अमेरिका: कैपिटल बिल्डिंग अब सुरक्षित

अमेरिकी अधिकारियों ने घोषणा की है कि अब कैपिटल बिल्डिंग को सुरक्षित कर लिया गया है.

लाइव कवरेज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया- कैपिटल बिल्डिंग अब सुरक्षित

    अमेरिका में कैपिटल बिल्डिंग पर हुए हमले के बाद इसे सुरक्षित कर लिया गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने इसकी घोषणा की है.

    कैपिटल के अंदर मौजूद रिपोर्टर्स का कहना है कि जब सुरक्षाबल के प्रमुख ने यह ख़बर दी तो सांसदों ने तालियां बजाई.

  2. अमेरिका: ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल में घुसकर की हिंसा

    अमेरिका

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर हंगामा कर दिया है. ये हंगामा तब हुआ जब अमेरिकी कांग्रेस में इलेक्टोरल कॉलेज को लेकर बहस चल रही थी. यहां जो बाइडन की चुनावी जीत की पुष्टि की जानी थी.

    सदन में चल रही बहस के दौरान अचानक डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक कंपिटल बिल्डिंग के अंदर पहुंच गए. इससे बहस को बीच में ही रोकना पड़ा.

    डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक चुनाव रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई.

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैपिटल बिल्डिंग में एक अग्निशमन यंत्र फट गया और एक महिला को गोली मारी गई है. फिलहाल महिला की हालत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

  3. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के ख़िलाफ़ फ़ैसला देने वाले जस्टिस खन्ना ने क्या कहा?

  4. कर्नाटक के उडुपी में बिजली गिरने से होटल में लगी आग

    कर्नाटक के उडुपी में एक रेडियो स्टेशन के पास स्थित होटल में आग लग गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आग बिजली गिरने की वजह से लगी है.

    फिलहाल ज़्यादा जानकारी जुटाने की कोशिशें की जा रही हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. जापान में एक दिन कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले

    कोरोना जापान

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान में पहली बार एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच हज़ार मामले सामने आए हैं. सरकार जल्द ही राजधानी टोक्यो और इसके आसपास के इलाकों में आपातकाल की घोषणा करने वाली है.

    बुधवार को राजधानी में 1591 मामले सामने आए. ये चार स्तर की चेतावनी के सबसे ऊपरी स्तर पर है.

    सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कड़े प्रतिबंध लागू करने को लेकर गुरुवार को घोषणा हो सकती है.

    ये प्रतिबंध तब लागू हो रहे हैं जब टोक्यो समेत देश के 47 प्रांतों में से आठ में अस्पतालों के बेड 50 फ़ीसदी से अधिक भर चुके हैं.

    ओसाका के अस्पतालों में 64.4 फ़ीसदी बेड कोरोना के मरीज़ों से भर चुके हैं जबकि टोक्यों में ये आंकड़ा 61.4 फ़ीसदी है.

  6. पाँच महीने बाद ममता ने की राज्यपाल से मुलाक़ात

    राज्यपाल से मुलाकात करती ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पीएम तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजभवन और राज्य सचिवालय के बीच लगातार बढ़ती कड़वाहट के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार शाम को राजभवन जाकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात की.

    सरकारी सूत्रों ने इसे औपचारिक भेंट बताया है. इससे पहले ममता बीते साल 15 अगस्त को राजभवन गई थीं.

    राज्यपाल ने इस मुलाक़ात के बाद एक ट्वीट में कहा कि बैठक के दौरान नए साल की शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया गया. लेकिन कुछ देर बाद ही वह ट्वीट डिलीट कर दिया गया.

    उसकी जगह नए ट्वीट में राज्यपाल ने कहा, “मुख्यमंत्री के राजभवन आने पर मैंने उनको सपत्नी के शुभकामनाएं दी हैं.”

    दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी देर रात तक इस मुलाक़ात और इसके मक़सद के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है. राजभवन से निकलने के बाद वे सीधे घर के लिए रवाना हो गईं.

    यहां इस बात का ज़िक्र प्रासंगिक है कि बीते 29 दिसंबर को टीएमसी के पाँच सांसदों ने राज्यपाल को हटाने की माँग में राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा था. इस दौरान राज्यपाल भी ममता को विभिन्न मुद्दों पर लगातार पत्र भेजते रहे हैं.

  7. ब्रिटेन ने हॉन्ग कॉन्ग में हुई गिरफ़्तारी पर चीन की निंदा की

    हॉन्ग कॉन्ग विरोध-प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, ISAAC LAWRENC/AFP

    ब्रिटेन ने हॉन्गकॉन्ग में बड़े पैमाने पर नेताओं और एक्टिविस्टों की गिरफ़्तारी पर चीन की आलोचना की है. ब्रिटेन ने इसे अपने पूर्व कॉलोनी पर एक गंभीर हमला बताया है.

    ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनीक राब ने कहा है, “हॉन्गकॉन्ग में नेताओं और एक्टिविस्टों की गिरफ़्तारी हॉन्गकॉन्ग के अधिकार और आज़ादी जो संयुक्त घोषणापत्र के तहत संरक्षित हैं, उन पर एक गंभीर हमला है.”

    उन्होंने कहा, “ये हमले बताते हैं कि हॉन्गकॉन्ग और चीनी अधिकारी दुनिया को राष्ट्रीय सुरक्षा क़ानून के उद्देश्यों पर बरगला रहे हैं. इस क़ानून का इस्तेमाल दरअसल विरोध और अलग राजनीतिक नज़रिए को दबाने के लिए किया जा रहा है.”

    हॉन्ग कॉन्ग पुलिस ने इससे पहले लोकतंत्र समर्थक 53 नेताओं और एक्टिविस्टों को यह कहते हुए गिरफ़्तार कर लिया था कि वे ‘राज्य की सत्ता को पलट’ देना चाहते हैं.

  8. दारा शिकोहः वो मुग़ल शहज़ादा जिसकी क़ब्र तलाश कर रही मोदी सरकार

  9. आठ जनवरी को देश भर में वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन, कोविशील्ड नाम के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ कोर्ट गई ये कंपनी

    कोरोना वैक्सीन

    इमेज स्रोत, SOPA IMAGES

    कोरोना के वैक्सीन का दूसरा ड्राई रन पूरे देश में आठ जनवरी को होने वाला है. इससे पहले दो जनवरी को देश भर में पहला ड्राई रन हुआ था. लेकिन इससे पहले वैक्सीन का ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर को देश के चार राज्यों के कुछ इलाक़ों में हुआ था.

    आठ जनवरी को होने वाला ड्राई रन देश के सभी राज्यों के सभी ज़िलों में होने वाला है.

    इस बाबत केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और तमाम राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों की गुरुवार साढ़े बारह बजे बैठक होने वाली है.

    नोटिफिकेशन

    इमेज स्रोत, Ministry of Health and Family Welfare

    ड्राई रन का मतलब है कि वैक्सीन लगाए जाने को लेकर जो पूरी प्रक्रिया है, उसे बिना वैक्सीन लगाए पूरा करना.

    वैक्सीन के ड्राई रन का मक़सद यह देखना है कि वैक्सीन लगाने के लिए तैयार किया गया सिस्टम सही से काम कर रहा है कि नहीं.

    भारत में अब तक दो वैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी मिली हुई है. इसमें एक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोरोना वैक्सीन भी शामिल है. यह वैक्सीन ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की गई है और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया ने इसे कोविशील्ड नाम दिया है.

    नांदेड़ की एक कंपनी क्यूटिस बायोटेक ने इस नाम के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ याचिक दायर की है. कंपनी ने दावा किया है कि वो साल 2020 से एंटिसैप्टिक और सैनिटाइज़र जैसे अपने उत्पादों के लिए कोविशील्ड नाम का इस्तेमाल कर रही है.

    कंपनी का कहना है कि अप्रैल, 2020 में उसने कोविशील्ड ट्रेडमार्क के इस्तेमाल के लिए आवेदन डाला हुआ था.

    भारत इस साल जून तक तीस करोड़ लोगों को टीका लगाने की तैयारी कर रहा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. गायों पर ज्ञान बढ़ाने के लिए देशभर में होगा एग्ज़ाम

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से

  12. अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ सबूत मिले हैं: मुंबई पुलिस

    अर्णब गोस्वामी

    इमेज स्रोत, HINDUSTAN TIMES/GETTY IMAGES

    मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया है कि रिपब्लिक टीवी और अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ टीआरपी घोटाले में सबूत मिले हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार मुंबई पुलिस ने आगे कहा कि वो अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ किसी भी तरह की अनिवार्य कार्रवाई करने से संरक्षण नहीं देना चाहती है.

    हाईकोर्ट ने हालांकि बिना कोई दलील सुने आज की सुनवाई स्थगित कर दी. मुंबई पुलिस ने 15 जनवरी तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया है. 15 जनवरी को इस मामले की अगली सुनवाई है.

    मुंबई की एक अदालत ने ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता की ज़मानत याचिका यह कहते हुए ख़ारिज कर दी है कि उनकी इस घोटाले में अहम भूमिका है.

    पिछले साल टीआरपी घोटाले के बारे में बार्क की शिकायत के बाद पता चला था. बार्क ने शिकायत की थी कि कुछ टीवी चैनल अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए धांधली कर रहे हैं ताकि वो विज्ञापन से ज्यादा पैसा कमा सके.

    रिपब्लिक टीवी के वकील ने कोर्ट को बताया कि वरिष्ठ वकील हरिश साल्वे कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए हैं और दूसरे वरिष्ठ वकील भी परिवार में कुछ मेडिकल इमरजेंसी की वजह से नहीं आ पाए हैं.

    मुंबई पुलिस की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने इसके बाद अगली सुनवाई तक अर्णब गोस्वामी के ख़िलाफ़ कोई भी कार्रवाई नहीं करने का आश्वासन दिया.

  13. आज का कार्टून: ऑफ़र वाली वैक्सीन

  14. लद्दाख और डोकलाम विवाद के बाद चीन ने भारत से लगी सीमा पर बदली रणनीति

  15. जूलियन असांज को जमानत देने से लंदन की कोर्ट का इनकार

    जूलियन असांज

    इमेज स्रोत, Reuters

    विकिलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया है.

    उन्हें साल 2019 में लंदन में इक्वाडोर के दूतावास से गिरफ़्तार किया गया था.

    उन्होंने इससे पहले इक्वाडोर के दूतावास में सात साल से शरण ले रखी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    48 वर्षीय असांज पर स्वीडन में बलात्कार के आरोप लगे थे जिसके बाद गिरफ़्तारी और प्रत्यर्पण से बचने के लिए उन्होंने 2012 से इक्वाडोर के दूतावास में शरण ले ली थी.

    इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने उनकी गिरफ़्तारी के वक़्त कहा था कि अंतरराष्ट्रीय संधियों का लगातार उल्लंघन करने के कारण उन्हें शरण देने के फ़ैसले को वापस ले लिया गया है.

    उनके ऊपर विकीलीक्स वेबसाइट में अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों को प्रकाशित करने के भी आरोप लगे हुए हैं. हालांकि ब्रिटेन ने इस मामले में असांज को अमेरिका को प्रत्यर्पित करने से इनकार कर दिया था.

    हालांकि अमेरिका ने ब्रिटेन के इस फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है, जिसपर ब्रिटेन की कोर्ट को फैसला लेना है.

  16. चुनाव से पहले शरणार्थी कॉलोनियों को नियमित करेगी ममता सरकार

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    पीएम तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ममता बनर्जी सरकार ने बीते चार दशक के दौरान राज्य में केंद्र सरकार या निजी संस्थानों की ज़मीन पर बसी तमाम शरणार्थी कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला किया है.

    मंत्रिमंडल की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. इसका मक़सद वहां रहने वालों को ज़मीन का पट्टा मुहैया कराना है ताकि वह लोग राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें.

    मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "सरकार ने सभी शरणार्थी कॉलोनियों को नियमित करने का फ़ैसला किया है. हम पहले ही 94 कॉलोनियों को नियमित कर वहां रहने वालों को ज़मीन का पट्टा दे चुके हैं. फ़िलहाल 119 और कॉलोनियों के मामले में यह प्रक्रिया चल रही है."

    राज्य में ऐसी 94 कॉलोनियां राज्य सरकार की ज़मीन पर हैं और 237 केंद्र सरकार और निजी संस्थानों की ज़मीन पर.

    ममता बनर्जी ने बताया कि टीएमसी सरकार सत्ता में आने के बाद सरकारी ज़मीन पर बसे साढ़े तीन लाख परिवारों को पट्टे के ज़रिए ज़मीन का दीर्घकालीन मालिकाना हक़ सौंप चुकी है.

  17. पंजाब, ओडिशा और गुजरात में स्कूल खोले जाने की घोषणा

    पंजाब सरकार ने पाँचवीं से बारहवीं तक के बच्चों के लिए अपने सारे स्कूल गुरुवार से खोलने का फ़ैसला लिया है. पंजाब सरकार के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने यह घोषणा की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पंजाब के अलावा गुजरात और ओडिशा की सरकार ने भी दसवीं से बारहवीं तक की कक्षा के लिए अपने स्कूल खोलने की बात कही है. ओडिशा में आठ जनवरी से दसवीं और बारहवीं के लिए स्कूल खोलने की सरकार ने इजाज़त दे दी है और इसे लेकर वहाँ के स्कूलों में तैयारियाँ शुरू हो गई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    वहीं गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चुदासमा ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए 11 जनवरी से कोविड-19 से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  18. ओडिशा में छह महीने के बाद कोरोना से एक भी मौत नहीें

    कोरोना

    इमेज स्रोत, SUJIT JAISWAL

    छह महीने के बाद ओडिशा में पहली बार कोरोना से किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई है. हालांकि 231 संक्रमण के नए मामले ज़रूर दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,30,921 हो चुकी है.

    राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को उपरोक्त जानकारियाँ दी हैं. उन्होंने बताया कि 133 संक्रमण के नए मामले क्वारंटीन सेंटर में दर्ज किए गए हैं तो वहीं 98 संक्रमितों के बारे में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के दौरान पता चला है.

    राज्य के सुंदरगढ़ ज़िले में सबसे ज़्यादा 32 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद बाड़गढ़ में 25 और अंगुल में 21 मामले सामने आए हैं.

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया है कि, “यह साझा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि छह महीने के बाद पहली बार पाँच जनवरी को कोरोना से कोई भी मौत राज्य में नहीं हुई है. हम अपने कोविड वॉरियर्स को सलाम करते हैं कि उनके अथक प्रयास की वजह से यह संभव हो पाया है.”

    राज्य में अब तक कोरोना से 1,887 मौतें हुई हैं.

    स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक़ सबसे ज़्यादा कोरोना से मौत खुर्दा ज़िले में हुई है. यहाँ कोरोना से 326 लोग मारे गए हैं. भुवनेश्वर इसी ज़िले में पड़ता है. इसके बाद गंजाम में 247, सुंदरगढ़ में 169, कटक में 140 और पुरी में 117 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.

    राज्य में कोरोना से पहली मौत सात अप्रैल को भुवनेश्वर में एक 72 साल के बुज़ुर्ग की मौत के रूप में हुई थी.

    ओडिशा में अभी 2203 कोरोना के एक्टिव मामले हैं तो वहीं अब तक 3,26,778 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

  19. कोरोना वैक्सीन: भारत में बने टीके को जल्दीबाज़ी में मंज़ूरी क्यों?

  20. राउरकेला स्टील प्लांट में ज़हरीली गैस रिसने से चार की मौत

    स्टील प्लांट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    राउरकेला स्टील प्लांट में ज़हरीली गैस के रिसने से प्लांट के अंदर काम कर रहे चार श्रमिकों की मौत हो गई है.

    आज प्लांट के कोल केमिकल विभाग में गैस लीक होने से वहां काम कर रहे स्टार कंस्ट्रक्शन कंपनी के 10 श्रमिक घायल हो गए.

    बीबीसी के सहयोगी पत्रकार संदीप साहू से मिली जानकारी के मुताबिक़ गंभीर रूप से घायल चार कर्मचारियों को स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड यानी सेल के इस्पात जनरल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

    अस्पताल की ओर से चार मौतों की पुष्टि कर दी गई है लेकिन राउरकेला स्टील प्लांट की ओर से अभी तक इस पर जानकारी नहीं दी गई है.