You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना संक्रमण के चलते टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2020 का आयोजन टला
कोरोना महामारी पर देश दुनिया में दिन भर जारी गतिविधियों और हलचलों पर बीबीसी का लाइव पन्ना.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा.
कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.
झारखंड में 22 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए
रवि प्रकाश, राँची से
झारखंड पुलिस कोरोना संक्रमण की चपेट में है. पुलिस मुख्यालय में तैनात 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
इसके बाद झारखंड पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया कि अभी तक उनके 230 कर्मी संक्रमित हुए हैं.
इनमें डीएसपी स्तर के 2 और इंस्पेक्टर स्तर के 6 पदाधिकारियों के साथ 25 सब इंस्पेक्टर, 34 एएसआई, कई जवान और ड्राईवर शामिल हैं. अभी तक सिर्फ 11 पुलिसकर्मी स्वस्थ हुए हैं.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5500 से अधिक हो गई है. मृतकों का आँकड़ा भी 50 पार कर चुका है. सवा तीन करोड़ की आबादी वाले राज्य के लिए यह आँकड़ा चिंतित करने वाला है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि 22 जुलाई को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. तब इस मद्देनज़र कुछ और निर्णय लिए जा सकते हैं.
कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल पर क्या बोले एम्स के डायरेक्टर
अब पश्चिम बंगाल में भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू
पीएम तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने सप्ताह में दो दिनों तक राज्य में पूर्ण लॉकडाउन करने का फ़ैसला किया है.
गृह सचिव आलापन बनर्जी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस सप्ताह गुरुवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा.
अगले सप्ताह बुधवार के अलावा एक और दिन लॉकडाउन रहेगा जिसका एलान सोमवार को कर दिया जाएगा. तेजी से बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देश के छह संक्रमित शहरों से कोलकाता आने वाली उड़ानो पर लगी पाबंदी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.
पहले इस पर 19 जुलाई तक पाबंदी लगाई गई थी. गृह सचिव ने कहा, “राज्य के कुछ इलाकों से कम्युनिटी ट्रांसमिशन के सबूत मिले हैं. इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है.”
रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,278 नए मामले सामने आए थे. इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 42,487 हो गई.
राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, चौबीस घंटे के दौरान 36 संक्रमितों की मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1,112 तक पहुंच गई है. राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 739 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़, टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2020 का आयोजन टला
कोरोना वायरस के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट के आयोजन को टाल दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होना था.
आईसीसी के अधिकारियों के मुताबिक उनकी कोशिश अब इस टूर्नामेंट को अक्टूबर-नवंबर, 2021 में कराने की होगी. वहीं इसके अगले साल यानी 2022 में फिर से टी-20 वर्ल्डकप का आयोजन किया जाएगा.
इस दौरान आईसीसी ने यह भी फ़ैसला लिया है कि 2023 में फरवरी-मार्च में भारत में होने वाले 50 ओवर वर्ल्ड कप का आयोजन अब अक्टूबर-नवंबर, 2023 में होगा.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर, सुनिए फ़ैसल मोहम्मद अली से
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वैक्सीन को लेकर ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को बड़ी कामयाबी
कोरोना वायरस की वैक्सीन विकसित करने में ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी को बड़ी कामयाबी मिली है.
ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी ने जिस वैक्सीन को तैयार किया है वह इंसानों पर सुरक्षित साबित हुई है और उससे इम्यून सिस्टम बेहतर होने के संकेत मिले हैं.
इस वैक्सीन का इस्तेमाल 1,077 लोगों पर किया गया. इन लोगों पर हुए प्रयोग में यह बात सामने आयी है कि वैक्सीन के इंजेक्शन से इन लोगों के शरीर में एंटीबॉडीज़ का निर्माण हुआ है जो कोरोना वायरस से संघर्ष करती हैं.
इस प्रयोग को काफ़ी उम्मीदों से देखा जा रहा है लेकिन अभी इसके दूसरे सुरक्षात्मक उपाय और बड़े समूह पर ट्रायल जारी है.
हालांकि ब्रिटिश सरकार इस वैक्सीन के 10 करोड़ डोज़ का ऑर्डर दे चुकी है.
यूपी में बढ़ते मामलों पर विपक्ष का हमला, प्रियंका बोलीं- ‘टेपरिकॉर्डर की तरह चलने वाली प्रेस कॉन्फ़्रेंस करने से काम नहीं चलेगा’
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,924 नये मामले सामने आये हैं.
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि “यूपी में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 19,137 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 30,831 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं और कोविड-19 की वजह से प्रदेश में 1,192 लोगों की मौत हुई है.”
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश में अब तक होम आइसोलेशन की अनुमति नहीं थी, परंतु सोमवार को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने एक कमेटी बनाई है, आज ही उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है और आज ही इस पर निर्णय लेकर होम आइसोलेशन पर नए आदेश राज्य सरकार द्वारा दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा, “होम आइसोलेशन की शर्तें बहुत ही सख़्त होंगी क्योंकि घर पर अगर कोरोना पॉज़िटिव रह रहा है तो उसे इस तरह से रखा जाए की उसके संपर्क में कोई व्यक्ति ना आये.”
अवस्थी ने बताया, “मुख्यमंत्री योगी ने डोर-टू-डोर सर्वे का आदेश दिया है. सर्वे का काम रुकेगा नहीं, जहाँ सर्वे हो चुका है वहाँ अगले सप्ताह फिर सर्वे किया जाए.”
कांग्रेस पार्टी की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि ‘यूपी सरकार की ‘टेपरिकॉर्डर जैसी चलने वाली’प्रेस वार्ताओं से अब काम नहीं चलने वाला. इस स्थिति पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देना होगा.’
उन्होंने कहा, “यूपी के दो प्रमुख नगरों लखनऊ और गोरखपुर के सरकारी अस्पतालों में बेड फुल हो जाने की ख़बरें हैं. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अस्पतालों की ये स्थिति चिंताजनक है. तीन महीने पहले सरकार के समक्ष उठाई गई चिंताएं आज हकीकत के रूप में सामने आ रही हैं.”
इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्षा मायावती ने सोमवार को कहा कि ‘कोरोना संक्रमण उत्तर प्रदेश में बुरी तरह फैल रहा है जो कि चिंता का विषय है. इस महामारी को जुगाड़बाज़ी से नियंत्रित नहीं किया जा सकता, इसके लिए ज़रूरी व्यवस्थाएं करने की ज़रूरत है.’
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर कीर्तिश का कार्टून
चीन में छह महीने बाद खुले सिनेमाघर, अरबों के नुक़सान का अनुमान
चीन में कोरोना वायरस महामारी के कारण क़रीब छह महीने तक बंद रहे सिनेमाघर अब खुलना शुरू हुए हैं.
सोमवार को शंघाई से लेकर चांगडू शहर के कई सिनेमाघर फिर से खोले गए.
चीन संसार का दूसरा सबसे बड़ा सिनेमा मार्केट है और कोविड-19 महामारी की वजह से इसका काफ़ी नुकसान हुआ है.
चीन प्रशासन ने पिछले सप्ताह ही कहा था कि जिन इलाक़ों में संक्रमण का ख़तरा अब कम है, वहाँ सिनेमाघर खोलने के बारे में जल्द ही कोई निर्णय लिया जायेगा.
मार्च के बाद से, चीन में कोविड-19 के नए मामले सामने आने की दर लगातार गिरती गई है और अब जाकर चीन के अधिकांश इलाक़ों को ‘कम-रिस्क वाला’ घोषित किया गया है.
इसके बावजूद कुछ शहरों ने सिनेमाघर फ़िलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है क्योंकि चीन सरकार ने प्रांतों के स्थानीय प्रशासन पर यह निर्णय छोड़ा है कि वे सिनेमाघर खोलना चाहते हैं या नहीं.
बीजिंग शहर में भी सिनेमाघर अभी नहीं खोले गये हैं. वजह है कि जून महीने के अंत में बीजिंग में कुछ नये मामले सामने आये थे जिसकी वजह से स्थानीय प्रशासन बहुत सतर्क है.
चीन में सबसे ज़्यादा सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी वांडा फ़िल्म ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया है कि उन्होंने अपने 600 सिनेमाघरों में से फ़िलहाल 43 सिनेमाघर ही खोले हैं. इनमें से 10 सिनेमाघर शंघाई में हैं.
साल 2019 में चीन को सिनेमाघरों पर हुई टिकट बिक्री से 64 बिलियन चीनी युआन (क़रीब 684 अरब रुपये) की आमदनी हुई थी.
चीन के नेशनल फ़िल्म एडमिनिस्ट्रेशन ने अनुमान लगाया है कि वर्ष 2019 की तुलना में चीन को फ़िल्मी टिकटों की बिक्री से होने वाली आमदनी में क़रीब 30 बिलियन चीनी युआन का नुक़सान होगा. यानी बॉक्स ऑफ़िस से होने वाली आमदनी आधी रह जायेगी.
कुछ लोगों को लगता है, राम मंदिर से कोरोना ख़त्म हो जाएगाः पवार
कोरोना वायरस की ये चार वैक्सीन, जिसने दुनिया में जगाई उम्मीद
यूपी में होम आइसोलेशन की अनुमति मिली
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत होम आइसोलेशन की अनुमति देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के मुताबिक बिना लक्षण वाले संक्रमित बड़ी संख्या में बीमारी छुपा रहे हैं, इसलिए सरकार होम आइसोलेशन की अनुमति दे रही है.
भारत में कोरोना के कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू होने के संकेत?
कोरोना वायरस का भारत में रिकॉर्ड, 11 लाख के पार पहुंचे मामले
किस करने और माइक्रोफ़ोन को लेकर जापान के बार में बने नए नियम
जापान में नाइट लाइफ़ वर्कर्स के लिए काम करने वालों ने कहा है कि इनके लिए ऐसी गाइडलाइन्स की ज़रूरत है जिनसे सुरक्षित भी रहा जा सके और ये अपना काम भी कर सकें. जापान सरकार ने बार में होस्ट और होस्टेस की सर्विस रोक दी थी.
बार को जापान में संक्रमण फैलाने के अड्डे के तौर पर देखा जा रहा है. यूरोलॉजिस्ट और पब्लिक हेल्थ वकील शिन्या ल्वामुरो ने कहा कि बारकर्मियों के लिए व्यावहारिक नियम बनना चाहिए और उन्हें बताना चाहिए कि ग्राहकों से कैसे बात करनी है.
उन्होंने कहा, ‘’इसका मतलब यह हुआ कि किसिंग नहीं होनी चाहिए और प्लेट भी एक दूसरे से साझा करने पर पाबंदी लगनी चाहिए. इसके अलावा बातचीत का एंगल भी ऐसा होना चाहिए जिससे संक्रमण फैलाने वाले ड्रॉपलेट्स से बचा जा सके. जहां तक संभव हो किस केवल पार्टनर के साथ ही हो और गहरे चुंबन से बचना चाहिए.’’
ल्वामुरो नाइटस्पॉट में टीचिंग इन्फेक्शन कंट्रोल के भी प्रमुख हैं. उन्होंने किस करने और संक्रमण से बचने के तरीक़े एक न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में बताए.
नाइटलाइफ़ से जुड़े जो लोग जापान में संक्रमित हो रहे हैं उनकी उम्र 20 से 30 के बीच है. जापान में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इन्फेक्शन डिज़ीज में वायरोलॉजी के निदेशक मासायुकी साइजो ने कहा है कि महामारी के कारण कौन क्या काम करता है और कब करता है इस आधार पर भेदभाव नहीं किया जाा सकता.
उन्होंने कहा, ‘’रात और दिन में काम करने में कोई फ़र्क़ नहीं है. हमारी रणनीति ये होनी चाहिए कि इंसान से इंसान में संक्रमण को फैलने से कैसे रोका जाए.’’
नाइटलाइफ़ बिज़नेस एसोसिएशन की रिप्रेजेंटेटिव डायरेक्टर काओरी खोगा ने कहा कि उन्होंने नाइटलाइफ़ वर्कर्स के लिए गाइडलाइन ख़ुद से बनाई है. इनमें म्यूज़िक सुनने वाले माइक्रोफ़ोन को डिसइन्फेक्ट करना भी शामिल है.
कोरोना वायरस: ट्रेन, बस या हवाई सफ़र कितना सुरक्षित?
बांग्लादेश ने चीन की कोराना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की दी अनुमति
बांग्लादेश ने चीन की सिनोवैक बायोटेक वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल की मंज़ूरी दे दी है. बांग्लादेश दक्षिण एशिया का सबसे ज़्यादा जन घनत्व वाला देश है और यहां कोरोना का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है.
सिनोवैक चीन से बाहर के लोगों का खोज रहा था ताकि उन पर ट्रायल करके देखा जा सके. बांग्लादेश में सिनोवैक के तीसरे चरण के ट्रायल की पुष्टि कोविड 19 पर बनी एक कमिटी के सदस्य ने भी की है. द इंटरनेशनल सेंटर फोर डिज़ीज रिसर्च बांग्लादेश ने कहा है कि अगले महीने से इसका ट्रायल शुरू होगा.
बांग्लादेश मेडिकल रिसर्च काउंसिल के निदेशक महमूद जहान ने समाचार एजेसी रॉयटर्स से कहा, ‘’हमने रिसर्च प्रोटोकॉल की समीक्षा के बाद चीन को सैद्धांतिक रूप से अनुमति दे दी है. 4,200 लोग ट्रायल में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे और इनमें से आधे को वैक्सीन दी जाएगी. यह ट्रायल ढाका से सात कोविड 19 अस्पतालों में किया जाएगा.’’
बांग्लादेश में कोरोना के अभी 204,525 मामले हैं और तीन हज़ार के क़रीब लोगों की मौत हुई है. सिनोवैक ब्राज़ील में भी इस हफ़्ते तीसरे चरण का ट्रायल करने जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़, मलेशिया वालों को यह काम गंदा लगता है, विदेशियों के आने नहीं दे रहे ऐसे में लगा झटका
मलेशिया का पाम तेल कारोबार भारत से तनाव के कारण कुछ महीनों तक प्रभावित रहा था लेकिन अब कोरोना की महामारी ने पाम फसल की उपज में 25 फ़ीसदी की गिरावट ला दी है. आने वाले हफ़्तों में यह गिरावट और बढ़ेगी.
ऐसा श्रमिकों की कमी के कारण हो रहा है. मलेशियाई पाम तेल एसोसिएशन (MPOA) ने सोमवार को कहा कि सरकार के उस फ़ैसले का पाम तेल के उत्पादन पर गहरा असर पड़ा है जिसमें नए विदेशी श्रमिकों की बहाली को रोक दिया गया है.
सरकार ने दिसंबर महीने तक नए विदेशी श्रमिकों की बहाली कोरोना के कारण रोक दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार से इस फ़ैसले से मलेशिया की पाम तेल इंडस्ट्री चौपट हो सकती है.
MPOA के सीईओ नजीब वहाब ने एक कॉन्फ़्रेंस में कहा, ‘’कोविड 19 से पहले ही हमारे पास क़रीब 36 हज़ार श्रमिक कम थे. हमारा उत्पादन 10%-25% गिर गया है.
मलेशिया दुनिया का दूसरा बड़ा पाम तेल उत्पादक देश है. लेकिन मलेशिया की यह इंडस्ट्री इंडोनेशिया और बांग्लादेश के श्रमिकों पर निर्भर है. मलेशिया पाम फसल के प्लांटेशन 84 फ़ीसदी श्रमिक बांग्लादेश और इंडोनेशिया के हैं. हज़ारों श्रमिक वापस चले गए हैं और उनकी जगह पर नई भर्तियां बंद कर दी गई हैं.
श्रमिकों की कमी के कारण पाम के फल निकालने में देरी हो सकती है और इसका असर तेल उत्पादन पर सीधा पड़ेगा. सितंबर महीन में पाम तेल का उत्पादन ज़ोरों पर होता है और पूरी इंडस्ट्री श्रमिकों की कमी से जूझ रही है.
नजीब ने कहा कि प्लांटेशन कंपनी सक्रिय रूप से स्थानीय लोगों की नियुक्ति कर रहे हैं ताकि सरकार की नीति का पालन किया जा सके लेकिन स्थानीय लोग गंदगी के कारण इस काम में लगना नहीं चाहते हैं.
ऐसे में श्रमिकों की कमी को पाटना आसान नहीं है. नजीब ने कहा कि अगर स्थानीय लोगों से ज़रूरतें पूरी नहीं हो पाती है तो फिर सरकार की मदद चाहिए.
डेप्युटी प्लांटेशन इंडस्ट्रीज और उत्पाद मंत्री विली मोंगिन ने कहा है कि मंत्रालय समस्या को निपटाने के लिए काम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मलेशिया विश्व व्यापार संगठन में शिकायत करने की तैयारी कर रहा है क्योंकि यूरोपीय यूनियन ने पाम तेल का इस्तेमाल बायोफ़्यूल के रूप में करने पर पाबंदी लगा दी है.