इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.
कोरोना अपडेट: दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर मामला दर्ज कराया
दिल्ली के अस्पतालों में मरीज़ों को बेड नहीं मिलने की ख़बरों के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए संबोधित किया है.
लाइव कवरेज
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1320 मामले
दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1320 मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की 27654 हो चुकी है.
दिल्ली में अब तक इस बीमारी से 761 लोगों की मौत हो गई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना को लेकर भारत का ताज़ा हाल
भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2,36,657 तक पहुँच चुकी है जिनमें से 6642 लोगों की मौत हो गई है और 114072 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. देश में फिलहाल 115942 कोरोना के संक्रमित मरीज़ हैं.
भारत में कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में शनिवार को 2739 नए मामले सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 82,968 तक पहुँच चुकी है. इनमें 37,390 लोगों पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2969 लोगों की मौत हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल में शनिवार को 435 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और 17 संक्रमितों की मौत हुई है. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 7738 हो चुकी है और मरने वालों की संख्या 311 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 4236 मामले अभी संक्रमण झेल रहे कोरोना मरीज़ों के हैं.
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 498 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं और 29 मौतें हुई हैं. इस तरह से अब गुजरात में कुल संक्रमितों की संख्या 19,617 तक पहुँच गई है और मरने वालों की संख्या 1219 हो गई है.
गोवा में 71 नए मामले शनिवारो को सामने आए हैं. यहाँ कुल संक्रमितों की संख्या इसके साथ ही 267 हो चुकी है. इनमें से 65 पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 202 अभी भी संक्रमित है.
पंजाब में 54 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2515 तक पहुँत गई है. इनमें से 373 अभी भी कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे हैं और मरने वालों की कुल संख्या 50 है.
असम में कुल कोरोना की मरीज़ों की संख्या 2397 तक पहुँच चुकी है. इसमें से 73 मामले पिछले 24 घंटों में दर्ज किए गए हैं. जो लोग अब भी संक्रमित है, राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उनकी संख्या 1843 हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रेकिंग न्यूज़, ब्रिटेन में 24 घंटे में 204 मौतें
ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में 204 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही ब्रिटेन में मरने वालों की संख्या 40,465 हो गई है.
इसके अलावा बीते 24 घंटे में 1557 नए मरीज़ भी सामने आए हैं. ब्रिटेन में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अब तक 2,84,868 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

इमेज स्रोत, AFP
ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर मामला दर्ज कराया
दिल्ली सरकार की शिकायत पर सर गंगा राम अस्पताल के ख़िलाफ़ पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है.
दिल्ली सरकार ने अस्पताल पर कोरोना संबंधी नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सर गंगाराम अस्पताल पर यह मामला कोरोना टेस्टिंग संबंधी आंकड़ों के लिए आरटी -पीसीआर ऐप इस्तेमाल नहीं करने के लिए दर्ज कराया गया है.
आरटी-पीसीआर ऐप का इस्तेमाल भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है जिसके ज़रिए इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के पोर्टल को कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या का पता चलता है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने यह एफ़आईआर दर्ज करवाई है. सर गंगा राम अस्पताल की ओर से इस पर अब तक कोई प्रतक्रिया नहीं आई है.
सर गंगा राम अस्पताल पूरी तरह से कोरोना के मरीज़ों के लिए सुरक्षित रखा गया है. दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि अस्पताल ने महामारी अधिनियम, कोविड-19 अधिनियम के तहत उल्लेखित नियमों का पालन नहीं किया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
महाराष्ट्र सरकार करेगी रेमडेसिवियर की ख़रीद
महाराष्ट्र सरकार कोरोना के मरीज़ों के लिए दस हज़ार रेमडेसिवियर की शीशियों की ख़रीदारी करने जा रही है.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार रेमडेसिवियर दवा की दस हज़ार शीशियों की ख़रीदारी करेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन का सुझाव है कि कोविड-19 के उपचार में यह दवा कुछ सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना वायरस: क्या अमरीका ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है?
ब्रेकिंग न्यूज़, दिल्ली के अस्पतालों में तीन दिन में भर जाएंगे बेड अगर..
समाचार एजेंसी पीटीआई और एएनआई ने दिल्ली सरकार के सूत्रों से बताया है कि पांच सदस्यीय पैनल ने दिल्ली सरकार से कहा है कि अगर दिल्ली के बाहर के लोगों को भी दिल्ली के अस्पताल में कोरोना संक्रमण के इलाज की इजाज़त दी गई तो अस्पतालों में उपलब्ध सभी बेड तीन दिनों के अंदर भर जाएंगे.
एजेंसी की ख़बरों में कहा गया है कि एक्सपर्ट पैनल ने दिल्ली सरकार से अस्पतालों में केवल दिल्ली के नागरिकों के इलाज कराने की अनुमति देने की सिफ़ारिश की है.
इस पर अभी तक दिल्ली सरकार की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
कोरोना संकट से बिहार कैसे निपट रहा है?
केजरीवाल ने कहा, मरीज़ को भर्ती करना ही होगा

इमेज स्रोत, ANI
कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध मरीज़ों के लिए भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया आदेश दिया है.
उन्होंने कहा, “अगर कोई मरीज़ गंभीर स्थिति में है और उसे सांस लेने में तकलीफ़ हो रही है तो कुछ अस्पताल उसे भर्ती करने से इनकार कर देते हैं. आज मैं आदेश देता हूं कि किसी संदिग्ध मरीज़ को कोई अस्पताल भर्ती करने से इनकार नहीं कर सकता.”
केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली में टेस्टिंग बंद नहीं हुई है और शनिवार सुबह तक 5300 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है.
उन्होंने कहा, “दिल्ली में सरकारी और निजी मिलाकर कुल 42 लैब में टेस्टिंग होती है. उनमें से छह लैब में गड़बड़ी हो रही थी. हमने सिर्फ़ उन छह के ख़िलाफ़ एक्शन लिया है, 36 अब भी काम कर रही हैं. दिल्ली में सरकार के 17 कोविड टेस्टिंग सेंटर हैं. इसके साथ ही हर सरकारी और निजी अस्पताल में फ़्लू क्लीनिक हैं, जहां टेस्ट होता है. इसके अलावा आप किसी प्राइवेट लैब से भी संपर्क कर सकते हैं.”
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दोहराया कि दिल्ली सरकार अभी गंभीर रूप से बीमार लोगों को बचाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है.
उन्होंने कहा, “पूरे देश में दिल्ली में सबसे ज़्यादा टेस्ट हो रहे हैं लेकिन हमारी क्षमता सीमित है. एसिंप्टोमैटिक और कम लक्षणों वाले लोग मरीज़ तो वैसे भी ठीक हो जाएंगे.”
ब्रेकिंग न्यूज़, केजरीवाल ने कुछ प्राइवेट अस्पतालों पर बेड के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया

इमेज स्रोत, Arvind Kejriwal
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ प्राइवेट अस्पतालों पर बेड की कालाबाज़ारी करने का आरोप लगाया.
उन्होंने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर एक लाइव संदेश मे कहा कि दिल्ली के कुछ निजी अस्पताल पहले जान-बूझकर लोगों से बेड भरने की बात कह रहे हैं और ज़्यादा गिड़गिड़ाने पर लाखों रुपये मांगते हैं.
उन्होंने कहा, “दिल्ली के स्वास्थ्य तंत्र में निजी अस्पतालों ने बहुत योगदान किया है. मैं उन्हें सलाम करता हूं लेकिन बहुत से अस्पताल इस महामारी के वक़्त भी ग़लत हरकतें कर रहे हैं.”
केजरीवाल ने कहा, “इन्हीं समस्याओं को देखते हुए हमने डेल्ही कोरोना ऐप लॉन्च किया, जहां अस्पतालों में मौजूद बेड और वेंटिलेटर जानकारी सार्वजनिक रहती है लेकिन कुछ लोगों को ये पसंद नहीं आया. मैं आपको बता दूं कि अस्पताल ख़ुद अपने बेड और वेंटिलेटर की जानकारी ऐप पर अपडेट करते हैं. इसलिए अगर वो कहते हैं कि उनके पास ऐप नहीं है तो वो झूठ बोल रहे हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में अस्पताल पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि लोगों की सेवा के लिए बनवाए गए थे.
केजरीवाल ने अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें कोरोना के मरीज़ तो लेने ही पड़ेंगे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से हमारी टीम हर निजी अस्पतालों के अधिकारियों को बुलाकर उनसे बात कर रही है.
उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि कुछ लोगों को परेशानी हो रही है. लेकिन मुझे थोड़ा टाइम दीजिए, मैं ये सब ठीक कर दूंगा. अब से दिल्ली सरकार का एक स्वास्थ्यकर्मी हर प्राइवेट अस्पताल के रिसेप्शन पर बैठेगा और वहां की हर जानकारी हमें देगा."
अमरीका में रुक नहीं रही मौतें
पिछले 24 घंटों में अमरीका में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 922 लोगों की मौत हुई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़, इसी के साथ वहां मौतों का आंकड़ा 1,09,042 पहुंच गया है.
इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि अमरीका ने कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए 20 लाख वैक्सीन ‘तैयार’ कर ली हैं.
उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन ‘इस्तेमाल के लिए तैयार’ हैं, इंतज़ार बस इस बात का है कि वैज्ञानिक इनके सुरक्षित और प्रभावी होने पर मुहर लगा दें.
ब्रेकिंग न्यूज़, बीते 24 घंटों में भारत में संक्रमण के रिकॉर्ड मामले

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण और मौतों के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है.
बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,887 मामले सामने आए हैं वहीं इसके कारण 294 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही देश में कुल संक्रमण के मामले 2.36 लाख के पार पहुंच गए हैं और अब तक कुल 6642 लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी इन आंकड़ों में बताया गया है कि कोरोना वायरस से अब तक 1.14 लाख ठीक भी हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़, हमने इस्तेमाल के लिए 20 लाख वैक्सीन तैयार कर ली हैं: ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमरीका ने कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए 20 लाख वैक्सीन ‘तैयार’ कर ली हैं. उन्होंने कहा कि ये वैक्सीन ‘इस्तेमाल के लिए तैयार’ हैं, इंतज़ार बस इस बात का है कि वैज्ञानिक इनके सुरक्षित और प्रभावी होने पर मुहर लगा दें.
ट्रंप ने ये दावा शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया. उन्होंने वैक्सीन तैयार होन की बात ज़रूर कही लेकिन साथ ही ये भी बताया कि अभी इनके सुरक्षित होने की पुष्टि नहीं हुई है इसलिए बड़े पैमाने पर इंसानों की टेस्टिंग से पहले इन्हें वैज्ञानिकों की मंज़ूरी मिलना ज़रूरी है.
हालांकि ट्रंप ने ये नहीं बताया कि वो किस कंपनी की या किस ख़ास वैक्सीन की बात कर रहे हैं. उन्होंने कोई तय समयसीमा भी नहीं बताई कि कब तक इनका इस्तेमाल शुरू हो सकता है. उनकी इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस के बाद अमरीका के वरिष्ठ संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने कहा कि वो इस पर टिप्पणी नहीं कर सकते और उन्हें राष्ट्रपति के बयान के बारे में जानकारी नहीं है.
हालांकि मंगलवार को डॉक्टर फ़ाउची ने एक मेडिकल सेमिनार ने उम्मीद जताई थी कि अगले साल तक लाखों वैक्सीन तैयार हो जाएंगी.
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी प्रशान ने वैक्सीन बनाने के लिए पांच कंपनियों को काम पर लगाया है. अमरीका में कई कंपनियां वैज्ञानिकों की मंज़ूरी से पहले ही बड़े पैमाने पर वैक्सीन बनाने की होड़ में लग गई हैं. इनमें मॉडेर्ना, नोवावैक्स और फ़ाइज़र जैसी कंपनिया शामिल हैं.
डॉक्टर फ़ाउची ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया था कि इस रेस में ‘मॉडेर्ना’ सबसे आगे नज़र आ रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान में संक्रमण के मामले 90,000 पार, पंजाब में सबसे अधिक मौतें

इमेज स्रोत, AFP
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला 90,000 पार कर गया है. वहीं, इसके कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा 1900 के पार चला गया है.
पाकिस्तान में सबसे अधिक संक्रमण के मामले सिंध प्रांत में हैं जहां यह संख्या 34 हज़ार है और सबसे अधिक मौतें पंजाब प्रांत में हुई हैं.
पंजाब में बीते 24 घंटों में 30 मौतें हुई हैं जिसके बाद इस प्रांत में कुल मौतों का आंकड़ा 659 पहुंच गया है.
कोरोना से कराहता पाकिस्तान
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में अब तक 2800 से ज़्यादा लोगों की मौत

इमेज स्रोत, EPA
कोरोना वायरस की वजह से महाराष्ट्र में अब तक 2849 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 80000 से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं.
महाराष्ट्र के बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु और दिल्ली है. दोनों ही राज्यों में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 25 हज़ार को पार कर चुकी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश ऐसे राज्य हैं जहां अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या दस हज़ार के आसपास पहुंच चुकी है.
राजस्थान में अब तक 9862, उत्तर प्रदेश में 9237, मध्य प्रदेश में 8762, और गुजरात में 18584 तक पहुंच चुकी है.
महाराष्ट्र के बाद अब तक सबसे ज़्यादा 1155 लोगों की मौत गुजरात में हुई है.
दुनिया भर में अब तक 67 लाख लोग संक्रमित, भारत छठवां सबसे ज़्यादा प्रभावित देश

इमेज स्रोत, EPA
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 67.21 लाख पहुंच चुकी है.
इसके साथ ही अब तक दुनिया भर में इस वायरस से संक्रमित होकर 3.93 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
हर देश में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के लिहाज़ से ब्राज़ील दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.
इसके साथ ही भारत छठवां सबसे ज़्यादा प्रभावित देश बन चुका है.

तीन महीने बाद स्विट्जरलैंड में खोले गए रिसॉर्ट्स

इमेज स्रोत, EPA
इमोजेन फॉलकेस
बीबीसी न्यूज़, जेनेवा
बीती मार्च यूरोप में कोरोना वायरस फैलने की ख़बरें आने के बाद स्विट्जरलैंड का स्की सीज़न बीच में ही रोक दिया गया था.
तब आल्प्स पर्वत श्रंखला के आसपास बर्फ गिरना ही शुरु हुई थी. इसके बाद इस क्षेत्र के होटल रातों-रात खाली हो गए, केबल कार और पर्वतीय रेल सेवाएं जहां की तहां रोक दी गईं.
इसके बाद स्विट्ज़रलैंड के लोग भी अल्पाइन ढलानों में स्किइंग करने का आनंद नहीं उठा सके.
कोरोना वायरस की वजह से यहां के अल्पाइन समुदाय को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब रिसॉर्ट्स एक बार फिर खोले जाने लगे हैं.
स्विट्जरलैंड की सरकार ने अभी भी दो मीटर की दूरी बनाए रखने की दिशानिर्देशों को बनाए रखा है.
इसके साथ ही रेलगाड़ी में यात्रा करते हुए मास्क पहनना ज़रूरी है.
स्विट्जरलैंड की पहाड़ियों में बर्फ पिघल चुकी है.
लेकिन अल्पाइन क्षेत्र के रिसॉर्ट उम्मीद करते हैं कि शायद तीन महीनों तक चले तनाव के बाद यूरोपीय पर्यटकों को स्वच्छ पर्यावरण और प्राकृतिक सुंदरता पसंद आए.
दक्षिण एशिया में कितनी तेजी से फैल रहा है कोरोना वायरस

इमेज स्रोत, AFP
भारत में अब तक 2.26 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 6348 पहुंच चुकी है. मुंबई से लेकर दिल्ली तक स्वास्थ्य तंत्र के चरमराने के संकेत सामने आ रहे हैं.
लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से आई ताजा जानकारी बताती है कि भारत समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों में अब तक ये वायरस बहुत तेज गति से नहीं फैल रहा है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या हर तीन हफ़्तों में दोगुनी हो रही है लेकिन अब तक भारत और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में ये बीमारी बहुत तेज गति से नहीं फैली है.
