफ़्तर छोड़ें: नैन्सी पेलोसी
अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फ़ौरन कार्यालय छोड़ने को कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे स्वेच्छा से नहीं हटते तो संसद इस पर कार्रवाई करेगा.
इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति निक्सन का ज़िक़्र करते हुए याद किया कि कैसे 50 साल पहले उन्हें संसद ने इस्तीफ़ा देने के लिए मजबूर किया था.
पेलोसी ने कहा कि आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठीक उसी तरह ख़तरनाक राष्ट्रद्रोह का काम किया है. उन्होंने संसद में रिपब्लिकन सीनेट सदस्यों से उस उदाहरण का अनुसरण करते हुए ट्रंप को उनके दफ़्तर से फ़ौरन जाने को कहने का आग्रह किया.
इस बीच बुधवार को हुई हिंसा में घायल अमेरिकी कैपिटल पुलिस के अधिकारी ब्रायन डी सिकनिक की मौत पर दुख जताते हुए नैन्सी पेलोसी ने कहा कि उनकी मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. ब्रायन सिकनिक की मौत के साथ ही इस हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर पाँच हो गई है.
पेलोसी ने पुलिस अधिकारी सिकनिक के सम्मान में अमेरिकी संसद के झंडे को आधा झुकाने का आदेश भी दिया.
शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में नैन्सी पेलोसी ने अमेरिकी संसद में हुई इस अपूर्व दुखद घटना को 'देश पर लगा धब्बा' बताया.
बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप शामिल नहीं होंगे
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो 20 जनवरी को अमेरिका के अगले राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे.
ट्रंप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बुधवार को उनके समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद भवन पर हमले के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ने उन पर पाबंदी लगा दी थी. लेकिन क़रीब 12 घंटों के बाद ट्विटर ने उन पर लगी पाबंदी हटा ली है. फ़ेसबुक, स्नैपचैट और इंस्टाग्राम ने अभी भी उनपर पाबंदी लगा रखी है.
ट्विटर पर पाबंदी हटने के बाद ट्रंप ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनका टोन पहले से बिल्कुल अलग लग रहा था और उस वीडियो में उन्होंने सुलह सफ़ाई की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण सत्ता का हस्तांतरण होगा.
इस वीडियो में उन्होंने बुधवार की हिंसा की निंदा भी की.
लेकिन उसके बाद फिर उन्होंने अपने पुराने अंदाज़ में ट्वीट किया और अपने वोटरों का बचाव करते हुए कहा कि उनका अपमान नहीं होगा और ना ही उनके साथ ग़लत व्यवहार होगा.
ट्रंप ने ट्वीट किया, ''सात करोड़ 50 लाख महान अमेरिकी देशभक्त जिन्होंने मुझे वोट दिया, अमेरिका फ़र्स्ट और अमेरिका को दोबारा महान बनाने के लिए वोट दिया, भविष्य में उनकी आवाज़ सुनी जाएगी. उनका अपमान नहीं होगा या उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव नहीं होगा.''
इस बीच व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार की हिंसा में मारे गए पुलिस ऑफिसर के परिवार के पति शोक जताया है.
प्रवक्ता जुडे डीरे के अनुसार ट्रंप और उनके पूरे प्रशासन ने मारे गए पुलिस अधिकारी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
बुधवार की हिंसा में मारे गए अधिकारी पर ट्रंप का यह पहला बयान है, लेकिन यह बयान संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के मारे गए पुलिस अधिकारी के सम्मान में संसद भवन परिसर के ऊपर लगे सभी अमेरिकी झंडे को आधे झुकाने के आदेश के बाद आया.
इस बीच ट्रंप पर इस्तीफ़े का दबाव बढ़ता जा रहा है.
डेमोक्रैट सांसद जेम्स कलाईबर्न ने कहा है कि अगर उप-राष्टपति माइक पेन्स और कैबिनेट के सदस्य संविधान के 25वें संशोधन का इस्तेमाल करते हुए ट्रंप को उनके पद से नहीं हटाते हैं तो राष्ट्रपति ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
सीएनएन से बात करते हुए उन्होंने कहा, हमलोग अगले छह से सात दिनों में राष्ट्रपति पर महाभियोग प्रस्ताव ला तो सकते हैं लेकिन उन्हें पद से हटा नहीं सकते.
उनके अनुसार इसका कारण यह है कि निचले सदन में तो ट्रंप के ख़िलाफ़ प्रस्ताव पारित हो जाएगा लेकिन ऊपरी सदन सीनेट में इतनी जल्दी प्रक्रिया पूरी करना और उन्हें पद से हटाने के लिए दो-तिहाई बहुमत जुटाना आसान नहीं होगा.
इस बीच अमेरिकी के अख़बार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपने संपादकीय पेज पर लिखा है कि ट्रंप को दूसरे महाभियोग प्रस्ताव से बचने के लिए ख़ुद ही इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
अख़बार ने लिखा है कि बुधवार की घटना चुनाव के बाद सत्ता हस्तांतरण की संवैधानिक प्रक्रिया पर हमला थी.
अख़बार के अनुसार यह कार्यपालिका की तरफ़ से विधायिका पर भी हमला था, जिस कार्यपालिका ने अमेरिका के संविधान की रक्षा करने की शपथ ली थी.
पीएम मोदी ने जिस हीरामन के शब्दकोश की चर्चा की, उसकी छपाई का क़र्ज़ नहीं उतर रहा
कोरोना वैक्सीन: प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी को मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी( सोमवार) को शाम चार बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना महामारी की स्थिति और वैक्सीन के बारे में बातचीत करेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार यह बातचीत वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए होगी.
इस दौरान प्रधानमंत्री कोरोना के वैक्सीन रॉल आउट के बारे में भी मुख्यमंत्रियों से विचार विमर्श करेंगे.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.
किसान आंदोलन: राहुल गांधी ने सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
शुक्रवार को किसान नेताओं और सरकार के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की बातचीत हुई लेकिन पहले की तरह इस दौर की बैठक भी बेनतीजा ख़त्म हो गई.
शुक्रवार को आठवें दौरी की बेठक ख़त्म होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट किया.
सरकार अपनी बात पर अड़ी है कि वो तीनों कृषि क़ानूनों को वापस नहीं लेगी, लेकिन किसानों का कहना है कि वो भी इससे कम पर किसी भी चीज़ के लिए तैयार नहीं हैं.
'संकट के बाद क़तर पहले से अधिक शक्तिशाली देश बन कर उभरा'
आज का कार्टून: हिंसा के बाद कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर बैन
बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य अभियुक्त कुलदीप गिरफ़्तार
समीरात्मज मिश्र
लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए
बुलंदशहर शराब कांड के मुख्य अभियुक्त कुलदीप को पुलिस ने गिरफ़्तार करने का दावा किया है.
बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फ़ोन पर शराब माफ़िया कुलदीप के गिरफ़्तार होने की पुष्टि की है.
उनके अनुसार शराब माफ़िया कुलदीप को यूपी पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ़्तार किया है.
कुलदीप सिकन्दराबाद के जीतगढ़ी कांड का मुख्य अभियुक्त है.
किसान नेताओं और सरकार के बीच 15 जनवरी को फिर होगी बातचीत
किसान और सरकार के बीच बातचीत का आज भी नहीं निकला कोई नतीजा
किसान और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत ख़त्म
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार किसान संगठनों और सरकार के बीच आठवें दौर की बातचीत ख़त्म हो गई है.
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हो सकता है कि अगले दौर की बातचीत 15 जनवरी को हो.
आज क्या हुआ अभी इसके बारे में ज़्यादा जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है.
मुंबई हमलों के अभियुक्त लश्कर चरमपंथी ज़की उर रहमान लखवी को 15 साल की सज़ा
पाकिस्तान की एक अदालत ने लश्कर-ए-तैय्यबा के चरमपंथी और मुंबई हमलों (26/11) के एक कथित साज़िशकर्ता ज़की उर रहमान लखवी को तीन अलग-अलग मामलों में पाँच-पाँच साल की सज़ा सुनाई है.
हालांकि इसका मुंबई हमलों के केस से कोई लेना देना नहीं है.
पाकिस्तान के लाहौर स्थित आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) के प्रवक्ता ने बीबीसी संवाददाता शुमाइला जाफ़री को बताया कि सीटीडी लाहौर की अदालत ने शुक्रवार को टेरर फंडिंग के मामले में ज़की उर रहमान लखवी को दोषी क़रार देते हुए पाँच-पाँच साल की सज़ा और तीनों मामलों में एक-एक लाख रुपए जुर्माने की सज़ा सुनाई है.
पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार जुर्माना नहीं देने की सूरत में उन्हें छह महीने और सज़ा काटनी होगी.
लखवी को फ़ैसला आने के बाद जेल भेज दिया गया है.
लखवी को पिछले शनिवार को गिरफ़्तार किया गया था. उनकी गिरफ़्तारी का अमेरिका ने स्वागत किया था और भारत ने भी इसका स्वागत करते हुए कहा था कि भारत उनके केस पर क़रीब से नज़र बनाए हुए है.
भारत ने आह्वान किया था कि मुंबई हमलों में भी लखवी की भूमिका तय की जानी चाहिए.
सद्दाम हुसैन की ज़िंदगी की कहानी, कुछ के हीरो और कुछ के विलेन तक...
कंगना रनौत राजद्रोह मामले में बयान दर्ज कराने पहुंचीं
राजद्रोह मामले में शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंचीं.
वो इस मामले में अपना बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंची थीं.
Live: सरकार और किसानों के बीच आठवें दौर की वार्ता, क्या निकलेगा समाधान?
पाकिस्तान ने फ़तह-1 नामक रॉकेट सिस्टम का किया सफल परीक्षण
पाकिस्तान ने गुरुवार को देश में ही विकसित मल्टी-लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) का सफल परीक्षण किया.
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता के ट्विटर हैंडल इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) से ट्वीट किया गया कि फ़तह-1 (एमएलआरएस) का सफलतापूर्व टेस्ट किया गया है और नया हथियार सेना को ‘दुश्मन के इलाक़े में सटीक निशाना लगाने की क्षमता’ प्रदान करेगा.
फ़तह-1 पारंपरिक युद्ध सामग्री ले जाने में सक्षम है और इसकी दूरी 140 किलोमीटर तक की है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, जॉइंट चीफ़्स ऑफ़ स्टाफ़ कमिटी के चेयरमैन और सेना प्रमुख ने इस परीक्षण में शामिल सभी वैज्ञानिकों और जवानों को बधाई दी है.
बुलंदशहर में ज़हरीली शराब से पाँच लोगों की मौत, कई गंभीर
बुलंदशहर के सिकंदराबाद में ज़हरीली शराब पीने से पाँच लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोगों की हालत गंभीर है. बीमार लोगों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कुछ लोगों की आँख की रोशनी चली जाने की भी ख़बर है.
घटना सिकंदराबाद कोतवाली के जीतगढ़ गाँव की है. घटना के बाद मौक़े पर पहुँचे बुलंदशहर के ज़िलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जो लोग भी बीमार हैं, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोषियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जा रही है.
प्रारंभिक तौर पर पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठ-गांठ से लंबे समय से ज़हरीली शराब बेची जा रही थी.
घटना के बाद शराब ठेकेदार कुलदीप फ़रार हो गया. पुलिस कुलदीप की तलाश कर रही है.