नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी

इमेज स्रोत, Reuters
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने आज दोपहर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ़ोन किया और नेपाल सरकार और नेपाल के लोगों की तरफ से भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के ज़रिए सभी भारतीयों को बधाई दी.
नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़, प्रधानमंत्री ओली ने भारत के लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए कामना भी की. प्रधानमंत्री ओली ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के उस हिस्से की भी सराहना की जिसमें उन्होंने पड़ोसियों के साथ रिश्तों को प्राथमिकता देने की बात कही है. नेपाल के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग बढ़ेगा.
दोनों प्रधानमंत्रियों ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ लड़ाई में साथ मिलकर काम करने पर सहमति जताई. नेपाल के प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई कि भारत समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक जल्द ही वैक्सीन विकसित करेंगे, जो इस बीमारी पर लगाम लगाएगी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त













