You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय से वेतन देने का निर्देश, नहीं तो होगी कार्रवाई
दुनिया भर में 83 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं और अब तक क़रीब साढ़े चार लाख लोग मारे जा चुके हैं.
लाइव कवरेज
इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं ख़त्म हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े आगे के सभी बड़े और ज़रूरी अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
सभी स्वास्थ्यकर्मियों को समय से वेतन देने का निर्देश, नहीं तो होगी कार्रवाई
केंद्र ने सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वो कोविड-19 के मरीज़ों के इलाज में लगे सभी डॉक्टरों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को समय से तनख़्वाह दें.
इसके साथ ही चेतावनी दी है कि जो अस्पताल और संबंधित अधिकारी आदेश का पालन नहीं करेंगे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.
अभी हाल ही में ये मामला सामने आया था कि दिल्ली के दो बड़े अस्पतालों कस्तूरबा गांधी और हिंदूराव में डॉक्टरों और नर्सों को महीनों से वेतन नहीं मिला है.
एयरलाइन्स ने फ़्लाइट के दौरान शराब देना बंद किया
दुनिया की कई एयरलाइन्स ने फ़्लाइट के दौरान शराब देना बंद कर दिया है. उनके मुताबिक़ कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है.
अमरीका में डेल्टा एयरलाइन्स यात्रियों को सिर्फ़ पानी की बोतल दे रही है. अमेरिकन एयरलाइन्स केवल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों को शराब ऑफ़र कर रही है.
वर्जिन अटलांटिक और वर्जिन ऑस्ट्रेलिया एयरलाइन्स भी फ़िलहाल शराब नहीं दे रही हैं. केएलएम, ब्रिटिश एयरवेज़ और ईज़ीजेट भी यात्रियों को शराब नहीं दे रही है.
10 करोड़ अमरीकियों ने लोन की क़िस्त नहीं दी
मार्च के बाद से अमरीका में क़रीब 10 करोड़ लोनधारकों ने लोन की क़िस्त नहीं दी है. लोन लेने वालों में छात्र, ऑटो लोन और दूसरे तरह के लोन हैं.
क्रेडिट मामलों की फ़र्म ट्रान्सयूनियन ने वॉल स्ट्रीट जर्नल को बताया है कि इनमें सबसे ज़्यादा क़रीब 79 लाख स्टूडेंट लोन हैं.
जर्नल के अनुसार मई के अंत तक क़रीब 10 करोड़ 60 लाख लोनधारकों ने क़िस्त में छूट और दूसरी राहत की गुहार लगाई है.
जर्नल के अनुसार सिर्फ़ एक महीने में कार और पर्सनल लोन की क़िस्त को बाद में जमा करने वालों की संख्या दो गुनी हो गई है.
कोरोना वायरस: शहरों के बाद गाँवों में बड़ी चुनौती बन जाएगी
डेक्सामेथासोन: कोरोना की 'लाइफ़ सेविंग' दवा का भारत से क्यों है गहरा नाता
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए मोहनलाल शर्मा से.
स्कॉटलैंड में 29 जून से हटेंगे लॉकडाउन के कई प्रतिबंध
स्कॉटलैंड ने 29 जून से दुकाने खोलने का आदेश जारी कर दिया है.
अगले सोमवार से दुकानें खोली जा सकेंगी हालांकि फ़िलहाल शॉपिंग सेंटर के अंदर की दुकानें बंद रहेंगी.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
इसी के साथ डेंटिस्ट भी आपातकालीन इलाज कर सकेंगे.
धार्मिक स्थलों में व्यक्तिगत पूजा-पाठ की छूट दी गई है साथ ही कंस्ट्रक्शन का काम शुरू करने की भी छूट होगी.
स्पेन: इस साल के अंत तक नहीं खुलेंगे इबिज़ा के नाइटक्लब
लॉकडाउन हट रहे हैं, यात्राओं पर लगे प्रतिबंध आसान हो रहे हैं और गर्मियां भी हैं, जिससे यूरोपीय लोग काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं.
लेकिन एक ख़बर ऐसी भी है जो उन्हें थोड़ा निराश करेगी.
स्पेन के बेलियारिक आइलैंड की सरकार फ़िलहाल इस साल या जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक नाइटक्लब खोलने की इजाज़त नहीं देगी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रतिबंध 2021 में भी लागू रह सकता है. कई स्थानीय बार प्रतिबंध को लेकर नोटिस भी लगा चुके हैं.
ग्रामीण विकास और आत्मनिर्भर अभियान को बढ़ावा: वित्त मंत्री
ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान की घोषणा के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि इससे न सिर्फ़ ग्रामीण विकास का मक़सद पूरा होगा बल्कि आत्मनिर्भर अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा.
उनके अनुसार इससे खेती और खेती से जुड़े उत्पादों को भी बेहतर मौक़े मिलेंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि रोज़गार अभियान के तहत हम उन कामकारों को रोज़गार देने की कोशिश में हैं जो शहरों से अपने घर वापस लौट आए हैं ताकि उन्हें रोज़ीरोटी उपलब्ध कराई जा सके.
उन्होंने आगे कहा, "अगले चार महीनों के लिए हम उन्हें रोज़गार दे रहे हैं. उसके बाद हालात का जायज़ा लिया जाएगा कि क्या सारे कामगार अपने ज़िले में ही रहना चाहते हैं या इतने वक़्त के बाद वो वापस शहरों का रुख़ करेंगे.''
छह राज्यों के 116 ज़िलों में प्रवासी मज़दूर आए: वित्त मंत्री
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि अलग-अलग राज्यों में लौटे प्रवासी मज़दूर किन-किन ज़िलों में गए हैं और उनके लिए सरकार क्या कर रही है.
वित्त मंत्री ने कहा:
- लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मज़दूर अपने घरों को लौट रहे थे. उस दौरान केंद्र और राज्य सरकारों ने उनकी वापसी के प्रबंध किए और अब वो अपने घरों में हैं. हमने उन ज़िलों का जायजा लिया है जहां मज़दूर लौटे हैं.
- छह राज्यों के 116 ज़िलों में प्रवासी मज़दूर गए.
- केंद्र और राज्य सरकारों ने इन 116 ज़िलों में लौटे बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों के हुनर को जाना है.
- आने वाले 125 दिनों के भीतर इन 116 ज़िलों में क़रीब 25 सरकारी योजनाएं ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत लाई जाएंगी. इन 125 दिनों में हर किसी को योजना का लाभ देने की कोशिश होगी.
- जो भी इन 116 ज़िलों में काम करना चाहता है, उसे ग़रीब कल्याण रोज़गार अभियान के तहत काम दिया जाएगा. इसके लिए 50 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च की रक़म तय की गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़, रूस में कोरोना से क़रीब 500 चिकित्सकों की मौत
रूस में 489 चिकित्सकों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हुई है. देश के स्वास्थ्य मामलों पर नज़र रखने वाली सरकारी संस्था रोज़द्रावनादज़ोर ने यह जानकारी दी है.
बीते महीने यह आंकड़ा 101 था. यानी हाल ही में इसमें तेज़ी से बढोतरी हुई है.
रोज़द्रावनादज़ोर के प्रमुख अला सामोइलोवा ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों की सप्लाई में आने वाली समस्या इसकी मुख्य वजह है.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर सच कहूं तो शुरुआत में काफ़ी समस्याएं थीं. कुछ कमियां भी थीं.’’
रूस में फ़िलहाल कोरोना संक्रमण के कुल मामले पाँच लाख 60 हज़ार से ज़्यादा हैं.
बीते 24 घंटों में यहां 7790 नए मामले सामने आए हैं.
कोरोना संक्रमण के मामले में रूस दुनिया में तीसरे स्थान पर है.
यहां अब तक कोरोना से 7760 लोगों की मौत हुई है.
पाकिस्तान: लाहौर में लागू किया गया 'स्मार्ट लॉकडाउन'
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को ‘स्मार्ट लॉकडाउन’ लागू किया गया है. 10 करोड़ से अधिक की आबादी वाले इस प्रांत में नए प्रतिबंध लागू किए हैं. जिन जगहों पर प्रतिबंध लागू हैं उनमें लाहौर भी शामिल है.
यह फ़ैसला संक्रमण के मामलों आई तेज़ी के बाद लिया गया है. अब तक पंजाब में कोरोना संक्रमण 60 हज़ार से अधिक मामले हैं.
प्रशासन के मुताबिक़, जिन जगहों पर कम से कम 300 संक्रमित लोग पाए जाएंगे वहां लॉकडाउन लागू होगा और कम से कम दो हफ़्ते तक रहेगा.
लॉकडाउन वाले इलाक़ों में पुलिस आने-जाने वाले सभी रास्तों पर नज़र रख रही है. आपातकालीन स्थिति में एक घर से एक ही व्यक्ति बाहर जा सकता है.
बाज़ार, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट पूरी तरह बंद हैं. सरकारी और प्राइवेट ऑफ़िस भी बंद कर दिए गए हैं. ज़रूरी सामान की दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रखने की इजाज़त है. सभी तरह के ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध है.
अमरीका में मास्क न पहनने पर यात्री को विमान से उतारा
अमरीका में एक शख़्स को विमान से इसलिए उतार दिया गया क्योंकि उसने मास्क पहनने से इनकार कर दिया था. अमरीका में इस तरह की यह पहली घटना है.
न्यूयॉर्क से डल्लास जा रही फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले ब्रैंडन स्ट्राका को उतरने के लिए कहा गया.
कंज़र्वेटिव एक्टिविस्ट ने ट्विटर पर इस घटना को विस्तार से बताया और इसे पागलपन क]रार दिया.
अमरीका में फ़िलहाल यात्रियों को मास्क पहनना ज़रूरी करने जैसा कोई क़ानून नहीं लागू है, लेकिन एयरलाइंस अपने हिसाब से यात्रा के नियम तय कर सकती हैं.
यूरोपीय संघ के सामने इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती: एंगेला मर्केल
जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने यूरोपीय संघ से जल्द से जल्द मल्टी-ईयर बजट पर सहमति जताने और संघ की कमज़ोर अर्थव्यवस्थाओं को उबरने में मदद के लिए फ़ंड जुटाने की अपील की है.
जर्मनी की संसद में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए ज़रूरी है कि यूरोपीय संघ के देश एकजुट होकर काम करें.
उन्होंने कहा, ''इस महामारी ने हमें दिखाया है कि यूरोपीय प्रोजेक्ट बिखरा है और एकजुट होना इतना ज़रूरी कभी नहीं रहा जितना आज है.''
उन्होंने यह भी कहा कि इस महामारी से अर्थव्यवस्था जिस तरह गिरी है, वह यूरोप के इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती है.
दिल्ली में अब 15 मिनट में कोरोना टेस्ट के नतीजे: केजरीवाल
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना टेस्टिंग को लेकर दो महत्वपूर्ण फ़ैसले लिए गए हैं.
राजधानी में कोरोना टेस्ट के रेट घटाकर 2400 रुपये कर दिए गए हैं. पहले कोरोना टेस्ट की क़ीमत 4500 रुपए थी.
इसके साथ ही अब दिल्ली में रैपिड ऐेंटेजिन टेस्टिंग शुरू की गई है जिसके नतीजे 15 मिनट में आ जाते हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.
कोरोना वायरस संक्रमण का भारत में फिर रिकॉर्ड बना
कज़ाकस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेब कोरोना पॉजिटिव
कज़ाकस्तान के पूर्व राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेब कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद सेल्फ़-आइसोलेशन में चले गए हैं.
उनके प्रवक्ता एडोस उकिबेय ने ट्विटर पर लिखा कि ‘‘चिंता की कोई बात नहीं है.’’
79 साल के नज़रबायेव ने तीन दशक तक सत्ता में रहने के बाद बीते साल राष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. लेकिन फिलहाल अब भी वो राष्ट्रीय नेता और कज़ाकस्तान की सिक्योरिटी काउंसिल के प्रमुख के तौर पर काफ़ी ताक़तवर हैं.
देश में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है और वह उन तमाम बड़े नामों में से एक हैं जिन्होंने ख़ुद को आइसोलेट कर लिया है. सरकार ने बीते महीने देशभर में लॉकडाउन की ख़त्म करने घोषणा की थी लेकिन संक्रमण के मामले बढ़ने पर फिर से नए प्रतिबंध लागू किए जा रहे हैं.
कज़ाकस्तान में अब तक कोरोना संक्रमण के 16000 मामले सामने आए हैं. लॉकडाउन हटाने के बाद संक्रमण के मामले तीन गुना बढ़ गए हैं.