बिहार चुनाव: नीतीश ने कहा - "आभार बिहार"

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है और आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

लाइव कवरेज

  1. एक नज़र सीटों पर

    बिहार चुनाव

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  2. तेजस्वी सूर्या ने महिला वोटरों को बताया सबसे महत्वपूर्ण

    भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बिहार की महिला वोटरों को सबसे महत्वपूर्ण मतदाता बताया है. उन्होंने एक ट्वीट किया कि बिहार में सबसे महत्वपूर्ण महिला मतदाताएं हैं. वे रैलियों में, रोड शोज़ में नहीं दिखतीं और ना ही टीवी चैनल उन्हें कवर करते हैं लेकिन वे एक शांत बहुमत हैं.

    वे पीएम मोदी के समर्थन का बहुत बड़ा आधार हैं. मुफ़्त गैस कनेक्शन, नल का पानी, पक्के मकान, शौचालय, सेनेटरी पैड ...किसी भी नेता ने उनके लिए इतना नहीं किया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. चुनावी नतीजों पर क्या है आपकी राय

    बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के नतीजे आ चुके हैं. एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है और आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. इन चुनावी नतीजों पर आपकी क्या राय है. बताइए हमें. बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पन्ने पर जाकर कमेंट कीजिए और अपनी राय हमसे साझा कीजिए.

    बिहार चुनाव

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  4. बिहार चुनाव में कितनी और हेराफेरी चलेगी? - रणदीप सिंह सुरजेवाला

    कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बिहार चुनावों में 'हेराफ़ेरी' को लेकर कई ट्वीट किये हैं. सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया "प्रजातंत्र की हत्या कर सरेआम जनमत का अपहरण हो रहा है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. जनता दल यूनाइटेड ने लिखा- जनादेश शिरोधार्य

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार चुनाव के नतीजों पर क्या कहा

    बिहार चुनाव

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  7. बिहार चुनाव: अब सिर्फ़ 18 सीटों के नतीजे आना बाकी

    वोटों की गिनती अब भी जारी है. 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनावों में अब सिर्फ़ 18 सीटों के नतीजे आना बाकी रह गए हैं.

    चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द इन सीटों के नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे.

    बिहार

    इमेज स्रोत, eci

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. पीएम मोदी ने बिहार चुनाव के नतीजों को लोकतंत्र की जीत बताया

    बिहार

    इमेज स्रोत, बीबीसी

  9. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पूर्व मुख्यमंत्री और मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे

    बिहार चुनाव में हसनपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पहुंचे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार में जीत के लिए जनता को कहा, धन्यवाद!

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. इतने मुश्किल वक़्त में भी मेरा हौसला नहीं टूटा- चिराग़ पासवान

    लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग़ पासवान ने ट्वीट करके अकेले चुनाव लड़ने के अपने फ़ैसले को पार्टी को मज़बूती देने वाला बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    उन्होंने लिखा, "सभी लोजपा प्रत्याशी बिना किसी गठबंधन के अकेले अपने दम पर शानदार चुनाव लड़े. पार्टी का वोट शेयर बढ़ा है. लोजपा इस चुनाव में बिहार1st बिहारी1st के संकल्प के साथ गई थी. पार्टी हर ज़िले में मज़बूत हुई है. इसका लाभ पार्टी को भविष्य में मिलना तय है."

  12. बिहार चुनाव: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने किया बिहार में जीत का दावा

    चुनाव आयोग ने अभी बिहार की सभी 243 सीटों के नतीजों की घोषणा नहीं की है लेकिन इस बीच पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके जीत का दावा किया है.

    पीएम मोदी ने ट्वीट किया है...

    "बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है. मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    गृहमंत्री अमित शाह ने भी एनडीए की जीत का दावा करते हुए ट्वीट किया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  13. एआईएमआईएम सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के प्रदर्शन पर क्या कहा

    बिहार
  14. चिराग़ पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर विजयी

    चिराग़ पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी एक सीट पर विजयी हुई है.

    सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में पार्टी को सुबह से लेकर अब तक एक भी सीट नहीं मिली थी लेकिन निर्वाचन आयोग ने जो ताज़ा आंकड़े जारी किये हैं उसमें चिराग पासवान की लोजपा को एक सीट पर विजयी दिखाया गया है.

    निर्वाचन आयोग के ताज़ा आंकड़े

    इमेज स्रोत, results.eci.gov.in

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, मतगणना में धांधली के आरजेडी के आरोपों पर बोला चुनाव आयोग

    बिहार विधानसभा चुनावों की मतणना में गड़बड़ी के आरोपों के बाद आरजेडी और कांग्रेस चुनाव आयोग के पास गए हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, आरजेडी और कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पटना में चुनाव आयोग के कार्यालय पहुंचा है और उसका आरोप है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मतगणना को प्रभावित कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आरजेडी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि एक पार्टी द्वारा 119 सीट जीतने की बात कही गई है लेकिन अभी तक 146 सीटों पर ही जीत घोषित की गई है और बची 97 सीटों के रुझान सामने आए हैं.

    चुनाव आयोग के सेक्रेटरी जनरल उमेश सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा,“चुनाव आयोग निर्वाचन की सारी प्रक्रियाओं के तहत ही काम कर रहा है और चुनाव आयोग किसी भी तरह के दवाब में आकर काम नहीं करता है.कुछ ही जगहों पर अंतिम चरण के वोटों की गिनती बाक़ी है. आयोग के पर्यवेक्षक सारी स्थिति और प्रक्रिया पर नज़र बनाए हुए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  16. नीतीश पर आरजेडी का चुनाव में धांधली कराने का आरोप

    चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़, बिहार विधानसभा चुनावों के रुझानों में महागठबंधन 114 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, एनडीए 122 सीटों पर आगे है.

    इसी बीच आरजेडी ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है. आरजेडी का आरोप है कि महागठबंधन के 119 सीटों पर उम्मीदवार जीत चुके हैं जिन्हें रिटर्निंग अफ़सर सर्टिफ़िकेट जारी नहीं कर रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    आरजेडी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर आरोप लगए हैं कि वे ज़िलाधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोका जाए.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, आज हमारी पार्टी के लिए ऐतिहासिक दिन है: ओवैसी

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिहार चुनाव में पांच सीटों पर बढ़त बनाने के बाद एआईएमआईएम सांसद और पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके कहा कि यह उनकी पार्टी के लिए आज ऐतिहासिक दिन है और बिहार की जनता ने न सिर्फ़ वोटों से बल्कि मोहब्बत से उन्हें नवाज़ा है और उनके पास बिहार की जनता के लिए शुक्रिया अदा करने के लिए शब्द नहीं हैं.

    ग्रेंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ़्रंट नाम के गठबंधन में एआईएमआईएम, बीएसपी, आरएलएसपी जैसी पार्टियां थीं. इस गठबंधन से सिर्फ़ एआईएमआईएम और बीएसपी ही छह सीटों पर आगे चल रहे हैं.

    ओवैसी ने उपेंद्र कुशवाहा, मायावती, देवेंद्र यादव को शुक्रिया कहते हुए कहा कि वो सीमांचल की जनता को इंसाफ़ दिलाएंगे और वहीं से यह लड़ाई जारी रहेगी. ग़ौरतलब है कि ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी के अधिकतर उम्मीदवार सीमांचल क्षेत्र में ही उतारे गए थे.

    उन्होंने कहा कि उनके 21 उम्मीदवारों में से 5 कामयाब हुए हैं और जहां पर कामयाबी नहीं मिली है वहां पर वो फिर से जाएंगे, उन कमज़ोरियों को दूर करेंगे और बिहार में इससे बड़ी राजनीतिक ताक़त बनने की कोशिश करेंगे.

    हालांकि, आरजेडी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कोई सीधा जवाब नहीं दिया.

  18. बिहार चुनाव: उम्मीदों का वो चिराग जो रोशन न हो सका

    चिराग

    इमेज स्रोत, TWITTER@ICHIRAGPASWAN

    चिराग पासवान को इस चुनाव से क्या मिला? ये एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल है. विधानसभा चुनाव के रुझानों के हिसाब से देखें तो चिराग पासवान के हाथ कुछ ख़ास नहीं लगा है.

    दिवंगत पिता रामविलास पासवान की बनाई लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने 147 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन मौजूदा रुझानों को देखें तो ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एलजेपी के हिस्से में दो-एक सीटें आ सकती हैं. सियासी उठापटक में इस बार चिराग पासवान नाकाम नज़र आ रहे हैं.

    चुनाव से पहले तक एनडीए में शामिल रही एलजेपी ने नीतीश कुमार के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला था लेकिन मौजूदा रुझानों के मुताबिक़ यही लग रहा है कि नीतीश बीजेपी की मदद से अपनी सीएम की कुर्सी बरकरार रख सकते हैं. इन नतीजों से चिराग के राजनीतिक जीवन पर क्या हो सकता है असर, क्लिक करके पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  19. बिहार के चुनावी नतीजों पर LIVE: एनडीए या महागठबंधन में किसका होगा बिहार?

  20. एनडीए और महागठबंधन में कांटे की टक्कर बरक़रार

    तेजस्वी और नीतीश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझानों में एनडीए गठबंधन 91 सीटों पर आगे है और उसने 35 सीटें जीत ली है. वहीं, महागठबंधन 76 सीटों पर आगे है और उसने भी 34 सीटें जीती हैं.

    इनके अलावा एआईएमआईएम 1 सीट जीत चुकी है और 4 सीटों पर आगे है और उसके साथ गठबंधन में शामिल बीएसपी 1 सीट पर आगे चल रही है.

    वहीं, एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. महागठबंधन में शामिल वामपंथी दलों ने 7 सीटें जीती हैं जबकि 10 पर वह आगे चल रही हैं. इसमें भी सबसे अधिक भागीदारी सीपीआई एमएल लिबरेशन की है जिसने पांच सीटें जीती हैं और 7 पर वो आगे चल रही है.