ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान ने कहा, मंदिर निर्माण की शुरुआत भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर राम मंदिर भूमिपूजन की निंदा की है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, “ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद जिस ज़मीन पर लगभग 500 वर्षों तक खड़ी रही, पाकिस्तान वहां ‘राम मंदिर’ निर्माण के शुरुआत की कड़ी निंदा करता है. मंदिर बनाने के लिए भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने फ़ैसले ने न सिर्फ़ मौजूदा भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद को दिखाया है, बल्कि न्याय के ऊपर धर्म के प्रभुत्व को बी दिखाया है. आज के भारत में अल्पसंख्यक, ख़ासकर मुसलमानों के धर्मस्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.”
बयान में कहा गया है कि ऐतिहासिक मस्जिद की ज़मीन पर बना मंदिर तथाकथित भारतीय लोकतंत्र के चेहरे पर एक धब्बे की तरह होगा.”