कोरोना अपडेटः कोरोना ने दिखाया है कि उसके लिए कोई सरहद नहीं- ट्रंप

दुनिया भर में कोरोना के 64 लाख से अधिक मामले हो गए हैं. अब तक तीन लाख 82 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं.

लाइव कवरेज

  1. कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, VIJAY BATE/AFP

    बीबीसी हिंदी का ये लाइव पेज अब यहीं समाप्त होता है. बीबीसी हिंदी पर कोरोना संबंधी कवरेज जारी है. आप गुरुवार की सभी अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

  2. धार्मिक स्थलों के लिए केंद्र ने जारी किया दिशानिर्देश

    केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंदिर-मस्जिद-चर्च-गुरूद्वारे जैसे धार्मिक स्थलों पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

    इनमें वहाँ जाने वाले लोगों के लिए एहतियात बरतने वाले उपायों को सुझाया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. बुज़ुर्ग, बच्चे, बीमार और गर्भवती महिलाओं को बाहर नहीं जाने की सलाह

    स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनमें 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, पहले से किसी अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से छोटे बच्चों को घर पर ही रहने की सलाह दी गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. रेस्तरां में जाने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए दिशानिर्देश

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेस्तरां में लोगों के जाने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके तहत इन जगहों के प्रवेशद्वार पर सैनिटाइज़र डिस्पेंसर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य कर दिया गया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  5. ईरान में फिर से क्यों बढ़ रहा है संक्रमण?

    राना रहीमपुर

    बीबीसी फ़ारसी सेवा

    ईरान

    इमेज स्रोत, EPA

    ईरान में लगातार तीसरे दिन 3,000 से ज़्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं.

    देश के कई सूबों में स्थिति चिंताजनक घोषित कर दी गई है. दक्षिण-पश्चिमी प्रांत ख़ुज़ेस्तान में फिर से कुछ पाबंदियाँ लगा दी गई हैं.

    जानकारों का मत है कि मामलों में आई तेज़ी के पीछे कई कारण हैं.

    इनमें सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि वहाँ कई लोग सोशल डिस्टैंसिंग का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे.

    दो सप्ताह पहले सरकारी सलाह की अवहेलना कर हज़ारों लोग ईद के मौक़े पर उत्तरी ईरान चले गए जो तब एक रेड ज़ोन इलाक़ा था.

    मेट्रो ट्रेनों, बैंकों और दफ़्तरों में भी भरी भीड़ रहती है.

    अधिकारियों ने ईरान में महामारी का दूसरा दौर फैलने की चेतावनी भी दी है मगर वो दूसरी बार लॉकडाउन नहीं लगाना चाह रहे.

  6. वैक्सीन शिखर सम्मेलन में बदले तेवर में दिखे राष्ट्रपति ट्रंप

    डोनल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप कोरोना महामारी के टीके के बारे में एक वर्चुअल शिखर सम्मेलन में बिना किसी पूर्व योजना के शामिल हुए हैं.

    ये सम्मेलन ब्रिटेन ने आयोजित किया है जिसका मक़सद कोरोना वायरस के टीके को बनाने के बारे में एक वैश्विक कोष तैयार करना है.

    राष्ट्रपति ट्रंप ने पिछले सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन से संबंध तोड़ लिया था और उसे देने वाले 40 करोड़ डॉलर के अपने योगदान को बंद कर दिया था.

    इस फ़ैसले की कई देशों ने आलोचना की थी, ख़ासकर ये कहा गया था कि महामारी के बीच में इस तरह का रवैया ठीक नहीं.

    लेकिन आज राष्ट्रपति ट्रंप के तेवर थोड़े अलग दिखे जिन्होंने सम्मेलन के लिए अपना संक्षिप्त रिकॉर्डेड संदेश भेजा.

    ट्रंप ने कहा,"कोरोना वायरस ने दिखाया है कि उसके लिए कोई सरहद नहीं, वो किसी में भेदभाव नहीं करता. वो तंगदिल है, ख़राब है, पर हम मिलकर इसका सामना करेंगे. हम कड़ी मेहनत करेंगे...शुभकामनाएँ, आइए मिलकर जवाब तलाशें."

    भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस सम्मेलन में शिरकत की और 1.5 करोड़ डॉलर का योगदान देने का संकल्प किया.

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इतिहास में पहली बार सारी मानवता एक ही दुश्मन से लड़ रही है.

  7. मुंबईः 1,442 नए मामले, 48 की मौत

    बीएमसी के आँकड़े

    इमेज स्रोत, @mybmc

    मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,442 नए मामले आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है.

    मुंबई महानगरपालिका के जारी नए आँकड़ो के अनुसांर अब मुंबई की स्थिति इस प्रकार है-

    • 24 घंटे में नए संक्रमण - 1,442
    • 24 घंटे में मौत - 48
    • कुल मामले - 44,704
    • कुल मौत - 1,465
    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. महाराष्ट्रः 24 घंटे में सर्वाधिक 123 की मौत, लगभग 3,000 नए मामले

    देश में कोरोना महामारी से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले एक दिन में 123 लोगों की मौत दर्ज की गई है जो किसी एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.

    महाराष्ट्र में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 2,710 हो गई है.

    राज्य में पिछले 24 घंटे में 2,933 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई है.

    महाराष्ट्र में अब संक्रमित रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 77,793 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. कीर्तीश का कार्टून

    कीर्तीश का कार्टून
  10. उत्तर प्रदेशः आज 371 लोग संक्रमित, आँकड़ा 9,237 पहुँचा

    उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 371 लोगों के संक्रमण की पुष्टि हुई है.

    इसके साथ ही राज्य में संक्रमति लोगों की संख्या 9,237 हो गई है.

    पिछले एक दिन में 15 लोगों की मौत हुई है. राज्य में मृतकों की संख्या अब 245 हो गई है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  11. बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सारिका सिंह से.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  12. बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'

    बीबीसी हिंदी का विशेष डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए सारिका सिंह से.

  13. तमिलनाडुः एक दिन में सर्वाधिक 1373 नए मामले, 12 की मौत

    तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 1373 नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,256 हो गई है.

    पिछले एक दिन में 12 लोगों की मौत भी हुई जिससे मृतकों का आँकड़ा बढ़कर 220 हो गया है.

    महाराष्ट्र के बाद भारत में सबसे ज़्यादा लोग तमिलनाडु में संक्रमित हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. ब्रिटेन सरकार के मंत्री आलोक शर्मा का हुआ कोरोना टेस्ट, प्रधानमंत्री से भी की थी मुलाक़ात

    आलोक शर्मा

    इमेज स्रोत, AFP

    ब्रिटेन के बिज़नेस मंत्री आलोक शर्मा की तबीयत संसद में ख़राब हो गई जिसके बाद वो अपने घर पर आइसोलेशन में चले गए हैं.

    आलोक शर्मा बुधवार को कार्यवाही के दौरान रूमाल से कई बार अपनी भवों से पसीना पोंछते दिखाई दिए थे.

    उनके एक प्रवक्ता ने बताया कि आलोक शर्मा का कोरोना टेस्ट किया गया है और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

    आलोक शर्मा ने बीमार होने से पहले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ मंगलवार को 45 मिनट मीटिंग की थी.

    प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर हुई बैठक में शामिल लोग 2 मीटर की दूरी पर बैठे थे.

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, तबलीग़ी जमात के 2,550 विदेशी सदस्य ब्लैकलिस्ट, नहीं आ पाएँगे भारत 10 साल

    गृह मंत्रालय ने तबलीग़ी जमात के कुल 2,550 विदेशी सदस्यों को ब्लैकलिस्ट कर दिया है और उनके भारत आने पर 10 साल का प्रतिबंध लगा दिया है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार ये वो लोग हैं जो लॉकडाउन के दौरान भारत में ही मौजूद थे.

    भारत में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के शुरूआती दौर में दिल्ली में तबलीग़ी जमात के एक सम्मेलन की वजह से बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए थे.

    निज़ामुद्दीन इलाक़े में हुए मरकज़ में बड़ी संख्या में विदेशी लोगों ने भी शिरकत की थी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  16. महाराष्ट्र में अब तक 30 पुलिसकर्मियों की मौत, 2500 संक्रमित

    महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 30 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है जिनमें एक पुलिस अधिकारी शामिल है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया है कि राज्य में अब तक 2,500 से ज़्यादा पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  17. महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान घर लौटे

    अशोक चव्हान

    इमेज स्रोत, FACEBOOK/ASHOK CHAVAN

    महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हान कोविड-19 से ठीक होकर घर लौट आए हैं.

    उन्हें पिछले महीने 25 मई को जाँच में पॉज़िटिव पाए जाने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार संक्रमण की पुष्टि के समय वो नांदेड़ में थे जहाँ से उन्हें इलाज के लिए मुंबई लाया गया.

    अशोक चव्हान नांदेड़ ज़िले की भोकर सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.

    उनसे पहले महाराष्ट्र के हाउसिंग मंत्री और एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाद भी पॉज़िटिव पाए गए थे और अस्पताल में कुछ दिन रहने के बाद वो ठीक हो गए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  18. जर्मन सरकार का अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 130 अरब यूरो का पैकेज

    जर्मनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जर्मनी की सरकार का कहना है कि वो कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 130 अरब यूरो या 146 अरब डॉलर का एक सहायता पैकेज जारी करेगी.

    2021 तक जारी रहने वाले इस पैकेज के तहत हर परिवार में प्रत्येक बच्चे के लिए 300 यूरो दिए जाएँगे और छह महीने के लिए वैट की दर को 19% से घटाकर 16% कर दिया जाएगा.

    साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने वाली हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी के विकास पर सात अरब यूरो ख़र्च किए जाएँगे.

    इसके अलावा जो भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन ख़रीदना चाहेगा उसे अभी की सब्सिडी से दोगुना ज़्यादा 6,000 यूरो की सब्सिडी दी जाएगी.

    जर्मनी दूसरे विश्वयुद्ध के बाद अपनी सबसे बुरी मंदी की ओर बढ़ रहा है.

    यूरोपीय संघ भी यूरोप की कमज़ोर अर्थव्यवस्था वाले देशों की मदद के लिए 1 ट्रिलियन यूरो से ज़्यादा के एक पैकेज पर विचार कर रहा है, मगर इसे लेकर राजनीतिक सहमति नहीं बन पा रही है.

  19. इसराइल में सांसद संक्रमित, संसद स्थगित

    इसराइली संसद

    इमेज स्रोत, AFP

    इसराइल की संसद ने गुरूवार को एक सांसद के संक्रमित पाए जाने के बाद संसद की कार्यवाही सारे दिन के लिए स्थगित कर दी है.

    सांसद सामी अबू शहादेह दो दिन पहले आत्म-निर्वासन में चले गए थे जब उनके ड्राइवर की टेस्ट पॉज़िटिव आई.

    लेकिन उन्होंने सरकारी प्रसारक कान से कहा कि पिछले दो सप्ताह के दौरान वो हज़ारों लोगों से मिले हैं.

    टाइम्स ऑफ़ इसराइल के अनुसार उन्होंने कहा,"मैं शोक मनाते लोगों के बीच गया, पारिवारिक अनुष्ठानों में और प्रदर्शनों में गया. मैं समितियों में गया, संसद के सत्र में गया और कैफ़ेटेरिया तक में गया."

    सांसद ने अपने संपर्क में आए सभी लोगों से आइसोलेशन में चले जाने और अपना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है.

    कान की ओर से जारी की गई एक तस्वीर में वो उस फ़लस्तीनी ऑटिस्टिक व्यक्ति के घर पर उसके शोकग्रस्त परिवार से मिल रहे हैं जो इसराइली पुलिस की गोली से मारा गया था, मगर सांसद ने वहाँ कोई मास्क नहीं लगाया था.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. आज सबसे ज़्यादा ज़रूरत वैक्सीन की है: बिल गेट्स

    बिल गेट्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक अमरीकी उद्योगपति बिल गेट्स ने कहा है कि अगर किसी वैक्सीन को बनाने में कामयाबी मिलती है तो उसका सारी दुनिया में वितरण होना चाहिए.

    बिल गेट्स ने वैक्सीन के बारे में वीडियो के ज़रिए होने वाले एक शिखर सम्मेलन से पहले बीबीसी से बात की.

    सम्मेलन में विश्व के की नेता और कुछ बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि व अन्य लोग हिस्सा ले रहे हैं. सम्मेलन का उद्देश्य वैक्सीन बनाने के लिए 7.4 अरब डॉलर की राशि जुटाना है.

    गेट्स ने कहा कि वैक्सीन के लिए मदद करना आज जितना महत्वपूर्ण हो गया है उतना कभी नहीं था और हर डोनेशन का मतलब ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जान बचाना है.

    ऐसे किसी भी कोष का इस्तेमाल दुनिया के निर्धनतम देशों तक कोरोना वायरस का टीका पहुँचाने के साथ-साथ पोलियो, टायफ़ॉयड और मीज़ल्स जैसी जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीका उपलब्ध करवाने पर होगा.

    कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर में टीकाकरण के अभियानों पर असर पड़ा है. समझा जाता है कि महामारी की वजह से लगभग आठ करोड़ बच्चों को टीका नहीं लग सका है.

    लेकिन बिल गेट्स ने चेतावनी दी कि वैक्सीन को लेकर दुष्प्रचार से कोविड-19 समेत कई बीमारियों से बचाव के प्रयासों को ख़तरा होगा.

    उन्होंने कहा, ”आख़िरकार एक दिन वैक्सीन बनेगा. लेकिन अगर लोगों को लगा कि इसके पीछे कोई साज़िश है या ये ख़राब है, तो लोग इसे लेने से हिचकेंगे और तब ये बीमारी लोगों की जान लेती रहेगी.”