You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

विस्फोट के जख़्मों से जूझते लेबनान में कोरोना वायरस का कहर

विस्फोट के बाद बेरूत में 6,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. इस धमाके में बेरूत के अस्पतालों को भी भारी क्षति पहुंची है.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. कोरोना वायरस: संक्रमण से जुड़े उन सवालों के जवाब जिन्हें जानना ज़रूरी है

  3. कोरोना वायरस: मास्क पहनना चाहिए या नहीं?

  4. वैक्सीन नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप कीआज हुई अहम बैठक

    नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ने देश में कोरोना वैक्सीन बनाने की कोशिश में जुटी पांच कंपनियां भारत बायोटेक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया, ज़ायडस कैडिला, जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स और बायोलॉजीकल ई के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ सरकार ने जानकारी दी कि सभी कंपनियों ने अपनी वैक्सीन पर प्रगति से जुड़ी जानकारियां साझा की और सरकार से अपनी अपेक्षाएं बताईं.

  5. हरियाणा विधानसभा में नहीं इस्तेमाल होंगे चीनी मास्क, सैनेटाइज़र

    मॉनसून सेशन के दौरान हरियाणा विधानसभा परिसर में प्रवेश करने के लिए कोविड-19 निगेटिव सर्टिफ़िकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने ये जानकारी दी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि परिसर के अंदर चीन में बने सैनेटाइज़र और मास्क का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा.

  6. कोरोना महामारी के बावजूद बांग्लादेश की जीडीपी में शानदार बढ़त

  7. उत्तर प्रदेश विधानसभा के बीस कर्मचारी पॉज़िटिव पाए गए

    उत्तर प्रदेश विधानसभा के स्पीकर ने कहा है कि सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा के बीस कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव आया है.

  8. कोरोना के कारण वेंटिलेटर पर पर्यटन उद्योग

    नौकरी या व्यापार की जरूरत हो, किसी दोस्त या रिश्तेदार से मुलाक़ात करनी हो या फिर वजह शौक-ए-दीदार हो, ज़रा ग़िनती कीजिए आप घूमने निकलते हैं तो कितने लोगों की जेब भारी हो जाती है.

    टैक्सी सर्विस, कुली, टूर ऑपरेटर, हवाई कंपनी और जाने कौन-कौन लेकिन कोरोना वायरस ने घूमने वालों को घरों तक क्या क़ैद किया, पर्यटन उद्योग की कमर ही टूट गई.

    वीडियो रिपोर्ट देखने के लिए क्लिक करें.

  9. कोरोना महामारी के बीच चुनाव की ओर बढ़ता अमरीका

    अगर सब कुछ निर्धारित कार्यक्रम के तहत हुआ तो अमरीका के लोग नवंबर में अपना अगला राष्ट्रपति चुनेंगे.

    फ़िलहाल ये तो मालूम चल गया है कि इस राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार कौन हैं लेकिन पार्टियों को इसे औपचारिक और अंतिम रूप देना अभी बाकी है.

    अमरीका कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित देश है और इसका असर राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों पर भी साफ़ नज़र आ रहा है.

    इस हफ़्ते डेमोक्रेटिक पार्टी का एक कार्यक्रम होने वाला है लेकिन कोरोना की वजह से यह बिना ज़्यादा शोर-शराबे के होगा.

    इस कार्यक्रम में डेमोक्रेटिक पार्टी अपनी बड़ी घोषणाएं करेगी लेकिन ये सब वर्चुअल ही होगा.

    पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार जो बाइडन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस पार्टी को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में वो अपनी नीतियों का भी ऐलान करेंगे.

  10. मुहर्रम से पहले इराक़ में विदेशी सैलानियों पर रोक: मध्य पूर्व से अपडेट

    इराक़ ने कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के मद्देनज़र अपने यहां विदेशी सैलानियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

    ये ऐलान मुहर्रम की ग़मी से पहले किया गया है. मुहर्रम के दसवें दिन (अशुरा) के मौके पर लाखों मुसलमान कर्बला और अन्य जगहों पर मस्जिदों और दरगाहों में इकट्ठे होते हैं.

    इसके अलावा, जॉर्डन में कोविड-19 के मामलों में तेज़ी के बाद सीरिया से सटी अपनी सीमा बंद कर दी है.

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, विस्फोट के जख़्मों से जूझते लेबनान में कोरोना का कहर

    लेबनान के कार्यवाहक स्वास्थ्य मंत्री हमद हसन ने बेरूत में चार अगस्त हुए विस्फोट के बाद कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में तेज़ी की को देखते हुए दो हफ़्ते के लॉकडाउन का ऐलान किया है.

    उन्होंने वॉइस ऑफ़ लेबनान रेडियो से कहा, “आज हमें देश में लॉकडाउन लगाने का कड़ा फ़ैसला लेना पड़ रहा है.”

    हमद हसन ने लेबनान के एक अख़बार ‘अन नाहर’ को बताया, “दो हफ़्तों के लॉकडाउन के दौरान मेडिकल सुविधाएं जारी रहेंगी.''

    विस्फोट के बाद बेरूत में 6,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे. इस धमाके में बेरूत के अस्पतालों को भी भारी क्षति पहुंची है.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि लेबनान में कोविड-19 के 439 नए मामले सामने आए हैं और छह मौतें हुई हैं.

  12. बिहार: पहले कोरोना की मार और अब बाढ़ की

    हार में दरभंगा-मुज़फ़्फ़रपुर हाइवे इन दिनों बाढ़ प्रभावित सैकड़ों लोगों का पनाहगार बना हुआ है. हाइवे पर रहने को मजबूर ये लोग अब वाहनों की गिरफ़्त में आकर हादसों का शिकार भी हो रहे हैं. इन्हीं लोगों से बात कर रही हैं बीबीसी संवाददाता प्रियंका दुबे.

  13. दक्षिण कोरिया: चर्च की रैली में हिस्सा लेने वाले 3,400 लोग क्वारंटीन में

    दक्षिण कोरिया में चर्च से जुड़े संक्रमण मामलों की संख्या अब बढ़कर 319 हो गई है. यह जानकारी सेंटर फ़ॉर डिजीज़ कंट्रोल के मुख्यालय से मिली है.

    यहां एक चर्च प्रमुख जुन-क्वांग-हूं कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब सरकार ने उन सभी लोगों को क्वारंटीन में जाने को कहा है जिन्होंने चर्च द्वारा आयोजित सरकार-विरोधी रैली में हिस्सा लिया था.

    इस पादरी का नाम रेव जुव क्वांग-हूं है और इन पर लोगों को राजधानी सोल में आयोजित एक सरकार-विरोधी रैली में शामिल होने के लिए लोगों को आइसोलेशन के नियम तोड़ने का आरोप है.

    राष्ट्रपति मू जे-इन ने रैली में हिस्सा लेने वाले चर्च के सदस्यों की आलोचना की है. उन्होंने का कि ‘इन लोगों ने दूसरों की जान ख़तरे में डालने का अक्षम्य अपराध' किया है.”

    उप स्वास्थ्य मंत्री किम गैंग-लिप ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि रैली में शामिल 3,400 के करीब लोगों की पहचान करके उन्हें क्वारंटीन में रखा गया है.

    कोरोना संक्रमण पर प्रभावी ढंग से लगाम लगाने के लिए दक्षिण कोरिया की तारीफ़ होती रही है.

  14. बिहार में पाबंदियां छह सितंबर तक बढ़ाई गईं

    कोरोना महामारी के मद्देनज़र बिहार में छह सितंबर तक पाबंदियां बढ़ाई गईं.

  15. हॉन्ग कॉन्ग में नए मामले, नई पाबंदियों का ऐलान

    हॉन्ग कॉन्ग में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नए नियमों का ऐलान किया है.

    हालांकि पिछले कुछ हफ़्तों में यहां संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन प्रशासन ने लोगों को ख़ुशफ़हमी में न रहने के लिए चेताया है और कहा है कि हालात अब भी ‘गंभीर’ हैं.

    हॉन्ग कॉन्ग सरकार ने सोमवार को जिन नई पाबंदियों का ऐलान किया उसके मुताबिक़ शाम छह बजे के बाद रेस्तरां में खाना खाने पर रोक है. इसके अलावा सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना 25 अगस्त तक के लिए अनिवार्य कर दिया गया है.

    नए 44 मामलों में से 31 संक्रमण मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के हैं. जनवरी के बाद से हॉन्ग कॉन्ग में 4500 से ज़्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं और अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है.

  16. दक्षिण कोरिया: नियम तोड़ने को उकसाने वाले पादरी कोरोना पॉज़िटिव

    दक्षिण कोरिया में उस चर्च के प्रमुख पादरी के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर है जिन पर लोगों को सेल्फ़ आइसोलेशन के नियम तोड़ने के लिए उकसाने का आरोप है.

    ये ख़बर स्थानीय वेबसाइट ‘योनहैप’ ने दी है.हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पादरी का कोरोना टेस्ट कब हुआ.

    इस पादरी का नाम रेव जुव क्वांग-हूं है और इन पर लोगों को राजधानी सोल में आयोजित एक सरकार-विरोधी रैली में शामिल होने के लिए लोगों को आइसोलेशन के नियम तोड़ने का आरोप है.

    इस घटना के बाद दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 300 नए मामले सामने आए हैं.

    राष्ट्रपति मू जे-इन ने रैली में हिस्सा लेने वाले चर्च के सदस्यों की आलोचना की है. उन्होंने का कि ‘इन लोगों ने दूसरों की जान ख़तरे में डालने का अक्षम्य अपराध' किया है.”

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, चीन ने पहली कोरोना वैक्सीन के पेटेंट को दी मंज़ूरी

    चीनी वैक्सीन कंपनी कैनसाइनो बायलॉजिक्स कॉर्पोरेशन को कोरोना वैक्सीन Ad5-nCOV के पेटेंट के लिए मंज़ूरी मिल गई है. ये जानकारी चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने दी है.

    चीन की बौद्धिक संपदा नियामक संस्था ने 11 अगस्त को कैनसाइनो को वैक्सीन के पेटेंट के लिए मंज़ूरी दी है. ये पहली बार है जब चीन ने कोविड-19 के लिए किसी वैक्सीन को मंज़ूरी दी है.

    हालांकि इसे वैज्ञानिक उपलब्धि के बजाय व्यावसायिक उपलब्धि माना जा रहा है.

    वॉल्टर ऐंड एलिज़ा हॉल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के प्रोफ़ेसर मार्क पेलेग्रिनी ने ‘द गार्डियन’ अख़बार से कहा, “इस पेटेंट की वजह से कोई अब इस वैक्सीन की नक़ल नहीं कर पाएगा लेकिन क्लीनिकल ट्रायल में आगे बढ़ने के लिए पेटेंट का होना कोई अनिवार्य मापदंड नहीं है.”

    पेलेग्रिनी ने ये ध्यान भी दिलाया कि इस वैक्सीन के बारे में कुछ हफ़्ते पहले मेडिकल जर्नल लैंसेट में ख़बर छपी थी. ये वही वक़्त था जब ऑक्सफ़र्ड समूह ने अपनी वैक्सीन के बारे में जानकारी प्रकाशित की थी.

    दोनों वैक्सीन में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ प्रतिरोधी क्षमता बढ़ाने के लिए एडेनोवयारस (सर्दी और सामान्य संक्रमण पैदा करने वाला वायरस) का इस्तेमाल किया गया है.

    सऊदी अरब ने इसी महीने कहा था कि वो कैनसाइनो की वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल करने की योजना बना रहा है. वहीं, कैनसाइनो ने कहा था कि वो तीसरे चरण के ट्रायल के लिए रूस, ब्राज़ील और चिली से भी बात कर रहा है.

    वैक्सीन को मंज़ूरी मिलने की ख़बर आने के बाद सोमवार सुबह कैनसाइनो का हॉन्ग कॉन्ग शेयर में 14 फ़ीसदी और दोपहर तक शंघाई शेयर में 6.6 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

  18. भारत: 24 घंटे में ठीक हुए 57,584 कोरोना मरीज़

    भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सबसे ज़्यादा रिकॉर्ड मरीज़ ठीक हुए हैं.

    मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 57,584 कोरोना मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली.

    देश में इलाज के बाद कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 19 लाख 19 हज़ार 842 हो गई है. इसी के साथ भारत में रिकवरी रेट भी बढ़कर 72 फ़ीसदी से ज़्यादा हो गया है.

  19. कोरोना राउंडअप: दुनिया में कहां क्या हाल है

    • दक्षिण कोरिया कोरोना संक्रमण के नए मामलों से जूझ रहा है. ये मामले एक चर्च से जुड़े हुए हैं. सरकार का आरोप है कि एक चर्च के पादरी ने लोगों को सेल्फ़-आइसोलेशन के नियम तोड़ने के लिए उकसाया. इसके बाद दक्षिण कोरिया में 300 के लगभग नए संक्रमण मामले दर्ज किए गए हैं.
    • न्यूज़ीलैंड ने कोरोना संकट के मद्देनज़र अपने यहां आम चुनावों की तारीख़ चार हफ़्ते बढ़ाकर 17 अक्टूबर कर दी है. न्यूज़ीलैंड ने कोरोना वायरस संक्रमण पर काफ़ी हद तक काबू पा लिया था और लगभग 100 दिनों तक यहां एक भी पॉज़िटिव मामला सामने नहीं आया था. लेकिन पिछले हफ़्ते ऑकलैंड शहर में कई मामले सामने आने के बाद यहां बुधवार को लॉकडाउन लगाना पड़ा. सोमवार को न्यूज़ीलैंड में कोरोना संक्रमण के नौ मामले सामने आए और इसके साथ ही संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 58 हो गई थी.
    • भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 50 हज़ार से ज़्यादा हो गई है. अमरीका, ब्राज़ील और मेक्सिको के बाद भारत ऐसा चौथा देश बन गया है जहां कोराना संक्रमण के कारण 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान गई है.
  20. ब्रेकिंग न्यूज़, संकट के बावजूद मज़बूत हो रहा बांग्लादेश

    कोरोना महामारी के विनाशकारी प्रभाव के बावजूद वित्त वर्ष 2019-2020 में बांग्लादेश की जीडीपी में 5.24 फ़ीसदी की शानदार बढ़त दर्ज की है.

    जीडीपी की इस बेहतरीन बढ़त को देखते हुए दुनिया भर के अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया है कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था, इलाक़े के बाकी देशों के मुक़ाबले जल्दी पटरी पर लौटेगी.

    बांग्लादेश के उलट दक्षिण एशिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था में नकारात्मक और अनुमान से कम वद्धि देखने को मिली है.

    कोविड संकट के दौरान जुलाई में बांग्लादेश का निर्यात 0.6 फ़ीसदी बढ़कर 3.91 अरब डॉलर हो गया. अप्रैल में इसी निर्यात में 83 फ़ीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी और ये 52 करोड़ डॉलर तक गिर गया था. लेकिन दो महीने के भीतर ही स्थिति में आश्चर्यजनक रूप से सुधार हुआ.

    बांग्लादेश के आयात में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. मई के मुक़ाबले जून में इसमें 36 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज की गई.

    इसके अलावा वित्त वर्ष 2020 में विदेशों में बसे बांग्लादेशियों से आने वाली धनराशि में 18.20 अरब डॉलर की रिकॉर्ड बढ़त हुई. इतना ही नहीं, बांग्लादेश में जुलाई में विदेशी मुद्रा भंडार में भी रिकॉर्ड बढ़त (37.1 अरब डॉलर) दर्ज की गई.

    आर्थिक वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कृषि क्षेत्र ने भी महामारी के दौरान आपूर्ति चेन में रुकावट के बावजूद बेहतर प्रदर्शन किया.

    हालांकि स्टैंडर्ड चार्टड बैंक की ग्लोबल रिसर्च टीम के अनुसार कोरोना महामारी के कारण अमरीका और यूरोपीय संघ की स्थिति गंभीर है जो कि बांग्लादेशी उत्पादों के निर्यात के प्रमुख केंद्र हैं.

    इसके अलावा, कोरोना संकट के बीच मध्य-पूर्व में तेल के दाम लगातार गिर रहे हैं. बड़ी संख्या में बांग्लादेश के लोग मध्य-पूर्व में रहते हैं और वहां से देश में वापस पैसे भेजते हैं. ऐसे में मध्य-पूर्व की स्थिति ख़राब होना, बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का विषय है.

    वित्त वर्ष 2021 में बांग्लादेश का ऋण-जीडीपी अनुपात 40 फ़ीसदी तक बढ़ सकता है लेकिन मल्टीनेशनल बैंक के अनुसार, बांग्लादेश दक्षिण एशिया के बाक़ी देशों के मुक़ाबले कहीं ज़्यादा बेहतर स्थिति में है.

    बैंक के अनुसार, अगले वित्त वर्ष में बांग्लादेश की मुद्रा टका के स्थिर और बैलेंस ऑफ़ पेमेंट सरप्लस में रहेगा.

    बैंक की टीम के अनुसार, “बांग्लादेश का ऋण-जीडीपी अनुपात कम बना हुआ है और ये बेजोड़ रूप से फ़ायदेमंद है. अगर इस मौक़े का ठीक से इस्तेमाल किया गया तो बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था तेज़ी से पटरी पर लौट सकती है.”

    मौजूदा हालात को देखते हुए बांग्लादेश के अर्थशास्त्री उम्मीद जता रहे हैं कि बांग्लादेश देश की अर्थव्यवस्था अन्य दक्षिण एशियाई देशों के मुक़ाबले बेहतर प्रदर्शन करेगी.

    इधर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्वीट करके पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से जुड़ी एक जानकारी साझा की है.

    उन्होंने लिखा. “पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी ख़बर. इस साल जुलाई में विदेशों में रहने वाले पाकिस्तानियों की भेजी धनराशि में 2,768 मिलियन डॉलर की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है. पाकिस्तान के इतिहास में ये एक महीने में विदेशों से आने वाली यह सबसे ज़्यादा धनराशि है. पिछले साल के मुकाबले इसमें जून में 12.2 फ़ीसदी और जुलाई में 36.5 फ़ीसदी की बढ़त दर्ज हुई है.”