कोरोना अपडेट: अमरीका में एक दिन में सामने आए 40 हज़ार मामले

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या क़रीब 9ब लाख हो गई है, जबकि अब तक चार लाख 91 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं.

लाइव कवरेज

  1. बीबीसी हिन्दी के इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए आप सभी का शुक्रिया. यह लाइव पेज अब यहीं ख़त्म होता है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  2. कोरोना संकट: केजरीवाल और केंद्र की राजनीति में उलझ गई है दिल्ली?

  3. कोरोना वायरस: दुनिया भर में 97 लाख 61 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हुए

    कोरोना वायरस, अमरीका, महिलाएं, बीच

    इमेज स्रोत, EPA/CRISTOBAL HERRERA

    • ब्रितानी सरकार ने आगामी छह जुलाई से विदेश यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों को हटाने का फ़ैसला किया है. हालाँकि, सरकार ने ये छूट कुछ यूरोपीय देशों के लिए दी है. इसके तहत वह देश जहां कोरोना वायरस का संक्रमण ब्रिटेन के मुक़ाबले कम है, वहाँ से वापस आने पर क्वारंटीन में नहीं जाना पड़ेगा. इन देशों में फ़्रांस, स्पेन, इटली और ग्रीस जैसे देश शामिल हैं. लेकिन अगर कोई व्यक्ति ऐसे देश में जाता है जहां की संक्रमण दर ब्रिटेन से ज़्यादा है तो उसे वापस आने पर क्वारंटीन प्रक्रिया से होकर गुज़रना पड़ेगा.
    • अमरीका में 24 घटों के अंतराल में 40 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण की पुष्टि हुई है. ये किसी भी एक दिन में आने वाला सबसे बड़ा उछाल है. इसके बाद कई प्रांतों में लॉकडाउन खोले जाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. अमरीकी विशेषज्ञ डॉ. एंटनी फौची ने कहा है कि अमरीका के लिए ये एक गंभीर समस्या है. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है ताकि इस महामारी को रोका जा सके.
    • लातिन अमरीकी देशों में वायरस के ग्रामीण इलाक़ों में पहुँचने से जुड़ी ख़बरें आ रही हैं. अर्जंटीना की सरकार ने ब्योन आयर्स में और इसके आसपास लॉकडाउन को सख़्त करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वे इस वायरस को शहर के बाहर फैलने से रोकना चाहते हैं.
    • ब्राज़ील के सबसे बड़े शहर साओ पाओलो के मेयर ने ऐलान किया है कि अगले हफ़्ते रेस्तराँ, बार-पब, नाई की दुकानें खोलने की योजना को स्थगित किया जा सकता है क्योंकि वायरस के ग्रामीण इलाक़ों में फैलने की चिंताएँ बढ़ती जा रही हैं. ब्राज़ील में बीते 24 घटों में लगभग दस हज़ार नए मामले सामने आए हैं.
    • भारत में अब तक 4 लाख 90 हज़ार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस से संक्रमित होने से मरने वालों की संख्या 15 हज़ार से ज़्यादा हो चुकी है. गोवा के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन फ़ेज़ शुरू होने की बात स्वीकार की है.
  4. कोरोना वायरस: गुवाहाटी में 'संपूर्ण लॉकडाउन', शहरी इलाके रविवार को रहेंगे बंद

    असम, कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA/STR

    दिलीप कुमार शर्मा,

    गुवाहाटी से, बीबीसी हिंदी के लिए

    असम में बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से सामने आ रहे मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कोरोना वायरस संकट का सामना कर रहे स्वास्थ्य विभाग के लिए इस समय सबसे चिंता की बात राजधानी शहर गुवाहाटी में सामने आ रहे कोविड-19 के वो मामले है जिनमें मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री या सोर्स का कोई पता नहीं चल पा रहा है.

    लिहाजा प्रशासन ने 28 जून शाम 7 बजे से 11 लाख से अधिक आबादी वाले गुवाहाटी शहर समेत समूचे कामरूप मेट्रोपॉलिटन ज़िले में 'संपूर्ण लॉकडाउन' लागू करने का आदेश जारी कर दिया है. यह लॉकडाउन 12 जुलाई शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने सभी ज़िलों के अंतर्गत आने वाले नगरपालिका तथा टाउन कमेटी वाले शहरी क्षेत्रों को सप्ताहांत शनिवार और रविवार के दौरान पूरी तरह लॉकडाउन करने का आदेश दिया है.

    असम, कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA/STR

    सरकार ने सूबे में नए लॉकडाउन के दिशानिर्देश पहले के मुकाबले अधिक कठोर करने का निर्णय लिया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,"कोविड -19 के मामलों में तेजी से हो रहे इज़ाफे के कारण 28 जून से अगले 14 दिनों के लिए पूरे कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में संपूर्ण लॉकडाउन किया जाएगा. इस लॉकडाउन के दौरान केवल मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. इसके अलावा राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा."

    असम, कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, EPA/STR

    असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्णा द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश के अनुसार कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले में बड़े पैमाने पर कोविड -19 के मामले फैल रहे है, जिसने सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामान्य आबादी की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा पैदा कर दिया है. लिहाजा यह लॉकडाउन करना अनिवार्य हो गया था.

    दरअसल 15 जून से गुवाहाटी में 10,617 नमूने टेस्ट किए गए जिनमें करीब 700 ऐसे पॉजिटिव केस पाए गए जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. इसके अलावा असम में बृहस्पतिवार को सामने आए कोरोना संक्रमण के 276 मामलों में से 133 मामले गुवाहाटी के थे.

    ऐसे में सरकार को इस बात की चिंता सताने लगी कि अगर कोरोना संक्रमण के मामलों में इस तरह की वृद्धि जारी रही, तो शहर के अस्पतालों में बिस्तरों की कमी पड़ जाएगी. असम के स्वास्थ्य विभाग की एक जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम तक असम में कोरोनो वायरस से संक्रमित होने के कुल 6,646 मामलों दर्ज किए गए है जिनमें 4247 मरीज ठीक हो कर घर चले गए हैं जबकि अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

  5. कोरोना वायरस: अमरीका में 24 घंटों में 40000 नए मामले

    कोरोना वायरस, अमरीका

    इमेज स्रोत, AFP

    अमरीका में गुरुवार को 24 घटों के अंतराल में सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

    जॉनसन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, गुरुवार को अमरीका में चालीस हज़ार नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    टेक्सस, फ़्लोरिडा और एरिज़ोना की प्रांतीय सरकारों ने संक्रमण के प्रसार तेज़ी से बढ़ने और अस्पतालों में लोगों के ज़्यादा भर्ती होने के बाद लॉकडाउन खोलने के अपनी योजनाओं को रोक दिया है.

    टेक्सस के गवर्नर ने बार (सार्वजनिक स्थान) को बंद कर दिया है इसके साथ ही जल्द ही वे संक्रमण की गति को थामने के लिए नए कदमों का ऐलान करने वाले हैं.

    फ़्लोरिडा की प्रांतीय सरकार ने अपने यहाँ बार में शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है.

    इससे पहले अमरीका में 24 को एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले 36,400 सामने आए थे.

    अमरीका में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या 24 लाख तक पहुँच चुकी है. अब तक 1.24 लाख लोगों की मौत कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद हो चुकी है.

  6. गोवा के मुख्यमंत्री ने मानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन की बात

    मास्क के साथ एक लड़की

    इमेज स्रोत, ARUN SANKAR/AFP via Getty Images

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि उनके राज्य में हर ओर से संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं.

    उन्होंने कहा है, "हमें पूरे राज्य में कोरोना वायरस के मामले नज़र आ रहे हैं. ऐसे में हमें ये कहना होगा कि ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन है. हमें अब ये स्वीकार करना होगा."

    गोवा में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 1000 के क़रीब पहुंच गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  7. मेघालय के नागरिक जितना हो सके असम जाने से बचें: राज्य सरकार

    असम में कोरोना वायरस के मामले छह हज़ार से ज़्यादा होने के बाद मेघालय सरकार ने अपने नागरिकों को असम जाने से बचने की हिदायत दी है.

    ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक़, मेघालय सरकार ने अपने नागरिकों से कहा है कि जब तक कोई इमरजेंसी न हो तब तक वे असम जाने से बचें.

    मेघालय में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले 46 हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. 'फिलहाल एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन सबसे आधुनिक'

    वैक्सीन

    इमेज स्रोत, PA Media

    विश्व स्वास्थ्य संगठन मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामिनाथन ने कहा है कि कोविड-19 के लिए बन रह वैक्सीन में सबसे आधुनिक और सबसे आगे फिलहाल एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन है.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन अब बहुत दूर नहीं है.

    कोविड-10 की महामारी से निपटने के लिए दुनिया भर में इसकी वैक्सीन बनाने के लिए सैकड़ों शोध जारी है. हालांकि इनमें से काफी कम अब तक ह्युमन ट्रायल की स्टेज तक पहुंच पाए हैं.

    ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने अप्रैल में यूरोप में इस वैक्सीन का ह्युमन ट्रायल शुरू किया है. साथ ही एस्ट्राज़ेनेका के साथ उन्होंने इस वैक्सीन की सप्लाई के लिए करारा भी किया है.

    ज़्यादातर जानकार मानते हैं कि ये वैक्सीन 2021 के मध्य तक आएगी.

  9. पतंजलि की कोरोनिल दवा के लॉन्चिंग में शामिल NIIMS के चेयरमैन ने अब क्या कहा?

    पतंजलि ग्रुप ने मंगलवार सुबह 'कोरोनिल टैबलेट' और 'श्वासारि वटी' नाम की दो दवायें लॉन्च कीं जिनके बारे में कंपनी ने दावा किया है कि 'ये कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का आयुर्वेदिक इलाज हैं.' लेकिन इसके प्रचार पर आयुष मंत्रालय ने रोक लगा दी है.

    पतंजलि विश्वविद्यालय एवं शोध संस्थान के संयोजक स्वामी रामदेव ने दावा किया है कि "कोविड-19 की दवाओं की इस किट को दो स्तर के ट्रायल के बाद तैयार किया गया है. पहले क्लीनिकल कंट्रोल स्टडी की गई थी और फिर क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल भी किया जा चुका है."

    दवा लॉन्च करने के बाद पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने बीबीसी से बातचीत में यह दावा किया था कि 'उनके संस्थान ने एक थर्ड पार्टी की मदद से क्लीनिकल ट्रायल किये हैं जिनमें पाया गया है कि कोरोनिल का सेवन करने वाले 100 प्रतिशत कोविड-19 के मरीज़ों को राहत मिली.'

    यहाँ ये थर्ड पार्टी - जयपुर का नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ (निम्स) है जो एक निजी विश्वविद्यालय निम्स का हिस्सा है और पिछले एक दशक से भी अधिक समय से शिक्षा क्षेत्र में सक्रिय है. लेकिन निम्स ने अब कोरोनिल की दवा के ट्रायल की बात से पल्ला झाड़ लिया है.

    बीबीसी को दिए इंटरव्यू में निम्स जयपुर के चेयरमैन बीएस तोमर ने कहा है, उन्होंने कोरोनिल दवा का नहीं बल्कि अश्वगंधा, तुलसी जैसी दवाइयों के टैबलेट का क्लीनिकल ट्रायल किया था, जिसका इस्तेमाल कोरोनिल दवा को बनाने के लिए किया गया था.

    बीएस तोमर ने माना की दवा के मैनुफैक्चरिंग, लाइंसेस और ड्रिसट्रिब्यूशन में उनका कोई हाथ नहीं है.

    लेकिन क्या निम्स को ऐसे क्लीनिकल ट्रायल का पहले से अनुभव है इस सवाल पर वो बचते दिखे. उन्होंने इस सवाल का भी जवाब नहीं दिया कि इस ट्रायल के लिए उन्होंने रामदेव से सम्पर्क किया था या फिर रामदेव ने उनसे.

    हालाँकि बीबीसी के इंटरव्यू में उन्होंने ज़रूर बताया कि उन्हें ट्रायल के लिए अप्रूवल सीटीआरआई से मिला है, जिस पर भी उनसे कई सवाल पूछे जा रहे थे. देखिए निम्स जयपुर के चेयरमैन बीएस तोमर के साथ बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह की बातचीत.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  10. अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर पाबंदी 15 जुलाई तक बढ़ाई गई

    डीजीसीए ने कहा है कि भारत आने और भारत से जाने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्री विमानों पर लगी पाबंदी को बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया गया है.

    नागरिक विमानन के निदेशक जनरल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी घोषणा की.

    हालांकि पहले की तरह ये आदेश कार्गो और डीजीसीए से विशेष मंज़ूरी मिलने वाली उड़ानों पर लागू नहीं होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक रहेंगे बंद: मनीष सिसोदिया

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना महामारी के कारण दिल्ली में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  13. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.

  14. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

    एजेंसी के अनुसार कोरोना के ताज़ा टेस्ट में नतीजा नेगेटिव आया है.

    इससे पहले हुए टेस्ट में वो कोरोना पॉज़िटिव आए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट की ज़रूरत पड़ी थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. कोरोना वायरसः अमरीका में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 40 हज़ार केस

    जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को अमरीका में संक्रमण के 40 हज़ार नए मामले दर्ज किए गए.

    कोरोना संक्रमण के रोज़ दर्ज किए जाने वाले मामलों के लिहाज़ से अमरीका में ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में हुई हालिया वृद्धि के कारण कई अमरीकी राज्यों और शहरों ने रोज़मर्रा की ज़िंदगी और कारोबार को पटरी पर वापस लाने की अपनी योजना पर काम रोक दिया है.

    जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, इससे पहले 24 अप्रैल को रिकॉर्ड 36,400 मामले दर्ज किए गए थे. तब कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग भी कम हो रही थी.

    अमरीका में अभी तक 24 लाख कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए जा चुके हैं.

    अमरीका में 122,370 लोग इस वायरस की वजह से मारे जा चुके हैं.

    अमरीका में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि वहां अमरीका में जितने केस रिपोर्ट हुए हैं, वास्तविक संख्या उससे दस गुना तक ज़्यादा हो सकती है.

    सेंट्रल फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल का कहना है कि दो करोड़ अमरीकियों के संक्रमित होने की आशंका है.

    ये अनुमान देश भर से टेस्ट के लिए जुटाए गए ब्लड सैंपल्स के आधार पर लगाए गए हैं.

    ये टेस्टिंग एंटीबॉडीज़ जाँचने के लिए किया गया था.

    सीडीसी के प्रमुख डॉक्टर रॉबर्ट रेडफ़ील्ड का कहना है कि अमरीका में संक्रमण के मामलों में इस उछाल की वजह नौजवान लोगों का कोरोना से संक्रमित होना है.

    ये मामले दक्षिण और पश्चिमी अमरीका से ज़्यादा आ रहे हैं.

    न्यूयॉर्क, कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, सीमा सुरक्षा बल के 868 जवान अभी तक कोरोना से संक्रमित

    सीमा सुरक्षा बल

    इमेज स्रोत, ANI

    पैरा मिलिट्री फोर्स सीमा सुरक्षा बल ने जानकारी दी है कि अभी तक उसके 868 जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 245 सक्रिय मामले हैं.

    बीएसएफ का कहना है कि अभी तक 618 जवान संक्रमण के बाद ठीक हुए हैं जबकि पांच जवानों की कोविड-19 के कारण मौत हुई है.

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,296 मामले दर्ज किए गए हैं.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 490,401 पहुंच गई.

    इतना ही नहीं पिछले 24 घंटों में ही देश में कोविड-19 के कारण 407 लोगों की मौत भी हुई है.

  17. उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 750 नए मामले, 19 की मौत

    उत्तर प्रदेश

    इमेज स्रोत, ANI

    शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण 19 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा संक्रमण के 750 नए मामले भी रिपोर्ट किए गए हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 21 हज़ार के पास पहुंच गई है.

    राज्य में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 630 लोगों की मौत हो चुकी है.

    उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (मेडिकल और स्वास्थ्य) अमित मोहन ने बताया कि राज्य में इस कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,943 है.

    उन्होंने बताया कि 13,583 लोग संक्रमण के बाद ठीक हो गए हैं. इस समय यूपी में 6730 सक्रिय मामले हैं.

    उत्तर प्रदेश में अभी तक 6.42 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें 19,387 सैंपल्स का टेस्ट गुरुवार को कराया गया.

    उन्होंने बताया कि राज्य की आशा कर्मियों ने वापस लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की ट्रैंकिंग की और उनमें से 1643 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए. इन 1643 लोगों में 225 का टेस्ट पॉज़िटिव रहा.

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक पर हालात नियंत्रण में हैंः अरविंद केजरीवाल

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले अधिक हैं पर हालात नियंत्रण में हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.

    अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को प्रेस को संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने बताया, "हमने कोरोना टेस्टिंग की क्षमता तीन गुणा बढ़ा दी है लेकिन हर रोज़ करीब तीन हज़ार मामले ही बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित कुल मरीज़ों में 45 हज़ार लोग ठीक भी हुए हैं."

    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 की महामारी के कारण अभी तक 2400 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 26 हज़ार सक्रिय मामले हैं जिनमें छह हज़ार अस्पताल में भर्ती हैं.

    मुख्यमंत्री ने बताया कि बाक़ी लोग अपने घरों में इलाज करा रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "रोज़ाना तीन हज़ार मामले आने के बावजूद पिछले एक हफ़्ते में अस्पतालों में छह हज़ार लोग भर्ती हुए हैं क्योंकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ज़रूरत नहीं थी. दिल्ली में कोरोना संक्रमण हल्के लक्षणों वाले हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की ज़रूरत नहीं है. फिलहाल हमारे पास 13,500 बिस्तर तैयार हैं."

    मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने बुरारी में एक अस्पताल में बेड्स बढ़ाए जाने के लिए पैसे की मंजूरी दे दी है.

    उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमें भविष्य में आईसीयू बेड्स की ज़रूरत पड़ेगी. हम इस पर काम कर रहे हैं."

  19. पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या छह सौ के पार

    पश्चिम बंगाल

    इमेज स्रोत, PM Tewary/BBC

    प्रभाकर मणि तिवारी

    कोलकाता से, बीबीसी हिंदी के लिए

    पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या छह सौ का आंकड़ा पार करते हुए 606 तक पहुंच गई है. बीते 24 घंटों के दौरान 15 मरीजों की मौत हो गई जबकि 475 नए मरीज सामने आए. इसी दौरान स्वस्थ होकर घर लौटने वाले मरीजों की तादाद भी दस हजार पार हो गई.

    स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना से होने वाली मौतों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के तमाम 78 कोविड अस्पतालों को क्विक रिस्पॉन्स टीम के गठन का निर्देश दिया है ताकि गंभीर मरीजों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर उनका इलाज किया जा सके.

    सरकार ने तमाम निजी अस्पतालों को भी कोरोना की जांच किए बिना ही मरीजों को भर्ती करने और इलाज का खर्च घटाने का निर्देश दिया है.

    स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "बीते 11 जून से कोरोना के मरीजों की मृत्युदर में लगातार गिरावट दर्ज की गई है. 11 जून को यह दर 4.52 प्रतिशत थी जो अब 3.87 प्रतिशत रह गई है. लेकिन यह अब भी दिल्ली, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से ज्यादा है."

    स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि दूसरे राज्यों से लौटे 34 हजार प्रवासी अब भी विशेष सरकारी क्वरंटीन सेंटरों में रह रहे हैं.

    लगभग आठ हजार लोग विभिन्न अस्पतालों में क्वारंटीन हैं और 99 हजार होम आइसोलेशन में. संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने मौजूदा लॉकडाउन को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है.

  20. ब्रेकिंग न्यूज़, बिहार में कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले

    बिहार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिहार के नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से संक्रमण के बाद ठीक हुए लोग

    शुक्रवार को बिहार में कोरोना संक्रमण के 123 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं.

    राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इसके साथ ही बिहार में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8611 हो गई है.

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 17,296 मामले दर्ज किए गए.

    इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 490,401 हो गई है.