कोरोना अपडेट: 15 अगस्त तक वैक्सीन बनाने पर ICMR की सफ़ाई, कहा स्वीकृत नियमों के तहत बनेगा टीका

आईसीएमआर ने कहा फ़ास्ट ट्रैक वैक्सीन विकसित करने की प्रक्रिया वैश्विक रूप से स्वीकृत नियमों के तहत हो रही है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में तेज़ी से बढ़ा संक्रमण

    राजस्थान, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़त दर्ज की गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़:

    • राजस्थान में 480 नए मामलों के साथ कुल संक्रमण मामलों की संख्या 19,532 हो गई है, जिनमें 3,445 सक्रिय मामले हैं. इसके साथ ही सात अन्य मौतों के साथ कुल मौतों का आंकड़ा 447 हो गया है.
    • कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 1,839 नए मामले सामने आए. यह राज्य में एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. इसी के साथ कर्नाटक में कोविड-19 के कुल 21,549 मामले हो गए हैं जिनमें से 11,966 सक्रिय हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से यहां कुल 42 लोगों की मौत हुई और मौतों का आंकड़ा 335 तक पहुंच गया.
    • मध्य प्रदेश में भी कुछ ऐसी ही स्थिति रही. यहां पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 307 नए मामले देखे गए और कुल मामलों की संख्या 14,604 हो गई जिनमें 2,772 सक्रिय मामले हैं. वहीं, पांच और लोगों की मौत के साथ मौतों का आंकड़ा 598 हो गया.
    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  3. महाराष्ट्र में संक्रमित मरीज़ों का आंकड़ा 2,00,000 पार

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या का आंकड़ा 2,00,000 पार कर गया है.

    बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में 7,074 नए मरीज़ों का पता चला है और कोविड-19 के कारण 295 लोगों की मौत हुई है.

    इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2,00,064 और मृत लोगों की संख्या 8,671 हो गई है.

    वहीं, महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात में एक दिन में 712 नए मामलों का पता चला है जिसके बाद इस राज्य में कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 35,398 हो गई है.

    आज गुजरात में 21 मौतें हुईं जिसके बाद राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा 1,927 हो गया है.

  4. कोरोना के डर से कर्मचारियों की बजाज के प्लांट को बंद करने की मांग

    मोटरसाइकिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत के प्रमुख मोटरसाइकिल निर्माताओं से एक बजाज ऑटो के कर्मचारियों ने 250 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने और दो की मौत के बाद प्रबंधन से पश्चिमी महाराष्ट्र के एक प्लांट को बंद करने के लिए कहा है.

    महाराष्ट्र राज्य के यूनियन नेताओं का कहना है कि लोग काम पर आने को लेकर डरे हुए हैं. इस फ़ैक्ट्री में 8,000 लोग काम करते हैं.

    वहीं, कंपनी का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त उपायों के साथ कामकाज चालू रहेगा.

    मार्च के आख़िर में लगे लॉकडाउन के बाद देश के सभी उद्योग लगभग पूरी तरह ठप हो गए थे और दो महीने से भी अधिक समय के बाद अब जाकर उनमें कामकाज शुरू हुआ है.

  5. पश्चिम बंगालः एक दिन में रिकॉर्ड 19 मौतें और 743 नए मरीज़

    लोग

    इमेज स्रोत, Sanjay Das

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में शनिवार को एक दिन में कोरोना से जहां 19 लोगों की मौत हो गई वहीं 743 नए मरीज़ सामने आए. यह इन दोनों मामलों का अब तक रिकॉर्ड है. इससे पहले पांच दिनों तक लगातार 600 से ज़्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन अब जांच में तेज़ी के साथ ही मरीज़ों की तादाद भी बढ़ने लगी है.

    राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 21 हज़ार पार कर गया है. कोरोना से अब तक 736 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई.

    इस बीच, कोलकाता के सबसे बड़े सरकारी एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती छह मरीज़ों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उसका एक हिस्सा 48 घंटों के लिए बंद कर उसे सैनिटाइज़ करने का काम शुरू हो गया है.

    राज्य में लगातार बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की अपील पर केंद्र ने देश के चार सबसे ज़्यादा संक्रमित राज्यों के छह शहरों से कोलकाता आने वाली तमाम उड़ानें छह से 19 जुलाई तक रोकने का एलान किया है. इनमें से तीन शहर—मुंबई, नागपुर और पुणे महाराष्ट्र के हैं.

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “बीते 24 घंटे के दौरान मृत 19 लोगों में से आठ कोलकाता के हैं. इससे पहले शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हुई थी और 669 नए मामले सामने आए थे.”

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने अंदेशा जताया है कि मरीज़ों की संख्या में यह वृद्धि अगले दो महीनों तक जारी रह सकती है.

    संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डी.के.गुप्ता कहते हैं, “जांच में तेज़ी के बाद नए मामले में वृद्धि स्वाभाविक है. लोग न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और न ही मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका गंभीर नतीजा सामने आएगा.”

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, 15 अगस्त तक कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन बना लेने पर आईसीएमआर ने दी सफ़ाई

    कोरोना वैक्सीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस की वैक्सीन 15 अगस्त तक बना लेने की अंतिम तारीख़ तय करने से जुड़े मामले पर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अब सफ़ाई जारी की है. आईसीएमआर ने कहा है कि वैश्विक रूप से स्वीकृति नियमों के तहत ही फ़ास्ट ट्रैक वैक्सीन बनाई जाएगी.

    आईसीएमआर ने अपना दो पन्नों का बयान ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारत के लोगों की सुरक्षा और हित सर्वोच्च प्राथमिकता है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दरअसल 15 अगस्त की तारीख़ पर बहस आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव के इस हफ़्ते लिखे गए एक मेमो के बाद शुरू हुई थी. इसमें उन्होंने भारत की शीर्ष क्लीनिकल रिसर्च एजेंसियों से स्वतंत्रता दिवस तक कोरोना वायरस की वैक्सीन लॉन्च करने की बात कही थी.

    अब आईसीएमआर ने महानिदेशक के बयान पर सफ़ाई जारी करते हुए कहा है, “डीजी-आईसीएमआर का पत्र क्लीनिकल ट्रायल कर रहे अनुसंधानकर्ताओं से बेवजह की लाल-फ़ीताशाही से बचने के लिए था ताकि ज़रूरी प्रक्रियाएं भी न छूटें और नए प्रतिभागियों की भर्ती भी हो सके.”

    “साथ ही नए स्वदेशी टेस्टिंग किट या कोविड-19 से संबंधित दवाई को बाज़ार में उतारने के लिए फ़ास्ट ट्रैक अनुमति में लाल-फ़ीताशाही बाधा न बने. स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने की प्रक्रिया में धीमी गति से भी बचने को कहा गया था ताकि इस चरण को जल्द पूरा कर लिया जाए और जनसंख्या आधारित ट्रायल की शुरुआत की जा सके.”

    आईसीएमआर ने कहा है कि फ़ास्ट ट्रैक वैक्सीन विकसित करने की प्रक्रिया वैश्विक रूप से स्वीकृत नियमों के तहत हो रही है.

    साथ ही वैक्सीन का ट्रायल मुश्किल से मुश्किल प्रयोगों के साथ होगा और ज़रूरत पड़ने पर डाटा सेफ़्टी मॉनिटरिंग बोर्ड इसकी समीक्षा कर सकता है.

  7. पीएम मोदी ने कहा, कोरोना के राहत कार्यों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जान भी गंवाई

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बीजेपी के ‘सेवा ही संगठन’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

    इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के राहत कार्य में शामिल होने की तारीफ़ की.

    उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “एक ऐसे समय में जब दुनिया में सब अपने आपको बचाने में लगे हों, आप सबने अपनी चिंता छोड़कर ख़ुद को ग़रीबों, ज़रूरतमंदों की सेवा में समर्पित कर दिया है.ये सेवा का बहुत बड़ा उदाहरण है.”

    “एक आफ़त आई तो आपने उसको अवसर में बदल दिया.अवसर ये कि आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की सेवा कर सकें, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की तकलीफ़ कम कर सकें, उन्हें इस मुसीबत से उबार सकें.”

    उन्होंने कहा कि कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसकी वजह से अपनी जान भी गंवाई.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिस पार्टी के इतने सांसद हों, हज़ारों विधायक हों, फिर भी वो पार्टी और उसका कार्यकर्ता सेवा को प्राथमिकता दे, सेवा को ही अपना जीवन मंत्र माने, बीजेपी के कार्यकर्ता के नाते उन्हें बहुत गर्व होता है कि वो ऐसे संगठन के सदस्य हैं.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वास्तविक तौर पर उनकी पार्टी ही सभी समुदायों के वर्गों का असली प्रतिनिधित्व करती है क्योंकि दुनिया ने इस पर ग़ौर किया है कि बीजेपी के 52 दलित, 43 आदिवासी और 113 से अधिक ओबीसी सांसद हैं.

  8. तमिलनाडु में एक दिन में 4,280 मामले, 65 की मौत

    बच्चा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोरोना वायरस से भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से एक तमिलनाडु में आज कोरोना वायरस के 4,280 मामले समाने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,07,001 हो गई है.

    इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोविड-19 से 65 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक कुल 1,450 लोगों की मौत हो चुकी है.

    वहीं, पुद्दुचेरी में संक्रमण के 80 नए मामलों का पता चला है जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 904 हो गई है.

    उत्तर भारत का रुख़ करें तो हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 1,041 हो चुकी है.

  9. दिल्ली में 24 घंटों में 2,505 नए मामले, 55 की मौत

    स्वास्थ्यकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बाताय है कि दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 2,505 नए मामलों का पता चला. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज़ों की संख्या 97,200 हो गई है.

    वहीं, आज दिल्ली में कोविड-19 के कारण 55 लोगों की मौत हुई जिसके बाद यहां पर मरने वालों का आंकड़ा 3,004 हो चुका है.

    इसके अलावा दिल्ली में आज 9,925 आरटी-पीसीआर और 13,748 रेपिड एंटिजेन टेस्ट हुए जिसके बाद कुल टेस्ट की संख्या 6,20,378 हो गई है.

    वहीं पंजाब में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 172 नए मामलों को पता चला जिसके बाद राज्य में कुल मरीज़ों की संख्या 6,109 हो चुकी है और राज्य में कोविड-19 के कारण 162 लोगों की मौत हुई है.

  10. नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए दिया सैंपल

    नीतीश कुमार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कोविड-19 के टेस्ट के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वैब लिया गया है.

    हाल ही में नीतीश कुमार एक कार्यक्रम में शरीक हुए थे जहां पर विधान परिषद के चेयरपर्सन अवधेश नारायण सिंह भी मौजूद थे जो बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन सभी अधिकारियों को टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं जो उनके संपर्क में आए थे.

  11. अच्छी पढ़ाई के बाद भी मज़दूरी को मजबूर क्यों है ये लड़की?

  12. बिहार में मास्क नहीं पहनने पर 50 रुपये जुर्माना

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    बिहार सरकार ने ये फ़ैसला किया है कि सार्वजनिक जगहों पर जो लोग मास्क नहीं पहनेंगे, उन पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

  13. दिल्ली के बाद गोवा में प्लाज़्मा बैंक

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा है कि उनके राज्य में भी प्लाज़्मा बैंक खोला जाएगा.

    इससे पहले दिल्ली में देश में प्लाज़्मा बैंक खोला गया था.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, चीनः G4 स्वाइन फ्लू वायरस नया नहीं, इसका इंसानों पर आसानी से असर नहीं होता

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चीन के कृषि और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि G4 स्वाइन फ्लू वायरस नया नहीं है और ये इंसानों और जानवरों को आसानी से संक्रमित नहीं करता है.

    इसी हफ़्ते इस G4 स्वाइन फ्लू वायरस के बारे में एक स्टडी पब्लिश हुई थी जिसे चीन की सरकार ने सिरे से खारिज किया है.

    हालांकि G4 स्वाइन फ्लू वायरस के बारे में पहले वाली स्टडी चीन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने ही तैयार की थी और इसे अमरीकी साइंस जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ़ दी नेशनल एकैडमी ऑफ़ साइंसेज़ ने पब्लिश किया था.

    इस स्टडी में चेतावनी दी गई थी थी कि G4 नाम का ये नया स्वाइन फ्लू वायरस इंसानों के लिए संक्रामक है और इसके महामारी वाले वायरस में बदलने का ख़तरा है.

    हालांकि चीन के कृषि मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि इस स्टडी को मीडिया में ग़ैरतथ्यात्मक तरीके से और बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया.

    मंत्रालय के विश्लेषण के मुताबिक़ स्टडी पेपर पब्लिश करने के लिए जुटाए गए सैंपल्स का पैमाना बहुत छोटा था, साथ ही आर्टिकल में इस बात पर पर्याप्त सबूतों का अभाव था जो ये दिखलाते हों कि G4 वायरस सुअरों पर असर डाल रहा है.

  15. यूपी-बिहार में कोरोना वायरस से जल्दी ठीक हो रहे हैं लोग?

    महिला

    इमेज स्रोत, ARUN SANKAR

    देश में जनसंख्या के हिसाब से सबसे ज़्यादा बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश और बिहार में कोरोना वायरस की धीमी जांच सबके लिए चिंता का कारण बनी हुई है.

    ख़ासतौर पर इसलिए भी क्योंकि सबसे ज़्यादा प्रवासी मज़दूर भी इन्हीं राज्यों से आते हैं जो लॉकडाउन शुरू होने के बाद अपने गांव पहुंचने लगे और इनमें से बहुत लोगों की कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव भी आने लगी.

    बिहार और उत्तर प्रदेश में जांच की दर दूसरे राज्यों की तुलना में कम होने की वजह से केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने दोनों ही राज्यों को इसे बढ़ाने के निर्देश जारी किये हैं.

    गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ़्रेसिंग के ज़रिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि अब राज्य को टेस्ट करने की दर को और भी ज़्यादा बढ़ाना होगा. वहीं, बिहार में गुरुवार को ही कोरोना वायरस के एक दिन के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किये गए.

    सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है. दस हज़ार से भी ज़्यादा लोग अब तक इस महामारी की चपेट में आये हैं.

    बिहार में क्या है सूरते हाल?

    राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अकेले राजधानी पटना में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी है. जहाँ अब तक 18 कन्टेनमेंट ज़ोन बनाए गए हैं.

    सिर्फ़ राजधानी में ही इस माहामारी से मरने वालों की संख्या 10 बताई जा रही है.

  16. कोविड-19 ने भारतीय विमान उद्योग के पंख कैसे कतर दिए

    भारतीय विमान उद्योग

    इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE

    बहुत पहले की बात नहीं है जब इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) ने घोषणा की थी कि 2037 तक हवाई यात्रियों की संख्या 8.2 बिलियन तक पहुंच जाएगी और दुनिया भर में विमानन उद्योग यात्रियों की संख्या में होने वाली इस वृद्धि के लिए कमर कस रहा है. लेकिन कोरोना वायरस की गंभीर चोट से अन्य सेक्टर्स की तरह यह भी अछूता नहीं रहा.

    महामारी का असर इतना गहरा है कि देशों को अपनी सीमाएं बंद करनी पड़ीं और लॉकडाउन में विमानन उद्योग को अपने विमानों को खड़े रखना पड़ा.

    इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के मुताबिक, हवाई यात्रा में 98 फ़ीसदी तक की कमी आई है और अनुमान लगाया गया कि दुनिया भर की एयरलाइंस कंपनियों को 2020 तक 84 बिलियन डॉलर का नुकसान होगा. आईएटीए ने यह भी अनुमान लगाया है कि प्रति पैसेंजर रेवेन्यू (राजस्व) में भी 2019 की तुलना में 2020 में 48 फीसदी की गिरावट आएगी और सबसे बड़ा ख़तरा तो विमानन उद्योग और इससे जुड़ी 3.2 करोड़ नौकरियों पर मंडरा रहा है.

    इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि भारतीय विमानन क्षेत्र को भी आने वाले वक्त में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने अनुमान लगाया है कि भारतीय विमानन उद्योग को 24,000 से 25,000 करोड़ के रेवेन्यू (राजस्व) का नुक़सान उठाना पड़ सकता है.

    क्रिसिल इन्फ्रास्ट्रक्चर के ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक निदेशक जगनारायण पद्मनाभन ने एक प्रेस नोट के ज़रिए कहा, "एयरलाइंस को लगभग 17 हज़ार करोड़, हवाई अड्डे के रिटेलर्स (खुदरा विक्रेताओं) को 1,700 से 1,800 करोड़ रुपये और हवाई अड्डा ऑपरेटर्स को क़रीब 5,000 से 5,500 करोड़ रुपये तक का नुकसान उठाने की संभावना है."

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, फार्मा कंपनी भारत बॉयोटेक के वैक्सीन प्रोजेक्ट पर आईसीएमआर का स्पष्टीकरण

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    फार्मा कंपनी भारत बॉयोटेक की जिस कोरोना वैक्सीन के 15 अगस्त को लॉन्च किए जाने पर बात चल रही है, उसे लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च ने कहा है कि वैक्सीन डेवलपमेंट को तेज़ किए जाने की प्रक्रिया वैश्विक मापदंडों के अनुरूप है.

    आईसीएमआर का कहना है कि वैक्सीन का जानवरों और इंसानों पर एक साथ परीक्षण किया जा सकता है.

    इससे पहले आईसीएमआर के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव की लिखी एक चिट्ठी वायरल हुई थी जिसमें वैक्सीन के 15 अगस्त को लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी.

    इस चिट्ठी पर आईसीएमआर ने स्पष्टीकरण दिया है कि क्लीनिकल ट्रायल से जुड़े वैज्ञानिकों को ये चिट्ठी इस मक़सद से लिखी गई थी कि ग़ैरज़रूरी लालफीताशाही को कम किया जा सके और ज़रूरी प्रक्रिया को बग़ैर नज़रअंदाज़ किए इसमें तेज़ी लाई जाए.

  18. कोरोना: आईसीएमआर और भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन 15 अगस्त तक हो पाएगी तैयार?

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Photonews/getty images

    भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानी आईसीएमआर ने उम्मीद जताई है कि भारत में बन रही कोरोना वैक्सीन 15 अगस्त तक लॉन्च हो जानी चाहिए. परिषद ने इस वैक्सीन के ट्रायल से जुड़े संस्थानों को ख़त लिखकर ये बात कही.

    इस स्वदेशी वैक्सीन को आईसीएमआर और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी मिलकर बना रही है.

    आईसीएमआर का कहना है कि एक बार क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो जाए तो 15 अगस्त यानी भारत की आज़ादी के दिन इस वैक्सीन को आम लोगों के लिए लॉन्च किया जा सकता है.

    क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत के 12 संस्थानों को चुना गया है. आईसीएमआर के निदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने दो जुलाई को इन 12 संस्थानों को ख़त लिखकर कहा कि उन्हें सात जुलाई तक क्लीनिकल ट्रायल की इजाज़त ले लेनी चाहिए.

    अपने पत्र में डॉक्टर भार्गव लिखते हैं, "कोरोना को रोकने के लिए आईसीएमआर के ज़रिए बनाई गई वैक्सीन के फ़ास्ट-ट्रैक ट्रायल के लिए भारत बायोटेक कंपनी के साथ एक समझौता किया गया है. कोरोनावायरस से एक स्ट्रेन निकालकर इस वैक्सीन को बनाया गया है.

    "क्लीनिकल ट्रायल के बाद आईसीएमआर 15 अगस्त तक लोगों को ये वैक्सीन उपलब्ध कराना चाहता है. भारत बायोटेक भी युद्ध स्तर पर काम कर रही है. लेकिन इस वैक्सीन की सफलता उन संस्थानों के सहयोगा पर निर्भर है जिन्हें क्लीनिकल ट्रायल के लिए चुना गया है."

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली-मुबंई समेत छह शहरों से कोलकाता के लिए उड़ान सेवाओं पर रोक

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ छह शहरों से अब कोलकाता के लिए अगले कुछ दिनों तक विमान सेवाएं नहीं मिलेंगी.

    ये छह शहर हैं दिल्ली, मुबंई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद.

    कोलकाता एयरपोर्ट ने जानकारी दी है कि ये रोक छह जुलाई से 19 जुलाई, 2020 तक लागू रहेगी.

  20. क्या कोरोना वायरस का सबसे बुरा दौर आना अभी बाकी है?

    वीडियो कैप्शन, कोरोना की वजह से अब तक 5 लाख से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं.

    WHO महानिदेशक ने कहा है कि कुछ देशों में हालात सुधरने के बावजूद महामारी अब भी तेज़ी से फैल रही है और जैसे-जैसे पाबंदियां घटाई जा रही हैं, संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा रही है.