चेतन चौहान: पूर्व क्रिकेटर और यूपी सरकार में मंत्री का निधन, कोरोना के चलते मेदांता में भर्ती थे

कोरोना संबंधी मुश्किलों के चलते यूपी सरकार के मंत्री की मौत और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बीते चौबीस घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव

  2. बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सबका शुक्रिया. अब यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के हर अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  3. कोरोना के दौर में स्कूल खोलने के क्या ख़तरे हैं?

  4. कोरोना संकट: क्या लॉकडाउन ने लोगों को आलसी बना दिया है?

  5. कोरोना महामारी के बीच फिर शुरू हुई वैष्णो देवी की यात्रा

  6. कोरोना के कारण दिल्ली में गणेश पंडाल और मोहर्रम के जुलूस पर रोक

    कोरोना महामारी के दौर में आने वाले त्योहारों के मद्देनज़र दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने जिला मेजिस्ट्रेट्स के लिए नए नियम जारी किए हैं.

    आने वाले दिनों में गणेश चतुर्थी के अवसर पर सार्वजनिक जगहों पर, टेन्ट या पंडाल लगाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी. साथ ही जुलूस निकालने की भी इजाज़त नहीं होगी.

    वहीं मोहर्रम के अवसर पर भी जुलूस निकालने पर मनाही होगी. डीडीएमए ने लोगों से अपने घरों में ही त्योहार मनाने की अपील की है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, यूपी सरकार में मंत्री चेतन चौहान का निधन

    चेतन चौहान

    इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra/BBC

    पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान का निधन हो गया है. उनके छोटे भाई पुष्पेंद्र चौहान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से उनकी मौत की पुष्टि की है. वे कोरोना संक्रमित थे.

    72 साल के चेतन चौहान का इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में चल रहा था. वे लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर थे. चेतन चौहान पिछले महीने 19 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे.

    चेतन चौहान यूपी में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय के मंत्री थे. कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था लेकिन बीते शुक्रवार को उन्‍हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं. हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

    चेतन चौहान यूपी के अमरोहा से दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके थे. कोरोना से यूपी सरकार के दूसरे मंत्री की मौत हुई है, इससे पहले यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतन चौहान के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है.

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चेतन चौहान को याद करते हुए कहा कि वे शानदार क्रिकेटर तो थे ही, बाद में काफ़ी मेहनती राजनेता के तौर पर उभरे.

    छोड़िए X पोस्ट, 4
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 4

  8. भारत में कोरोना की मृत्युदर 1.93 हुई- स्वास्थ्य मंत्रालय

    भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के कारण मृत्यु दर अब 2.0 से नीचे आ गई है.

    मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना की मृत्यु दर लगातार कम होती जा रही है और अब यह 1.93 तक आ गई है.

    मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि जहां अमरीका पचास हज़ार मौतों का आंकड़ा में 23 दिनों में पार हो गया था, वहीं ब्राज़ील में ये आंकड़ा 95 दिनों में और मेक्सिको 141 दिनों में पार हुआ था. इसके मुक़ाबले भारत 156 दिनों में इस आंकड़े के क़रीब पहुंचा है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 294,000 से अधिक मामले- WHO

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि बीते चौबीस घंटों में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. संगठन के अनुसार बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के 294,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है जो अब तक एक दिन में दर्ज किए गए सबसे अधिक मामले हैं.

    जॉन्स हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार अब तक दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 2 करोड़ 14 लाख से अधिक हो चुके हैं, वहीं अब तक दुनिया भर में कोरोना से 771,183 लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमरीका में अब तक 53.61 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि मौतों का आंकड़ा एक लाख 70 के क़रीब पहुंच चुका है.

    वहीं ब्राज़ील में कोरोना संक्रितों की संख्या 33.17 लाख हो चुकी है जबकि यहां एक लाख सात हज़ार से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है.

    भारत में क़रीब 25.89 लाख लोग कोरोना संक्रमित हैं जबकि यहां मौतों का आंकड़ा पचास हज़ार छूने वाला है.

  10. दक्षिण कोरिया ने लगाया धार्मिक नेता पर कोविड19 के मामलों को बढ़ाने का आरोप

    दक्षिण कोरिया ने एक धार्मिक संप्रदाय के नेता पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखी करने और देश में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

    रविवार को बीते 24 घंटे की रिपोर्ट के आधार पर दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के क़रीब 279 मामलों की पुष्टि की गई है. इससे एक दिन पहले संक्रमण के 103 मामले सामने आए थे. सबसे अधिक संक्रमण के मामले सोल और उसके आस-पास के इलाक़ों में मिले हैं.

    राजधानी में रिकॉर्ड किये गए 146 मामलों में से 107 मामले ऐसे हैं जिनका संबंध सर्ग जील चर्च से है.

    इस चर्च का नेतृत्व रेव जून क्वांग हून करते हैं. जोकि एक विवादास्पद पादरी हैं और सरकार के मुखर आलोचक भी.

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि वो रविवार तक जून के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराएंगे. उन पर शनिवार को एक रैली में शामिल होकर सेल्फ़-आइसोलेशन के नियमों के उल्लंघन का आरोप है.

    इसके अलावा परीक्षण के लिए चर्च के सभी सदस्यों की सही सूची मुहैया नहीं कराने का भी एक आरोप है.

    राष्ट्रपति मून जे इन की नीतियों के ख़िलाफ़ और राजधानी में रैलियों पर प्रतिबंध के बावजूद इस रैली में हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

    हालांकि संबंधित चर्च ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

  11. ब्रेकिंग न्यूज़, तुर्की में जून के बाद से तेज़ी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

    तुर्की में कोरोना का कहर

    इमेज स्रोत, getty

    तुर्की की सरकार के अनुसार शनिवार तक देश में कोविड-19 के कारण क़रीब छह हज़ार लोगों की मौत हुई है. जून के बाद से पहली बार देश में कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जानें जा रही हैं.

    इस महीने के शुरुआत में सरकार ने लोगों के निरीक्षण और जांच के लिए नए नियम लागू किए थे.

    डॉक्टर पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि अगले महीने स्कूलों के खुलने से पहले गर्मियों के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों के बीच संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.

    देश के स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोज्जा ने ट्विटर पर बताया कि बीते चौबीस घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 1,256 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 21 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आँकड़ा अब 278,000 के पार पहुंच गया है.

    स्वास्थ्य मंत्री ने नागरिकों से साथ में मिल कर महामारी की मुक़ाबला करने की अपील की.

    पिछले महीने लगातार तीन सप्ताह तक देश में कोरोना संक्रमण के नए मामले एक हज़ार के आंकड़े के नीचे रहे थे.

    स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोज्जा

    इमेज स्रोत, Dr. Fahrettin Koca @Twitter

    इमेज कैप्शन, स्वास्थ्य मंत्री फाहरेतिन कोज्जा

    जून की एक तारीख़ को तुर्की ने कोरोना महामारी के कारण लगाई पाबंदियों में आंशिक रूप से ढील देनी शुरू कर दी थी.

    हाल में मास्क न लगा कर बाहर निकलने वालों और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिटेन्सिंग का पालन न करने वालों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा था.

    तुर्की में स्वास्थ्यकर्मियों के एसोसिएशन ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि सरकारी एंटीबॉडी टेस्ट के आंकड़ों के विश्लेषण के आधार पर कहा जा सकता है कि देश में कोरोना संक्रमण के वास्तकवितक मामले सरकारी आंकड़ों से दस गुना अधिक होंगे.

    एसोसिएशन के अनुसार बीते पांच महीनों में देश में 27 डॉक्टरों और 53 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. एसोसिएशन ने कहा है, “नागरिकों की जान बचाने के लिए जो सुरक्षात्मक कदम प्रशासन को लेने चाहिए उनमें कमी दिख रही है.”

    इससे पहले कोविड-19 के कारण शहरों और अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के आरोपों को स्वास्थ्य मंत्री ने “बेबुनियाद” करार देते हुए खारिज कर दिया था.

  12. मंगलवार को शुरू होगा अमरीका, दक्षिण कोरिया का साझा युद्धाभ्यास

    संयुक्त युद्धाभ्यास

    इमेज स्रोत, getty

    दो दिनों की देरी के बाद अमरीका और दक्षिण कोरियाई सेनाओं का साझा युद्धाभ्यास मंगलवार को शुरू होने वाला है.

    स्थानीय मीडिया के अनुसार दक्षिण कोरियाई सेना के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सालाना तौर पर होने वाले इस युद्दाभ्यास को दो दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.

    दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ ने रविवार को कहा कि “कोविड-19 की स्थिति ध्यान में रखते हुए” युद्धाभ्यास मंगलवार से शुरू किया जाएगा.

    समाचार एजेंसी यनहैप के अनुसार ये प्रशिक्षण पहले रविवार को शुरू किया जाना था लेकिन शुक्रवार को इसमें हिस्से लेने वाले एक आर्मी अफ़सर के कोरोना टेस्ट का नतीजा पॉज़िटिव आ गया था जिसके बाद इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी.

    इस साझा युद्धाभ्यास को दक्षिण कोरिया के पड़ोसी उत्तर कोरिया ‘युद्ध के लिए तैयारी’ करार देता है और इस पर पैनी नज़र बनाए रखता है. हाल के सालों में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने को लेकर अमरीका के साथ चल रही बातचीत के मद्देनज़र साझा युद्धाभ्यास कम किया गया था.

    संयुक्त युद्धाभ्यास

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना मरामारी के कारण लगाई गई पाबंदियों के चलते 28 अगस्त तक चलने वाले इस साल के प्रशिक्षण का आयोजन छोटे पैमाने पर किया गया है. इसमें अमरीका में तैनात सैनिक हिस्सा नहीं लेंगे.

    एक बयान जारी कर सेना प्रमुखों ने कहा है कि इस साल “कम्बाइन्ड डिफ़ेसन्स पॉश्चर” पर ध्यान दिया जाएगा, साथ ही युद्ध के दौरान संचालन का अभ्यास कोरियाई प्रायद्वीप पर “आंशिक रूप से” किया जाएगा.

    जानकारों का मानना है कि इस कारण दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन के कार्यक्रल के ख़त्म होने से पहले युद्ध के दौरान संचालन का कंट्रोल अमरीका से लेने में देरी हो सकती है. राष्ट्रपति का कार्यकाल 2022 में ख़त्म होने वाला है.

    इससे पहले दोनों देशों की सेनाओं के बीच मार्च और जून के बीच में होने वाले युद्धाभ्यास को रद्द कर दिया गया था.

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, अलीबाबा समेत चीन की कुछ और कंपनियों पर ट्रंप लगा सकते हैं प्रतिबंध

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि वे अलीबाबा समेत चीन की अन्य दूसरी कंपनियों पर भी दबाव बढ़ा सकते हैं.

    चीन की कंपनी टिकटॉक पर ट्रंप पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं. एक संवाददाता सम्मेलन में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो अलीबाबा समेत चीन की कुछ अन्य कंपनियों पर भी प्रतिबंध लगाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो इसके जवाब में ट्रंप ने कहा ‘हाँ…हम दूसरी चीज़ों को भी देख रहे हैं.’

    ट्रंप चीन के स्वामित्व वाली कंपनियों पर दबाव बना रहे हैं.

    टिकटॉक पर वो पहले ही प्रतिबंध लगा चुके हैं. अमरीका ने शुक्रवार को चीन की कंपनी बाइटडांस को आदेश भी जारी किया कि वे 90 दिनों के भीतर टिकटॉक के ऑपरेशन को बंद कर दे.

    अमरीका ने व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा को लेकर इस दबाव को और बढ़ा दिया है.

    ट्रंप, चीन को लेकर बीते कुछ वक़्त से लगातार हमलावर रहे हैं. उन्होंने, अमरीका चीन व्यापारिक संबंधों को अपने कार्यकाल में एक केंद्रीय विषय में बदल दिया है.

    हालाँकि कुछ मौक़े ऐसे रहे हैं जब उन्होंने चीन की तारीफ़ भी की है.सोयाबीन और मक्के जैसे कृषि उत्पादों की ख़रीद की प्रशंसा करते हुए पिछले साल दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते भी हुए थे.

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

  14. रूस की वैक्सीन की पहली खेप बनी, हर महीने बनेंगी 50 लाख डोज़

    रूस की वैक्सीन

    इमेज स्रोत, EPA

    इंटरफेक्स न्यूज़ एजेंसी ने स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर बताया है कि रूस ने अपनी वैक्सीन का पहला बैच बना लिया है.

    इससे कुछ घंटे पहले ही मंत्रलाय ने बताया था कि रूस में वैक्सीन का उत्पादन शुरू हो गया है.

    कुछ वैज्ञानिकों ने चिंता ज़ाहिर की है कि रूस ने तेज़ी से वैक्सीन के उत्पादन को मंज़ूरी देकर राष्ट्रीय गौरव को स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्राथमिकता दी है. दुनिया भर के देश वैक्सीन बनाने की होड़ में हैं और रूस ने सबसे पहले वैक्सीन बना लेने की घोषणा करके बाज़ी मारने का दावा किया है.

    रूस का कहना है कि उसकी वैक्सीन इसी महीने के अंत तक बाज़ार में आ जाएगी. ये कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ पहली वैक्सीन होगी.

    वैक्सीन को फ़ेज़ थ्री ट्रायल से पहले ही मंज़ूरी दे दी है. फ़ेज़ थ्री ट्रायल में हज़ारों लोगों पर वैक्सीन का परीक्षण किया जाता है. इस ट्रायल को वैक्सीन के उत्पादन के लिए मंज़ूरी मिलने के लिए बेहद अहम माना जाता है.

    रूस ने अपनी वैक्सीन का नाम स्पुतनिक-5 रखा है. स्पुतनिक अंतरिक्ष में जाना वाला दुनिया का पहला उपग्रह था जिसे रूस ने लॉन्च किया था.

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ज़ोर देकर कहा है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और उनकी अपनी बेटी ने इसका टीका लगवाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी ने टीका लगवाने के बाद अच्छा महसूस किया.

    इंटरफेक्स के मुताबिक इस वैक्सीन को विकसित करने वाले मॉस्को के गामेलाय इंस्टीट्यूट का कहना है कि रूस दिसंबर-जनवरी तक प्रति माह पचास लाख वैक्सीन बना सकेगा.

    अमरीका, ब्राज़ील और भारत कोरोना से सबसे ज़्यादा पीड़ित हैं. अमरीका और ब्राज़ील ने रूस की वैक्सीन इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. भारत ने भी रूस की वैक्सीन इस्तेमाल करने को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है. फ़िलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे ने ज़रूर कहा है कि वो रूसी वैक्सीन पर पूरा भरोसा करते हैं और अपने यहां इस्तेमाल करेंगे.

    रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

  15. दक्षिण अफ़्रीका में सुधरे हालात, हटेंगे प्रतिबंध

    दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, Reuters

    दक्षिण अफ़्रीका में सोमवार से शराब और तंबाकू की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटा दिया जाएगा.

    कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के तहत ये प्रतिबंध लगाए गए थे. राष्ट्रपति सिरील रामाफ़ूसा का कहना है कि संकेत मिल रहे हैं कि दक्षिण अफ़्रीका में कोरोना संक्रमण का सबसे बुरा दौर अब बीत गया है और हालात सुधरने की ओर हैं.

    उन्होंने कई तरह के प्रतिबंधों को अब समाप्त कर दिया है. रेस्त्रां, पब और अन्य कारोबारी संस्थान अब खुलने लगेंगे. हालांकि दक्षिण अफ़्रीका में अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध अभी लगा रहेगा.

    अफ़्रीका महाद्वीप में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में से लगभग आधे दक्षिण अफ़्रीका में ही हैं. दक्षिण अफ़्रीका में संक्रमण के पांच लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 11 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई है.

  16. अगले साल तक मिल जाएगी कोरोना की वैक्सीनः ऑस्ट्रेलिया

    ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन अगले साल तक बन जाएगी.

    हंट ने कहा कि सरकार ऐसा समझौता करने के क़रीब है जिसके तहत ऑस्ट्रेलिया में ही वैक्सीन बन सकेगी. हालांकि समझौते की बंदिशों की वजह से उन्होंने कंपनियों के नाम नहीं बताए.

    स्काई न्यू़ज़ से बात करते हुए हंट ने कहा, 'वैक्सीन को लेकर हम कई कंपनियों के साथ अंतिम दौर की वार्ता में हैं.'

    उन्होंने कहा, 'जो सलाह मुझे मिली है उसके आधार पर मैं वैक्सीन को लेकर पहले से ज़्यादा सकारात्मक हूं. हम वैक्सीन बनाने की ओर बढ़ रहे हैं.'

    उन्होंने कहा कि वैक्सीन बनाने की दिशा में अहम प्रगति हुई है. उन्होंने कहा, 'हमारी सलाह ये है कि 2021 में ही वैक्सीन बन जाएगी. ये सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया के लिए ही नहीं बल्कि समूची दुनिया के लिए शानदार नतीजा होगा.'

    ग्रेग हंट

    इमेज स्रोत, Greg Hunt

  17. बीबीसी हिंदी के लाइव कोरोना कवरेज में आपका स्वागत है. इस पन्ने पर आप दिन भर कोरोना से जुड़े सभी अपडेट्स पढ़ सकते हैं. बीते चौबीस घंटे का कवरेज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें