You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना संक्रमित यूपी के मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामलों का बढ़ना जारी, अब तक सात लाख 65 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत, दुनिया भर तमाम अपडेट्स.
लाइव कवरेज
बिहार में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों पर कई मुसीबतें
गायक एसपी बालासुब्रमण्यम लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर
जाने माने सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. कोविड-19 के चलते उन्हें अस्पताल में दाख़िल कराया गया था, तब से वे लगातार आइसीयू में लाइफ़ सपोर्ट पर हैं. हालांकि चेन्नई के एमजीएम हेल्थ केयर की ओर से कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है.
मणिपुर में लॉकडाउन 31 अगस्त तक बढ़ा
मणिपुर सरकार ने राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन 31 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे पहले प्रदेश में 15 तारीख तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया था.
बालासाहेब पाटिल कोरोना पॉज़िटिव पाए गए
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बालासाहेब पाटिल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कराड के एकअस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना संक्रमित यूपी के मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर, मेदांता में भर्ती
समीरात्मज मिश्र, बीबीसी हिंदी के लिए
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की तबीयत कोरोना संक्रमण के बाद अचानक गंभीर हो गई और गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इस समय वे लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर हैं.
चेतन चौहान पिछले महीने 19 जुलाई को कोरोना पॉज़िटिव पाए गए थे. चेतन चौहान यूपी में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं.
कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने के बाद उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था लेकिन शुक्रवार को उन्हें किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याएं शुरू हो गईं. हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 72 वर्षीय चेतन यूपी के अमरोहा से दो बार लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं.
चौहान से पहले यूपी में कई मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. क़ानूनी मंत्री ब्रजेश पाठक के अलावा स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, महेंद्र सिंह और उपेंद्र तिवारी संक्रमित हो चुके हैं.
राज्य बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की रिपोर्ट भी पिछले दिनों पॉज़िटिव आई थी. वहीं यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की संक्रमण के चलते मौत हो गई थी.
चेतावनी के बावजूद हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे
दक्षिण कोरिया में स्वास्थ्य अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद राजधानी सोल में दसियों हज़ार लोग सरकार विरोधी प्रदर्शनों में शामिल हुए.
शनिवार को दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के 166 नए मामले दर्ज किए गए थे. बीते पांच महीनों में पहली बार एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
सोल शहर प्रशासन ने इससे पहले प्रदर्शन करने की इजाज़त देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि इन प्रदर्शनों में वायरस के कारण लगाई गई पाबंदियों का उल्ल्घंन होगा. हालांकि प्रशासन ने कुछ प्रदर्शनों के आयोजन की इजाज़त दे दी थी.
हाल में देश में कोरोना संक्रमण के 130 ऐसे मामले दर्ज किए गए जिनमें वो लोग थे जिन्होंने राष्ट्रपति मून जेई-इन की नीतियों के विरोध में आयोजित एक चर्च ग्रुप के विरोध प्रदर्शन में शिरकत की थी.
इस रैली में शिरकत करने के लिए सोशल मीडिया पर चर्च के पैस्टर ने लोगों से अपील की थी. अपील का नतीजा ये हुआ कि पुलिस की उम्मीद से कहीं अधिक लोग रैली में शामिल हुए.
ब्रिटेन ने जारी किए क्वारंटीन के नए नियम
ब्रिटेन ने शनिवार सवेरे 4.00 बजे के बाद फ्रांस और नीदरलैंड्स से आने वालों को 14 दिन के बाध्यकारी क्वारंटीन पर भेजने का फ़ैसला किया है. ये नियम माल्टा, मोनैको और अरूबा से आने वालों पर भी लागू होगा.
सरकार के इस फ़ैसले के बाद अब छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस और नीदरलैंड्स गए लोग हड़बड़ी में देश वापस आ रहे हैं.
ब्रितानी सरकार का ये फ़ैसला इन देशों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए लिया गया है.
क्या है क्वारंटीन के नियम?
कोरोना प्रभावित देशों से आने वालों को ब्रिटेन आने पर बताना पड़ेगा कि वे 14 दिनों के क्वारंटीन में कहां रहेंगे. ऐसा न कर पाने की सूरत मेंउन पर सौ पाउंड का जुर्माना लगाया जाएगा.
सरकारी अधिकारी पांच में से एक व्यक्ति को संपर्क कर ये पता लगाएंगे कि वो क्वारंटीन के नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.
जो लोग क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाएंगे उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. इंग्लैंड में लोगों पर एक हज़ार पाउंड तक का, वेल्स, उत्तरी आयरलैंड और स्कॉटलैंड में 480 पाउंड तक जुर्माना लगाया जा सकता है. बार-बार क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करने पर पांच हज़ार पाउंड तक की जुर्माना लगाया जा सकता है.
इन नए नियमों के अनुसार जो लोग ये नहीं बता पाएंगे कि उन्हें कहां पर 14 दिनों के लिए रहना है उनके लिए सरकार व्यक्ति के खर्च पर रहने की व्यवस्था करेगी.
जगह पर पहुंचने के लिए व्यक्ति को अपनी कार का इस्तेमाल करना होगा. वहां पहुंचने के बाद क्वारंटीन के वक्त तक के लिए वो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. उन्हें काम पर जाने की, स्कूल जाने की या सार्वजनिक जगहों पर जाने की इजाज़त नहीं होगी. साथ ही ज़रूरी सेवाएं देने वालों के अलावा किसी के उनसे मिलने पर पाबंदी होगी.
अगर सुविधा है तो उन्हें बाहर जा कर खाना या चाय खरीदने के लिए भी किसी की मदद लेनी होगी. साथ ही इस वक्त के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखने पर ही वो सिक लीव के लिए योग्य होंगे.
ब्रितानी सरकार ने एक सूची तैयार की है जिसमें देशों को वहां दर्ज किए जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के आधार पर रखा गया है. जिन देशों के नाम इस सूची में हैं वहां से लौटने वालों को बाध्यकारी क्वारंटीन में रहना होगा.
साथ ही सरकार ने कोरोना के कारण कम जोखिम वाले देशों की भी एक सूची तैयार की है. इन देशों से आने वालों को सेल्फ़-आइसोलेशन के लिए नहीं कहा जाएगा.
परेशानी में हैं कई परिवार
सरकार के इस फ़ैसले से कई लोग मुश्किल में फंस गए हैं. फ्रांस और नीदरलैंड्स में छुट्टियां मनाने गए ये लोग अब जल्द से जल्द ब्रिटेन लौटने की कोशिश में हैं.
किम वेल्स अपने परिवार के साथ उत्तरी फ्रांस में छुट्टियां मनाने गए थे. जल्दबाज़ी में ब्रिटेन वापस आए किम ने बीबीसी को बताया कि “हमारे पास केवल तीस घंटों का वक्त था लौटने के लिए जो कि लगभग असंभव था.”
वो कहती हैं, "मैं यह नहीं समझ पाती कि सरकार इस मामले में जनता को स्पष्ट क्यों नहीं बताती कि किन हालातों में लोगों को क्वारंटीन में जाने के लिए कहा जाएगा.
वो कहते हैं कि सरकार ने अगर लोगों को 48 या 72 घंटों का वक्त दे दिया होता तो लोगों को लौटने में आसानी होती.
नौ देश जहां कोरोना से हुई बीस हज़ार से अधिक मौतें
दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले दो करोड़ ग्यारह लाख से अधिक हुए, वहीं अब तक 7.65 लाख लोगों की जान ये वायरस ले चुका है.
जॉन्स हॉप्किन्स युनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के अनुसार कोरोना से बुरी तरह प्रभावित अमरीका में अब तक 168,446 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि यहां संक्रमितों की कुल संख्या 53 लाख से अधिक है.
नौ देश जहां हुई कोरोना से बीस हज़ार से अधिक मौतें
- अमरीका – 168,446 मौतें
- ब्राज़ील - 105,490 मौतें
- मेक्सिको – 55,908 मौतें
- भारत – 49,036 मौतें
- ब्रिटेन – 46,791 मौतें
- इटली – 35,234 मौतें
- फ्रांस – 30,410 मौतें
- स्पेन – 28,617 मौतें
- पेरू – 25,856 मौतें
ब्रेकिंग न्यूज़, रूस ने नई वैक्सीन का उत्पादन शुरू किया
रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि रूस ने नई वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है. एक प्रेस विज्ञप्ति में मंत्रालय ने कहा कि वैक्सीन महीने के आख़िर तक आ जाएगी.
कई विशेषज्ञों को डर है कि रूस वैक्सीन जल्दी बनाने के चक्कर में सुरक्षा से समझौता कर रहा है.
रूस में कराए गए एक स्वतंत्र पोल में सामने आया है कि वहां आधे से ज़्यादा स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा है कि वो वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते, क्योंकि उन्हें उस वैक्सीन पर भरोसा नहीं है.
लेकिन राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कह चुके हैं कि वैक्सीन तैयार करने में सभी ज़रूरी बातों का ध्यान रखा गया है औरउनकी बेटी को भी ये वैक्सीन दी गई है.
रूस ने इस वैक्सीन का नाम 'स्पुतनिक वी' रखा है. रूसी भाषा में 'स्पुतनिक' शब्द का अर्थ होता है सैटेलाइट. रूस ने ही विश्व का पहला सैटेलाइट बनाया था.
लाल क़िले से कोरोना वैक्सीन पर बोले भारतीय प्रधानमंत्री मोदी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल क़िले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा, "कोरोना को लेकर नागरिकों चिंता है. सब यह जानना चाहते हैं कि वैक्सीन कब आएगी. मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारत में एक नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सीन अलग-अलग चरणों में ट्रायल की प्रक्रिया में हैं. एक बार मंज़ूरी मिलने के बाद हम व्यापक पैमाने पर इसका उत्पादन करेंगे."