बाबरी मस्जिद विध्वंस केसः अयोध्या फ़ैसले के बाद अप्रासंगिक हो चुका था बाबरी मामला - शिव सेना

शिव सेना सांसद संजय राऊत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फ़ैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि अब हमें इस एपीसोड को भूल जाना चाहिए.

लाइव कवरेज

  1. अयोध्या फ़ैसले के बाद अप्रासंगिक हो चुका था बाबरी मामला - शिव सेना

    संजय राऊत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    शिव सेना सांसद संजय राऊत ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फ़ैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि पिछले साल राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद बाबरी विध्वंस मामले की प्रासंगिकता ही ख़त्म हो गई थी.

    इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने पत्रकारों से कहा,"विशेष अदालत का ये मुक़दमा पिछले साल आए सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले और प्रधानमंत्री के भूमि-पूजन करने के बाद अप्रासंगिक हो चुका था ".

    उन्होंने साथ ही कहा कि अगर बाबरी मस्जिद को नहीं ढहाया गया होता तो अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन नहीं हो पाता.

    संजय राऊत ने कहा,"अब हमें इस एपीसोड को भूल जाना चाहिए ".

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, बाबरी मस्जिद फ़ैसले को पाकिस्तान ने कहा शर्मनाक

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, Deepak Gupta/Hindustan Times via Getty Images

    पाकिस्तान ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फ़ैसले की कड़ी निंदा करते हुए अभियुक्तों को बरी किए जाने को शर्मनाक बताया है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर लिखा है,"अगर दुनिया के तथाकथित सबसे बड़े लोकतंत्र में इंसाफ़ का थोड़ा भी अहसास होता तो वो लोग जिन्होंने खुलकर एक आपराधिक कृत्य की डींग हांकी थी, वो बरी नहीं हुए होते."

    बयान में इस फ़ैसले को बीजेपी-आरएसस के शासन में एक कमज़ोर न्यायपालिका का एक और उदाहरण बताया है जहाँ अतिवादी हिंदुत्व विचारधारा न्याय और अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के सभी सिद्धांतों पर भारी पड़ती है.

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने लिखा है कि 'भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल बाबरी मस्जिद परिसर को उन्हीं लोगों को राम मंदिर बनाने के लिए देने का फ़ैसला देकर एक ग़लत राह दिखा दिया था जिन्होंने ऐतिहासिक मस्जिद को गिरा दिया था. और आज का फ़ैसला उस फ़ैसले के भी ख़िलाफ़ है जिसमें ये बात दर्ज की गई थी कि विध्वंस न्याय के शासन का प्रबल उल्लंघन था'.

    उसने लिखा है कि अयोध्या के फ़ैसले से उत्साहित होकर, हिंदू कट्टरपंथी अब सरकार में बैठे आरएसएस समर्थकों की शह पर मथुरा में कृष्ण मंदिर के बगल में स्थित शाही ईदगाह मस्जिद को भी हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

    उसने भारत सरकार से आग्रह किया है कि वो अल्पसंख्यकों और ख़ासकर मुसलमानों और उनके धर्मस्थलों व इस्लामी स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करे.

    उसने साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय, संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से भी अपेक्षा की है कि वो भारत में इस्लामी धरोहरों की रक्षा के लिए अपनी भूमिका निभाएँगे.

  3. ये फ़ैसला न्याय प्रणाली के लिए धक्काः फ़ैज़ान मुस्तफ़ा

    हैदराबाद स्थित नैलसार लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर फ़ैज़ान मुस्तफ़ा ने बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य से बातचीत में कहा कि ये फ़ैसला निराशाजनक है और भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली के लिए एक धक्का है.

    उन्होंने कहा, “बीजेपी, शिव सेना के नेताओं के उस व़क्त के भाषण उपलब्ध हैं, तब जो धर्म संसद आयोजित हो रही थीं, उनमें दिए नारे देखे जा सकते हैं, जो कारसेवक उस दिन आए थे वो कुल्हाड़ी, फावड़े और रस्सियों से लैस थे, जिससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि षडयंत्र था.”

    प्रोफ़ेसर मुस्तफ़ा कहते हैं कि इतने बड़े अपराध के लिए किसी को दोषी ना पाया जाना देश की क़ानून व्यवस्था के लिए अच्छा नहीं है.

    उन्होंने कहा, “इससे यही लगता है कि सीबीआई अपना काम ठीक से नहीं कर पाई क्योंकि इतने ऑडियो, वीडियो साक्ष्य और 350 से ज़्यादा प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बावजूद ठोस सबूत ना मिल पाने की बात समझ नहीं आती.”

    प्रोफ़ेसर मुस्तफ़ा के मुताबिक जाँच एजंसी और अभियोजन पक्ष का अलग-अलग और स्वायत्त होना ज़रूरी है.

    देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी सीबीआई, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तहत आती है.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, क्या पैग़ाम दे रहे हैं इस फ़ैसले से...काशी, मथुरा में भी यही करते चलो - ओवैसी

    ओवैसी

    इमेज स्रोत, ANI

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फ़ैसला आने के बाद एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये इतिहास का एक काला दिन है और अपराधियों को क्लीनचिट दी जा रही है.

    उनकी पत्रकार वार्ता की मुख्य बातें -

    - ये आखिरी फैसला नहीं है, सुप्रीम कोर्ट का फैसला आखिरी होता है. कोर्ट के फैसले से असहमत होना, अदालत की अवमानना नहीं है. आप ही की चार्जशीट में लिखा है, उमा भारती ने कहा 'एक धक्का और दो', कल्याण सिंह ने कहा 'निर्माण पर रोक है, तोड़ने पर नहीं'. यह इतिहास का काला दिन है, आज अपराधियों को क्लीन चिट दिया जा रहा है.

    - सीबीआई अपील करेगी या नहीं, यही देखना है, उसे अपनी स्वतंत्रता बरकरार रखना है तो अपील करनी चाहिए, अगर वे नहीं करेंगे तो हम मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से कहेंगे कि इसके खिलाफ़ अपील करेंगे. उस दिन जादू हुआ था क्या?आखिर किसने ये किया?बताइए मेरी मस्जिद को किसने शहीद किया?

    - बाबरी मस्जिद के विध्वंस के दोषियों को दोषमुक्त करके संदेश दिया गया है कि काशी मथुरा में भी यही करते चलो, रुल ऑफ लॉ की चिंता नहीं है, वे करते जाएँगे, क्लीन चिट मिलता जाएगा.

    - दलितों और मुसलमानों के मामले न्याय नहीं होता है, पूरी दुनिया के सामने हुआ छह दिसंबर, अगर कोई कहता है कि भूल जाओ, आगे बढ़ो, कैसे भूल जाएँ, क्या पैग़ाम दे रहे हैं इस फैसले से?

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, हाई कोर्ट जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड - ज़फ़रयाब जिलानी

    ज़फ़रयाब जिलानी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वकील ज़फ़रयाब जिलानी ने सीबीआई की विशेष अदालत के फ़ैसले की आलोचना करते हुए कहा है कि उसने साक्ष्यों को नज़रअंदाज़ कर दिया और सभी अभियुक्तों को बरी कर दिया.

    उन्होंने बीबीसी संवाददाता सलमान रावी से कहा," वहाँ आईपीएस पुलिस अधिकारी, दूसरे सरकारी अधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे, उनकी गवाहियों का क्या हुआ? अदालत को बताना चाहिए था कि क्या वो झूठ कह रहे थे."

    जिलानी ने कहा कि चश्मदीदों के बयान कार्यवाही का हिस्सा होते हैं, और अगर उन्होंने शपथ लेकर झूठ कहा है तो उनके ख़िलाफड आधिकारिक कार्रवाई होनी चाहिए."

    उन्होंने कहा कि 'अब इस मामले को उच्च न्यायालय में चुनौती दिया जाएगा'.

  6. आरएसएस ने किया फ़ैसले का स्वागत

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है. आरएसएस ने ट्वीट किया,“सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा विवादास्पद ढाँचे के विध्वंस मामले में आरोपित सभी दोषियों को ससम्मान बरी करने के निर्णय का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्वागत करता है.”

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, वही क़ातिल, वही मुंसिफ़ - ओवैसी

    एआईएमआईएम के अध्यक्ष और सांसद असदउद्दीन ओवैसी ने फ़ैसले पर एक शेर ट्वीट किया है -"वही कातिल, वही मुंसिफ़ अदालत उस की. वो शाहिद बहुत से फैसलों में, अब तरफ़दारी भी होती है"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, यह न्याय का मज़ाक है...एक मस्जिद ख़ुद गिर गई? - सीताराम येचुरी

    मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फ़ैसले को मज़ाक बताया है.

    उन्होंन ट्वीट कर लिखा - "यह न्याय का मज़ाक है. बाबरी मस्जिद के विध्वंस का आपराधिक अभियोग जिन लोगों पर था वे सब बरी हो गए. एक मस्जिद खुद गिर गई? उस समय की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली संवैधानिक पीठ ने इसे कानून का "भयावह"उल्लंघन बताया था. अब ये फ़ैसला! शर्मनाक."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, योगी आदित्यनाथः कांग्रेस सरकार को माफ़ी माँगनी चाहिए

    योगी आदित्यनाथ ने फ़ैसले पर प्रतिक्रिया करते हुए ट्वीट किया है -,"सत्यमेवजयते! CBI की विशेष अदालत के निर्णय का स्वागत है, तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित हो पूज्यसंतों, नेताओं, विहिप पदाधिकारियों, समाजसेवियों को झूठे मुकदमों में फँसाकर बदनाम किया गया, इस षड्यंत्र के लिए इन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए"

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, न्यापालिका में न्याय नहीं होता, बस भ्रम रहता है कि न्याय किया जाएगाः प्रशांत भूषण

    प्रशांत भूषण

    इमेज स्रोत, TWITTER

    वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य से कहा ,“इस फैसले से यही माना जाएगा कि न्यापालिका में न्याय नहीं होता है बस एक भ्रम रहता है कि न्याय किया जाएगा.”

    उन्होंने कहा कि यही होना संभावित था क्योंकि विध्वंस के केस में फ़ैसला आने से पहले ही ज़मीन के मालिकाना हक़ पर फ़ैसला सुना दिया गया, वो भी उस पक्ष के हक़ में जो मस्जिद ढहाए जाने का आरोपी था.

    प्रशांत भूषण के मुताबिक इससे मुसलमान समुदाय में द्वेष बढ़ेगा क्योंकि कोई भी फ़ैसला उन्हें अपने हक़ में नहीं लगेगा.

    उन्होंने ये भी कहा, “मुसलमान समुदाय को दोयम दर्जे का नागरिक बनाया जा रहा है, उनके सामने इस वक्त और बड़ी चुनौतियां हैं, जैसे जैसे हिंदू राष्ट्र के निर्माण की कोशिशें हो रही हैं.”

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, आडवाणी ने कहा - सिद्ध हुआ कि जो हुआ अचानक हुआ, कोई षड्यंत्र नहीं था

    आडवाणी

    इमेज स्रोत, ANI

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फ़ैसला आने के बाद लालकृष्ण आडवाणी ने कहा,"ऐतिहासिक निर्णय दिया है, बहुत खुशी का दिन है. यह सिद्ध करता है कि अयोध्या में छह दिसंबर को जो हुआ वह अचानक हुआ है, कोई षड्यंत्र नहीं था."

  12. देर से ही सही, न्याय की जीत हुई हैः राजनाथ सिंह

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फ़ैसला आने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा है,"लखनऊ की विशेष अदालत द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में श्री लालकृष्णआडवाणी, श्री कल्याणसिंह,डा.मुरली मनोहर जोशी,उमाजी समेत 32 लोगों के किसी भी षड्यंत्र में शामिल न होने के निर्णय का मैं स्वागत करताहूँ. इस निर्णय से यह साबित हुआ है कि देर से ही सही मगर न्याय की जीत हुई है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, आरोप के कलंक से मुक्त हो गए- साध्वी ऋतंभरा

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बरी होने के बाद साध्वी ऋतंभरा ने कहा,"धर्म के काम में बड़ी बाधाएँ आती हैं लेकिन ईश्वर सत्य के साथ होता है. न्याय हुआ है, हमें खुशी है कि अदालत ने धर्म के कार्य को सही माना है.आरोप के कलंक से मुक्त हो गए. आज सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो गया."

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, कोर्ट का फ़ैसला ऐतिहासिकः मुरली मनोहर जोशी

    मुरली मनोहर जोशी

    इमेज स्रोत, PTI

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बरी होने के बाद वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने अदालत के फ़ैसले को ऐतिहासिक बताया.

    उन्होंने पत्रकारों से कहा,"राम मंदिर का निर्माण देश के महत्वपूर्ण आंदोलन के रूप में सामने आया था और इसका उद्देश्य देश की अस्मिता और मर्यादाओं को सामने रखने का था. ये अब पूरा होने जा रहा. मैं यही कहूंगा जय जय सिया राम, सबको सन्मति दे भगवान."

    "ये फ़ैसला इस बात को सिद्ध करता है कि छह दिसंबर की घटनाओं के लिए कोई षड्यंत्र नहीं था, वह अचानक हुआ है. हमारा स्वयं का राम मंदिर आंदोलन के उद्देश्य का जन जागरण और देश में जनमत बनाना था, एक वायुमंडल बनाना था, लोगों के सामने तथ्य रखना था. इस फैसले से सिद्ध हो गया है कि हमारा आंदोलन एक सामान्य जनतांत्रिक आंदोलन था,कोई षड्यंत्र नहीं था, हम खुश हैं, देश खुश है. अब भव्य मंदिर का निर्माण पर ध्यान देना चाहिए. जय श्रीराम."

  15. साक्ष्य इतने नहीं थेः लालकृष्ण आडवाणी के वकील

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में लाल कृ​ष्ण आडवाणी के वकील विमल श्रीवास्तव ने फ़ैसले के बाद कहा,"सभी आरोपी बरी कर दिए गए हैं, साक्ष्य इतने नहीं थे कि कोई आरोप साबित हो सके."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. अच्छा है अदालत ने बरी कर दियाः इक़बाल अंसारी

    अयोध्या जन्मभूमि मामले में पक्षकार रहे हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने कहा,"हम कानून का पालन करने वाले मुसलमान हैं. अच्छा है, अगर अदालत ने बरी कर दिया तो ठीक है, बहुत लंबे समय से अटका हुआ मामला था, खत्म हो गया, अच्छा हुआ, यह ठीक है हम तो चाहते थे कि पहले ही इसका फैसला हो जाए. हम कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत करते हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. अदालत ने सज़ा दी होती तो भी ख़ुशी से स्वीकार करतेः बरी अभियुक्त जयभगवान गोयल

    लखनऊ में अदालत से बाहर निकलने के बाद, टीवी चैनलों से बातचीत करते हुए बरी किए गए अभियुक्तों में से एक जयभगवान गोयल ने कहा,"हमने मस्जिद तोड़ा था, हमारे अंदर बहुत गुस्सा था, हर कारसेवक के अंदर हनुमान जी आ गए थे. हमने मस्जिद तोड़ी. अदालत ने अगर सज़ा दी होती तो हम खुशी खुशी स्वीकार करते. अदालत ने सज़ा नहीं दी है, यह हिंदू धर्म की जीत है, हिंदू राष्ट्र की जीत है. लोगों ने अदालत में एक दूसरे को गले से लगा लिया और जय श्रीराम के नारे लगाए."

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, अदालत ने सभी अभियुक्तों को बरी किया

    बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी 32 अभियुक्तों को बरी कर दिया है.

    विशेष न्यायाधीश ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा कि इस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है.

    न्यायाधीश ने साथ ही कहा कि ये विध्वंस सुनियोजित नहीं था.

  19. बाबरी मस्जिद विध्वंस के गवाह पत्रकारों ने क्या-क्या देखा था?

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, Getty Images

    6 दिसंबर 1992 को अपनी आंखों से बाबरी मस्जिद को ढहते देखने वाले कुछ पत्रकारों ने भी बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गवाही दी थी.

    ऐसे ही कुछ पत्रकारों ने याद किया कैसा था वो दिन जब एक भीड़ ने मस्जिद को नेस्तनाबूद कर दिया. पढ़िए विशेष लेख

  20. बाबरी-अयोध्या आंदोलन की औरतें

    उमा भारती, विजयाराजे सिंधिया और ऋतंभरा

    राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान कई महिलाएँ भी अपने तीखे भाषणों के ज़रिए प्रभावी नेता बन कर उभरीं. बाबरी मस्जिद विध्वंस और उसके बाद के दंगों में कई औरतों ने भी पुरुषों की ही तरह हिस्सा लिया था. पढ़िए विशेष लेख - बाबरी-अयोध्या आंदोलन की औरतें