भारत कोरोना की तीन-तीन वैक्सीन बना रहा है- लाल क़िले से पीएम मोदी

पीएम ने लाल क़िले से कहा, ''सब यह जानना चाहते हैं कि वैक्सीन कब आएगी. मै आपको बताना चाहता हूं कि भारत में एक नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सीन अलग-अलग चरणों में ट्रायल की प्रक्रिया में हैं.''

लाइव कवरेज

  1. नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी

    ओली

    इमेज स्रोत, Reuters

    नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज दोपहर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन किया और नेपाल सरकार और नेपाल के लोगों की तरफ से भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के ज़रिए सभी भारतीयों को बधाई दी.

    नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, प्रधानमंत्री ओली ने भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए कामना भी की. प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के उस हिस्से की भी सराहना की जिसमें उन्होंने पड़ोसियों के साथ रिश्तों को प्राथमिकता देने की बात कही है. नेपाल के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा.

    दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई. नेपाल के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक जल्द ही वैक्सीन विकसित करेंगे, जो इस बीमारी पर लगाम लगाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  2. कोरोना संकट में पीएम मोदी के लाल क़िले से दिए संबोधन के मायने

  3. छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. अब साधारण से काम नहीं चलेगा: पीएम मोदी

    बीते वर्ष मैंने यहीं लाल किले से कहा था कि पिछले पाँच साल देश की अपेक्षाओं के लिए थे, और आने वाले पाँच साल देश की आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए होंगे. बीते एक साल में ही देश ने ऐसे अनेकों महत्वपूर्ण फैसले लिए, अनेकों महत्वपूर्ण पड़ाव पार किए.

    आज भारत ने असाधारण समय में असंभव को संभव किया है. इसी इच्छाशक्ति के साथ प्रत्येक भारतीय को आगे बढ़ना है. वर्ष 2022, हमारी आजादी के 75 वर्ष का पर्व, अब बस आ ही गया है.

    21वीं सदी के इस दशक में अब भारत को नई नीति और नई रीति के साथ ही आगे बढ़ना होगा. अब साधारण से काम नहीं चलेगा.

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

  5. भारत की संप्रभुता का सम्मान हमारे लिए सर्वोच्च: पीएम मोदी

    पीएम मोदी ने चीन का नाम लिए बिना साधा निशाना. कहा, "देश के लिए हमारे वीर जवान क्या कर सकते हैं, दुनिया ने ये लद्दाख में देख लिया है."

    मोदा
  6. सीमा मिलने वाले देश ही पड़ोसी नहीं बल्कि दिल मिलने वाले देश भी भारत के पड़ोसी- मोदी

    हमारे पड़ोसी चाहे ज़मीन से जुड़े हों या समंदर से. हम उन सभी पड़ोसी देशों को जोड़ रहे हैं. हम अपने पड़ोसी देशों के साथ आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जुड़ाव को और गहरा कर रहे हैं. दक्षिण एशिया में दुनिया की एक चौथाई आबादी रहती है.

    दक्षिण एशिया के नेताओं को इस विशाल आबादी के विकास में साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत है. इस पूरे इलाक़े में जितनी शांति होगी उतनी ही यह मानवता के हित में होगा. आज सिर्फ़ पड़ोसी वही नहीं हैं जिनसे हमारी भौगोलिक सीमाएं मिलती हैं बल्कि वो भी हैं जिनसे दिल मिलता है.

    बीते कुछ समय में भारत ने अपने संबंधों को और मज़बूत किया है. पश्चिम एशिया से हमारे संबंध और गहरे हुए हैं. इन देशों के साथ ऊर्जा क्षेत्र में भागीदारी बहुत अहम है. इन देशों में बड़ी संख्या में हमारे भारतीय भाई बहन काम कर रहे हैं. इन देशों ने कोरोना काल में भारतीयों की जिस तरह से मदद की उसके प्रति हम आभार प्रकट करते हैं.

  7. जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का साल: पीएम मोदी

    ये एक साल जम्मू कश्मीर की एक नई विकास यात्रा का साल है. ये एक साल जम्मू कश्मीर में महिलाओं, दलितों को मिले अधिकारों का साल है. ये जम्मू कश्मीर में शरणार्थियों के गरिमापूर्ण जीवन का भी एक साल है.

    हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जम्मू-कश्मीर में स्थानीय इकाइयों के जनप्रतिनिधि सक्रियता और संवेदनशीलता के साथ विकास के नए युग को आगे बढ़ा रहे हैं.

    बीते वर्ष लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर, वहां के लोगों की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया गया है. हिमालय की ऊंचाइयों में बसा लद्दाख आज विकास की नई ऊंचाइयों को छूने के लिए आगे बढ़ रहा है.

    जिस प्रकार से सिक्कम ने ऑर्गैनिक स्टेट के रूप में अपनी पहचान बनाई है, वैसे ही आने वाले दिनों में लद्दाख, अपनी पहचान एक कार्बन न्यूट्रल क्षेत्र के तौर पर बनाए, इस दिशा में भी तेजी से काम हो रहा है.

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

  8. महिला शक्ति ने हर अवसर पर देश का नाम रोशन किया है- पीएम

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANi

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा अनुभव कहता है कि भारत में महिलाशक्ति को जब-जब भी अवसर मिले, उन्होंने देश का नाम रोशन किया, देश को मजबूती दी है.

    आज भारत में महिलाएं अंडरग्राउंड कोयला खदानों में काम कर रही हैं तो लड़ाकू विमानों से आसमान की बुलंदियों को भी छू रही हैं.

    देश के जो 40 करोड़ जनधन खाते खुले हैं, उसमें से लगभग 22 करोड़ खाते महिलाओं के ही हैं.

    कोरोना के समय में अप्रैल-मई-जून, इन तीन महीनों में महिलाओं के खातों में करीब-करीब 30 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.

  9. वैक्सीन्स इस समय टेस्टिंग के चरण में हैं- पीएम

    मोदी
  10. ब्रेकिंग न्यूज़, लाल क़िले से पीएम मोदी बोले- भारत कोरोना की तीन वैक्सीन बना रहा है

    नेशनल डिज़िटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की जाएगी. सभी नागरिकों को एक हेल्थ आईडी दी जाएगी और इसमें हेल्थ से जुड़े सभी रिकॉर्ड रहेंगे.

    कोरोना को लेकर नागरिकों चिंता है. सब यह जानना चाहते हैं कि वैक्सीन कब आएगी. मै आपको बताना चाहता हूं कि भारत में एक नहीं बल्कि तीन-तीन वैक्सीन अलग-अलग चरणों में ट्रायल की प्रक्रिया में हैं. एक बार मंज़ूरी मिलने के बाद हम व्यापक पैमाने पर इसका उत्पादन करेंगे.

  11. आत्मनिर्भर कृषि और आत्मनिर्भर किसान, आत्म-निर्भर भारत की प्राथमिकता: पीएम

    देश के किसानों को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए कुछ दिन पहले ही एक लाख करोड़ रुपए का ‘एग्रीकल्चर इनफ्रास्ट्रक्चर फंड’ बनाया गया है.

    इसी लाल किले से पिछले वर्ष मैंने जल जीवन मिशन का ऐलान किया था. आज इस मिशन के तहत अब हर रोज एक लाख से ज्यादा घरों को पानी के कनेक्शन से जोड़ने में सफलता मिल रही है.

    मध्यम वर्ग से निकले प्रोफेशनल्स भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी धाक जमाते हैं. मध्यम वर्ग को अवसर चाहिए, मध्यम वर्ग को सरकारी दखलअंदाजी से मुक्ति चाहिए.

    ये भी पहली बार हुआ है जब अपने घर के लिए होम लोन की EMI पर भुगतान अवधि के दौरान 6 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है. अभी पिछले वर्ष ही हजारों अधूरे घरों को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए के फंड की स्थापना हुई है.

    एक आम भारतीय की शक्ति, उसकी ऊर्जा, आत्मनिर्भर भारत अभियान का बहुत बड़ा आधार है. इस ताकत को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर, निरंतर काम हो रहा है.

    आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में, आधुनिक भारत के निर्माण में, नए भारत के निर्माण में, समृद्ध और खुशहाल भारत के निर्माण में, देश की शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है. इसी सोच के साथ देश को एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है.

    कोरोना के समय में हमने देख लिया है कि डिजिटल भारत अभियान की क्या भूमिका रही है. अभी पिछले महीने ही करीब-करीब 3 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन अकेले BHIM UPI से हुआ है.

    साल 2014 से पहले देश की सिर्फ 5 दर्जन पंचायतें ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी थीं. बीते पांच साल में देश में डेढ़ लाख ग्राम पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है.

    आने वाले 1000 दिन में देश के हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा.

    पीएम

    इमेज स्रोत, ANI

  12. मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फोर वर्ल्ड के साथ आगे बढ़ना होगा - पीएम

    मोदी

    आज दुनिया की बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां भारत का रुख़ कर रही है. हमें मेक इन इंडिया के साथ-साथ मेक फोर वर्ल्ड के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है.

    भारत को आधुनिकता की तरफ़, तेज़ गति से ले जाने के लिए, देश के कुल मिलाकर इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट को एक नई दिशा देने की जरूरत है. ये जरूरत पूरी होगी- नेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन प्रोजेक्ट से.

    इस पर देश 100 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है. अलग-अलग सेक्टर्स के लगभग 7 हजार प्रोजेक्ट्स की पहचान भी की जा चुकी है. ये एक तरह से इंफ्रास्ट्रक्चर में एक नई क्रांति की तरह होगा.

    किसी समाज, किसी भी राष्ट्र की आज़ादी का स्रोत उसका सामर्थ्य होता है, और उसके वैभव का, उन्नति प्रगति का स्रोत उसकी श्रम शक्ति होती है.

    हमारे देश का सामान्य नागरिक, चाहे शहर में रह रहा हो या गांव में, उसकी मेहनत, उसके परिश्रम का कोई मुकाबला नहीं है.

    7 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिए गए, राशनकार्ड हो या न हो, 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अन्न की व्यवस्था की गई, बैंक खातों में करीब-करीब 90 हजार करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं.

    कुछ वर्ष पहले तक ये सब कल्पना भी नहीं की जा सकती थी कि इतना सारा काम, बिना किसी लीकेज के हो जाएगा, गरीब के हाथ में सीधे पैसा पहुंच जाएगा. अपने इन साथियों को अपने गाँव में ही रोजगार देने के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान भी शुरू किया गया है.

    वोकल फॉर लोकल, Re-Skill और Up-Skill का अभियान, गरीबी की रेखा के नीचे रहने वालों के जीवनस्तर में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का संचार करेगा.

    विकास के मामले में देश के कई क्षेत्र भी पीछे रह गए हैं. ऐसे 110 से ज्यादा आकांक्षी जिलों को चुनकर, वहां पर विशेष प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वहां के लोगों को बेहतर शिक्षा मिले, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, रोजगार के बेहतर अवसर मिले.

  13. लाल क़िले से पीएम मोदी लाइव

  14. ITBP के जवानों ने लद्दाख में 17 हज़ार फ़ीट की ऊंचाई पर लहराया तिरंगा

    सेना

    इमेज स्रोत, ITBP

    सेना

    इमेज स्रोत, ITBP

    सेना

    इमेज स्रोत, ITBP

  15. देखिए पीएम मोदी का लाइव भाषण

  16. लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी

    मोदी
  17. आत्मनिर्भर बनना पड़ेगा: पीएम मोदी

    आखिर कब तक हमारे ही देश से गया कच्चा माल, अंतिम उत्पाद बनकर भारत में लौटता रहेगा.

    एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी. तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे.लेकिन आज हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं.

    आत्मनिर्भर भारत का मतलब सिर्फ आयात कम करना ही नहीं, हमारी क्षमता, हमारी रचनात्मकता को बढ़ाना भी है.

    सिर्फ कुछ महीना पहले तक N-95 मास्क, PPE किट, वेंटिलेटर ये सब हम विदेशों से मंगाते थे. आज इन सभी में भारत, न सिर्फ अपनी जरूरतें खुद पूरी कर रहा है, बल्कि दूसरे देशों की मदद के लिए भी आगे आया है.

    कौन सोच सकता था कि कभी देश में गरीबों के जनधन खातों में हजारों-लाखों करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर हो पाएंगे? कौन सोच सकता था कि किसानों की भलाई के लिए APMC एक्ट में इतने बड़े बदलाव हो जाएंगे.

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, भारत एक बार ठान लेता है तो करके रहता है: पीएम मोदी

    भारत एक बार ठान लेता है तो करके रहता है. हमारे युवाओं और महिलाओं में अप्रतिम क्षमता है. हम आत्मविश्वास से भरा भारत चाहते हैं. हम आत्मनिर्भर भारत चाहते हैं. हमारे लिए विश्व एक परिवार है.

    आर्थिक विकास हो लेकिन मानवता के लिए जगह होनी चाहिए. आज दुनिया जुड़ी हुई है इसलिए समय की मांग है कि विश्व अर्थव्यवस्था में भारत का योगदान बढ़ना चाहिए.

    अगर भारत का योगदान बढ़ाना है तो भारत को आत्मनिर्भर होना होगा. हमारे देश में अथाह प्राकृतिक संपदा है. हमारे पास क्या नहीं है. हम दुनिया को कब तक कच्चा माल भेजते रहेंगे. हम कच्चा माल भेजते हैं और फिर उससे बनी चीज़ें ख़रीदते हैं. ये खेल कब तक चलेगा?

  19. इस बार हमारे लिए संकल्प करना ज़रूरी : पीएम मोदी

    मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि इसी दौर में भारत ने आत्म निर्भर बनने का प्रण लिया है. भारत जैसे देश के लिए आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है.

  20. देखिए पीएम मोदी का लाइव भाषण

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त