चीन में WHO की जांच को पॉम्पियो ने बताया, सच पर पर्दा डालने जैसा

अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा है कि WHO की चीन में चल रही जांच पूरी तरह से सच पर पर्दा डालने की तरह है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिएयहां क्लिक करें.

  2. अपने ओलंपिक एथलीटों को मानसिक स्वास्थ्य ट्रेनर देगा अमरीका

    ओलंपिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक टाल दिए जाने के बाद इनमें हिस्सा लेने वाले अमरीकी एथलीटों को मानिक स्वास्थ्य सहयोग दिया जाएगा.अमरीका की ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के अधिकारियों का कहना है कि एथलीटों के मानसिक स्वासथ्य का ध्यान रखने के लिए तीन मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किए जा रहे हैं.एक अधिकारी ने कहा, दुनिया महामारी के बाद की चुनौतियों से गुज़र रहे हैं. हम चाहते हैं हमारे एथलीट का मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे.अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कहना है कि वो साल 2021 में ओलंपिक आयोजित कराने के लिए प्रतिबद्ध है. ओलंपिक इसी साल जुलाई-अगस्त में होने थे.

  3. पॉम्पियो ने कहा, WHO की जांच सच पर पर्दा डालने जैसी

    पॉम्पियो

    इमेज स्रोत, US Department of State

    अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने एक बार फिर चीन पर हमला बोलते हुए कहा है कि कोरोना वायरस महामारी पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की जांच ‘पूरी तरह से सच पर पर्दा डालने के लिए’है.

    पिछले साल वुहान में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मिला था जिसके बाद से पॉम्पियो और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन पर सूचना छिपाने का आरोप लगाते रहे हैं.

    पोम्पियो ने कहा, इसके कारण 1 लाख अमरीकियों की जानें गई हैं और ‘विश्व की अर्थव्यवस्था पर खरबों डॉलरों का बोझ पड़ा है.’

    पोम्पियो ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, “अब विश्व स्वास्थ्य संगठन को आने और जांच करने के लिए अनुमति दी जा रही है. इसको लेकर मैं पूरी तरह विश्वस्त हूं कि यह पूरी तरह से सच पर पर्दा डालने वाला है.”

    दरअसल पोम्पियो डब्ल्यूएचओ की उस स्वतंत्र जांच पर ध्यान दिलाना चाह रहे थे जो इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई है. चीन में जांच को लेकर विश्व स्तर पर मांग उठती रही है.

    हालांकि यह जांच पैनल कोरोना वायरस के पैदा होने की जांच नहीं करेगा जिसकी पोम्पियो और दूसरे विश्व के नेता मांग करते रहे हैं.

    इस महामारी के दौरान ट्रंप प्रशासन लगातार यह आरोप लगाता रहा है कि महामारी की शुरुआत में डब्ल्यूएचओ चीन के साथ इस मुद्दे को छिपाने में लगा रहा.

  4. एक दिन में दिल्ली में 1647 और मुंबई में 1390 नए मामले

    पुरुष

    इमेज स्रोत, Getty Images

    देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1647 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,16,993 हो गई है.

    कोविड-19 के कारण दिल्ली में एक दिन में 41 लोगों की मौत भी हुई है. इससे राजधानी में कुल मौतों का आंकड़ा 3487 हो गया है.

    वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 1390 नए संक्रमण के मामले पाए गए और 62 लोगों की मौत हुई.

    मुंबई में कुल संक्रमण के मामले 96,253 हैं जबकि 5464 लोगों की मौत हुई है.

  5. बच्चों के ज़रूरी टीकाकरण में भारी गिरावट: संयुक्त राष्ट्र

    बच्चा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण तकरीबन 30 सालों में पहली बार बच्चों के जीवन-रक्षक टीकाकरण में भारी गिरावट आई है.

    2020 के शुरुआती चार महीनों में संयुक्त राष्ट्र ने पाया है कि बच्चों के डिप्थीरिया, टेटनस और काली खांसी के टीकाकरण में ‘खासी गिरावट’ दर्ज की गई है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉक्टर टेड्रोस एदनहोम गेब्रेयासिस का कहना है कि इन बीमारियों से बच्चों की मौतें कोविड-19 के मुक़ाबले होने वाली मौतों से अधिक हो सकती हैं.

    उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन सार्वजनिक स्वास्थ्य के इतिहास में सबसे ताक़तवर हथियार हैं.

  6. ‘महिलाओं पर महामारी के असर को दरकिनार करने से लगेगी 5 ट्रिलियन डॉलर की चपत’

    महिलाएं

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बिल एंड मिलिंडा गेंट्स फ़ाउंडेशन के एक पेपर में मिलिंडा गेट्स ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस के महिलाओं पर पड़ने वाले असमान प्रभाव को न देखा गया तो इसका वैश्विक अर्थव्यवस्था पर 5 ट्रिलियन डॉलर का असर पड़ेगा.

    मिलिंडा गेट्स का अनुमान है कि महामारी के कारण आने वाली मंदी से पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं की 1.8 गुना नौकरियां जाएंगी.

    वो लिखती हैं कि उसी समय बच्चों और परिवारजनों का बोझ भी महिलाओं पर पड़ेगा. इसके अलावा स्कूल बंद होने से भी दुनिया में महिलाओं के नौकरी छोड़ने का डर है.

    साथ ही उन्होंने सरकारों से निवेदन किया है कि वे महामारी के कारण आई गिरावट को देखते हुए जब नीतियां बनाएं तो इस लैंगिक असमानता के मुद्दे को भी देखें.

  7. कार्टून: बड़ी ख़बर वही जो एंकर मन भाए!

    कार्टून
  8. महाराष्ट्र में एक दिन में संक्रमण के 7,975 नए मामले

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    महाराष्ट्र में आज कोविड-19 के 7,975 मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,75,640 हो गई है. इसके अलावा राज्य में बीते 24 घंटों में 233 लोगों की मौत हुई है.

    वहीं, तमिलनाडु में आज 4,496 नए संक्रमण के मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमण के मामले 1,51,820 हो गई हैं. बीते 24 घंटों में 68 लोगों की मौत भी हुई है जिसके कारण कुल मौतों का आंकड़ा 2,167 हो चुका है.

  9. ट्रंप ने ट्वीट किया, वैक्सीन पर बड़ी ख़बर है

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है कि ‘वैक्सीन पर बड़ी ख़बर है.’ हालांकि, उन्होंने इसके अलावा आगे कोई जानकारी नहीं दी है.

    दरअसल ऐसा अनुमान है कि उन्होंने कोविड-19 की उस वैक्सीन को लेकर ट्वीट किया है जिसे अमरीका में सफलतापूर्वक टेस्ट की गई पहली वैक्सीन बताया जा रहा है.

    इस वैक्सीन से इम्युन को वैसा ही फ़ायदा पहुंचा है जैसा कि वैज्ञानिकों ने उम्मीद की थी. अब इस वैक्सीन का अहम ट्रायल किया जाना है.

    अमरीका के शीर्ष विशेषज्ञ डॉ. एंथोनी फ़ाउची ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ''आप इसे कितना भी काट-छांट कर देखो तब भी ये एक अच्छी ख़बर है.'

    इस ख़बर को न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी प्रकाशित किया है. इसके ट्रायल से जुड़ी सूचना clinicaltrials.gov पर पोस्ट की गई है. इसे लेकर अभी स्टडी जारी है और अक्टूबर 2022 तक चलेगी.

    नेशनल इंस्टिट्यूट्स ऑफ़ हेल्थ और मोडेरना इंक में डॉ. फ़ाउची के सहकर्मियों ने इस वैक्सीन को विकसित किया है.

    अब 27 जुलाई से इस वैक्सीन का सबसे अहम पड़ाव शुरू होगा. तीस हज़ार लोगों पर इसका परीक्षण किया जाएगा और पता किया जाएगा कि क्या ये वैक्सीन वाक़ई कोविड-19 से मानव शरीर को बचा सकती है.

  10. यमन के लोगों को कोरोना से नहीं, भूख से लगता है डर

  11. चिली में कुत्तों को संक्रमण सूंघने की दी जा रही ट्रेनिंग

    कुत्ते

    इमेज स्रोत, AFP

    चिली की पुलिस ने कहा है कि वो कोविड-19 से संक्रमित लोगों का पता लगाने के लिए कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है.

    लेब्राडोर और तीन गोल्डन रिट्रीवर्स को यह ट्रेनिंग दी जा रही है. इन खोजी कुत्तों का इस्तेमाल ड्रग, विस्फोटकों और ग़ायब लोगों को ढूंढने के लिए किया जाता था.

    इस योजना के पीछे पशु चिकित्सा महामारी विज्ञान के प्रोफ़ेसर फ़र्नांडो मार्डोनस हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी एएफ़पी न्यूज़ से कहा कि वायरस की अपनी कोई गंध नहीं होती लेकिन मैटाबॉलिक परिवर्तन की वजह से लोगों के पसीने की गंध अलग तरह से आती है.

    कुत्तों को इसलिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि अगस्त तक वो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर जाकर जांच कर सकें.

    इससे पहले ब्रिटेन स्थित संस्था मेडिकल डिटेक्शन डॉग्स ने इसी तरह का प्रयोग शुरू किया है जो कथित तौर पर ‘बहुत अच्छा’जा रहा है.

    यह संस्था छह कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है. संस्था की सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी क्लेयर गेस्ट कहती हैं कि कुत्तों में लक्षण दिखने लगे हैं कि वो वायरस को सूंघने में सक्षम हैं.

    वो पहले कुत्तों को मलेरिया, कैंसर और पार्किंसन की बीमारी को पहचानने की ट्रेनिंग दे चुकी हैं.

  12. भारत: एक दिन में कोरोना संक्रमण के क़रीब 30 हज़ार मामले, 582 की मौत

    mohfw.gov.in

    इमेज स्रोत, mohfw.gov.in

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 29 हज़ार 429 नये मामले दर्ज किये गए हैं और कोविड-19 की वजह से 582 लोगों की मौत हुई है.

    सरकारी डेटा के अनुसार, भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 9 लाख 36 हज़ार से ज़्यादा केस दर्ज किये जा चुके हैं. इनमें से 5 लाख 92 हज़ार से अधिक लोग संक्रमण के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जबकि 3 लाख 19 हज़ार 840 मरीज़ों में अब भी संक्रमण के लक्षण हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि भारत में अब तक 24 हज़ार 309 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है.

    बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि भारत में कोविड-19 के मरीज़ों का रिकवरी रेट बढ़कर 63.20 प्रतिशत हो गया है.

    केंद्र सरकार के मुताबिक़, भारत में इस महामारी से ठीक होने वालों और मरने वालों का अनुपात 96%:4% है.

  13. कोरोना का यूपी में कहर और ऊपर से भेदभाव का ज़हर- ग्राउंड रिपोर्ट

  14. कोरोना वायरस वैक्सीन पर अमरीका को मिली कामयाबी क्या है?

  15. बेंगलुरु में तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन लागू

    बेंगलुरु

    इमेज स्रोत, EPA/JAIPAL SINGH

    भारत के आईटी हब बेंगलुरु में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने के बाद राज्य सरकार ने एक हफ़्ते लंबा लॉकडाउन लगाने का फ़ैसला किया है.

    सरकार के इस फ़ैसले की वजह से अर्थव्यवस्था को राहत देने से जुड़ी कोशिशों को नुकसान पहुंचेगा.

    इस लॉकडाउन के चलते धर्मस्थल, सार्वजनिक परिवहन के साधन, सरकारी दफ़्तर और ज़्यादातर दुकानें बंद रहेंगे.

    इसके साथ ही लोगों से घर पर ही रहने का आग्रह किया गया है और सिर्फ इसेंशियल ज़रूरतों यानी बेहद ज़रूरी चीज़ों के लिए बाहर जाने की इजाज़त होगी.

    स्थानीय प्रशासकों के मुताबिक़, स्कूल, कॉलेज और रेस्त्रां बंद रहेंगे.

    जून में थे बस हज़ार मामले

    • दुनिया की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों के दफ़्तरों वाले शहर बेंगलुरु में जून के मध्य तक सिर्फ 1000 केस थे. उस वक़्त तक ये लग रहा था कि बेंगलुरु में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से लेकर टेस्टिंग बाकी जगहों के मुकाबले बेहतर ढंग से हो रही है.
    • लेकिन बीते सोमवार तक कोरोना वायरस के मामले 20 हज़ार तक हो चुके हैं.
    • जनस्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञ संक्रमण की रफ़्तार की तेज होने के लिए केंद्र सरकार के लॉकडाउन को हटाए जाने को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. इस फ़ैसले की वजह से लाखों लोग सड़कों पर उतर गए थे.
    • बेंगलुरु में कोविड 19 बचाव अभियान में लगे हुए एक वरिष्ठ अधिकारी हेफ्शिबा कोरलापति ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से इस बारे में बात की है.
    • कोरलापति बताते हैं कि जून के आख़िरी हफ़्तों में टेस्टिंग और लोगों की गतिविधियां बढ़ने के बाद से संक्रमण की रफ़्तार में बेहद तेजी देखी गई है.
    • भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 906,752 हो चुकी है. बीते मंगलवार को 28498 मामले सामने आए हैं.
    EPA

    इमेज स्रोत, EPA

    छोटे शहरों तक पहुंचा कोरोना वायरस

    • अब तक भारत के ज़्यादातर केस मुंबई और दिल्ली में थे. लेकिन अब ये महामारी इन बड़े शहरों से होते हुए छोटे शहरों तक पहुंच रही है.
    • इसकी वजह से इन शहरों के प्रशासक एक बार फिर प्रतिबंध लगा रहे हैं.
    • इंडस्ट्रियल और टेक्नोलॉजी हब के रूप में चर्चित पुणे शहर में सोमवार को दस दिनों का शटडाउन घोषित किया है. इसके साथ ही सुदूर स्थित शहर शिलॉन्ग और श्रीनगर में भी नए प्रतिबंध लगाए गए हैं.

    क्वारंटीन हुए जितेंद्र सिंह

    • जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र रैना के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.
    • पिछले हफ़्ते चरमपंथियों द्वारा बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद जितेंद्र सिंह, रैना और बीजेपी के दूसरे नेताओं के साथ उसके परिवार से मिलने पहुंचे थे.
  16. प्लाज़्मा डोनेट करने वाली महिला, जिन्हें फ़ेक न्यूज़ की वजह से झेलनी पड़ी परेशानी

  17. लॉकडाउन के बाद से गिलगिट-बल्टिस्तान का क्या हाल है?

  18. वीडियो रिपोर्ट: क्या कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में रास्ता भटक गई है दुनिया?

    वीडियो कैप्शन, WHO ने कहा है कि कई देशों की ख़राब नीतियां हालात और ख़राब कर सकती हैं.
  19. कोरोना वायरस का कहर जारी, अब तक के बड़े अपडेट्स

    बेंगलुरु

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दुनिया भर में कई देशों और शहरों में कोरोना वायरस का प्रसार तेज़ होने के बाद अपने यहां आवाजाही से जुड़े प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है.

    इन शहरों में भारत का आईटी हब बेंगलुरु भी शामिल है.

    बीते कुछ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के बाद मंगलवार को बेंगलुरु में एक बार फिर हफ़्ते भर का लॉकडाउन लगा दिया गया है.

    निकोलस मादुरो

    इमेज स्रोत, Getty Images

    वेनेज़ुएला: एक बार फिर लॉकडाउन

    • वेनेज़ुएला की सरकार राजधानी कराकास में तेज़ी से फैलते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बुधवार से सख़्त नियमों के साथ लॉकडाउन शुरू करने जा रही है.
    • वेनेज़ुएला में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मार्च महीने की शुरुआत में सामने आया था.
    • इसके बाद से वेनेज़ुएला का ज़्यादातर हिस्से में लॉकडाउन जारी है. हवाई यात्राओं पर 12 अगस्त तक रोक है.
    • अब तक वेनेज़ुएला में 9707 मामले और 93 लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि, वेनेज़ुएला की स्थिति पर नज़र रख रहे लोगों का मानना है कि अपनी अपारदर्शिता के लिए कुख्यात वेनेज़ुएला की निकोलस मादुरो सरकार आंकड़ों को कम करके बता रही है.
    मास्क

    इमेज स्रोत, Getty Images

    फ्रांस: मास्क पहनना होगा अनिवार्य

    • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बेस्टिल डे के मौके पर दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि आने वाले कुछ हफ़्तों में फ्रांस में सभी बंद सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य हो जाएगा.
    • राष्ट्रपति की ओर से ये बयान तब आया है जब एक फ्रांसीसी अध्ययन में सामने आया कि एक बच्चा माँ की कोख़ में ही कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया.
    • ये ऐसा पहला मामला है लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि नवजात तेजी से ठीक हो रहा है.
    रूस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रूस में मास्क पहनने से जुड़े नियमों में ढील दी गई है

    रूस: प्रतिबंधों में ढील दी गई

    • रूस में कोरोना वायरस संक्रमण के 6000 नए मामले सामने आए हैं.
    • हाल के हफ़्तों में रूस में प्रतिदिन दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की संख्या घटी है.
    • इसके बाद बीते मंगलवार से खुली जगहों पर मास्क पहनने के नियमों में ढील दी गई है.
    • रूस में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 739,947 हो चुकी है.
    • इसके साथ ही आधिकारिक रूप से अब तक 11 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
  20. इस लाइव पेज में बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों का स्वागत है.

    हम यहाँ दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.