कोरोना अभी भी दुश्मन नंबर एक, लेकिन नहीं समझ रहे हैं कुछ देश और वहां के नागरिक: WHO

अमरीका में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और दुनिया भर से क्या हैं कोरोना को लेकर अपडेटस.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. हमारा ये लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. लेकिन बीबीसी हिंदी पर कोरोना को लेकर ख़बरों का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश-दुनिया के तमाम अपडेट्स, विश्लेषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. हांगकांग में फिर से बंद होगा डिज़नीलैंड

    हांगकांग में डिज़नीलैंड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    हांगकांग में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद वॉल्ट डिज़नी कंपनी ने हांगकांग के डिज़नीलैंड को 15 जुलाई से बंद करने की घोषणा की है. इस साल जनवरी में ही हांगकांग के डिज़नीलैंड को बंद कर दिया गया था. तब कोरोना वायरस के शुरुआती दिन ही थे.

    हांगकांग के डिज़नीलैंड को बीते महीने फिर से शुरू किया गया था. दुनिया के बाकी देशों के मुक़ाबले में हांगकांग में कोरोना वायरस संक्रमण की तादाद काफ़ी कम रही है. यहां जनवरी में वायरस सामने आने के बाद से अब तक क़रीब 1500 सौ मामले ही सामने आए हैं. लेकिन सोमवार को 52 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद से प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख़्त हुआ है.

    डिज़नीलैंड बंद करने की घोषणा करते हुए कंपनी की ओर से कहा गया है कि प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं के नियमों का पालन करते हुए पार्क को अस्थायी तौर पर बंद किया जा रहा है. हालांकि रिज़ॉर्ट में स्थित होटल अतिरिक्त सुरक्षा उपायों के साथ खुले रहेंगे.

    डिज़नीलैंड ने कुछ दिन पहले ही अमेरिका के के फ्लोरिडा प्रांत स्थित ओरलांडो में दुनिया में अपने सबसे बड़े रिज़ॉर्ट को फिर से शुरू किया था. फ़्लोरिडा में रविवार को कोरोना संक्रमण के पंद्रह हज़ार मामले सामने आए थे.

  3. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना अभी भी दुश्मन नंबर एक, लेकिन नहीं समझ रहे हैं कुछ देश और वहां के नागरिक: WHO

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने भी कहा है कि अगर कुछ देशों की सरकारों ने निर्णायत्मक क़दम नहीं उठाए तो कोरोना वायरस की स्थिति लगातार बिगड़ती जाएगी.

    गिब्रयेसॉस ने कहा, "जिन देशों में कोरोना का संक्रमण रोकने के प्रावधानों को ठीक से लागू नहीं किया गया या कम किया गया है, वहां ख़तरनाक ढंग से मामले बढ़ रहे हैं. अगर मैं स्पष्टता से कहूं तो कई देश ग़लत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं."

    "कोरोना वायरस अभी भी लोगों के लिए दुश्मन नंबर एक बना हुआ है, लेकिन कई देशों की सरकारों और वहां के नागरिक इस ख़तरे को लेकर सावधानी नहीं बरत रहे हैं."

    गिब्रयेसॉस ने यह भी कहा कि कुछ नेताओं ने कोरोना वायरस के ख़तरे को कम करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के काम को कमतर बताने की कोशिश की है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन कुछ लोग मान रहे हैं कि उनका इशारा अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन नेताओं की ओर था जो डब्ल्यूएचओ की आलोचना कर चुके हैं.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने कहा, "अगर बेसिक बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो महामारी लगातार बढ़ेगी और स्थिति ख़राब से ख़राब होती जाएगी."

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीकी राष्ट्रपति और हेल्थ एक्सपर्ट एकमत नहीं, बढ़ रहा है संक्रमण

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना संक्रमण को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच असहमति देखने को मिला है वहीं दूसरी ओर अमरीका में कोरोना संक्रमण का बढ़ना जारी है.

    जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी डैशबोर्ड के मुताबिक अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 लाख तक पहुंच गई है. अमरीकी राष्ट्रपति और स्वास्थ्य अधिकारियों के बीच तालमेल नहीं होने के साथ साथ अहम बातें इस तरह हैं-

    अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट किया है, जिसमें कोविड-19 को लेकर अमरीकी सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) पर झूठ बोलने का आरोप है.

    अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारियों ने संक्रामक रोग के सबसे बड़े एक्सपर्ट डॉ. एंथनी फ़ाउची को कई मामलों में ग़लत बताया है.

    इन सबके बीच अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पश्चिमी और दक्षिणी प्रांतों में जहां लॉकडाउन पहले हटाया गया था वहां संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

    रविवार को फ़्लोरिडा में कोरोना संक्रमण के 15 हज़ार नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सबसे बड़ी संख्या है.

    इन सबके बीच न्यूयार्क से एक अच्छी ख़बर है. अमरीका में हॉटस्पॉट रहे न्यूयार्क में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है. मार्च के बाद यह पहला मौका है जब 24 घंटे में न्यूयार्क में कोविड-19 से एक भी शख़्स की मौत नहीं हुई है.

  5. योगी आदित्यनाथ ने प्रति दिन 50 हज़ार टेस्ट कराने के निर्देश दिए

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के अधिकारियों को प्रतिदिन 50 हज़ार कोविड-19 टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं.

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोविड 1, 664 नए मामले सामने आए हैं जबकि 869 लोग इलाज से ठीक हुए हैं. इस दौरान 21 लोगों की मौत भी हुई हैं. राज्य में अब तक कोरोना के 38,130 मामले सामने आए हैं जबकि 955 लोगों की मौत हुई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  6. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिन भर सुनिए सुशीला सिंह से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. ब्रेकिंग न्यूज़, संक्रमण से ठीक होने के बाद कितने समय तक रहती है इम्यूनिटी?

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद भी दोबारा उसकी चपेट में आने की आशंका बनी रहती है.

    एक नये अध्ययन में भी यह पता चला है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद शरीर में वायरस को लेकर इम्यूनिटी बेहद कम समय के लिए ही रह पाती है.

    किंग्स कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को लेकर शरीर कैसे एंटीबॉडी बनाता है, यह एंटीबॉडी कितने सप्ताह और महीने तक रहता है, पर अध्ययन कर रहे हैं.

    इस अध्ययन में शामिल सभी 96 लोगों में एंटीबॉडी पाया गया जो कोरोना वायरस को रोकने में सक्षम था. लेकिन तीन महीने के दौरान एंटीबॉडी का स्तर कम होने लगा.

    हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एंटीबॉडी का स्तर कम होने से उसी वायरस के चपेट में आने की आशंका बनी रहती है. हालांकि कॉमन फ़्लू वैगरह में भी इम्यूनिटी कम समय तक रह पाती है. ऐसे में उसी वायरस की चपेट में आने की आशंका बनी रहती है.

    इस अध्ययन में यह भी पता चला है कि कई बार शरीर में मौजूद एंटीबॉडी को मापा नहीं जा सकता, इसका मतलब यह नहीं है कि शरीर में इम्यूनिटी नहीं है. क्योंकि केवल एंटीबॉडी से ही शरीर को सुरक्षित नहीं रखता. शरीर बाहरी वायरसों से ल़ड़ने के लिए टी कोशिकाएं भी बनाता है.

    इस पूरे मामले में अभी विस्तार से अध्ययन किए जाने की ज़रूरत है, ख़ासकर उन मामलों में जहां लोग दूसरी तीसरी बार संक्रमित हो रहे हैं. क्या वे बीमार पड़ रहे हैं या उनका शरीर आसानी से वायरस से संघर्ष कर लेता है? कोई वैक्सीन कितना कारगर होगी और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर देने की ज़रूरत कब होगी, ये सब समझने के लिए विस्तृत अध्ययन अहम साबित हो सकते हैं.

  8. कोरोना वायरस: भारत में 'होम आईसीयू' कैसे कर रहे हैं मदद

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस का संक्रमितों के हार्ट पर असर पड़ने के संकेत

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Reuters

    कोरोना वायरस का संक्रमण मरीज़ों के हृदय को भी प्रभावित करता है.

    ब्रिटेन के एडिनबरा यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में संक्रमितों के हृदय पर इस वायरस के असर के संकेत मिले हैं.

    एडिनबरा यूनिवर्सिटी में यह अध्ययन 69 देंशों के 1200 मरीज़ों पर किया गया. इनमें से आधे से ज़्यादा मरीज़ों के हृदय असामान्य देखा गया है, जबकि 15 प्रतिशत मामलों में संक्रमितों में गंभीर हृदय रोग देखे गए हैं.

    उल्लेखनीय है कि इस अध्ययन में केवल उन लोगों को शामिल किया गया है जो कोविड-19 के गंभीर संक्रमण से पीड़ित थे. हालांकि ज़्यादातर मामलों में संक्रमितों में कोरोना संक्रमण के माइल्ड लक्षण ही देखने को मिलते हैं.

    इस अध्ययन के प्रमुख शोधकर्ता प्रोफ़ेसर मार्क ड्वेक ने बीबीसी रेडियो 4 के टुडे कार्यक्रम में बताया कि इस रिसर्च से हमें संक्रमितों की देखभाल करने में मदद मिलेगी.

    मार्क ड्वेक ने बताया, “इन मरीज़ों के लिए हृदय में गड़बड़ी गंभीर समस्या के तौर पर देखने को मिली है. इससे उनकी जान बचने की संभावना जुड़ी हुई है, यह उनकी रिकवरी को भी प्रभावित करने वाला कारक है. अब हमें इन मरीज़ों के हृदय की भी अच्छे से देखभाल, इलाज करना होगा.”

    मार्क के मुताबिक इतना ही नहीं, कोविड-19 के जिन मरीज़ों में हृदय संबंधी मुश्किलें हों उन्हें जल्दी से ठीक करने पर ज़ोर देना होगा.

    इससे पहले कोरोना वायरस से स्वास्थ्य पर लंबे समय तक असर पड़ने और मस्तिष्क पर असर पड़ने की बात सामने आ चुकी है.

  10. पीएम मोदी ने की सुंदर पिचाई से बातचीत

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई के साथ विभिन्न सेक्टरों में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साथ कोविड-19 के चलते दुनिया भर में फैले संकट पर बात की. इस संकट के समय में उत्पन्न नई कार्य संस्कृति को लेकर भी दोनों के बीच चर्चा हुई.

    पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के लिए तकनीक का लाभ उठाने पर बातचीत हुई है.

    उधर गूगल के प्रमुख सुंदर पिचाई ने पांच से सात वर्षों के बीच भारत में 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  11. अहमदाबाद में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

    गुजरात के अहमदाबाद नगर निगम ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना राशि को बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया है. इससे पहले यह 200 रुपये था.

    भारत सरकार के परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 41,820 है जबकि अब तक इस महामारी से राज्य में 2045 लोगों की मौत हो चुकी है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. कोरोना अभी भी दुश्मन नंबर एक, लेकिन नहीं समझ रहे हैं कुछ देश और वहां के नागरिक: WHO

  13. कोरोना: खाड़ी के देशों से भारत आने वाला पैसों में बड़ी गिरावट आएगी

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तानी यात्रियों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य: क़तर एयरवेज़

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, AFP

    क़तर एयरवेज़ ने पाकिस्तान से आने वाले यात्रियों से उनकी फ़्लाइट के 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट की नकारात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

    क़तर एयरवेज के प्रवक्ता ने ब्लूमबर्ग को इस बारे सूचना देकर बताया है कि ये नियम सोमवार से लागू होंगे.

    क़तर एयरवेज़ इस समय पाकिस्तान के चार शहरों इस्लामाबाद, कराची, लाहौर और पेशावर से ऑपरेट कर रही है.

    जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, पाकिस्तान में ढाई लाख से ज़्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 5,266 लोगों की मौत हो चुकी है.

    जून के महीने में दक्षिण कोरिया और हॉन्ग कॉन्ग पहुंचने वाले पाकिस्तानी यात्रियों के संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद एमिरेट्स एयरलाइंस ने पाकिस्तान से आने वाली फ़्लाइट्स को बंद कर दिया था.

    लेकिन अब, गल्फ़ न्यूज़ के मुताबिक़, एयरलाइन ने बीते हफ़्ते पाकिस्तान के तीन शहरों में अपने ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं.

  15. दक्षिण कोरिया में तीन में से एक कोरोना मरीज़ रेमडेसिविर से ठीक हुए

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण कोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि तीन में से एक दक्षिण कोरियाई कोरोना मरीज़ों को गायलीड साइंस इंक की एंटीवायरल दवा रेमडेसिविर देने के बाद उनकी हालत में सुधार देखा गया है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने कहा है कि अभी अतिरिक्त शोध की ज़रूरत है ताकि ये तय किया जा सके कि मरीज़ों की हालत में सुधार दवा की वजह से है या अन्य कारकों- जैसे मरीज़ों की रोग प्रतिरोधक क्षमता और दूसरे इलाज़ से आया है.

    कोरोना वायरस, गार्ड

    इमेज स्रोत, AFP

    अमरीका में क्लिनिकल ट्रायल के दौरान कोरोना मरीज़ों को ये दवा इंजेक्शन के रूप में दी गई थी. इससे हॉस्पिटल में मरीज़ों के ठीक होने में लगने वाले समय में कमी आई.

    इसके बाद से कोविड 19 के ख़िलाफ़ जंग में रेमडेसिविर एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल की जा रही है.

    दक्षिण कोरिया समेत कई देश कोरोना वायरस की वजह से होने वाली बीमारियों के इलाज के लिए इस दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक इस वायरस के लिए कोई वैक्सीन तैयार नहीं हुई है.

    दवा बनाने वाली कंपनी गायलीड ने शुक्रवार को कहा है कि एक विश्लेषण में ये सामने आया है कि रेमडेसिविर के इस्तेमाल से बुरी तरह बीमार कोविड 19 के मरीज़ों के मरने का जोख़िम कम हुआ है.

    लेकिन कंपनी ने ये भी कहा है कि इस मिलने वाले लाभों को सुनिश्चित करने के लिए व्यापक क्लिनिकल ट्रायल किए जाने की ज़रूरत है.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरिया सेंटर फॉर डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अलग अलग अस्पतालों में ये दवा लेने वाले 27 मरीजो के पहले दल के नतीजे शनिवार को साझा किए हैं.

    केसीडीसी के उप निदेशक क्वोन जून – वुक ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि दवा लेने वाले 9 मरीजों की हालत में सुधार आया है. 15 मरीजों की हालत में कोई अंतर नहीं दिखा. तीन की हालत ख़राब हो गई है.

    उन्होंने कहा है कि इन नतीजों की तुलना एक नियंत्रित समूह से किए जाने की ज़रूरत है तथा अतिरिक्त विश्लेषण की ज़रूरत है ताकि रेमडेसिविर के फायदों की पुष्टि की जा सके.

    बीती जून में दक्षिण कोरिया ने 5000 मरीजों के लिए पर्याप्त दवा की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था क्योंकि दक्षिण कोरिया वायरस की दूसरी लहर के लिए अपनी तैयारियां कर रहा है.

    दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 13479 और मरने वालों की संख्या 289 है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, हज के दौरान बिना परमिट के मक्का जाने पर सऊदी लगाएगा भारी जुर्माना

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने कहा है कि आने वाले दिनों में जब हज यात्रा का आयोजन किया जाएगा, तब बिना परमिट के पवित्र स्थलों पर जाने वालों पर दस हज़ार सऊदी रियाल यानी 2666 अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा.

    सऊदी अरब ने इस साल कोरोना वायरस की वजह से हज यात्रा के लिए सऊदी अरब आने वाले लोगों की संख्या को कम किया है.

    सऊदी गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये प्रतिबंध 19 जुलाई (धुल क़दाह) से 2 अगस्त (धुल हिज्जाह) तक चलेगा.

    दूसरी बार इस प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर जुर्माने की राशि दुगनी यानी 2000 सऊदी रियाल और 5332 अमरीकी डॉलर हो जाएगी.

    सऊदी अरब

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी प्रेस एजेंसी ने सऊदी अरब सरकार के गृह मंत्रालय का बयान छापा है.

    गृह मंत्रालय का बयान कहता है – "गृह मंत्रालय के एक आधिकारिक सूत्र ने सभी नागरिकों और बाशिंदों से आगामी धार्मिक यात्राओं के दौरान नियमों का पालन करने को कहा है. उन्होंने ज़ोर दिया है कि हज के दौरान सुरक्षाकर्मी नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पवित्र स्थलों तक जाने वालीं सभी सड़कों और रास्तों पर तैनात रहेंगे.”

    सऊदी अरब के प्रशासकों का कहना है कि कोरोना वायरस की वजह से उन्होंने हज करने वालों की संख्या लगभग दस हज़ार तक करने का फ़ैसला किया है.

    सऊदी अरब से बाहर रहने वाले लोगों के लिए इस साल हज करने की डेडलाइन बीते शुक्रवार ख़त्म हो गई.

    इस्लामिक धारणाओं के मुताबिक़, हज इस्लाम के पाँच स्तंभों में से एक है और प्रत्येक शारीरिक रूप से सक्षम मुस्लिम को अपने जीवन में एक बार हज करना चाहिए. बीते साल 25 लाख लोगों ने मक्का और मदीना की यात्रा की थी.

  17. रूस ने कोरोना वायरस की क्या पहली वैक्सीन बना ली है?

  18. कोरोना वायरस: एशियाई बाज़ार में तेल की क़ीमतें फिर गिरीं

    तेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एशियाई बाज़ारों में सोमवार को व्यापार की शुरुआत में तेल की क़ीमतों में गिरावट दर्ज की गई. ये ऐसे समय में हुआ है जब ट्रेडर्स ओपेक की उस बैठक के नतीजों का इंतज़ार कर रहे थे जिसमें तेल आपूर्ति को बढ़ाने का सुझाव आने की उम्मीद है. बीते कुछ समय से तेल आपूर्ति में कमी लाए जाने की वजह से कच्चे तेल की क़ीमतों में उछाल देखा गया है.

    ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम में सोमवार सुबह 6:44 मिनट पर 27 सेंट की कमी दर्ज की गई जिसके बाद इसकी क़ीमत 42.97 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल हो गई. वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट क्रूड ऑयल 28 सेंट की कमी के साथ 40.27 अमरीकी डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक पहुंच गया.

    तेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीते हफ़्ते कई तेल की क़ीमतों में भारी बदलाव देखने को नहीं मिला है. ये तब हुआ जब अमरीकी प्रांतों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बाद आवाजाही में प्रतिबंध लगाए गए. ये प्रतिबंध दुनिया के सबसे बड़े तेल उपभोक्ता देश में तेल की खपत कम कर सकते हैं.

    लेकिन शुक्रवार को तेल की कीमतों में दो फ़ीसदी की बढ़त देखी गई जब इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने साल 2020 में तेल की माँग के अपने अनुमान में बढ़त करते हुए प्रतिदिन चार लाख बैरल तेल की माँग होने की बात कही.

    अप्रैल में तेल के दाम अपने दशकों पुराने स्तर पर थे. लेकिन ओपेक + कहे जाने वाले ओपेक और उसके सहयोगियों, जिनमें रूस भी शामिल है, ने तीन महीनों के लिए मई से तेल की आपूर्ति में 9.7 मिलियन बैरल प्रतिदिन की कमी लाने का फ़ैसला किया.

    ओपेक की जॉइंट मिनिस्टेरियल मॉनिटरिंग कमेटी आगामी मंगलवार और बुधवार को आने वाले दिनों के हिसाब से कमी करने का फ़ैसला करेगी.

    तेल की वैश्विक माँग और कीमतों में सुधार के बाद ओपेक और रूस तेल की आपूर्ति में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

    तेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    एक्सीकॉर्प में वैश्विक बाज़ारों के रणनीतिकार स्टीफेन इनेस कहते हैं, “ओपेक + के समझौते के मुताबिक़ अगले महीने से तेल उत्पादन और अमरीका के उत्पादन में कमी से आपूर्ति के समीकरण पर दबाव बन सकता है”

    पूर्वी शक्तियों की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद लीबिया ने बीते शुक्रवार पहली बार छह महीने में अपना कच्चा तेल निर्यात किया है. लेकिन इसके बाद रविवार को एक बार फिर तेल निर्यात पर प्रतिबंध लग गया है.

    लीबिया की नेशनल ऑयल कॉरपोरेशन ने संयुक्त अरब अमीरात पर आरोप लगाया है कि उसने लीबिया के गृह युद्ध की पूर्वी ताकतों को निर्देश देकर तेल निर्यात पर एक बार फिर प्रतिबंध लगवाया है.

  19. राहुल गांधी ने अमित शाह पूछा- क्या यही अच्छी स्थिति है?

    रविवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि कोरोना वायरस से निपटने में भारत की स्थिति अच्छी है. अब विपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ग्राफ़ शेयर कर पूछा है कि क्या यही भारत की स्थिति अच्छी है?

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. दक्षिण अफ्रीका ने फिर लगाई शराब पर पाबंदी

    दक्षिण अफ्रीका

    इमेज स्रोत, AFP

    कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने नए प्रतिबंधों की घोषणा की है जिसमें शराब की बिक्री पर रोक शामिल है.

    साथ ही सरकार ने सोमवार से रात के समय का कर्फ्यू लगाने और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने को भी अनिवार्य कर दिया है.

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कहा कि साल में दूसरी बार शराब पर लगाए गए प्रतिबंध से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ने वाला दबाव कम होगा.

    देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 76 हज़ार से अधिक हो चुकी है और यहां कोरोना के कारण अब तक चार हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

    सरकार के एक आकलन के अनुसार साल के आख़िर तक यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या 50 हज़ार से अधिक हो सकती है.

    दक्षिण अफ्रीका में कितनी तेज़ी से पैर फैला रहा है कोरोना?

    दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका महाद्वीप पर करोना के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित देश हैं. इस सप्ताह की शुरूआत में यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी दर्ज की गई थी.

    संक्रमण के अधिकांश मामले गुआटेंग इलाके में दर्ज किए गए थे जो अब तक यहां कोरोना महामारी का केंद्र बना हुआ है.

    एक सार्वजनिक सभा में राष्ट्रपति रामफोसा ने स्वीकार किया कि "अधिकांश" लोगों ने कोरोना को फैलने से रोकने में सरकार की मदद करने के लिए ज़रूरी कदम उठाए लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने "ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैया अपनाया और न तो दूसरों का सम्मान किया, न ही दूसरों की रक्षा की."

    उन्होंने कहा, "कई लोगों ने पार्टियां आयोजित की हैं और कई ऐसे भी लोग हैं जो बिना मास्क पहले सर्वजनिक जगहों पर जाते रहे हैं."

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा

    इमेज स्रोत, Reuters

    राष्ट्रपति ने कहा कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार नए उपाय कर रही है.

    उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक देश में आपातकाल बढ़ाया जाएगा और रात का कर्फ्यू नौ बजे से सवेरे चार बजे तक रहेगा.

    उन्होंने कहा कि कोविड-1 मरीज़ों के लिए अस्पतालों में लिए 28,000 बेड की व्यवस्था की गई है लेकिन अब भी देश में नर्सों, डॉक्टरों और फिज़ियोथेरेपिस्ट समेत 12,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों की है.

    कुछ महीने पहले घरेलू हिंसा कम करने और सपताह के आख़िर में अधिक शराब पीने के मामले से बचने के लिए देश में शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई गई थी.

    लेकिन तीन महीने के बैन इस पाबंदी को हटा लिया गया था. अब बैन हटाने के कुछ स्प्ताह बाद सरकार ने एक बार फिर शराब बिक्री पर पाबंदी लगा दी है.

    डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों का कहना है कि हाल में लगी पाबंदियों के कारण अस्पताल में इमर्जेन्सी एडमिशन में तेज़ी से गिरावट दर्ज की गई थी.

    हालांकि शराब बनाने वालों का कहना था कि उनका व्यापार बंद होने के कारण वो भुखमरी की कगार पर आ गए हैं.