You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

कोरोना अपडेट: विदेश से भारत आने वालों के लिए नये दिशा-निर्देश

अमित शाह कोरोना पॉज़िटिव, अमिताभ बच्चन हुए निगेटिव... क्या है देश दुनिया से अपडेट.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी अपडेट्स जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार ने जारी किये नये दिशा-निर्देश

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने विदेशों से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

    ये दिशा-निर्देश आठ अगस्त से लागू हो जाएंगे. इसके अनुसार सभी यात्रियों को यात्रा समय से कम से कम 72 घंटे पहले नई दिल्ली एयरपोर्ट की वेबसाइट newdelhiairport.in पर स्व-घोषणा पत्र (सेल्फ डिक्लेरेशन फ़ॉर्म) भरना होगा.

    दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि यात्रियों को पोर्टल पर एक शपथ-पत्र भी देना होगा कि ‘वे 14 दिन के क्वारंटीन पीरियड का पालन करेंगे. इसमें सात दिन का संस्थागत क्वारंटीन होगाजिसमें उन्हें अपने ख़र्च पर रहना होगा और सात दिन का होम क्वारंटीन होगा.’

    ताज़ा दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रा से पहले यात्रियों को क्वारंटीन पीरियड में जाने का एक शपथ-पत्र भरना होगा, सात दिन संस्थागत और सात दिन होम क्वारंटीन होगा.

    गर्भवती महिलाओं, परिवार में किसी की मृत्यु, गंभीर बीमारी या 10 साल या कम आयु के बच्चे होने जैसी स्थितियों में सिर्फ़ 14 दिन क्वारंटीन की अनुमति दी जा सकती है. इसके लिए पहले से वेबसाइट पर ही इसकी जानकारी देनी होगी.

    यात्री निगेटिव आरटी-पीसीआर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करके भी संस्थागत क्वारंटीन से राहत पा सकते हैं. ये जाँच यात्रा समय के 96 घंटे से ज़्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.

    आदेश के अनुसार, यात्रियों को अपनी कोरोना रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड करनी होगी. रिपोर्ट में फ़र्जीवाड़ा पाये जाने पर सख़्त कार्रवाई का भी प्रावधान रखा गया है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ताज़ा दिशा-निर्देशों में विमान में चढ़ने और उतरने संबंधी निर्देश भी दिये हैं. साथ ही बताया गया है कि यात्रियों को उड़ान में क्या-क्या सावधानियाँ बरतनी होंगी.

  3. गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉज़िटिव

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

    अमित शाह ने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर वो अस्पताल में भर्ती हो गए हैं.

    उन्होंने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने का आग्रह किया है.

  4. अमिताभ बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया

    बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

    उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित होने के कारण नानावती अस्पताल में भर्ती थे.

    अभिषेक बच्चन लिखते हैं, "मेरे पिता की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. वह घर पर रहेंगे और आराम करेंगे. आप सभी की प्रार्थनाओं और दुआओं का शुक्रिया."

    हालांकि अभिषेक बच्चन अब भी कोरोना पॉज़िटिव हैं और अस्पताल में हैं.

  5. अमित शाह के जल्द ठीक होने की कामना

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ख़ुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी साझा की.

    इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है.

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी गृह मंत्री अमित शाह के शीध्र स्वस्थ्य होने की दुआ की.

    कांग्रेस शासित राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट किया कि "केंद्रीय गृह मंत्री जी के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर अभी-अभी मिली. उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं."

    बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अमित शाह के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की.

  6. राहुल गांधी ने अमित शाह के स्वस्थ होने की कामना की

    कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी गृह मंत्री अमित शाह के स्वस्थ होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है

  7. व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस सलाहकार पर हमें बिल्कुल विश्वास नहीं: नैन्सी पेलोसी

    अमरीकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ़ रिप्रेज़ेंटेटिव्स’की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा है कि उन्हें व्हाइट हाउस की ‘कोरोना वायरस टास्क फ़ोर्स’की संयोजक डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स पर रत्ती भर विश्वास नहीं है.

    एक अमरीकी टीवी चैनल से बात करते हुए डेमोक्रेट पार्टी की कद्दावर नेता नैन्सी पेलोसी ने कहा, “मुझे लगता है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वायरस और महामारी के बारे में ग़लत सूचनाएं फैला रहे हैं और डॉक्टर डेबोरा ब्रिक्स को ट्रंप ने ही नियुक्त किया है, तो मुझे तो उनमें ज़रा भी विश्वास नहीं है.”

    महामारी की शुरुआत से ही, राष्ट्रपति ट्रंप लगातार कोविड-19 से जुड़े अपने बयानों के लिए आलोचना झेलते रहे हैं और इस बीच उन्होंने कुछ ऐसे दावे भी किये जो पूरी तरह ग़लत साबित हुए.

    पिछले सप्ताह एक अख़बार को दिये इंटरव्यू में नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि “डेबोरा से ख़राब कुछ हो नहीं सकता. दुआ करिये, किन हाथों में अमरीकी लोगों का जीवन सौंपा गया है.”

    नैन्सी पेलोसी हालांकि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ एलर्जी एंड इन्फ़ेक्शियस डिज़ीज़ के डायरेक्टर डॉक्टर एंथनी फ़ाउची को ‘एक हीरो’ बताती रही है, मगर ट्रंप की ख़ास समझी जाने वाली डेबोरा ब्रिक्स को लेकर वे काफ़ी आलोचनात्मक रही है. उन्हें लगता है कि ट्रंप ने डेबोरा को जो अहम ज़िम्मेदारी दी है, वो उसके लिए सक्षम नहीं हैं.

    नैन्सी की टिप्पणी के बारे में जब रविवार को एक प्रेस वार्ता में डोबोरा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मेरे बारे में ऐसी टिप्पणी कभी नहीं की गईं. किसी ने कभी मुझे अवैज्ञानिक या डेटा की समझ ना रखने वाला नहीं बताया. चालीस साल से मैं सर्विस में हूँ और मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर लोगों के लिए बेहतर प्रोग्राम तैयार करने का काम करती रही हूँ और आगे भी करती रहूँगी.”

  8. कोरोना ने किस तरह बदल दी ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया

  9. कोरोना वायरस: ग़रीबों के मुफ़्त इलाज के लिए बनवा दिया अस्पताल

  10. अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, अमिताभ बच्चन ठीक होकर घर लौटे

  11. यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉज़िटिव

    उत्तर प्रदेश में भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

    स्वतंत्र देव सिंह ने ख़ुद ट्वीट कर जानकारी दी, "मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई. जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है. मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले."

    राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है.

  12. तमिलनाडु के राज्यपाल कोरोना पॉज़िटिव

    तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनका कोविड-19 का टेस्ट पॉज़िटिव आया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने चेन्नई स्थित कावेरी अस्पताल के हवाले से बताया है कि राज्यपाल बनवारीलाल एसिम्पटोमेटिक हैं यानी उनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं हैं और उनकी हालत फिलहाल स्थिर है.

    अस्पताल के मुताबिक़, हल्के संक्रमण को देखते हुए उन्हें होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है और कावेरी अस्पताल की टीम उनकी सेहत पर नज़र बनाए हुए है.

  13. पीएम मोदी ने मंत्री कमला रानी के निधन पर दुख जताया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी के निधन पर दुख जताया है और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं.

    रविवार सुबह कोरोना संक्रमण के कारण कमला रानी की जान चली गई थी. वे 18 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाई गईं थी.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "उनका पूरा जीवन समाजसेवा के प्रति समर्पित रहा. उन्होंने राज्य में भाजपा को मज़बूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई."

    इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कमला रानी के निधन पर गहरा दुख जताया था और रविवार को अयोध्या जाने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया था.

  14. बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 54 हज़ार से ज़्यादा नये मामले

    भारत में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले आने का सिलसिला बना हुआ है.

    बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,736 नये मामले सामने आये हैं. इस दौरान 853 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है.

    भारत में 30 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 52,123, 31 जुलाई को 55,078 और 1 अगस्त को 57,118 नये मामले दर्ज किये गए. यानी बीते चार दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किये गए हैं.

    भारत के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 17 लाख 50 हज़ार 724 हो गये हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 37,364 हो गई है.

    थोड़ी राहत की बात ये है कि भारत में अब तक 11 लाख 45 हज़ार से ज़्यादा लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं और फ़िलहाल देश भर में 5 लाख 67 हज़ार 730 सक्रिय मामले हैं.

  15. असम में आज से नई गाइडलाइन

    असम सरकार ने राज्य में अनुमत गतिविधियों को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. ये आदेश आज शाम 7 बजे से लागू हो जाएंगे और 14 अगस्त शाम सात बजे तक वैध रहेंगे.

    इंटर-डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट की अनुमति सिर्फ सोमवार और मंगलवार को होगी.

    मॉल और जिम सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहेंगे. असम के कामरूप मेट्रोपॉलिटन ज़िले में एक बार में सड़क के एक तरफ की दुकानों के साथ-साथ मॉल, जिम खुलने की इजाज़त होगी. जबकि बाक़ी सभी ज़िलों में दोनों तरफ के मॉल और जिम खुल सकेंगे.

    शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लोगों के कहीं भी जाने पर सख़्त पाबंदी होगी.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में लगातार बढ़ रहे हैं मामले

    ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बाद आपदा जैसी स्थिति की घोषणा करते हुए लॉकडाउन के नए नियम-उपाय लागू किए हैं.

    विक्टोरिया राज्य के प्रमुख डेनियल एंड्र्यू ने घोषणा की है कि रविवार स्थानीय समय शाम छह बजे से ये नए नियम लागू हो जाएंगे.

    इन नए नियमों के तहत राजधानी मेलबर्न के लोगों के लिए रात में कर्फ़्यू रहेगा. लोगों को घरों में रहने का जो आदेश पहले से ही चला आ रहा है उसे भी बढ़ा दिया जाएगा हालांकि कुछ विशोष मामलों में उन्हें घर से बाहर जाने की अनुमति होगी.

    रविवार को विक्टोरिया में कोरोना वायरस के 671 नए मामले सामने आए. इसके अलावा सात लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई है. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 11 हज़ार से अधिक हो गए हैं और मरने वालों की संख्या 123 तक पहुंच गई है.

    लोगों को अपने घर से पांच किलोमीटर से अधिक दूर की यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा व्यायाम के लिए भी एक ही समय की पाबंदी होगी.

    एक बार में एक शख़्स ही ख़रीदारी कर सकेगा. कोरोना वायरस से शुरुआती जंग जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया में दुनिया के कई देशों की तुलना में संक्रमण के बेहद कम मामले रह गए थे लेकिन विक्टोरिया में संक्रमण के मामलों में तेज़ी आयी है. जिसके चलते लॉकडाउन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ा दिया गया है.

  17. बैडमिंटन चैंपियन रह चुके प्रकाश पादुकोण के अनसुने किस्से

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, यूपी की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना से मौत

    समीरात्मज मिश्र, लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए

    उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया है. वे 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं.

    बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ स्थित एसजीपीजीआई में दाख़िल कराया गया था जहां रविवार सुबह उनका निधन हो गया.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री मंत्री कमला रानी के निधन पर गहरा दुख जताया है और रविवार को अयोध्या जाने का अपना कार्यक्रम निरस्त कर दिया है.

    कमला रानी यूपी सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री थीं. साल 2017 में बीजेपी ने उन्हें कानपुर की घाटमपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा थे.

    वे इस सीट से जीतने वाली पार्टी की पहली विधायक थीं. अभी पिछले साल ही उन्हें राज्य कैबिनेट में मंत्री बनाया गया था. कमला रानी सांसद भी रह चुकी हैं.

  19. दक्षिण अफ्रीका में कोरोना संक्रमण पांच लाख के पार

    साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के मामले पांच लाख से ज़्यादा हो गए हैं.

    साउथ अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज़्वेलिनी मखिज़े के मुताबिक शनिवार को देश भर में कोरोना के 10,107 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद देश भर में कुल संक्रमण की संख्या पांच लाख तीन हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. जबकि इस दौरान 8,153 लोगों की मौत हुई है.

    साउथ अफ्रीका दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के लिहाज से अमरीका, ब्राज़ील, रूस और भारत के बाद पांचवें पायदान पर है.

    स्वास्थ्य सेक्टर से जुड़े रिसर्चरों का मानना है कि यहां आधिकारिक संख्या से कहीं ज़्यादा लोगों की मौत कोरोना से हुई है.

  20. अमरीका में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह आख़िर क्या है?

    अमरीका में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह आख़िर क्या है?

    क्या ज्यादा टेस्ट होने की वजह से ज़्यादा मामले सामने आ रहे हैं, या कहीं ऐसा तो नहीं कि अमरीका में कोरोना वायरस, इंफेक्शन के दूसरे दौर में पहुंच गया है?