डेक्सामेथासोन दवा को WHO ने भी बताया फ़ायदेमंद

ब्रिटेन के डॉक्टरों ने मंगलवार को दावा किया था कि डेक्सामेथासोन कोरोना से जान बचाने वाली पहली दवा साबित हुई है.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों का शुक्रिया.अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना महामारी से जुड़े आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें.

  2. WHO महानिदेशक ने डेक्सामेथासोन के परिणामों को लाभकारी बताया

    गेब्रेयासेस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस एदोनहोम गेब्रेयासेस ने कहा है कि दुनिया में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 85,000 सिर्फ़ शुरुआती दो महीनों में थे जबकि बाकी के 60 लाख मामले बीते दो महीने में पाए गए हैं.

    उन्होंने बताया कि अमरीका, अफ़्रीका और दक्षिण एशिया में 4.35 लाख से अधिक मौतें हुई हैं और यह आंकड़ा तेज़ी से बढ़ रहा है.

    गेब्रेयासेस ने कोविड-19 से जंग में अहम दवाई बताई जा रही डेक्सामेथासोन पर कहा है कि यह एक आम स्टेरॉयड है जिसने गंभीर रूप से बीमार लोगों में लाभदायक प्रभाव दिखाए हैं.

    उन्होंने कहा कि WHO के साथ साझा की गई शुरुआती जांच में पता चला है कि ऑक्सीजन की जिन मरीज़ों को ज़रूरत है उनमें इसके इस्तेमाल से पांचवें हिस्से के बराबर मरने का जोखिम कम हो जाता है.

  3. बीजिंग में कोरोना मरीज़ों में अलग तरह के लक्षण

    बीजिंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विशेषज्ञों का कहना है कि बीजिंग में जिन नए मरीज़ों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है, उनमें बिल्कुल अलग तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं.

    डॉक्टरों के मुताबिक़ मरीज़ों को पेट और हड्डियों में दर्द की शिकायत हो रही है.

    विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि अलग-अलग इलाक़ों में रहने वाले लोगों और उनके रहने-सहने के तौर-तरीकों और उनके शरीर की बनावट के आधार पर भी लोगों में अलग तरह के लक्षण देखे जा रहे हैं.

    मई के महीने में भी डॉक्टरों को मरीज़ों की जाँच के दौरान अलग तरह के लक्षण देखने को मिले थे.

    आशंका जताई जा रही है कि बीजिंग में कोरोना के नए मरीज़ों के कारण दोबारा महामारी फैल सकती है.

    11 जून के बाद से बीजिंग में कोरोना के 137 नए मामले सामने आए हैं.

    चीन की मीडिया का कहना है कि नए मामलों में जिन लोगों को कोरोना पॉज़िटिव हुआ है उनमें युवाओं (30-39 साल के बीच) की संख्या ज़्यादा है लेकिन ये लक्षण बहुत मामूली हैं.

  4. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉज़िटिव

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    उनका मंगलवार को भी कोरोना टेस्ट हुआ था और वो नेगेटिव आया था. लेकिन उनको सिम्पटम्स दिख रहे थे इसलिए बुधवार को उनका दोबारा टेस्ट किया गया.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बुधवार को उनका टेस्ट पॉज़िटिव आया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से.

  6. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सर्वप्रिया सांगवान से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  7. कोरोना वायरस के दौरान ये आंटी कैसे हुईं लोकप्रिय?

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, आतिशी कोरोना संक्रमित, केजरीवाल का ट्वीट

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उम्मीद जताई है कि आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी जल्द ही कोरोना से ठीक हो जाएंगी. कालकाजी से विधायक आतिशी ने 16 जून को कोरोना का टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.

    आतिशी में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और उन्होंने ख़ुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. ख़ुद को कोरोना मुक्त घोषित करने की जल्दबाज़ी क्यों है इन देशों को?

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना को लेकर टेस्टिंग पर ज़ोर

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए टेस्टिंग पर ज़ोर दिए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि हमें अपनी मौजूदा टेस्टिंग क्षमता का पूरा इस्तेमाल करना होगा और इस क्षमता का विस्तार भी करना होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. चेन्नई समेत चार ज़िलों में 19 जून से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन

    तमिलनाडु के चार ज़िलों में 19 जून से 30 जून तक पूर्ण लॉकडाउन को देखते हुए चेन्नई के बॉर्डर पर सख़्ती से वाहनों की चेंकिंग की जा रही है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का फिर से कोरोना टेस्ट

    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का फिर से कोरोना टेस्ट किया गया है. मंगलवार को उनके कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.

    मंगलवार की सुबह तेज़ बुख़ार और सांस लेने में तकलीफ़ के चलते उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  13. ब्रेकिंग न्यूज़, कोविड-19 पर दिल्ली के उपराज्यपाल की बैठक

    कोविड-19 को लेकर दिल्ली की स्थिति पर उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. बीजिंग में बढ़ते संक्रमण के बीच हज़ार से अधिक हवाई सेवाएँ रद्द

    भारत चीन सीमा विवाद

    इमेज स्रोत, Reuters

    चीन के अधिकारियों ने बीजिंग से उड़ान भरने वाली और बीजिंग आने वाली हज़ार से अधिक हवाई सेवाओं को रद्द कर दिया है.

    चीन में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के ख़तरे को ध्यान में रखते हुए यह क़दम उठाया गया है.

    बुधवार को भी बीजिंग में कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए जिसके बाद पिछले सप्ताह से अब तक बीजिंग में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है.

    बीजिंग में स्कूल दोबारा से खुलने वाले थे, उन स्कूलों को दोबारा से बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. इसके अलावा लोगों से आग्रह किया गया है कि वे राजधानी छोड़कर ना जाएं.

    बीजिंग में पिछले 50 दिन से कोविड19 के स्थानीय संक्रमण का कोई भी मामला नहीं आया था. मगर पिछले सप्ताह से इनमें फिर तेज़ी आने लगी है.

  15. भारत में पहली बार एक दिन में 2,000 से ज़्यादा की मौत

    भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3,54, 065 हो गए हैं. भारत में मरने वालों की संख्या 11,903 हो गई है.

    भारत में संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में संक्रमण के 113445 मामले हैं जबकि कोविड 19 से महाराष्ट्र में अभी तक 5,537 लोगों की मौत हो चुकी है.

    भारत में कल दो हज़ार लोगों की मौत हुई जो कि एक दिन में मरने वालों का सर्वाधिक आंकड़ा है.

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. अमरीका के छह राज्यों में रिकॉर्ड संख्या में मामले, ट्रंप ने महामारी दोबारा फैलने से किया इनकार

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, AFP

    अमरीका के छह राज्यों में अभी तक किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे ज़्य़ादा मामले सामने आए हैं.

    टेक्सस, फ़्लोरिडा, ओकलाहोमा, ऐरिज़ोन, नेवाडा और ओरेगॉन में मंगलवार को अभी तक के सबसे ज़्यादा मामले सामने आए.

    कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसका संबंध कारोबार के दोबारा शुरू होने से लगाया है.

    टेक्सस के गवर्नर ने कहा है कि कुछ हद तक संख्या इसलिए बढ़ती दिखी है क्योंकि अब ज़्यादा टेस्ट हो रहे हैं.

    ओरेगॉन में बताया जा रहा है कि एक चर्च की वजह से 200 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं.

    इन सब ख़बरों से अमरीका में ऐसी भी चिंता जताई जाने लगी है कि कहीं वहाँ महामारी का नया दौर तो नहीं शुरू होने जा रहा है.

    मगर अमरीका के राष्ट्रपति ने इसी ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि अगर टेस्टिंग बंद कर दी जाए तो बहुत कम मामले सामने आएँगे.

  17. कोरोना वायरस की दवा: डेक्सामेथासोन जान बचाने वाली पहली दवा साबित हुई

  18. कोरोना वायरस: कंडक्टर को क्यों बनना पड़ा मज़दूर

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस की महामारी से जुड़ी देश दुनिया की अब तक की बड़ी बातें

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    • ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 34,918 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही ब्राज़ील में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 923,189 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राज़ील में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कुल 1,282 लोगों की जान गई है. यहां मृतकों की कुल तादाद 45,241 हो गई है. मौत और संक्रमण के मामले में ब्राज़ील अमरीका के बाद दूसरे नंबर पर है. ऑर्गेनाइज़ेशन फोर इकनॉमिक को-ऑपरेशन एंड डिवेलपमेंट ने ब्राज़ील को चेतावनी दी है कि अगर कोरोना की दूसरी लहर भी यहां आई तो अर्थव्यवस्था 9.1% से भी ज़्यादा नीचे गिर सकती है. ओईसीडी ने अनुमान लगाया है कि इस साल 7.4 फ़ीसदी की गिरावट आएगी.
    • चीन की राजधानी बीजिंग में कोरोना वायरस के संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन का कहना है कि यह ख़तरनाक स्तर तक पहुंच गया है. दर्जनों नए मामले सामने आए हैं. यहां से आवाजाही सीमित कर दी गई है.
    • ऑस्ट्रेलिया ने चीन पर आरोप लगाया है कि वो 'डर और विभाजन' को बढ़ावा दे रहा है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को लेकर चीन के ख़िलाफ़ जांच की मांग की थी. इसके बाद से दोनों देशों के संबंधों में गिरावट जारी है. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि चीन लोगों के बीच ग़लता सूचना फैला रहा है.
    • फ़्रांस की पुलिस ने हेल्थकेयर से जुड़ी मांगों को लेकर हो रहे प्रदर्शनों पर आंसू गैस के गोले छोड़े हैं. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार हेल्थकेयर वर्कर्स हेल्थ सिस्टम में और निवेश की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
    • संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि लातिन अमरीका में कोरोना वायरस के कारण भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है. यूएन ने कहा है कि दक्षिणी और मध्य अमरीका और कैरेबिअयन मुल्कों में कोरोना वायरस से चार करोड़ लोग की आबादी में खाद्य असुरक्षा की आशंका गहरा गई है.
    • स्पेन ने कहा है कि ब्रिटिश नागरिक स्पेन में क्वारंटीन का सामना कर सकते हैं. यूरोप में अभी ब्रिटेन कोरोना से सबसे ज़्यादा पीड़ित है.
    • मंगलवार को इटली में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई. इससे पहले सोमवार को 26 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि कोरोना के नए मामलों में सोमवार की तुलना में मंगलवार को कमी आई है. सोमवार को कोरोना के 303 नए मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को कम होकर 210 हो गए. इटली में कोरोना से अब तक 34,405 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मौत के मामले में अमरीका, ब्राज़ील और ब्रिटेन के बाद इटली चौथे नंबर पर है. यह अब तक 237,500 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
    इटली

    इमेज स्रोत, Getty Images

  20. इस लाइव पेज में आप सभी का स्वागत है. हम यहां दिन भर कोरोना वायरस की महामारी से जुड़ी देश-दुनिया की बड़ी बातें बताएंगे. पिछले 24 घंटों के अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.